बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख के आंगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन▪ आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगाः श्रीमती सरोज सिंह

बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख के आंगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन

▪ आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगाः श्रीमती सरोज सिंह


बांदरी( सागर),25 जनवरी 2023. जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी में आयोजित कार्यक्रम में 9.16 करोड़ लागत के हड़ुआ-हड़ली मड़ावनमार मार्ग का भूमिपूजन एवं बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख लागत के चार आंगनवाड़ी भवनों की सौगात दी। श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी नगर परिषद अंतर्गत ग्राम मूड़री में 9.84, ग्राम सातपुर में 10.37, ग्राम पीरई में 8.78 एवं ग्राम सेमरा जामूदीप में 10.37 लाख लागत के नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। 




 भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां नया आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगा। बच्चों को अच्छा पोषण आहार, गर्भवती महिलाओं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, नवजात शिशुओं के समय पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी।


श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार जनकल्याण की अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म होने पर उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ा जाता है। माता पिता पर बेटियां बोझ न बने इसलिए सरकार उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाती है। बेटी किसी भी प्रकार शिक्षा ग्रहण करना चाहे उसकी फीस मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भरती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं। 
 जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने हड़ुआ-हड़ली मड़ावनमार मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि बांदरी के नगर परिषद बनने के बाद क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों मंत्री श्री सिंह ने पहरगुवां में 2 करोड़ लागत की विभिन्न सीसी सड़कों का लोकार्पण किया था। 


     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह ने पहरगुवां में 1.22 करोड़ की लागत से जर्जर स्थान को सुंदर झील का स्वरूप देकर एक पिकनिक स्पाट के रूप में बदल दिया है। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में 38 करोड़ की लागत का सीएम राइज स्कूल स्वीकृत कराया है। 


भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की


 प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य और महिलाओं के लिए रोजगार दिलाने किए जा रहे निरंतर प्रयासों से प्रभावित होकर बांदरी में महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने समक्ष बांदरी के ग्राम मूड़री से एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। श्रीमती सरोज सिंह ने सभी महिला सदस्यों को भाजपा के कमल के फूल वाला दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया। 

     इस अवसर पर श्रीमती अनीता ताम्रकार, रोशनी तिवारी, शारदा लोधी, पार्वती लोधी, पार्वती दांगी, नाजमा खान, कल्पना यादव, राबिया बी, सीमा अहिरवार, मेघा ठाकुर, बैजंती यादव, इंदिरा यादव, ममताबाई अहिरवार, रश्मि यादव, नीलू यादव, हसीना बेगम, ज्योति यादव, राधिकारानी यादव, लक्ष्मीबाई अहिरवार, तबस्सुम बी, सुनीता यादव, कमलाबाई यादव, सीतारानी यादव, सुबीना बी, शबाना बी, प्रेमरानी बाई, दामोति बाई, सरस्वती यादव, विश्वनाथ सिंह, कुलदीप राय, राजा सिंह राजपूत, महेश पाराशर, सनत साहू, धर्मेन्द्र लोधी, सम्मर सिंह पार्षद, उदयपाल यादव, पुष्पेन्द्र यादव,देवी दयाल कुशवाहा, भगवान सिंह लोधी, सुरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र भार्गव, गंगाराम यादव, नथनसींग यादव, सेवाराम यादव, मुहम्मद खान, रतनसींग यादव, राजाराम यादव, जगदीश यादव, अजबसींग यादव, गोकल प्रजापति आशाराम प्रजापति, रमेश यादव, असफाक खां, समशेर खां, खुशाल अहिरवार, जालम अहिरवार, विजय यादव, जगभान यादव, गोविंद अहिरवार, रतन यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Sagar: दुग्ध व्यवसाय ने बदली राखी प्रजापति की जिंदगी, 8 लाख का किया लोन चुकता

Sagar: दुग्ध व्यवसाय ने बदली राखी प्रजापति की जिंदगी, 8 लाख का किया लोन चुकता





सागर  25 जनवरी 2023.
सागर जिले के  विकासखण्ड देवरी के ग्राम पनारी की श्रीमती राखी प्रजापति का परिवार खेतीहर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा थी। महिला समूहों के साथ जुड़कर राखी ने स्वयं सहायता समूह में दुग्ध उत्पादन का पाठ सीखा। उनके घर में पहले से दो गायें थीं, जिनसे काम चलाउ दूध मिलता था। उन्होंने एक अच्छी गाय समूह से पैसा लेकर खरीदी। धीरे-धीरे गायों की संख्या बढ़ाते हुए, वे प्रतिदिन 40 लीटर दूध बीएमसी को भेजने लगीं। समूह ने उनके पति को मिल्क संग्रहण का काम भी दे दिया है।
 इसके लिए 8 लाख 10 हजार रूपये ऋण लेकर छोटा वाहन खरीदा और वे मढ़पिपरिया जमुनिया, किशनपुरा, समनापुर समेत आठ गांव के बेल्ट से दूध संग्रहित करने लगे। इस काम से उन्होंने गाड़ी के लिए लिया गया। अपना बैंक लोन चुकता कर लिया। राखी बताती हैं कि पहले उनकी गाड़ी 8 गांव के इस बेल्ट से प्रतिदिन, प्रति गांव 30 से 35 लीटर दूध उठाती थी लेकिन अब उनके पति प्रतिदिन प्रति गांव 100 लीटर से अधिक दूध उठा रहे हैं। लोगों को उनके डोर स्टेप पर दूध पहुंचाने में आसानी हुई। दूध की सही कीमत मिलने के कारण नवीन उत्पादक पशुओं का आगमन हुआ और वे पशु पालन के माध्यम से घर बैठे अपनी रोटी कमाने का आसान जरिया मिल गया ।             
Share:

Sagar: मंत्री गोपाल भार्गव गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे



Sagar: मंत्री  गोपाल भार्गव गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे




 सागर,25 जनवरी,2023 जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह  के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव होंगे। श्री भार्गव समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। उक्त कार्यक्रम पीटीसी ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस समारोह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9 बजे ध्वज फहराएंगे, राष्ट्रगान, सलामी, परेड निरीक्षण, मध्यप्रदेश गान 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.35 बजे हर्ष फायर, मार्च पास्ट, 9.50 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.20 बजे झांकियों का प्रदर्शन, 10.35 बजे मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषक/प्रशस्ति पत्र का वितरण और 10.55 बजे आभार प्रदर्शन होगा।
Share:

मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक▪️गृह मंत्रालय द्वारा चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा व 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा

मध्‍यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक

▪️गृह मंत्रालय द्वारा चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा व 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा



भोपाल,25 जनवरी 2023. मध्‍यप्रदेश पुलिस के 25 कर्तव्‍यनिष्‍ठ अधिकारी व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्‍ट्रपति के वीरता, विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा पदक गणतंत्र दिवस-2023 प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। पु‍लिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। स्‍वाधीनता दिवस 15 अगस्‍त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्‍हें पदक सौंपे जाएँगे।


इन्‍हें मिलेगा राष्‍ट्रपति का वीरता पदक

 केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री श्‍याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक श्री शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड श्री शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड श्री राजकुमार कोल को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है।

इन्‍हें मिलेंगे राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक

केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री दिनेश चंद्र सागर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल श्री आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल श्री संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी श्री राम सिंह बघेल को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।



सराहनीय सेवा पदक इन्‍हें दिए जाएंगे

सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट श्री संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल भोपाल श्री शशिकांत शुक्‍ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन श्री सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू रीवा श्री वीरेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल श्री नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी श्री मनोज सिंह राजपूत,  उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया श्री मोहम्‍मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय श्री प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा श्री दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्‍टेनो पीआरटीएस इंदौर श्री संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्‍वालियर श्री सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्‍जैन श्री चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल श्री रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्‍वालियर श्री रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल  श्री नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर श्री धनंजय कुमार पाण्‍डेय को दिया जाएगा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विस सदस्य का पुतला फूंका

जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विस सदस्य का पुतला फूंका


सागर 24 जनवरी. जैन मुनियों पर टिप्पणी करने वाले झारखंड विधानसभा के सदस्य लोबिन हेम्ब्रोम का आज कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष पुतला दहन किया गया. 
  शिखर जी बचाओ दल, गुरूकृपा पात्र संघ एवं रक्तबीर मददगार योद्धा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया गया. इस अवसर पर शरद बंटी जैन, अनिल जैन, विजय जैन सरकार, अतुल जैन, संजय गुरूकृपा, शुभम् जैन, मनोज जैन, पप्पू लुहारी, अंकित जैन, शुभम जैन जैसीनगर आदि मौजूद रहे.
Share:

मुंबई छोड़ जैसीनगर में अपनों के बीच आकाश सिंह ने किया अपना गाना लांच


मुंबई छोड़ जैसीनगर में अपनों के बीच आकाश सिंह ने किया अपना गाना लांच

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में मंगलवार को आकाश सिंह राजपूत का गाना इंस्टा-रील  उन्होंने जैसीनगर में अपने लोगों के बीच लांच कर जश्न मनाया । जहां उन्होंने गाना के धुन पर स्टेडियम में डांस करते हुये क्षेत्रवासियों का धन्यवाद प्रेषित किया। गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत का गाना इंस्टा-रील देश की जानी मानी कंपनी टी सीरीज ने आज लांच किया है। आकाश सिंह के गाने को 6 घंटे के भीतर ही 2 मिलियन व्यूज (20 लाख से अधिक लोग) देख चुके हैं यह गाना भविष्य में सुपरहिट हो सकता है बड़े बड़े कलाकारों ने उन्हें बधाई दी तथा मुंबई बुलाया लेकिन उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट ना छोड़कर जाने का फैसला किया तथा अपने सुरखी, जैसीनगर परिवार के बीच अपना गाना बालाजी सरकार का प्रसाद वितरण तथा मिठाई वितरित कर लांच किया। 


मंगलवार को पांचों मंडलो में 40 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, सीहोरा में 4-4 मैच, राहतगढ में 5 मैच एवं बिलहरा में 3 मैच हुये। मंगलवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 417 टीमें शामिल हो चुकीं है।

मंगलवार को सुरखी के पहले मैच में टीम सुरखी11 ने टीम बुधवारा क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच राजेश रहे। दूसरे मैच में टीम पटैल मंदिर क्लब ने टीम हीरापुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच भूरे 3 विकेट लेकर रहे। तीसरे मैच में टीम बंसिया क्लब ने टीम हफसिली क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच राहुल रहे। चौथे मैच में टीम जय लंकेश क्लब ने टीम नटनी क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच वारिश खान रहे।

बिलहरा के पहले मैच में टीम रानी अबंतीबाई अगरा ने टीम गढ़ौली11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सतपाल रहे। दूसरे मैच में टीम खैजरा11 ने टीम बजरंग दल खमकुआ को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 6 चैके 6 छक्के लगाकर विष्णु रहे। तीसरे मैच में टीम अगरा11 ने टीम मूड़रा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच जयराम रहे। 

राहतगढ़ के पहले मैच में टीम किंग11 ने टीम कैप्टन11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अरूण रहे। दूसरे मैच में टीम बड़ापुल ने टीम डायमंड को हराया प्लेयर ऑफ द मैच शाकिव रहे। तीसरे मैच में टीम चाहत ने टीम युवा11 को हराया मुस्तफा 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में टीम बटयावदा क्रिकेट क्लब ने टीम काटीघाटी को हराया मोहित पटैल 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर अर्द्ध शतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पांचवे मैच में टीम विनायकी ने टीम काटीघाटी11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नन्नूराम रहे।  

जैसीनगर के पहले मैच में टीम सेमरागोपालमन ने टीम बिछुआ क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच बीरबल रहे। दूसरे मैच में टीम डुंगरिया ने टीम टाईगर हिन्नपुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच प्रशांत चौबे रहे। तीसरे मैच में टीम बांसा ने टीम साजी को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 5 विकेट लेकर विशाल रहे। चौथे मैच में टीम घोघरी ने टीम महुआखेड़ा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच छोटू रहे।

सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम संकट मोचन दरबार सुमरेड़ी ने टीम फैमिल क्रिकेट क्लब टपरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच दीपक सिंह रहे। दूसरे मैच में टीम महुआखेड़ा ने टीम जयश्रीराम क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ रहे। तीसरे मैच में टीम मिश्रा ब्रदर्स किल्लाई क्रिकेट क्लब ने टीम तेजस्वि क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच गजेन्द्र रहे। चौथे मैच में टीम जय भीम सीहोरा ने टीम एल.सी.सी. लुहर्रा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 4 विकेट लेकर दुर्गेश रहे।

दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, अरूण प्रताप सिंह राजपूत कन्नू भैया, साहब सिंह सेमरा, संतोष लोधी, रामबाबू पांडेय, राजू चौबे, सोनू, निरंजन राजपूत, नरेन्द्र डब्बू आठिया, राजकुमार सेन, उदय लोधी, गोलू, प्रताप ठाकुर, टीकम सिंह ठाकुर, आकाश पाठक, सुरेन्द्र लोधी, आकाश प्रताप सिंह राजपूत, अन्नू ताम्रकार, बब्बू पंडा, पप्पू राय, विपिन कोष्ठी, सुरेन्द्र रघुवंशी, साहिब रंगरेज, शैतान राजपूत, देवेन्द्र रघुवंशी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।
Share:

Sagar: बीएमसी पीजी की 85 सीटें बढ़ाने को मंजूरी, कैथ लेब और ब्लड बैंक को भी हरी झंड़ी ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएम एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का जताया आभार

Sagar:  बीएमसी पीजी की 85 सीटें बढ़ाने को मंजूरी, कैथ लेब और ब्लड बैंक को भी हरी झंड़ी 

▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएम एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का जताया आभार



सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर संभाग के लिए स्वाथ्य सेवाओं की रीढ़ है। अब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्सेस के लिए 85 सीटें बधाई गयी हैं।  मंगलवार को मप्र की कैबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए यह स्वीकृति मिली है। इसमें सागर विधायक शैलेन्द्र ने बात चीत कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से पिछले बजट सत्र में अपने सवाल के बदले उत्तर में मिली कैथ लैब की घोषणा को संज्ञान में लाते हुए कैथलैब और ब्लड बैंक के लिए करीब 60 करोड़ की राशि से निर्माण कार्य की स्वीकृति ली है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए पीजी की 85 सीट बढ़ाने की स्वीकृति दी इसके लिए 101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। निश्चित रूप से मेडिकल कॉलेज को इसकी जरूरत भी थी। पीजी की इन सीटों के बढ़ने से शोध के अवसर मिलेंगे। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। यहां बता दें कि विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग से मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब एवं ब्लड बैंक को भी अभिलंब शुरू करने की मांग की। इस पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज को 101 करोड़ रुपए की जो राशि आवंटित की गई है। उसी से 58 करोड़ रूपए की लागत से कैथ लैब निर्माण एवं 1 से 2 करोड़ की लागत से ब्लड बैंक का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस उपलब्धि पर विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय विश्वास सारंग से मुलाकात कर उनका आभार जताया।
इस अवसर पर विधायक जैन के साथ ,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर प्रतिनिधि, सुशील तिवारी, प्रभुदयाल पटेल, जाहर सिंह,सुधीर यादव, निगम स्वच्छता समिति के सभापति शैलेश केशरवानी ,अब्बी साहू उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर शहर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष का कांग्रेसियों ने किया विरोध▪️पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन और नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के खिलाफ लगे नारे▪️कांग्रेस कार्यालय के पास जलाया पुतला

सागर शहर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष का कांग्रेसियों ने किया विरोध

▪️पूर्व मंत्री और  प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन और नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के खिलाफ लगे नारे
▪️कांग्रेस कार्यालय के पास जलाया पुतला


सागर,24 जनवरी 2023. सागर में बीते दिनों हुई शहर अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोध अब सड़कों पर आ गया है । शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुई उनका पुतला दहन किया ।वही कांग्रेसियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री  प्रकाश जैन के  मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पचौरी के नियुक्ति रोकने व  सागर शहर के स्थानीय व्यक्ति को अध्यक्ष बनने की मांग की है। इस्मोके पर कांग्रेस कार्यालय के पास पुतला जलाया।  प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने कहां की यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।


कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने कहां की राजकुमार पचौरी की नियुक्ति से पूरी जिला कांग्रेस असंतुष्ट है, हमें सागर शहर क्षेत्र से कोई भी सच्चा कांग्रेसी स्वीकार है लेकिन आलकमान के इस फैसले से असहमत और असंतुष्ट है।
जतिन चौकसे ने कहां की पचौरी भाजपा के एजेंट है उपचुनाव सुरखी में कांग्रेस की प्लानिग को गोविंद राजपूत तक इन्होंने ही पहुंचाया था, ऐसे व्यक्ति को हम अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं करेंग।
       नारे लगाते कांग्रेस कार्यकर्ता




कांग्रेस नेता हेमराज रजक ने कहां  पचौरी ग्रामीण कांग्रेस में कार्यवाहक अध्यक्ष थे उन्हे शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैसे बनाया गया सागर शहर के स्थानीय नेताओं में से किसी नियुक्ति पर हमें एतराज नहीं था।युवा कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने कहां अध्यक्ष पद की योग्यता जांचे बिना विज्ञापन बैनर पोस्टर वाले जनाधार विहीन व्यक्ति को आलाकमान ने हम पर थोपा है, पचौरी  ना तो स्थानीय है बल्कि भाजपा नेताओं के व्यापारिक साझेदार और संरक्षण प्राप्तकर्ता है। कांग्रेस को चुनावों में नुकसान पहुंचाते रहे है और अपराधिक प्रवत्ति के  है पचौरी ने कांग्रेस के लिए ना तो कोई सामाजिक व राजनैतिक लड़ाई लड़ी है, आने वाले चुनावों में पार्टी को इसका बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता है।



इन नेताओ ने किया विरोध

विरोध करने वालों में वरिष्ठ नेता कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार, शहर कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम तायडे, कार्यवहक अध्यक्ष दीपक दुबे, मछुआ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीदास रैकवार, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष निखिल चौकसे, कांग्रेस नेता हेमराज रजक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन सोनी, कार्यवाह अध्यक्ष रसीद राइन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जतिन चौकसे, मकरोनिया पार्षद जित्तू खटीक, एवम पार्षद कमल मासाव, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज लड़ियां, बूथ प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पवन केशरवानी, कांग्रेस नेता जयराम खटीक, कांग्रेस नेता ऋषभ जैन, धनसिंह अहिरवार, सन्ना भाईजान, ब्लॉक उपाध्यक्ष वीरेंद्र महावते, एनएसयूआई महाससिव अभिषेक अहिरवार, रोहित चौधरी, छात्र नेता शुभम तिवारी, नरेश राजा राय, सिकंदर राइन, सहित सैकड़ों  कांग्रेसी उपस्थित रहें।

अध्यक्ष के करीबी का विवाद

बताया जाता है कि नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार पचोरी के एक करीबी मित्र और जतिन चौकसे का झगड़ा हुआ था। जिसके चलते इनका विवाद काफी दिनों से चल रहा है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive