Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया कालेज में पीजी की कक्षाएं होंगी शुरू, कर्रापुर, जरुआखेड़ा में खुलेंगे कालेज : मंत्री डॉ मोहन यादव▪️सागर दानवीरों की भूमि :विधायक प्रदीप लारिया

मकरोनिया कालेज में पीजी की कक्षाएं होंगी शुरू, कर्रापुर, जरुआखेड़ा में खुलेंगे कालेज : मंत्री डॉ मोहन यादव
▪️सागर दानवीरों की भूमि :विधायक प्रदीप लारिया

सागर 3 फरवरी 2023 : बुंदेलखंड की धरा को मैं नमन करता हूं एवं मकरोनिया महाविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र से स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ होगी। साथ ही कर्रापुर एवं जरूआखेड़ा में भी शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे। उक्त विचार मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में शासकीय महाविद्यालय में दानवीर श्री गुलझारीलाल जैन के द्वारा 2 करोड रुपए की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एवं 6 अतिरिक्त कक्षों की लोकार्पण समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।
 इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री गौरव सिरोठिया, श्री गुलझारी लाल, श्री प्रभु दयाल पटेल, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, डॉ. अनिल तिवारी, श्री शैलेश केशरवानी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जीएस रोहित प्राचार्य, श्री अमर चंद जैन सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि महाविद्यालय की शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


महाविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लोकार्पण के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरा को नमन करता हूं जहां इतने महान दानवीर हैं जिनके कारण आज शासकीय महाविद्यालय में 2 करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तैयार कराया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही बड़े दानदाताओं को प्रदेश स्तर पर भोपाल में सम्मानित करेगी ।
उन्होंने कहा कि आने वाले शैक्षणिक सत्र से शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। साथ में विधायक श्री प्रदीप लारिया की मांग पर कर्रापुर एवं जरुआखेड़ा में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे।

सागर दानदाताओं की धरती : विधायक प्रदीप लारिया


 विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर की धरती दानदाताओं की धरती है । उन्होंने कहा कि सागर में डॉ. हरिसिंह गौर लाखा बंजारा झील अब महान दानवीर गुलझारीलाल जैन है। जिन्होंने निस्वार्थ भाव से दान देकर सागर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सागर के दानवीरों के कारण ही आज सागर की पहचान पूरे देश में अंकित है. विधायक श्री लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा का मकरोनिया क्षेत्र विकास की रफ्तार पर चल चुका है .उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया में ही 2 बड़े खेल स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं।इस अवसर पर महान दानवीर श्री गुलझारीलाल जैन महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ बंटी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


 संस्था के प्राचार्य अमर चंद जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनएसएस की छात्र छात्राओं को मंत्री डॉ यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर श्री संतोष जैन घड़ी, श्री पंकज मुखार्य, श्री विवेक सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार श्री राघवेंद्र पटेल, डॉ. भावना यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।     



           
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूटरचित पोस्ट प्रसारित करने वालों पर प्रकरण दर्ज कराने सौंपें ज्ञापन

कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूटरचित पोस्ट प्रसारित करने वालों पर  प्रकरण दर्ज कराने सौंपें ज्ञापन

सागर। पंजाब केसरी संस्थान (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर अपराधिक कृत्य करने के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किए जाने को लेकर कांग्रेसजनों ने विभिन्न थानों कैंट, मकरोनिया और मोतीनगर में पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर पंजाब केसरी संस्थान (मप्र- छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना, रिपोर्ट, धारा 295 क, 420, 465, 469, 505 (2), 500 एवं 120-बी भारतीय दंड विधान एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66, 67 व 68 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। 

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मुकुल पुरोहित, बुंदेल सिंह बुंदेला,सुरेंद्र चौबे,रामकुमार पचौरी, राकेश राय,शरद राजा सेन,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी,देवेंद्र कुर्मी,हरदीप होरा, अशरफ खान, महेश जाटव,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, राहुल चौबे,राजू राठोर,पप्पू गुप्ता,अभिषेक पाठक, रूपम उमाहिया, विकास चौकसे,दीपक दवे, आनंद हेला,अबरार सौदागर,जयदीप तिवारी, समीर मकरानी, हर्षित तिवारी,

सुधीर तिवारी,रोशन अनुरागी, अक्षत कोठारी, सागर साहू,दीपक कुर्मी, एंपायर सुनील लारिया, राजेंद्र साहनी,विजय पाराशर,लल्ला यादव, रोहित वर्मा,दुर्गेश अहिरवार,समीर खान, अजय बमदेले,मोनू जैन,पवन जाटव,राजेश श्रीवास,सलमान खान, एडवोकेट वीरेंद्र चौधरी, शहजाद निहारिया, कमल मासाब,सोनू शुक्ला,जगन्नाथ लारिया, जय रेकवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विरागोदय में बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित

विरागोदय में बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित

सागर 3 फरवरी. दमोह जिले के पथरिया में स्थित विरागोदय में आयोजित 15 दिवसीय महा महोत्सव के तहत बुद्धिजीवी सम्मेलन संपन्न हुआ. जिसमें चिकित्सक, शिक्षाविद, विधि क्षेत्र के जानकार और पत्रकारिता से पत्रकार शामिल हुए. 
  सम्मेलन में गणाचार्य विराग सागर महाराज ने कहा कि बुद्धिजीवी समाजहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए. जैन मंदिरों के साथ-साथ शिक्षा के मंदिर और चिकित्सालय का निर्माण करें. इस अवसर पर आर्यिका विकाम्यामति माताजी और आर्यिका विगुंजनमति माताजी ने भी संबोधित किया. उन्होने कहा कि डॉक्टर शरीर के डॉक्टर हो सकते हैं लेकिन गणाचार्य शरीर और आत्मा दोनों के डॉक्टर हैं.  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा उद्योगपति नमन पचौरी उदयपुर ने जैन समाज के लोगों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का आव्हान किया. इस अवसर पर श्रीमती निधि जैन ने कहा कि समाज में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है. सम्मेलन का शुभारंभ प्रमोद जैन वारदाना ने दीप प्रज्जवलन कर किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अलोक जैन इंदौर, हर्ष जैन उपस्थित रहे. सम्मेलन का संचालन मुख्य संयोजक डॉ संजीव सराफ, अरविंद जैन रवि, उपसंयोजक डॉ पूर्वा जैन ने किया.
ये हुए शामिल

सम्मेलन में पूर्व विधायक सुनील जैन, राकेश जैन चच्चाजी, उपसंयोजक समीर जैन, आलोक जैन, अवनीश संघी, सुभाष जैन पथरिया, संतोष जैन, डॉ सतेंद्र जैन, सुनील जैन मालथौन, रेशु जैन, नीरज वैद्यराज आदि उपस्थित रहे. चिकित्सा क्षेत्र में डॉ प्रशांत जैन जबलपुर, डॉ हीरालाल जैन, डॉ प्रवीण जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ ऋषभ चौधरी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. वहीं विधि क्षेत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक जैन पिड़रूआ, श्रीमती रश्मि जैन ऋतु, डॉ धणेंद्र जैन, संजय जैन, दीपक भंडारी, संजय बहेरिया ने अपने विचार रखे. शिक्षाविद में श्रीमती जयंती जैन, दीपाली जैन, मनोज जैन, डॉ नितिन जैन ने भी अपनी बात रखी.
Share:

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत▪️कोर्ट ने याचिका खारिज की

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
▪️कोर्ट ने याचिका खारिज की

सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका ( किसी व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए ) को कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता ने खुद कोर्ट में उपस्थित होकर याचिका को वापस लेने का आवेदन लगाया था। 


कोर्ट में मंत्री के खिलाफ सीताराम ने अपने पिता की गुमशुदगी के मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी। याचिका में आरोप था कि 22 अगस्त 2016 को उसके पिता को राजपूत ने मिलने के लिए बुलाया था जिसके बाद से उसके पिता लापता हैं। उसके पिता ने तहसीलदार कोर्ट में राजपूत के खिलाफ केस लगाया था, जो जमीन को लेकर था।

 
इस मामले में मंत्री पर आरोप लगाने वाले सीताराम (महेश पटेल) ने खुलासा किया था कि भाजपा से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा और विनय मलैया ने शिकायत दर्ज कराने के लिए उसे 2 करोड़ रुपए का लालच दिया था। सीताराम का कहना है कि इन दोनों के लालच में आकर उसने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, दोनों ने एक गार्डन में उसे बुलाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसे 10 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे। सीताराम ने दोनों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। सीताराम ने कहा कि दोनों नेता बाद में जोर-जबरजस्ती कर उसे कार से सुप्रीम कोर्ट ले गए और कुछ अज्ञात कागजों पर साइन भी कराए थे। 


सीताराम के इस खुलासे के बाद पुलिस ने नेता राजकुमार सिंह धनौरा और विनय मलैया के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 506 और 120 बी के तहत केस भी दर्ज कर लिया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: डीजल और बैटरी चोरी करने का मामला, नगरपालिका के दो कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार

MP: डीजल और बैटरी चोरी करने का मामला, नगरपालिका के दो कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार


नरसिंहपुर : नरसिंहपुर नगरपालिका की जेसीबी से 50 लीटर डीजल व दो बैटरी की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों में दो नगरपालिका के कर्मचारी व तीसरा निजी वाहन का चालक है।


बताया जाता है कि नगरपालिका के कर्मचारी प्रवीण पिता दुर्गाराम मसराम ने 30 जनवरी को इस मामले में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि राजा उर्फ अरविंद पिता रामलाल ठाकुर झिरना डेडवारा 33 वर्षीय, धनीराम उर्फ संदीप पिता नर्मदा मलौटे 41 वर्षीय, विजय  पिता शंकरलाल मेहतर निवासी निरंजन वार्ड ने नपा की जेसीबी से 50 लीटर जल और दो बैटरी भी चोरी की हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत तीनों आरोपियों को पकड़ा ओर न्यायालय में पेश किया, जहां जेल दाखिल किया गया है।
नगर पालिका की जानकारी के अनुसार राजा निजी ट्रैक्टर चालक है। जबकि संदीप नपा का वाहन चालक व विजय स्वीपर है। सीसीटीवी कैमरे की जांच में आरोपियों को डीजल चोरी करते हुए पाया गया है। जिसके बाद नपा अधिकारी के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे की बारीकी से एक माह के रिकार्ड की निगरानी की गई। जिससे पता चल सके की इन आरोपियों के द्वारा कब से यह चोरी की जा रही थी। 


दो कर्मचारी शामिल
सीएमओ केवी सिंह ने बताया कि डीजल व बैटरी चोरी मामले में नगर पालिका की ओर से शिकायत की गई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा और आगे की कार्रवाई की है। इनमें दो नपा के कर्मचारी भी शामिल हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

KheloIndiaYouthGames2022: ▪️सबसे कम उम्र की शटलर नायशा फायनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त देविका से भिड़ेंगी▪️बैडमिंटन के सेमी फायनल मुकाबले हुए▪️जिम्नास्टस ने शारीरिक चपलता और संतुलन से किया शानदार प्रदर्शन

KheloIndiaYouthGames2022: 
▪️सबसे कम उम्र की शटलर नायशा फायनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त देविका से भिड़ेंगी
▪️बैडमिंटन के सेमी फायनल मुकाबले हुए
▪️जिम्नास्टस ने शारीरिक चपलता और संतुलन से किया शानदार प्रदर्शन


ग्वालियर : तमाम विरासतों को सहेजे ऐतिहासिक शहर ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के तीसरे दिन जिम्नास्टिक व बैडमिंटन का रोमांच छाया रहा। एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान) के मल्टीपर्पज हॉल में उत्साह से लबरेज जिम्नाट्स ने अपनी प्रतिभा, कौशल, शारीरिक चपलता व संतुलन से खूबसूरत व हैरतअंगेज प्रदर्शन कर खूब रोमांच पैदा किया। वहीं कम्पू खेल परिसर स्थित पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी में खेले गए सिंगल्स व डबल्स के सेमीफायनल मुकाबलों में देश के प्रतिभावान युवा शटलर्स ने यह आभास कराया कि बैडमिंटन में भारत का भविष्य उज्ज्वल है। 
मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी के  लड़कों और लड़कियों के एकल और युगल वर्ग में शानदार खेल देखने को मिला। बॉयज सिंगल के पहले  सेमीफाइनल में पंजाब के अभिनव ठाकुर ने  हरियाणा के शीर्ष वरीयता प्राप्त भरत राघव को 19-21, 21-15, 21-11 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। तेलांगना के लोकेश रेड्डी ने हरियाणा के मनराज सिंह को 14-21; 21-14; 21-18 से  फायनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

बालिकाओं के एकल वर्ग में महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये ने उत्तर प्रदेश की गार्गी को 21-11; 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्य प्रदेश में बैडमिंटन की सबसे कम उम्र की शटलर नायशा ने अपनी प्रतिभा से गहरी छाप छोड़ी।  लेकिन नायशा के लिए फाइनल आसान नहीं होगा,क्योंकि वह हरियाणा की शीर्ष वरीयता प्राप्त देविका सिहाग से भिड़ने वाली हैं। खेलप्रेमियों को इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।देविका ने केरल की पवित्रा नवीन को 21-5; 21-9 हराकर आसान जीत हासिल की है।

लड़कों के डबल्स फाइनल में कल कर्नाटक के निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर का सामना हरियाणा के सन्नी नेहरा और मयंक राणा से होगा जबकि लड़कियों के डबल्स फाइनल में हरियाणा की देविका सिहाग और रिद्धि कौर तूर का सामना तमिलनाडु की श्रेया बालाजी और धन्या एन से होगा। .
लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, जो पुरुषों और महिलाओं के कलात्मक जिम्नास्टिक राउंड के क्वालिफिकेशन राउंड की मेजबानी कर रही है। तीन फरवरी 2023 से फाइनल शुरू होने से पहले गुरुवार को जिम्नास्ट नेअपना दमखम दिखाया। गुरुवार को बॉयज को वॉल्ट, पैरालल बार्स, रिंग्स और पोमेल हॉर्स में प्रदर्शन करते देखा गया। जबकि लड़कियां फ्लोर, बैलेंसिंग बीम और अनीवेन बार्स पर प्रदर्शन कर रही थीं ।
Share:

केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना को और मजबूत करेगा नवीन भवन :सीएम शिवराज सिंह▪️ दिल्ली में नये मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन

केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना को और मजबूत करेगा नवीन भवन :सीएम शिवराज सिंह


▪️ दिल्ली में नये मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन



नई दिल्ली : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बजट के माध्यम से 50 साल के बाद के भारत की बुनियाद रखी है, उसी तर्ज पर हमने दिल्ली में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया है। यह भवन केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना को और मजबूत करेगा। साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश की विरासत, कला, संस्कृति और प्रदेश के आमजन के प्रतीक के रूप में उभरेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज नई दिल्ली में नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण कर रहे थे। केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, खजुराहो सांसद श्री वी.डी.शर्मा, श्री मुरलीधर राव सहित मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद के सदस्य और अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवीन भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन का निर्माण चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मेरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ में लगभग 150 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा ‍कि नए भवन का प्रत्येक फ्लोर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाता है। भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा प्रदर्शित है, जो मध्यप्रदेश के कण-कण से रू-ब-रू करायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद 108 कक्ष निर्मित किये गये हैं। हमारे योग शास्त्र में 108 का अंक आध्यात्मिक परिपूर्णता का प्रतीक है और वैदिक विज्ञान के अनुसार 108 सृष्टि की संपूर्णता का द्योतक है। यह ब्रह्मांड और हमारे एकमेव होने का उदाहरण है। निश्चित ही यह भवन केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व को मजबूत करने का काम करेगा।

मुख्मंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू और पूर्व विदेश मंत्री स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज का स्मरण करते हुए भवन के लिये भू-खंड आवंटन में उनके द्वारा दिये गये सहयोग का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि दिल्ली में महत्वपूर्ण क्षेत्र में मध्यप्रदेश भवन के लिये भू-खंड आवंटित हुआ। इस क्षेत्र के आस-पास केन्द्रीय मंत्रालय होने से कर्त्तव्यों के निर्वहन में आसानी होगी। भवन में प्रदेश के मंत्री, सांसद सहित राज्य के नागरिक भी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि मध्यप्रदेश के गंभीर बीमारी वाले नागरिक और सिविल सेवा की परीक्षा के लिये आने वाले विद्यार्थियों के लिये भी सुविधा विकसित की जाये।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उबर चुका है। करेन्ट प्रायजेज पर मध्यप्रदेश की जीएसडीपी 12 लाख करोड़ के पार हो गई है। मध्यप्रदेश का योगदान पहले 3.6 प्रतिशत था, जो बढ़ कर 4.6 प्रतिशत हो गया है। हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज नई दिल्ली में मध्यप्रदेश का नया भवन भी यही दर्शाता है। यह केवल भवन नहीं प्रदेश की जनता की भावना और आकांक्षा का प्रतीक भी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवीन मध्यप्रदेश भवन में राज्य की संस्कृति, वन्य-जीव, जनजातीय परम्परा, कला, स्थानीय व्यंजन और राजनीतिक हस्तियों को भी दर्शाया गया है। यहाँ कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम, वीआईपी लाउंज और डाइनिंग रूम जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण में संलग्न निर्माण एजेंसी और सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद और शुभकामनाएँ दी। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार ने भवन के निर्माण और उसकी विशेषताओं की जानकारी दी।

Share:

खुरई में 9.79 करोड़ के दो मार्गों की स्वीकृति मिली ,मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर

खुरई  में 9.79 करोड़ के दो मार्गों की स्वीकृति मिली ,मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में 979.90 लाख की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभाग की स्थायी वित्त समिति की 199 वीं बैठक में अनुमोदित सागर जिले की खुरई तहसील में 326.33 लाख रुपए  की लागत से 3.60 किमी लंबाई का सिंगपुर-तलापार मार्ग तथा 653.67 लाख रुपए की लागत से 7.20 किमी लंबाई के प्यासी-बनखिरिया-बडोली-गढ़ौला मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से मिली इस उपलब्धि से सिंगपुर-तलापार मार्ग निर्माण से खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया वामन, गंभीरिया बुजुर्ग, तेवरी, देमना, बहरोल आदि ग्रामों के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार प्यासी से बनखिरिया मार्ग के निर्माण से गनपत, धनौरा, बड़ोली, पाली, पहारपुर, बछऊ, वादरी, गढ़ौला जागीर के निवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कर निविदा जारी किए जाने के लिए कहा गया है।


Share:

Archive