संत रविदास जयंती के पूर्व संध्या पर निकली वाहन रेली
टीकमगढ़ : कृषि उपसंचालक निलंबित, जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर
सागर 3 फरवरी 2023 ।कलेक्टर जिला टीकमगढ़ ने कु० छत्रपाल सिंह “छोटू राजा“ सदस्य जिला पंचायत ,अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति, जिला पंचायत की शिकायत पर श्री भरत राजवंशी, उपसंचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को निलंबित कर दिया गया है । श्री राजवंशी द्वारा कृषि स्थाई समिति से कार्यक्रमों का अनुमोदन लिये बिना नियम विरूद्ध बीज ग्राम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत बीज वितरण कार्यक्रम विकासखण्डों को जारी कर दिया गया था । श्री राजवंशी द्वारा पंचायती राज व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा था । पूर्व में भी श्री राजवंशी द्वारा प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत कर्मचारियों के स्थानानंतरण आदेश जारी नहीं किये गये थे।
कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा प्रेषित उक्त प्रस्ताव के परीक्षण में पाया गया कि श्री राजवंशी का उक्त कृत्य प्रथम दृष्ट्या पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। श्री भरत राजवंशी, प्रभारी उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग जिला टीकमगढ़ को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत▪️कोर्ट ने याचिका खारिज की
निलंबन अवधि में श्री राजवंशी का मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सागर संभाग सागर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री राजवंशी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
छतरपुर: भाजपा विधायक के भाई पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
आपके परिवार की जिम्मेदारी अब हमारी : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया▪️अकादमी के आदित्य ने हाई जंप में जीता स्वर्ण और बुशरा ने 1500 मीटर में जीता रजत पदक
आपके परिवार की जिम्मेदारी अब हमारी : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया
▪️अकादमी के आदित्य ने हाई जंप में जीता स्वर्ण और बुशरा ने 1500 मीटर में जीता रजत पदक
खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने अकादमी के विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएँ दी। श्रीमती सिंधिया ने बुशरा खान की माता श्रीमती शहनाज से कहा कि आपकी बेटी बहुत मेहनती है, आपकी 3 बेटियाँ हैं और सभी आपका नाम रौशन करेंगी। आज बुशरा ने रजत पदक जीता है, इसकी क्षमता स्वर्ण पदक जीतने की है। उन्होंने बुशरा से कहा कि अपने गेम को इम्प्रूव करना है तो ओवर कॉन्फिडेंट न बनें। अपना कैरियर बनाना हो तो लक्ष्य पर मेहनत करनी होगी। इससे आपका और आपकी बहनों का कैरियर भी बनेगा। खेल मंत्री ने कहा कि तुम्हें अपने परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं, अब ये हमारी जिम्मेदारी है।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने आदित्य के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि आदित्य ने आज अकादमी और मध्यप्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि अब खेलों में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें अपनाना अत्यंत आवश्यक है। आदित्य को अब इंटरनेशनल लेवल पर फोकस करना है। यूथ गेम्स एक शानदार प्लेटफॉर्म है, जहाँ खिलाड़ी अपना बेस्ट दे सकते हैं।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में जो कुछ भी खेलों में अच्छे प्रदर्शन हो रहे हैं वो न सिर्फ खिलाड़ी और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत बल्कि मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दूरदर्शिता का नतीजा भी है। इससे मध्यप्रदेश आज स्पोटर्स हब के रूप में उभर कर आ रहा है।
मध्यप्रदेश के छह बाक्सर फाइनल मे
खेलो इंडिया में मध्यप्रदेश बाक्सिंग टीम के योगेश्वर दत्त, आयुष यादव एवं रूद्रजीत तथा महिला वर्ग में मालिका मोर, कैफी एवं विनती शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुँच गई हैं। सेमीफाइनल में म.प्र. के 7 खिलाड़ी हार गए है, साथ ही उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा।
भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के मार्शल आर्ट हाल में सेमीफाइन मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में योगेश्वर दत्त ने अरुणाचल प्रदेश के पाकबा ताव को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। आयुष यादव ने पंजाब के तेजस्वी वशिष्ठ को पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। इसके अलावा मप्र के रूद्रजीत सिंह ने मणीपुर के एलएल मन को शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। मप्र के अनुराग सिंह, प्रशांत खटाना, अभिषेक तोमर एवं रिषभ सिंह सिकरवार को सेमीफाइनल में हार मिली, उन्हें अब कांस्य पदक से संतोष करना होगा।
महिला वर्ग के 45- 48 किग्रा वर्ग में मप्र की मालिका मूर ने उत्तराखंड की आँचल शुक्ला को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। 50- 52 किग्रा में मप्र की कैफी ने राजस्थान की सुनीता को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
70-75 किग्रा महिला वर्ग के सेमीफाइनल में मप्र की विनती ने तेलंगाना की पी. गुणा निधि को आसानी से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया। मप्र की खुशी सिंह, भूमि सिंह एवं राधिका जाटव को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पडा
-बैडमिंटन के फायनल हुए
-गर्ल्स में देविका को स्वर्ण और नायशा को सिल्वर
-लड़कों के खिताब पर तेलांगना के लोकेश रेड्डी ने जमाया कब्जा
-खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के तहत ग्वालियर में आज कम्पू खेल परिसर स्थित पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन चैंपियनशिप के फायनल मुकाबले हुए । लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त हरियाणा की देविका सिहाग ने महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये को 19-21 21-18 21-10 से हराकर कड़ा संघर्ष करते हुए स्वर्ण पदक जीता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की बैडमिंटन चैंपियनशिप में सबसे कम उम्र की शटलर नायशा को खेलों में अपनी पहली भागीदारी में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
बॉयज एकल इवेंट में तेलंगाना के के लोकेश रेड्डी ने पंजाब के अभिनव ठाकुर को 21-19;15-21;22-20 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि हरियाणा के शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत राघव को प्रदेश साथी मनराज सिंह से वाकओवर मिलने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बॉयज डबल्स इवेंट में कर्नाटक के निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर ने हरियाणा के सनी नेहरा और मयंक राणा को 22-24; 22-20; 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। लड़कों की युगल स्पर्धा में कांस्य पदक उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोड़ा और अर्श मोहम्मद ने जीता, जिन्होंने अपने राज्य के उज्जवल और दक्ष गौतम को 21-19; 21-18 से हराया। लड़कियों के डबल्स फाइनल में हरियाणा की देविका सिहाग और रिद्धि कौर तूर ने तमिलनाडु की धन्या एन और श्रेया बालाजी को 10-21; 21-13; 21-7 से हराया जबकि आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी और जाह्नवी नम्मी ने तमिलनाडु की कनिष्का जी और सानिया सिकंदर को 21-15; 21-12 हराकर कांस्य पदक जीता।
SAGAR: पहले ही प्रयास में शिक्षक की बेटी पूर्वा बनी भू वैज्ञानिक
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
देवरी : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा
Sagar: राशन दुकान में गड़बड़ी ,विक्रेता और सहायक के खिलाफ FIR
सागर 3 फरवरी 2023
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के तारतम्य में कलेक्टर के निर्देशन में खाद्य विभाग के द्वारा लगातार शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभाग बंडा की शा.उ.मू.दुकान बीला दुकान कोड 1005007 के विक्रेता अंसार खान एवं सहायक विक्रेता रतन विश्वकर्मा के विरूद्ध 941860 रू/- अंकन नौ लाख इक्तालीस हजार आठ सौ साठ रूपये के खाद्यान्न का सीधा-सीधा अपयोजन किये जाने के फलस्वरूप कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन द्वारा थाना छानबीला तहसील शाहगढ में भारतीय दण्ड सहिंता धारा 406, 420, 409, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जिले में राशन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए इसी प्रकार लगातार सघन जांच एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
वैश्विक मंच पर भारत का महत्व लगातार बढ रहा है :मंत्री मोहन यादव ▪️राज्य स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं का सम्मान
सागर 3 फरवरी 2023 ।मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर में महाकवि पदमाकर सभागार आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आर्ट एडं कामर्स कालेज में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश के 8 संभागों से 24 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उच्च शिक्षा मंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का उदघाटन किया। प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदो के साथ सागर संभाग के 30 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो एवं शहीदों और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया था। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, शैलेश केशरवानी, पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीर पंथी श्याम तिवारी, लक्ष्मण सिंह, अनिल तिवारी, श्री जीएस रोहित, अन्य जनप्रतिनिधि 8 संभागों से आये हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षाकाएं उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समय प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। यह वैश्विक मंच पर भारत के बढते महत्व को दर्शाता है। इसके लिए भारत ने एक धरती एक परिवार की थीम दी है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत ज्ञान विज्ञान में अग्रणी रहा है। दुनिया को शुन्य से परिचत भारत ने ही कराया था।
कार्यक्रम को महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। यह सब देश के शहीदों, बलिदानियों के कारण हो सका है। उन्होंने बुंदेंला विद्रोह और संभाग के विभिन्न जिलों में स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम मेंं उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का किट देकर सम्मानित किया गया। इन छात्र-छात्राओं में विवेक विश्वकर्मा, सपना कुशवाहा, राहुल सिंह, दीपिका कसेरा, मनीष कुमार, मोहित वर्मा, कु. अंशि सेठिया, राखी यादव, तुलसी कुशवाहा, स्नेहा धाकड, मयंक विश्वकर्मा, शिवानी सनाडय, सोनम सोनी, गरिमा मरावी, विजय लक्ष्मी सिकरवार, नूतन झारिया, दीपिका सिंह, नेहा त्रिपाठी, नेन्सी नामदेव, वंदना अहिरवार, तनु जैन, हेमश्री अहिरवार, ऋतु यादव और प्रकाश उज्जैनी शामिल है।
पदमाकर सभागार में सत्यम कला एवं संस्कृति संग्रहालय समिति के श्री दामोदर अग्नीहोत्री ने प्रदर्शनी लगाकर लोगों को स्वतंत्रता आंनदोलनो के कर्णधार वीर सपूतों एवं महापुरूषों की स्मृति में जारी सिक्के, डाक टिकिटों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में ओएसडी श्री धीरेन्द्र शुक्ला ने कार्यक्रम की रूप रेखा तथा प्रतिवेदन डॉ. भावना यादव ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद जैन और आभार नोडल अधिकारी आजादी का अमृत महोत्सव तथा पुस्तक स्वाधीनता और स्वतंत्रता के लेखक डॉ. विश्वास चौहान ने व्यक्त किया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे