मोटा अनाज : सेहत और सामाजिक समरसता का प्रतीक▪️जागरूकता को लेकर रोटरी क्लब करेगा आयोजन
Sagar: हत्यारे पति को आजीवन कारावास,शराब के नशे में की थी पत्नी की हत्या
Sagar:सरकारी,गेरसारकारी संस्थानों, बैंक ,शादीघरो और बड़े प्रतिष्ठानों पर लाखो बकाया▪️कचरा गाड़ी का शुल्क नही भर रहे संस्थान, सात दिन में बकाया जमा करे, होगी सख्ती
इस संबंध में निगमायुक्त श्री षुक्ला ने सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत, सहायक आयुकत एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी श्री बृजेष तिवारी, एम.आई.एस.एक्सपर्ट श्री गौरवसिंह राजपूत की बैठक लेकर बकाया वसूली कार्य की समीक्षा की।
जिसके अंतर्गत बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू ने बताया कि बडे षासकीय और अर्धषासकीय प्रतिश्ठानों, व्यवसायिक प्रतिश्ठानों, बैकों, रेल्वे विभाग, षादी घर, ट्रस्ट आदि पर ठोस अपषिश्ट प्रबंधन (कार्य कचरा गाडी का) का लाखों रूपये की बकाया राषि लेना षेश है जो बार-बार सूचना के बाद भी जमा नहीं कर रहे है जबकि नगर निगम द्वारा जनहित को दृश्टिगत रखते हुये सेवायें जारी रखे है।
इस संबंध में निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि अब जो भी संस्थान बकाया निगम की राषि 7 दिवस के भीतर राषि जमा नहीं करते है तो उनके विरूद्व म.प्र.नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 174 के तहत् सख्त कार्यवाही की जाये ताकि वर्षो से बकाया चली आ रही राशि को वसूल किया जाये। इस कार्यवाही हेतु उन्होने सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजपूत को जिम्मेदारी देते हुये कहा है कि निर्धारित अवधि में राषि जमा नहीं करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें।
ऐसे बकायादारों में पष्चिम सेंट्रल रेल्वे रू. 15 लाख 40 हजार, जिला चिकित्सालय तिली अस्पताल रू. 2 लाख 31 हजार, बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज सागर के रू. 3 लाख 85 हजार, जिला कृशक सब्जी मंडी रू. 7 लाख 70 हजार, आईबीडीआई बैक परकोटा एवं वनवे रोड़ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया नमकमंडी एवं चंदा काम्पलेक्स मोतीनगर वार्ड, बैंक आफ महाराश्ट्र, पंजाब नेषनल बैंक परकोटा एवं कटरा, स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारका बिहार कालोनी एवं चमैली चौक, गोपालगंज,नमकमंडी, मुयुट फायनेंस परकोटा, यूको बैंक कटरा, इलाहाबाद बैंक कटरा, आंध्रा बैंक गंगा काम्पलेक्स रामपुरा वार्ड, बैंक आफ बड़ोदरा सहित रू. 77 हजार से अधिक के 90 शासकीय एवं अर्द्व शासकीय प्रतिश्ठान है । जिसमें अधिकाषतः बैंक, मैरिज गार्डन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, ट्रस्ट आदि शामिल है ।जबकि रू. 38 हजार से अधिक के 184 प्रतिश्ठान है जिनसे ठोस अपषिश्ट प्रबंधन षुल्क की राषि वसूल किया जाना है।
पन्ना महाराज राघवेंद्र सिंह जू देव का राज परंपराओं के साथ हुआ अंतिम संस्कार▪️अंत्येष्टि में शामिल होने आ रहे परिवार का हुआ एक्सीडेंट▪️छत्रसाल द्वितीय बने राजा ,हुआ राजतिलक
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
MP: किसान का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर ▪️पहले ही प्रयास में पास की एएफ कैट की परीक्षा▪️सेकंड हेड खरीदी साइकिल से गया चार साल कालेज ▪️जिस स्कूल ने निकाला उसने किया सम्मान
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
श्री हनुमान चालीसा के दोहे में छिपा है जीवन रहस्य▪️पंडित अनिल पाण्डेय
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
यादव समाज ने जिंप सदस्य शारदा खटीक का जलाया पुतला▪️जग्गू यादव हत्या कांड के आरोपियों का साथ देने पर जताया विरोध
यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के पदक विजेताओं को अगले खेलों के लिये दिये जायेंगे 5 लाख रूपये: सीएम शिवराज सिंह▪️मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल को किया स्थापित▪️खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार भी टूटेंगे कई रिकार्ड : केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
▪️मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल को किया स्थापित
▪️खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार भी टूटेंगे कई रिकार्ड : केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
मुख्यमंत्री श्री चौहान कहा कि कल ही भारत की महिला टीम ने टी-20 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जीता है। खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए मध्यप्रदेश में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में 18 खेलों के लिये 11 खेल अकादमी स्थापित की गई हैं। ये खेल नए खिलाड़ी गढ़ने का काम करेंगे। देश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे। मध्यप्रदेश के खिलाड़ी जो पदक जीत कर आयेंगे उनको अगले खेलों के लिए 5 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जोर लगा दो जान लगा दो हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आरंभ की घोषणा की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खेल मशाल अमरकंटक को स्थापित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स में शामिल होने आये सभी खिलाड़ियों को हम जान से ज्यादा संभाल कर रखेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सही कहते हैं कि जब कोई खिलाड़ी ओलिम्पिक में पदक जीतता है, तो 130 करोड़ देखवासी गौरवान्वित होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये हर स्तर पर प्रयास किये गये हैं। पहले मध्यप्रदेश की खेलों में गिनती नहीं होती थी। पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 38 पदक जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया था। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले खेलों का बजट 5 करोड़ रूपये हुआ करता था, जो अब बढ़ कर 347 करोड़ रूपये हो गया है। प्रदेश के खिलाड़ियों और खेलों को आगे बढ़ाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी और न ही फंड की कमी आने देंगे।
कन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश में खेलों को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स जब पिछली बार हरियाणा में हुआ था तो कई रिकार्ड टूटे, जिसमें लड़कियों की भूमिका उल्लेखनीय रही। मध्यप्रदेश में भी ऐसे ही कई रिकार्ड तोड़ने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। भारत के युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। परम्परागत खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर शामिल किया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने मध्यप्रदेश में देश के कोने-कोने से आए सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।
यह भी पढ़े: 8 फरवरी को सागर में होगा संत रविदास महाकुंभ, आयेंगे सीएम : लाल सिंह आर्य ,राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा
प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स से मध्यप्रदेश में खेलों का नया अध्याय शुरू हो रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश को खेलो इंडिया की मेजबानी देने के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि खेलों की वजह से पूरे देश के खिलाड़ियों को आज यहाँ एकत्रित होने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कई खेल सुविधाओं का विस्तार किया है। श्रीमती सिंधिया ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएँ दी।
समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। शिवभक्ति केन्द्रित नृत्य प्रस्तुति हुई। टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में लगभग 100 मीटर लम्बे स्टेज पर मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को दर्शाया गया। इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीमबेटका, श्री महाकाल महालोक, साँची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट की प्रतिकृति बनाई गई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के शुभारंभ समारोह में लेजर-शो के साथ आकर्षक आतिशबाजी की गई।
केंद्र सरकार के निर्देश पर सांसद ने की सागर स्मार्ट सिटी की समीक्षा
समारोह में सिने जगत के सुप्रसिद्ध प्लेबेक सिंगर श्री शान और सुश्री नीति मोहन ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से मौजूद खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का मन मोह लिया। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रमर शिवामणि और ग्रुप द्वारा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की 100 लोक कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त अभिलिप्सा पांडा द्वारा 'हर हर शंभु' और नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति, प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा जी-20 की "वसुधैव कुटुम्बकम" पर शानदार डांस प्रस्तुति दी। समारोह में प्रख्यात टीवी स्टार जय भानुशाली ने एंकरिंग की।
केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक, अरूणाचल प्रदेश के खेल मंत्री श्री मामा नटुंग, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय के साथ मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थी।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे