जिला योजना समिति सागर के 16 सदस्य निर्वाचित, जिला पंचायत से 10 नगर निगम नगरपालिका और नगर पंचायत से दो दो सदस्य चुने गए


जिला योजना समिति सागर के  16 सदस्य निर्वाचित, जिला पंचायत से 10 नगर निगम नगरपालिका और नगर पंचायत से दो दो सदस्य चुने गए

            नगर निगम सागर



सागर 25 जनवरी 2023
. मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम तथा मध्यप्रदेश जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के नियम 3(1) के तहत जिला योजना समिति  के सदस्यों का निर्वाचन संपन्न हुआ।



समिति में 16 सदस्य का निर्वाचन किया गया ।इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 10 सदस्यों को चुना गया। जिनमें श्री गुलाब चंद जैन शाहगढ़ , श्री अजीत सिंह परिहार बंडा , श्री सर्वजीत सिंह कानोनी, सुश्री रानी पटेल, श्री देवेंद्र सिंह हिलगन, श्री रावनिर्मल सिंह देवरी, श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर केसली , श्री शारदा खटीक , भारती गोंड, श्री राजेश राय मालथौन निर्वाचित हुए।



नगर निगम से 2 सदस्य चुने गए श्री मनोज कुमार चौरसिया तिली वार्ड, श्रीमती रोमा कैलाश हासानी चुने गए ।
नगर पालिका क्षेत्र से भी 2 सदस्य निर्वाचित किए गए। इसमें श्रीमती प्रीति सुरेश राठोर रहली, श्रीमती शशि उमेश पलिया देवरी चुनी गई।
 नगर पंचायत क्षेत्र से  2 सदस्य चुने गये, जिसमें कोमल सिंह बरोदिया कला एवं श्री माधव सिंह ठाकुर कर्रापुर चुने गए।


नगर निगम से निर्विरोध हुआ निर्वाचन

जिला योजना समिति के सदस्य हेतू नगर निगम सागर के पार्षदों में से 2 सदस्यों का निर्वाचन नगर निगम आयुक्त एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए। पीठासीन अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा निगम सभाकक्ष में संपन्न कराया गया जिसमें उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से तिली वार्ड पार्शद श्री मनोज कुमार चैरसिया एवं संतकवरराम वार्ड पार्शद श्रीमति रोमा कैलाश हासानी  को सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया ।



इस पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी निगम सभा कक्ष में उपस्थित रही। निर्धारित चुनावी प्रक्रिया समय अनुसार अनुसार पीठासीन अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने दोपहर 12 बजे से चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ किया और सबसे पहले पार्षदों को पूरी चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।  इसके पश्चात पार्शदों में से दो सदस्यों हेतु श्री मनोज कुमार चैरसिया एवं श्रीमति रोमा कैलाष हासानी ने नाम निर्देषन पत्र जमा किए उसके पष्चात् दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक नामनिर्देषन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें सर्वप्रथम श्री मनोज कुमार चैरसिया के फार्म की स्कूटनी की गई जिसमें प्रस्तावक के रूप में पार्षद श्री हेमंत यादव और समर्थक के रूप में श्री शैलेंद्र ठाकुर थे तथा दूसरे नाम निर्देषन फार्ममें  श्रीमती रोमा कैलाश हासानी की प्रस्तावक श्रीमती रेखा नरेश यादव एवं समर्थक श्री याकृति जडिया थी स, दोनों फार्म विधि मान्य होने के कारण स्वीकृत किए गए तत्पश्चात दोपहर 1.30 बजे तक नाम निर्देषन पत्रों की नाम वापसी हेतु निर्धारित था उसके पश्चात दोपहर 2 बजे तक निर्धारित अवधि में केवल दो नाम निर्देषन पत्र ही प्राप्त होने पर निगमायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने दो ही नाग निर्देषन पत्र पाये जाने पर निर्वाचन की आवष्यकता हो ना पाते हुये दोनो आवेदकों में पार्शद श्री मनोज कुमार चैरसिया एवं श्रीमति रोमा कैलाष हासानी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: नगर निगम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रथम चरण में प्रदेश में पहले स्थान पर ▪️द्वितीय चरण में भी नगर निगम सागर ने देश में चौथा स्थान मिला

Sagar: नगर निगम  ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रथम चरण में प्रदेश में पहले स्थान पर
 
▪️द्वितीय चरण में भी नगर निगम सागर ने देश में चौथा स्थान मिला


 सागर।  प्रधानमंत्री स्वा निधि योजना में 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले नगर निगमों में सागर नगर निगम ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान और इसी योजना के  द्वितीय चरण  के क्रियान्वयन में पूरे देश में चैथा स्थान प्राप्त कर सागर नगर को गौरवान्वित किया है।
निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रथम चरण जिसमें हितग्राही को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने हेतु ₹10000/-  की ब्याज मुक्त ऋण राशि प्रदान की जाती है। नगर निगम सागर द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के कुल 14566 हितग्राहियों के प्रकरण तैयार तक विभिन्न बैंकों में स्वीकृति हेतु भेजे गए। जिनमें से 13750 हितग्राहियों के प्रकरण  स्वीकृत किए जा कर 13535 हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया।इस प्रकार नगर निगम सागर ने पूरे प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि दूसरे स्थान पर उज्जैन नगर निगम और तीसरे स्थान पर देवास नगर निगम रहे हैं।


 योजना के द्वितीय चरण जिसमें हितग्राही द्वारा ली गई ₹10000/- की राशि जमा कर अपना व्यवसाय बढ़ाने हेतु रू. 20000/- की राशि दी जाती है जिसके अंतर्गत नगर निगम सागर द्वारा 4979 प्रकरण तैयार कर विभिन्न बैंकों को भेजे गए थे। जिसमें से 4471 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए जा कर 4370 हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया। इस प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण में नगर निगम सागर ने पूरे देश में चैथा स्थान प्राप्त किया है।


 नगर निगम को मिली इस सफलता पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने  समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आप सब तत्परता से कार्य करें ताकि जनता को राज्य और केंद्र शासन द्वारा चलाई जा रही सभी हितग्राही मूलक  योजनाओं का लाभ दिया जा सके और इन योजनाओं के लाभ से  कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे। योजना के द्वितीय चरण में भी नगर निगम सागर ने देश में चौथा स्थान प्राप्त किया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

डेयरी विस्थापन : 7 फरवरी सेविस्थापित न होने वालों पर होगी 144 के तहत कार्रवाई : नगर निगम कमिश्नर श्री शुक्ला

डेयरी विस्थापन  : 7 फरवरी से
विस्थापित न होने वालों पर होगी 144 के तहत कार्रवाई :  नगर निगम कमिश्नर श्री शुक्ला

सागर  25 जनवरी 2023 . डेयरी विस्थापन 7 फरवरी से शुरू की जाएगी एवं विस्थापित न होने वाली डेयरी मालिकों पर 144 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह निर्देश नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने दिए।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के साथ नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला आज ग्राम हफसिली पहुंचे। उन्होंने डेयरी परियोजना का कार्य देखे।



कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने डेयरी परियोजना का कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कियह कार्य पूर्ण हो चुका है और सभी शहर के डेयरी मालिक 7 फरवरी के पूर्व अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराकर तत्काल विस्थापन प्रारंभ करें। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि डेयरी विस्थापन स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी है।
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त डेयरी मालिकों से अपील की है कि वह 7 फरवरी तक अपना पंजीयन कराएं। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर अपनी जमीन आवंटित कराएं एवं विस्थापन प्रारंभ करें।




  श्री शुक्ला ने बताया कि 7 फरवरी के बाद जो भी डेयरी मालिक डेयरी परियोजना स्थल पर अपने डेयरी विस्थापित नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी एवं 144 धारा के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए डेयरी विस्थापन कार्य अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि डेयरी विस्थापन होने से न केवल शहर साफ-स्वच्छ रहेगा बल्कि दुर्घटनाएं भी नहीं होगी। उन्होंने समस्त डेयरी मालिकों से अपील की है कि वह तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन करा कर डेयरी परियोजना में अपनी डेयरी विस्थापन करें।

               
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख के आंगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन▪ आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगाः श्रीमती सरोज सिंह

बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख के आंगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन

▪ आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगाः श्रीमती सरोज सिंह


बांदरी( सागर),25 जनवरी 2023. जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी में आयोजित कार्यक्रम में 9.16 करोड़ लागत के हड़ुआ-हड़ली मड़ावनमार मार्ग का भूमिपूजन एवं बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख लागत के चार आंगनवाड़ी भवनों की सौगात दी। श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी नगर परिषद अंतर्गत ग्राम मूड़री में 9.84, ग्राम सातपुर में 10.37, ग्राम पीरई में 8.78 एवं ग्राम सेमरा जामूदीप में 10.37 लाख लागत के नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। 




 भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां नया आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगा। बच्चों को अच्छा पोषण आहार, गर्भवती महिलाओं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, नवजात शिशुओं के समय पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी।


श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार जनकल्याण की अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म होने पर उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ा जाता है। माता पिता पर बेटियां बोझ न बने इसलिए सरकार उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाती है। बेटी किसी भी प्रकार शिक्षा ग्रहण करना चाहे उसकी फीस मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भरती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं। 
 जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने हड़ुआ-हड़ली मड़ावनमार मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि बांदरी के नगर परिषद बनने के बाद क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों मंत्री श्री सिंह ने पहरगुवां में 2 करोड़ लागत की विभिन्न सीसी सड़कों का लोकार्पण किया था। 


     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह ने पहरगुवां में 1.22 करोड़ की लागत से जर्जर स्थान को सुंदर झील का स्वरूप देकर एक पिकनिक स्पाट के रूप में बदल दिया है। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में 38 करोड़ की लागत का सीएम राइज स्कूल स्वीकृत कराया है। 


भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की


 प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य और महिलाओं के लिए रोजगार दिलाने किए जा रहे निरंतर प्रयासों से प्रभावित होकर बांदरी में महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने समक्ष बांदरी के ग्राम मूड़री से एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। श्रीमती सरोज सिंह ने सभी महिला सदस्यों को भाजपा के कमल के फूल वाला दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया। 

     इस अवसर पर श्रीमती अनीता ताम्रकार, रोशनी तिवारी, शारदा लोधी, पार्वती लोधी, पार्वती दांगी, नाजमा खान, कल्पना यादव, राबिया बी, सीमा अहिरवार, मेघा ठाकुर, बैजंती यादव, इंदिरा यादव, ममताबाई अहिरवार, रश्मि यादव, नीलू यादव, हसीना बेगम, ज्योति यादव, राधिकारानी यादव, लक्ष्मीबाई अहिरवार, तबस्सुम बी, सुनीता यादव, कमलाबाई यादव, सीतारानी यादव, सुबीना बी, शबाना बी, प्रेमरानी बाई, दामोति बाई, सरस्वती यादव, विश्वनाथ सिंह, कुलदीप राय, राजा सिंह राजपूत, महेश पाराशर, सनत साहू, धर्मेन्द्र लोधी, सम्मर सिंह पार्षद, उदयपाल यादव, पुष्पेन्द्र यादव,देवी दयाल कुशवाहा, भगवान सिंह लोधी, सुरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र भार्गव, गंगाराम यादव, नथनसींग यादव, सेवाराम यादव, मुहम्मद खान, रतनसींग यादव, राजाराम यादव, जगदीश यादव, अजबसींग यादव, गोकल प्रजापति आशाराम प्रजापति, रमेश यादव, असफाक खां, समशेर खां, खुशाल अहिरवार, जालम अहिरवार, विजय यादव, जगभान यादव, गोविंद अहिरवार, रतन यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Sagar: दुग्ध व्यवसाय ने बदली राखी प्रजापति की जिंदगी, 8 लाख का किया लोन चुकता

Sagar: दुग्ध व्यवसाय ने बदली राखी प्रजापति की जिंदगी, 8 लाख का किया लोन चुकता





सागर  25 जनवरी 2023.
सागर जिले के  विकासखण्ड देवरी के ग्राम पनारी की श्रीमती राखी प्रजापति का परिवार खेतीहर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा थी। महिला समूहों के साथ जुड़कर राखी ने स्वयं सहायता समूह में दुग्ध उत्पादन का पाठ सीखा। उनके घर में पहले से दो गायें थीं, जिनसे काम चलाउ दूध मिलता था। उन्होंने एक अच्छी गाय समूह से पैसा लेकर खरीदी। धीरे-धीरे गायों की संख्या बढ़ाते हुए, वे प्रतिदिन 40 लीटर दूध बीएमसी को भेजने लगीं। समूह ने उनके पति को मिल्क संग्रहण का काम भी दे दिया है।
 इसके लिए 8 लाख 10 हजार रूपये ऋण लेकर छोटा वाहन खरीदा और वे मढ़पिपरिया जमुनिया, किशनपुरा, समनापुर समेत आठ गांव के बेल्ट से दूध संग्रहित करने लगे। इस काम से उन्होंने गाड़ी के लिए लिया गया। अपना बैंक लोन चुकता कर लिया। राखी बताती हैं कि पहले उनकी गाड़ी 8 गांव के इस बेल्ट से प्रतिदिन, प्रति गांव 30 से 35 लीटर दूध उठाती थी लेकिन अब उनके पति प्रतिदिन प्रति गांव 100 लीटर से अधिक दूध उठा रहे हैं। लोगों को उनके डोर स्टेप पर दूध पहुंचाने में आसानी हुई। दूध की सही कीमत मिलने के कारण नवीन उत्पादक पशुओं का आगमन हुआ और वे पशु पालन के माध्यम से घर बैठे अपनी रोटी कमाने का आसान जरिया मिल गया ।             
Share:

Sagar: मंत्री गोपाल भार्गव गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे



Sagar: मंत्री  गोपाल भार्गव गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे




 सागर,25 जनवरी,2023 जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह  के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव होंगे। श्री भार्गव समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। उक्त कार्यक्रम पीटीसी ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9 बजे ध्वज फहराएंगे, राष्ट्रगान, सलामी, परेड निरीक्षण, मध्यप्रदेश गान 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.35 बजे हर्ष फायर, मार्च पास्ट, 9.50 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.20 बजे झांकियों का प्रदर्शन, 10.35 बजे मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषक/प्रशस्ति पत्र का वितरण और 10.55 बजे आभार प्रदर्शन होगा।
Share:

मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक▪️गृह मंत्रालय द्वारा चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा व 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा

मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक

▪️गृह मंत्रालय द्वारा चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा व 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा



भोपाल,25 जनवरी 2023. मध्‍यप्रदेश पुलिस के 25 कर्तव्‍यनिष्‍ठ अधिकारी व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्‍ट्रपति के वीरता, विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा पदक गणतंत्र दिवस-2023 प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। पु‍लिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। स्‍वाधीनता दिवस 15 अगस्‍त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्‍हें पदक सौंपे जाएँगे।


इन्‍हें मिलेगा राष्‍ट्रपति का वीरता पदक

 केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री श्‍याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक श्री शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड श्री शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड श्री राजकुमार कोल को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है।

इन्‍हें मिलेंगे राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक

केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री दिनेश चंद्र सागर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल श्री आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल श्री संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी श्री राम सिंह बघेल को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।



सराहनीय सेवा पदक इन्‍हें दिए जाएंगे

सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट श्री संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल भोपाल श्री शशिकांत शुक्‍ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन श्री सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू रीवा श्री वीरेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल श्री नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी श्री मनोज सिंह राजपूत,  उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया श्री मोहम्‍मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय श्री प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा श्री दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्‍टेनो पीआरटीएस इंदौर श्री संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्‍वालियर श्री सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्‍जैन श्री चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल श्री रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्‍वालियर श्री रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल  श्री नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर श्री धनंजय कुमार पाण्‍डेय को दिया जाएगा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विस सदस्य का पुतला फूंका

जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विस सदस्य का पुतला फूंका


सागर 24 जनवरी. जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विधानसभा के सदस्य लोबिन हेम्ब्रोम का आज कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष पुतला दहन किया गया. 
  शिखर जी बचाओ दल, गुरूकृपा पात्र संघ एवं रक्तबीर मददगार योद्धा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया गया. इस अवसर पर शरद बंटी जैन, अनिल जैन, विजय जैन सरकार, अतुल जैन, संजय गुरूकृपा, शुभम् जैन, मनोज जैन, पप्पू लुहारी, अंकित जैन, शुभम जैन जैसीनगर आदि मौजूद रहे.
Share:

Archive