महाराजा छत्रसाल नगर कॉलोनी : अवैध तरीके से रहने वालो की होगी जांच, कमेटी की हुई बैठक

महाराजा छत्रसाल नगर कॉलोनी : अवैध तरीके से रहने वालो की होगी जांच,  कमेटी की हुई बैठक

 
सागर। मेयर-इन-काउंसिल के निर्णय अनुसार बाघराज वार्ड स्थित महाराजा छत्रसाल नगर कॉलोनी में आवंटित आवासों में रहने वाले परिवारों की जांच करने हेतु नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा गठित की गई 4 सदस्यीय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर निगम द्वारा बनवाए गए 1248 आवासों में निवासरत हितग्राहियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के सत्यापन हेतु चर्चा की गई।


एम.आई.सी सदस्य श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेश केशरवानी, सुश्री मेघा दुबे की उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक में चर्चा की गई। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा महाराजा छत्रसाल नगर कालोनी में वर्तमान में 1248 आवासों में कितने व्यक्ति निवास कर रहे है और क्या वही व्यक्ति है, जिन्हें वह आवास आवंटन हुआ है। कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई अनाधिकृत रूप से आवास में निवास कर रहा है इन समस्त बिंदुओं की जांच कर समिति अपना प्रतिवेदन एम आई सी में प्रस्तुत करेगी।


एम.आई.सी.सदस्य श्री षैलेश केषरवानी ने कहा कि ऐसे जिनको आवास आवंटित हुआ है और उन्होने किसी अन्य व्यक्ति को आवास का स्वामित्व दे दिया है वे अपना स्वामित्व वापिस ले लें अन्यथा उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


बैठक में सभी समिति सदस्यों ने निगम अधिकारियों को निर्देष कि निगम द्वारा आवंटित आवासों के हितग्राहियों की जांच एवं आवासों में रहने वाले व्यक्तियों की जांचकर रिर्पेाट समिति के समक्ष षीघ्र प्रस्तुत करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे ,सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री श्री महादेव सोनी, राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी श्री शिवनाराण रैकवार, श्री एहफाज हुसैन उपस्थित थे।



Share:

SAGAR: विकास यात्रा: बीना : महिलाओं का गुस्सा : न परमिट मिला, न ही कुटीर और शौचालय का पैसा भी नही मिला..... देखे वीडियो

SAGAR: विकास यात्रा: बीना : महिलाओं का गुस्सा : न परमिट मिला, न ही कुटीर और शौचालय का पैसा भी नही मिला..... 



सागर, 9 फरवरी 2023.  बीजेपी सरकार की विकास यात्राएं शुरू हो गई है। इनमे दिलचस्प नजारे भी लोगो की समस्यायों को लेकर देखने मिल रहे है।  बीना विधानसभा के बेलई गांव से गुरुवार को भाजपा की विकास यात्रा का शुभारंभ विधायक महेश राय ने किया। बेलई गांव से शुरू हुई विकास यात्रा में ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ जमकर शिकायत की।


 विधायक ने मंच से ही ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की घोषणा कर दी और कलेक्टर से बात करने के लिए कॉल लगा दिया। विधायक ने बेलई गांव में 17 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान बिजली भी गुल रही । महिलाओ ने कहा कि न परमिट मिला, न। ही कुटीर और शौचालय का पैसा और  पानी भी नहीं आ रहा है। 


ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक पर उतारी भड़ास

बेलई गांव में विधायक महेश राय की उपस्थिति में विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सचिव करन कुशवाहा, रोजगार सहायक भगवत सिंह लोधी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। ग्रामीणों का कहना था कि किसी भी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला। जब भी सचिव और रोजगार सहायक से बात करो तो वह बात भी नहीं करते है और कई बार आवेदन देने के बाद शासन की योजना का लाभ नहीं मिलता है। इस पर विधायक महेश राय ने सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ नाराजगी जताई। इसके बाद विधायक ने इनको हटाने के लिए मंच से घोषणा की ओर कलेक्टर से बात करने के लिए कॉल भी कर डाला। 


           एमएलए महेश राय




कई समस्याओं से परेशान है ग्रामीण

बेलई गांव में विकास यात्रा के दौरान मंच से विधायक सहित अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान लीलाबाई विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है तीन लड़कियां है उनकी शादी हो चुकी है। घर की हालत खराब है। कई बार सचिव और रोजगार सहायक को आवेदन दिया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। ऐसे ही अर्चना रजक, सुखवती अहिरवार ने बताया की कुटीर के लिए कई बार आवेदन दिया है लेकिन कुछ नहीं हुआ और नाली भी नहीं बन रही है। हेमंत रजक ने बताया कि राशन की पर्ची के लिए कई बार सचिव और रोजगार सहायक के चक्कर काटे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।  विकास यात्रा में पहुंचे थे। 


      सुने महिलाओ ने क्या कहा




 महिलाओं का गुस्सा : न परमिट मिला, न ही कुटीर और शौचालय का पैसा और  पानी भी नहीं आ रहा है। 

जब विकास यात्रा में महिलाओं की समस्याओं को सुना नहीं गया तो उनका गुस्सा सामने देखने को मिला। महिला सुनीता अहिरवार चिल्लाते हुए कहती हुई दिख रही थी कि उनकी समस्याओं को सुना तक नहीं गया। महिला ने बताया कि पानी की समस्या है कुटीर नहीं आ रही है ऐसे में कैसे जीवन यापन करे। कोई सुनने वाला तक नहीं है। एक अन्य महिला लक्ष्मी बाई ने बताया कि खुद के रुपयों से शौचालय बनाया है कुटीर नहीं मिल रही है। नाली की समस्या है कई बार आवेदन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ। यहां पर भी उनकी समस्या को सुना नहीं गया और माइक पर बोलने तक नहीं दिया गया। 
इस दौरान पूर्व विधायक  डॉ विनोद पंथी ने डायरी निकालकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अपनी डायरी में उन समस्याओं को नोट भी किया।

विकास यात्रा में ग्राम पंचायत बेलई में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया

बीना विधायक श्री महेश राय ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत बेलई में मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत 13.77 लाख रू. लागत के अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत बीना की अध्यक्ष श्रीमती उषा राय ने की। उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत श्री अमर प्रताप सिंह कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे।


श्री महेश राय ने विकास यात्रा के तहत मनरेगा के अंतर्गत 3.30 लाख रू. लागत के तालाब जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा राय और उपाध्यक्ष श्री अमर प्रताप सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में सरपंच श्री हरनाम सिंह अहिरवार सहित जनपद सदस्य, सरपंच और पंच तथा गा्रमीण भी उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आमजन की जिंदगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा: मंत्री गोविंद राजपूत▪️करोड़ो के विकास कार्योें का भूमिपूजन किया

आमजन की जिंदगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा: मंत्री गोविंद  राजपूत
▪️करोड़ो के विकास कार्योें का भूमिपूजन किया

सागर दिनांक 09 फरवरी  2023: विकास यात्रा आमजन के जीवन को शसक्त और समृद्ध बनाते हुये उनकी जिन्दगी बदलने का अभियान है विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ते हुये उनके जीवन स्तर को उठाना सरकार मुख्य उद्देश्य है। विकास यात्रा के माध्यम से सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित रहे लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का यह महत्वपूर्ण अभियान है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निकाली गई विकास यात्रा के दौरान अपने संबोधन में कही। श्री राजपूत द्वारा नये वोटरों का स्वागत किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया तथा विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।




श्री राजपूत ने गुरूवार को विकास यात्रा के दौरान ग्राम तालचिरी, हनौतासागर, लखनी, सोठिया तथा सलैयागाजी पहुंचे थे जहां उन्होंने करोड़ो के विकास कार्योें का भूमिपूजन करते हुये क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार हर वर्ग, हर समाज के लिये समानता से काम करने वाली सरकार है जिसमें प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, निःशुल्क खाद्यान वितरण, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना जैसी कई योजनायें है जो हर वर्ग, हर समाज के लोगों को बिना भेदभाव के चलाईं जा रहीं है जिनसे लोग लाभांवित हो रहे है। प्रदेशभर में विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजना से जोड़ना है जो किसी भी कारणवश अबतक नहीं जुड़ पाये हैं।


 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने  पंचायत भवन, मंदिर निर्माण, स्कूल की बाऊंड्रीबाल निर्माण कार्य, सीसी रोड एवं आईटी सेंटर, स्ट्रीट लाईट, रविदास मंदिर, सुदुर सड़क मार्ग सोठिया से वीरपुरा तक, प्राथमिक शाला की बाऊंड्रीबाल, हाई माक्श लाईट, मंगल भवन सहित कई विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुये ग्रामवासियों को शुभकामनायें दी।



इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह, बाला प्रसाद तिवारी, भोले यादव, गोविंद यादव, रोशन कुर्मी, जगन्नाथ कुर्मी, चैनसिंह चढ़ार, शोभाराम चढ़ार, मुन्नालाल, भगवानदास, रघुवीर सिंह, पप्पू जैन, रामसींग ठाकुर सहित एस.डी.एम तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, जनपद सीईओ, सरपंच, सचिव सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


▪️

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : एल्डरमैन की नियुक्तियां, खुरई नगरपालिका, बांदरी, मालथोंन और बरोदिया कला नगर परिषद में

SAGAR : एल्डरमैन की  नियुक्तियां, खुरई नगरपालिका, बांदरी, मालथोंन और बरोदिया कला नगर परिषद में

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों में एल्डरमैन की नियुक्तियां शुरू हो गई है। नगरीय विकासमंत्री भूपेंद्र सिंहके विधानसभा क्षेत्र की  एक नगरपालिका और तीन नगर परिषद से इसकी शुरुआत हुई आई।
राजपत्र के मुताबिक खुरई में छह और बरोदिया कला, मालथोंन और बांदरी नगर परिषद में चार चार एल्डरमैन की नियुक्तियां की गई है। 


खुरई नगर पालिका के एल्डरमेन 


बरोदिया कला, मालथोंन और बांदरी नगर परिषद के एल्डरमैन

यह भी पढ़े...क्लिक करे


▪️

▪️

▪️

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: अपर कलेक्टर के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा ▪️रिटायर्ड पटवारी से लिए 5 हजार

MP:  अपर कलेक्टर के रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा 
▪️रिटायर्ड पटवारी से लिए 5 हजार

कटनी, 9 फरवरी 2023.  मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एमडीएम के रीडर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एडीएम रोमोनुस टोप्पो के रीडर दिनेश खरे को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 


रीडर दिनेश खरे ने किसी सेवानिवृत्त पटवारी के प्रकरण को निराकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रीडर दिनेश खरे ने जैसे ही पटवारी से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।


लोकायुक्त की टीम ने अपर कलेक्टर के बाबू को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाबू दिनेश खरे को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। बरही निवासी रोहणी प्रसाद पटेल से जमीन संबंधी काम को लेकर मांग की थी। 10 हजार में सौदा तय हुआ था।


रिटायर्ड पटवारी रोहणी प्रसाद की पत्नी उमा देवी ने एक एकड़ जमीन खरीदी थी जिस की चौहद्दी नक्शा सुधा एसडीओ न्यायालय के आदेश के विरुद्ध न्यायालय एडिशनल कलेक्टर के यहां अपील की थी जिसका निराकरण करने के लिए रीडर ने ₹5000 की मांग की थी। आज रुपये सह आरोपित गणेशन पिल्लई पिल्लई चपरासी को दिलवा दिया था।


 उक्त दोनों को मौके पर पकड़कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े, निरीक्षक रेखा प्रजापति, स्वप्निल दास एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
Share:

MP: विकास यात्रा : मंत्रीजी को किसी ने लगाई खुजली की पत्ती▪️मंत्री जी ने उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर

MP: विकास यात्रा : मंत्रीजी को किसी ने  लगाई खुजली की पत्ती

▪️मंत्री जी ने उतारा कुर्ता, मंगाया साबुन धोने लगे हाथ-पैर 


अशोकनगर। राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जब मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें अचानक जोर-जोर से खुजली होने लगी. खुजाते-खुजाते भी जब खुजली कम नहीं हुई तो मंत्री ने कपड़े उतार कर खुजाने लगे.


पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वे विकास यात्रा के दौरान बनियान में अपने हाथ पैर साबुन से धोते नजर आ रहे हैं. वीडियो मुंगावली विधानसभा के देवरची गांव का है. यहां मंत्री जी शिवराज सरकार की विकास यात्रा लेकर जा रहे थे. इस दौरान किसी ने क्रेंच की फली (खुजली वाली पत्ती) लगा दी थी.


       देखे : मंत्री बिजेंद्र यादव का वीडियो





विकास यात्रा निकल रही है
इन दिनों सरकार का काम काज गिनाने और आम जनता के दिल को जीतने के लिए शिवराज सरकार के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस विकास यात्रा में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक पहुंचकर कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर रहे हैं.

मत्री जी भी इसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अपने और शिवराज सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच बता रहे थे. इस दौरान राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव बनियान में दिखाई दिए इतना ही नहीं साबुन से अपने शरीर को धोते हुए भी नजर आए।



पीएचई मंत्री ने थोड़ी देर तक हो रही इस खुजली को सहन किया, लेकिन जब यह खुजली असहनीय हो गई तो मंत्री अचानक जोर-जोर से मंच पर खुजाने लगे. इसके बाद उन्होंने अपने कपड़े उतारे और पानी से अपने शरीर को धोया. मंत्री जी का खुजली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान मौके पर भाजपा कार्यकर्ता एवं पुलिस बल भी मौजूद था. हालांकि इस संबंध में राज्यमंत्री से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.






____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच कराने का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों की जांच कराने का दिया आश्वासन


सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर बुधवार को पत्रकार कल्याण महासंघ ने हैलीपेड पर ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों पर दर्ज हुए झूठे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। इस दौरान संघ के प्रदेश महासचिव दिनेश जैन शिल्पी ने कहा कि विगत एक वर्ष में एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज हुए हैं। जिसमें पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए केवल आवेदन पर ही मामले दर्ज कर लिए। 
पत्रकार गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों पर मामले दर्ज करने के लिए पुलिस खुद आवेदक ढूंढकर लाने का काम भी कर रही है। बगैर जांच और पूछताछ के पत्रकारों पर मामले दर्ज कर दिए जाते हैं। प्रवेश संवाद के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पत्रकारों पर दर्ज हुए मामलों की निष्पक्ष जांच की जाए और झूठे आवेदन देने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज हो। अन्यथा समस्त पत्रकार सड़कों पर उतरकर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन और पुलिस की होगी। ज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में जांच तत्परता से जांच कराने की बात कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी, नीलेश कुमार, शिवम तिवारी, पृथ्वी सुरेंद्र सिंह, शुभम श्रीवास्तव आदि पत्रकार मौजूद थे।
Share:

Sagar: सीएम के कार्यक्रम में वितरित भोजन से हुए फूड पॉयजनिंग के शिकार, दो दर्जन से अधिक भर्ती

Sagar: सीएम के कार्यक्रम में वितरित भोजन से हुए फूड पॉयजनिंग के शिकार, दो दर्जन से अधिक भर्ती




सागर,8 फरवरी ,2023। संभागीय मुख्यालय सागर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित संत समागम महाकुंभ में शामिल होकर लौटे रहली विधान सभा क्षेत्र के खैराना ग्राम के दो दर्जन से ज्यादा लोग प्रदूषित खाना खाने से बीमार हो गए।बीमार लोगो को इलाज के लिए रहली के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कार्यक्रम में वितरित हुए थे पैकेट 

रहली के खैराना ग्राम के लोगो को ग्राम पंचायत के माध्यम से दो बसों के द्वारा संत समागम महा कुम्भ में शामिल होने सागर ले जाया गया था।लोगो के लिए भोजन के पैकिट बंद पूड़ी सब्जी और पानी के पाउच गांव में ही चलते समय वितरित किए गए थे।कार्यक्रम से लौटने के बाद करीब 26 लोग दूषित भोजन करने से फ़ूड पॉइजनिग के शिकार हो गए।बीमारों को इलाज के लिए रहली अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी एवं तहसीलदार संदीप तिवारी ने अस्पताल पहुँचकर बीमारों के इलाज की समुचित व्यवस्था की एवं बीमारों का हाल जाना।सभी बीमार खतरे से बाहर बताए जा रहे है।



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर बसंत नेमा ने बताया की खेराना गांव के लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हुए है। करीब 26 लोग है। जिनका इलाज किया गया है। सभी स्वस्थ्य है। 


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जांच कर कार्यवाही की उठाई मांग

सागर के कजलीवन मैदान में संत रविदास महाकुंभ में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा मे शामिल होकर रहली लौट रहे खैराना व बैदवारा के 27 लोगों को उल्टी व पेटदर्द की शिकायत होने पर रहली अस्पताल में उपचार रत होने के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शासन / प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि शासन के बुलावे पर शासकीय कार्यक्रम में आए लोगों के बीमार होने से शासन / प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर होने के साथ-साथ उक्त कार्यक्रम में शामिल लोगों को अमानक स्तर की खाद्य सामग्री परोसने का मामला भी उजागर हुआ है।



 श्री चौधरी ने संत रविदास महाकुंभ में वितरित की गई खाद्य सामग्री की उच्च स्तरीय जांच कर उक्त सामग्री की सप्लाई, वितरण के साथ-साथ उक्त कार्य हेतु नियुक्त एजेंसी एवं जिम्मेदारों पर भी कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Share:

Archive