Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: हत्या के फरार इनामी आरोपी ने जहर खाकर की आत्महत्या

Sagar: हत्या के फरार इनामी आरोपी ने जहर खाकर की आत्महत्या 


सागर।  हत्या के मामले में फरार इनामी आरोपी ने शनिवार की रात जहर खा लिया। जिसे गंभीर अवस्था में पहले खुरई अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे डाक्टरों ने बीएमसी रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीएमसी चौकी पुलिस के अनुसार बीना थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हड़कारी निवासी राकेश पिता सनमान सिंह राजपूत 32 वर्ष को शनिवार रविवार की दरम्यानी रात जहर खाने के कारण खुरई अस्पताल से रैफर कर भर्ती किया गया था। जिसकी इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही मौत हो गई।


हत्या के मामले में फरार था मृतक

बीना थाना प्रभारी कमल सिंह निगवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम हड़कारी में 8 नवम्बर 2022 की रात ग्राम हड़कारी निवासी शांति बाई पटेल की जमीनी विवाद के चलते स्थानीय कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या का मामला थाना में दर्ज हुआ था। इसी मामले में मृतक राकेश सिंह राजपूत भी हत्या के आरोपियों में शामिल था। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
 लेकिन घटना दिनांक से ही मृतक आरोपी राकेश सिंह राजपूत फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। फरार होने के कारण उसके ऊपर इनाम भी घोषित हो गया था ।




झूठे मामले के चलते खाया जहर

मृतक के परिजनों की माने तो पुलिस की झूठे मामला दर्ज होने से परेशान होकर मृतक राकेश सिंह राजपूत ने जहर खाकर जान दी है। मृतक के परिवार के राम प्रवेश राजपूत ने बताया कि मृतक और एक अन्य प्रमेन्द्र सिंह राजपूत के ऊपर हत्या का झूठा मामला दर्ज किया गया था । उस हत्या के मामले में पहले पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। मामले के कुछ दिन बाद दो और नाम जोड़ दिए गए थे। जिसमें राकेश और प्रमेन्द्र शामिल थे। प्रमेन्द्र सिंह ने कुछ दिन पहले पुलिस को सरेंडर कर दिया था। लेकिन डर के कारण मृतक पेस नहीं हुआ था। जिसके कारण वह परेशान रहता था। पुलिस भी लगातार गिरफ्तार करने के लिए उसे खोज रही थी। पुलिस के डर से वह दो माह से यहां वहां छुप रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर साढ़े सात हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था। इसी परेशानी के कारण उसने शनिवार को सल्फास खा लिया।

Share:

सागर जैन पंचायत सभा की कार्यकारिणी घोषित

सागर जैन पंचायत सभा की कार्यकारिणी घोषित


सागर। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा,सागर की कार्यकारिणी सभी वरिष्ठ समाजसेवियों की सहमति से अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने घोषित कर दी है कार्यकारिणी में 15 संरक्षक,7 उपाध्यक्ष, 7 मंत्री, 12 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं जबकि संगठन मंत्री के रूप में अनिल जैन नैनधरा को मनोनीत किया है।
निदेशक महेश जैन बिलहरा और संतोष जैन घडी है। कार्यअध्यक्ष सुरेन्द्र जैन  मालथौन, रश्मि रितु जैन,महामंत्री कपिल मलैया, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन बिलहरा के अलावा संरक्षक विधायक शैलेंद्र जैन, देवेंद्र जैन जैना, सुगम कोठारी, पीसी नायक, प्रेमचंद उपकार, गुलजारीलाल जैन, अंकुर कॉलोनी, सुरेश जैन कोट वाले राजाभैया जैन, अजित समैया, सुभाष चौधरी, दुलीचंद चंदेरिया, ऋषभ जैन बांदरी, आनंद जैन स्टील, नेवी जैन और मनोज जैन लालो को बनाया है।


 जबकि उपाध्यक्ष प्रदीप रांधेलिया, प्रकाश जैन पारस, प्रदीप समैया, मुकेश सराफ, प्रदीप जैन पड़ा, सुभाष जैन खाद और नीलेश भूसा को बनाया है जबकि मंत्री सौरभ जैन बूंद विकास टोनी केसली, राकेश जैन चच्चा, तरुण जैन कोयला, डीके जैन पूर्व आईटीओ, डॉ मुकेश जैन मोराजी, मनीष नायक किराना को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य अशोक जैन वीर, सुरेंद्र जैन डबडेरा, डॉ महेंद्र जैन, सुदीप जैन सीए, राजेश जैन सेंट्रल बैंक, अजय सराफ शिक्षक, प्रमोद जैन पटना, आशीष जैन पटना, आदेश जैन, अशोक जैन वर्धमान, अजय जैन देवरी और नीरज जैन सेमरा को बनाया गया है। 


अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया की कार्यकारिणी के गठन के उपरांत जल्दी ही सभा की पहली बैठक बुलाई जाएगी और उसके पश्चात शपथ ग्रहण समारोह होगा। कार्यकारिणी में सागर नगर के सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया गया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: सूने पढ़े पुलिस क्वाटर्स में चोरी, चार पुलिसकर्मियों के घर में घुसे चोर

Sagar: सूने पढ़े पुलिस क्वाटर्स में चोरी, चार पुलिसकर्मियों  के घर में घुसे चोर

सागर। चोरों के हौसले बुलंद है।  चोरों ने पुलिस के  मकानों पर धावा बोल दिया और नगदी रुपया ले उड़े।  सागर के  मकरोनिया इलाके में स्थित पीटीएस क्वार्टर्स के सी ब्लाक में चोरों ने सेंध लगाई। चोर 4 पुलिसकर्मियों के घरों के ताले तोड़कर नकद रुपए लेकर भागे है। वारदात सामने आते ही मकरोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल पर जांच करते हुए आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।


पुलिस के अनुसार आरक्षक पूजा प्रजापति, आरक्षक भरत, प्रधान आरक्षक महेश सिंह और एक अन्य आरक्षक शनिवार शाम को ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान उनके घरों पर ताला लगा हुआ था। इसी बीच सूने मकान होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने सेंध लगाई। चोर ताला तोड़कर अंदर  घुसे और घरों में रखे करीब 52 हजार रुपए लेकर भागे हैं। पुलिसकर्मी ड्यूटी से लौटकर आए तो वारदात सामने आई। जिसके बाद थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

यह भी पढ़े. क्लिक करे





Share:

MP: कलेक्टर बदले ग्वालियर ,उज्जैन ,शिवपुरी,बड़वानी, खरगोन,अनूपपुर और सिवनी जिले के,सागर जिला पंचायत सीईओ बनाये गए सिवनी कलेक्टर

MP: कलेक्टर बदले ग्वालियर ,उज्जैन ,शिवपुरी,बड़वानी, खरगोन,अनूपपुर  और सिवनी जिले के,सागर जिला पंचायत सीईओ बनाये गए सिवनी कलेक्टर



भोपाल। राज्य सरकार ने अनूपपुर, शिवपुरी, उज्जैन, ग्वालियर, सिवनी, बड़वानी, खरगोन के कलेक्टर बदले हैं। चुनावी लिहाज और परफॉरमेंस के आधार पर अफसरों की जमावट की जा रही है। सीएम ने बीते दिनों हुई आईएएस ऑफिसर्स मीट में जिन कलेक्टरों के कामों की तारीफ की थी, उन्हें इनाम मिला है। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आदिवासी बहुल जिले में अच्छा काम करने वाले शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन कलेक्टर बनाकर पदस्थ किया गया है। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को भोपाल बुलाकर उपसचिव बनाया गया है। सोनिया का विभाग भी तय नहीं हैं।



Share:

दांगी क्षत्रिय समाज ने राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दांगी क्षत्रिय समाज  ने राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी  के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


सागर।  5000 के इनामी फरार आरोपी राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को दांगी क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी की मांग की गई।
दांगी क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का दांगी क्षत्रिय समाज के सभी लोगों से मधुर संबंध है ।हर समाज से उनका पारिवारिक रिश्ता है यही कारण है कि वह लगातार भारी मतों से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विजय हो रहे हैं ।


विगत कई दिनों से सोशल मीडिया एवं समाचार पत्र के माध्यम से ज्ञात हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित राजकुमार धनोरा जो कि दांगी क्षत्रिय समाज से आते हैं उनके द्वारा अपने सरपंच के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के भारी भ्रष्टाचार किए गए जिसके कारण जांच के पश्चात उन पर शासकीय राशि का गमन एवं कूट रचित दस्तावेजों जैसे कई आरोप लगे तथा उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए जिस को छुपाने के लिए राजकुमार सिंह धनोरा  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न झूठी एवं बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहा है ।

कुछ समय पहले राजकुमार धनोरा ने अपने सगे रिश्तेदारों द्वारा आक्रोश बताकर गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध झूठे ज्ञापन भी दिलवाए हैं हम सभी दांगी क्षत्रिय समाज के लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं ।


दांगी क्षत्रिय समाज  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनके परिजनों से पारिवारिक रूप से 30 वर्षों से जुड़े हैं और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में हमारी पूरी समाज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राजकुमार  धानोरा के भ्रष्टाचार तथा अपराधिक मामलों में उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं ।ज्ञापन में कहा गया कि राजकुमार  धनोरा अपने भ्रष्टाचार को छुपाने एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए दांगी क्षत्रिय समाज को कवच बनाकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध मिथ्या पूर्ण आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। हम सभी दांगी समाज के लोग इसकी घोर निंदा करते हैं साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का समर्थन करते हुए कानून से फरार 5000 का इनामी आरोपी राजकुमार धनोरा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं।


ये रहे ज्ञापन देने वाले

 ज्ञापन देने वालों में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ,वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह ,हरनाम सिंह ,शंकर सिंह, नर्मदा सिंह सरवन सिंह ,संतोष सिंह, देवेंद्र रघुवंशी ,भगवतशरण, अशोक सिंह ,छतर सिंह, मूरत सिंह ,राजा भैया, भूपेंद्र सिंह  ,योगेश सिंह गोलू राम जी सिंह राजपूत  ,हेमेश गौर सहित सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हजारों दांगी क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राजकुमार धनोरा की गिरफ्तारी की मांग की।

खबर पढ़ने क्लिक करे





_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: पुलिस वाहन चालक से की पुलिसकर्मियों ने मारपीट▪️डीआईजी तरुण नायक ने दोनो आरक्षको को किया निलंबित

SAGAR: पुलिस वाहन चालक से की पुलिसकर्मियों ने मारपीट

▪️डीआईजी तरुण नायक ने दोनो आरक्षको को किया निलंबित 

सागर। सागर जिले का जैसीनगर थाना लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और एक बार फिर पुलिस की आपसी कलह निकलकर सड़कों पर आ गई, थाना मोबाइल के ड्राइवर आकाश कोरी ने आरक्षक कलीम उद्दीन पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। डीआईजी तरुण नायक ने  मारपीट करने वाले दोनो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 


       वाहन चालक आकाश कोरी

आकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को हमारी गस्त ड्यूटी थी और मेरे साथ एएसआई राम लखन पायक और आरक्षक हेमराज की ड्यूटी थी तो पायक सर ने बोला कि हेमराज को भी फोन लगा दो तो मैंने हेमराज को फोन लगाया तो फोन उनका आरक्षक कलीम उद्दीन ने उठाया, उसके बाद कलीमुद्दीन और हेमराज उन्हें चौराहा पर मिल गए।


 तो कलीम ने धमकाते हुए गाली गलौज कर चले गए, इसी एएसआई पायक ने कहा कि  तुम गाड़ी लेकर थाने चले जाओ और पायक साहब अपने कमरे में चले गए, जब में थाने जा रहा था तो बस स्टैंड चौराहा पर कलीम उद्दीन और हेमराज फिर मिले जहां उन्होंने मेरे साथ जमकर मारपीट की, मामले में आकाश ने लिखित शिकायती आवेदन थाना प्रभारी को दिया है।



दोनो  पुलिस कर्मी निलंबित
थाना प्रभारी के प्रतिवेदन पर एसपी तरुण नायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरक्षकों  कमालुद्दीन और हेमराज को  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन ▪️अब हमारे सागर से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेगे- शैलेंद्र जैन

 विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन 

▪️अब हमारे सागर से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेगे- शैलेंद्र जैन


सागर। सागर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन पी.टी.सी. ग्राउण्ड से किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, खनिज निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह  मोकलपुर, संभागीय पुलिस महानिरीक्षक अनुराग कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे। विधायक शैलेन्द्र जैन ने आमंत्रित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मलखंब की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर सभी अतिथियों ने बच्चों का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया, उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा विजेता टीम/खिलाड़ियों को पुरूष्कृत किया गया। 


विधायक शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुये कहा कि,  आप सभी खिलाड़ियांे ने तीन दिन अलग-अलग स्पर्धाओं के खेलों में अपना हुनर दिखाया एवं जीत प्राप्त की। उन्होंने कहा कि, जीत और हार विषय नहीं है महत्वपूर्ण बात ये है कि, आप खेल महोत्सव में हिस्सा लेकर सहभागी बने यह आपके लिये किसी जीत से कम नहीं है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया कि आपने यहॉ तीन दिन खेल भावना के साथ शांतिपूर्ण अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने खेल महोत्सव में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं, खेल अधिकारियों तथा प्रशिक्षकांे का धन्यवाद किया।


 विधायक शैलेन्द्र जैन ने विजयी खिलाडियों को शुभकामनायें दी एवं जो विजयी नहीं हो पाये है उन्हें अगले वर्ष के लिये अग्रीम शुभकामायें दी। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा हॉकी के मैच में हमारे खिलाड़ियों में वल्ड कप के फाईनल मैंच के जैसा भाव देखने को मिला बड़ा उत्साह और उमंग के साथ खिलाड़ियों ने खेल खेला। 

कार्यक्रम को संभागीय पुलिस महानिरीक्षक अनुराग कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जैन द्वारा एक बहुत ही अच्छा आयोजन खेल प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने का उद्देश्य किया है। इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को देखकर मेरा मन गदगद है। पहले लोग कहते थे पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, परंतु अब वह समय आ गया है कि, आप सब लोग खेलकूद कर भी नवाब बन सकते हो। मैं आपने सभी अभिभावकों से आग्रह करना चाहता हूं बच्चों की जिस खेल में रुचि है उसे उसमें आगे बढ़ने में सहयोग करें।


ओवरऑल चौंपियनशिप ओपन में खेल परिसर, स्कूल में दीपक मेमोरियल स्कूल रहा।

ये रहे विजेता
बॉलीबाल - बालिका वर्ग एम.एल.बी. स्कूल विजेता एवं डीपीएस स्कूल उपविजेता रही। 
बॉलीबाल - बालक वर्ग इम्मानुएल स्कूल विजेता एवं डीएमए उपविजेता रही।
बॉलीबाल - ओपन महिला कार्के रेशन विजेता एवं खेल परिसर उपविजेता रही। खो-खो - बालिका वर्ग एक्सीलेंस स्कूल विजेता एवं उत्कृर्ष पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। 
खो-खो - बालिका वर्ग ओपन एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज एवं एनसीसी गर्ल्स उपविजेता रही। 
खो-खो - बालक उत्कृर्ष पब्लिक स्कूल विजेता एवं लांसर कॉन्वेन्ट स्कूल उपविजेता रही। 
खो-खो - पुरूष वर्ग ओपन यूटीडी सागर विजेता एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उपविजेता रही। 
हॉकी बालक वर्ग - खेल परिसर सागर की टीम विजेता एवं फीडर सेंटर सागर उपविजेता रही। 



हॉकी बालिका वर्ग - खेल परिसर सागर की टीम विजेता एवं भैंसा नाका हा.से. स्कूल की टीम उपविजेता रही। 
हॉकी ओपन - रोज क्लब टीम विजेता एवं सागर वॉयस टीम उपविजेता रही। 
टेबिल टेनिस - महिला ओपन एकल अनुप्रिया विश्वकर्मा प्रथम, शिखा लारिया द्वितीय एवं अश्मििता पाटिल तृतीय स्थान पर रही।
टेबिल टेनिस - पुरूष एकल विनायक बोहरे प्रथम, रविन्द्र श्रीवास्तव द्वितीय एवं उदर खेर तृतीय स्थान पर रहे। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम - दीपक मेमोरियल प्रथम, केवी-02 द्वितीय एवं सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट की टीम तृतीय स्थान पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालिका स्कूल टीम  - दीपक मेमोरियल प्रथम एवं सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम अंडर 19 - दीपक मेमोरियल प्रथम पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम अंडर 19 - दीपक मेमोरियल प्रथम पर रही। 
टेबिल टेनिस - ओपन महिला युगल - अनुयप्रिया विश्वकर्मा एवं शिखा लारिया प्रथम स्थान पर रही। दीपिका लारिया एवं श्रृष्टि प्रजापति द्वितीय स्थान पर रही। अस्मिता पाटिल एवं वेदिता तृतीय स्थान पर रही। 


टेबिल टेनिस - डबल्स पुरूष उदय खेर एवं रत्नेश श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर। विनायक बोहरे एवं रविन्द्र श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर। अंशित लारिया एवं आशुतोष त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। 
एथलेटिक्स अंडर-19 बालिका वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम रजनी रजक एक्सीलेंस स्कूल
200 मीटर - प्रथम जिया चौधरी भारतीय विद्यालय
400 मीटर - प्रथम अंजली गौड़ भारतीय विद्यालय
800 मीटर - प्रथम पूनम कुशवाहा श.उ.मा. बरारू
1500 मीटर - प्रथम कंचन पटैल एम.एल.बी.-02 सदर सागर 
लम्बी कूद - प्रथम वैशाली उर्मी लांसर स्कूल सागर
उंची कूद - प्रथम राधिका विश्वकर्मा अमरीन स्कूल सागर 
गोला फेक-  प्रथम मोहिनी घोषी एम.एल.बी.-02 
रिले-रेस - प्रथम -प्रियंका, तैरबी, परि, जिया एम.एल.बी.-01  
एथलेटिक्स ओपन महिला वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम रक्षा बाल्मीकि यूटीडी सागर
200 मीटर - प्रथम मनु रजक यूटीडी सागर
400 मीटर - प्रथम आकांक्षा पटैल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय
800 मीटर - प्रथम प्रियंका सेन, कन्या महाविद्यालय सागर
1500 मीटर - प्रथम रिया बेन, नाईट कॉलेज सागर
लम्बी कूद - प्रथम स्वाति राजपूत, कन्या महाविद्यालय
उंची कूद - प्रथम अंबिका ठाकुर, सागर
गोला फेक-  प्रथम शिवानी यादव, कन्या महाविद्यालय 
रिले-रेस - प्रथम - शीतल विश्वकर्मा, शीतल कुशवाहा, रक्षा बाल्मीकि, मनु रजक- खेल परिसर सागर से 
एथलेटिक्स स्कूल बालक अंडर-19 वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम आदित्य राठौर, एल्कॉन हाइट्स स्कूल
200 मीटर - प्रथम अरस्तु खलखो, ज्ञान गंगा स्कूल मकरोनिया
400 मीटर - प्रथम गौरव कुमार, एपीएस स्कूल सागर
800 मीटर - प्रथम समीर अहिरवार, सागर साईन स्कूल सागर
1500 मीटर - प्रथम विशाल यादव, भैसा नाका स्कूल सागर
लम्बी कूद - प्रथम दीपेश, अमरीन स्कूल सागर
उंची कूद - प्रथम हिमांशु पटैल, केवी-01 सागर
गोला फेक-  प्रथम प्रियेम वर्मा, उत्कृर्ष विद्यालय सागर
रिले-रेस - प्रथम - आदित्य, तरूण, अरस्तु, हिमांशु पटैल 


एथलेटिक्स ओपन कॉलेज (बालक) वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम नीलकमल, बीटीआईआरटी सागर
200 मीटर - प्रथम अनूज मिश्रा, सीआईपीएस कॉलेज सागर
400 मीटर - प्रथम आदित्य स्वामी, यूटीडी सागर
800 मीटर - प्रथम पंकज प्रजापति, कृष्णगंज वार्ड, सागर
1500 मीटर - प्रथम अक्षय सेन, आटर््स एण्ड कॉमर्स कॉलेज सागर
लम्बी कूद - प्रथम मो. रेहान, बीटीआईआरटी सागर
उंची कूद - प्रथम फलक नवाज खान, यूटीडी/खेल परिसर सागर
गोला फेक-  प्रथम दीपेन्द्र नामदेव, यूटीडी सागर
रिले-रेस - प्रथम - नीलकमल, आदित्य स्वामी, ध्रुव वर्मा, फलक नवाज खेल परिसर सागर से 
 बैडमिंटन - 
अंडर 18 बालिका एकल- प्रथम पलक जैन, पर्ल पब्लिक स्कूल सागर
अंडर 18 बालक एकल- प्रथम दिव्यांश ठाकुर, खेल परिसर सागर
ओपन महिला एकल- प्रथम अदिति जैन, खेल परिसर सागर
ओपन पुरूष एकल - आदित्य दुबे, खेल परिसर सागर
ओपन महिला युगल - अदिति जैन/मुस्कान जयंत, खेल परिसर सागर
ओपन पुरूष युगल - निखिल अहिरवार/जयंत,  खेल परिसर सागर

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन प्रकाश चौबे, आलोक अग्रवाल, डॉ राजेंद्र चउदा, श्याम तिवारी,  जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,अमिताभ जैन, डॉ ममता तिमोरी, डॉ ज्योति चौहान , डॉ राजुल सिंघई  डॉ अशोक सिंघई ब्रज जायसवाल डॉ अरुण सराफ डॉ आनंद सिंघई प्रतिभा चौबे नितिन बंटी शर्मा, प्रासुक जैन, श्री आकाश प्रजापति, श्री राजेश कुशवाहा, श्री रामकुमार सेन, श्री अमित राठौर, श्री प्रभुदयाल साहू, श्री आकाश ठाकुर, श्री अमित नामदेव, श्रीमति जयश्री चढ़ार, श्री अमित कछवाहा, श्री निखिल अहिरवार, श्री नासिर खान, श्री अंकित विश्वकर्मा, श्री प्रीतम पटैल, श्री कैलाश हसानी, श्री नीरज शर्मा, श्री राहुल रैकवार, श्री रिंकू राज, श्री अनुज साहू, श्री फूलचंद पटैल, श्री राम विश्वकर्मा, श्री बलराम राय, श्री नर्मदा पटैल, श्री सोनू जैन, श्री शैलेन्द्र जाटव, श्री गरीबदास जाटव, श्री जयराम जाटव, श्री सुनील पटैल, श्री मोहित सनकत, श्री अरमान सिद्धीकि, श्री दीपक लोधी, श्री अनुराग पाराशर, श्री मोहन प्रजापति, श्री राहुल नामदेव, श्री विनीत भट्ट, श्री राहुल वैद्य, श्री कपिल नाहर, श्री नीरज करोसिया, श्री रामेश्वर नेमा, श्री अरूण दुबे, श्री अंशुल हर्षे, श्री जय सोनी, श्री मनोज चौबे, श्री प्रदीप यादव, श्री अंकित जैन, श्री गोपी पंथी, श्री विपुल समैया, श्रीमति सुनीता रैकवार, श्री शरद मोहन दुबे, श्री अमित तिवारी, श्रीमति मेघा मिश्रा, श्री जावेद खान, श्रीमति उषा पटैल, श्री जीशान खान, श्री सुमित यादव, श्रीमति मीरा चौबे, श्रीमति उर्मिला सहारे, श्री राजा पवार, श्री शिरीष ठाकुर, श्री देवाशीष दुबे, श्री विकास केशरवानी, श्री बंशी महेश केशरवानी, श्री यशवंत चौधरी, श्री अमित केशरवानी, श्री हरलाल अहिरवार, श्री अश्विनी तिवारी, शुभम बाला गोस्वामी, गोलू रिछारिया अभिषेक जैन संजय दादर एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar; सेवादल परिवार का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम संपन्न


Sagar; सेवादल परिवार का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम  संपन्न


सागर,29 जनवरी.2023 .हर माह के अंतिम रविवार को सेवादल का झंडावादन कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्थानों पर सपन्न होता आ रहा है,उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए साल 2023 के पहले मासिक झंडावादन कार्यक्रम को आज कटरा  वार्ड की पार्षद श्रीमती सुरेखा राकेश राय के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कीर्ति स्तंभ,कटरा वार्ड में हुआ,इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मै बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ कि आज़ादी के स्मारक कीर्ति स्तंभ पर मुझे सेवादल ने यह मौका दिया, इस अवसर पर सेवादल परिवार का आभार व्यक्त करती हूँ और अंत मे श्रीमती राय ने जिला कांग्रेस कमेटी के दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी।


शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि घर-घर चलो अभियान,भारत जोडो नफरत छोडो यात्रा के बाद अब संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिये हाथ से हाथ जोडो अभियान के द्वारा हम सब इस भ्रष्ट और सांप्रदायिक सरकार की पोल जनता के सामने घर-घर जाकर खोलेगे।कार्यक्रम के आयोजन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन्ना चौबे जी,राहुल चौबे,महेश जाटव,राकेश राय,ताहिर खान,एड.कमल किशोर दुबे,शैलेन्द्र तोमर,अवधेश तोमर,शरद पुरोहित,रजिया खान,संध्या राजपूत, वसीम खान,नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हैला,रिषभ जैन,अमोल सिंह ठाकुर ,ब्रजेन्द्र नगरिया,अचल चौबे,राजेश उपाध्याय,लल्ला यादव,योगराज कोरी, कामेश अहिरवार,वीरू चौधरी,अंकुर यादव,मो.नफीज काजी,कुंजीलाल बडकुल,भैयालाल अहिरवार,पवन पटेल,कमलेश अहिरवार,रमन हज़ारी आदि उपस्थित थे


Share:

Archive