MP : गेहूँ में मिट्टी की मिलावट , वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के शाखा प्रबंधक सहित 6 पर FIR

MP : गेहूँ में मिट्टी की मिलावट , वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के शाखा प्रबंधक सहित 6 पर FIR दर्ज 

सतना :फरवरी 2, 2023, वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन ने सतना के रामपुर बघेलान स्थित साइलो बैग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा खाद्यान्न बेग्स में गेहूँ के साथ मिट्टी की मिलावट किए जाने संबंधी प्रकरण में खाद्य विभाग की ओर से एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। रामपुर बघेलान स्थित वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक श्री सुरेश शर्मा ने गेहूँ की पैकिंग का वजन बढ़ाने के लिए उसमें रेत, कंक्रीट और मिटटी मिलाए जाने के आरोप में 6 लोगों के विरूद्ध नामजद शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में सायलो बैग इंडिया  रामपुर बघेलान के शाखा प्रबंधक ज्योति प्रसाद, रामपुर बघेलान के आयुष कुमार पाण्डे, महेश नामदेव, गिरिश पाण्डेय, बाबूपुर सतना के ज्ञानेन्द्र कुशवाहा एवं पुष्पेन्द्र पाण्डेय शामिल हैं। इन 6 लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी एवं छलपूर्वक शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर सरकारी गेहूँ की पैकिंग का वजन बढ़ाने के लिए कंक्रीट और मिटटी मिलाने संबंधी वीडियो वायरल हुआ था। खाद्य विभाग के संज्ञान में आने के बाद वायरल वीडियो की जाँच के लिए राजस्व, खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम बना कर जाँच कराई गई।

प्रकरण में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों द्वारा 16 नग सेम्पल  (बोरियों में पैकिंग के बाद संग्रहित गेहूँ के स्टाक का पेरीफेरल नमूना) एकत्र किया गया, जिसके आधार पर नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिक सूचना दर्ज कराई गई है

Share:

भारतीय परंपरागत चिकित्सा शैली अत्यंत समृद्ध : कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ताविवि में पारम्परिक चिकित्सको का दो दिवसीय शिविर


भारतीय परंपरागत चिकित्सा शैली अत्यंत समृद्ध : कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता
विवि में  पारम्परिक  चिकित्सको का दो दिवसीय शिविर

सागर. डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पारंपरिक चिकित्सा षिविर का शुभारंभ भूगोल विभाग के प्रांगण में शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत वीणावादिनी सरस्वती एवं डाॅक्टर हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर शुरूआत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो नीलिमा गुप्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत करने के पश्चात शब्द सुमनो से स्वागत

हेतु स्वदेषी ज्ञान अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. के. के. एन. शर्मा द्वारा सभी अतिथियों, चिकित्सको,गणमान्य नागरिको एवं सभा में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. के. के. एन. शर्मा नइस आयोजन के बारे में प्रकाष डाला तथा विगत तीन वर्षो से स्वदेषी अध्ययन केंद्र में संपन्न हुए विभिन्न कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। तत्पष्चात लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन अभियान भारत के समन्वयक श्री निर्मल अवस्थी द्वारा पारंपरिक चिकित्सा व्यवस्था पर विस्तृत प्रकाष डाला गया।

 उन्होंने इस पारंपरिक स्वदेषी ज्ञान पर अनुसंधान की आवष्यकता बताई साथ ही इन्होंने बताया कि ऐसा ज्ञान जो एपीआई(इंडियन आयुर्वेद फाॅर्मोकोपिया) में उल्लेख न हो एवं वह ज्ञान जो श्रुति एवं संस्कृति आधारित असाध्य बीमारियों के उपचार हेतु सदियों से उपयोग लाया जा रहा हो। आगे उन्होंने बताया कि भारतीय परंपरागत उपचार पद्वति हजारांे साल से स्थापित है जो आदिम जनजातियो में यह ज्ञान स्थापित है। आज इस विधा का प्रमाणीकरण के साथ-साथ वैज्ञानिक कसौटी पर कसने की जरूरत है जिसे भारत देष में प्रचलित लोक स्वास्थ्य परंपरा की निरंतरता को कायम रखते हुए विलुप्त हो रही वनौषधियों का संरक्षण एवं संवर्धन हो सके। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. नीलिमा गुप्ता ने म.प्र., छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली से आए हुए समस्त वैद्यो एवं चिकित्सको का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संस्मरण भी साझा किए। उन्होंने परंपरागत चिकित्सा शैली इसके आधुनिक स्वास्थ्य लाभों कीे उपयोगिता एवं महत्व बताते हुए वर्तमान समाज से इसको अपनाने के लिए आवाहन भी किया। कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यपक डाॅ आर.बी.अनुरागी एवं आभार प्रदर्षन डाॅ हेमंत पाटीदार ने किया। उद्घाटन सत्र की समाप्ति के पश्चात मुख्य अतिथि प्रो. नीलिमा गुप्ता ने फीता काट कर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही साथ वैद्यो द्वारा एकत्रित औषधियों एवं उससे निदान होने वाले रोगो की जानकारी भी ली।

कुलपति ने किया ष्पर्यटन के नवीन आयामष् पुस्तक का विमोचन 
विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय परंपरागत चिकित्सा शिविर में माननीय कुलगुरु प्रोण् नीलिमा गुप्ता जी द्वाराश्पर्यटन के नवीन आयामष् पुस्तक का विमोचन किया गयाण् यह पुस्तक डॉ आरण् बीण् अनुरागी. सहायक प्राध्यापकए भूगोल द्वारा लिखित हैण्यह पुस्तक भूगोल विषय के  स्नातक स्तरीय  कोर्स के विद्यार्थियों साथ.साथ मध्य प्रदेश के विविध महाविद्यलयों में संचालित स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रम के लिये भी उपयोगी सिद्ध होगीण् आज पर्यटन रोजगार पैदा करनेए विदेशी मुद्रा अर्जित करनेए आपसी सामाजिक. सांस्कृतिक.राजनीतिक भाईचारा स्थापित करनेए स्थानीय स्तर पर जीविका उपलब्ध कराने आदि  के लिये  विश्व के हर देश अपने यहाँ पर्यटन जैसी गतविधियों को दिन प्रतिदिन बढ़ा रहें हैण् ऐसी स्थिति में यह पुस्तक विद्यार्थियोंए शोधार्थियों एवं शिक्षकों के लिए सार्थक सिद्ध होगी।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

उमाभारती ने ओरछा में शराब दुकान के सामने गाय बांधकर किया विरोध और "शराब नहीं, दूध पियो " का दिया नारा

उमाभारती ने ओरछा में शराब दुकान के सामने गाय बांधकर किया विरोध  और  "शराब नहीं, दूध पियो " का दिया नारा

ओरछा, 2 फरवरी 2023.  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में शराब दुकान के सामने गाय बांध दी है। उमा ने गायों को केले और चारा भी खिलाया । उन्होंने नया नारा दिया है- शराब नहीं, दूध पीयो । उमा ने कहा- युवा शराब छोड़कर दूध पिएं। 10 फरवरी को केदारेश्वर महादेव में महूरानी के पास पहली गऊ अदालत लगेगी।
इससे पहले उमा ने कहा- लोगों की लत का उपयोग कर पैसे बनाना सरकार का धर्म नहीं है। इसमें मूल दोषी कौन है बात तो यहां आएगी। मैं हूं मूल दोषी, मुझे फांसी पर लटकाओ। मैंने सरकार के लिए वोट मांगे थे।


'धार्मिक नगरी में शराब की दुकान का क्या काम?'

पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों निवाड़ी जिले की धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा में है. उमा भारती का कहना है कि धार्मिक नगरी में शराब की दुकान का क्या काम? राजस्व के चक्कर में रामराजा सरकार के दरवाजे पर ही शराब की दुकान खोल ली गई, जबकि दुकान का आवंटन गांव में किया गया था. इसी का विरोध करने के लिए उमा भारती ओरछा पहुंचीं और यहां के विवेकानंद तिराहे पर स्थित शराब की दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 

पढ़े : कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए: रघु ठाकुर


शराब की दुकान के बाहर बांध दी गायें

गुरूवार सुबह उमा भारती शराब की दुकान के पास पहुंची और पांच छह गायों को दुकान के बाहर खूंटे से बांधकर उन्हें चारा खिलाने लगीं. उमा भारती ने साफ कह दिया है कि यह दुकान यहां से हटनी चाहिए. स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए हुए बयान पर उमा भारती ने कहा कि उस बारे में आपको अखिलेश यादव से पूछना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वो तो राम भक्तों पर गोली चलाने वाली पार्टी है उनसे आप क्या आशा करोगे. उमा भारती ने कहा कि हमें आलोचनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए और कोई आलोचना करता है तो इससे तुलसीदासजी के ग्रंथों पर कोई फर्क नहीं पड़ता, श्रीराम की छवि पर कोई असर नहीं पड़ता.


ओरछा में गुरुवार को शराब दुकान को लेकर उमा ने कहा, दुकान 2.5 किलोमीटर दूर आवंटित थी।अधिकारियों ने ज्यादा राजस्व वसूली के लिए दुकान को यहां आवंटित कर दिया। शराब दुकान की रोड से 50 फीट की भी दूरी नहीं है। मुझे पता चला है कि यहां सभी ने इसका विरोध किया, उसके बाद सरकार ने नोटिस दिया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर उमा बोलीं, शिवराज एक बहादुर नेता हैं, उन्होंने 2 अक्टूबर को माना था कि हमारी वर्तमान शराब नीति में कई खामियां हैं। अब नई शराब नीति बाबा रामदेव और उमा दीदी से बातचीत कर लाएंगे। 

उन्होंने कहा कि  सरकार को 8 महीने ही बचे हैं, ऐसे में शासक की भूमिका में आएं। सेवक की भूमिका से ब्यूरोक्रेसी और भ्रष्ट नेताओं को बहुत लाभ होता है। शासक की भूमिका से जनता का लाभ होता है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

वाटर स्पोर्ट्स में 4 गोल्ड मेडल के साथ खेलो इंडिया में मप्र की शानदार शुरुआत

वाटर स्पोर्ट्स में 4 गोल्ड मेडल के साथ खेलो इंडिया में मप्र की शानदार शुरुआत

 

भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के तीसरे दिन मध्यप्रदेश की टीम ने अपने अभियान की शानदार करते हुए राजधानी भोपाल में एमपी वाटर स्पोर्ट अकादमी में वाटरस्पोर्ट्स इवेंट्स में चार स्वर्ण पदक जीत कर अपने अधिकार की मुहर लगा दी। बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, हॉकी और कलारियापट्टू जैसे खेलों की मेजबानी करने वाले ग्वालियर में मेजबान टीम को निराशा का सामना करना पड़ा। जबकि नितिन वर्मा और रिमसन मैरेम्बम ने मध्यप्रदेश के लिए कयाकिंग (के-2) 1000 मीटर पुरुषों के लिए पहला स्वर्ण जीता। नितिन फिर से नीरज वर्मा के साथ थे जिन्होंने पुरुषों की कयाकिंग (के-1) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। नीरज वर्मा ने देवेंद्र सेन के साथ जोड़ी बना कर आज भोपाल में कैनोइंग (सी-1 और सी-2) स्पर्धाओं में टीम एमपी के लिए तीसरा और चौथा स्वर्ण पदक जीता।

शहर में एमपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले मैच में मध्यप्रदेश की ऐश्वर्या मेहता को उत्तरप्रदेश की गार्गी ने 21-23, 8-21 से हराया। दूसरे मैच में तमिलनाडु की श्रेया बालाजी और धन्या एन के खिलाफ गौरी चित्ते और स्वाति सोलंकी की जोड़ी थीं। श्रेया बालाजी और धन्या एन 21-11; 21-15 विजयी हुई। क्वार्टर फाइनल राउंड में मेजबान टीम के लिए दिन का अंतिम लाइनअप बॉयज डबल वर्ग में था। अनुज काले और विनय शर्मा हरियाणा के सन्नी नेहरा और मयंक राणा से 18-21 ; 17-21 से हार गए।



बैडमिंटन प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की शटलर के लिए मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी तालियों से गूंज रही थी। महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये ने कर्नाटक की दूसरी वरीयता प्राप्त नेसा करिअप्पा ए को 17-21; 21-19; 21-13 से हराया। नैशा और नेयसा के बीच गेम 65 मिनट तक चला जो प्रतियोगिता का अब तक का सबसे लंबा मैच रहा।

लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने पुरुषों और महिलाओं के कलात्मक जिमनास्टिक-सत्र के क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत कर दी। देश भर से 200 से अधिक जिमनास्ट अगले 4 दिनों में कलात्मक और लयबद्ध जिमनास्टिक्स में शीर्ष सम्मान के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई देंगे। मध्यप्रदेश ने जिम्नास्टिक के अपने पहले दिन की शुरुआत सकारात्मक नोट पर की। एमपी बॉयज जिम्नास्टिक कोच सतनारायण पड़वा लड़कों के प्रदर्शन से खुश दिखे। उन्होंने कहा, 'आगे कड़ा मुकाबला है। प्रतियोगिता अभी शुरू हुई है और हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है।"

आज टीम एमपी ने रिंग्स, फ्लोर और पॉमेल हॉर्स उपकरण पर लड़कों के प्रभावशाली प्रदर्शन को देखा, जबकि लड़कियों ने वॉल्ट और असमान बार्स पर अपना जलवा बिखेरा।


खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीसरे दिन म.प्र. ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कयाकिंग एवं कैनोइंग में चार स्वर्ण पदक जीत कर पदक तालिका में जोरदार छलांग लगाई है। म.प्र. के नितिन वर्मा एवं नीरज वर्मा ने दोहरी सफलता प्राप्त की है।

भोपाल के बड़े तालाब में बुधवार को कयाकिंग एंव कैनोइंग प्रारंभ हुई। पहले दिन कैनो स्प्रिंट में पुरूष वर्ग में 1000 मीटर के मुकाबले हुए। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने पहले दिन जोरदार प्रदर्शन कर चारों इवेंट के फाइनल में पहुँच कर अपना दबदबा कायम किया। मध्यप्रदेश टीम ने फाइनल मुकाबले में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा और स्वर्ण पदक जीते।

के-1 पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश के नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान के हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने रजत व ओडिशा के तोम्थींगन्बा ने कांस्य पदक जीता। के-2 में नितिन वर्मा और रिमसन की जोड़ी ने कांटे के मुकाबले में ओडिशा की जोड़ी को करीबी मुकाबले में पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। सी-1 में मध्यप्रदेश के नीरज वर्मा ने स्वर्ण पदक, केरल के एन. निपोलियन सिंग ने रजत पदक तथा तेलंगाना के पी. अमित कुमार सिंह ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह सी-2 में नीरज वर्मा और देवेंद्र सेन की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना के अभय एवं प्रदीप कुमार की जोड़ी ने रजत तथा ओडिशा के एस. अविनाश सिंह एवं पी. बोरिस सिंह ने कांस्य पदक जीता। चारों पदक विजेता मध्यप्रदेश अकादमी के खिलाड़ी हैं।

म.प्र. के पदक विजेता

के 1 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक

के-2 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा एवं रिमसन ने स्वर्ण पदक

सी -1 पुरुष वर्ग में नीरज वर्मा ने स्वर्ण पदक

सी-2 पुरुष वर्ग में देवेंद्र सेन एवं नीरज वर्मा ने स्वर्ण पदक

Share:

MP: जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों CEO के तबादले

MP: जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों CEO के तबादले

भोपाल। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने 22 जनपद पंचायतों के सीईओ के तबादला आदेश जारी किए है। 
सूची इस प्रकार है



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विरागोदय तीर्थ में पथरिया में आचार्य श्री के सानिध्य में आयोजित हुआ युवा सम्मेलन

विरागोदय तीर्थ में पथरिया में आचार्य श्री के सानिध्य में आयोजित हुआ युवा सम्मेलन

सागर/विरागोदय तीर्थ पथरिया में पूज्य आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के सानिध्य एवं पूज्य मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज के ससंघ निर्देशन में युवा-सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन मुख्य अतिथि,भाजपा, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ,पथरिया विधायक राम बाई परिहार ,पूर्व विधायक लखन पटेल,युवा नेता सिद्धार्थ मलैया अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा की ये युवा सम्मेलन करने के पीछे एक ऐसी युवा शक्ति, एक ऐसे युवा मस्तिष्क ने जन्म लिया जो परमपूज्य महाराज जी के पास उपस्थित है। जैन समाज की जितनी शक्ति है, अलग नहीं हो सकती। अधिवक्ताओं के रुप में अलग अलग विधाओ में काम करने वाले लोगों का एकत्रीकरण और पूरी समाज को एकत्रित करने का जो काम किया है, उनके लिये मैं परमपूज्यनीय महाराज को सागर की समस्त दिगम्बर जैन समाज की ओर से बहुत बहुत साधुवाद देना हूँ। 
इस समय पूरे विश्व में सबसे अधिक युवाओं का देश जो है वह भारतवर्ष है। जब भारतवर्ष सबसे अधिक युवाओं का देश है तो इस नाते आज भारत पूरी दुनिया का नेृतत्व करने की क्षमता रखता है और ये एक बार नही अनेको बार भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है। आज अगर पूरी दुनिया में महत्वपूर्ण स्थानों पर अगर कोई एक गौरव विराजमान है तो वह भारत देश का युवा है। यूनाइटेट किंगडम में भारतवंशी ऋषी सुनक जी ने वहाँ  प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण पद का निर्वाहन करके भारत के युवाओं का मान सम्मान गौरव बढाया। आज मै युवा शक्ति से आव्हान करना चाहता हूॅ कि युवा शक्ति चाहे तो क्या नही कर सकती। युवाओं की शक्ति वह शक्ति है जो नामुमकिन को मुमकीन कर सकती है। बस युवाओं मे कुछ करने की तमन्ना है और विश्वास होना चाहिये। सागर में लगभग सवा करोड गणेश जी की प्रतिमाएं विराजमान होती है, सभी गणेश कमेटी के जो अध्यक्ष थे वे 25 से 35 वर्ष के युवा थे एवं विभिन्न आयोजन समिति के लोग 35 से 40 वर्ष के थे और आप देखते होगे जब साधु संत विहार करने निकलते है। तब उनके साथ और कोई शक्ति नहीं युवा शक्ति ही होती है, जो उनके विहार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज इस अवसर पर आचार्य जी के आदेश पर हम सबको यहां एकत्रित होने का अवसर मिला। मैं आचार्य श्री के चरणों में बारम्बार प्रमाण करता हूॅ। 
कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता शिशिर बड़कुल,प्रासुख जैन, श्रीकांत जैन, रानी पराग बजाज,निर्मल जैन घुवारा,सुनील समैया उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: पशुपालक संघ ने बढ़ाए दूध के दाम, भैंस का 60 और गाय का 50 रुपए लीटर मिलेगा

Sagar: पशुपालक संघ ने बढ़ाए दूध के दाम, भैंस का 60 और गाय का 50 रुपए लीटर मिलेगा


सागर । पशु पालक संघ की एक आवश्यक बैठक रमझिरिया देव गोवर्धन मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पशु पालन व्यवसाय से जुडी विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बढती हुई मंहगाई को देखकर पशु पालन व्यवसाय सुचारू रूप से जारी रखने में अत्यंत परेशानी हो रही है। इसके कारण बैठक में निर्णय लिया गया कि दूध के भाव में कुछ वृद्धि की जाये । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पशु पालन विभाग उन संस्थाओं को पत्र लिखकर मांग करेगा कि आप लोग भी अपने दूध के भाव में वृद्धि करें।
जैसे कि - सांची दुग्ध महासंघ, मुक्ता दुग्ध सहकारी समिति, देवश्री दुग्ध सहाकारी समिति। ये समितियां अभी 7 रू. से 7.50 रू. फैट से दूध खरीद रही हैं जिसको बढाकर 10 रू. प्रति फैट किया जाये। और गाय के फैट पर 2 रू. प्रति फैट अनुदान दिया जाये।
1 फरवरी से सागर जिलें में जो दूध के रेट बढाये जा रहे हैं उनका विवरण निम्न प्रकार है : नये रेट के अनुसार भैस का दूध 60 रू. प्रति लीटर किया गया है। गाय का दूध 50 रू. लीटर किया गया है। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष देवकी नंदन यादव ने दी।


Share:

SAGAR: वन अमले के गस्ती दल पर बम का हमला,वाल वाल बचे कर्मचारी

SAGAR: वन अमले के गस्ती दल पर बम का हमला,वाल वाल बचे कर्मचारी

रहली । नोरादेही अभ्यारण्य के सिंगपुर रेंज में रेंजर ऑफिसर सौरभ जैन के नेतृत्व में लकड़ी चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से सागौन माफियाओ में हड़कंप मच गया है।वन अमले की सख्त कार्यवाही से बौखलाए लकड़ी चोरों ने बीती रात वन अमले पर बम फेक कर हमला बोल दिया।हालांकि वन माफियाओ का यह प्रयास असफल रहा।और कर्मचारी वाल वाल बच गए।बम हमले से कोई भी कर्मचारी हताहत नही हुआ है।

बीट गार्ड भगीरथ पटैल ने जानकारी देते हुए बताया कि बरिष्ट अधिकारियों को मुखबिर के द्वारा वन माफियाओ के द्वारा अभ्यारण क्षेत्र में प्रवेश कर सागौन चोरी करने की सूचना दी गई थी।बरिष्ट अधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक गस्ती दल अज्ञात चोरों की तलाश कर रहा था इसी दौरान वाहन के आगे बम को जोरदार धमाका हुआ जिससे गस्ती दल के सदस्य कुछ देर के लिए सहम गए।बम फेंकने वालो की आस पास तलाश की गई लेकिन रात का अंधेरा और घना कुहरा होने के कारण अज्ञात आरोपी भागने में सफल हो गए।
बाईट - भगीरथ पटैल,बीट गार्ड



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive