Sagar: लापरवाह दो जनशिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Sagar: लापरवाह दो जनशिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी



सागर 23 जनवरी 2023
. लोक शिक्षण संभाग सागर के संयुक्त संचालक के द्वारा 19 जनवरी को जन शिक्षा केन्द्र अंतर्गत शास. प्राथमिक शाला सिमरिया छापरी एवं शास. एकीकृत माध्यमिक शाला छापरी विकासखण्ड बण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला में अनियमिततायें पाई जाने पर श्री अरविंद जैन एवं श्री शालकराम तिवारी जनशिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उल्लेखनीय है कि शास प्राथमिक शाला सिमरिया छापरी का इनके द्वारा सत्र 2022-23 में केवल एक बार दिनांक 23अक्टूबर को अकादमिक मॉनीटरिंग करना पाया गया। इसी प्रकार शास. एकीकृत माध्यमिक शाला छापरी का केवल तीन बार दिनांक 26सितंबर, दिनांक 20अक्टूबर एवं दिनांक 3दिसंबर को  दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से मॉनीटरिंग करना पाया गया। इस प्रकार जन शिक्षा केन्द्र अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की अकादमिक मॉनीटरिंग में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतना पाया गया।
जन शिक्षा केन्द्र अंतर्गत शालाओं में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से एट ग्रेड अभ्यास पुस्तिकाओं में अभ्यास कार्य कराया नहीं पाया गया। शालाओं का संचालन समय-चक्र अनुसार नहीं पाया गया। शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से निर्धारित समय पर शाला में उपस्थित होकर समय-चक्र अनुसार सुचारू रूप से अध्यापन कार्य नहीं करवाना पाया गया।  निरीक्षण के दौरान शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की न्यून उपस्थिति पाई गई।
जन शिक्षा केन्द्र अंतर्गत शालाओं में निरीक्षण के दौरान पाई गई उपरोक्त अनियमितताओं से स्पष्ट होता है शालाओं की नियमित रूप से अकादमिक मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है एवं अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही है। यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1) (2) (3) का उल्लघन है। अतः अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन न करने के कारण उनके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत आपकी दो वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्यवाही की जावे। उपरोक्त के संबंध में अपना प्रतिवाद 5 दिवस में इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयावधि में प्रतिवाद प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।                        
Share:

न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा ,पुरानी पेंशन बहाल करे: भारतीय मजदूर संघ ने

न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा ,पुरानी पेंशन बहाल करे:  भारतीय मजदूर संघ ने 
सागर: भारतीय मजदूर संघ एवं सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के राष्ट्रीय आहृवान पर पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु  प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं जिला अध्यक्ष जगदीश जारोलिया एवं जिला मंत्री दीपक मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा की
इस मौके पर  आशीष सिंह ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा है इसके सहारे बुढ़ापा नहीं कट सकता जो कर्मचारी अपने जीवन के अमूल्य वर्ष सरकार को देता है बुढ़ापे में सरकार उसे उसके ही जमा पैसों से मात्र 800 रुपये से 2400 रुपये पेंशन दे रही है कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर दाने दाने के लिए मोहताज हो जाता है। अतः सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे। पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने की स्थिति में सरकारों को कर्मचारियों की नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा जिसके परिणाम सरकार के लिए ठीक नहीं होंगे। पश्चिम मध्य रेलवे परिषद के जोनल अध्यक्ष अनुरूद्ध तिवारी ने कहा कि जो सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने का समर्थन करेगी हम कर्मचारी उसका समर्थन करेंगे। प्रेसवार्ता को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया और कहा कि संविधान की प्रस्तावना में लोक कल्याणकारी गणराज्य लिखा गया है जिसमें सामाजिक सुरक्षा की गारंटी शामिल है।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सभी संगठनों के अध्यक्ष/ सचिव उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से रेलवे से  मंडल अध्यक्ष श्री काशीराम साहू, मंडल कोषाध्यक्ष श्री नेमीचंद त्यागी मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ से डी के तिवारी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विकास तिवारी, दिनेश कन्नौजिया हरिशंकर प्यासी, दुलीचन्द पटेल,एम ई एस कामगार यूनियन से संतोष शर्मा, नीतेश साहू, बिजली कर्मचारी संघ से राजेश मेवाती, रुद्र प्रताप सिंह, संजय गहोई, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

विद्युत नियामक आयोग में सागर के विद्युत पेंशनरों ने आपत्ति कथन दर्ज कराए


विद्युत नियामक आयोग में सागर के विद्युत पेंशनरों ने आपत्ति कथन दर्ज कराए 



सागर, 23 जनवरी, विद्युत पेंशनर्स एसोसिशन,की ओर से मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग,भोपाल के समक्ष विचाराधीन टैरिफ याचिका में अपने आपत्ति कथन दर्ज कराए गए हैं । आयोग द्वारा इसके लिए ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में सागर  से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता द्वय श्री सी. एल.स्वर्णकार और श्री ए.के.पांडेय ने विद्युत पेंशनरों का पक्ष रखा । व्यक्त आपत्ति कथनों में विद्युत पेंशनरों के पेंशन ट्रस्ट में अपर्याप्त निधि की पूर्ति कराते हुए, पेंशनरों  की पेंशन महंगाई राहत सहित सभी सेवांत लाभों को सर्वप्रथमिकता दिलाए जाने की मांग की गई । 
इसके अलावा बिजली कंपनियों के हित में बिजली उपभोक्ताओं को राज्य से दी जाने वाली सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में दिए जाने और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के संबद्ध भार मनमाने ना बढ़ाते हुए, मीटरों में  दर्ज अधिकतम मांग (मैक्सिम डिमांड) के आधार पर कराए जाने की बात रखी गई है ।
विद्युत पेंशनर्स एसोसिशन,सागर के अध्यक्ष इंजी. ए.के.पांडेय का कहना है कि एसोसिएशन बिजली पेंशनरों के हितों के साथ, बिजली कंपनियों,राज्य और प्रदेश के आम बिजली उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए सक्रिय और प्रतिबद्ध है । वर्चुअल चर्चा  में पेंशनरों की हिस्सेदारी कराए जाने में श्री रविशंकर कटारे और श्री महराज सिंह राजपूत ने सहयोग किया  ।


Share:

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तीन साल की सजा


नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तीन साल की सजा

सागर । नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रूचि उर्फ यषवंत रैकवार थाना-केातवाली को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये, धारा-354 भा.द.वि. के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 3(1)(डब्ल्यू)(आई) व ंधारा-,3(2)(व्ही-ए) एस.सी./एस.टी.एक्ट 1989 के तहत 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनॉक 06.09.2019 को दोपहर 2ः30 बजे उसके घर से थोड़ी दूर स्थित दुकान से वह लड्डु लेकर आ रही थी  तो अभियुक्त रूचि उर्फ यषवंत ने उसके घर के सामने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया। फरियादिया, अभियुक्त से अपना हाथ छुड़ाकर वहाॅ से अपने घर आ गई और घर आकर पूरी घटना अपनी माॅ को बताई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये , घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-कोतवाली द्वारा धारा- 354, भा.द.वि.  एवं 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 एवं धारा- 3(1)(डब्ल्यू)(पप) ,3(2)(व्ही-ए),3(1)(द) एस.सी./एस.टी एक्ट 1989 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया और अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है। 





Share:

स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने जिला रोजगार केंद्र का हुआ शुभारंभ


स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने जिला रोजगार केंद्र का हुआ शुभारंभ


सागर। स्वावलंबी भारत अभियान अंतर्गत प्रदेश के 21 जिलों में एक साथ जिला रोजगार केंद्र का शुभारंभ हुआ∣ स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांतीय टोली सदस्य कपिल मलैया ने बताया कि इसी क्रम में सागर जिले में तिलकगंज स्थित विचार समिति कार्यालय में रोज़गार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंदाकिनी पांडे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सागर ने कहा कि इस जिला रोजगार सृजन केंद्र से सागर शहर के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में लाभ मिलेंगा एवं इस क्षेत्र में मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे। 


विचार समिति की सचिव आकांक्षा मलैया ने पूर्ण रोजगार के लिए विकेन्द्रीकरण और स्वदेशी तथा उद्यमिता और सहकार के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार नामदेव जिला समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान सागर द्वारा किया गया। तत्पश्चात् छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मुख्य वक्ता मा. श्री सुरेश जोशी भैयाजी, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य, पूर्व सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाकौशल प्रांत के 21 जिलो में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में रोजगार सृजन की त्रिस्तरीय योजना में छोटे-छोटे रोजगार सृजन के प्रयोगों को सहयोग, प्रोत्साहन व संबर्धन करना, जिलानुसार रोजगार सृजन केन्द्रों की स्थापना करना तथा अपने 37 करोड़ युवाओं की मानसिकता में परिवर्तन करने पर जोर दिया ।इसके लिए भारत में विशाल जन जागरण की आवश्यकता होगी।
स्वावलंबी भारत अभियान की जिला टोली के सदस्य नितिन पटैरिया, सुनील सागर, नितिन सोनी, श्रीमति अंजली दुबे, नरेन्द्र साहू, अशोक वीर, अखिलेश समैया, योगेश मिश्रा विशेष सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक सुभाष कड्या, एकता समिति सदस्य, इंजीनियर फोरम, विचार समिति की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता अरिहंत, मदन ठाकुर ,प्रीति मलैया, हरगोविंद विश्व, अंशुल भार्गव, ज्योति सराफ, नीपा दिवाकर, रजनी जैन, प्रीति जैन, पूनम मेवाती, अभिलाषा जाटव, ममता अहिरवार, चंद्रहाश श्रीवास्तव, माधव यादव, राहुल अहिरवार, विनय चौरसिया, पूजा लोधी, भाग्यश्री राय, रितु पटेल, अरविन्द्र, ज्योति रैकवार आदि उपस्थित रहे।

Share:

शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म धनेश्वर मंदिर में हुई संपन्न

शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म धनेश्वर मंदिर में हुई संपन्न

सागर।  महाशिरात्रि पर्व पर आयोजित शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म माता पार्वती जी की गोद भराई की रस्म घनेश्वर मंदिर बड़ा बाजार के सदस्यों द्वारा रविशंकर वार्ड स्थित महाकाली मंदिर चमेली चौक में आयोजित की गई।
 समिति के सदस्य  प्रदीप गुप्ता, ने बताया कि विवाह की तीसरी रस्म बसंत पंचमी पर दिन गुरुवार 26/01/23 को लग्न पत्रिका लिखी जायेगी। एवम वाचन हेतू घनेश्वर मंदिर भेजी जावेगी, आज के कार्यक्रम में , दीपक मिश्रा पार्षद सूरज घोषी, आशीष कठल, राजकुमार श्री वास्तव,ओम प्रकाश, पंडा, बिहारी अग्रवाल, सुशील ताम्रकार, विनीत ताम्रकार, प्रीतम यादव, राजा ठाकुर, राजा विश्वकर्मा, पं. लक्ष्मी नारायण, संजय अवस्थी, पंकज पंडा, संतोष पटेल, प्रयांश पंडा, महेश नामदेव, शैलेन्द्र साहू, निकेश गुप्ता आदि ।
Share:

Sagar: लम्बे इंतजार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा, राजकुमार पचोरी शहर और आनंद अहिरवार बने ग्रामीण अध्यक्ष▪️प्रदेश कार्यकारिणी में सागर जिले के आधा दर्जन से अधिक नेताओं को मिला स्थान ▪️देखे पूरी सूची

Sagar: लम्बे इंतजार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा, राजकुमार पचोरी शहर और आनंद अहिरवार बने ग्रामीण अध्यक्ष
▪️प्रदेश कार्यकारिणी में सागर जिले के आधा दर्जन से अधिक नेताओं को मिला स्थान  ▪️देखे पूरी सूची

सागर,22 जनवरी 2023.एमपी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी  वेणु गोपाल  ने आज एमपी के 64 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की। इसके साथ ही  मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की। प्रदेश कार्यकारिणी में सागर जिले से पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, सुनील जैन, प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, भूपेंद्र सिंह मोहासा और युवा नेता मुकुल पुरोहित  देवेंद्र तोमर, जीवन पटेल, महेंद्र सिंह कर्मी, शारदा खटीक आदि को स्थान मिला है। 


 लंबे इंतजार के बाद हुई घोषणा

सागर जिले में लंबे समय से कांग्रेस के नए अध्यक्ष  का इंतजार हो रहा था। कांग्रेस ने युवा नेता राजकुमार पचौरी को शहर और पूर्व सांसद आनंद अहिरवार को ग्रामीण अध्यक्ष की कमान सौंपी है। ग्रामीण में कांग्रेस ने दलित कार्ड खेला है। इसके पहले रेखा चौधरी शहर और स्वदेश जैन ग्रामीण के अध्यक्ष थे। 



देखे सूची
जिला अध्यक्ष....



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया गया। इसमें सागर से सुरेंद्र चौधरी को स्थान मिला है। 



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी का गठन किया गया।


8






_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्त्री विमर्श और स्त्री यात्रा सदैव लेखन का विषय रहा है : मुकेश शुक्ला ,कमिश्नर▪️सुजाता मिश्र की किताब "हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा" पर चर्चा

स्त्री विमर्श और स्त्री यात्रा सदैव लेखन का विषय रहा है : मुकेश शुक्ला ,कमिश्नर

▪️सुजाता मिश्र की किताब "हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा" पर चर्चा

सागर,22 जनवरी 2023. नगर के साहित्यिक इतिहास में पहली बार सिनेमा और फिल्मों की समीक्षा पर केंद्रित कार्यक्रम करने का यह पहला मौका था जब रविवार को  सिविल लाइंस स्थित वरदान सभागार में श्यामलम् और अ.भा. महिला काव्य मंच के सह आयोजन में पुस्तक चर्चा के अंतर्गत युवा समीक्षक, डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में अतिथि विद्वान डॉ.सुजाता मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक "हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा" पर गहन और सारगर्भित चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने  कहा कि 
 स्त्री विमर्श और स्त्री यात्रा सदैव लेखन का विषय रहा है। हिंदी सिनेमा ही नहीं विश्व सिनेमा या इतिहास पर नजर डाले तो हम देखते हैं कि स्त्रियों का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है।इस पुस्तक की विशेषता यह है कि लेखिका ने इन फिल्मों पर अपने समीक्षकीय विचार रखते हुए फिल्मकार के उस मूल विचार को पकड़ा है जो वह अपनी फिल्म के माध्यम से रखना चाहता था। अमूमन आम दर्शक फिल्म को देखता तो है पर मूल विचार तक या फिल्म के संदेश तक नहीं पहुंच पाता। बॉबी फिल्म के प्रसिद्ध डायलॉग "मेरे पिता को बात करनी नहीं आती पर तुम्हारे पिता समझ तो जायेंगे न" का उल्लेख करते हुए फिल्मों में संवादों के माध्यम से यथार्थ जीवन की संवेदनशीलता पर अपने विचार रखे। 


 कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.आनंदप्रकाश‌ त्रिपाठी ने कहा कि  "हिन्दी सिनेमा की स्त्री यात्रा " फिल्मों में स्त्री जीवन - यात्रा का  सुंदर कोलाज है। लेखिका डॉ.सुजाता मिश्र ने पुरुष सत्तात्मक समाज में एक सशक्त हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा कि नि:संदेह  यह पुस्तक सिनेमा के बहाने समाज में  स्त्री के संघर्ष और व्यक्तित्व विकास, उसकी बदलती सोच में एक सशक्त दस्तक है। 

वरिष्ठ लेखिका तथा स्त्रीविमर्शकार डॉ. (सुश्री) शरद सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  डाॅ. सुजाता मिश्र की यह पुस्तक वैचारिक आंदोलन का आग्रह करती और स्त्रीविमर्श का नया प्रतिमान गढ़ती है। डॉ सुजाता के पास अपनी एक मौलिक दृष्टि है। यह मात्र एक पुस्तक नहीं बल्कि विचारों के बंद दरवाजे पर एक ज़ोरदार दस्तक है।


विशिष्ट अतिथि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में भाषा विज्ञान अध्यक्ष प्रो. चंदा बेन‌‌ ने कहा कि यह पुस्तक सिनेमा के इतिहास पर एक जोरदार दस्तक है जो हिंदी सिनेमा की स्त्री यात्रा पर बात करती है, जिसमें सिर्फ सिनेमाई यात्रा नहीं बल्कि स्त्री की सामाजिक यात्रा,आर्थिक यात्रा और राजनीतिक यात्रा भी शामिल है।



 लेखकीय वक्तव्य देते हुए डॉक्टर सुजाता मिश्र ने कार्यक्रम की आयोजक संस्थाद्वय एवं कार्यक्रम में शामिल सागर के प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त करते हुए सागर को‌अपना घर बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और कु.दीपाली गुरु द्वारा की गई मधुर सरस्वती वंदना से हुई। मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत उमा कान्त मिश्र, डॉ.चंचला दवे, श्रीमती सुनीला सराफ व सुजाता मिश्र ने किया। महिला काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ अंजना तिवारी ने स्वागत भाषण दिया साथ ही कार्यक्रम का सुचारू और सराहनीय संचालन किया। इस अवसर पर नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लेखिका का शॉल,श्रीफल, पुष्प गुच्छ व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। श्रीमती पटैरिया ने लेखिका के जीवन परिचय और सुश्री सुमन झुड़ेले ने सम्मान पत्र का वाचन किया। श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया ने आभार व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

 इस अवसर पर डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया, डॉ राजेश दुबे, मनीष झा, मुन्ना शुक्ला, डॉ. राकेश शर्मा, हरि सिंह ठाकुर, आर के तिवारी, डॉ सरोज गुप्ता, डॉ वंदना गुप्ता, दामोदर अग्निहोत्री, डॉ.गजाधर सागर डॉ अशोक कुमार तिवारी, टीकाराम त्रिपाठी, संध्या सरवटे, डॉ अनिल जैन, निरंजना जैन, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ.आशुतोष मिश्र,डॉ. पंकज तिवारी, डॉ शशि कुमार सिंह,अनुराग पटेरिया, माधव चंद्रा, ज्योति झुड़ेले, ममता भूरिया, डॉ. जी एल दुबे, उदय खेर,पूरन सिंह राजपूत,अभिषेक ऋषि, रमेश दुबे, डॉ.सिद्धार्थ शुक्ला,डॉ. अलका शुक्ला,डॉ. आशुतोष गोस्वामी,मुकेश तिवारी, डॉ. विनोद तिवारी, पीआर मलैया, वीरेंद्र प्रधान, सी एल कंवल, कपिल चौबे, कुंदन पाराशर, हरी शुक्ला, संतोष पाठक, पुष्पेंद्र दुबे, अयाज सागरी, अबरार अहमद, एम शरीफ, एम नासिर, साहिबा नासिर, डॉ अतुल श्रीवास्तव,ज. ल.राठौर, सोमेंद्र शुक्ला,दीपा भट्ट,के एल तिवारी, अखिलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive