Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: केंद्रीय जेल में पांच दिवसीय राम कथा का हुआ शुभारम्भ

Sagar:   केंद्रीय जेल में  पांच दिवसीय राम कथा का हुआ शुभारम्भ

सागर।  सागर  केंद्रीय जेल में अयोध्या से पधारी परम पूज्य देवी राज राजेश्वरी जी की अमृतमयी वाणी से पांच दिवसीय राम कथा का शुभारम्भ हुआ।
कैदियों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री दिनेश नरगावे जी एवं केंद्रीय जेल के समस्त स्टाफ द्वारा पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन जेल में किया गया। श्री राम कथा के प्रथम दिन प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह,नगर निगम सभापति श्री शैलेष केशरवानी, जिला न्यायाधीश मनीष भट्ट जिला रजिस्ट्रार राजकुमार त्रिपाठी, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट किरण तुमराची,अतिथि के रूप में शामिल हुए।

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में निकली नौकरियां, 140अशैक्षणिक पदों की भर्तियां ▪️देखे : पूरी जानकारी

श्री राम कथा को सुनाते हुए देवी श्री राज राजेश्वरी जी ने कहा कि भगवान राम जी भगवान विष्णु के 7वें अवतार माने जाते हैं। हमेशा से राम भगवान को एक आदर्श पुरुष माना गया है। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम भी कहा जाता है। भगवान राम के कई सारे ऐसे गुण हैं जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है। श्रीराम के जीवन में कई ऐसे अवसर आए जब उन्होंने विपरीत माहौल में भी अपनी संयम का बांध नहीं टूटने दिया.


 धनुष भंग के पश्चात भगवान परशुराम द्वारा बार-बार शब्दों की प्रताड़ित झेलने के बाद भी वे गुस्सा नहीं हुए।मेरा आप सभी को कथा सुनाने मुख्य अभिप्राय है कि आप श्री राम कथा को केवल सुनने की अपेक्षा अपने जीवन में उतारे।


इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा  कि बचपन में एक कहानी सुनी थी. एक डाकू था रत्नाकर, परिवार का पोषण करने के लिए वो लूट-मार करता था।आगे चलकर यही रत्नाकर महर्षि वाल्मीकि बनने और 'वाल्मीकि रामायण' की रचना की. अगर मन में सच्चाई हो और सकारात्मकता हो तो कोई इंसान अपनी ज़िन्दगी बदल सकता है. हर इंसान के अंदर अच्छाई और बुराई दोनों होती है, ये तो वक़्त-वक़्त की बात है, कभी इंसान की अच्छाई हावी होती है और कभी उसकी बुराई. हर शख़्स में सकारात्मक बदलाव आ सकता है, ये बात आप भी सावित कर सकते है। आप सभी बंदी यहां से छूटकर अच्छे कर्म करे।


इस अवसर पर नगर निगम के सभापति शैलेश केशरवानी ने कथावाचक देवी श्री राज राजेश्वरी देवी जी को शॉल श्रीफल भेट किया साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्री राम कथा हमे धर्म और सनातन के मार्ग पर चलने की शिक्षा देखती है। और कथा के सुनने मात्र से व्यक्ति के सब दुख दर्द दूर हो जाते हैं। भगवान श्री राम की कथा में वह सब है जिसमें राज ठाठ से लेकर जीवन का संघर्ष तक सिखाता है। 


इस अवसर पर कथा के आयोजक केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री दिनेश नागवारे जी ने कहा कि काफी समय से मैं सोच रहा था जो बन्दी अपने अपराध की सजा काट रहे हैं। वह भविष्य में फिर से अपराधी न बने। और वह धर्म और सनातन के मार्ग पर चलें ऐसा कुछ किया जाए तभी मैंने प्रधान जिला न्यायाधीश के समक्ष अपनी बात रख और स्टाफ से बातचीत के दौरान मेरे मन में जेल के अंदर श्री राम कथा कराने का विचार आया जिसकी शुरुआत आज से की गई है मेरा सभी कैदियों से यही आशा है की समस्त कैदी अपने पुराने समय को भूलकर नई शुरुआत करें और भगवान राम की तरह अपना जीवन जिए और उनके आदर्शों का पालन करें। साथ ही में हमारे प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह जी का धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया और साथ ही केंद्रीय जेल की समस्त स्टाफ को धन्यवाद देता हूं क्योंकि आप सभी के सहयोग से यह कार्य हो पाया। इस अवसर पर अतिथि समाजसेवी गीता शैलेश केशरवानी सहित  अन्य अतिथि गण एवं जेल बन्दी उपस्थित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बुंदेलखंड के महाकाल : श्री महाकाल धाम खेजरा दरबार▪️महाशिवरात्रि : 13 फरवरी से शुरू होंगे आयोजन, महाशिवरात्रि पर लगातार 72 घंटे खुला रहेगा मंदिर▪️सिर्फ पुष्य नक्षत्र में ही चलता निर्माण कार्य


बुंदेलखंड के महाकाल : श्री महाकाल धाम खेजरा दरबार

▪️महाशिवरात्रि : 13 फरवरी से शुरू होंगे आयोजन, महाशिवरात्रि पर लगातार 72 घंटे खुला रहेगा मंदिर

▪️सिर्फ पुष्य नक्षत्र में ही चलता निर्माण कार्य


सागर, 6 फरवरी 2023। उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर की तर्ज पर बुंदेलखंड अंचल के सागर में  बांदरी रोड पर खेजरा धाम  में हूबहू मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह सिद्ध क्षेत्र  अब महाकाल धाम खेजरा के नाम से प्रसिद्ध है। वैदिक दृष्टि से इसका निर्माण चल रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ अब उमड़ती है। महाशिवरात्रि पर यहां 13 फरवरी। से नौ दिन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिनकी तैयारिया चल रही है। भगवान भोले नाथ की शादी के समस्त संस्कार होंगे।पहली दफा शाही बारात निकलेगी। 



महाकाल मंदिर की तर्ज पर निर्माण कार्य

यहां सात साल में आए 108 पुष्य नक्षत्रों में उज्जैन महाकाल के हुबहु मंदिर का निर्माण श्रमदान से कराया गया। शिवलिंग, प्रवेश-निकास सब कुछ दिशा और डिजाइन में महाकाल मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है। महाकाल मंदिर निर्माण की सबसे खास बात यह है कि इसका निर्माण कार्य सिर्फ पुष्य नक्षत्र के दिन ही किया गया है। यानी माह में सिर्फ एक दिन ही निर्माण हुआ।


जय महाकाल सेवा समिति संयोजक पं. महेश तिवारी  ने बताया वर्ष 2015 के पुष्य नक्षत्र से लेकर अब तक बिलकुल ऐसा ही चला।  करीब दो एकड़ मंदिर परिसर है। इस दौरान कुल 108 पुष्य नक्षत्र में हुए कार्य से ही मंदिर की संरचना से लेकर, महाकाल की मूर्ति, प्रवेश स्थल से लेकर काफी कुछ उज्जैन की तरह हूबहू काम जनसहयोग से किया गया है। महाकाल की वैदिक मंत्रों से प्रतिष्ठा की गई है। भक्त अक्षय तृतीया से यहां दर्शन भी कर रहे हैं। इस तरह उज्जैन मंदिर में प्रवेश के लिए गुफानुमा रास्ते और दक्षिण दिशा से जाना पड़ता है ठीक वैसे भी यहां भी गुफा तैयार होगी। नंदी गृह से वापसी होगी। यहां पर उज्जैन मंदिर के पास जैसा रूद्र सागर तालाब है, वैसे ही यहां भी कराया जाएगा। गर्भ गृह के ठीक ऊपर दूसरा कक्ष भी बन रहा है। 


            पंडित महेश तिवारी

मंदिर के बाहर की नक्काशी भी जस की तस होना है। अंतर होगा तो सिर्फ क्षेत्रफल का। अभी तक 52 फुट ऊंचा मंदिर बन चुका है। करीब 96 फुट ऊंचाई रहेगी।  मंदिर के ऊपर नागचंद्रेश्वर मंदिर भी बनेगा । जिसके दर्शन साल में एक दफा नाग पंचमी को होंगे। बाबा महाकाल की प्रेरणा से कार्य चल रहा है। 



श्री  राम राज सरकार  और श्री कृष्ण दरबार भी

मंदिर परिसर में  भगवान श्री रामराजा सरकार और भगवान श्री राधा कृष्ण का दरबार भी बना है।  बाई तरफ श्री राधा कृष्ण  और दाई ओर राम राजा सरकार की मोहक प्रतिमाएं है। यहा नियमित पूजा आराधना चलती है। इसके साथ ही 36 गुणा 36 लंबाई चौड़ाई की पक्की यज्ञ शाला है।  जिसमे समय समय पर यज्ञों का आयोजन होता है। 



चार पीढ़ी से जुड़े है मंदिर से

पंडित महेश तिवारी ने बताया कि 1904 में इनके पूर्वज शिवराम तिवारी को स्वप्न में इसकी प्रेरणा मिली थी। तभी से यह दरबार चलता आ रहा है। काफी सिद्ध क्षेत्र है। अपनी मनोकामनाओं के लिए चारो तरफ से श्रद्धालु पहुंचते है। 



मंदिर के शिखर की ऊंचाई अभी 52 फीट
मंदिर निर्माण के दौरान हजारों लोगों ने श्रमदान किया। वर्तमान में मंदिर के शिखर की ऊंचाई 52 फीट है। इसे 96 फीट तक करने का लक्ष्‌य है। जिस जगह मंदिर बन रहा है, वह पहले से ही एक सिद्ध क्षेत्र हैं। यहां से जुड़े लोगों को जबसे यह पता लगा है कि महाकाल मंदिर की तरह यहां भी मंदिर बनाया जा रहा है तो पुष्य नक्षत्र के दिन बड़ी संख्या में लोग श्रमदान करने पहुंच जाते थे। कई लोग निर्माण सामग्री भी अपने साथ लाते थे। औसतन 200 से अधिक लोग और 10 मजदूर मिलकर पुष्य नक्षत्र के दौरान लगातार 24 घंटे काम करते रहे। इस बार महाशिवरात्रि पर भी निर्माण कार्य हुआ।


महाशिवरात्रि पर होगा आयोजन

पंडित महेश तिवारी ने बताया कि 13 फरवरी से भगवान भोले नाथ की शादी के संस्कार वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न कराए जाएंगे। इस दफा महाशिवरात्रि पर 17 फरवरी को सुबह 4 बजे से भक्तो को दर्शन के लिए लगातार 72 घण्टे  19 फरवरी की रात 12 बजे से खुला रखा जायेगा। ताकि पर्व पर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना के लिए दिक्कत नही जाए।  हिमांशु तिवारी ने बताया कि भगवान की शादी की वैवाहिक पत्रिका भी प्रकाशित की गई है। महाशिवरात्रि पर पहली दफा शाही बारात का आयोजन किया जा रहा है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आईपीएस मीट : DIG यमराज कीवेशभूषा में▪️ बुंदेलखंड जोन की टीम को उत्कृष्ट वेशभूषा अवार्ड मिला ▪️सीएम ने आईजी अनुराग एवं डीआईजी नायक को किया पुरस्कृत

आईपीएस मीट : DIG यमराज की
वेशभूषा में
▪️ बुंदेलखंड जोन की टीम को उत्कृष्ट वेशभूषा अवार्ड मिला
 ▪️सीएम ने आईजी अनुराग एवं डीआईजी नायक को किया पुरस्कृत 

सागर 6 फरवरी 2023। दो दिवसीय आईपीएस मीट IPS MEAT का आयोजन राजधानी भोपाल में किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक सत्रों का आयोजन किया गया। मीट में आईजी श्री अनुराग और पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक  ने भी भाग लिया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं डीजीपी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आईपीएस मीट में मध्यप्रदेश की पुलिस को विभिन्न जोन में बांटा गया था। सागर जिले को बुंदेलखंड जोन में रखा गया।



 श्री नायक ने बताया कि मनोरंजन के सत्र में संदेशप्रद कार्यक्रम में बुंदेलखंड जोन की टीम ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर केंद्रित नाटक का मंचन किया, जिसमें पुलिस का समाज में महत्व बताया गया। सागर डीआईजी श्री तरुण नायक ने यमराज की भूमिका में शानदार अभिनय के जौहर दिखाते हुए समां बांध दिया। इस नाटक को जमकर सराहा गया।


करीब 12 मिनट के इस नाटक में सागर जोन से पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्री टी के विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीणा, पुलिस अधीक्षक दमोह श्री राकेश सिंह, कमांडेंट दसवीं बटालियन सागर श्री रविंद्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री सत्येंद्र चौहान एवं रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने अभिनय के जौहर दिखाए।
 श्री नायक ने बताया कि वेशभूषा अभिनय की तैयारी डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से श्री राकेश सोनी, श्री आनंद अग्रवाल, श्री संजय गोयल, श्री अंशुल एवं थाना प्रभारी ओरछा रोड छतरपुर श्री अभिषेक चौबे का सहयोग प्राप्त हुआ।


बुंदेलखंड जोन को उत्कृष्ट वेशभूषा के पुरस्कार से नवाजा गया ।पुरस्कार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सागर ज़ोन के पुलिस महा निरीक्षक श्री अनुराग एवं पुलिस उप महा निरीक्षक श्री तरुण नायक ने पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त होने पर संपूर्ण सागर जोन की पुलिस उत्साहित हैं। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधिकारियों को बधाई देकर शुभकामनाएं दी हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                    
Share:

संत रविदास जंयती पर संत समागम महाकुंभ होगा भव्य : प्रभारी मंत्री डॉ. भदौरिया▪️संत समागम महाकुंभ के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुचारू रहे : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️8 फरवरी को होगा महाकुंभ, मुख्यमंत्री आयेंगे

संत रविदास जंयती पर संत समागम महाकुंभ होगा भव्य :  प्रभारी मंत्री डॉ. भदौरिया
▪️संत समागम महाकुंभ के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुचारू रहे :  मंत्री भूपेंद्र सिंह
▪️8 फरवरी को होगा महाकुंभ, मुख्यमंत्री आयेंगे



सागर 6 फरवरी 2023 ।संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर संत समागम महाकुंभ की समीक्षा बैठक में सहाकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि 8 फरवरी को उक्त कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थ्ति में आयोजित किया जा रहा है। संत समागम महाकुंभ सागर जिले के लिए भव्य और ऐतिहासिक होगा। उक्त विचार प्रभारी मंत्री डॉ. भदौरिया ने संत समागम महाकुंभ की समीक्षा बैठक में वी.सी. के माध्यम से व्यक्त किए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में लगभग 291 करोड़ रू. के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।


इस अवसर पर के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री गौरव सिरोठिया, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, डॉ. सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, डीआईजी श्री तरुण नायक, निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, समस्त अनुविभागीय अधिकारी अतिरिक्त पुलिस श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, श्रीमती ज्योति ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक श्री अभिषेक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक समस्त थाना प्रभारी, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि महाकुंभ के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि कुंभ में पधार रहे व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि महाकुंभ में पधार रहे समस्त भाईयों को भोजन, पानी, नाश्ता की समुचित व्यवस्था की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि महाकुंभ स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की जावे। पार्किंग स्थल की भी समुचित व्यवस्था की जाए । मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि भोजन व्यवस्था के लिए अलग से प्रभारी नियुक्त किए जाये।


 बैठक में नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में कई जिलों से हजारों की संख्या में आने वाले लोगों को देखते हुए आवश्यक रूप से व्यापक व्यवस्थाएं की जाये। सागर एवं अन्य जिलों से आने वाली अनुयायियों के लिए समस्त प्रकार की व्यवस्था की जाए। जिसमें प्रमुख रूप से भोजन, पानी की व्यवस्था हो। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की, कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित महाकुंभ को सफल बनाएं ।



 मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिला एवं समस्त विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। एवं कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यशील रहे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री सागर में लगभग 291 करोड़  के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।
                               
                                                

Share:

अडानी को देश माफ नहीं करेगा : राजकुमार पचौरी▪️ शहर कांग्रेस ने गौतम अडानी का पुतला फूंका

अडानी को देश माफ नहीं करेगा : राजकुमार पचौरी
▪️ शहर कांग्रेस ने गौतम अडानी का  पुतला फूंका

सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ के निर्देश पर आज जला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा कुलपति बंगला के सामने सिविल लाइन पर उद्योगपति अदानी का पुतला दहन किया गया
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि आज राहुल गांधी जी की बात सच साबित हुई है नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अदानी ने आज देश के करोड़ों लोगों का गाड़ी कमाई को डुबाने का काम किया है आज देश की कंपनी lic एवं sbi बैंक से लोगों का विश्वास उठ रहl है इसके लिए सीधे तौर पर  प्रधानमंत्री दोषी है।

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि आगामी मध्य प्रदेश के होने वाले चुनावों में जनता भारतीय जनता पार्टी के कृत्य को माफ नहीं करेगी 2023 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ जी कीऔर 2024 के चुनाव में देश में राहुल गांधी जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनेगी आज आम जन महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है ऊपर से इन घटनाओं से लोगों को भी भयभीत कर दिया है लोग कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी निगाह से देख रहे हैं ।
प्रदेश के महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इन सब सवालों पर देश के युवाओं के नेता राहुल गांधी जी विस्तार से लोगों को बता चुके हैं और संसद में भी इन सवालों पर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं बेरोजगारी भ्रष्टाचार और बैंकों को दियालिया करने का काम प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते हो रहा है कांग्रेस पार्टी सड़कों पर है जनता के बीच मेंइन सवालों को ले जाने का काम कर रही है और लोगों में विश्वास बनाने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज प्रदेश में विकास यात्रा की जगह विनाश यात्रा निकालने का काम करें।

कार्यक्रम को पूर्व जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार पचोरी , रामजी दुबे  ने संबोधित किया
गौतम अदानी के पुतले को पूरे चौराहे पर घुमाया गया और लोगों ने कांग्रेस पार्टी की जिंदाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर प्रमुख रुप से देवेंद्र तोमर रेखा चौधरी अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर आनंद तोमर रामकुमार पचोरी चिंटू कटारे रामजी दुबे माधुरी चौधरी पुरुषोत्तम चौबे
महजभी अली जितेंद्र चावला बब्बू यादव ताहिर खान महेश जाटव चमन अंसारी    रजिया खान हेमकुमारी पटेल अर्चना कनौजिया रमाकांत यादव संदीप सबलोग रंजीत राणा रोशनी खान वसीम खान विजय साहू राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी राम गोपाल खटीक धन सिंह अहिरवार रितेश रोहित चक्रेश रोहित जैद खान आदित्य चौधरी जाहिद खान भूरे खटीक दीपक राजोरिया कल्लू पटेल संजय रोहिदास मनोज पवार ठाकुरदास कोरी कुंजीलाल लड़िया भैयाजन पटेल अक्कू भाईजान सुल्तान कुरेशी आशीष ज्योतिषी गौरव सिंह रामचरण अहिरवार सुधीर तिवारी तोता यादव मार्शल खान आनंद हेलो अशरफ खान हरिश्चंद्र सोमवार शरद पुरोहित महेश सेन जय कुमार रैकवार अरविंद राय शाहरुख खान बृजेंद्र यादव आयुष खटीक यूनुस खान शैलेश मोरे विशाल तोमर बृजेंद्र नगरिया राकेश रजक पल्लव सेन राजा सेन प्रशांत सोनी लीलाधर सूर्यवंशी सागर साहू अभिषेक तिवारी वीरू अहिरवार लक्ष्मीनारायण सोना किया दीनदयाल तिवारी आदि सैकड़ों कांग्रेसी*
Share:

दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूटरचित पोस्ट करने पर वालों पर मामला दर्ज करने कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूटरचित पोस्ट  करने पर वालों पर मामला दर्ज करने  कांग्रेस ने दिया ज्ञापन


सागर / पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर अपराधिक कृत्य करने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने को लेकर कांग्रेसजनों ने जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की अगवाई में सिटी कोतवाली पहुंचकर कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना, रिपोर्ट, धारा 295 क, 420, 465, 469, 505 (2), 500 एवं 120-बी भारतीय दंड विधान एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66, 67 व 68 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,अशोक श्रीवास्तव, मुकुल पुरोहित, पप्पू गुप्ता ,रमाकांत यादव , राकेश राय, माधवी चौधरी ,शरद राजा सेन ,आशीष ज्योतिषी, सिंटू कटारे ,अशरफ खान,श्री राम शर्मा,आनंद तोमर ,शरद पुरोहित, अवधेश तोमर, शैलु तोमर , मेहजबीन अली, देवेंद्र तोमर, चैतन्य कृष्ण पांडे, जैद ख़ान, चमन अंसारी ,ताहिर खान, जितेंद्र चौधरी, लीलाधर सूर्यवंशी, सुनील पावा, सागर साहू,चक्रेश रोहित, धीरज वाल्मीकि, आदित्य चौधरी, लल्ला यादव, गोलू पचौरी, अकरम पठान, रामगोपाल खटीक, जय रायकवार, अर्चना रायकवार, दीपक कुर्मी, शिवा ठाकुर, यूनुस पठान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। 

Share:

बाज खेड़ावाल गुजराती समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न


बाज खेड़ावाल गुजराती समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

भोपाल, 5 फरवरी, मध्य प्रदेश बाज खेड़ावाल गुजराती समाज के प्रादेशिक संगठन कार्यकारिणी की बैठक आज बावड़ियां कलां, गुजराती कॉलोनी के समाज भवन में संपन्न हुई । त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल धगट,दमोह ने की । सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिवेदन ,आय व्यय ,छात्रवृत्ति वितरण वितरण प्रांतीय सचिव अविनाश दवे ने प्रस्तुत किया । बैठक में समाज की छात्रवृत्ति वितरण, वेब साइट विकास, आर्थिक सहायता, पत्रिका प्रकाशन आदि विषयों के अनेक प्रस्ताव पारित हुए ।


भोपाल समाज के वरिष्ठ सदस्य सर्व श्री निर्भय त्रिवेदी, डॉ.हरिहर त्रिवेदी, डॉ.सुधीर त्रिवेदी का शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज से भारतीय सैन्य सेवाओं में संलग्न और सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर (डॉ.) राजकुमार मेहता, कर्नल बलभद्र धगट, कर्नल अभय मेहता, कर्नल सुमित धगट का सामाजिक सम्मान किया गया ।

बैठक में भोपाल के अलावा जबलपुर, दमोह,सागर,से प्रांतीय संगठन पदाधिकारियों में से प्रवीण पंड्या, श्रीमती  अंजना अनिल धगट, दमोह, गोपाल मेहता,रवि ध्यानी, ,अनिल दवे, जबलपुर, डॉ.नवनीत धगट,सागर ने हिस्सा लिया । 



मेजबान भोपाल से प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुबोध भट्ट,अनिमेष पंडया,एवं अनूप पंडया,तथा भोपाल समाज की सचिव श्रीमती अलका पंडया, भोपाल कार्यकारिणी के सदस्य आलोक मेहता, संजय भट्ट, स्वाति जोशी उपस्थित रहे ।
 बैठक का समापन खुले सत्र से हुआ।


 जिसमें भोपाल बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज के सुभाष दवे,प्रीति दवे,रमाकांत ध्यानी,दिलीप भट्ट,शुभदा मेहता,रेखा भट्ट,प्रदीप भट्ट,नवशील  त्रिवेदी,आशा त्रिवेदी,स्मिता त्रिवेदी,सुरेश धगट,मीनाक्षी धगट,दीपा भट्ट,संजय भाई भट्ट,मालविका धगट,नीना मेहता,स्वाति जोशी,आलोक मेहता पराग मेहता आदि अनेक सदस्य शामिल रहे । प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों को स्मृति चिन्ह सौंपते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में निकली नौकरियां, 140अशैक्षणिक पदों की भर्तियां ▪️देखे : पूरी जानकारी

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में निकली नौकरियां,  140अशैक्षणिक पदों की भर्तियां 

▪️देखे : पूरी जानकारी

सागर,5 फरवरी 2023. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर
 (Dr. Harisingh Gour Vishwavidyalaya, Sagar (M.P.) INDIA)  में तीन साल बाद अशैक्षणिक पदों पर बड़े स्तर पर भर्ती की जा रही है। इसका विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में 140 खाली पदों पर भर्ती होना है। जिसमें ग्रुप-ए, बी एवं सी के पद शामिल हैं। इनमें परीक्षा नियंत्रक, लाइब्रेरियन, कार्यपालन यंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद भी शामिल हैं। गौरतलब है कि परीक्षा नियंत्रक के पद के लिए बीते साल ही भर्ती प्रक्रिया की गई थी, जिसमें किसी का चयन नहीं होने के बाद दोबारा पद विज्ञापित किया गया है। जबकि लाइब्रेरियन , जनसंपर्क अधिकारी, सेक्शन ऑफिसर सहित करीब 104 पदों के लिए विश्वविद्यालय ने सितंबर- 2019 में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि कुछ पदों को छोड़कर अधिकांश पद भरे नहीं जा सके थे। बाद में भर्ती प्रक्रिया ही निरस्त कर दी गई थी। कार्य परिषद ने सीनियर सिस्टम एनॉलिस्ट, लाइब्रेरियन डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन सहित ग्रुप-ए के कुछ पदों को छोड़कर शेष पदों को प्रक्रिया पूर्ण न होने के चलते इसे निरस्त कर दिया था। कोर्ट से स्थगन आदेश हटने के बाद यह मामला ईसी में रखा गया था। अब जाकर नए सिरे से भर्ती की जा रही है। 



डा गौर विवि की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध है। 
Website: www.dhsgsu.edu.in




प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भी होने वाली है भर्ती

विश्वविद्यालय में अशैक्षणिक के साथ ही शैक्षणिक पदों पर भी भर्ती की तैयारी की जा चुकी है। प्रोफेसर के करीब 94 और एसोसिएट प्रोफेसर के 53 पदों पर भर्ती की जाना है। इसके लिए भी प्रशासन द्वारा विज्ञापन जारी किया जाना है। ऐसा होने से विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर की जा सकेगी। साथ ही एक साथ यदि 146 के लगभग प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर आएंगे तो विवि में पीएचडी की सीटें भी बढ़ेंगी। प्रोफेसर के निर्देशन में 8 तो एसोसिएट प्रोफेसर के निर्देशन में एक साथ 6 शोधार्थी पीएचडी कर सकते हैं। इस हिसाब से विवि में पीएचडी की 1070 सीट बढ़ जाएंगी। जिसका सीधा फायदा यह होगा कि यहां शोध कार्य बढ़ेंगे।


देखे: पूरी जानकारी












_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive