KheloIndiaYouthGames2022: ▪️सबसे कम उम्र की शटलर नायशा फायनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त देविका से भिड़ेंगी▪️बैडमिंटन के सेमी फायनल मुकाबले हुए▪️जिम्नास्टस ने शारीरिक चपलता और संतुलन से किया शानदार प्रदर्शन

KheloIndiaYouthGames2022: 
▪️सबसे कम उम्र की शटलर नायशा फायनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त देविका से भिड़ेंगी
▪️बैडमिंटन के सेमी फायनल मुकाबले हुए
▪️जिम्नास्टस ने शारीरिक चपलता और संतुलन से किया शानदार प्रदर्शन


ग्वालियर : तमाम विरासतों को सहेजे ऐतिहासिक शहर ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के तीसरे दिन जिम्नास्टिक व बैडमिंटन का रोमांच छाया रहा। एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान) के मल्टीपर्पज हॉल में उत्साह से लबरेज जिम्नाट्स ने अपनी प्रतिभा, कौशल, शारीरिक चपलता व संतुलन से खूबसूरत व हैरतअंगेज प्रदर्शन कर खूब रोमांच पैदा किया। वहीं कम्पू खेल परिसर स्थित पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी में खेले गए सिंगल्स व डबल्स के सेमीफायनल मुकाबलों में देश के प्रतिभावान युवा शटलर्स ने यह आभास कराया कि बैडमिंटन में भारत का भविष्य उज्ज्वल है। 
मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी के  लड़कों और लड़कियों के एकल और युगल वर्ग में शानदार खेल देखने को मिला। बॉयज सिंगल के पहले  सेमीफाइनल में पंजाब के अभिनव ठाकुर ने  हरियाणा के शीर्ष वरीयता प्राप्त भरत राघव को 19-21, 21-15, 21-11 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। तेलांगना के लोकेश रेड्डी ने हरियाणा के मनराज सिंह को 14-21; 21-14; 21-18 से  फायनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

बालिकाओं के एकल वर्ग में महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये ने उत्तर प्रदेश की गार्गी को 21-11; 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्य प्रदेश में बैडमिंटन की सबसे कम उम्र की शटलर नायशा ने अपनी प्रतिभा से गहरी छाप छोड़ी।  लेकिन नायशा के लिए फाइनल आसान नहीं होगा,क्योंकि वह हरियाणा की शीर्ष वरीयता प्राप्त देविका सिहाग से भिड़ने वाली हैं। खेलप्रेमियों को इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।देविका ने केरल की पवित्रा नवीन को 21-5; 21-9 हराकर आसान जीत हासिल की है।

लड़कों के डबल्स फाइनल में कल कर्नाटक के निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर का सामना हरियाणा के सन्नी नेहरा और मयंक राणा से होगा जबकि लड़कियों के डबल्स फाइनल में हरियाणा की देविका सिहाग और रिद्धि कौर तूर का सामना तमिलनाडु की श्रेया बालाजी और धन्या एन से होगा। .
लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, जो पुरुषों और महिलाओं के कलात्मक जिम्नास्टिक राउंड के क्वालिफिकेशन राउंड की मेजबानी कर रही है। तीन फरवरी 2023 से फाइनल शुरू होने से पहले गुरुवार को जिम्नास्ट नेअपना दमखम दिखाया। गुरुवार को बॉयज को वॉल्ट, पैरालल बार्स, रिंग्स और पोमेल हॉर्स में प्रदर्शन करते देखा गया। जबकि लड़कियां फ्लोर, बैलेंसिंग बीम और अनीवेन बार्स पर प्रदर्शन कर रही थीं ।
Share:

केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना को और मजबूत करेगा नवीन भवन :सीएम शिवराज सिंह▪️ दिल्ली में नये मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन

केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना को और मजबूत करेगा नवीन भवन :सीएम शिवराज सिंह


▪️ दिल्ली में नये मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन



नई दिल्ली : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बजट के माध्यम से 50 साल के बाद के भारत की बुनियाद रखी है, उसी तर्ज पर हमने दिल्ली में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया है। यह भवन केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व की भावना को और मजबूत करेगा। साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश की विरासत, कला, संस्कृति और प्रदेश के आमजन के प्रतीक के रूप में उभरेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज नई दिल्ली में नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण कर रहे थे। केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, खजुराहो सांसद श्री वी.डी.शर्मा, श्री मुरलीधर राव सहित मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद के सदस्य और अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवीन भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन का निर्माण चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मेरी मार्ग पर डेढ़ एकड़ में लगभग 150 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा ‍कि नए भवन का प्रत्येक फ्लोर प्रदेश की अलग संस्कृति को दर्शाता है। भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा प्रदर्शित है, जो मध्यप्रदेश के कण-कण से रू-ब-रू करायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद 108 कक्ष निर्मित किये गये हैं। हमारे योग शास्त्र में 108 का अंक आध्यात्मिक परिपूर्णता का प्रतीक है और वैदिक विज्ञान के अनुसार 108 सृष्टि की संपूर्णता का द्योतक है। यह ब्रह्मांड और हमारे एकमेव होने का उदाहरण है। निश्चित ही यह भवन केन्द्र और राज्य के सह अस्तित्व को मजबूत करने का काम करेगा।

मुख्मंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू और पूर्व विदेश मंत्री स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज का स्मरण करते हुए भवन के लिये भू-खंड आवंटन में उनके द्वारा दिये गये सहयोग का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि दिल्ली में महत्वपूर्ण क्षेत्र में मध्यप्रदेश भवन के लिये भू-खंड आवंटित हुआ। इस क्षेत्र के आस-पास केन्द्रीय मंत्रालय होने से कर्त्तव्यों के निर्वहन में आसानी होगी। भवन में प्रदेश के मंत्री, सांसद सहित राज्य के नागरिक भी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि मध्यप्रदेश के गंभीर बीमारी वाले नागरिक और सिविल सेवा की परीक्षा के लिये आने वाले विद्यार्थियों के लिये भी सुविधा विकसित की जाये।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उबर चुका है। करेन्ट प्रायजेज पर मध्यप्रदेश की जीएसडीपी 12 लाख करोड़ के पार हो गई है। मध्यप्रदेश का योगदान पहले 3.6 प्रतिशत था, जो बढ़ कर 4.6 प्रतिशत हो गया है। हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज नई दिल्ली में मध्यप्रदेश का नया भवन भी यही दर्शाता है। यह केवल भवन नहीं प्रदेश की जनता की भावना और आकांक्षा का प्रतीक भी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवीन मध्यप्रदेश भवन में राज्य की संस्कृति, वन्य-जीव, जनजातीय परम्परा, कला, स्थानीय व्यंजन और राजनीतिक हस्तियों को भी दर्शाया गया है। यहाँ कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम, वीआईपी लाउंज और डाइनिंग रूम जैसी सभी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण में संलग्न निर्माण एजेंसी और सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद और शुभकामनाएँ दी। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार ने भवन के निर्माण और उसकी विशेषताओं की जानकारी दी।

Share:

खुरई में 9.79 करोड़ के दो मार्गों की स्वीकृति मिली ,मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर

खुरई  में 9.79 करोड़ के दो मार्गों की स्वीकृति मिली ,मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में 979.90 लाख की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभाग की स्थायी वित्त समिति की 199 वीं बैठक में अनुमोदित सागर जिले की खुरई तहसील में 326.33 लाख रुपए  की लागत से 3.60 किमी लंबाई का सिंगपुर-तलापार मार्ग तथा 653.67 लाख रुपए की लागत से 7.20 किमी लंबाई के प्यासी-बनखिरिया-बडोली-गढ़ौला मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से मिली इस उपलब्धि से सिंगपुर-तलापार मार्ग निर्माण से खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया वामन, गंभीरिया बुजुर्ग, तेवरी, देमना, बहरोल आदि ग्रामों के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार प्यासी से बनखिरिया मार्ग के निर्माण से गनपत, धनौरा, बड़ोली, पाली, पहारपुर, बछऊ, वादरी, गढ़ौला जागीर के निवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। जारी आदेश के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कर निविदा जारी किए जाने के लिए कहा गया है।


Share:

पाठ्य पुस्तक निगम के सागर सहित सभी डिपो कार्यालयों के भवन बनेंगे

पाठ्य पुस्तक निगम के सागर सहित सभी डिपो कार्यालयों के भवन बनेंगे


सागर  2 फरवरी 2023. 
म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरूआ (केविनेट मंत्री दर्जा) के संक्षिप्त प्रवास पर सागर आगमन पर निगम के संभागीय डिपो प्रबंधक राजीब चौबे द्वारा सर्किट हाऊस में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन भी उपस्थित थे। श्री बरूआ ने निगम की गतिविधियों तथा आगामी कार्य योजना पर विन्दुवार निर्देश देते हुये निगम के जनहितकारी कार्यों तथा शैक्षणिक दिशा में गुणात्मक सुधारों के लिये निगम की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।
श्री बरूआ ने कहा कि पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा राज्य शासन की नीति अनुरूप एन.सी.ई.आर.टी. तथा एस.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तकें न्यूनतम मूल्य पर उच्चतम गुणवत्ता युक्त तरीके से प्रकाशित की जाती है। पुस्तकों की मुद्रण गुणवत्ता का सतत परीक्षण एवं निगरानी निगम अधिकारियों द्वारा सूक्ष्मता से किया जाता है। और यह प्रयास किया जाता है। कि एक आदर्श पुस्तक बच्चे, तक पहुँचे उन्होने डिपो स्टॉफ को निर्देश दिये कि मुद्रकों से प्राप्त हो रही पुस्तकों का रेण्डम परीक्षण लगातार किया जावे तथा आंशिक त्रुटि भी पाई जाती है तो तत्काल संज्ञान मे लिया जायें।
उन्होंने आगे कहा कि पुस्तकों की गुणवत्ता समय विद्धता तथा वितरण प्रक्रिया को राज्य शासन सहित भारत सरकार द्वारा भी सराहा गया है। और हमारा यह प्रयास है कि हम न केवल इस स्तर को बरकरार रखे अपितु इससे भी आगे खडे दिखाई दें। उन्होने कहा कि बिना लाभ हानि के आधार पर पुस्तकों का कारोवार करते हुये निगम ने अच्छी पुस्तक सस्ती पुस्तक और समय पर पुस्तक के लक्ष्य को पूरी संवेदन शीलता के साथ पूर्ण किया है। श्री बरूआ ने कहा कि हमे गर्व है कि हम सागर में निगम का स्वयं के भण्डारण कार्यालय बनाने जा रहे है। तथा सागर से भवन निर्माण की जो शुरूआत हो रही है। वह आने वाले पाँच बर्षो में निगम के सभी डिपो कार्यालय को स्वयं के भवनों की व्यवस्था के लिये नीव की ईट साबित होगी। उन्होने जबलपुर डिपो प्रबंधक को निर्देश दिये कि वे एक माह में जबलपुर भूमि आवंटन प्रकरण को निराकृत करावे।
इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने सागर के प्रतियोगी बच्चों के वौद्धिक विकास हेतु निगम के सहयोग की अपील की। जिस पर श्री बरूआ ने कहा कि आप अपनी कार्य योजना का विस्तृत विवरण दे निगम की ओर से इस दिशा में हर संभव मदद का प्रयास सुनिश्चित होगा।       

                    

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 
Share:

बुन्देलखण्ड अंचल की विकास परियोजनाओं को लेकर केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात मंत्री गोपाल भार्गव ने

बुन्देलखण्ड अंचल की विकास परियोजनाओं को लेकर केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात मंत्री गोपाल भार्गव ने



नईदिल्ली : 2 फरवरी, 2023.
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा केन्द्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर मध्यप्रदेश और बुन्देलखण्ड अंचल की विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की। 
नौरादेही पर एलिवेटेड कॉरिडोर विकसित करने का किया अनुरोध 
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य-योजना में लंबित विकास परियोजनाओं पर शीघ्र स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया। मंत्री श्री भार्गव ने सागर जिले में स्थित नौरादेही अभ्यारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग एस.एच.-21 के 21 कि.मी. क्षेत्र को ऐलीवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के लिये अनुरोध किया। उन्होंने कहा के अभ्यारण्य से गुजरने वाले राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही वन्य-प्राणियों के लिये उपयुक्त नहीं है और सिंगल लेन मार्ग होने के कारण मार्ग पर दुर्घटनाएँ भी अधिक हो रही है। इस मार्ग को एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाना अति आवश्यक है।
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि वर्ष 2022-23 की कार्य-योजना में 4935 करोड़ रूपये लागत के 14 कार्य सम्मिलित किये गये थे। इनमें से लंबित 11 कार्यों की स्वीकृति शीघ्र जारी की जाये। प्रदेश में 9 मार्गों के नवीनीकरण के लिये 158 करोड़ रूपये के प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग को प्रस्तुत किये गये थे। इसमें से लंबित शेष 77 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जाने का भी अनुरोध किया है। सेतुबंधन योजना में प्रदेश में 23 फ्लाई ओवर निर्माण के प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार द्वारा केन्द्रीय मंत्रालय को दिये गये है, जिनमें से 15 की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। श्री भार्गव ने शेष 8 फ्लाई ओवर निर्माण के लिये 512 करोड़ रूपये की स्वीकृति भी शीघ्र जारी करने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से किया है।

ढाना (सागर) हवाई पट्टी को विकसित करने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से किया 


लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने केन्द्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर सागर जिले में हवाई पट्टी विकसित किये जाने का अनुरोध किया। श्री भार्गव ने बताया कि बुन्देलखण्ड अंचल में सागर सर्वाधिक महत्वपूर्ण शहर है। संभागीय मुख्यालय होने के साथ केन्द्रीय विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण सैन्य क्षेत्र, वन्य अभयारण्य तथा औद्योगिक विकास की दृष्टि से वायु मार्ग से कनेक्टिविटी की मांग लम्बे समय से की जा रही है। उन्होंने सागर क्षेत्र में प्रशासनिक और व्यवसायिक दृष्टिकोण से ढाना (सागर) स्थित 35 वर्ष पुरानी हवाई पट्टी को विकसित करने का अनुरोध किया।

"कोपरा परियोजना" पर्यावरण स्वीकृति के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री यादव से मुलाकात 

लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जल संसाधन विभाग की कोपरा मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र जारी करने का अनुरोध केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से किया। 

इसके साथ ही श्री भार्गव ने रेहली में टिकीटोरिया माता मंदिर पर बनाये जाने वाले रोप-वे कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराये जाने के संबंध में भारत सरकार की परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय से भी चर्चा की।

Share:

राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए संघर्षशील अभाविप : शैलेंद्र बरुआABVP: छात्र समागम सागर जिला सम्मेलन में राजकीय विवि और विधि कालेज खुलवाने का प्रस्ताव


राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए संघर्षशील अभाविप : शैलेंद्र बरुआ
ABVP:  छात्र समागम सागर जिला सम्मेलन में राजकीय विवि और विधि कालेज खुलवाने का प्रस्ताव



सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सागर द्वारा अपने जिला छात्र सम्मेलन छात्र समागम का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण सागर जिले के प्रत्येक इकाई से करीब 3000 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। छात्र समागम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संध्या पटेल जी, मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र बरुआ जी पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष मप्र सरकार, स्वागत समिति अध्यक्ष श्री कपिल मलैया जी, स्वागत समिति सचिव श्री अनिल जैन जी ने मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उद्घाटन सत्र का संचालन शुभ शर्मा द्वारा किया गया। स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने अतिथियों एवं सम्मेलन में उपस्थित युवा छात्र तरुणाई का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में मुख्यअतिथि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक वैचारिक आंदोलन है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के महान उद्देश्य की प्रेरणा से विद्यार्थी परिषद निरंतर अग्रसर है। और इस पुनर्निर्माण की नींव में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सामरिक दृष्टि से सुदृढ़ करना, सामाजिक व्यवस्थाओं में सुधार के माध्यम से वैभवशाली भारतीय संस्कृति निर्माण करना, शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर उच्च जीवन मूल्य, जीवन आदर्श व दर्शन स्थापित करना है। 75 वर्षो से निरंतर बढ़ रहे कदमों से परिषद ने छात्र संगठन का नया दर्शन समाज के सामने प्रस्तुत किया है। सावंत सिंह ने कहा परिषद ने अपने अनेकों संगठनात्मक व रचनात्मक कार्यक्रमों-गतिविधियों एवं आंदोलनों के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में इस देश की छात्र-शक्ति को एक साथ पिरोने का कार्य किया।
               विद्यार्थी परिषद ने अपने जिला छात्र सम्मेलन छात्र समागम के माध्यम से सागर जिले की शिक्षा और समाज के संदर्भ में प्रस्ताव पारित किए और वर्षभर उन विषयों पर कार्य करेंगी।इसके अंतर्गत प्रमुख विषयों में जिले में लॉ एवं कृषि कॉलेज बिल्डिंग की मांग, जिले की महाविद्यालय में विज्ञान-कला संकाय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं, छात्रावास व खेलकूद हेतु इंडोर स्टेडियम की मांग, डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के समय बुंदेलखंड के युवाओं को 25% का आरक्षण, केन्द्रीय विद्यालयो में कला मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारभ की जाए, सागर मेडिकल कॉलेज नियमित प्राध्यापको की एवं तकनीकी विशेषज्ञों की नियमित रुप से भर्ती की जाए, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ठीक तरह से कियान्वयन किया जाए मांग प्रमुख रही।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने सागर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जो एमएलबी स्कूल ग्राउंड से तीन बत्ती चौक तक निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर नगर के सामाजिक, शैक्षिक, धार्मिक व व्यवसायिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
विद्यार्थी परिषद जिला छात्र सम्मेलन का तीन बत्ती के सामने खुला मंच कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें छात्र नेताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कपिल मलैया जी ने कहा कि भारत को वर्ष 2023 में जी-20 की अध्यक्षता मिलना गौरव का विषय है साथ ही भारत वैश्विक ताकतों के बीच विश्व नेता बन कर उभरा है।उन्होंने कहा कि भारत ने अपने सामर्थ्य का परिचय दुनिया को कराया है। प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं जी-20 के संदर्भ में कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आयोजित कराने की आवश्यकता हैं ताकि भारत की छात्र शक्ति जी-20 के महत्व को समझे। शुभ ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर अपनी बात रखी। सु.श्री.अनुश्री अवस्थी ने देश के विकास में महिलाओं की भूमिका पर अपनी बात रखी। रौनक अवस्थी ने युवा नीति कैसी होनी चाहिए पर अपने विचार रखे। एक दिवसीय जिला छात्र सम्मेलन में प्रांत सह संगठन मंत्री मनोज यादव, प्रांत सहमंत्री सावन सिंह तोमर, विभाग संयोजक श्रीराम रिछारिया,जिला संयोजक युवराज तोमर, नगर मंत्री शुभ शर्मा,सुप्रियो राय,दीक्षा वर्मा, संस्कार, मोहित चंदेल, शिवांश चौरसिया, रत्नेश कुर्मी, ईशान पटेल,हर्ष, श्रयांश, ऋषिता चौरसिया, आशु, मनु तिवारी, मनीष,वेदांत चौहान, आयुष, प्रखर तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूछता है सागर: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पूछता है सागर: कांग्रेस ने  भाजपा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

सागर। भाजपा प्रदत्त महंगाई बेरोजगारी बेकारी के खिलाफ आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे की राष्ट्रव्यापी बुलंद आवाज को आम जनता तक पहुंचाने तथा आदरणीय राहुल गांधी जी के देशव्यापी सामाजिक सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाने की दिशा में कमलनाथ के आदेशानुसार प्रदेश के जन जन का दुख दर्द दूर करने के प्रशस्त मार्ग पर आगे बढ़ते हुए" पूंछता है सागर "कार्यक्रम का छठा चरण चेतन्य हॉस्पिटल के सामने आयोजित किया गया।
श्रृंखलाबद्ध पूंछता है सागर कार्यक्रम के आयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि जिस तरह से  सागर विधायक ने दुबे तालाब को खत्म कर दिया। उसी तरह यदि सत्ता इन्हीं के हाथों में रही तो लाखा बंजारा झील में भी कालोनियां बनना दूर की बात नहीं है।  स्मार्ट सिटी तो केवल माध्यम है।
पूंछता है सागर कार्यक्रम के प्रभारी राजकुमार कोरी ने कहा हंसा हंसा कर और खिला पिला कर किसी व्यक्ति को कैसे मारा जाता है यह स्मार्ट सिटी लिमिटेड सिखलाती है कि कैसे तालाब को खत्म करना है विकास के नाम पर आम जनता के धन को निगलना है।
 नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा भाजपा जनप्रतिनिधियों ने जो भ्रष्टाचार किए हैं  इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी घर-घर वार्ड वार्ड जायेगी आम जनता को बताएगी।
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भोपाल के प्रभारी सुरेंद्र चौबे ने कहा कि पूंछता है सागर कार्यक्रम भाजपा नेताओं की पोल खोल रहा है यह कार्यक्रम अब अनवरत जारी रहना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्षा रेखा चौधरी ने कहा कि शहर की सुंदरता के नाम पर निर्माण और निर्माण की आड़ में भ्रष्टाचार -भाजपा जनप्रतिनिधियों की जेब भरने का काम सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि भाजपा नेतागण एवं स्मार्ट सिटी दोनों आपस में मौसेरे भाई जैसे हो गए हैं पूरे शहर को तहस-नहस कर आम जनता के दैनिक जीवन की गति को शिथिल कर दिया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता निखिल चौकसे ने कहा कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा किए गए हर कार्य की यदि जांच की जाए तो पूरे कार्य में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं निकलेगा। पूर्व पार्षद जिला कांग्रेस जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष भैयन पटेल ने कहा पूंछता है सागर कार्यक्रम से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है बस इंतजार कीजिए।
ये रहे मोजूद: 
पूंछता है सागर कार्यक्रम की संयोजिका भावना रोहण, प्रमिला सिंह ठाकुर पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे राहुल चौबे डॉ सी बी तिवारी अतुल रामजी दुबे सह संयोजक लीलाधर सूर्यवंशी ठाकुरदास कोरी आशीष ज्योतिषी योगराज कोरी नरेंद्र मिश्रा महेश जाटव जितेंद्र चौधरी राजेश ठाकुर पवन पटेल हेमकुमारी कुर्मी किरनलता सोनी रजिया  खान आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन शरद पुरोहित ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल जैन प्रदीप गुप्ता राम गोपाल खटीक मोनी केसरवानी देवेंद्र तोमर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव रवि सोनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार साहू अवधेश तोमर सैलू तोमर प्रदीप पांडे सुनील पाहबा महेश अहिरवार अनिल पुराणी प्रभात जैन अमित चौरसिया राजेश ठाकुर रोहित मांडले नीलेश अहिरवार पवन जाटव मान सिंह चौधरी कमलेश अहिरवार कमलेश चौधरी एडवोकेट बिरेंद्र राजे सुल्तान कुरेशी पार्षद चमन अंसारी ताहिर खान संध्या राजपूत सुधीर तिवारी गिरधारी सोनी दामोदर कोरी राजेश कोरी  आदि सभी उपस्थित थे


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP : गेहूँ में मिट्टी की मिलावट , वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के शाखा प्रबंधक सहित 6 पर FIR

MP : गेहूँ में मिट्टी की मिलावट , वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के शाखा प्रबंधक सहित 6 पर FIR दर्ज 

सतना :फरवरी 2, 2023, वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन ने सतना के रामपुर बघेलान स्थित साइलो बैग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा खाद्यान्न बेग्स में गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने संबंधी प्रकरण में खाद्य विभाग की ओर से एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। रामपुर बघेलान स्थित वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक श्री सुरेश शर्मा ने गेहूँ की पैकिंग का वजन बढ़ाने के लिए उसमें रेत, कंक्रीट और मिटटी मिलाए जाने के आरोप में 6 लोगों के विरूद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में सायलो बैग इंडिया  रामपुर बघेलान के शाखा प्रबंधक ज्योति प्रसाद, रामपुर बघेलान के आयुष कुमार पाण्डे, महेश नामदेव, गिरिश पाण्डेय, बाबूपुर सतना के ज्ञानेन्द्र कुशवाहा एवं पुष्पेन्द्र पाण्डेय शामिल हैं। इन 6 लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी एवं छलपूर्वक शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर सरकारी गेहूँ की पैकिंग का वजन बढ़ाने के लिए कंक्रीट और मिटटी मिलाने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था। खाद्य विभाग के संज्ञान में आने के बाद वायरल वीडियो की जाँच के लिए राजस्व, खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम बना कर जाँच कराई गई।

प्रकरण में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों द्वारा 16 नग सेम्पल  (बोरियों में पैकिंग के बाद संग्रहित गेहूँ के स्टाक का पेरीफेरल नमूना) एकत्र किया गया, जिसके आधार पर नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिक सूचना दर्ज कराई गई है

Share:

Archive