Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बजट 2023 को सराहा मंत्री प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह ने

बजट 2023 को सराहा मंत्री प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह ने


अमृतकाल का सर्वस्पर्शी बजट है - प्रहलाद सिंह पटेल

बजट के बाद प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट सर्वसमावेशी, जन-कल्याणकारी, राष्ट्र के संपूर्ण विकास का बजट है। इस बजट में मध्यम वर्ग, महिलाओं, युवाओं, किसानों और हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बजट ने मध्यम वर्ग के लोगों की आँखों में नई उम्मीद जगाई है। इस साल प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक होकर 1.97 लाख दर्ज की गई है।
सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 81 लाख स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर असाधारण कामयाबी हासिल की है। दो साल की अवधि के लिए महिलाओँ को नई लघु बचत योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें महिलाओं और बालिकाओं के नाम पर दो वर्षोँ की अवधि के लिए 7.5 फीसदी की दर पर दो लाख रूपए तक की जमा राशि मिलेगी।
बजट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी पीएलआई स्कीम में करीब 500 करोड़ रूपए का इजाफा किया गया है। यह 1022 करोड़ से बढ़ाकर 1530 करोड़ रूपए किया गया है। सवहपेजपबे को मजबूत करने के लिए 75 हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा, जिससे खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और भारत मोटे अनाज का ग्लोबल हब बनेगा। कृषि स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए एक एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड बनाया जाएगा। कृषि कर्ज को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया गया है।
बजट में राज्यों को उनके ’एक जिला एक उत्पाद’, जीआई उत्पादों और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार और बिक्री के लिए अन्य सभी राज्यों के ऐसे उत्पादों के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए राज्यों की राजधानी में यूनिटी मॉल स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने वाला है। वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम-प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। बजट में गोबर धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना का प्रस्ताव है।
 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के प्रयासों के बाद आज पूरा विश्व मोटे अनाज का महत्व समझ रहा है। भविष्य में भारत मिलेट्स के लिए वैश्विक हब बनेगा। इसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों को होगा। अब इस ’सुपर फूड’ को ’श्री अन्न’ के नाम से एक नई पहचान दी गई है। ’श्री अन्न’ से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक संबल मिलेगा।
अगले तीन सालों में केंद्र सरकार द्वारा 38,800 अध्यापकों को 740 एकलव्य स्कूलों के लिए भर्ती किया जाएगा, जिससे साढ़े तीन लाख आदिवासी छात्र लाभांवित होंगे।
कर्नाटक के सूखा मध्य क्षेत्र में सिचांई सुविधा मुहैया कराने के लिए भद्रा योजना को 5,300 करोड़ सहायता दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा को 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया गया है।
बजट में आम व्यक्ति का ध्यान रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स धारकों को बड़ी राहत देते हुए 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं लेने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह 2013-14 बजट से करीब 9 गुना ज्यादा है. 2013 में रेलवे के लिए करीब 63,363 करोड़ रुपये के बाजट का प्रावधान किया गया था. यह रेलवे के लिए अब तक का सबसे अधिक पूंजी परिव्यय है।         


अधो-संरचना विकास के लिए 2.70 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान स्वागत योग्य : मंत्री गोपाल भार्गव

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि केन्दीय आम बजट जन-आकांक्षाओं के अनुरूप है। इसमें समाज के सभी वर्ग किसान, श्रमिक, गरीब, मजदूर, जनजाति वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है। इस बजट से देश की आर्थिक विकास को गति मिलेगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अधो-संरचना विकास के लिए रक्षा के बाद सर्वाधिक 2.70 लाख करोड़ रूपये का विशेष प्रावधान किया गया है। यह केन्द्र सरकार की दृढ़-इच्छा शक्ति को दर्शाता है। शासकीय कर्मियों के साथ सभी आयकर दाताओं को राहत की घोषणा स्वागत योग्य है।

बजट में आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर भारत की तस्वीर : मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बजट देश के मध्यम वर्ग, गांव,गरीब, किसान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है जिसमें राष्ट्र की प्रगति का अक्स देखने मिला है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आय कर के स्लैब में जिस तरह का परिवर्तन किया गया है उससे मध्यम वर्ग को राहत के साथ और विकास की संभावनाओं को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 66 प्रतिशत बढ़ा कर 79000 हजार करोड़ की गई है जिससे गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के पक्के आवास का सपना पूरा होगा और गांव कस्बों की आर्थिक प्रगति होगी। शहरी विकास के लिए भी पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 154 मेडिकल कॉलेजों के साथ नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रावधान करने, आदिवासी विद्यार्थियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों में 38800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती होने जैसे कई प्रावधान हैं जिनसे वंचित तबके के छात्रों और उच्च शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कृषि ऋण योजनाओं के लिए 20 लाख करोड़ के प्रावधान से किसानों को सुविधा बढ़ जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस शानदार बजट से प्रमाणित होता है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक महाशक्ति बनने के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भाजपा पार्षद की गाड़ी को तोड़फोड़ की निष्पक्ष जांच हो : जगन्नाथ गुरेया▪️साहू समाज चुनाव नही लडूंगा

भाजपा पार्षद की गाड़ी को तोड़फोड़ की निष्पक्ष जांच हो : जगन्नाथ गुरेया

▪️साहू समाज चुनाव नही लडूंगा


सागर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने प्रेस को बताया कि गत दिवस मोहन नगर वार्ड पार्षद श्री अशोक साहू की गाड़ी के कांच फोड़े जाने की जानकारी लगी । मैं इस घटना की निंदा करता हूं और निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।इस मामले में  सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए । अशोक चकिया से मेरी व्यक्तिगत बुराई है जिसके कारण वह मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे ऊपर साहू युवा मंडल के ऊपर व मेरे भांजे का नाम जबरन घसीट रहै है ।जबकि इस घटना में हम लोगो  कोई लेना देना नहीं है।


उन्होंने बताया कि सन 2019 मैं संतोष साहू की टीम द्वारा फर्जी तरीके से ट्रस्ट का गठन कर लिया गया था। जिसका विवाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा था। एसडीएम कोर्ट द्वारा दोनों ट्रस्ट कमेटी को भंग कर नए चुनाव कराए जाने का निर्णय किया गया था। जिसे हम लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया और चुनाव में जाने का मन बनाया लेकिन इस  संतोष साहू शैलेन्द्र साहू अशोक साहू पक्ष द्वारा एसडीएम  कोर्ट के निर्णय खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर दी गई ।जिससे ट्रस्ट के चुनाव ना हो सके ।वहीं दूसरी ओर साहू युवा मंडल जो कि विधिवत है जिस का संचालन खेमचंद साहू द्वारा किया जा रहा है और जिस का कार्यकाल 2025  तक है ।यह लोग ट्रस्ट के चुनाव  तो करा नहीं रहे और युवा मंडल के चुनाव कराने की अफवाह फेला रहे है ।साथ ही युवा मंडल द्वारा सामूहिक आदर्श विबाह सम्मेलन के कार्यक्रम को विफल कराने का प्रयास कर रहे  है। 
इन लोगों द्वारा मुझ पर हिसाब किताब को लेकर भी आरोप लगाए जा रहे हैं मेरा इनसे कहना है कि आप और हम  समाज के सभी वरिष्ठ जन के साथ बैठकर एकमत से साहू समाज ट्रस्ट के नए अध्यक्ष ब पदाधिकारियों का चयन कर ले ।फिर जो भी ट्रस्ट की नई टीम बनेगी उसको विधिवत कार्यभार और हिसाब किताब सौंप दिया जाएगा । मेरा ना तो अध्यक्ष बनने का शौक है और ना ही मैं कमेटी में रहूंगा। समाज की सेवा करता रहूंगा । साहू सामुदायिक भवन कि जो भी आय है वह बैंक में जमा है ना कि मेरे पास। जिसका सन 2021 तक ऑडिट भी कराया जा चुका है ।
Share:

Sagar: बीजेपी पार्षद की कार में तोड़फोड़ , लोगो ने किया चक्काजाम

Sagar: बीजेपी पार्षद की कार में तोड़फोड़ , लोगो ने किया चक्काजाम 

सागर । सागर नगर निगम के  मोहन नगर वार्ड के बीजेपी पार्षद अशोक साहू चकिया की कार में  बीती रात्रि में तोड़फोड़ की वारदात  की गई।  यह घटना सामने आते ही क्षेत्र के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर वार्ड के पार्षद अशोक साहू चकिया की कार रात में सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कार के कांच फोड़ दिए। मंगलवार सुबह मामला सामने आया तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हुआ। घटना के विरोध में वार्ड और साइ समाज के लोगों ने सड़क पर  चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम से कोतवाली, बड़ाबाजार मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है। कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती आवेदन सौंपा और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की।
पार्षद अशोक चकिया ने बताया कि अज्ञात बदमाश गालीगलौज कर कार में तोड़फोड़ करके गए है। हालही में चल रहे  सामाजिक विवाद से जोड़कर इस घटना को देखा जा रहा है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।



चक्काजाम की सूचना मिलते ही मोतीनगर, कोतवाली और गोपालगंज

000
15:56AA.

Voi) LTE+

83%

TT

नार नग

सौंपा।

चक्काजाम की सूचना मिलते ही मोतीनगर, कोतवाली और गोपालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शिकायती आवेदन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 
खबरें और भी हैं...

सागर में दुष्कर्म के आरोपी

000
Share:

भारत की पवित्र भूमि हमारी भारत माता:सुशील तिवारी

भारत की पवित्र भूमि हमारी भारत माता:सुशील तिवारी 


सागर।  गोपालगंज स्थित खंडेकर राव मूर्ति के समक्ष भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री सुशील तिवारी ने कहा भारत का यह पवित्र भूमि कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है जीता जागती भारत माता है। हम सभी भारतवासी इस भारत भूमि को अपनी मां मानते हैं और वह मां हमारे लिए जननी के समान है। जो हमारा लालन-पालन कर रही है ।इसमें हमारा कर्तव्य है जी भारत माता  एक फिर से विश्व का मार्गदर्शन करें। जिसमे हमारा छोटा सा योगदान हो ।


वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री अरविंद हार्डिकर जी ने कहा के अतीत में हुए भारत माता के टुकड़े जिन्हें आज हम अखंड करने का संकल्प लेना चाहिए  जो कभी नेपाल भूटान म्यांमार बांग्लादेश श्रीलंका पाकिस्तान अफगानिस्तान चीन का आधा भाग वह हमारी भारत भूमि ही थी इसमें हम सभी भारत वासियों का कर्तव्य है कि ।भारत भूमि को अखंड करेंगे जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम के आयोजक श्री गणेश सेन , बसंत श्रीवास्तव ,श्रीकांत पांडे ,राजू श्रीवास्तव,सूर्यांश तिवारी  वाह बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी लोग रहे।
Share:

विकास यात्रा की तैयारी को लेकर सागर विधानसभा क्षेत्र की बैठक

विकास यात्रा की तैयारी को लेकर सागर विधानसभा क्षेत्र की बैठक

सागर।आगामी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक सागर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसके माध्यम से विधायक शैलेंद्र जैन नगर में किए गए विकास कार्य को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे उनकी बात को सुनेंगे और अपनी बात उन तक पहुंच जाएंगे इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया जाएगा इन सभी की तैयारियों को लेकर वार्ड के संयोजक पार्टी के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को यात्रा की तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव विकास यात्रा को लेकर विधायक जैन के समक्ष रखें। ताकि विकास यात्रा को और भी प्रभावी बनाया जा सके।

ये रहे मोजूद

रामकुमार साहू श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरैया कमलेश बघेल विक्रम सोनी मनीष चौबे रीतेश मिश्रा शैलेश केसरवानी अर्पित पांडे लक्ष्मण सिंह निकेश गुप्ता धर्मवीर साहू रामावतार पांडे प्रतिभा चौबे मेघा दुबे अमित कच्छवाहा देवी पटेल शरद मोहन दुबे महेंद्र राय प्रभुदयाल साहू रामेश्वर नेमा अंशुल हर्शे राहुल वैद्य अमित बसखिया विवेक सोधिया राजू बड़ोन्या जुगल प्रजापति सुषमा यादव रामसिंह अहिरवार अमन गौतम पराग बजाज श्रीकांत जैन नीलेश जैन प्रासुख जैन जयश्री चढ़ार अमित तिवारी गरीबदास जाटव ब्रिजेस त्रिवेदी देवी पटेल डब्बू साहू शालीन सिंह सुबोध पाराशर राहुल नामदेव कमल चौरसिया कपिल नाहर सुमित यादव हरिनारायण नामदेव कृष्ण कुमार अहिरवार निकिल अहिरवार आनंद विशवकर्मा जय सोनी यशवंत चौधरी दीपक लोधी शैलेंद्र नामदेव विनय मिश्रा आनंद चौहान
Share:

मोटा अनाज : सेहत और सामाजिक समरसता का प्रतीक▪️जागरूकता को लेकर रोटरी क्लब करेगा आयोजन

मोटा अनाज : सेहत और सामाजिक समरसता का प्रतीक
▪️जागरूकता को लेकर रोटरी क्लब करेगा आयोजन

सागर, 31,जनवरी 2023. मोटा अनाज के उपयोग को लेकर ( Millets Food )  दुनिया में बदलाव आ रहा है। UNO ने वर्ष 2023 को अंतराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है। इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहे है। इसको लेकर रोटरी क्लब और उसके संगठनों ने प्रचार प्रसार अभियान में भागेदारी निभा रहा है।  आर.सी.सी. क्लब चैयरमैन रो. वीनू राणा एड,. रो. दिवाकर राजपूत , रोटरी सचिव डॉ. दीपक सिंह , आर.सी.सी. शाहगढ अध्यक्ष मोहित भल्ला , सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर रमण, गोपालगंज महिला आर. सी.सी अध्यक्ष विनीता राजपूत ने आज मोटा अनाज को लेकर मीडिया से चर्चा की। 


सागर में बड़ा आयोजन
आर.सी.सी. क्लब चैयरमैन रो. वीनू राणा ने बताया कि बुन्देलखण्ड बाजरा अन्न उत्सव 2023 ( Bundelkhand Millets Food Festival 2023) के आयोजन के संबंध मे रोटरी क्लब सागर संख्या , रोटरी. सामुदायिक केन्द्र (RCC), Rotarect Club द्वारा  18 19 मार्च 2023 को रविन्द्र भवन. मे दो दिवसीय आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि  भारत सरकार ने 2018 को Millets का राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था और तदनुसार संयुक्त राष्ट्र को एक प्रस्ताव भेजा गया था। अब संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को Millet का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है. रोटरी क्लब 1905 से एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्य एजेंसी है। हमने विश्व से पोलियो और अन्य सामाजिक कारणों के लगभग उन्मूलन में काम किया है। सागर मुख्य के रोटरी क्लब में लगभग 100 रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स (आर.सी.सी). रोटरैक्ट और सागर जिले में 980 सदस्यों के साथ इंटरैक्ट क्लब हैं ।(उनमें से ज्यादातर किसान हैं ) बुंदेलखंड मिलेट्स फूड फेस्टिवल 2023 थीम के तहत कृषि और किसान कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए Millets मोटा अनाज पर 02 दिवसीय प्रचार और जागरूकता सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं।


 इस संबंध में केन्द्रीय कृषि मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर ,. कृषि मंत्री श्री कमल पटेल वन मंत्री श्री विजय शाह , सागर कलेक्टर, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमति नीलिमा गुप्ता, जिला पंचायत CEO, सागर DFO, आदि गणमान्य लोगो को ये पत्र प्रेषित किया।

सेहत और समरसता का प्रतीक मोटा अनाज

प्रो दिवाकर सिंह राजपूत  ने कहा कि मोटा अनाज जैसे बाजरा, ज्वार, कोदो कुटकी और शमा आदि सेहत को फायदेमंद तो है ही।इसके साथ ही सामाजिक समरसता भी  है । इनकी खेती में किसान सामूहिक निर्णय लेकर करते है। इनके खेती में पानी भी कम लगता है।  इसके कई तरह के व्यंजन भी बाजार में उपलब्ध है। यदि इनकी खेती को बढ़ावा मिलेगा तो अंतराष्ट्रीय सतार पर  फायदा मिलेगा। अभी भी भारत दुनिया प्रमुख उत्पादक देशों में गिना जाता है। 


आर.सी.सी. शाहगढ अध्यक्ष मोहित भल्ला ने बताया कि पहले बुंदेलखंड में इनका प्रचलन में था। लेकिन अब कम हो गया।बदलते दौर में फिर से इनकी मांग बढ़ी है। सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर रमन ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र में  काम किया है। इसमें देशज ज्ञान की परंपरा मिलती है। मोटे अनाज के साथ ही मोटे कंद को भी बचाना है। विनिता राजपूत ने बताया कि 1960 के बाद बदलाव आया है। जिसमे गेंहू और चावल को बढ़ावा मिला। जिसके नुकसान भी है। स्वास्थ्य रखने के लिए इसको प्रचारित करने की जरूरत है। 
डा दीपक सिंह ने बताया कि कुछ नीतियों के चलते मोटा अनाज बाहर हो गया और हम दूसरे नुकसानदेह खानपान से जुड़ते चले गए। आज यह मोटा अनाज  महंगा बिक रहा है। कुछ अनाज तो जंगलों में उपजता है। फिर भी लोग मंहगा बेच रहे है। इस मौके पर आर के पाठक ने भी अपने  विचार रखे। 


साइकिल पर निकला प्रचार पर दीवार दास


अयोध्या से पूरे देश में नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के लिए  साइकिल पर निकले शांतिकुज के दिनकर दास भी अब मोटा अनाज के प्रचारप्रसार में जुड़ गए है। रोटरी क्लब इनके रहने और खानेपीने की व्यवस्था कर रहा है। दिनकर स्कूलों और अन्य संस्थानों में इसका प्रचार प्रसार कर रहे है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: हत्यारे पति को आजीवन कारावास,शराब के नशे में की थी पत्नी की हत्या

Sagar: हत्यारे पति को आजीवन कारावास,शराब के नशे  में की थी पत्नी की हत्या


 
सागर । शराब के नषे में पत्नी के सिर में डण्डा मारकर हत्या करने वाले आरोपी भैयालाल थाना-मोतीनगर को न्यायालय अष्टम अपर-सत्र न्यायाधीष जिला-सागर श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-302 के तहत आजीवन कठोर कारावास व 500 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 323 के तहत 06 माह का कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी अपर-लोक अभियोजक श्री रामबाबू रावत ने की ।
        जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया  कि फरियादी / सूचनाकर्ता देवकी सौर ने दिनाॅक 13.02.2021 को थाना मोतीनगर में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि वह ग्राम भापेल में अपनी ननद सावित्रीबाई के घर घटना के करीब 10 दिन पहले आई थी। दिनाॅक 08.02.2021 को रात्रि करीब 10-11 बजे वह अपनी ननद सावित्री के साथ उसके घर में बैठी थी, उसी समय उसका ननदोई आरोपी भैयालाल शराब पीकर आया। सावित्री ने आरोपी भैयालाल से कहा कि खाना खा लो, तो आरोपी भैयालाल ने खाना नहीं खाया बल्कि साबित्रीबाई को गंदी-गंदी गालियाॅ देने लगा , इस पर सावित्री के अभियुक्त को गालियाॅ देने से मना किया और कहा कि खाना खाकर सो जाओ । इस पर से अभियुक्त ने सावित्री को जान से मारने की नियत से उसके सिर में डण्डा मार दिया जिससे सावित्री वहीं गिर पड़ी। सूचनाकर्ता देवकी ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उसके सिर में डण्डा मार दिया जिससे वह भी गिर पड़ी थी । उसकी ननद मृतिका सावित्रीबाई मौके पर बेहोष हो गई थी, उसी समय मौके पर कलाबाई व उनकी बेटी प्रेमबाई आ गई थी। उसके बाद गाॅव के लोगों ने सरकारी वाहन 108 को बुलाकर तुरंत सावित्रीबाई को जिला अस्पताल सागर ले गये , सावित्रीबाई को सिर मे अधिक चोट लगने व बेहोष  होने के कारण जहाॅ डाॅक्टरों  ने उसे  भोपाल हमीदिया अस्पताल भेज दिया था । इलाज के दौरान दिनाॅक 11.02.2021 को  रात्रि करीब 2ः00 बजे सावित्रीबाई की मृत्यु भोपाल हमीदिया अस्पताल में ही हो गई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मोतीनगर में धारा-294, 323, 506 भाग-2 एवं 302  भा.दं.सं. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय मे ंपेष किया उक्त मामले की विवेचना थाना प्रभारी सतीष सिंह द्वारा की गई। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहाॅ विचारण उपरांत न्यायालय अष्टम अपर-सत्र न्यायाधीश, जिला-सागर श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को आजीवन कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है।



Share:

Sagar:सरकारी,गेरसारकारी संस्थानों, बैंक ,शादीघरो और बड़े प्रतिष्ठानों पर लाखो बकाया▪️कचरा गाड़ी का शुल्क नही भर रहे संस्थान, सात दिन में बकाया जमा करे, होगी सख्ती

Sagar:सरकारी,गेरसारकारी संस्थानों, बैंक ,शादीघरो और बड़े प्रतिष्ठानों पर लाखो बकाया
▪️कचरा गाड़ी का शुल्क नही भर रहे संस्थान, सात दिन में बकाया जमा करे, होगी सख्ती

सागर। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला द्वारा आर्थिंक तंगी से निगम की वर्शो से बकाया वसूली को वसूलने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है, क्योंकि इस बकाया राषि का प्रभाव सीधे निगम की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। आष्चर्य की बात है कि निगम के बकायादारों में बडे-बडे षासकीय एवं अर्द्वषासकीय संस्थायें, प्रतिश्ठान, शादी घर, ट्रस्ट, होटल, रेस्टोरेंट सहित बडे-बडे व्यवसायिक प्रतिश्ठान षामिल है ।जिनके द्वारा निगम बकाया करों को जमा नहीं करने से नगर निगम की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है ।उसका सीधा असर आम जनता को उपलब्ध करने वाली सुविधाओं पर पड़ रहा है।
लेकिन अब ऐसे संस्थानों पर भी ठोस अपषिश्ट प्रबध्ांन की शुल्क (कचरा गाडी) बकाया राशि जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ भी निगम द्वारा सात दिवस के भीतर राषि जमा नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी, ऐसे बकायादारों की सूची में रेल्वे, मेडीकल कालेज, जिला चिकित्सालय, बैंक, व्यवसायिक संस्थान, प्रायवेट संस्थान आदि षामिल को सूचीबद्व किया जाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री षुक्ला ने सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत, सहायक आयुकत एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी श्री बृजेष तिवारी, एम.आई.एस.एक्सपर्ट श्री गौरवसिंह राजपूत की बैठक लेकर बकाया वसूली कार्य की समीक्षा की।

जिसके अंतर्गत बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू ने बताया कि बडे षासकीय और अर्धषासकीय प्रतिश्ठानों, व्यवसायिक प्रतिश्ठानों, बैकों, रेल्वे विभाग, षादी घर, ट्रस्ट आदि पर ठोस अपषिश्ट प्रबंधन (कार्य कचरा गाडी का) का लाखों रूपये की बकाया राषि लेना षेश है जो बार-बार सूचना के बाद भी जमा नहीं कर रहे है जबकि नगर निगम द्वारा जनहित को दृश्टिगत रखते हुये सेवायें जारी रखे है।
इस संबंध में निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि अब जो भी संस्थान बकाया निगम की राषि 7 दिवस के भीतर राषि जमा नहीं करते है तो उनके विरूद्व म.प्र.नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 174 के तहत् सख्त कार्यवाही की जाये ताकि वर्षो से बकाया चली आ रही राशि को वसूल किया जाये।  इस कार्यवाही हेतु उन्होने सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजपूत को जिम्मेदारी देते हुये कहा है कि निर्धारित अवधि में राषि जमा नहीं करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें।
ये है लाखो के बकायादार
ऐसे बकायादारों में पष्चिम सेंट्रल रेल्वे रू. 15 लाख 40 हजार, जिला चिकित्सालय तिली अस्पताल रू. 2 लाख 31 हजार, बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज सागर के रू. 3 लाख 85 हजार, जिला कृशक सब्जी मंडी रू. 7 लाख 70 हजार, आईबीडीआई बैक परकोटा एवं वनवे रोड़ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया नमकमंडी एवं चंदा काम्पलेक्स मोतीनगर वार्ड, बैंक आफ महाराश्ट्र, पंजाब नेषनल बैंक परकोटा एवं कटरा, स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारका बिहार कालोनी एवं चमैली चौक, गोपालगंज,नमकमंडी, मुयुट फायनेंस परकोटा, यूको बैंक कटरा, इलाहाबाद बैंक कटरा, आंध्रा बैंक गंगा काम्पलेक्स रामपुरा वार्ड, बैंक आफ बड़ोदरा सहित रू. 77 हजार से अधिक के 90 शासकीय एवं अर्द्व शासकीय प्रतिश्ठान है । जिसमें अधिकाषतः बैंक, मैरिज गार्डन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, ट्रस्ट आदि शामिल है ।जबकि रू. 38 हजार से अधिक के 184 प्रतिश्ठान है जिनसे ठोस अपषिश्ट प्रबंधन षुल्क की राषि वसूल किया जाना है।
Share:

Archive