Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को सागर में ,संत रविदास महाकुंभ में शामिल होंगे▪️शाहगढ़-बंडा समूह की 291 करोड़ रू.की जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे▪️प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे शिरकत ▪️सागर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

सीएम शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को सागर में ,संत रविदास महाकुंभ में शामिल होंगे

▪️शाहगढ़-बंडा समूह की 291 करोड़ रू.की जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे
▪️प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे शिरकत 
▪️सागर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव 

सागर, 07 फरवरी 2023। संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर सागर के कजली वन में 8 फरवरी को होने वाले संत रविदास महाकुंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 12.05 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे एमआरसी हेलीपेड आयेगे। श्री शिवराज सिंह चौहान कजलीवन मैदान में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.35 बजे हेलीकॉप्टर से नसरूल्लागंज  के लिए रवाना होंगे।

कमिश्नर आईजी ने किया निरीक्षण

कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला और प्रभारी आईजी श्री प्रमोद वर्मा ने आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एसपी श्री तरूण नायक तथा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया। उन्होंने पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, पंडाल, प्रदर्शनी स्थल, पार्किग और हेलीपेड का अवलोकन किया। ं
उल्लेखनीय है कि संत रविदास जंयती के अवसर पर 8 फरवरी को ऐतिहासिक संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ सागर और आसपास के जिलों के हजारों लोगों की उपस्थिति होगी। बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को  देखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद और व्यापक स्तर पर की गई है।


संत रविदास के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी का आयोजन
संत रविदास के जीवन दर्शन, विचार, शिक्षाएं और उनके संदेश पर एक भव्य प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हेलीपेड से आकर कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी
बुधवार को कजली वन मैदान में संत रविदास महाकुंभ स्थल पर एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सागर के खुरई में बनने वाले विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित किए जाने वाले उपयोगी उत्पाद एवं सामग्री के स्टॉल भी लगाये जाएंगे।




शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान 8 फरवरी को मध्यप्रदेश जल निगम की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी करेंगे। जल प्रदाय योजना की लागत 291 करोड़ 25 लाख रू. होगी।
मीडिया की बैठक व्यवस्था
संत रविदास महाकुंभ में मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए मंच के बांयी तरफ बैठने की व्यवस्था की गई है। मीडिया का प्रवेश दांयी ओर बनाई गई गैलरी से होगा। इससे कुछ दूर पर मीडिया के वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था रहेगी। मीडिया प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे परिचय पत्र साथ लाये।


संत रविदास महाकुंभ के दौरान सागर में ट्रैफिक व्यवस्था

संत रविदास जयंती के अवसर पर कजलीवन मैदान में संत समागम महाकुंभ का आयोजन 8 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम के मदेनजर पुलिस द्वारा बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था की गई है। आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए यातायात व्यवस्था की गई है।
आमसभा स्थल पर आने वाले आमजन की बस पार्किंग व्यवस्था समस्त प्रकार की बसे यात्री वाहन फोर लेन (एनएच 44) से ही पार्किंग स्थल भैसा नाका आयेगी एवं वापिस जाएगी । कोई भी बस सागर शहर के अंदर प्रवेश नही करेगी।
सागर, दमोह, टीकमगढ़ से आने वाली बसे एनएच-44 फोरलेन से गढपहरा रानीपुरा से उतरकर भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुचेगी। विदिशा, रायसेन, राहतगढ, से आने वाली बसे लेहदरा नाका से रेलवे फाटक होकर गल्लामण्डी चौराहा से भैसानाका पार्किंग स्थल पहुचेंगी ।


बीना एवं खुरई क्षेत्र से आने वाली बसें गल्ला मण्डी चौराहा से भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुचेंगी। देवरी, रहली क्षेत्र से आने वाली बसे एनएच 44 बम्हौरी तिराहा से सत्यम ढाबा से गढ़पहरा होकर भैसा नाका पार्किंग स्थल पहुंचेंगी ।
 कारों एवं छोटे चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था- टीकमगढ़, दमोह, देवरी एवं रहली क्षेत्र की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन मकरोनिया चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, परेड मंदिर चौराहा से पार्किंग स्थल स्टेशन हेडक्वार्टर मैदान एवं डीएनसीबी स्कूल मैदान में आयेंगे ।


विदिशा, रायसेन, राहतगढ, बीना, खुरई क्षेत्र की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन पार्किंग स्थल राठौर बंगला के सामने का मैदान, खैरमाई मंदिर परिसर में आयेगें । सागर शहर, भगवान गंज, कबूला पुल की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहन की पार्किंग झांसी बस स्टैण्ड मैदान पर की गई है ।
वीआईपी पार्किंग एवं प्रशासनिक अधिकारियों (अत्यावश्यक/डियूटी) के छोटे चार पहिया वाहनों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल के समीप के मैदान में की गई है। दो पहिया वाहनों की पार्किंग झांसी बस स्टैण्ड मैदान में की गयी है ।
मार्ग डायवर्सन व्यवस्था -
कबूला पुल से भैसा नाका तक का मार्ग आमजन ( केंट-सदर क्षेत्र में रहने वाले आमजन भी सम्मिलित है) के आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।8 फरवरी को प्रातः 6 बजे से झांसी बस स्टैण्ड भैसानाका से संचालित होगा । सदर क्षेत्र के निवासियों के लिए जो सागर शहर (बाजार क्षेत्र) में आना चाहते है, वे गणेश मेमोरियल हॉस्पिटल के रास्ते शहर में आ सकते है ।


शहर से फोर लाईन की ओर जाने वाले आमजन पटकुई बरारू मार्ग एवं मकरोनिया होते हुये दीपाली होटल के बगल वाले मार्ग अथवा बहेरिया चौराहा से फोर लाईन मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें । भोपाल मार्ग से फोर लाईन जाने वाले भारी वाहन भैसा नाका से फोरलाईन की ओर जा सकेगें ।शहर के अंदर के मार्गों में छोटे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहेगा । यातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की 8 फरवरी को कबूला पुल से परेड मंदिर वाले मार्ग में वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात जाम की स्थिति से बचने के लिए  उक्त मार्ग का उपयोग न करने करें।       

सीएम और प्रदेशाध्यक्ष होंगे शामिल

संत रविदास महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आज भाजपा के संभागीय प्रभारी चौधरी  मुकेश सिंह चतुर्वेदी रविदास महाकुंभ कार्यक्रम के प्रभारी एवं नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, पंकज जोशी पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन पत्रकारों से चर्चा की।


विधायक  प्रदीप लारिया ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि संत रविदास संत कबीर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे महान महापुरुषों की जयंती को धूमधाम से मनाने एवं उन्हें सम्मान दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है ।इसी क्रम में भारत के महान संत श्री रविदास जी की जयंती के अवसर पर सागर में संत श्री रविदास महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है ।इस महाकुंभ में प्रदेश से लगभग 300 संतों का और महर्षि बाल्मीकि संत रविदास संत कबीर और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के लोग और भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों सहित हजारों की संख्या में लोगों का महाकुंभ में आगमन होगा 
विधायक शैलेंद्र जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ दिलाने के कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है सभी योजनाओं का लाभ लेने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित है संत रविदास महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि आज 8 फरवरी दिन बुधवार को सदर स्थित कजली वन मैदान में सुबह 11:00 बजे से आयोजित संत श्री रविदास महाकुंभ में मध्य प्रदेश शासन के सचिव मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं  प्रदेश अध्यक्ष  श्री विष्णु दत्त शर्मा , मंत्री गण एवं अनुसूचित जाति वर्ग के प्रदेश के सभी सांसद विधायक गण के साथ ही बड़ी संख्या में संत समाज एवं संतों और महापुरुषों के अनुयाई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पत्रकार वार्ता में  शैलेश केशरवानी रामेश्वर नामदेव प्रदीप राजोरिया मिहीलाल अहिरवार श्रीकांत जैन आलोक केसरवानी उपस्थित रहे।

भाजपा के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य भाजपा के संभागीय प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी पंकज जोशी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सागर के विधायक श्री शैलेंद्र जैन निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और  भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्था संबंधी जायजा लिया।

Share:

श्रीमद् भागवत कथा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैः मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

श्रीमद् भागवत कथा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैः मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह


 सागर। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने और कथा कराने से हमारे ग्राम परिवार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती हैं, जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नरयावली क्षेत्र के ग्राम लुहारी में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा स्थल में व्यासपीठ पर विराजमान श्री आत्मानंद सरस्वती के विशेष आग्रह पर अपने विचार व्यक्त करते हुए यह बात कही। मंत्री श्री सिंह ने कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित किया और कथावाचक राधा सरस्वती नीलगिरी पीठाधीश्वर श्री आत्मानंद सरस्वती जी का पुष्पमाला व भेंट देकर अभिनंदन किया और आशीर्वाद लिया। 


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने  उद्बोधन में कहा कि श्रीमद् भागवत जी कथा कराने के लिए किसी को भी आयु या वृद्धावस्था की प्रतीक्षा नहीं करना चाहिए। जब आयु पर मनुष्य का वंश ही नहीं है तो जब भी भक्ति के लिए अवसर मिले कथा आयोजन संपन्न कराना चाहिए। उन्होंने रामायण और महाभारत के उद्धरण देकर कहा कि कुछ बातें जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं जिनमें कठोर वचन नहीं बोलना, चारित्रिक दृढ़ता बनाए रखना, गलत स्थान और गलत व्यक्ति का अन्न ग्रहण न करना, मर्यादा का पालन करना, स्वयं को कर्ता  न समझते हुए निमित्त मात्र समझना जैसे गुण हमें अपने स्वभाव और चर्या में शामिल कर लेना चाहिए। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के उद्बोधन को सुन कर व्यासगादी से संतश्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मंत्री जी ने अपने संबोधन में एक भी राजनैतिक शब्द सम्मिलित नहीं किया और संस्कारित विचारों से गागर में सागर में भर दी। व्यासपीठ से उन्होंने मंत्री श्री सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे दीर्घायु हों और सत्कर्म व समाजसेवा करते रहने की शक्ति उन्हें प्रदान हो। कथा आयोजक लोकेश सिंह राजपूत लुहारी ने मंत्री श्री सिंह का स्वागत किया।

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुईं श्रीमती सरोज सिंह


 बांदरी के ग्राम पाली के प्राचीन शिव मंदिर कारस देव दरबार में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह शामिल हुईं। 
 3 फरवरी से 9 फरवरी 2023 तक चलने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा का आज पांचवे दिन जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने महिला भक्तजनों के साथ बैठकर कथा का श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित किया।

 श्रीधाम वृंदावन के पं. भगवत कृष्ण जी महाराज के श्रीमुख से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य यजमान जगदीश प्रसाद यादव सहित ग्राम के वरिष्ठ जन एवं बड़ी संख्या में महिला श्रृद्धालु उपस्थित रहीं। 




Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने केंद्रीय जेल पहुंचकर श्रीराम कथा का श्रवण किया

विधायक शैलेंद्र जैन ने केंद्रीय जेल पहुंचकर श्रीराम कथा का श्रवण किया



सागर।विधायक शैलेंद्र जैन में केंद्रीय जेल में चल रही श्रीराम कथा मैं पहुंचकर कथावाचक देवी राजराजेश्वरी जी के श्री मुख से कथा का श्रवण किया इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन हम सभी का परम सौभाग्य है कि देवी राजराजेश्वरी जी हमारे बीच में अयोध्या से चलकर आई हैं इनके द्वारा बताए गए मार्ग पर यदि हम चलेंगे तो तो हमने जिन कार्यों के कारण यहां पर आए हैं उनकी पुनरावृत्ति नहीं होगी और हमारा जीवन सरल हो जाएगा हमें इनके द्वारा दिए गए प्रवचन ओं को अपने जीवन में उतारना होगा।देवी राजराजेश्वरी जीना धनंजय को संत बताते हुए कहा कि जिस तरह की उनकी वेशभूषा है उसी तरह की उनकी वाणी है।


 कार्यक्रम में जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे अयोध्या से पहाड़ारे महंत अखिलेश्वर आनंद शास्त्री जेल के अधिकारी कर्मचारी एवं कैदी भाई बहनों उपस्थित थे।
Share:

उपसंचालक लोक शिक्षण सागर ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली कमियां

उपसंचालक लोक शिक्षण सागर ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली कमियां


सागर। उपसंचालक लोक शिक्षण संभाग सागर श्री प्राचीश जैन द्वारा स्कूलों का आज निरीक्षण किया गया।  उन्होंने सागर जिलांतर्गत शास. शास. उ.मा.वि. ईशुरवारा, शास. सी. एम. राइज उ.मा.वि. नरयावली. शास. माध्यमिक शाला सिलेरा एवं शास. प्राथमिक शाला किशनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शास. उ.मा.वि. ईशुरवारा में कुल दर्ज 403 विद्यार्थियों में से 274 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। कक्षा 10 वी बोर्ड कक्षा में 54 तथा कक्षा 12वी में 25 छात्र प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होना पाया गया। उक्त अनुपस्थित छात्रों को परीक्षा में शामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।



 शास. उ.मा.वि. सी. एम. राइज नरयावली में कुल दर्ज 850 में से 620, शास. माध्यमिक शाला सिलेरा में 169 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। शास. उ.मा.वि. सी. एम. राइज नरयावली में कक्षा 10 वी प्री बोर्ड परीक्षा में 39 छात्र शामिल नहीं हुए। शिक्षक उपस्थिति पंजी तथा विद्यार्थी उपस्थिति पंजी का नियमानुसार संधारण किया जाना नहीं पाया गया। शास. प्राथमिक शाला किशनपुरा तथा माध्यमिक शाला सिलेरा में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से अभ्यास पुस्तिकाओं में अभ्यास कार्य कराए जाकर जांचे जाने का कार्य नहीं किया जाना पाया गया।



Share:

Sagar: साहू समाज के युवा मंडल ने कार्यकारिणी घोषित की

Sagar: साहू समाज के  युवा मंडल ने  कार्यकारिणी घोषित की


सागर। साहू समाज के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर  युवा मंडल अध्यक्ष श खेमचंद साहू ने आज कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कार्यकरिणी इस प्रकार है : 
अध्यक्ष -: खेमचंद साहू 
महामंत्री -: नितिन साहू शनिचरी वार्ड, आदर्श साहू गुरैया मोतीनगर
नगर अध्यक्ष -: अनुज साहू
उपाध्यक्ष -: अमित साहू बालाजी, विकल्प साहू मोहन नगर, अखिलेश साहू शनिचरी, प्रदीप साहू अम्बेडकर वार्ड, अरमान साहू बल्लभ नगर, अमित साहू सुभाष नगर, विनिश साहू मूंडी टौरी,  मनीष साहू राजीव नगर 
सचिव -: गोविन्द साहू रिंकू राजीव नगर
सह सचिव -: दीपक साहू भूतेश्वर
रौनक साहू राजीव नगर
सुनील साहू बल्लभ नगर


कोषाध्यक्ष-: शैलेंद्र साहू बडा बाजार 
सह कोषाध्यक्ष -: अमित साहू मोहन नगर
मीडिया प्रभारी -: शिवम साहू मोहन नगर सह मीडिया प्रभारी -: निखिल साहू मोहन नगर हिमांशु साहू भूतेश्वर
सोशल मीडिया प्रभारी -: हर्षित साहू चंद्रशेखर वार्ड 
सह सोशलमीडिया प्रभारी -: राहुल साहू शनिचरी ,अंशुल साहू चंद्रशेखर वार्ड
नगर अध्यक्ष -: अनुज साहू
मंत्री  -: प्रदीप साहू गुजराती बाजार 
सचिन साहू सुभाष नगर
रूपेश साहू राजीव नगर
दुर्गश साहू संतकबीर वार्ड 
रवि साहू पंतनगर
रितिक साहू तिलकगंज
शैलेष साहू पगारा 
रोहित साहू कृष्णगंज वार्ड

सदस्य -: 
सौरभ साहू चंद्रशेखर,  हेमन्त साहू पंतनगर, सुरेन्द्र साहू अम्बेडकर,  दीपेश साहू चंद्रशेखर,  रवि साहू बल्लभ नगर,  अनिल साहू चंद्रशेखर, 

अध्यक्ष श्री खेमचंद साहू जी ने कहा कि जल्द ही युवा मंडल के संरक्षकों की भी घोषणा की जायेगी एवं आगामी 18 मार्च को आदर्श सामूहिक विवाह की तैयारी को मद्देनजर रखते हुए 12 फरवरी को एक विशाल बैठक साहू सामुदायिक भवन में होगी । जिसमें समाज के वरिष्ठ जन, युवा मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और महिला मंडल एवं समाज के सभी गणमान्य नागरिक भी आमंत्रित हैं।
यह जानकारी युवा मंडल जिला प्रवक्ता शिवम् साहू ने दी
Share:

पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने बेटे ने अस्पताल में किया निकाह▪️ब्लड कैंसर से जूझ रहे वृद्ध ने कहा आंखों के सामने देखना चाहते थे रस्में

पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने बेटे ने अस्पताल में किया निकाह

▪️ब्लड कैंसर से जूझ रहे वृद्ध ने कहा आंखों के सामने देखना चाहते थे रस्में

▪️मयंक भार्गव, बैतूल से

बैतूल। ब्लड कैंसर से जूझ रहे एक 80 वर्षीय  वृद्ध ने अपनी अंतिम इच्छा के तौर पर अपनी आंखों के सामने पुत्र से निकाह करने को कहा और पुत्र ने यह इच्छा पूरी भी की। यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूर ब्लाक मुख्यालय मुलताई का है। मुलताई के कृष  अस्पताल में भर्ती वयोवृद्ध मोईत उल्ला खान उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी प्रभात पट्टन ब्लड कैंसर की बीमारी से पीडि़त होने से उनका उपचार चल रहा है तथा फि लहाल वे आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।



पुत्र ने की पिता की इच्छा पूरी

उन्होंने अपने पुत्र  अय्यूब खान से अपनी  अंतिम इच्छा जाहिर की गई कि उनके सामने ही वह निकाह करे ताकि उनकी  यह इच्छा पूरी हो सके। पुत्र ने भी अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए सोमवार अस्पताल में ही निकाह किया। इस दौरान मौलवी की उपस्थिति  में निकाह हुआ जिसमें परिजन सहित अस्पताल का स्टाफ शामिल हुआ। इस  दौरान मोईत उल्ला निकाह देखते रहे तथा अपनी अंतिम इच्छा पूरी होने पर खुश होते रहे। अस्पतालकर्मियों ने बताया कि ब्लड कैंसर होने से फिलहाल  वृद्ध की स्थिति गंभीर हैं जिससे उन्हे आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
अस्पताल में ही निभाई निकाह की रस्में
ऐसी  स्थिति में वे चल फिर भी नहीं सकते इसलिए उनके पुत्र द्वारा अस्पताल में ही  निकाह की तमाम रस्में पूर्ण की जहां परिजनों तथा अस्पताल स्टाफ ने शामिल  होकर दुल्हा दुल्हन को आशिर्वाद दिया। इस संबन्ध में कृष मेमोरियल  अस्पताल के डा.अंकुश भार्गव ने बताया कि मरीज पहले नागपूर में भर्ती था  लेकिन वहां खर्च अधिक आने से परिजनों द्वारा कृष अस्पताल में लाकर भर्ती  किया गया है। मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हे अस्पताल में निकाह करने  की अनुमति दी गई।

Share:

अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार ▪️आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन▪️सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक

अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार 
▪️आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन
▪️सीएम शिवराज सिंह  की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक


भोपाल : मंगलवार, फरवरी 7, 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय श्री आर. एस. राठौर, अपर संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी की कोरोना संक्रमण के कारण 19 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप उनकी विवाहित पुत्री श्रीमती श्रद्धा मालवी को पात्रता न होते हुए भी मानवीय आधार एवं उच्च न्यायालय, खण्डपीठ इन्दौर के निर्णय के अनुक्रम में विशेष प्रकरण मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाये।

सामान्य प्रशासन विभाग जारी अनुकंपा संबंधी आदेश 29 सितम्बर 2014 के प्रावधानों में मंत्रि-परिषद द्वारा यह नीतिगत निर्णय भी लिया गया कि अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्र एवं पुत्री दोनों को समान अधिकार हैं, चाहे पुत्रियाँ विवाहित ही क्यों न हों। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग नीति में आवश्यक संशोधन करें।


आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित में सुराज नीति-2023 का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद ने य मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दवारा की गई घोषणा के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का स्वयं संसाधन के रूप में समुचित उपयोग करते हुए आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए सुराज कॉलोनी में आवास निर्माण मय आवश्यक अधो-संरचना कार्यों तथा सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण किये जाने का निर्णय लिया। सुराज कालोनी निर्माण हेतु उचित वित्तीय संसाधन जुटाने तथा शहरी क्षेत्र के उक्त भूखंडों का सुसंगत एवं योग्य घनत्व से विकास सुनिश्चित करने के लिए पुनर्घनत्वीकरण नीति-2022 की तर्ज पर "शासकीय भूमियों के अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद उपलब्ध हुई भूमि पर आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए आवास निर्माण हेतु सुराज नीति-2023 का मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदन किया। छोटे शहरों में मल्टी स्टोरी के स्थान पर 450 वर्ग फीट तक के आवासीय पट्टे भी कॉलोनी विकसित कर दिए जा सकेंगे।


विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम

मंत्रि-परिषद द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग में वर्ष 2022-23 में “मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना’’ में 150 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। राज्य की विशेष पिछड़ी जनजाति विशेषकर बैगा जनजाति को पशुपालन से जोड़ने के लिए पायलट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करने एवं इसमें हितग्राहियों को दुधारू पशु प्रदाय करने के लिए मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम को पशुपालन विकास योजना में सम्मिलित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों को पशुपालन से जोड़ कर रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बाद राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों को रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही दूध के रूप में संपूर्ण पोषण आहार प्राप्त होगा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत पूर्व में मंत्रि-परिषद से स्वीकृत मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में समाहित विशेष पिछड़ी जनजातियों हेतु स्वीकृत घटक "मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम" में संशोधन किए गए हैं। अब इस योजना में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम में बैगा जनजाति के साथ सहरिया और भारिया विशेष पिछड़ी जनजातियों को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम में दुधारू गाय की इकाई के साथ दुधारू भैंस की इकाई को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम में दुधारू गाय के साथ दुधारू भैंस को भी सम्मिलित करने के परिप्रेक्ष्य में योजना का नाम "मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम" के स्थान पर "विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम’’ किया गया।


पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजना

मंत्रि-परिषद ने राज्य में गत वर्ष से लागू नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा नीति-2022 में स्टोरेज आधारित परियोजनाओं के विकास को मान्य किया। इसी कड़ी में मंत्रि-परिषद द्वारा पंप हाईड्रो स्टोरेज परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा निविदा प्रक्रिया सम्पादित करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से प्राप्त ऊर्जा की निरंतरता और अधिक सुनिश्चित होगी तथा ग्रिड स्थायित्व में भी लाभ होगा। राज्य में पंप हाइड्रो परियोजनाओं के विकास के लिए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्तावित योजना को अनुमोदन प्रदान करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देशिका बनाने/संशोधन/ स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए विभाग को अधिकृत किया गया।

स्टेट डाटा सेंटर के विस्तार के लिए 161 करेाड़ 95 लाख की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित साधिकार समिति की अनुशंसा अनुसार स्टेट डाटा सेंटर के विस्तार, संचालन एवं नवीन डिजास्टर रिकवरी साइट की नेशनल डाटा सेंटर भुवनेश्वर में स्थापना तथा वर्तमान में स्थापित हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को Augment करने के लिए कुल परियोजना व्यय 161 करोड़ 95 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया।


प्रदेश में विभिन्न विभागों के डाटा होस्टिंग एवं डाटा प्रबंधन की समेकित, सुरक्षित एवं अबाधित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना में भोपाल में स्टेट डाटा सेंटर की स्थापना वर्ष 2012 में की गई है। इस सेन्टर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के डाटा संधारित करते हुए आईटी एप्लीकेशन्स के लिए होस्टिंग सेवाएँ प्रदान करना सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही नवीन डिजास्टर रिकवरी साईट की स्थापना नेशनल डाटा सेंटर भुवनेश्वर में की जाना है, जो co-location मोड में रहेगा। इस पर तकनीकी नियंत्रण MPSEDC का रहेगा। स्टेट डाटा सेंटर को 3 हजार कोर CPU, 1024 TB स्टोरेज तथा 6 स्मार्ट रैक की क्षमता के साथ अद्यतन किया जा रहा है। स्टेट डाटा सेंटर के अद्यतिकरण से यह नवीनतम टेक्नोलॉजी, उच्च क्षमता, क्लाउड ऑटोमेशन तकनीक के साथ कम जगह में स्थापित होगा एवं विभागों को और अधिक तकनीकी क्षमता के साथ स्टेट डाटा सेन्टर की सेवाएँ उपलब्ध होंगी।

हाई कोर्ट के परीक्षा सेल के लिए 20 पदों का सृजन

मंत्रि-परिषद द्वारा उच्च न्यायालय के प्रस्ताव अनुसार उच्च न्यायालय, जबलपुर के परीक्षा सेल के लिए 20 पदों का सृजन किए जाने की स्वीकृति दी। इन पदों मे एडीशनल रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, एकाउन्टेंट, ट्रान्सलेटर, सिस्टम एनॉलिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, कन्सोल ऑपरेटर, टेलीफोन ऑपरेटर, ड्रायवर और भृत्य के पद सम्मिलित है।

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में नर्सिंग महाविद्यालयों एवं स्कूलों की बढ़ती संख्या तथा नर्सिंग विद्यार्थियों की वृद्धि को देखते हुए मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल के दायित्वों के सुचारू संचालन के लिए 37 नवीन पद के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 
Share:

कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने ज्ञापन दिया

कांग्रेस ने  भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने ज्ञापन दिया 


सागर ।  पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर अपराधिक कृत्य करने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की अगवाई में गोपाल गंज थाने पहुंचकर  थाना प्रभारी कमल सिंह को ज्ञापन सौंपकर पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना, रिपोर्ट, धारा 295 क, 420, 465, 469, 505 (2), 500 एवं 120-बी भारतीय दंड विधान एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66, 67 व 68 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व का. अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पाण्डेय ने किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,अशोक श्रीवास्तव,मुकुल पुरोहित,सुरेन्द्र चौबे, अमित रामजी दुबे, राम कुमार पचौरी, अभिषेक गौर,डॉ.सी.व्ही तिवारी,शरद पुरोहित,रमाकांत यादव,राकेश राय,विजय साहू, शरद राजा सेन ,आशीष ज्योतिषी, बब्बू यादव,सिंटू कटारे,अशरफ खान, अवधेश तोमर,राहुल चौबे,शैलेन्द्र तोमर, डॉ.दिनेश पटेरिया, महेश जाटव, मेहजबीन अली,रोशनी बसीम खान,ऋचा सिंह,ताहिर खान, दीपक राजोरिया, रवि सोनी, राजेश ठाकुर, राजू ठाकुर, परषोत्तम शिल्पी, रवि उमाहिया, विकास चौकसे,जैद ख़ान, चमन अंसारी,अबरार सौदागर, सुनील पावा, सागर साहू,चक्रेश रोहित,गोलू पचौरी, अकरम पठान, गोपाल खटीक,नरेश सनकत, शहजाद निहारिया, हर्षित तिवारी, बंटी कोरी, अमित गौतम,महेश अहिरवार, सलमान खान, दीपक कुर्मी, शाहरुख खान,शिवा ठाकुर,पवन रजक, यूनुस पठान,वीरू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

Share:

Archive