महात्मा गांधी के शहीद दिवस व भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस ने निकाला अहिंसा मार्च
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस व राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर में विराम लिए जाने पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अहिंसा मार्च निकालकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा आयोजित की तथा अमर शहीदों व शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर रुसिया को श्रद्धांजलि दी।
प्रारंभ में वरिष्ठ नेताओं, पीसीसी पदाधिकारियों, कांग्रेस पार्षद दल, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों, ब्लॉक, मंडलम, तथा सेक्टर कमेटियों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी विभाग, प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में ध्वज वंदन कर अहिंसा मार्च की शुरुआत की।
कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन से प्रारंभ हुए अहिंसा तिरंगा मार्च में डीजे पर राष्ट्रभक्ति के तरानों के साथ हाथों में तिरंगा थामे हुए बेहद अनुशासित ढंग से पंक्ति बंद होकर कांग्रेसजन कदमताल करते हुए चल रहे थे। अहिंसा तिरंगा मार्च तीनबत्ती, कटरा बाजार, जामा मस्जिद, जय स्तंभ, बक्शी खाना, गुजराती बाजार, राधा तिराहा, तिलकगंज होकर पुरानी गल्ला मंडी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा नफरत और हिंसा के खिलाफ प्रेम और अहिंसा के समाज की स्थापना का संकल्प लिया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने तलवार और ढाल के बजाय अहिंसा के हथियार से देश को आजादी दिलाई थी। लेकिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर आजाद भारत में हिंसा की राजनीति को जन्म दिया था। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को हाथ से हाथ जोड़कर हर घर में पहुंचाने का आव्हान किया।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी द्वारा किए गए डरो मत के नारे के साथ राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को जोड़ने निकले हैं। जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी की भावनाओं के अनुरूप हाथ से हाथ जोड़ो अभियान देश की आवाम को भाईचारे और प्रेम के साथ जोड़ने का अभियान है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई ने देश की आजादी में महात्मा गांधी की योगदान पर चर्चा की। प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि भाजपा की पितृ संस्था आरएसएस व हिंदुमहासभा ने आजाद भारत में हिंसा की बुनियाद रखी थी और महात्मा गांधी की हत्या कर इस देश में आतंकवाद को जन्म दिया था।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कांग्रेसजनों ने अहिंसा, प्रेम और सद्भाव के समाज की स्थापना का संकल्प लिया तथा 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों व शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर रुसिया को उनकी पुंयतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुल पुरोहित, देवेंद्र तोमर, वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे, सुरेंद्र सुहाने, अमित रामजी दुबे, पीसीसी सदस्य सैयद अशफाक खान (खुरई), नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान, रिचा सिंह गौर, नीलोफर चमन अंसारी, शरद पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट महजबीन अली, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षय दुबे, राम शर्मा पप्पू गुप्ता राजू राठौर माधवी चौधरी आनंद तोमर अवधेश तोमर शैलेंद्र तोमर भैयन पटेल रमाकांत यादव महेश जाटव प्रभात जैन दीनदयाल तिवारी प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनाकिया डॉ दिनेश पटेरिया आशीष ज्योतिषी जितेंद्र रोहण रामगोपाल खटीक जाहिद ठेकेदार बिल्ली रजक सुल्तान कुरेशी अशरफ खान एससी सेल अध्यक्ष अजय अहिरवार मनोज पवार सुनील पावा प्रमिला राजपूत रजिया खान संध्या राजपूत रंजना झा, प्रभा वैद्य, अर्चना कनौजिया, हेमकुमारी पटेल पूर्व पार्षद रवि यादव महेश जाटव, जयराम खटीक प्रदीप पांडे कमलेश तिवारी आदित्य चौधरी शाहरुख खान योगराज कोरी आबिद अंसारी महेश अहिरवार अनिल दक्ष आदिल राईन, भूरे खटीक वसीम खान देव चौधरी नीलेश अहिरवार मनीष नगेले विशाल खटीक मिथुन खटीक अंकुर तोमर काजी खान छोटू सेन बंटी कोरी सत्यम रोहित सनी चौधरी रोहित चौधरी विनीत पहलवान तरुण कोरी केएल तिवारी आनंद हेला मानसिंह चौधरी आरआर पाराशर रवि सोनी लीलाधर सूर्यवंशी अनिल अहिरवार रसीद राईन प्रदीप जैन कुल्फी राहुल रजक ठाकुरदास कोरी अशोक नागवानी चंदन सुहाने ज़ैद खान पवन पटेल अक्षत कोठारी भरत कटारे विकास तिवारी हरिश्चंद्र सोनवार अरबाज अली आदिल खान अनिल सोनी जय रैकवार मुन्ना यादव भूरे खटीक अलीम खान तज्जू पवन केसरवानी फिरदोस कुरेशी नरेंद्र मिश्रा चक्रेश रोहित कुंजीलाल लड़िया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने हिस्सा लिया।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________