
शराब परिवारों के साथ लोकतंत्र को भी नष्ट कर रही है : रघु ठाकुर▪️महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रखा गया दिनभर का उपवास
भोपाल, 30जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी भवन भोपाल में एक दिवसीय उपवास का आयोजन समता न्यास व गांधी भवन न्यास के तत्वावधान में हुआ। उपवास के प्रारम्भ में श्री तापस उपाध्याय ने गांधीजी को समर्पित भजन गाये । उपवास सभा को सम्बोधित करते हुए गांधी भवन न्यास के सचिव श्री दयाराम नामदेव ने कहा...