Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों CEO के तबादले

MP: जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों CEO के तबादले

भोपाल। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने 22 जनपद पंचायतों के सीईओ के तबादला आदेश जारी किए है। 
सूची इस प्रकार है



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विरागोदय तीर्थ में पथरिया में आचार्य श्री के सानिध्य में आयोजित हुआ युवा सम्मेलन

विरागोदय तीर्थ में पथरिया में आचार्य श्री के सानिध्य में आयोजित हुआ युवा सम्मेलन

सागर/विरागोदय तीर्थ पथरिया में पूज्य आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के सानिध्य एवं पूज्य मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज के ससंघ निर्देशन में युवा-सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन मुख्य अतिथि,भाजपा, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ,पथरिया विधायक राम बाई परिहार ,पूर्व विधायक लखन पटेल,युवा नेता सिद्धार्थ मलैया अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा की ये युवा सम्मेलन करने के पीछे एक ऐसी युवा शक्ति, एक ऐसे युवा मस्तिष्क ने जन्म लिया जो परमपूज्य महाराज जी के पास उपस्थित है। जैन समाज की जितनी शक्ति है, अलग नहीं हो सकती। अधिवक्ताओं के रुप में अलग अलग विधाओ में काम करने वाले लोगों का एकत्रीकरण और पूरी समाज को एकत्रित करने का जो काम किया है, उनके लिये मैं परमपूज्यनीय महाराज को सागर की समस्त दिगम्बर जैन समाज की ओर से बहुत बहुत साधुवाद देना हूँ। 
इस समय पूरे विश्व में सबसे अधिक युवाओं का देश जो है वह भारतवर्ष है। जब भारतवर्ष सबसे अधिक युवाओं का देश है तो इस नाते आज भारत पूरी दुनिया का नेृतत्व करने की क्षमता रखता है और ये एक बार नही अनेको बार भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है। आज अगर पूरी दुनिया में महत्वपूर्ण स्थानों पर अगर कोई एक गौरव विराजमान है तो वह भारत देश का युवा है। यूनाइटेट किंगडम में भारतवंशी ऋषी सुनक जी ने वहाँ  प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण पद का निर्वाहन करके भारत के युवाओं का मान सम्मान गौरव बढाया। आज मै युवा शक्ति से आव्हान करना चाहता हूॅ कि युवा शक्ति चाहे तो क्या नही कर सकती। युवाओं की शक्ति वह शक्ति है जो नामुमकिन को मुमकीन कर सकती है। बस युवाओं मे कुछ करने की तमन्ना है और विश्वास होना चाहिये। सागर में लगभग सवा करोड गणेश जी की प्रतिमाएं विराजमान होती है, सभी गणेश कमेटी के जो अध्यक्ष थे वे 25 से 35 वर्ष के युवा थे एवं विभिन्न आयोजन समिति के लोग 35 से 40 वर्ष के थे और आप देखते होगे जब साधु संत विहार करने निकलते है। तब उनके साथ और कोई शक्ति नहीं युवा शक्ति ही होती है, जो उनके विहार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज इस अवसर पर आचार्य जी के आदेश पर हम सबको यहां एकत्रित होने का अवसर मिला। मैं आचार्य श्री के चरणों में बारम्बार प्रमाण करता हूॅ। 
कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता शिशिर बड़कुल,प्रासुख जैन, श्रीकांत जैन, रानी पराग बजाज,निर्मल जैन घुवारा,सुनील समैया उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: पशुपालक संघ ने बढ़ाए दूध के दाम, भैंस का 60 और गाय का 50 रुपए लीटर मिलेगा

Sagar: पशुपालक संघ ने बढ़ाए दूध के दाम, भैंस का 60 और गाय का 50 रुपए लीटर मिलेगा


सागर । पशु पालक संघ की एक आवश्यक बैठक रमझिरिया देव गोवर्धन मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पशु पालन व्यवसाय से जुडी विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बढती हुई मंहगाई को देखकर पशु पालन व्यवसाय सुचारू रूप से जारी रखने में अत्यंत परेशानी हो रही है। इसके कारण बैठक में निर्णय लिया गया कि दूध के भाव में कुछ वृद्धि की जाये । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पशु पालन विभाग उन संस्थाओं को पत्र लिखकर मांग करेगा कि आप लोग भी अपने दूध के भाव में वृद्धि करें।
जैसे कि - सांची दुग्ध महासंघ, मुक्ता दुग्ध सहकारी समिति, देवश्री दुग्ध सहाकारी समिति। ये समितियां अभी 7 रू. से 7.50 रू. फैट से दूध खरीद रही हैं जिसको बढाकर 10 रू. प्रति फैट किया जाये। और गाय के फैट पर 2 रू. प्रति फैट अनुदान दिया जाये।
1 फरवरी से सागर जिलें में जो दूध के रेट बढाये जा रहे हैं उनका विवरण निम्न प्रकार है : नये रेट के अनुसार भैस का दूध 60 रू. प्रति लीटर किया गया है। गाय का दूध 50 रू. लीटर किया गया है। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष देवकी नंदन यादव ने दी।


Share:

SAGAR: वन अमले के गस्ती दल पर बम का हमला,वाल वाल बचे कर्मचारी

SAGAR: वन अमले के गस्ती दल पर बम का हमला,वाल वाल बचे कर्मचारी

रहली । नोरादेही अभ्यारण्य के सिंगपुर रेंज में रेंजर ऑफिसर सौरभ जैन के नेतृत्व में लकड़ी चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से सागौन माफियाओ में हड़कंप मच गया है।वन अमले की सख्त कार्यवाही से बौखलाए लकड़ी चोरों ने बीती रात वन अमले पर बम फेक कर हमला बोल दिया।हालांकि वन माफियाओ का यह प्रयास असफल रहा।और कर्मचारी वाल वाल बच गए।बम हमले से कोई भी कर्मचारी हताहत नही हुआ है।

बीट गार्ड भगीरथ पटैल ने जानकारी देते हुए बताया कि बरिष्ट अधिकारियों को मुखबिर के द्वारा वन माफियाओ के द्वारा अभ्यारण क्षेत्र में प्रवेश कर सागौन चोरी करने की सूचना दी गई थी।बरिष्ट अधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक गस्ती दल अज्ञात चोरों की तलाश कर रहा था इसी दौरान वाहन के आगे बम को जोरदार धमाका हुआ जिससे गस्ती दल के सदस्य कुछ देर के लिए सहम गए।बम फेंकने वालो की आस पास तलाश की गई लेकिन रात का अंधेरा और घना कुहरा होने के कारण अज्ञात आरोपी भागने में सफल हो गए।
बाईट - भगीरथ पटैल,बीट गार्ड



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विकास यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ली बैठक

विकास यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने ली बैठक

सागर  ,1 फरवरी 2023: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें 05 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा के संबंध में समस्त कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि विकास यात्रा में हर कार्यकर्ता की सहभागिता आवश्यक है यह विकास यात्रा गांव गांव तक पहुंचेगी। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनायें बनायीं गईं है फिर चाहे वह खाद्यान वितरण हो, किसान सम्मान हो, नल जल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनायें भाजपा सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं है जिससे हर वर्ग लाभांवित हो रहा है। विकास यात्रा में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जायेगा जो 75 प्रतिशत से अधिका 10वीं तथा 12वीं में लाये हैं। यह यात्रा 05 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक चलेगी जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में विकास यात्रा में सहयोग करें।। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत तथा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

Sagar: रोजाना दो से तीन वार्डो में निकलेगी विकास यात्रा, मेयर ने ली बैठक

Sagar: रोजाना दो से तीन वार्डो में निकलेगी विकास यात्रा, मेयर ने ली बैठक

सागर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेष में 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक निकाली जा रही विकास यात्रा हेतु नगर निगम के सभी 48 वार्डों में विकास यात्रा निकालने हेतु महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में सभी पार्षदों की बैठक नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें सभी पार्षदों से विकास यात्रा के संबंध में सुझाव एवं विकास यात्रा की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की गई।
निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की एक विकास यात्रा निकाली जाएगी जिसमें विकास पताका रहेगी तथा एक रथ रहेगा उसमें नगर निगम एवं शासन की उपलब्धियों की छाया चित्रों के फ्लेक्स लगे रहेंगे। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि गण अधिकारी कर्मचारी और नागरिक गण चलेंगे प्रत्येक दिन दो से तीन वार्ड की विकास यात्रा निकाली जाएगी। विकास यात्रा जिस स्थान पर रुकेगी वहां पर शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को आवेदन लेकर हितलाभ देने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में विकास यात्रा प्रारंभ की जा रही है सागर में भी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जाएंगी  इसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा नगर निगम क्षेत्र में  विकास यात्रा प्रतिदिन एक से तीन वार्ड में निकलेगी इसलिए सभी पार्षद आपने वार्ड के ऐसे हितग्राहियों की सूची तैयार कर ले जो शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें विकास यात्रा के दौरान योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इस दौरान वार्ड के नये विकास कार्य का भूमि पूजन लोकार्पण भी किया जाएगा।
निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं बनाई गई हैं उनका आम जनता किस प्रकार लाभ ले सकते हैं तथा नगर निगम द्वारा जो विकास कार्य कराए गए हैं इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचे इसके लिए 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा निकाली जाना है इस दौरान हमें देखना है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे विकास यात्रा के दौरान हमें लोगों को यह भी बताना है कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा क्या-क्या विकास कार्य कराए गए हैं।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य व केंद्र शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना और राज्य, नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा तेजी से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक उपलब्धियों को प्रचारित नहीं किया जाता तब तक जनता उससे अनभिज्ञ रहती है जैसे आज की स्थिति में प्रदेश के लगभग 52 लाख नई युवा वोटर सन 2003 में प्रदेश की सड़कों को बिजली की क्या हालत थी उस समस्या से वाकिफ नहीं है क्योंकि उस समय वह नहीं थी इस प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार और स्मार्ट सिटी तथा नगर निगम द्वारा जो तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं उनको जनता को बताना है।
बैठक में एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री षैलेश केषरवानी, श्रीमति आषारानी जैन, मेघा दुबे, कंचन सोमेष जड़िया, रूपेष यादव, पार्शद श्री षैलेन्द्र ठाकुर,  यादव, सोमेष जड़िया, षिवषंकर यादव, रीतेष तिवारी, हेमंत यादव, श्री मनोज चैरसिया, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, याकृति जड़िया, वैदेही पुरोहित, रानी अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, रूबी पटैल, रिचासिंह, आयूशी अमन चैरसिया, भरत अहिरवार, नीरज कोरी, प्रूजा सोनी, सूरज घोशी, सरिता विषाल खटीक, पूर्व पार्शद श्री नरेष यादव ने भी अपने अपने सुझाव दिये।
Share:

संत रविदास महाराज महाकुंभ को लेकर बैठक ली निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार

संत रविदास महाराज महाकुंभ को लेकर बैठक ली निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार


सागर। संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जयंती के संबंध में भाजपा जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने दलपतपुर में संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के कुंभ को लेकर एक बैठक आयोजित हुई प्रभारी के रूप में सम्मिलित हुए साथ में बंडा मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा जी, कृपाल यादव जी, लोकेश नामदेव जी ,भैया राम सिंह लोधी जी एवं गांव के श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिवार ने समस्त उपस्थित नागरिकों से अपील की है कि कुंभ में आप सभी सादर आमंत्रित है इसलिये अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारें।
Share:

कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए: रघु ठाकुर


कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए: रघु ठाकुर

सागर 1 फरवरी2023 . सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा आगामी 20 फरवरी को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए धरना दिया जायेगा.
मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने आज मिडिया से चर्चा में  कहा कि हॉकी के जादूगर ध्यानचंद और सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग लंबे समय से की जा रही है. गौर-गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री ने भी सागरवासियों को आश्वस्त किया था कि हम इस बात को उठायेगें मगर प्रधानमंत्री के साथ भी बैठक में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. उन्होने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर-झांसी डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन किया है. मोर्चा ज्ञापन देकर मांग करेगा कि कॉरिडोर को सागर तक बढ़ाया जाए. सागर भी बड़ा छावनी क्षेत्र है जो कि जबलपुर के नजदीक है. ललितपुर में भी एक समय डायनामाईट का कारखाना रहा है. उन्होने कहा कि संसद को मुखर बनाने के लिए जनमत को आगे आना होगा. बुंदेलखंड अंचल के विकास के लिए दलीय सीमाओं को तोडऩा होगा. रेल सुविधाओं को लेकर उन्होने कहा कि लगभग छह वर्ष पूर्व रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं को वित्त मंत्रालय ने बजट नहीं दिया. इंदौर-हावड़ा भोपाल हावड़ा को प्रतिदिन और दमोह नागपुर एक्सप्रेस शुरू की जाए. साथ ही कोरोना काल से बंद रियायतें पुन: शुरू की जाए.


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive