सागर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं - विधायक प्रदीप लारिया▪️पांच दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग समापन


सागर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं - विधायक प्रदीप लारिया

▪️पांच दिवसीय खेल महोत्सव का रंगारंग समापन



सागर  24 जनवरी 2023। स्वस्थ शरीर के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है इसलिए छात्र-छात्राओं को पढाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेना चाहिए। सागर जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पांच दिवसीय खेल महोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किए।
 इस अवसर पर श्री मिहीलाल अहिरवार, श्री विवेक सक्सेना, श्री बलवंत सिंह, श्री कपिल कुशवाहा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतियोगी उपस्थित थे।
 खेल महोत्सव के समापन अवसर पर विधायक श्री लारिया ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर एवं मन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए नरयावली विधानसभा क्षेत्र में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसके लिए दो-दो करोड रुपए के दो खेल कांप्लेक्स तैयार किए गए हैं जिनसे समस्त खेल गतिविधियां कराई जा रही हैं।
 विधायक श्री लारिया ने कहा कि सागर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। आवश्यकता है उनको परख कर निखारने की । विधायक श्री लारिया ने कहा कि सागर में पूर्व प्रसिद्ध खिलाड़ी श्री टेकचंद यादव जैसे महान खिलाड़ी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि श्री टेकचंद यादव की हर संभव मदद की जाएगी ।
विधायक श्री लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के साथ मकरोनिया विकास की रफ्तार पकड़ चुका है और आने वाले समय में मकरोनिया ,नरयावली विधानसभा क्षेत्र महानगरों की श्रेणी में शामिल होगा । विधायक श्री लारिया ने कहा कि पढ़ाई करने पर आप कलेक्टर, एसपी बन सकते हैं और खेल खेल कर आप मेजर ध्यानचंद, पीटी ऊषा और टेकचंद बन सकते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल अत्यंत आवश्यक है क्योंकि जब विद्यार्थी पढ़ाई के दबाव में आता है तब उस समय उसको खेल की तरफ जाना चाहिए जिससे कि उसका पढ़ाई का दबाव कम हो सके ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि आज इस खेल महोत्सव में जो प्रतिभागी खेले हैं और जीते हैं उनको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं किंतु जो प्रतिभागी इस महोत्सव में पराजय हुए हैं उनको दुगनी शुभकामनाएं क्योंकि आप आज से ही और परिश्रम करें जिससे कि आने वाले खेल महोत्सव में आप अपना नाम रोशन कर सकें ।कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ खेल अत्यंत आवश्यक है ।
इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार ने स्वागत भाषण दिया। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रदीप लारिया द्वारा विधानसभा क्षेत्र के नरयावली में नगना स्टेडियम में दो दिवसीय एवं बटालियन स्टेडियम में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 70 विद्यालयों की 8600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया इस खेल महोत्सव में 16 प्रकार के खेल खेले गए जिसमें 996 खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत भी किया गया।
 इस अवसर पर श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह श्री सर्वजीत सिंह श्री यश अग्रवाल डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर श्री राजेंद्र यादव श्री शैलेंद्र सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 खेल महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं फील्ड मार्शल श्री रविंद्र खाटोल द्वारा मार्च पास्ट का संचालन कराया गया। खेल महोत्सव के अंत में 996 खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा जैन एवं श्री अमित मिश्रा ने किया।
                            
Share:

Sagar नए नियुक्त अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत▪️शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने कार्यभार संभाला

Sagar  नए नियुक्त अध्यक्ष  और प्रदेश पदाधिकारियों का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत
▪️शहर अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने कार्यभार संभाला

                                                              

सागर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्यप्रदेष कांगेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ जी के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्षो में ग्रामीण अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद अहिरवार एवं शहर अध्यक्ष पं. राजकुमार पचैरी ने आज भगवानगंज स्थित अम्बेडकर चैराहा पर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ माल्यार्पण किया। तत्ष्चत सभी कांग्रेसीयों के साथ जलूस के रूप में तीनबत्ती स्थित डाॅ. गौर की प्रतिमा पर पहुॅचकर माल्यार्पण कर अपने श्रृद्वा-षुमन अर्पित किये। 

 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पहुॅचकर नवनियुक्त अध्यक्षों का गर्म जोषी के साथ सभी कांग्रेसजनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। पूर्व षहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी ने नवनियुक्त अध्यक्ष पं. राजकुमार पचैरी को विधिवत कार्यभार सौपा एवं षुभकामनाएॅ दी। 
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस व पूर्व मंत्री नेता प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी, बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व सांसद नंदलाल चैधरी, वरिष्ठ नेता संतोष पांडे, मुकुल पुरोहित, देवेन्द्र तोमर, षारदा खटीक, माधवी चैधरी, ष्याम सराफ, प्रहलाद सिंह ठाकुर, राकेष राय,अषोक श्रीवास्तव, कपिल पचौरी, महेन्द्र चैधरी, आषु भाईजान, उद्देत दाउ, कमलेष सिंघई, राजपाल सिंह, राम छिरारी, उत्तम तावडे, रघुवीर सिंह, जितेन्द्र चैधरी, राहुल चैबे, पं. लक्ष्मीनारायण सोनकिया, आनंद तोमर, डाॅ. दीनेष पटैरिया, सी.बी तिवारी, आषीष ज्योतिषी, अवधेष तोमर, पं. दीपक दुबे, षैलेन्द्र तोमर, ओमप्रकाष बीना, देवेन्द्र कुषवाहा, नाथूराम चैधरी, मनीष बघेल, षिवकुमार विलेहरा, अंकलेष्वर दुबे, रफिक गनी, ष्याम, करवरिया, संतोष सराफ, सौरफ खटीक, मूल्ले चैधरी, राजकुमार चैधरी, दीनदयाल तिवारी, दीपक दुबे, रंजीता राणा, कमलेष तिवारी, अभय अहिरवार, रूपेष ठेकेदार, रूपेष जडिया, वीरेन्द्र राजे एड., नाथूराम चैधरी, मून्नालाल गोयल, संजय पटैरिया, विजेन्द्र घोषी, षिवराज लडिया, धनसिंह अहिरवार, जयद खान, साजिद राईन, प्रभात जैन, निषांत रिछारिया, डाॅ. सी.बी. तिवारी, सन्ना भाईजान, विरेन्द्र महावते, मंगू चैधरी, अजय अहिरवार, दुलीचंद सकवार, लीलाधर सूर्यवंषी,गनेष पटैरिया, मूल्ले चैधरी, सहित सेकडो कांग्रेसजनों ने नये अध्यक्ष का स्वागत कर कांग्रेस को नई उच्चाईयों तक पहुचाने का तन-मन-धन से सकल्प व्यक्त किया। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                                  
Share:

कमलनाथ से मिले सेवादल कांग्रेसी, अध्यक्षों की नियुक्ति पर जताया आभार

कमलनाथ से मिले सेवादल कांग्रेसी, अध्यक्षों की नियुक्ति पर जताया आभार


सागर।म. प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान.कमलनाथ  से सागर शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतत्व में सेवादल परिवार ने मुलाकात की, 
मुलाकात कर जिले एवम शहर के अध्यक्ष की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया एवम संगठन की गतिविधियों  पर चर्चा की। जिस पर कमलनाथ जी ने संज्ञान लेते हुए सभी को संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भी चर्चाएं हुई साथ साथ सागर जिले में चल रही  बदले की राजनीति एवं भ्रष्टाचार भरी राजनीति के खिलाफ दिए गए ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी।
इसके उपरांत नवनियुक्त सेवादल प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव जी के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सभी सम्मिलित हुए जहा नवनियुक्त अध्यक्ष को की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सागर शहर सेवादल परिवार से प्रदेश महामंत्री विजय साहू,पूर्व पार्षद महेश जाटव,अशरफ खान,सागर साहू ,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,जित्तू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

Sagar: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

Sagar: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

सागर। विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी राहुल लोधी को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा- 5(स) सहपठित धारा 6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास व आठ हजार रूपये अर्थदण्ड एवं भा.द.वि. की घारा-366 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास व एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। उक्त मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक(अभियोजन) श्री धमेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्षन में विषेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.05.2021 को अभियोक्त्री के पिता द्वारा आरक्षी केन्द्र नरयावली में अभियोक्त्री के दिनांक 22.05.2021 को गुम हो जाने संबंधी सूचना दर्ज कराई गई जिसके आधार पर थाना नरयावली के अपराध क्रमांक 193/2021 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट इस आशय की लेख की गई कि दिनांक-22.05.21 को रात्रि करीब 10 बजे वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था जो सुबह करीब 3 बजे पत्नी जंगल चली गई थी फिर उसने सुबह 6 बजे उठकर देखा तो उसकी लड़की अपने कमरे मंे नही थी तो उसने अपनी पत्नी से फोन लगाकर पूछा कि अभियोक्त्री उसके साथ है तो उसने बताया कि अभियोक्त्री उसके साथ नही है फिर उसने आसपास तलाश कर रिश्तेदारों को फोन लगाया किंतु अभियोक्त्री का कोई पता नही चला। उसी समय से गांव के राहुल लोधी भी नही है जिस पर अभियोक्त्री को अपने साथ ले जाने का संदेह जाहिर करते रिपोर्ट दर्ज कर भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 363, 366, 376(2)(द) एवं पाॅक्सो एक्ट, 2012 की धारा 5(एल)/6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री को दस्तयाब किया गया एवं विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहाॅं विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।


Share:

गौर विवि: प्रो. बी.आई. गुरु विभागाध्यक्ष नियुक्त

गौर विवि:   प्रो. बी.आई. गुरु विभागाध्यक्ष नियुक्त


सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने प्रोफेसर बी.आई. गुरु को अंग्रेजी और यूरोपीय भाषा विभाग का विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक के लिए की गई है.  
प्रो. चंदा बेन बनीं भाषा अध्ययनशाला की अधिष्ठाता
सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने हिंदी विभाग की प्रोफेसर चंदा बैन को स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज (एसओएल) का डीन नियुक्त किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक के लिए की गई है. 
प्रो. बी.के. श्रीवास्तव बने प्रौढ़ शिक्षा विभाग के अध्यक्ष
सागर. डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने इतिहास विभाग के प्रो. बी.के. श्रीवास्तव, को प्रौढ़ शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक के लिए की गई है. 

विश्वविद्यालय: गणतंत्र दिवस पर होगा गौर प्रांगण में ध्वजारोहण

 डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को समारोह का आयोजन किया गया है. विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह परम्परानुसार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा.  सर्वप्रथम सुबह 8 बजे गौर भवन में ध्वजारोहण के पश्चात् 8.30 बजे विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में माननीया कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. राष्ट्र गान के पश्चात् माननीया कुलपति जी का उद्बोधन होगा. ध्वजारोहण एवं उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात् 09.15 बजे से विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में दी जायेगी


विश्वविद्यालय: बालिका छात्रावास का छात्रावास दिवस समारोह 25 को

 डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावासों में स्थापना काल से ही चली आ रही छात्रावास दिवस आयोजित करने की रचनात्मक परंपरा के आलोक में एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर रखते हुए विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मी बाई कन्या छात्रावास एवं निवेदिता कन्या छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 जनवरी 2023 दिन बुधवार को दोपहर दो बजे से विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में छात्रावास दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूँछता है सागर : खूबसूरत चेहरे पर दाग बन चुकी स्मार्ट सिटी लिमिटेड :निधि जैन

पूँछता है सागर : खूबसूरत चेहरे पर दाग बन चुकी स्मार्ट सिटी लिमिटेड :निधि जैन
 

सागर। बीजेपी सरकार की प्रदेशभर में भ्रष्ट नीतियों अनैतिक कार्यों से जन-जन को अवगत कराने की दिशा में  "पूँछता है सागर " प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि जनता अपनी समस्याएं बता नहीं पा रही है लोगों को राशन पर्चियों से वंचित करने की धमकी दी जा रही है तब बड़े भ्रष्टाचार पर जनता कुछ कह ही नहीं सकती। भाजपा जनप्रतिनिधि जनता को नाजायज दबाने का काम कर रहे।
कांग्रेस से महापोर प्रत्याशी रही श्रीमति निधि सुनील जैन ने कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने 18 वर्ष पूर्व राजघाट जल परियोजना आरंभ कर दी पर सत्तारूढ़ भाजपा नियमित रूप से पेयजल नही दे पा रही खूबसूरत चेहरे पर दाग बन चुकी है भाजपा।
वही प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र चावला ने कहा स्मार्ट सिटी लि द्वारा किया जा रहा कोई भी कार्य पूर्ण नियोजित व्यवस्थित नहीं है केवल कमीशन खोरी व्यवस्थित नियोजित तरीके से की जा रही है।


पूंछता है सागर प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा नगरों की पहचान  नष्ट करने और नाम बदलने का काम कर रही है और भावनाओं में भड़का कर फिर वोट लेने का काम करेगी जनता को सावधान होने की जरूरत है। 
पूंछता है सागर प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि बुल्डोजर सरकार हर चीज को तोड़ने उसे नष्ट करने का काम कर रही है भाजपा सरकार ने शिक्षा के ढांचे को तोड़ने का काम किया है कांग्रेस सरकार ने आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज दी, साइंस कॉलेज दी परंतु भाजपा सरकार ने साइंस कॉलेज को बंद कर दिया और राजकीय विश्वविद्यालय को भी खत्म कर दिया इस विध्वंसक भाजपा सरकार से जनता को सतर्क हो जाना चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने कहा कि गौ घाट से चेतन्य अस्पताल तक तालाब किनारे पूर्व में लगी भारी-भरकम लोहे की रेलिंग कहां गई स्मार्ट सिटी में पुरानी रेलिंग को तोड़ने और नई रेलिंग लगाने का खर्च तो जोड़ दिया।
 अल्पसंख्यक वरिष्ठ कांग्रेस नेता इम्तियाज भाई ने कहा कि जब सागर में महापौर विधायक सांसद मंत्री सब भाजपा के हैं तो विकास कार्य में चार चांद लग जाना थे पर सागर के इस सुंदर चांद में सब ने दाग लगाने का काम किया है। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सागर झील को तिल तिल मारा जा रहा है जब एनजीटी ने पूरा अतिक्रमण हटाकर तालाब को सुंदर और साफ बनाने के आदेश दिए थे तो किसके आदेश से संघ का कार्यालय बचाने और तालाब के चारों तरफ अंदर रोड डाले जाने का आदेश दिया।
प्रदर्शन कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी संतोष पांडे पूर्व विधायक सुनील जैन रणवीर सिंह ठाकुर राजेश चौधरी विजय साहू शरद पुरोहित प्रदीप सेठ डॉ दिनेश पटेरिया रवि सोनी प्रदीप पांडे ओंकार साहू लीलाधर सूर्यवंशी भैयन पटेल राम गोपाल खटीक जगदीश सोनी रविशंकर केसरी ने भी संबोधित किया।
वही कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राकेश राय सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे दीनदयाल तिवारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जिला महिला सेवा दल अध्यक्ष रजिया खान रंजीता राणा नरेंद्र मिश्रा सुधा रजक सतीश यादव महेश अहिरवार सुनील पाहवा डॉ डीपी उपाध्याय राजकुमार जैन साजिद रायन पवन पटेल दामोदर कोरी लल्ला यादव कल्लू पटेल, डल्लू पटेल, सागर साहू मनोज राय राहुल तिवारी कुंजीलाल लड़ियां सुरेंद्र खटीक राम कुमार भरत सेन राहुल सेन शेख रहमान मिस्त्री वाजिद अली कमल यादव आदि सभी उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस ने मंत्री गोविन्द राजपूत के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने मंत्री गोविन्द राजपूत के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल  के नाम सौंपा ज्ञापन


सागर, 23,जनवरी 2023.भाजपा सरकार के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत व उनके परिवार के द्वारा किसानों व कर्मचारियों की जमीनों पर अवैधानिक तरीके से कब्जा करने के मामलों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी की बैठक उपरान्त जिला कांग्रेस की समन्वय समिति के निर्णय अनुसार मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को मंत्री पद से वर्ख़ास्त किये जाने तथा उनके कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही किये जानें की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,जिला शहर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं समिति सदस्य राजकुमार पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित, ओंकार साहू, शिवराज लड़िया आदि कांग्रेस जनों की अगवाई में सौंपें गये ज्ञापन में कहा गया कि  गोविंद सिंह राजपूत मंत्री मध्य प्रदेश शासन के खिलाफ श्री मान सिंह पटेल व उनके पुत्र सीताराम पटेल ने क्रमशः दिनाँक 13 मई 2016 व 27 अगस्त 2016 को थाना सिविल लाइन जिला सागर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता श्री मान सिंह पटेल के नाम की जमीन को गोविंद सिंह राजपूत व उनके परिजनों ने अपने नाम से करा लिया तथा तभी से उनके पिता श्री मान सिंह पटेल  घर नहीं लौटे हैं उसे उनकी हत्या की आशंका है कि थाना सिविल लाइन में की गई शिकायत और मंत्री के दबाव के चलते शासन / प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जिससे दुखी होकर पिछले 6 साल से लापता किसान श्री मान सिंह पटेल के पुत्र सीताराम पटेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा हैं कि उनके पिता के अपहरण के पीछे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का हाथ है। साथ ही शासकीय कर्मचारियों की बंधु गृह निर्माण सहकारी समिति तिली सागर ने दो एकड़ भूमि खरीदी थी। उक्त भूमि में से प्रत्येक कर्मचारी को समिति ने प्लाट आवंटित किए थे। उक्त प्लेटों पर गोविंद सिंह राजपूत मंत्री मध्यप्रदेश शासन ने होटल रॉयल पैलेस ( किला कोठी ) के गेट का निर्माण व पार्किंग बनाकर कब्जा कर लिया है तथा कुछ कर्मचारियों पर दबाव बनाकर प्लाटों की वास्तविक कीमत की 20 प्रतिशत राशि देकर प्लाटों की रजिस्ट्रीया करा ली है जबकि सहकारिता अधिनियम के अनुसार किसी भी सहकारी समिति का सदस्य ही प्लाट ले सकता है या उसी प्रवृत्ति की अन्य संस्था का सदस्य प्लाट लेने का हकदार है किंतु बंधु गृह निर्माण सहकारी समिति तिली सागर के अध्यक्ष भाजपा के कैबिनेट मंत्री के पी.ए है। जिन्होंने सांठगांठ से उक्त प्लाटों को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दिलवाये हैं जिनमे लगभग 40 प्लाट में से 25 प्लाटों की जबरिया रजिस्ट्री हुई है कुछ कर्मचारियों ने सी.एम हेल्पलाइन में शिकायत भी की जिन्हें जबरन बंद कराया गया है। सोसाइटी के नियम अनुसार प्लाटों की बिक्री नहीं हो सकती किंतु जबरिया बिक्री कराई गई है। आगे ज्ञापन में कहा गया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम बरखेड़ा महन्त के मंदिर ट्रस्ट की 125 एकड़ जमीन पर कलेक्टर के माध्यम से ट्रस्टी बनकर जमीन हथिया ली है जिसकी शिकायत भी ट्रस्ट के महंत जी के द्वारा करने पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसके साथ साथ गोविन्द सिंह राजपूत, उनकी पत्नी व पुत्र को वर्ष 2021 -22 में उनके सगे सालें हिमाचल सिंह राजपूत और उनके भाई करतार सिंह राजपूत ने 50 एकड़ वेश कीमती जमीन दान में दी गई जबकि जमीन दान देने वालों के पास सिर्फ 50 एकड़ जमीन हैं। उक्त जमीन की खरीद और दान किये जाने में राजस्व व टैक्स की चोरी भी की गई हैं। जिसकी सूक्ष्म जांच किये जाने से गम्भीर मामला उजागर हो सकेगा। तथा गोविंद सिंह ने राजपूत के द्वारा डॉ. जया ठाकुर के स्वामित्व की तहसील बंडा जिला सागर स्थित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर काले पत्थर की अवैध खनन किये जाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई हैं और राहतगढ़ क्षेत्र निवासी अतहर हुसैन का जमीन सम्बन्धी प्रकरण मान. न्यायालय में लम्बित होने तथा उक्त जमीन की बिक्री पर न्यायालय से रोक लगी होने के बावजूद भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व उनके परिवार के द्वारा उक्त जमीन को अपने नाम पर करा लिया गया हैं उक्त प्रकरणों में राज्य  मंत्री परिषद के सदस्य गोविन्द सिंह राजपूत आरोपी हैं तथा इनके मंत्री पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच व न्याय मिलने की उम्मीद नही है। सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि गोविंद सिंह राजपूत मंत्री  राजस्व एवं परिवहन म.प्र. शासन को तत्काल मंत्री पद से पृथक कर उपरोक्त प्रकरणों के साथ साथ इनके कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच मान. उच्च न्यायलय के तत्कालीन न्यायधीष महोदय से कराकर कार्यवाही व पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिया जावें।
ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,रमाकांत यादव,सेवा दल के महामंत्री विजय साहू, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष शरद राजा सेन,डॉ. संदीप सबलोक, आनंद तोमर, प्रभु मिश्रा, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,दीनदयाल तिवारी,डॉ दिनेश पटेरिया,अशरफ खान, पार्षद रोशनी वसीम खान,ताहिर खान, नीलोफर चमन अंसारी, प्रदीप पांडे,अबरार सौदागर,कोमल सिंह, शैलू तोमर,लीलाधर सूर्यवंशी, नारायण विश्वकर्मा, जय रैकवार,सूर्या शुक्ला, जैद खान, सागर साहू, रविशंकर केसरी, दीपक कुर्मी,शहजाद निहारिया, सुनील पावा,लल्ला यादव,पवन केशरवानी, चंचल तिवारी,सोनू शुक्ला,आदिल राइन, भैयाराम अहिरवार, अफजल खान,कुंजी लाल लड़िया आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

10 लाख की लागत से बनेगा (गुरुजी) गोलवलकर सभागार▪️ सरस्वती शिशु मन्दिर में विधायक शैलेंद्र जैन ने किया भूमिपूजन

10 लाख की लागत से बनेगा (गुरुजी) गोलवलकर सभागार
▪️ सरस्वती शिशु मन्दिर में विधायक शैलेंद्र जैन ने किया भूमिपूजन

सागर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के पर सोमवार को विधायक शैलेंद्र जैन ने सरस्वती शिशु मंदिर रिमझिरिया में 10 लाख की लागत से बनने वाले गुरू गोलवलकर सभागार का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन कार्यक्रम अध्यक्ष नगर निगम सभापति वृंदावन अहिरवार, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह  सुनील जी देव उपस्थित थे।
भारतीय खेल रस्सी कूंद प्रतियोगता में कक्षा पहली से दसवी तक के भैया बहनों ने हिस्सा लिया। भारतीय जीवन बीमा निगम सागर 1 शाखा प्रबंधक शशि सप्तपुत्रे एवं विकास अधिकारी रमनदुबे जीवन ने बीमा के महत्व, स्वयं की सुरक्षा एवं दुर्घंटना की सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी व विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। 

 विधायक शैलेन्द्र जैन ने स्कूली छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन उनकी उपलब्धियों त्याग और देशभक्ति बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कब कि आज ही के दिन उड़ीसा राज्य के कटक में 1897 में एक ऐसे  महापुरूष नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने जन्म लिया जिन्होंने संपूर्ण जीवन भारत माता की सेवा के लिये अर्पित कर दिया। उन्होंने का की नेताजी बडे थे। उन्होनें इस को देश की आजादी के आहूत किया।  अल्प आयु में नेताजी का निधन हुआ। उनकी विद्वता विश्वभर में जानी जाती है इसीलिए जहाँ तक मैं जनता हूँ  उनके निधन पर अगर सबसे ज्यादा कार्यक्रम किसी देश में होते तो वह जापान है।
हर भारतीय को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पढ़नी ही चाहिए।  विधायक ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय प्रयास है हमे अपने राष्ट्र निर्माताओं कि जयंती बहुत उत्साह पूर्वक मानाना चाहिए  सुनील जी देव ने कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भैया बहनों सर्वांगीण गुणों का विकास होता है। विद्याभारती समाज जीवन में शिक्षा एवं संस्कार के लिए अनूठा कार्य कर रही है बसंत पंचमी पर विद्यारम्भ संस्कार सम्पूर्ण समाज के बच्चो के लिए आयोजित किया जावेगा  संस्था के अध्यक्ष श्री सर्वेश्वर उपाध्याय ने सभी का आभार प्रकट किया।
उन्होंने सभागार के भूमिजन को लेकर बताया कि इस महत्वपूर्ण दिवस पर मुझे एक छोटा सा सहायोग करने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है। विधायक निधि से 10 लाख की लागत से विद्यालय परिसर में गुरू गोलवलकर सभागार के निर्माण निश्चित रूप से विधायक निधि को सम्मानित होने का अवसर देता है। कार्यक्रम को अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार एवं माननीय सुनील जी देव ने भी संबोधित किया।

ये रहे उपस्थित

नवीन हाल निर्माण का भूमि पूजन  मुख्य अतिथि नगर विधायक श्रीशैलेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि प्रान्त कार्यवाह विद्याभारती के सुनील देव, नगरनिगम अध्यक्ष वृन्दावन, विभाग समन्वयक श्रीराजकुमार ठाकुर, अध्यक्ष  डॉ सर्वेश्वर उपाध्याजी, डॉ अरुण पलनीटकर वरिष्ट समिति सदस्य, ग्राम भारती समन्वयक अरविन्द जी, डॉ बी.एल. गुप्ता , श्रीमती आभा तिवारी , अंजना चतुर्वेदी जी , सचिव शिव कुमार चौरसिया जी, सह सचिव अजय सराफ , सुषमा जैन दीदी, आलोक जैनजी  , जी.एल.दुबे जी दीनानाथ मिश्राजी , सुरेश जाट जी , मधुसुधन खैमरिया, अवनीश संगी, वीरेंद्र मालथौन एवं डॉ डी.पी.चौबे विद्यालय प्राचार्य  सुरेन्द्र जैन ने अतिथि परिचय दिया एवं नगर के प्राचार्य विनोद कुमार दुबे मोतीनगर , प्रवीणजोशी पगारा मार्ग, प्यारेलाल प्रजापति लक्ष्मीपुरा,  क्रीड़ा प्रभारी प्रमोद नेमा एवं विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी उपस्थित रहे |
Share:

Archive