Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : एल्डरमैन की नियुक्तियां, खुरई नगरपालिका, बांदरी, मालथोंन और बरोदिया कला नगर परिषद में

SAGAR : एल्डरमैन की  नियुक्तियां, खुरई नगरपालिका, बांदरी, मालथोंन और बरोदिया कला नगर परिषद में

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों में एल्डरमैन की नियुक्तियां शुरू हो गई है। नगरीय विकासमंत्री भूपेंद्र सिंहके विधानसभा क्षेत्र की  एक नगरपालिका और तीन नगर परिषद से इसकी शुरुआत हुई आई।
राजपत्र के मुताबिक खुरई में छह और बरोदिया कला, मालथोंन और बांदरी नगर परिषद में चार चार एल्डरमैन की नियुक्तियां की गई है। 


खुरई नगर पालिका के एल्डरमेन 


बरोदिया कला, मालथोंन और बांदरी नगर परिषद के एल्डरमैन

यह भी पढ़े...क्लिक करे


▪️

▪️

▪️

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: अपर कलेक्टर के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा ▪️रिटायर्ड पटवारी से लिए 5 हजार

MP:  अपर कलेक्टर के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा 
▪️रिटायर्ड पटवारी से लिए 5 हजार

कटनी, 9 फरवरी 2023.  मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एमडीएम के रीडर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एडीएम रोमोनुस टोप्पो के रीडर दिनेश खरे को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 


रीडर दिनेश खरे ने किसी सेवानिवृत्त पटवारी के प्रकरण को निराकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रीडर दिनेश खरे ने जैसे ही पटवारी से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।


लोकायुक्त की टीम ने अपर कलेक्टर के बाबू को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाबू दिनेश खरे को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। बरही निवासी रोहणी प्रसाद पटेल से जमीन संबंधी काम को लेकर मांग की थी। 10 हजार में सौदा तय हुआ था।


रिटायर्ड पटवारी रोहणी प्रसाद की पत्नी उमा देवी ने एक एकड़ जमीन खरीदी थी जिस की चौहद्दी नक्शा सुधा एसडीओ न्यायालय के आदेश के विरुद्ध न्यायालय एडिशनल कलेक्टर के यहां अपील की थी जिसका निराकरण करने के लिए रीडर ने ₹5000 की मांग की थी। आज रुपये सह आरोपित गणेशन पिल्लई पिल्लई चपरासी को दिलवा दिया था।


 उक्त दोनों को मौके पर पकड़कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े, निरीक्षक रेखा प्रजापति, स्वप्निल दास एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
Share:

MP: विकास यात्रा : मंत्रीजी को किसी ने लगाई खुजली की पत्ती▪️मंत्री जी ने उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर

MP: विकास यात्रा : मंत्रीजी को किसी ने  लगाई खुजली की पत्ती

▪️मंत्री जी ने उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर 


अशोकनगर। राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जब मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें अचानक जोर-जोर से खुजली होने लगी. खुजाते-खुजाते भी जब खुजली कम नहीं हुई तो मंत्री ने कपड़े उतार कर खुजाने लगे.


पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वे विकास यात्रा के दौरान बनियान में अपने हाथ पैर साबुन से धोते नजर आ रहे हैं. वीडियो मुंगावली विधानसभा के देवरची गांव का है. यहां मंत्री जी शिवराज सरकार की विकास यात्रा लेकर जा रहे थे. इस दौरान किसी ने क्रेंच की फली (खुजली वाली पत्ती) लगा दी थी.


       देखे : मंत्री बिजेंद्र यादव का वीडियो





विकास यात्रा निकल रही है
इन दिनों सरकार का काम काज गिनाने और आम जनता के दिल को जीतने के लिए शिवराज सरकार के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस विकास यात्रा में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक पहुंचकर कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर रहे हैं.

मत्री जी भी इसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अपने और शिवराज सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच बता रहे थे. इस दौरान राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव बनियान में दिखाई दिए इतना ही नहीं साबुन से अपने शरीर को धोते हुए भी नजर आए।



पीएचई मंत्री ने थोड़ी देर तक हो रही इस खुजली को सहन किया, लेकिन जब यह खुजली असहनीय हो गई तो मंत्री अचानक जोर-जोर से मंच पर खुजाने लगे. इसके बाद उन्होंने अपने कपड़े उतारे और पानी से अपने शरीर को धोया. मंत्री जी का खुजली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान मौके पर भाजपा कार्यकर्ता एवं पुलिस बल भी मौजूद था. हालांकि इस संबंध में राज्यमंत्री से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.






____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच कराने का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच कराने का दिया आश्वासन


सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर बुधवार को पत्रकार कल्याण महासंघ ने हैलीपेड पर ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस दौरान संघ के प्रदेश महासचिव दिनेश जैन शिल्पी ने कहा कि विगत एक वर्ष में एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज हुए हैं। जिसमें पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए केवल आवेदन पर ही मामले दर्ज कर लिए। 
पत्रकार गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों पर मामले दर्ज करने के लिए पुलिस खुद आवेदक ढूंढकर लाने का काम भी कर रही है। बगैर जांच और पूछताछ के पत्रकारों पर मामले दर्ज कर दिए जाते हैं। प्रवेश संवाद के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पत्रकारों पर दर्ज हुए मामलों की निष्पक्ष जांच की जाए और झूठे आवेदन देने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज हो। अन्यथा समस्त पत्रकार सड़कों पर उतरकर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन और पुलिस की होगी। ज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में जांच तत्परता से जांच कराने की बात कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी, नीलेश कुमार, शिवम तिवारी, पृथ्वी सुरेंद्र सिंह, शुभम श्रीवास्तव आदि पत्रकार मौजूद थे।
Share:

Sagar: सीएम के कार्यक्रम में वितरित भोजन से हुए फूड पॉयजनिंग के शिकार, दो दर्जन से अधिक भर्ती

Sagar: सीएम के कार्यक्रम में वितरित भोजन से हुए फूड पॉयजनिंग के शिकार, दो दर्जन से अधिक भर्ती




सागर,8 फरवरी ,2023। संभागीय मुख्यालय सागर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित संत समागम महाकुंभ में शामिल होकर लौटे रहली विधान सभा क्षेत्र के खैराना ग्राम के दो दर्जन से ज्यादा लोग प्रदूषित खाना खाने से बीमार हो गए।बीमार लोगो को इलाज के लिए रहली के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कार्यक्रम में वितरित हुए थे पैकेट 

रहली के खैराना ग्राम के लोगो को ग्राम पंचायत के माध्यम से दो बसों के द्वारा संत समागम महा कुम्भ में शामिल होने सागर ले जाया गया था।लोगो के लिए भोजन के पैकिट बंद पूड़ी सब्जी और पानी के पाउच गांव में ही चलते समय वितरित किए गए थे।कार्यक्रम से लौटने के बाद करीब 26 लोग दूषित भोजन करने से फ़ूड पॉइजनिग के शिकार हो गए।बीमारों को इलाज के लिए रहली अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी एवं तहसीलदार संदीप तिवारी ने अस्पताल पहुँचकर बीमारों के इलाज की समुचित व्यवस्था की एवं बीमारों का हाल जाना।सभी बीमार खतरे से बाहर बताए जा रहे है।



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर बसंत नेमा ने बताया की खेराना गांव के लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हुए है। करीब 26 लोग है। जिनका इलाज किया गया है। सभी स्वस्थ्य है। 


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जांच कर कार्यवाही की उठाई मांग

सागर के कजलीवन मैदान में संत रविदास महाकुंभ में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा मे शामिल होकर रहली लौट रहे खैराना व बैदवारा के 27 लोगों को उल्टी व पेटदर्द की शिकायत होने पर रहली अस्पताल में उपचार रत होने के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शासन / प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि शासन के बुलावे पर शासकीय कार्यक्रम में आए लोगों के बीमार होने से शासन / प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर होने के साथ-साथ उक्त कार्यक्रम में शामिल लोगों को अमानक स्तर की खाद्य सामग्री परोसने का मामला भी उजागर हुआ है।



 श्री चौधरी ने संत रविदास महाकुंभ में वितरित की गई खाद्य सामग्री की उच्च स्तरीय जांच कर उक्त सामग्री की सप्लाई, वितरण के साथ-साथ उक्त कार्य हेतु नियुक्त एजेंसी एवं जिम्मेदारों पर भी कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Share:

सीएम बोले...भूपेंद्र सिंह बांटो पट्टे ..क्या देरी है....कलेक्टर कितनो को दिए पट्टा

सीएम बोले...भूपेंद्र सिंह बांटो पट्टे ..क्या देरी है....कलेक्टर कितनो को दिए पट्टा 

सागर। संत रविदास जयंती पर आयोजित महा कुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखे । उन्होंने गरीबों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे मिले और उनके आवास बने इसके लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ ही कलेक्टर को पट्टे बाटने के लिए उत्साहित किया। 


उन्होंने मंच से कहा कि  मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षो से जो अनुसूचित जाति के गरीब भाई बहन जिस जमीन पर रह रहे है, उसका पटटा दिया जायेगा,  उनको भू-स्वामी बनाया जायेगा। गांव ही नहीं शहरी क्षेत्र के लिए सरकार ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत गरीब परिवारों को  रहने के लिए भू-खण्ड दिया जायेगा। 


              देखे : वीडियो


इस दौरान सीएम ने कहा कि सागर में कोई दिक्कत नही है सिर्फ केंट में थोड़ी परेशानी जाएगी। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा कि अब क्या देरी है। जनता को बांटो । मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खड़े होकर  सहमति जताई। 
उन्होंने बताया कि हाल में टीकमगढ़ में 10,800 भू-खण्ड देकर मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरूआत मध्यप्रदेश सरकार ने की है।


इसी दौरान उन्होंने कहा कि कमिश्नर कलेक्टर दोनो यहां है । शुरू हो जाए ..मंच से पट्टे बाटने के निर्देश दिए। सीएम ने कलेक्टर दीपक आर्य से पूछा कि कितने लोगो को अभी तक पट्टे  मिले है। कलेक्टर ने बताया की 12 हजार लोगो बांटे गए है। इसकी प्रक्रिया जारी है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जितना काम, उतना ही भुगतान किया जाए - मंत्री तुलसी सिलावट▪️ सागर में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए

जितना काम, उतना ही भुगतान किया जाए - मंत्री तुलसी सिलावट

▪️ सागर में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए



सागर, 8 फरवरी 2023
।जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को सागर में विभागीय समीक्षा बैठक ली। मंत्री श्री सिलावट ने कार्यों एवं परियोजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
      मंत्री श्री सिलावट ने  जल संसाधन विभाग की बांध और नहर परियोजना को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही अधूरे निर्माणकार्य और समय सीमा के अनुसार निर्माण कार्य की देरी पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए जल्द ही इन कार्यों को पूरा किया जाए। मंत्री श्री सिलावट ने निर्माण कंपनियों के भुगतान के संबंध में कहा कि जितना काम किया हो, उतना ही भुगतान किया जाये। 


मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में हिनौता, कडान, बंडा, पंचमनगर, कैथ, सूरजापुरा, सोनपुर, परकुल, साजली,  सीतनगर, सतधारा और पवई बांध और परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग के  मुख्य अभियंता श्री अरविंद उपमन्यु,  अधीक्षण यंत्री श्री सचिन इंद्रावल और कार्यपालन यंत्री श्री अखिल बिरथरे (सागर) उपस्थित रहे।
      मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि किसानों के खेत में फसल की सिंचाई सबसे महत्वपूर्ण है इसको समय पर उपलब्ध कराने से किसानों की फसल की पैदावार बढ़ेगी और खेती से  आय में बढ़ोत्तरी होंगी। सिंचाई का रक़बा बढ़ाना हमारा प्राथमिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का समाना न करना पड़े।


    मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को विभाग के जर्जर भवन के सुधारीकरण और कार्यालय का एक प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि  डेम के कैचमेंट क्षेत्र और नहरों के किनारे पौधारोपण कराए, किसान भाइयों स्थानीय  जनप्रतिनिधि के साथ समारोह पूर्वक आयोजन करे।
कड़ान परियोजना का निरीक्षण
        मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सागर जिले में निर्माणाधीन कड़ान परियोजना का निरीक्षण किया गया। मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान बांध का पैदल चलकर निरीक्षण किया और सभी कार्य को बारीकी से देखा। कड़ान परियोजना सागर जिले की नरयावली विधानसभा की लगभग 12 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी करेगी। ₹163 करोड़ परियोजना का काम प्रगतिरत है।
 मंत्री श्री सिलावट ने निरीक्षण के दौरान बांध परियोजना का कार्य जून माह तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।साथ ही पम्प हाउस का कार्य भी जून माह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए, ताकि किसानों को रबी की फसल में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
मंत्री श्री सिलावट ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियो और किसानों से चर्चा की।
Share:

सीएम को दिया ज्ञापन , राजस्व मंत्री को हटाने की मांग▪️ज्ञापन के वक्त राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी थे मोजूद

सीएम को दिया ज्ञापन , राजस्व मंत्री को हटाने की मांग
▪️ज्ञापन के वक्त राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी थे मोजूद

सागर।  मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर षहर ग्रामीण कांग्रेस संयुक्त रूप 
से मुख्यमंत्री को उनतालीस बिन्दुओं का सागर जिले की समस्याओं के संबंध में एम.आर.सी हैलीपेड पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन जिले की स्मास्यायो के साथ ही राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत से जुड़े मामलों का भी था। जब कांग्रेसियों ने सीएम से चर्चा की तो राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी साथ थे। सीएम ने ज्ञापन ले लिया। आनंद अहिरवार ने मंत्री के रहते जांच प्रभावित होने की बात कही। सीएम ने कोई जवाब नही दिया। इस दौरान राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत हंसते हुए नजर आए और शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी से कुछ कहा भी। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। 


ज्ञापन में लगाए आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि  मंत्री वाले विधानसभा क्षेत्रों षासन की योजनाओं का दुरूपयोग कर नियमों को ताक पर रखकर अपने पार्टी के लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इसी तरह तीनों विधानसभा सागर, नरयावली बीना विधानसभा में दबाव पूर्ण राजनीति की जा रही है । लोकतांत्रिक मूल्यों का खुला उल्लघन है ऐसी स्थिति में आम जन गरीब जन व्यापारी अनुसूचित जाति जनजाति पिछडा वर्ग फिर अनुसूचित जाति के जो षोषित वर्ग है उनके हितों की रक्षा के लिए  प्रदेष अध्यक्ष कमलनाथ जी की रीति नीति और कांग्रेस के अहिंसात्मक तरीका को अपनाते हुए षहर और ग्रामीण कांग्रेस दोनो संयुक्त रूप से उनकी आवाज बनकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। 



 सुरखी विधानसभा में अराजकता की स्थिति निर्मित हैं व्यक्ति लापता है, दूसरा व्यक्ति षासन से दुखी होकर आत्महत्या कर लेता है, कृतेष पटेल नवयुवक की पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु हो जाती है। आज तक इन बातों को संज्ञान में नहीं लिया गया।  दोषियों पर कडी कार्यवाही की जाए।सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर किस तरह बंदर बाट हुआ किसी से छुपा नहीं हैं। ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील से सागर की पहचान थी जिसकी सरकार के नुमाइंदे और भाजपा द्वारा मिट्ी में गढ़े बेषकीमती सामान सौदर्य करण के नाम पर खांेद लिया गया।


 खूबसूरती सागर की जनता और सबकेे समक्ष हैं।  नरयावली विधायक प्रदीप लारिया बीना विधायक महेष राय जो अनुसूचित वर्ग से है इस वर्ग के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जो बताया जा सके । आज 8 फरवरी को मुख्यमंत्री जी ने संत षिरोमणि रविदास जी का महाकुंभ चौथी बार मनाया है। पूर्व में तीन महाकुंभ में की गई घोषणा पर कुछ नहीं किया गया। आज सागर के कजलीवन मैदान मे ंजो भीड एकत्रित की गई वो सागर जिले के बहुत ही कम संख्या में लोग थे ।जबलपुर, विदिषा नरसिंह, बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से बुलाई गई । एक हजार बसों से भीड बाहर से बुलाई गई।  प्रषासन का खुला दुरूपयोग षासन द्वारा किया गया ।आम जन के पैसों को संत षिरोमणि गुरू श्री रविदास के बताए गए सिद्वांतों के विरूद्व ये काम किया गया हैं। 


हैलीपेड पर ज्ञापन में साथ जिला जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आंनद अहिरवार जिला षहर अध्यक्ष राजकुमार पचैरी  प्रदेष महासचिव मुकुल पुरोहित, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सुरेन्द्र ठाकुर, अंसार खान द्वारा दिया गया। 
                                          

             

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive