SAGAR: बीजेपी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी नियुक्त
पेन्शनर्स अपनी मांगो को लेकर 02 मार्च को करेंगे प्रर्दशन
ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष ने बैठक का संचालन करते हुये सभी नव पेन्शनर्स को एसोसियेशन का सदस्य बनाने का आव्हान किया तथा पेन्शनर्स की प्रान्तीय एवं स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि केन्द्रीय पेन्शनर्स के समान उसी तिथि से प्रदेश के पेन्शनर्स को 38 : प्रतिशत महँगाई राहत देने, सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये मँहगाई भत्ते एवं मँहगाई राहत की घोषणा/आदेश एक साथ जारी करने, छठवें वेतनमान का 32 माह एवं सातवें वेतनमान का 27 माह के एरियर्स का भुगतान, पेन्शनर्स के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुर्नगठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (06) विलोपित करने, पेन्शनर्स को रु. 1000/-(एक हजार रुपये) प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता देने, 65 वर्ष की आयु प्रारम्भ होने पर 05ः प्रतिशत, 70 वर्ष की आयु प्रारम्भ होने पर 10ः प्रतिशत, 75 वर्ष की आयु प्रारम्भ होने पर 15ः प्रतिशत, 80 वर्ष की आयु प्रारम्भ होने पर 20ः प्रतिशत अतिरिक्त पेन्शन स्वीकृत करने, शासनादेशों के परिपालन में अन्य जिलों के समान सागर जिले में भी सेवानिवृत्त शिक्षकों को अर्जित अवकाश का भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में शासन का दृष्टिकोण कतई उदार नहीं हैं। इससे पेन्शनर्स अत्यधिक व्यथित हैं तथा उनमें घोर निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है।
हरिओम पाण्डेय प्रान्तीय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि एसोसियेशन पेन्शनर्स को केन्द्रीय एवं राज्य कर्मचारियों के समान 38ः मंहगाई राहत अविलम्ब देने सहित उनकी अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु 02 मार्च को सभी तहसील मुख्यालयों सहित जिला मुख्यालय पर पेन्शनर्स प्रभावी प्रदर्शन करेगें। जिला पदाधिकारी सागर नगर सहित जिले की तहसील/ब्लाक का दौरा कर पेन्शनर्स से सम्पर्क कर पेन्शनर्स को एकजुट कर उन्हें जागृत एवं उत्साहित करेंगे।
बैठक में ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष, हरिओम पाण्डेय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर, बलराम शांडिल्य कार्यकारी अध्यक्ष, अरविन्द चौबे जिला शाखा, कन्हैयालाल शुक्ला, सुदामा प्रसाद रैंकवार, रघुनन्दन तिवारी, अमरजीत सिंह सालूजा, शिवराज सिंह ठाकुर, जी.पी. पाण्डेय, पी. सी. जैन, भरत सिंह ठाकुर, सत्यनारायण सोनी, अशोक तिवारी, के. के. मिश्रा, जी.एस. स्वर्णकार, सुखराम ठाकुर, विजय कुमार मिश्रा, प्रहलाद परमार, एन. आर. श्रीवात्री ने भी विचार व्यक्त किये।
सागर संभाग के स्कूल शिक्षा विभाग की हूई समीक्षा:▪️जनशिक्षक करेंगे अलग अलग स्कूलों की मॉनिटरिंग ▪️5वी और 8 वी के शिक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से मुक्त
सागर,4 फरवरी 2023. संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर द्वारा संभाग के समस्त जिलों की एजेंडा अनुसार 11 बिंदुओं पर वेबीनार के माध्यम से समीक्षा बैठक शनिवार को की गई। संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा द्वारा जन शिक्षा केंद्र, विकासखंड एवं जिला स्तर पर विद्यालयों की मॉनिटरिंग के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत 2 जन शिक्षकों को विद्यालयों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश है ।अतः प्रत्येक जन शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों की मॉनिटरिंग करे। दोनो जनशिक्षक एक साथ एक ही स्कूल में न जाकर अलग अलग स्कूलों की मॉनिटरिंग करें। इसी प्रकार विकासखंड व जिला स्तर के अधिकारी भी नियमित रूप से विद्यालयों के निरीक्षण/ मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जन शिक्षकों का फरवरी माह का वेतन तभी आहरित किया जावे जबकि निर्धारित लक्ष्य अनुसार विद्यालयों की मॉनिटरिंग हो। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने की कार्यवाही की जावे। कक्षा 5,8, 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में भी विस्तृत रूप से समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
स्मार्ट रोड कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी ,जल्दी ही मिलेगी तिली रोड की सौगात
उक्त सभी निर्माण कार्यों के साथ ही इस परियोजना अंतर्गत सभी स्मार्ट सड़कों का 3 वर्ष तक रखरखाव एवं संधारण कार्य परियोजना अनुबंध की शर्त अनुसार निर्माण एजेंसी द्वारा किया जाना है। एसआर-2 के सभी छोटे-मोटे कार्यों के संधारण कार्य शीघ्र करने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है। स्मार्ट रोड एसआर-2 में विभिन्न प्रकार की छोटी-मोटी कमियों के संधारण का कार्य निर्माण एजेंसी द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पेवर ब्लॉक एवं ड्रेन कवर से सम्बंधित कार्य हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा तहसीली, पोद्धार कॉलोनी, मनोरमा कॉलोनी व पुलिस कंट्रोल रूम आदि के पास संधारण कार्य किया जा रहा है।
संत रविदास जयंती के पूर्व संध्या पर निकली वाहन रेली
टीकमगढ़ : कृषि उपसंचालक निलंबित, जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर
सागर 3 फरवरी 2023 ।कलेक्टर जिला टीकमगढ़ ने कु० छत्रपाल सिंह “छोटू राजा“ सदस्य जिला पंचायत ,अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति, जिला पंचायत की शिकायत पर श्री भरत राजवंशी, उपसंचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को निलंबित कर दिया गया है । श्री राजवंशी द्वारा कृषि स्थाई समिति से कार्यक्रमों का अनुमोदन लिये बिना नियम विरूद्ध बीज ग्राम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत बीज वितरण कार्यक्रम विकासखण्डों को जारी कर दिया गया था । श्री राजवंशी द्वारा पंचायती राज व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा था । पूर्व में भी श्री राजवंशी द्वारा प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत कर्मचारियों के स्थानानंतरण आदेश जारी नहीं किये गये थे।
कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा प्रेषित उक्त प्रस्ताव के परीक्षण में पाया गया कि श्री राजवंशी का उक्त कृत्य प्रथम दृष्ट्या पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। श्री भरत राजवंशी, प्रभारी उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग जिला टीकमगढ़ को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत▪️कोर्ट ने याचिका खारिज की
निलंबन अवधि में श्री राजवंशी का मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सागर संभाग सागर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री राजवंशी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
छतरपुर: भाजपा विधायक के भाई पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
आपके परिवार की जिम्मेदारी अब हमारी : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया▪️अकादमी के आदित्य ने हाई जंप में जीता स्वर्ण और बुशरा ने 1500 मीटर में जीता रजत पदक
आपके परिवार की जिम्मेदारी अब हमारी : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया
▪️अकादमी के आदित्य ने हाई जंप में जीता स्वर्ण और बुशरा ने 1500 मीटर में जीता रजत पदक
खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने अकादमी के विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएँ दी। श्रीमती सिंधिया ने बुशरा खान की माता श्रीमती शहनाज से कहा कि आपकी बेटी बहुत मेहनती है, आपकी 3 बेटियाँ हैं और सभी आपका नाम रौशन करेंगी। आज बुशरा ने रजत पदक जीता है, इसकी क्षमता स्वर्ण पदक जीतने की है। उन्होंने बुशरा से कहा कि अपने गेम को इम्प्रूव करना है तो ओवर कॉन्फिडेंट न बनें। अपना कैरियर बनाना हो तो लक्ष्य पर मेहनत करनी होगी। इससे आपका और आपकी बहनों का कैरियर भी बनेगा। खेल मंत्री ने कहा कि तुम्हें अपने परिवार की चिंता करने की जरूरत नहीं, अब ये हमारी जिम्मेदारी है।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने आदित्य के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि आदित्य ने आज अकादमी और मध्यप्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि अब खेलों में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें अपनाना अत्यंत आवश्यक है। आदित्य को अब इंटरनेशनल लेवल पर फोकस करना है। यूथ गेम्स एक शानदार प्लेटफॉर्म है, जहाँ खिलाड़ी अपना बेस्ट दे सकते हैं।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में जो कुछ भी खेलों में अच्छे प्रदर्शन हो रहे हैं वो न सिर्फ खिलाड़ी और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत बल्कि मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की दूरदर्शिता का नतीजा भी है। इससे मध्यप्रदेश आज स्पोटर्स हब के रूप में उभर कर आ रहा है।
मध्यप्रदेश के छह बाक्सर फाइनल मे
खेलो इंडिया में मध्यप्रदेश बाक्सिंग टीम के योगेश्वर दत्त, आयुष यादव एवं रूद्रजीत तथा महिला वर्ग में मालिका मोर, कैफी एवं विनती शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुँच गई हैं। सेमीफाइनल में म.प्र. के 7 खिलाड़ी हार गए है, साथ ही उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा।
भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के मार्शल आर्ट हाल में सेमीफाइन मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में योगेश्वर दत्त ने अरुणाचल प्रदेश के पाकबा ताव को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। आयुष यादव ने पंजाब के तेजस्वी वशिष्ठ को पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। इसके अलावा मप्र के रूद्रजीत सिंह ने मणीपुर के एलएल मन को शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। मप्र के अनुराग सिंह, प्रशांत खटाना, अभिषेक तोमर एवं रिषभ सिंह सिकरवार को सेमीफाइनल में हार मिली, उन्हें अब कांस्य पदक से संतोष करना होगा।
महिला वर्ग के 45- 48 किग्रा वर्ग में मप्र की मालिका मूर ने उत्तराखंड की आँचल शुक्ला को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। 50- 52 किग्रा में मप्र की कैफी ने राजस्थान की सुनीता को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
70-75 किग्रा महिला वर्ग के सेमीफाइनल में मप्र की विनती ने तेलंगाना की पी. गुणा निधि को आसानी से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया। मप्र की खुशी सिंह, भूमि सिंह एवं राधिका जाटव को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पडा
-बैडमिंटन के फायनल हुए
-गर्ल्स में देविका को स्वर्ण और नायशा को सिल्वर
-लड़कों के खिताब पर तेलांगना के लोकेश रेड्डी ने जमाया कब्जा
-खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के तहत ग्वालियर में आज कम्पू खेल परिसर स्थित पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी में बैडमिंटन चैंपियनशिप के फायनल मुकाबले हुए । लड़कियों की एकल प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त हरियाणा की देविका सिहाग ने महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये को 19-21 21-18 21-10 से हराकर कड़ा संघर्ष करते हुए स्वर्ण पदक जीता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की बैडमिंटन चैंपियनशिप में सबसे कम उम्र की शटलर नायशा को खेलों में अपनी पहली भागीदारी में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
बॉयज एकल इवेंट में तेलंगाना के के लोकेश रेड्डी ने पंजाब के अभिनव ठाकुर को 21-19;15-21;22-20 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि हरियाणा के शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत राघव को प्रदेश साथी मनराज सिंह से वाकओवर मिलने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बॉयज डबल्स इवेंट में कर्नाटक के निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर ने हरियाणा के सनी नेहरा और मयंक राणा को 22-24; 22-20; 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। लड़कों की युगल स्पर्धा में कांस्य पदक उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोड़ा और अर्श मोहम्मद ने जीता, जिन्होंने अपने राज्य के उज्जवल और दक्ष गौतम को 21-19; 21-18 से हराया। लड़कियों के डबल्स फाइनल में हरियाणा की देविका सिहाग और रिद्धि कौर तूर ने तमिलनाडु की धन्या एन और श्रेया बालाजी को 10-21; 21-13; 21-7 से हराया जबकि आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी और जाह्नवी नम्मी ने तमिलनाडु की कनिष्का जी और सानिया सिकंदर को 21-15; 21-12 हराकर कांस्य पदक जीता।