यादव समाज ने जिंप सदस्य शारदा खटीक का जलाया पुतला▪️जग्गू यादव हत्या कांड के आरोपियों का साथ देने पर जताया विरोध

यादव समाज ने जिंप सदस्य शारदा खटीक का जलाया पुतला
▪️जग्गू यादव हत्या कांड के आरोपियों का साथ देने पर जताया विरोध


सागर ।  यादव समाज ने जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक का स्थानीय कबूला पुल पर पुतला जलाते हुए तीखा विरोध किया है। यादव महासभा के तत्वाधान में पुतला जलाते हुए शारदा खटीक को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निष्कासित करने की मांग करते हुए यादव समाज ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक मकरोनिया कोरेगांव निवासी स्वर्गीय जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकांड के आरोपियों का साथ दे रही है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि कल दिनांक 28 जनवरी 2023 को शारदा खटीक ने जिला योजना समिति की बैठक में स्वर्गीय जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकांड के मामले में हत्यारे गुप्ता परिवार की होटल तोड़ने की कार्यवाही पर सवाल उठाये हैं। जो यादव समाज का अपमान है और हत्यारे गुप्ता परिवार और शारदा खटीक की मिलीभगत होने का प्रमाण है। 


स्वर्गीय जग्गू यादव हत्याकांड को लेकर यादव समाज और अन्य समाजों के लोगों ने एक साथ होकर हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है किंतु बड़े दुख की बात है कि शारदा खटीक फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग उठाने के बजाए हत्यारों के पक्ष में बात कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है और शारदा खटीक जैसे नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये शारदा खटीक जिला पंचायत सदस्य का कड़ा विरोध कर स्वर्गीय जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकांड के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही गई हैं। 

पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराने वालों में मुख्य रूप से प्रमोद यादव पथरिया, सरपंच शिव शंकर गुड्डू यादव, मुकुल यादव, रोशन यादव, संजय यादव, कौशल यादव, सोनू यादव कोरेगांव, शंकर यादव सदर, चंद्रशेखर यादव,विजय यादव, पवन यादव, संदीप यादव,अनुज यादव,राजेश यादव,दीपक यादव,आकाश यादव, कैलाश यादव,राहुल यादव, परसोत्तम यादव,लक्ष्मण यादव, आफिसर यादव, विमल यादव, सोनू यादव, मनीष यादव, पुष्पेंद्र यादव,गुलशन यादव सहित अनेकों यादव समाज के लोग मौजूद थे।

जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने कहा अर्थ गलत निकाला जा रहा है

इस मामले में जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक का कहना है कि जिला योजना समिति की बैठक में मैंने सभी तरह के अपराधियों के परिप्रेक्ष्य में यह बात कही थी कि जो भी अपराधी हो उन पर कार्रवाई होना चाहिए। अपराधी की बिल्डिंग, होटल/ लॉज भी गिराई जाना चाहिए। मेरे कहने का अर्थ गलत निकाला जा रहा है। मैंने आरोपी गुप्ता परिवार और होटल जयराम के संबंध में यह बात नहीं कही थी। मैं होटल गिराने की कार्रवाई का समर्थन करती हूं। यदि मेरे किसी वक्तव्य से यादव समाज और पीड़ित परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मैं मृतक परिवार और यादव समाज के साथ हूं।


▪️▪️▪️


Share:

यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के पदक विजेताओं को अगले खेलों के लिये दिये जायेंगे 5 लाख रूपये: सीएम शिवराज सिंह▪️मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल को किया स्थापित▪️खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार भी टूटेंगे कई रिकार्ड : केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के पदक विजेताओं को अगले खेलों के लिये दिये जायेंगे 5 लाख रूपये:  सीएम शिवराज सिंह

▪️मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल को किया स्थापित

▪️खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार भी टूटेंगे कई रिकार्ड : केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर



भोपाल,30 जनवरी,2023.मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी देकर अद्भुत कार्य किया है। उनके नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान कहा कि कल ही भारत की महिला टीम ने टी-20 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जीता है। खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए मध्यप्रदेश में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में 18 खेलों के लिये 11 खेल अकादमी स्थापित की गई हैं। ये खेल नए खिलाड़ी गढ़ने का काम करेंगे। देश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेंगे। मध्यप्रदेश के खिलाड़ी जो पदक जीत कर आयेंगे उनको अगले खेलों के लिए 5 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जोर लगा दो जान लगा दो हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आरंभ की घोषणा की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खेल मशाल अमरकंटक को स्थापित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स में शामिल होने आये सभी खिलाड़ियों को हम जान से ज्यादा संभाल कर रखेंगे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सही कहते हैं कि जब कोई खिलाड़ी ओलिम्पिक में पदक जीतता है, तो 130 करोड़ देखवासी गौरवान्वित होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये हर स्तर पर प्रयास किये गये हैं। पहले मध्यप्रदेश की खेलों में गिनती नहीं होती थी। पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 38 पदक जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया था। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले खेलों का बजट 5 करोड़ रूपये हुआ करता था, जो अब बढ़ कर 347 करोड़ रूपये हो गया है। प्रदेश के खिलाड़ियों और खेलों को आगे बढ़ाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी और न ही फंड की कमी आने देंगे।



कन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश में खेलों को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स जब पिछली बार हरियाणा में हुआ था तो कई रिकार्ड टूटे, जिसमें लड़कियों की भूमिका उल्लेखनीय रही। मध्यप्रदेश में भी ऐसे ही कई रिकार्ड तोड़ने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। भारत के युवा खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। परम्परागत खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर शामिल किया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने मध्यप्रदेश में देश के कोने-कोने से आए सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।


यह भी पढ़े: 8 फरवरी को सागर में होगा संत रविदास महाकुंभ, आयेंगे सीएम : लाल सिंह आर्य ,राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा

प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स से मध्यप्रदेश में खेलों का नया अध्याय शुरू हो रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश को खेलो इंडिया की मेजबानी देने के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि खेलों की वजह से पूरे देश के खिलाड़ियों को आज यहाँ एकत्रित होने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कई खेल सुविधाओं का विस्तार किया है। श्रीमती सिंधिया ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएँ दी।

समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। शिवभक्ति केन्द्रित नृत्य प्रस्तुति हुई। टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में लगभग 100 मीटर लम्बे स्टेज पर मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को दर्शाया गया। इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीमबेटका, श्री महाकाल महालोक, साँची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट की प्रतिकृति बनाई गई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के शुभारंभ समारोह में लेजर-शो के साथ आकर्षक आतिशबाजी की गई।


केंद्र सरकार के निर्देश पर सांसद ने की सागर स्मार्ट सिटी की समीक्षा

समारोह में सिने जगत के सुप्रसिद्ध प्लेबेक सिंगर श्री शान और सुश्री नीति मोहन ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों से मौजूद खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का मन मोह लिया। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रमर शिवामणि और ग्रुप द्वारा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की 100 लोक कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त अभिलिप्सा पांडा द्वारा 'हर हर शंभु' और नटराज डांस ग्रुप की प्रस्तुति, प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा जी-20 की "वसुधैव कुटुम्बकम" पर शानदार डांस प्रस्तुति दी। समारोह में प्रख्यात टीवी स्टार जय भानुशाली ने एंकरिंग की।

केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक, अरूणाचल प्रदेश के खेल मंत्री श्री मामा नटुंग, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय के साथ मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थी।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

शराब परिवारों के साथ लोकतंत्र को भी नष्ट कर रही है : रघु ठाकुर▪️महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रखा गया दिनभर का उपवास

शराब परिवारों के साथ लोकतंत्र को भी नष्ट कर रही है : रघु ठाकुर

▪️महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रखा गया दिनभर का उपवास


भोपाल, 30जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी भवन भोपाल में एक दिवसीय उपवास का आयोजन समता न्यास व गांधी भवन न्यास के तत्वावधान में हुआ। उपवास के प्रारम्भ में श्री तापस उपाध्याय ने गांधीजी को समर्पित भजन गाये । 
उपवास सभा को सम्बोधित करते हुए गांधी भवन न्यास के सचिव श्री दयाराम नामदेव ने कहा कि गांधीजी मद्यनिषेध के पक्ष में थे और यह आज  और भी आवश्यक है । 
श्री रघु ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज शराब परिवारों को नष्ट कर रही है। युवा पीढ़ी को अपराधी बना रही है। राजनीति को भ्रष्ट कर रही है। महिलाओं और बच्चों को दुखी कर रही है। भारतीय लोकतंत्र को शराब प्रभावित कर रही है। हालत यह है कि शराब सरकारें बनाती है और मिटाती है ।

 व्यवस्था गाँवों को बिजली और पानी भले न दे पाई हो परंतु दूरदराज गांवो में शराब पहुँच रही है। शराब केवल नशा नहीं है बल्कि मानव मस्तिष्क की चेतना को नष्ट करने का हथियार भी है । हम सम्पूर्ण शराबबंदी और सम्पूर्ण नशाबंदी चाहते हैं। बापू की पुण्यतिथि पर हम यह संकल्प लेते हैं कि अपनी शक्ति भर नशाबंदी के लिए काम करेंगे। 
समता ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन जैन ने कहा कि जिस पैसे से गरीब के घर में रोटी जानी चाहिए, शिक्षा का दीप जलना चाहिए, वह शराब पर खर्च हो रहा है। 
पत्रकार जयंत सिंह तोमर ने कहा कि नशाबंदी के लिए जनमत तैयार करने में पत्रकारों की महती भूमिका है । नशे से होने वाली दुर्घटनाओं के समाचार हम छापते हैं लेकिन बतौर सूचना हम छापते हैं। हमें एक नागरिक के बतौर इस अभियान में शामिल होना होगा। 


उपवास सभा का संचालन डा. शिवा श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएं इस आन्दोलन में हिस्सेदार नहीं बनेंगी आन्दोलन सफल नहीं होगा। शराब से नारी पीड़ित होती है। शराब उसकी पीठ और पेट दोनों पर आघात करती है।
 शाम चार बजे उपवास का समापन हुआ। गांधी भवन के सचिव श्री दयाराम नामदेव ने उपवास समाप्त कराया। उपवास में  इफ्तियार खान,
अभय जैन, अनिल कुरुप, अजय श्रीवास्तव, गोपाल अवस्थी, अनिल जैन, लक्ष्मीनारायण साहू, प्रताप मलिक सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपवास किया । राजधानी के पत्रकार जगत के मित्रों ने भी उत्साह से भागीदारी की ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

8 फरवरी को सागर में होगा संत रविदास महाकुंभ, आयेंगे सीएम : लाल सिंह आर्य ,राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा

8 फरवरी को सागर में होगा संत रविदास महाकुंभ, आयेंगे सीएम : लाल सिंह आर्य ,राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा 

सागर। भारतीय जनता पार्टी 8 फरवरी को सामाजिक समरसता के प्रकाश पुंज कर्मयोगी संत रविदास जी के अवतरण दिवस के अवसर पर संत रविदास महाकुंभ आयोजित करेगी जिसके साधु संतो के समागम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य ने सोमवार को सागर  में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। श्री आर्य ने महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी सांझा की। 


श्री लाल सिंह आर्य ने कहा की प्रदेश की सभी 22 हजार 800 पंचायतों 313 ब्लाक एवं सभी जिलों में संत रविदास जी की जयंती धूम धाम से मनाई जाएगी साथ ही आगमी 8 फरवरी को को सागर में चौथी बार संत रविदास महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी शामिल होंगे।  इस दिव्य एवं भव्य आयोजन में साधु संतो के समागम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

श्री आर्य ने बताया की कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तैयारिया की जा रही जिसके लिए आगामी 01 फरवरी को सम्पूर्ण प्रदेश में जिला स्तरीय,02फरवरी को विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की जायेंगी साथ ही 03 फरवरी से लगातार सभी प्रतिनिधि पदाधिकारी अनूसूचित जाति की सेवा बस्तियों में जनसंपर्क कर बैठक करेंगे, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण एवं महापुरुषों के सम्मान के लिए किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएंगे।  अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता संपर्क कर संत रविदास महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे।


श्री आर्य ने बताया की कार्यक्रम के लिए हैश टैग 
"#सबके संत रविदास भी जारी किया गया"। 
पत्रकार वार्ता का संचालन जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी एवं आभार श्रीकांत जैन ने व्यक्त किया।
पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी,प्रदेश उपाध्यक्ष मोर्चा प्रभारी श्री पंकज जोशी, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,विधायक प्रदीप लारिया, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, अनु.जाति.मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार,पूर्व विधायक सोना बाई अहिरवार , इंदु चौधरी उपस्थित रहीं।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर जनपद की दुकानों से नही हटा अतिक्रमण, जनपद अध्यक्ष सविता पृथ्वी सिंह और सदस्य देंगे धरना

सागर जनपद की दुकानों से नही हटा अतिक्रमण, जनपद अध्यक्ष सविता  पृथ्वी सिंह और सदस्य देंगे धरना


सागर, 30 जनवरी 2023.  सागर जनपद  पंचायत की सिविल लाईन स्थित दुकानों में अतिक्रमण और नियम विरुद्ध संचालन होने संबंधी शिकायतो के बावजूद तीन महीने तक कोई प्रशासन द्वारा  कोई कारवाई नही होने से जनपद अध्यक्ष सविता पृथ्वी  सिंह ने  नाराजगी जताई है।उन्होंने  प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को एक पत्र लिखकर धरना पर बैठने की बा कही है। 


जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह ने पत्र में लिखा कि जनपद जनपद पंचायत सागर के मालकित्व एवं स्वामित्व की सिविल लाईन सागर स्थित दुकानें जो कि एक्सिस बैंक के सामने एवं बीसी बंगला के सामने के किरायदारों द्वारा दुकानों के अंदर तोड़-फोड़ कर एवं दुकानों के सामने अतिक्रमण कर पक्के चबूतरे बना लिये गये है। इस संबंध में कार्यालय से किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं लीं गई है।


कई दफा लिखे पत्र

दुकानदारों द्वारा बनाये गये पक्के चबूतरों (अतिक्रमण) को तोड़े जाने हेतु अनेक पत्रों के माध्यम से कार्यवाही किये जाने हेतु आयुक्त  सागर संभाग सागर, कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को लेख किया गया किन्तु लगभग 03 माह की अवधि व्यतीत हो जाने के उपरांत भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने लिखा कि  यदि  6 फरवरी तक तक दुकानदारों द्वारा बनाये गये पक्के चबूतरों (अतिक्रमण) को नहीं हटाया गया तो हम सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य धरने पर बैठेंगे। 


Share:

नगर निगम दुकानों का बकाया किराया एवं प्रीमियम राशि नही भरने वाले दुकानदारों से 1 फरवरी से दुकानें खाली कराई जायेगी

नगर निगम दुकानों का बकाया किराया एवं प्रीमियम राशि नही भरने वाले दुकानदारों से 1 फरवरी से दुकानें खाली  कराई  जायेगी


सागर।  नगर निगम की दुकानों में काबिज ऐसे दुकानदार जिन्होंने दुकान किराया राशि या बकाया प्रीमियम की राशि जमा नहीं की है तो वह 1 फरवरी के पूर्व जमा कर दें अन्यथा निर्धारित अवधि के पश्चात जो दुकानदार बकाया राशि जमा नहीं करते हैं उनसे दुकान खाली कराने की कार्रवाई की जायेगी।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार बकाया निगम की दुकान किराया राशि एवं बकाया प्रीमियम राशि या बकाया राजस्व करों कि प्रभावी वसूली हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये है। इन्हीं निर्देषों के परिपालन में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए। नगर निगम की दुकानों की बकाया किराया राशि और प्रीमियम राशि की वसूली हेतु 31 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की है उसके पश्चात जिन दुकानदारों द्वारा राशि जमा नहीं की जाएगी तो उस दुकान को नगर निगम द्वारा खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी इस कार्यवाही निगमायुक्त द्वारा सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत को अधिकृत किया है जो दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई करेंगे।
। इस संबंध में सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरु ने बताया कि बकायादारों को नोटिस दिए जा रहे हैं कि वह दी गई समय सीमा के भीतर बकाया दुकान किराया और प्रीमियम की राशि जमा कर दें अन्यथा 1 फरवरी से बकाया राशि होने पर दुकान खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर निगम द्वारा 1 फरवरी 2023 को महाराणा प्रताप मार्केट से इसकी शुरुआत की जाएगी इसी प्रकार 2 फरवरी को रानी अवंती बाई काम्पलेक्स के जिन दुकानदारों पर बकाया किराया या प्रीमियम की राशि से लेना शेष है उन दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी।
निर्माणाधीन डीडी कांप्लेक्स के 14 दुकानदारों को राशि जमा करने दिए गए नोटिस:-

 बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरु ने बताया कि निर्माणाधीन डीडी काम्पलेक्स के 14 दुकानदारों प्रीमियम की राशि बकाया है उनको नोटिस दिए गए हैं कि वह 31 जनवरी 2023 तक बकाया राशि को जमा कर दें। इसी प्रकार राहतगढ़ बस स्टेण्ड पर खुली जमीन पर काबिज 7 अस्थाई दुकानदार जिसमें संतोष जैन, श्रीराम यादव, राजेन्द्र सेन, इनफान कुरैषी, लक्ष्मणप्रसाद विष्वकर्मा, फारूख खान एवं श्रीमति कमलेषरानी साहू षामिल है की दुकानों की अनुमति नगर निगम द्वारा पूर्व में ही निरस्त कर दी गई है और 1 फरवरी 2023 को निगम द्वारा उक्त भूमि का कब्जा ले लिया जायेगा
Share:

महात्मा गांधी के शहीद दिवस व भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस ने निकाला अहिंसा मार्च

महात्मा गांधी के शहीद दिवस व भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस ने निकाला अहिंसा मार्च

सागर।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस व राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर में विराम लिए जाने पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अहिंसा मार्च निकालकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा आयोजित की तथा अमर शहीदों व शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर रुसिया को श्रद्धांजलि दी।
 प्रारंभ में वरिष्ठ नेताओं, पीसीसी पदाधिकारियों,  कांग्रेस पार्षद दल, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों, ब्लॉक, मंडलम, तथा सेक्टर कमेटियों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी विभाग, प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में ध्वज वंदन कर अहिंसा मार्च की शुरुआत की।
 कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन से प्रारंभ हुए अहिंसा तिरंगा मार्च में डीजे पर राष्ट्रभक्ति के तरानों के साथ हाथों में तिरंगा थामे हुए बेहद अनुशासित ढंग से पंक्ति बंद होकर कांग्रेसजन कदमताल करते हुए चल रहे थे। अहिंसा तिरंगा मार्च तीनबत्ती, कटरा बाजार, जामा मस्जिद, जय स्तंभ, बक्शी खाना, गुजराती बाजार, राधा तिराहा, तिलकगंज होकर पुरानी गल्ला मंडी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा नफरत और हिंसा के खिलाफ प्रेम और अहिंसा के समाज की स्थापना का संकल्प लिया गया।
 जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने तलवार और ढाल के बजाय अहिंसा के हथियार से देश को आजादी दिलाई थी। लेकिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर आजाद भारत में हिंसा की राजनीति को जन्म दिया था। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को हाथ से हाथ जोड़कर हर घर में पहुंचाने का आव्हान किया।   
  

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी द्वारा किए गए डरो मत के नारे के साथ राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को जोड़ने निकले हैं। जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी की भावनाओं के अनुरूप हाथ से हाथ जोड़ो अभियान देश की आवाम को भाईचारे और प्रेम के साथ जोड़ने का अभियान है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई ने देश की आजादी में महात्मा गांधी की योगदान पर चर्चा की। प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि भाजपा की पितृ संस्था आरएसएस व हिंदुमहासभा ने आजाद भारत में हिंसा की बुनियाद रखी थी और महात्मा गांधी की हत्या कर इस देश में आतंकवाद को जन्म दिया था।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कांग्रेसजनों ने अहिंसा, प्रेम और सद्भाव के समाज की स्थापना का संकल्प लिया तथा 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों व शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर रुसिया को उनकी पुंयतिथि पर श्रद्धांजलि दी।


ये हुए शामिल
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुल पुरोहित, देवेंद्र तोमर, वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे, सुरेंद्र सुहाने, अमित रामजी दुबे, पीसीसी सदस्य सैयद अशफाक खान (खुरई), नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान, रिचा सिंह गौर, नीलोफर चमन अंसारी, शरद पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट महजबीन अली, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षय दुबे, राम शर्मा पप्पू गुप्ता राजू राठौर माधवी चौधरी आनंद तोमर अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर भैयन पटेल रमाकांत यादव महेश जाटव प्रभात जैन दीनदयाल तिवारी प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनाकिया डॉ दिनेश पटेरिया आशीष ज्योतिषी जितेंद्र रोहण रामगोपाल खटीक जाहिद ठेकेदार बिल्ली रजक सुल्तान कुरेशी अशरफ खान एससी सेल अध्यक्ष अजय अहिरवार मनोज पवार सुनील पावा प्रमिला राजपूत रजिया खान संध्या राजपूत रंजना झा, प्रभा वैद्य, अर्चना कनौजिया, हेमकुमारी पटेल पूर्व पार्षद रवि यादव महेश जाटव, जयराम खटीक प्रदीप पांडे कमलेश तिवारी आदित्य चौधरी शाहरुख खान योगराज कोरी आबिद अंसारी महेश अहिरवार अनिल दक्ष  आदिल राईन, भूरे खटीक वसीम खान  देव चौधरी नीलेश अहिरवार मनीष नगेले विशाल खटीक मिथुन खटीक अंकुर तोमर काजी खान छोटू सेन बंटी कोरी सत्यम रोहित सनी चौधरी रोहित चौधरी  विनीत पहलवान तरुण कोरी केएल तिवारी आनंद हेला मानसिंह चौधरी आरआर पाराशर  रवि सोनी लीलाधर सूर्यवंशी  अनिल अहिरवार रसीद राईन प्रदीप जैन कुल्फी राहुल रजक ठाकुरदास कोरी अशोक नागवानी चंदन सुहाने ज़ैद खान पवन पटेल अक्षत कोठारी भरत कटारे विकास तिवारी हरिश्चंद्र सोनवार अरबाज अली आदिल खान अनिल सोनी जय रैकवार मुन्ना यादव भूरे खटीक अलीम खान तज्जू पवन केसरवानी फिरदोस कुरेशी नरेंद्र मिश्रा चक्रेश रोहित कुंजीलाल लड़िया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने हिस्सा लिया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

              
Share:

यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो" एवं "हाथ से हाथ जोड़ो" अभियान को लेकर युवक कांग्रेस की बैठक

"यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो" एवं "हाथ से हाथ जोड़ो" अभियान को लेकर युवक कांग्रेस की बैठक 


सागर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सागर जिला युवक कांग्रेस की "यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो "एवं हाथ से हाथ जोड़ो " अभियान की महत्वपूर्ण बैठक बंडा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक गौर एवं सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में युवक कांग्रेस की भूमिका एवं आने वाले समय में युवक कांग्रेस की बंडा विधानसभा में सहभागिता पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बैठक के उपरांत बंडा विधानसभा युवा कांग्रेस में ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर नवनियुक्त पदाधिकारी राजू चौधरी मंझला,विपिन वाजपेई पटौआ को बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी अभिषेक गौर, राहुल चौबे एवं अन्य युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने नियुक्ति पत्र देकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । बैठक में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों में प्रमुख रूप से प्रशात मिश्रा शुभम तिवारी गडर धर्मेन्द्र पारासिया भूपेन्द्र सिगधोनी वीरेन्द्र सिगधोनी शानू सराफ संतोष आदि बडी संख्या मे युवक कांग्रेस पद आधिकारी उपस्थित रहे।        


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                    
Share:

Archive