मुंबई छोड़ जैसीनगर में अपनों के बीच आकाश सिंह ने किया अपना गाना लांच
सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में मंगलवार को आकाश सिंह राजपूत का गाना इंस्टा-रील उन्होंने जैसीनगर में अपने लोगों के बीच लांच कर जश्न मनाया । जहां उन्होंने गाना के धुन पर स्टेडियम में डांस करते हुये क्षेत्रवासियों का धन्यवाद प्रेषित किया। गौरतलब है कि आकाश सिंह राजपूत का गाना इंस्टा-रील देश की जानी मानी कंपनी टी सीरीज ने आज लांच किया है। आकाश सिंह के गाने को 6 घंटे के भीतर ही 2 मिलियन व्यूज (20 लाख से अधिक लोग) देख चुके हैं यह गाना भविष्य में सुपरहिट हो सकता है बड़े बड़े कलाकारों ने उन्हें बधाई दी तथा मुंबई बुलाया लेकिन उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट ना छोड़कर जाने का फैसला किया तथा अपने सुरखी, जैसीनगर परिवार के बीच अपना गाना बालाजी सरकार का प्रसाद वितरण तथा मिठाई वितरित कर लांच किया।
मंगलवार को पांचों मंडलो में 40 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पांचों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, जैसीनगर, सीहोरा में 4-4 मैच, राहतगढ में 5 मैच एवं बिलहरा में 3 मैच हुये। मंगलवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 417 टीमें शामिल हो चुकीं है।
मंगलवार को सुरखी के पहले मैच में टीम सुरखी11 ने टीम बुधवारा क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच राजेश रहे। दूसरे मैच में टीम पटैल मंदिर क्लब ने टीम हीरापुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच भूरे 3 विकेट लेकर रहे। तीसरे मैच में टीम बंसिया क्लब ने टीम हफसिली क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच राहुल रहे। चौथे मैच में टीम जय लंकेश क्लब ने टीम नटनी क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच वारिश खान रहे।
बिलहरा के पहले मैच में टीम रानी अबंतीबाई अगरा ने टीम गढ़ौली11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सतपाल रहे। दूसरे मैच में टीम खैजरा11 ने टीम बजरंग दल खमकुआ को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 6 चैके 6 छक्के लगाकर विष्णु रहे। तीसरे मैच में टीम अगरा11 ने टीम मूड़रा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच जयराम रहे।
राहतगढ़ के पहले मैच में टीम किंग11 ने टीम कैप्टन11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अरूण रहे। दूसरे मैच में टीम बड़ापुल ने टीम डायमंड को हराया प्लेयर ऑफ द मैच शाकिव रहे। तीसरे मैच में टीम चाहत ने टीम युवा11 को हराया मुस्तफा 6 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में टीम बटयावदा क्रिकेट क्लब ने टीम काटीघाटी को हराया मोहित पटैल 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर अर्द्ध शतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पांचवे मैच में टीम विनायकी ने टीम काटीघाटी11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच नन्नूराम रहे।
जैसीनगर के पहले मैच में टीम सेमरागोपालमन ने टीम बिछुआ क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच बीरबल रहे। दूसरे मैच में टीम डुंगरिया ने टीम टाईगर हिन्नपुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच प्रशांत चौबे रहे। तीसरे मैच में टीम बांसा ने टीम साजी को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 5 विकेट लेकर विशाल रहे। चौथे मैच में टीम घोघरी ने टीम महुआखेड़ा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच छोटू रहे।
सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम संकट मोचन दरबार सुमरेड़ी ने टीम फैमिल क्रिकेट क्लब टपरा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच दीपक सिंह रहे। दूसरे मैच में टीम महुआखेड़ा ने टीम जयश्रीराम क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ रहे। तीसरे मैच में टीम मिश्रा ब्रदर्स किल्लाई क्रिकेट क्लब ने टीम तेजस्वि क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच गजेन्द्र रहे। चौथे मैच में टीम जय भीम सीहोरा ने टीम एल.सी.सी. लुहर्रा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 4 विकेट लेकर दुर्गेश रहे।
दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर आकाश सिंह राजपूत, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, अरूण प्रताप सिंह राजपूत कन्नू भैया, साहब सिंह सेमरा, संतोष लोधी, रामबाबू पांडेय, राजू चौबे, सोनू, निरंजन राजपूत, नरेन्द्र डब्बू आठिया, राजकुमार सेन, उदय लोधी, गोलू, प्रताप ठाकुर, टीकम सिंह ठाकुर, आकाश पाठक, सुरेन्द्र लोधी, आकाश प्रताप सिंह राजपूत, अन्नू ताम्रकार, बब्बू पंडा, पप्पू राय, विपिन कोष्ठी, सुरेन्द्र रघुवंशी, साहिब रंगरेज, शैतान राजपूत, देवेन्द्र रघुवंशी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।