सागर टिंबर एसोसिएशन के चुनाव ,विजय भूषण वर्मा अध्यक्ष एवं राज कुमार कोरी सचिव बने


सागर टिंबर एसोसिएशन के चुनाव ,विजय भूषण वर्मा अध्यक्ष एवं राज कुमार कोरी सचिव बने


सागर। सागर टिंबर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव पाटीदार भवन सागर में संपन्न हुए। एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी श्री जेठा भाई पटेल ,श्री विजय भूषण वर्मा, श्री धर्म श्री भाई पटेल , शरीफ भाई जान, श्री सोनू अवतार सिंह, श्री दीपक भाई एवं श्री हीरा भाई पटेल द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री विजय भूषण वर्मा सचिव श्री राजकुमार कोरी उपाध्यक्ष श्री दलसुख भाई पटेल सह सचिव श्री विजय भाई एवं कोषाध्यक्ष श्री गौतम भाई पटेल प्रचंड मतों से निर्वाचित हुए। समिति के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है और प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि नई समिति एसोसिएशन के काम को आगे ले जाने का काम करेगी और सभी मोर्चों पर एकजुटता के साथ समिति के सदस्यों को अधिकार दिलाने का काम भी करेगी।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 6 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल :  6 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक

▪️पंडित अनिल पाण्डेय



जय श्री राम
भविष्य में प्राप्त होने वाले कर्म-फल को ही भाग्य कहा जाता है। पिछले संचित कर्मों के फल, जो वर्तमान में भोगे जाते हैं, उन्हें प्रारब्ध कहते हैं।  6 फरवरी से 12 फरवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन कृष्ण पक्ष की परिवा से फाल्गुन कृष्ण पक्ष के सप्तमी तक के सप्ताह में आप का प्रारब्ध कैसा होगा यह बताने का मैं पंडित अनिल पाण्डेय प्रयास कर रहा हूं ।


इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा  । 6 फरवरी को 2:46 दिन से सिंह राशि में गोचर करेगा । 8 तारीख को 1:30 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा तथा 11 तारीख को 10:12 दिन से वह तुला का हो जाएगा । इस सप्ताह सूर्य मकर राशि में , मंगल वृष राशि में , गुरु मीन राशि में , शनि और शुक्र कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे । राहु मेष राशि में बक्री रहेगा । बुद्ध प्रारंभ में धनु राशि का रहेगा तथा 7 तारीख को प्रातः 7:07  से मकर राशि में प्रवेश करेगा।
 आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है परंतु धन अल्प  मात्रा में आएगा । कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपको कार्यालय में अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा ।  आप अधिकारियों से वाद विवाद में उलझ सकते हैं ।अधिकारियों का सहयोग भी आपको प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।दुर्घटना हो सकती है । दुर्घटनाओं से सावधान रहने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 6,  11 और 12 फरवरी उत्तम फलदायक है ।   9 और 10 फरवरी को आपके कई कार्य बाधाओं के कारण नहीं हो पाएंगे। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डाल कर  भगवान सूर्य  को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में काफी सहयोग प्राप्त होगा । आपके कार्यालय के महिला कर्मचारियों से आपको बहुत मदद मिलेगी । आपको अपने पुरुषार्थ पर ज्यादा विश्वास करना पड़ेगा । आपको अपनी संतान से भी कम मदद मिलेगी । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी परिणाम दायक हैं । 7 और 8 फरवरी को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । 11 और 12 फरवरी को आपको असफलताएं मिल सकती हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बहुत हद तक ठीक रहेगा । छोटी मोटी परेशानियां आ सकती हैं । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य  ठीक रहेगा ।  भाग्य से आपको अच्छी मदद प्राप्त होगी । संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है । भाइयों से आपकी अनबन रहेगी । आपके क्रोध में  वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी अच्छा फल देने वाले हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने की मामूली उम्मीद है । आपके साथ दुर्घटनाएं  हो सकती हैं । सावधान रहें । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । शत्रु परास्त होंगे । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । बहन भाइयों से सामान्य संबंध रहेंगे ।इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने जीवन साथी के उत्तम  स्वास्थ्य के लिए रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है।


सिंह राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भाग्य के स्थान पर पुरुषार्थ पर विश्वास करें । अधिकारियों से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। । शत्रु दबे रहेंगे ,परंतु समाप्त नहीं होंगे । भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है ।  6 फरवरी को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी । आपका भी स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है ।भाग्य सामान्य कार्य करेगा । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त हो पाएगी । सन्तान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी उत्तम और कार्यों के लिए श्रेष्ठ है ।  7 और 8 फरवरी को आपके कई कार्य नहीं हो पाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने कष्टों के निवारण के लिए भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपकी संतान आपकी काफी मदद करेगी । संतान को तरक्की भी मिल सकती है ।छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके सुख में कमी आ सकती है । माताजी को कष्ट हो सकता है । माताजी के कष्ट के लिए आपको सावधान रहना चाहिए । आपके जीवन साथी को भी कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी  उत्तम है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का रुद्राष्टक पाठ के साथ-साथ प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
आपको इस सप्ताह जनता में प्रसिद्धि  मिलेगी ।अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है । आपके सुख में वृद्धि होगी । क्रोध थोड़ा बढ़ेगा । जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है । व्यापार सामान्य है । कार्यालय में आपके कार्य हो सकते हैं । आपका भाग्य ठीक है । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । शत्रु दबे रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम लाभदायक है । 11 और 12 फरवरी को आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई और बहनों से अच्छा  स्नेह रहेगा । अगर आप चाहेंगे तो भाई बहनों से आपको सहयोग भी प्राप्त होगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा । शत्रु समाप्त हो सकते हैं । कचहरी के कार्यों में  सफलता मिल सकती है ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी फलदाई है । 6 फरवरी को आपको सफलता कम प्राप्त होगी । 6 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि मंदिर में शनिवार को जाकर शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी को कई क्षेत्रों में सफलताएं भी मिल सकती हैं । आपके लिए यह सप्ताह मिले-जुले प्रभाव वाला होगा । संतान से आपको सहयोग कम प्राप्त होगा । धन आने की उम्मीद है । परिश्रम पर भरोसा करें । इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी उत्तम फलदायक हैं । इस सप्ताह आपको 7 और 8 फरवरी को सावधान रहने की आवश्यकता है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । यह सप्ताह आपके पास उत्तम संदेशों को लेकर आ रहा है । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव भी आ सकते हैं । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । भाई बहनों से थोड़ा दुराव हो सकता है । कचहरी के कार्यों में बाधा है । पिछले सप्ताह जैसा ही धन आएगा । भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम है । 6फरवरी तथा 9 और 10 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । धन आने का योग है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । भाइयों से संबंध सामान्य रहेगा । बहनों से संबंध उत्तम हो सकता है । इस सप्ताह आपका भाग्य उत्तम है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी शुभ लाभदायक हैं । 9 और 10 फरवरी को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिल सकती है । 7 और 8 फरवरी को तथा 11 और 12 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

छतरपुर में एक रुपये में "चाचा की रसोई."..भरपेट मिलता है खाना▪️ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज

छतरपुर में एक रुपये में "चाचा की रसोई."..भरपेट मिलता है खाना


▪️ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज

सर्दियों की सुबह की धूप तेज हो रही है और दोपहर आने को हैं मगर छतरपुर के किशोर सागर तालाब के सामने बडे एक परिसर के सामने लोगों की कतार बढती जा रही है। इस लंबी लाइन में कोई गरीब मजदूर है तो कोई किसान कोई विद्यार्थी है तो कोई कामकाजी महिला कोई सरकारी कर्मचारी है तो कोई पास की बिल्डिंग में काम करने वाले कारीगर। सभी इस अहाते जिसे चाचा की रसोई कहते हैं के सामने इस इंतजार में हैं कि अंदर से इशारा हो तो थाली का टोकन लेकर खाने की थाली पर टूट पड़े और अपने पेट की भूख मिटायें। 


कतार में खडे रतिराम बताते हैं कि पास के गांव से मजदूरी करने आये थे मगर आज काम नहीं मिला तो यहां भरपेट खाना खाने आ गये। बाजार में खाते तो सौ पचास खर्च होते और खाली हाथ घर जाते। अब यहां खाने से पैसा बचा और पेट भी भरा। पास की बिल्डिंग मेंं काम करने वाले कारीगर उमेश झांसी से यहां पर डेरा डाले हैं बताते हैं कि काम शहर में कहीं भी करें खाना खाने चाचा की रसोई में ही आते हैं। पुरूषों की कतार से अलग खडी रामरति भी बताती हैं कि गैस खत्म हो जाने और पति के बाहर काम पर जाने के कारण आज घर पर खाना नहीं बन पा  रहा था तो अपने बच्चों को लेकर आ गयीं हैं एक टाइम तो ये बच्चे अच्छे से खा लेंगे इस रसोई। 


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और देवप्रभाकर शास्त्री उर्फ दददा जी के विशाल पोस्टरों से सजी इस चाचा की रसोई में आखिर क्या है ये जानने के लिये हम अंदर पहुंचे तो पहले एक काउंटर था जहां पर लोग एक रूपये का टोकन लेते हैं उसके बाद उनके सामने ही स्टील की थाली सजायी जाती है जिसमें चार रोटी सब्जी दाल चावल और अचार सलाद होती है। ये थाली लेकर साफ सुथरे तरीके से बनी स्टील की बैंच और टेबल पर बैठकर भरपेट खाना खाया जाता है। इस रसोई में एक टाइम खाना मिलता है और दिन भर में करीब पांच सौ से ज्यादा लोग एक टाइम खाना खाकर चले जाते हैं। खाने का शुल्क या इसे सम्मान राशि कहें एक रूपये ही लगता है। 




एमएलए आलोक चतुर्वेदी की ओर से चलती है चाचा की रसोई

इस रसोई का कामकाज देखने वाले सुरेश बाबू खरे बताते हैं कि ये रसोई डेढ साल से इलाके के विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन चाचा की ओर से चलाई जा रही है जिसका काम भूखों को खाना खिलाना है। डेढ साल में तीन लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा चुका है। कोई भी आये हम सबका स्वागत करते हैं। भरपेट भोजन भी और वक्त मौकों त्यौहारों पर मिठाई हलुआ पुडी भी इस रसोई में मिलती है बस नशा करके आने वालों के लिये रसोई के दरवाजे बंद रहते हैं।
 __________________
___________________

मगर एक रूपये ही क्यों पांच दस या मुफ्त में खाना क्यों नहीं देते इस चाचा की रसोई में इसका जवाब चाचा आलोक चतुर्वेदी ही देते हैं कि हमारा मकसद भूखों को खाना खिलाना है मगर उनका सम्मान भी बरकरार रहे तो ये रसोई है भंडारा नहीं कि मुफ्त में लोग खायें। एक रुपये का शुल्क नाम मात्र का ही है सिर्फ ये बताने के लिये कि हम आपको खाना आपके पैसों का ही खिला रहे हैं। आइये सम्मान से खाइये। रोज आइये अपने दोस्तों और परिवार को भी लाइये हमें जरा भी ऐतराज नहीं है। 


आत्म सम्मान के साथ साफ सुथरी रसोई में बैठकर घर जैसा भरपेट खाना मिले तो क्या चाहिये। अरे नहीं साहब यहां तो हमारे घर से भी अच्छा खाना मिलता है सच मानिये ये रानू मिश्रा थे तो बैटरी का ऑटो चलाते हैं और काम के बीच बजाये घर जाने के अपने साथियों के साथ यहां खाना खाने अक्सर आते हैं। 



कांग्रेस नेता मनोज त्रिवेदी भी मानते हैं कि खाना इतना बढिया होता है कि जब हम यहां आते हैं तो खाना खाकर ही जाते हैं आप भी खाइये और चाचा की रसोई को भोपाल तक याद करिये। रसोई में खाते खाते हम यही सोचते रहे कि यदि हर शहर मे ऐसी अनेक रसोई जन प्रतिनिधि और स्वयं सेवी संस्थाएं चलाएं तो कितना अच्छा हो। 
______________________________
▪️ ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज
भोपाल
_____________________________


▪️


▪️

▪️


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: दो मासूम बेटियों की हत्या व पत्नी के सुसाइड मामले में युवक को आजीवन कारावास

SAGAR: दो मासूम बेटियों की हत्या व पत्नी के सुसाइड मामले में युवक को आजीवन कारावास

सागर। दो बेटियों की हत्या और पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोर्ट ने युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने खुद भी सुसाइड की कोशिश की थी, लेकिन बच गया था। उससे मिले एक सुसाइडनोट में आर्थिक बदहाली के साथ परिवार को खुशियां न दे पाने का जिक्र था। मामला 4 साल पहले मोतीनगर थाना क्षेत्र के बम्होरी रेंगवां का है। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार के न्यायालय ने आरोपी मनोज पटेल को दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास और धारा 306 में 10 साल के सश्रम कारावास की सजा व अर्थदंड से दंडित किया है। मामले में पैरवी अपर लोक अभियोजक राजेंद्र नामदेव ने की।


अभियोजन के अनुसार आरोपी मनोज पटेल पर धारा 306, 302, 309 के तहत केस दर्ज हुआ था। उस पर आरोप था कि 6 व 7 नवंबर 2019 की रात्रि में पत्नी पूनम कुशवाहा को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया था। जिससे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसी आरोपी ने अपनी पुत्री सोनम उम्र 9 वर्ष को रस्सी के फंदे से लटकाकर एवं पुत्री जिया उम्र 5 माह का गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन बच गया था।


 मोतीनगर थाने के उप निरीक्षक रामकिशोर ने फरियादी ललिता कुशवाहा के बयान लिए। जिसमें उसने बताया कि उसकी छोटी बहन पूनम की शादी बम्होरी रेंगुवां में हुई थी। दोनों परिवार का खाना एक साथ में बनता है। सोने के लिए अलग-अलग कमरे हैं। उसकी छोटी बहन की 4 लड़कियां हैं। 6 नवंबर 2019 की रात करीब 9 बजे खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। सुबह 5 बजे जब वह सोकर उठी तो उसे अपने देवर मनोज के कराहने की आवाज सुनाई दी। तब उसने सास द्रोपदी को जगाया। दोनों ने जाकर देखा तो उसका देवर अपने कमरे में जमीन पर पड़ा कराह रहा था। उसकी बहन पूनम तथा बच्चे लोहे के पलंग पर सो रहे थे। सभी कंबल से ढंके थे। उनको जगाने की कोशिश की तो नहीं जागे, जब कंबल हटाकर देखा तो पूनम के मुंह में रुमाल फंसा हुआ था और दोनों लड़कियां बेसुध लेटी थीं। कमरे की छत में लगे पंखे के कुंदे में दो रस्सी तथा एक सफेद तौलिया लटका था। 


मनोज, पूनम तथा सोनम के गले में रस्सी की रगड़ लगने के निशान थे। जिया के गले में लाल निशान दिख रहे थे। 108 एंबुलेंस से चारों को अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने पूनम, सोनम एवं जिया को मृत घोषित कर दिया। देवर मनोज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।


घटना स्थल से एक कॉपी में मनोज पटेल द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट जब्त किया गया। जिसमें मनोज ने आर्थिक स्थिति खराब होने से अपने परिवार को खुशियां न दे पाने की बात लिखी थी। इसी के चलते उसने अपनी पत्नी पूनम को आत्महत्या करने तथा पुत्री सोनम एवं जिया की हत्या का उल्लेख किया था। अन्य परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर मनोज के विरुद्ध धारा 306, 302, 309 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान नक्शा मौका बनाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। इस अपराध से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय ने आरोपी मनोज को धारा 302 के अपराध के लिए आजीवन कारावास और 2000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। धारा 306 के अपराध के लिए 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 1000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर पहुंची चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर पहुंची चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा


सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रांगण में शनिवार को चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा पहुंची मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एवं मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली इस यात्रा में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्यों सरकारी अस्पताल में वो ही लोग इलाज करवाते है। जो मजबूर रहते है। गवर्नमेंट को हैल्थ पॉलिसी आईएएस अफसर तय करते हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम एवं समय आधारित प्रमोशन की व्यवस्था नहीं है। इस यात्रा की शुरुआत 27 जनवरी को ग्वालियर से हुई थी जो सात फरवरी तक पूरा प्रदेश का चक्कर लगा कर भोपाल में समाप्त होगी। शनिवार को बीएमसी प्रागण में यात्रा का स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल डाक्टरों की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।


इस दौरान यात्रा के संयोजक डा. राकेश मालवीय ने बताया कि मध्य प्रदेश के चिचकत्सा स्तर का देश की सूची में लगातार निचले पायदान में आना, लगातार चिकित्सकों का शासकीय चिकित्सालयों मेडिकल कालेजों से नौकरी छोड़ना, हर स्तर (गांव, ब्लाक, तहसील, जिला मेडिकल कालेज) पर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी, उचित इलाज से वंचित प्रदेश की जनता, पिछले 20 वर्षों से कार्यस्थल में उचित चिकित्सीय आधारभूत संसाधनों की कमी एवं करियर उन्नयन से वंचित व असंतुष्ट चिकित्सीय संवर्ग तथा प्रदेश के गौरवशाली चिकित्सा संस्थानों में नान टेक्निकल (चिकित्सीय) प्रशासकों का हस्तक्षेप एवं उपेक्षा से साल दर साल पतन की ओर जा रहे है। शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने विगत 7 जनवरी को समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागवार मंत्री को वार्ता एवं उचित निर्णय के लिए 1 माह का समय प्रदान किया है। पिछले 10 वर्षों से विभिन्न चिकित्सीय संगठनों द्वारा लगातार को भोपाल में होगा। अनेक पत्रों, समाचार पत्रों के लेखों, टेलीविजन वार्ता एवं वरिष्ठजनों द्वारा उक्त विषयों पर प्रशासन के ध्यानाकषण की पुरजोर कोशिश की गई। परंतु आज तक किसी जिम्मेदार का वार्ता के लिए निमंत्रण नहीं आया। विवश होकर महासंघ के बैनर तले प्रदेश के चिकित्सा स्तर को बेहतर करने समस्त शासकीय स्वशासी चिकित्सकों ने 27 जनवरी 2023 से ग्वालियर से प्रदेशव्यापी चिकित्सक संपर्क यात्रा निकालने का निर्णय लिया। यात्रा का समापन 7 फरवरी को होगा।


38 जिलों में होगी यात्रा

यात्रा ग्वालियर मुरैना, अम्बाह भिन्ड, दतिया, शिवपुरी, ओरछा, निवारी, छत्तरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवा बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, सलाम, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, ब्यावरा, विदिशा, सागर दमोह रायसेन होते हुए मप्र के 38 जिलों के सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों एवं 13 मेडिकल कालेजों से गुजरते हुए भोपाल पहुंचेगी। इस दौरान वार्ता ना होने पर या निष्कर्ष विहीन वाता होने की स्थिति में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह के पश्चात प्रदेश व्यापी चिकित्सीय कार्यबंद आंदोलन का मजबूरन निर्णय लिया जाएगा। आप सभी के माध्यम से पिछले 20 दिनों से भी लगातार समाचार पत्रों में लेख एवं पत्राचार से वार्ता के लिए आग्रह किया गया है। उम्मीद है प्रशासन जागेगा और प्रदेश के चिकित्सा स्तर को देश ही नहीं अपितु विश्व में सर्व श्रेष्ठ बनाने के लिए उचित निर्णय लेगा।


शहर के डॉक्टरों ने लिया भाग

चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा का स्वागत कार्यक्रम बीएमसी प्रगण में रखा गया। इस दौरान बीएमसी से मुख्य रूप से डॉ. रमेश पांडे, डॉ. अमर गंगवानी, डॉ. तल, डॉ. मनीष जैन, डॉ. आशीष जैन, डॉ. शैलेंद्र पटेल, डॉ. सुमित, डॉ. अतुल जैन, डॉ. राघवेंद्र चौबे, डॉ. शाहद मार्कों एवं आईएमए से डॉ. मनीष झा, डॉ. मनोज साह, डॉ. अरुण दवे, डॉ. राजेंद्र जैन, डॉ. प्रवीण कोहली, डॉ. संजीव मुखराया, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. पीएस ठाकुर  उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक और कार्यक्रम के संचालक डॉ. उमेश पटेल थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

म.प्र. की बुशरा खान ने जीता लड़कियों की 3 हजार मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक▪️राजस्थान के लड़कों और पंजाब की लड़कियों ने जीता बास्केटबाल खिताब▪️पारंपरिक खेल गटका में पंजाब का बोलवाला, जीते 3 स्वर्ण▪️हरियाणा की दीपिका ने लड़कियों के भाला फेंक मुकाबले में बनाया नया राष्ट्रीय यूथ रिकॉर्ड

▪️राजस्थान के लड़कों और पंजाब की लड़कियों ने जीता बास्केटबाल खिताब
▪️पारंपरिक खेल गटका में पंजाब का बोलवाला, जीते 3 स्वर्ण
▪️हरियाणा की दीपिका ने लड़कियों के भाला फेंक मुकाबले में बनाया नया राष्ट्रीय यूथ रिकॉर्ड



ग्वालियर में जारी जिम्नास्टिक इवेंट्स की आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक स्पर्धा में सारा राउल (महाराष्ट्र) ने पहला स्थान हासिल किया। नई दिल्ली में ट्रैक साइक्लिंग की किरीन स्पर्धा में लड़कों के वर्ग का स्वर्ण राजस्थान के लव कुमार यादव ने जीता, जबकि लड़कियों का स्वर्ण प. बंगाल की शांति विश्वास ने जीता।

बास्केट बॉल

इंदौर के बास्केटबाल काम्पलेक्स में लड़कों के वर्ग का स्वर्ण राजस्थान ने जीता। राजस्थान की टीम ने तमिलनाडु को 90-85 से हराया। इस स्पर्धा का कांस्य पदक चंडीगढ़ ने जीता। उसने मेजबान म.प्र. को हराया। इसी तरह महिला वर्ग का खिताब पंजाब ने जीता। पंजाब की लड़कियों ने छत्तीसगढ़ को 73-56 से हराया। कांस्य मेजबान म.प्र. को मिला, जिसने तमिलनाडु को 71-55 से हराया। कांस्य पदक मुकाबले में चंडीगढ़ के लड़कों ने मेजबान म.प्र. को 107-67 से हराया।

गटका

लड़कों के सिंगल सोटी व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक चंडीगढ़ के जशनदीप सिंह ने जीता, जबकि रजत दिल्ली के नवजोत सिंह को मिला। कांस्य चंडीगढ़ के कुलवीर सिंह और पंजाब के गुरप्रीत सिंह को मिला। इसी तरह फारी सोटी टीम इवेंट में पंजाब ने बाजी मारी, जबकि दिल्ली को रजत मिला। चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश ने कांस्य जीता।

इसी तरह पारंपरिक खेल में लड़कियों के प्रदर्शन की बात करें तो सिंगल सोटी व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पंजाब की खुशवीर कौर को मिला, जबकि रजत मणिपुर की एन. अजेलिका चानू ने जीता। कांस्य पंजाब की महकप्रीत कौर और झारखंड की पलक परमा को मिला। फारी सोटी टीम इवेंट का स्वर्ण पंजाब को मिला, जबकि दिल्ली ने रजत जीता। कांस्य मप्र और चंडीगढ़ को मिला।

एथलेटिक्स

लड़कों की 110 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण तमिलनाडु के रतीश पांडीदुरई ने जीता। रतीश ने यह रेस 13.72 मीटर में पूरी की। रजत महाराष्ट्र के सार्थक को मिला। सार्थक ने 13.82 सेकेंड का समय लिया, जबकि उनके ही हमराज्य संदीप गोंड ने 13.95 सेकेंड के साथ कांस्य जीता।

हाकी

ग्वालियर में जारी हाकी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 3-2 से हराया, जबकि झारखंड ने मिजोरम को 5-0 से हराया। मेजबान मध्यप्रदेश ने भी जीत हासिल की। उसने पंजाब को 6-0 से करारी शिकस्त दी। म.प्र. के भुमिक्षा साहू और स्वाति ने 2-2 गोल किए। महिलाओं के एक अन्य मैच में ओडिशा ने मणिपुर को 2-0 से हराया। इसी तरह पुरुषों के मुकाबले मे झारखंड ने बिहार को 6-1 से करारी शिकस्त दी। एक अन्य मुकाबले में पंजाब ने ओडिशा को 5-3 से हराया।

जिम्‍नास्टिक

ग्वालियर में जारी जिमनास्टिक इवेंट्स की आर्टिस्टिक जिम्‍नास्टिक स्पर्धा में सारा राउल (महाराष्ट्र) ने पहला स्थान हासिल किया। जीनिया देबनाथ (प. बंगाल) को दूसरा स्थान मिला, जबकि उनके ही राज्य की सौमिली करार ने कांस्य पदक जीता।

ट्रैक साइक्लिंग

नई दिल्ली में लड़कों के किरीन फाइनल में राजस्थान के लव कुमार यादव ने बाजी मारी, जबकि कर्नाटक के संपत पी. को रजत मिला। तीसरा स्थान तेलंगाना के आशीर्वाद सक्सेना ने हासिल किया। इसी तरह लड़कियों के वर्ग में प. बंगाल की शांति विश्वास ने पहला, महाराष्ट्र की संध्या काकाटे ने दूसरा और महाराष्ट्र की ही पूजा डानोले ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कबड्डी

इंदौर के अभय प्रशाल में कल से कबड्डी के मुकाबले शुरू होंगे। कबड्डी में लड़के औऱ लड़कियों के वर्ग में 8-8 टीमें हैं, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में विभाजित किया गया है। लड़कियों के वर्ग में मेजबान मप्र को ग्रुप-ए में हरियाणा, तेलंगाना के साथ रखा गया है। लड़कों के वर्ग में भी मप्र को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें राजस्थान, बिहार औऱ महाराष्ट्र की टीमें हैं।

परिणाम-

एथलेटिक्स

लड़कों की 110 मीटर बाधा दौड़- 1. तमिलनाडु के रतीश पांडीदुरई, 2. महाराष्ट्र के सार्थक, 3. महाराष्ट्र के संदीप गोंड।

लड़कियों की 3000 मीटर दौड़-1. बुशरा खान (मप्र), 2. श्रुति रेडेका (महाराष्ट्र), 3. वंशिका (हरियाणा)

हाकी

महिला-हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 3-2 से हराया, झारखंड ने मिजोरम को 5-0 से हराया, मध्य प्रदेश ने पंजाब को 6-0 से हराया, ओडिशा ने मणिपुर को 2-0 से हराया।

पुरुष- झारखंड ने बिहार को 6-1 से हराया, पंजाब ने ओडिशा को 5-3 से हराया, हरियाणा और चंडीगढ़ ने 1-1 से ड्रा खेला।

ट्रैक साइक्लिंग

लड़कों का किरीन फाइनल-1. राजस्थान के लव कुमार यादव, 2. कर्नाटक के संपत पी., 3. तेलंगाना के आर्शीवाद सक्सेना।

लड़कियों का किरीन फाइनल-1. प. बंगाल की शांति विश्वास, 2. महाराष्ट्र की संध्या काकाटे, 3. महाराष्ट्र की पूजा डानोले।

गटका

लड़कों का सिंगल सोटी व्यक्तिगत स्पर्धा- 1.चंडीगढ़ के जशनदीप सिंह, 2. रजत दिल्ली के नवजोत सिंह, 3 चंडीगढ़ के कुलवीर सिंह और पंजाब के गुरप्रीत सिंह।

फारी सोटी टीम इवेंट-1. पंजाब, 2. दिल्ली, 3. चंडीगढ़ और मध्यप्रदेश।

लड़कियों का सिंगल सोटी व्यक्तिगत स्पर्धा- 1. पंजाब की खुशवीर कौर, 2. मणिपुर की एन. अजेलिका चानू, 3. पंजाब की महकप्रीत कौर और झारखंड की पलक परमा।

फारी सोटी टीम इवेंट -1. पंजाब., 2. दिल्ली, 3. मप्र और चंडीगढ़ को मिला।

बास्केट बॉल

लड़कों का फाइनल-राजस्थान ने तमिलनाडु को 90-85 से हराया।

कांस्य पदक मैच- चंडीगढ़ ने मप्र को 107-67 से हराया।

लड़कियों का फाइनल-पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 73-56 से हराया।

कांस्य पदक मैच- मप्र ने तमिलनाडु को 71-55 से हराया

फुटबाल पुरूष

कर्नाटक ने ओडिशा को 3-1 से हराया, मेघालय और प बंगाल ने 1-1 से ड्रा खेला

जिमनास्टिक

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक-1. सारा राउल (महाराष्ट्र),2.जीनिया देबनाथ (प. बंगाल), 3.सौमिली करार (प. बंगाल)।

Share:

खेलो इंडिया बाक्सिंग में मेजबान म.प्र. ने जीते 13 पदक, हरियाणा ओवरआल चेंपियन बना

खेलो इंडिया बाक्सिंग में मेजबान म.प्र. ने जीते 13 पदक, हरियाणा ओवरआल चेंपियन बना


खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में मेजबान मध्यप्रदेश ने बाक्सिंग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 4 रजत एवं 7 कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते। मध्यप्रदेश के लिए योगेश्वर दत्त एवं मलिका मोर ने पदक जीते। वहीं हरियाणा ने 8 स्वर्ण, 5 रजत एवं 2 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीते। इसी के साथ म.प्र. ओवरआल चेंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहा।

भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शनिवार को बाक्सिंग चेंपियनशिप के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के 60-63.5 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में म.प्र. के योगेश्वर दत्त ने मणिपुर के सी. मोइरैमगथ्म को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। अरूणाचल प्रदेश के पक्वा ताव एवं उत्तराखंड की भुवनेश्वर ने कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में एक स्वर्ण मलिका मोर ने म.प्र. को दिलाया। मलिका मोर ने 45- 48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की भावना शर्मा को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड की आंचल शुक्ला व दिल्ली की संजना ने कांस्य पदक जीता। इसके अलावा बालक वर्ग में आयुष यादव को 71- 75 भार वर्ग में हरियाणा के दीपक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के तेजस्वी व मणीपुर के राहुल सिंह ने कांस्य पदक जीते। इसके अलावा 51- 54 भार वर्ग के फाइनल में मप्र के रुद्रजीत सिंह सिल्वर को हरियाणा के अशीष के हाथों हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 50- 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में मप्र की कैफी को महाराष्ट्र की देविका घोरपड़े ने हरा कर स्वर्ण पदक जीता। मप्र के लिए बालिका वर्ग में विनती ने 70- 75 किग्रा में रजत पदक जीता, उन्हें फाइनल में हरियाणा की मुस्कान ने हराया। इसके अलावा बालक वर्ग में अभिषेक तोमर ने 63.5- 67 भार वर्ग में कांस्य, प्रशांत खटाना ने 67-71 भार वर्ग तथा ऋषभ सिकरवार ने 75- 80 किग्रा में कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में खुशी सिंह ने 60- 63 भार वर्ग में कांस्य, भूमि सिंह ने 54- 57 भार वर्ग में कांस्य एवं राधिका जाटव ने 48- 50 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।




यह भी पढ़े : म.प्र. की बुशरा खान ने जीता लड़कियों की 3 हजार मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक▪️राजस्थान के लड़कों और पंजाब की लड़कियों ने जीता बास्केटबाल खिताब▪️पारंपरिक खेल गटका में पंजाब का बोलवाला, जीते 3 स्वर्ण▪️हरियाणा की दीपिका ने लड़कियों के भाला फेंक मुकाबले में बनाया नया राष्ट्रीय यूथ रिकॉर्ड

Share:

SAGAR: बीजेपी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी नियुक्त

SAGAR: बीजेपी  के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी नियुक्त


सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सभी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं
 जिनमें जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष, वृन्दावन अहिरवार को जिला कार्यालय प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी, जिला महामंत्री श्याम तिवारी-युवा मोर्चा प्रभारी, जिला महामंत्री मितेन्द्र (मोनू) सिंह चैहान-पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव-किसान मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट-अनुसूचित जाति मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष अनिल ढिमोले-अनुसूचित जनजाति मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष कमलेश बघेल-महिला मोर्चा, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया सोशल मीडिया/आईटी विभाग एवं स्वयं सेवी प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष नीतिराज पटैल-सहकारिता प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर-पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष वैभवराज कुकरेल-बुद्धीजीवी एवं अन्त्योदय प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह-चिकित्सा प्रकोष्ठ, जिला मंत्री श्रीमती सविता जिनेेश साहू- व्यापारी प्रकोष्ठ, जिला मंत्री श्रीमती सुषमा यादव-मछुआरा प्रकोष्ठ, जिला मंत्री श्रीमती कीर्ति मनोज जैन-स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, जिला मंत्री श्रीमती प्रीति जैन-शिक्षक प्रकोष्ठ, जिला मंत्री श्रीमती जयंती मौय-बुनकर प्रकोष्ठ, जिला मंत्री श्रीमती पूनम वीरेन्द्र कुशवाहा-खेल प्रकोष्ठ, जिला मंत्री प्रीतम सिंह राजपूत-विधि प्रकोष्ठ, जिला मंत्री मनीष गुरू-मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले-सांस्कृतिक एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ, जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशरवानी को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

Archive