उपसंचालक लोक शिक्षण सागर ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली कमियां

उपसंचालक लोक शिक्षण सागर ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली कमियां


सागर। उपसंचालक लोक शिक्षण संभाग सागर श्री प्राचीश जैन द्वारा स्कूलों का आज निरीक्षण किया गया।  उन्होंने सागर जिलांतर्गत शास. शास. उ.मा.वि. ईशुरवारा, शास. सी. एम. राइज उ.मा.वि. नरयावली. शास. माध्यमिक शाला सिलेरा एवं शास. प्राथमिक शाला किशनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शास. उ.मा.वि. ईशुरवारा में कुल दर्ज 403 विद्यार्थियों में से 274 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। कक्षा 10 वी बोर्ड कक्षा में 54 तथा कक्षा 12वी में 25 छात्र प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होना पाया गया। उक्त अनुपस्थित छात्रों को परीक्षा में शामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।



 शास. उ.मा.वि. सी. एम. राइज नरयावली में कुल दर्ज 850 में से 620, शास. माध्यमिक शाला सिलेरा में 169 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। शास. उ.मा.वि. सी. एम. राइज नरयावली में कक्षा 10 वी प्री बोर्ड परीक्षा में 39 छात्र शामिल नहीं हुए। शिक्षक उपस्थिति पंजी तथा विद्यार्थी उपस्थिति पंजी का नियमानुसार संधारण किया जाना नहीं पाया गया। शास. प्राथमिक शाला किशनपुरा तथा माध्यमिक शाला सिलेरा में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से अभ्यास पुस्तिकाओं में अभ्यास कार्य कराए जाकर जांचे जाने का कार्य नहीं किया जाना पाया गया।



Share:

Sagar: साहू समाज के युवा मंडल ने कार्यकारिणी घोषित की

Sagar: साहू समाज के  युवा मंडल ने  कार्यकारिणी घोषित की


सागर। साहू समाज के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर  युवा मंडल अध्यक्ष श खेमचंद साहू ने आज कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कार्यकरिणी इस प्रकार है : 
अध्यक्ष -: खेमचंद साहू 
महामंत्री -: नितिन साहू शनिचरी वार्ड, आदर्श साहू गुरैया मोतीनगर
नगर अध्यक्ष -: अनुज साहू
उपाध्यक्ष -: अमित साहू बालाजी, विकल्प साहू मोहन नगर, अखिलेश साहू शनिचरी, प्रदीप साहू अम्बेडकर वार्ड, अरमान साहू बल्लभ नगर, अमित साहू सुभाष नगर, विनिश साहू मूंडी टौरी,  मनीष साहू राजीव नगर 
सचिव -: गोविन्द साहू रिंकू राजीव नगर
सह सचिव -: दीपक साहू भूतेश्वर
रौनक साहू राजीव नगर
सुनील साहू बल्लभ नगर


कोषाध्यक्ष-: शैलेंद्र साहू बडा बाजार 
सह कोषाध्यक्ष -: अमित साहू मोहन नगर
मीडिया प्रभारी -: शिवम साहू मोहन नगर सह मीडिया प्रभारी -: निखिल साहू मोहन नगर हिमांशु साहू भूतेश्वर
सोशल मीडिया प्रभारी -: हर्षित साहू चंद्रशेखर वार्ड 
सह सोशलमीडिया प्रभारी -: राहुल साहू शनिचरी ,अंशुल साहू चंद्रशेखर वार्ड
नगर अध्यक्ष -: अनुज साहू
मंत्री  -: प्रदीप साहू गुजराती बाजार 
सचिन साहू सुभाष नगर
रूपेश साहू राजीव नगर
दुर्गश साहू संतकबीर वार्ड 
रवि साहू पंतनगर
रितिक साहू तिलकगंज
शैलेष साहू पगारा 
रोहित साहू कृष्णगंज वार्ड

सदस्य -: 
सौरभ साहू चंद्रशेखर,  हेमन्त साहू पंतनगर, सुरेन्द्र साहू अम्बेडकर,  दीपेश साहू चंद्रशेखर,  रवि साहू बल्लभ नगर,  अनिल साहू चंद्रशेखर, 

अध्यक्ष श्री खेमचंद साहू जी ने कहा कि जल्द ही युवा मंडल के संरक्षकों की भी घोषणा की जायेगी एवं आगामी 18 मार्च को आदर्श सामूहिक विवाह की तैयारी को मद्देनजर रखते हुए 12 फरवरी को एक विशाल बैठक साहू सामुदायिक भवन में होगी । जिसमें समाज के वरिष्ठ जन, युवा मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और महिला मंडल एवं समाज के सभी गणमान्य नागरिक भी आमंत्रित हैं।
यह जानकारी युवा मंडल जिला प्रवक्ता शिवम् साहू ने दी
Share:

पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने बेटे ने अस्पताल में किया निकाह▪️ब्लड कैंसर से जूझ रहे वृद्ध ने कहा आंखों के सामने देखना चाहते थे रस्में

पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने बेटे ने अस्पताल में किया निकाह

▪️ब्लड कैंसर से जूझ रहे वृद्ध ने कहा आंखों के सामने देखना चाहते थे रस्में

▪️मयंक भार्गव, बैतूल से

बैतूल। ब्लड कैंसर से जूझ रहे एक 80 वर्षीय  वृद्ध ने अपनी अंतिम इच्छा के तौर पर अपनी आंखों के सामने पुत्र से निकाह करने को कहा और पुत्र ने यह इच्छा पूरी भी की। यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूर ब्लाक मुख्यालय मुलताई का है। मुलताई के कृष  अस्पताल में भर्ती वयोवृद्ध मोईत उल्ला खान उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी प्रभात पट्टन ब्लड कैंसर की बीमारी से पीडि़त होने से उनका उपचार चल रहा है तथा फि लहाल वे आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।



पुत्र ने की पिता की इच्छा पूरी

उन्होंने अपने पुत्र  अय्यूब खान से अपनी  अंतिम इच्छा जाहिर की गई कि उनके सामने ही वह निकाह करे ताकि उनकी  यह इच्छा पूरी हो सके। पुत्र ने भी अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए सोमवार अस्पताल में ही निकाह किया। इस दौरान मौलवी की उपस्थिति  में निकाह हुआ जिसमें परिजन सहित अस्पताल का स्टाफ शामिल हुआ। इस  दौरान मोईत उल्ला निकाह देखते रहे तथा अपनी अंतिम इच्छा पूरी होने पर खुश होते रहे। अस्पतालकर्मियों ने बताया कि ब्लड कैंसर होने से फिलहाल  वृद्ध की स्थिति गंभीर हैं जिससे उन्हे आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
अस्पताल में ही निभाई निकाह की रस्में
ऐसी  स्थिति में वे चल फिर भी नहीं सकते इसलिए उनके पुत्र द्वारा अस्पताल में ही  निकाह की तमाम रस्में पूर्ण की जहां परिजनों तथा अस्पताल स्टाफ ने शामिल  होकर दुल्हा दुल्हन को आशिर्वाद दिया। इस संबन्ध में कृष मेमोरियल  अस्पताल के डा.अंकुश भार्गव ने बताया कि मरीज पहले नागपूर में भर्ती था  लेकिन वहां खर्च अधिक आने से परिजनों द्वारा कृष अस्पताल में लाकर भर्ती  किया गया है। मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हे अस्पताल में निकाह करने  की अनुमति दी गई।

Share:

अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार ▪️आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन▪️सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक

अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार 
▪️आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन
▪️सीएम शिवराज सिंह  की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक


भोपाल : मंगलवार, फरवरी 7, 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय श्री आर. एस. राठौर, अपर संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी की कोरोना संक्रमण के कारण 19 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप उनकी विवाहित पुत्री श्रीमती श्रद्धा मालवी को पात्रता न होते हुए भी मानवीय आधार एवं उच्च न्यायालय, खण्डपीठ इन्दौर के निर्णय के अनुक्रम में विशेष प्रकरण मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाये।

सामान्य प्रशासन विभाग जारी अनुकंपा संबंधी आदेश 29 सितम्बर 2014 के प्रावधानों में मंत्रि-परिषद द्वारा यह नीतिगत निर्णय भी लिया गया कि अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्र एवं पुत्री दोनों को समान अधिकार हैं, चाहे पुत्रियाँ विवाहित ही क्यों न हों। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग नीति में आवश्यक संशोधन करें।


आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित में सुराज नीति-2023 का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद ने य मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दवारा की गई घोषणा के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का स्वयं संसाधन के रूप में समुचित उपयोग करते हुए आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए सुराज कॉलोनी में आवास निर्माण मय आवश्यक अधो-संरचना कार्यों तथा सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण किये जाने का निर्णय लिया। सुराज कालोनी निर्माण हेतु उचित वित्तीय संसाधन जुटाने तथा शहरी क्षेत्र के उक्त भूखंडों का सुसंगत एवं योग्य घनत्व से विकास सुनिश्चित करने के लिए पुनर्घनत्वीकरण नीति-2022 की तर्ज पर "शासकीय भूमियों के अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद उपलब्ध हुई भूमि पर आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए आवास निर्माण हेतु सुराज नीति-2023 का मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदन किया। छोटे शहरों में मल्टी स्टोरी के स्थान पर 450 वर्ग फीट तक के आवासीय पट्टे भी कॉलोनी विकसित कर दिए जा सकेंगे।


विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम

मंत्रि-परिषद द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग में वर्ष 2022-23 में “मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना’’ में 150 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। राज्य की विशेष पिछड़ी जनजाति विशेषकर बैगा जनजाति को पशुपालन से जोड़ने के लिए पायलट प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करने एवं इसमें हितग्राहियों को दुधारू पशु प्रदाय करने के लिए मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम को पशुपालन विकास योजना में सम्मिलित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों को पशुपालन से जोड़ कर रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बाद राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों को रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही दूध के रूप में संपूर्ण पोषण आहार प्राप्त होगा। पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत पूर्व में मंत्रि-परिषद से स्वीकृत मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में समाहित विशेष पिछड़ी जनजातियों हेतु स्वीकृत घटक "मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम" में संशोधन किए गए हैं। अब इस योजना में मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम में बैगा जनजाति के साथ सहरिया और भारिया विशेष पिछड़ी जनजातियों को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम में दुधारू गाय की इकाई के साथ दुधारू भैंस की इकाई को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम में दुधारू गाय के साथ दुधारू भैंस को भी सम्मिलित करने के परिप्रेक्ष्य में योजना का नाम "मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम" के स्थान पर "विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम’’ किया गया।


पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजना

मंत्रि-परिषद ने राज्य में गत वर्ष से लागू नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा नीति-2022 में स्टोरेज आधारित परियोजनाओं के विकास को मान्य किया। इसी कड़ी में मंत्रि-परिषद द्वारा पंप हाईड्रो स्टोरेज परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा निविदा प्रक्रिया सम्पादित करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से प्राप्त ऊर्जा की निरंतरता और अधिक सुनिश्चित होगी तथा ग्रिड स्थायित्व में भी लाभ होगा। राज्य में पंप हाइड्रो परियोजनाओं के विकास के लिए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्तावित योजना को अनुमोदन प्रदान करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देशिका बनाने/संशोधन/ स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए विभाग को अधिकृत किया गया।

स्टेट डाटा सेंटर के विस्तार के लिए 161 करेाड़ 95 लाख की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित साधिकार समिति की अनुशंसा अनुसार स्टेट डाटा सेंटर के विस्तार, संचालन एवं नवीन डिजास्टर रिकवरी साइट की नेशनल डाटा सेंटर भुवनेश्वर में स्थापना तथा वर्तमान में स्थापित हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को Augment करने के लिए कुल परियोजना व्यय 161 करोड़ 95 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया।


प्रदेश में विभिन्न विभागों के डाटा होस्टिंग एवं डाटा प्रबंधन की समेकित, सुरक्षित एवं अबाधित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना में भोपाल में स्टेट डाटा सेंटर की स्थापना वर्ष 2012 में की गई है। इस सेन्टर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के डाटा संधारित करते हुए आईटी एप्लीकेशन्स के लिए होस्टिंग सेवाएँ प्रदान करना सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही नवीन डिजास्टर रिकवरी साईट की स्थापना नेशनल डाटा सेंटर भुवनेश्वर में की जाना है, जो co-location मोड में रहेगा। इस पर तकनीकी नियंत्रण MPSEDC का रहेगा। स्टेट डाटा सेंटर को 3 हजार कोर CPU, 1024 TB स्टोरेज तथा 6 स्मार्ट रैक की क्षमता के साथ अद्यतन किया जा रहा है। स्टेट डाटा सेंटर के अद्यतिकरण से यह नवीनतम टेक्नोलॉजी, उच्च क्षमता, क्लाउड ऑटोमेशन तकनीक के साथ कम जगह में स्थापित होगा एवं विभागों को और अधिक तकनीकी क्षमता के साथ स्टेट डाटा सेन्टर की सेवाएँ उपलब्ध होंगी।

हाई कोर्ट के परीक्षा सेल के लिए 20 पदों का सृजन

मंत्रि-परिषद द्वारा उच्च न्यायालय के प्रस्ताव अनुसार उच्च न्यायालय, जबलपुर के परीक्षा सेल के लिए 20 पदों का सृजन किए जाने की स्वीकृति दी। इन पदों मे एडीशनल रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, एकाउन्टेंट, ट्रान्सलेटर, सिस्टम एनॉलिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, कन्सोल ऑपरेटर, टेलीफोन ऑपरेटर, ड्रायवर और भृत्य के पद सम्मिलित है।

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में नर्सिंग महाविद्यालयों एवं स्कूलों की बढ़ती संख्या तथा नर्सिंग विद्यार्थियों की वृद्धि को देखते हुए मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल के दायित्वों के सुचारू संचालन के लिए 37 नवीन पद के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 
Share:

कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने ज्ञापन दिया

कांग्रेस ने  भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने ज्ञापन दिया 


सागर ।  पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर अपराधिक कृत्य करने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की अगवाई में गोपाल गंज थाने पहुंचकर  थाना प्रभारी कमल सिंह को ज्ञापन सौंपकर पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना, रिपोर्ट, धारा 295 क, 420, 465, 469, 505 (2), 500 एवं 120-बी भारतीय दंड विधान एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66, 67 व 68 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस के पूर्व का. अध्यक्ष चैतन्य कृष्ण पाण्डेय ने किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,अशोक श्रीवास्तव,मुकुल पुरोहित,सुरेन्द्र चौबे, अमित रामजी दुबे, राम कुमार पचौरी, अभिषेक गौर,डॉ.सी.व्ही तिवारी,शरद पुरोहित,रमाकांत यादव,राकेश राय,विजय साहू, शरद राजा सेन ,आशीष ज्योतिषी, बब्बू यादव,सिंटू कटारे,अशरफ खान, अवधेश तोमर,राहुल चौबे,शैलेन्द्र तोमर, डॉ.दिनेश पटेरिया, महेश जाटव, मेहजबीन अली,रोशनी बसीम खान,ऋचा सिंह,ताहिर खान, दीपक राजोरिया, रवि सोनी, राजेश ठाकुर, राजू ठाकुर, परषोत्तम शिल्पी, रवि उमाहिया, विकास चौकसे,जैद ख़ान, चमन अंसारी,अबरार सौदागर, सुनील पावा, सागर साहू,चक्रेश रोहित,गोलू पचौरी, अकरम पठान, गोपाल खटीक,नरेश सनकत, शहजाद निहारिया, हर्षित तिवारी, बंटी कोरी, अमित गौतम,महेश अहिरवार, सलमान खान, दीपक कुर्मी, शाहरुख खान,शिवा ठाकुर,पवन रजक, यूनुस पठान,वीरू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

Share:

केंद्र सरकार की योजनाएं जन.जन तक पहुचाएं:सैय्यद इब्राहीमराष्ट्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा

केंद्र सरकार की योजनाएं जन.जन तक पहुचाएं:सैय्यद इब्राहीम
राष्ट्रीय मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा

 


सागर,7 फरवरी 2023.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं मप्र प्रभारी सैय्यद इब्राहीम मोहम्मद का अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक ली। जिले से आये सभी पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय मंत्री को बैठक से पहले अपना वन टू वन परिचय दिया।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री सैय्यद इब्राहीम ने कहा कि मैंने अभी तक मप्र में इतनी जगह गया कहीं भी इतनी तादाद में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को बैठक में नहीं देखा हैं ।जितने लोग सागर में है, यहां के कार्यक्रम से लगता है कि अब अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा के साथ जुड़ चुका है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटा है। हर मंडल से लेकर एक.एक बूथ स्तर तक जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को जन.जन तक पहुंचाना है ताकि अल्पसंख्यक समुदाय को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। सबका साथ सबका विकास का मूल मंत्र सभी तक पहुंचे।






 उन्होंने कहा मोदी सरकार की नीति सबका साथ, सबका विकास की है। देश के विकास का यह मूलमंत्र सब तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शुरुआती साल से ही मुसलमानों के उत्थान के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। जिसका लाभ भी देश के मुसलमान उठा रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने भारत में रह रहे मुसलमानों की स्थिति में सुधार करने के लिए कई योजनाएं लागू की है। इसके लिए मोदी सरकार ने बजट में भी राशि की बढ़ोतरी करने के साथ हज पर जाने वाले मुसलमानों की संख्या को बढ़ाने का काम भी किया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उस्ताद योजना, मुद्रा योजना समेत जितनी भी योजनाएं केंद्र सरकार की चल रही है उसका सबसे ज्यादा लाभ मुसलमानों को ही मिला है। 


बैठक का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मोर्चा के जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने किया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैदर राईन ने स्वागत भाषण दिया। बैठक को विधायक शैलेन्द्र जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी प्रभुदयाल कुशवाहा, प्रदेश महामंत्री जावेद अख्तर, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुबीन मकरानी, एड. अफजल उस्मानी आदि ने भी संबोधित किया। बैठक के बाद राष्ट्रीय मंत्री जिलाध्यक्ष हैदर राईन के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के वरिष्ठ जनों से चर्चा भी की। बैठक में शाहिद पहलवान, तारिक खत्री, डॉ  काजी वसीम उद्दीन, डॉ ओसाफ अली, राजू खान जिला उपाध्यक्ष खुरई, शाहिद खान बंडा मंडल अध्यक्ष, डॉ इम्तियाज खुरई, शेख जाहिद दलपतपुर, नईम उद्दीन देवरी, नजीर खान शाहगढ़, रफीक खान बांदरी, जुलफकर अली शाहपुर, शाहिद भाई शाहगढ़, गुड्डू खान देवरी, आबिद पठान, सिंकद शेखू, शाहरूख पठान, राशिद खान, इम्तियाज खान, राशिद राईन, दानिश अली, आरिफ लंबरदार, अनीस राईन, शाहिद राईन, नईम माहिर, शाहिद डीजे, अब्दुल पठान, वकील अहमद, हमीद मकरानी, सोनू खान, रॉबी पठान, माजिद खान, आमिर खान,ज़ीशान निहारिया, अरबाज नानू, रिजवान पठान, फईम खान, आदि मौजूद रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल में पदस्थ डाक्टर 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा▪️दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल में पदस्थ डाक्टर 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
▪️दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

कटनी:  लोकायुक्त जबलपुर टीम ने कटनी जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीडी सोनी (डॉ. पुरुषोत्तम दास सोनी पिता स्वर्गीय रामसिया सोनी) को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े ने बताया, शंकरलाल कुशवाहा पिता तेजी लाल कुशवाहा निवासी ग्राम आमगवा तहसील रीठी जिला कटनी ने शिकायत की थी।



 उप पुलिस अधीक्षक के मुताबिक  शंकरलाल ने बताया था कि वह अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए थे, जिसकी एवज में डॉ. पीडी सोनी ने 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को शंकरलाल कुशवाहा 40 हजार की पहली किस्त के 15 हजार रुपये लेकर डाक्टर के स्वयं के निवास में संचालित क्लीनिक जिला कटनी डॉक्टर के पास पहुंचे। उन्हें 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।


दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाना चाहता था

 जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता शंकरलाल कुशवाहा रीठी निवासी अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए थे, जिसमें शंकर का सर्टिफिकेट 20 परसेंट से 40 परसेंट बनाने की एवज में डॉक्टर पीडी सोनी ने शंकर से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।


उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त दिलीप झरबड़े ने बताया, आरोपी चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सा में पदस्थ डॉक्टर पीडी सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई। उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े लोकायुक्त, निरीक्षक कमल सिंह उईके, नरेश बेहरा और ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
Share:

SAGAR: पुलिस प्रताड़ना के चलते सुसाइड: दो आरक्षक लाइन अटैच, एएसपी करेंगी जांच

SAGAR: पुलिस प्रताड़ना के चलते सुसाइड: दो आरक्षक लाइन अटैच, एएसपी करेंगी जांच

सागर । सागर जिले के  देवरी के झुनकू वार्ड निवासी नरेंद्र उर्फ हल्ले प्रजापति द्वारा पुलिस प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने और सुसाइड के पहले का उसका वीडियो सामने आने के बाद प्रजापति समाज में रोष है। सोमवार को सागर, रहली, देवरी, सानीधा व आसपास के प्रजापति समाज के लोग एसपी तरुण नायक से मिलने पहुंचे। एसपी ने इस मामले में हर बिंदू पर जांच कराने का आश्वासन दिया। युवक को चोरी के आरोप में जिन दो आरक्षकों ने पकड़ा था। उन्हें एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच एडिशन एसपी बीना ज्योति ठाकुर को सौंपी है। सागर के राजेश प्रजापति ने एसपी नायक को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। मृतक नरेंद्र प्रजापति के परिजन ने बताया कि सिपाही निशीद मिश्रा व रोशन टेकाम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे नरेंद्र को पकड़कर ले गए थे। उसे धमकाया गया कि तुम चोरियां कर रहे हो, तुम्हें जेल भिजवाकर छोड़ेंगे। उसे 8 घंटे थाने में रखा गया । आत्मग्लानि के कारण उसने 30 जनवरी को मीरा ढाबा के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 


सुसाइड के पहले बनाया था वीडियो, पत्नी-बच्चों से माफी मांगी

मृतक नरेंद्र ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया था जो कि उसकी मौत के तीन-चार दिन बाद सामने आया इसमें नरेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों से माफी मांगते हुए कह रहा है कि गौरी, रोहित मुझे माफ कर देना । आराधना तुम भी मुझे माफ कर देना। मैं बेइज्जती नहीं सह सकता हूँ। मैंने बहुत बड़ा कदम उठा लिया है। पुलिस वाले कह रहे हैं कि तुमने चोरी की है। जेल भेज देंगे। बाहर नहीं आने देंगे। मैंने पेट काट-काटकर तुम लोगों को पाला है।


प्रजापति समाज ने दिया ज्ञापन 

प्रजापति समाज के भगवान सिंह राहतगढ़, हरगोविंद सानौधा, गौरीशंकर
दक्ष, उमेश दक्ष, राजेश रहली ने एसपी से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। देवरी से आए सुनील प्रजापति ने नन्नू प्रजापति 45 साल निवासी बरकोटी का गौरझामर थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट में संदिग्ध मौत का मामला उठाया। इस मामले में 3-4 लोगों पर कार से कुचलकर हत्या का आरोप है। एसपी ने इस मामले की जांच कराने की।


Share:

Archive