कोरोना काल की आर्थिक तंगी , अतिक्रमण में टूटी दुकान▪️परेशान अधेड़ ने टपरे में लगाई फांसी▪️सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और कर्ज का किया जिक्र

कोरोना काल की आर्थिक तंगी , अतिक्रमण में टूटी दुकान

▪️परेशान अधेड़ ने टपरे में लगाई फांसी

▪️सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और कर्ज का किया जिक्र 

सागर, 22 जनवरी,2023. कोरोन  काल में आई आर्थिक तंगी से जूझना कठिन होता जा रहा है। सरकार की तमाम योजनाओं और घोषणाएं नाकाफी है। एक तस्वीर सागर जिले से सामने आए है।  एक अधेड़ की कोरोना काल में दुकान बंद रही सो कर्ज बढ़ गया। फिर अतिक्रमण हटाओ में दुकान टूट गई। जैसे तैसे ठेला लगाया तो घर का गुजारा करना कठिन हो गया। उसने परेशान होकर उसी टपरे में सुसाइड कर ली।



टपरे में मिला शव

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर के गेहूंरास चौराहा पर बीती रात करीब 9 बजे टपरे शव लटकता देख हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही तुरंत ही मौके पर जैसीनगर थाना प्रभारी शुभम दुबे अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे, जहां शव की शिनाख्त चौराहे पर ही चाय की दुकान संचालित करने वाले कलू राय उम्र 55 साल के रूप में हुई,।


सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का जिक्र

वही कलू राय के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना काल मे दुकान बंद रहने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, जैसे तैसे दुकान शुरू हुई तो चौराहे पर हुई अतिक्रमण कार्यवाही में दुकान तोड़ दी गई, जिसके बाद ठेले पर चौराहे पर ही दुकान संचालित कर रहे थे लेकिन पहले की तरह दुकान नहीं चली और आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से दब गए जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया,


 

थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि क्लू राय का ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसने सुसाइड नोट में आर्थिक कारण बताया है।  पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया वहीं परिजनों ने अंतिम संस्कार किया, फिलहाल जैसीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।


           थाना प्रभारी शिवम दुबे

तीन बेटियां और एक बेटा है 

बताया जाता है कि मृतक  कलू राय की तीन बेटियां और एक बेटा है तीनों बेटी और बेटे की शादी हो गई है  कलू राय की मौत से उनके परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय कालू राय अपने बेटे के साथ चौराहे पर ही दुकान संचालित करते थे लेकिन अतिक्रमण में दुकान भी टूट गई तो अब हाथ ठेले पर ही चाय चलाते थे!



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

साप्ताहिक राशिफल : 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय




जय श्री राम
एक संत का वचन है:-
दिल में हौसला और जुनून रखिए
सपने छोटे नहीं कुछ बड़े देखिए ।।
क्या फर्क पड़ता है अगर मुश्किलें हैं सपनों के बीच में ।
परिश्रम के साथ भाग्य होगा तो सपने सच भी हो जाएंगे।।
आपके सपनों के सच होने में परिश्रम के साथ-साथ भाग्य का भी योगदान होता है । अगर आपका समय अच्छा चल रहा है , ठीक चल रहा है तो आपके किए हुए कार्यों में  लगातार सफलता मिलती है । और अगर समय खराब है तो आसान कामों में भी बहुत बाधाएं आती है  । राशिफल में आपका समय कब अच्छा होगा और कब अच्छा नहीं होगा बताया जाता है। मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको इस सप्ताह अर्थात 23 जनवरी से 29 जनवरी 2023 एवं  विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के माघ मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया से  अष्टमी तक के  सप्ताह का सप्ताहिक राशिफल को बताने के लिए प्रस्तुत हूं।
 इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा मकर राशि में रहेगा ।उसके उपरांत कुंभ और मीन  राशि से होता हुआ 27 जनवरी को 12:30 रात से मेष राशि में गोचर करेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य मकर राशि में ,मंगल वृष राशि में बुध धनु राशि में गुरु मीन राशि में शनि और शुक्र कुंभ राशि में और राहु मेष राशि में निवास करेंगे। 
 आइए और हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी ।परंतु खर्च भी उसी के हिसाब से होगा । कार्यालय में आपकी अपने अधिकारियों से लड़ाई हो सकती है । कृपया इससे बचें । भाग्य सामान्य है। सन्तान का सहयोग कम प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। 23, 28 और 29 जनवरी आपके लिए उपयुक्त हैं। इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी । 26 और 27 जनवरी को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । अतः 26 और 27 जनवरी को सावधानी पूर्वक कार्य करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत  तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ा  सुधार हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सभी काम आपके परिश्रम से बनेंगे  । भाग्य आपकी कम मदद करेगा । सुख में वृद्धि हो सकती है ।  क्रोध में वृद्धि होगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी उत्तम और परिणाम दायक हैं ।  28 और 29 जनवरी को आपके  कार्यों में बहुत बाधाएं आएंगी ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपका भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । आपके कई कार्य केवल भाग्य की वजह से हो सकते हैं । शत्रुओं की पराजय हो जाएगी । आपके माता जी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । आपके सुख में वृद्धि होगी । इस सप्ताह 26 और 27 जनवरी आपके लिए उत्तम और लाभदायक है । 23 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को प्रतिदिन हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।   धन कम आएगा । भाग्य उत्तम है ।  कई कामों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है । अधिकारियों से आपकी लड़ाई हो सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । संतान का सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 28 और 29 जनवरी लाभदायक है । ये तीनों तारीखें  आपको हर कार्य में सफलता दायक हैं ।  24 और 25 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है ।


सिंह राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा ।  विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे । परंतु उसमें कुछ बाधा हो सकती है । भाग्य ठीक से आपका कार्य नहीं करेगा । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 तारीख उत्तम और लाभप्रद है । 23 26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि
यह सप्ताह आप और आपके जीवन साथी दोनों के लिए उत्तम है । आपकी संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य अनुकूल नहीं है । परंतु प्रतिकूल भी नहीं है । इस सप्ताह आपके पास अच्छा धन आ सकता है । परंतु आपको इसके लिए बहुत प्रयास करने होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी श्रेष्ठ हैं । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना है । सप्ताह के बाकी दिनों में कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरा विचार करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । अगर आप स्वयं नहीं कर सकते हैं तो किसी विद्वान ब्राह्मणों से कराएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि
यह सप्ताह आपके संतान के लिए अति उत्तम है । उनको इस सप्ताह लाभ मिल सकता है । उनका बहुत अच्छा सहयोग भी आपके  साथ रहेगा । आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी ।  जनता से आप की दूरी बढ़ेगी ।   क्रोध की मात्रा कम होगी । दुर्घटनाओं से बचने का उपाय करें । शत्रुओं की संख्या में कमी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 23 , 28 और 29 जनवरी उत्तम और कार्य में सफलता दायक है । 26 और 27 जनवरी को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें तथा वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । आप कोई सुख संबंधी सामग्री खरीद भी सकते हैं । आपके संतान के लिए यह सप्ताह उत्तम है । उनका आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपके पिताजी का भी स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । कार्यालय में आपको कष्ट प्राप्त होगा । भाग्य ठीक-ठाक काम करेगा । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी उत्तम है । 28 और 29 जनवरी को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम रहेगा । आपके व्यापार में वृद्धि भी हो सकती है ।  भाग्य थोड़ा कम साथ देगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी । आपके खर्चे में वृद्धि हो सकती है ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा ।  धन प्राप्ति में बाधाएं आएंगी ।  परंतु आपके परिश्रम के कारण आपके पास धन आएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी  किसी भी कार्य करने  के लिए उपयुक्त है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


मकर राशि
 इस सप्ताह आपके पास धन आने की अच्छी उम्मीद है । अगर आप थोड़ा परिश्रम करेंगे तो आपके पास धन अच्छी मात्रा में आ सकता है ।आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । परंतु जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाइयों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे । आपको अपनी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 तथा 28 और 29 जनवरी लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप कचहरी के मामलों में उलझने का प्रयास न करें । कचहरी के मामलों से दूर रहें ।  धन आने की उम्मीद है । व्यापार अच्छा चलेगा ।  भाग्य आपका साथ देगा ।माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 जनवरी शुभ और उन्नति प्रदान करने वाले हैं । 23 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको सभी तरफ से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है । धन अच्छी मात्रा में आ सकता है । भाइयों से टकराव होगा । कचहरी के  मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा ।इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 जनवरी उपयुक्त एवं फलदायक है । 24 और 25 जनवरी को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी तरह से सावधानी बरतना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ राजस्व संबंधी गभीर शिकायते, मंत्री का इस्तीफा हो तभी हो सकेगी सही जांच : कांग्रेस ▪️हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रत्येक कांग्रेस जन सक्रिय भूमिका निभाएं -अवनीश भार्गव


राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ राजस्व संबंधी  गभीर शिकायते, मंत्री का इस्तीफा हो तभी हो सकेगी सही जांच : कांग्रेस

▪️हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रत्येक कांग्रेस जन सक्रिय भूमिका निभाएं -अवनीश भार्गव

सागर,21 जनवरी 2023. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व उनके परिजनों द्वारा किसानों एवं  कर्मचारियों की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने की प्राप्त शिकायतो की जांच हेतु कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ  द्वारा गठित  समिति जांच कमेटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट सैय्यद साजिद अली को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक तरवर लोधी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी श्रीमती पारूल साहू, राजकुमार पचौरी और एडवोकेट यावर खान को समिति का सदस्य बनाया गया है।   


कमेटी के अध्यक्ष साजिद अली , सागर जिले की कांग्रेस प्रभारी अंजू सिंह बघेल, अवनीश भार्गव , सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, वीरेंद्र दवे,प्रभुसिंह ठाकुर सहित अनेक नेताओं की इसको लेकर बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा  में साजिद अली ने कहा कि मंत्री गोविंद राजपूत  के खिलाफ अलग अलग शिकायते मिली है । वह गंभीर है। उन्होंने महंत जगदीश दास, ससुराल पक्ष द्वारा जमीन गिफ्ट करने और बंधु गृह निर्माण सहकारी समिति की जमीन की खरीदी जैसे मामलो की चर्चा की। 


उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। संभागीय मुख्यालय पर इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। कांग्रेस कमेटी ने अपनी जांच प्रांरभ कर दी है। आने वाले समय में पार्टी ठोस सबूतों के साथ न्याय के लिए जनता से लेकर अदालत तक जाएगी। कमेटी के सदस्यों को मानसिंह के परिजनों से मिलने नही दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ब्लाक स्तर पर आंदोलन करेगी। 


उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास साक्ष्य है या किसी तरह के सबूत है तो वह कमेटी को दे सकता है।  साजिद अली ने कहा कि इन मामलो को लेकर कांग्रेस बीजेपी से निष्कासित नेता  राजकुमार धनौरा से भी संपर्क। कर रही है। 
सागर जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा  कि सारे मामले राजस्व से जुड़े है। इसलिए गोविंद राजपूत के राजस्व मंत्री रहते हुए  सही जांच संभव नहीं है। राजस्व मंत्री को पद से हटाना चाहिए या उनको नैतिकता के नाते इस्तीफा देकर आरोपों की जांच कराना चाहिए। अंजू सिंह बघेल ने कहा कि राजस्व मंत्री के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन होगा। इसको लेकर राजधानी में भी प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर  पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी,  निर्मला सप्रे,राजकुमार पचोरी, सिंटू कटारे, सुरेंद्र चोबे, मुन्ना चोबे, जितेंद्र चावला, मुकुल पुरोहित,संदीप सबलोक, रमाकांत यादव, रवि सोनी ,चक्रेश सिंहई सहित अनेक लोग मोजूद थे।


शिवराज सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएं - अंजू बघेल
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रत्येक कांग्रेस जन सक्रिय भूमिका निभाएं -अवनीश भार्गव

 जिला कांग्रेस कमेटी की समन्वय समिति की बैठक आज  राजीव गांधी भवन गौर मूर्ति पर आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस की प्रभारी गण श्री अवनीश भार्गव एवं श्रीमती बघेल सिंह बघेल के साथ सह प्रभारी गण श्री अजय दांतरे, श्री वीरेंद्र दवे, उपस्थित रहें

 बैठक में प्रदेश के आगामी 26 जनवरी से आरंभ होने जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान एवं वोटर लिस्ट पर काम करने के लिए बात की इस। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने कहा कि यह कांग्रेस का राष्ट्रीय अभियान है इसमें प्रत्येक कांग्रेस जन  आवश्यक रूप से शामिल होकर आम मतदाता के पास पहुंचे उसके दुख तकलीफ को जाने समझे एवं अपनी  पार्टी की बात रखें ।


जिला कांग्रेस प्रभारी श्री अवनीश भार्गव ने कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है ।पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर यह। प्रदेश में जनता भाजपा की कुरीतियों से त्रस्त है इस अभियान से हमें जन-जन से जुड़कर उन्हें अपने साथ जोड़ना है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध कांग्रेस की बनाई जांच समिति के अध्यक्ष सैयद साजिद अली ने बताया किमंत्री राजपूत के खिलाफ आई शिकायतों को कांग्रेस गंभीरता से लेकर जांच कर रही है बैठक में समन्वय समिति के सदस्य पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने वोटर लिस्ट के संदर्भ में चर्चा की । , सागर जिला कांग्रेस के सह प्रभारी श्री वीरेंद्र दुबे एवं अजय दांतरे ने अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर निवर्तमान अध्यक्ष रेखा चौधरी मोर्चा संगठन अध्यक्ष गण सिंटू कटारे ,राहुल चौबे, सैयद मेंह्जमीन अली, निर्मला सप्रे ,आशीष ज्योतिषी  जितेंद्र चौधरी राजकुमार पचोरी एवं सुरेंद्र चौबे उपस्थित थे ।
साधारण सभा मै उपस्थित जनो मै मुकुल पुरोहित ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे माधवी  चौधरी विजय साहू  राम गोपाल खटीक शैलेन्द्र तोमर राशिद खान अशरफखान सूर्यकांत शुक्ला
विजय साहू रमाकांत यादव,निखिल चौकसे,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सब्ज़ी मंडी की अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन का निरीक्षण, व्यापारियों और ठेकेदारों से की चर्चा

सब्ज़ी मंडी की अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन का निरीक्षण, व्यापारियों और ठेकेदारों से की चर्चा


सागर। सागर की सब्ज़ी मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं और आम जन को हो रही परेशानियों की लगातार मिल रही जानकारी के बाद विधायक शैलेन्द्र जैन ने मंडी का दौरा कर बुनियादी व्यवस्थाओं को लेकर व्यापारियों और ठेकेदारों से चर्चा की। विधायक शैलेंद्र जैन ने तिलकगंज वार्ड स्थित नई सब्जी मंडी का निरीक्षण किया है। विगत दिवस पूर्व स्थानीय व्यापारियों द्वारा विधायक जैन से मिलकर वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर बात रखी गयी थी। निरीक्षण में  मंडी सचिव राजेश भार्गव के साथ व्यवस्थाओं का मुआयना किया और अविलंब स्थितियां ठीक करने के निर्देश दिये। मुख्य रूप से मंडी में बाकी पड़े सड़क निर्माण व एल लाइट व्यवस्था के कार्य का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया। वहीं विधायक ने मंडी की सफाई व्यवस्था पर और भी प्रभावी ढंग से सुधार लाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया है। साथ ही मूल रूप से मंडी में एंट्री एग्जिट के लिए पूर्व में बने एक द्वार जो कि लंबे समय से बंद है। इस द्वार को खोले जाने को लेकर भी निर्देशित किया है ताकि किसानों, आमजनों और व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके। विधायक ने मंडी में व्यापारियों से आग्रह किया की व्यवस्थाओं में सहयोग करें ताकि लोगों को आवागमन में समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता नितिन बंटी शर्मा मंडी सचिव राजेश भार्गव एवं स्थानीय व्यापारी अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित थे।
Share:

मकरोनिया में खेल महोत्सव-2023 का शुभारंभ 22 जनवरी को : विधायक प्रदीप लारिया

मकरोनिया में खेल महोत्सव-2023 का शुभारंभ 22 जनवरी को : विधायक प्रदीप लारिया


सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा आयोजित हो रहे खेल महोत्सव-2023 का शुभारंभ 22 जनवरी रविवार को मकरोनिया स्थित बटालियन ग्राउंड में सुबह 9.30 बजे होगा। खेल महोत्सव में लगभग 55 स्कूलों के 3 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह होंगे। 
विशेष अतिथि के रूप में डा. जीएस चौबे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, एसव्हीएन कॉलेज के कुलपति डा. अनिल तिवारी, कमांडेण्ट 10वीं बटालियन, एसपी पीटीएस, कर्नल रामसिंह शामिल होंगे।

 नरयावली क्षेत्र में खेल मैदान बद रहे है और   गतिविधियां भी

विधायक प्रदीप लारिया ने आज पत्रकारों से चर्चा मे बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में खेल गतिविधियों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। इस क्षेत्र में खेल सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मकरोनिया में श्री गुलझारीलाल जैन द्वारा  दो करोड़ की राशि के दान  से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कामलेक्स तैयार हुआ है। जल्दी ही इसका लोकार्पण होगा। खेल महोत्सव के कुछ खेलो का आयोजन इसमें अभी होगा। उन्होंने बताया कि  इसके अलावा चार करोड़ की राशि से एक स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। आने वाले समय में एक और खेल सुविधा बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संकल्पित है। 

मक्रोनिया में होगा गणतंत्र दिवस का आयोजन

विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि इस साल मकरोनिया नगरपालिका  द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजन किया जाएगा। जिसकी तेयारिया की जा रही है। 

Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 5.68 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया बांदरी में

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 5.68 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया बांदरी में 


बांदरी। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत बांदरी, पहरगुवां और इमलिया में कुल 5.68 करोड़ के विकास कार्यां का लोकार्पण किया। तद्नुसार मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में 2 करोड़ रूपए लागत के पार्क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, लायब्रेरी, पहरगुवां में 1.22 करोड़ लागत के झील संरक्षण व सौंदर्यीकरण, 44 लाख रूपए लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा इमलिया एवं पहरगुवां में 2 करोड़ रूपए लागत की विभिन्न सीसी रोड का लोकार्पण किया। 

बांदरी में नवनिर्मित पार्क एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज उन्हें बेहद प्रसन्नता है, वर्षों से एक सपना था कि बांदरी में वे सारी सुविधाएं हों, जो शहरों में होती हैं। यहां पार्क का लोकार्पण इसी की एक कड़ी है। किसी ने नहीं सोचा होगा कि बांदरी में ऐसा विकास भी हो सकता है। इस पार्क में बच्चे खेलेंगे, युवा जिम करेंगे और नागरिक सुबह-शाम टहलेंगे और पिकनिक मनाएंगे। 


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जहां सरकारी जगह ही उपलब्ध न हो, वहां विकास करना बहुत कठिन कार्य है और वन विभाग से जमीन लेना और अधिक कठिन है। हमारे प्रयासों से केन्द्र सरकार ने वन विभाग से बांदरी में जमीन दिलाई। जब गृहमंत्री था, तब यहां के कॉलेज भवन के लिए पुलिस थाने की जमीन दिलाई। बांदरी में 38 करोड की लागत का सीएम राइज स्कूल स्वीकृत कराया। यहां जैसा बस स्टैण्ड है, वैसा कई बड़े शहरों में भी नहीं है। बांदरी की टप्पा तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाया है। साथ ही तहसील भवन के लिए राशि भी स्वीकृत करा दी है। साढ़े तीन करोड़ की लागत से यहां तिमंजिला सामुदायिक भवन बन रहा है। स्टेडियम बनकर तैयार है, जिसमें अगले साले हरी घास लगाई जाएगी। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उल्दन और बीना नदी परियोजना के कार्य प्रगति पर हैं। जिनसे हर खेत की सिंचाई होगी और प्रत्येक ग्राम में नल की टोंटी से पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। बांदरी और पहरगुवां के संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर परिषद् के जनप्रतिनिधि अपने वार्ड में जाकर देखें कि स्कूल, आंगनवाड़ी, राशन वितरण, मध्यान्ह भोजन, छात्रावास, अस्पताल, भवन और सड़कों के निर्माण की क्या स्थिति है। व्यवस्थाएं ठीक हैं कि नहीं। आपकी सक्रियता से ही गांव की व्यवस्था सुधरेगी। ऐसा नहीं हो कि पार्षद बन गए तो कुर्ता पहनकर घूमने लगे। आपको गांव की समस्याएं सुलझाने और सेवा कार्य के लिए जनता ने चुना है। 


मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार ने तमाम योजनाओं का पैसा सीधे हितग्राही के खाते में डालने की व्यवस्था की है। जिससे दलाली बंद हो गई है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी समाप्त हुई है। किसी गरीब को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ता। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिन योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था, उन्हें फिर से शुरू किया गया है। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास से ही जीवन में बदलाव आयेगा, सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ भाजपा सरकार लोगों का जीवन स्तर उठाने का काम कर रही है। महापुरुषों को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में सभी समाजों के सामुदायिक भवन बनाये गए है। मंदिरों का जीर्णोद्धार और निर्माण कराया है। सार्वजनिक स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिभायें स्थापित कराई हैं। 
मंत्री श्री सिंह ने पहरगुवां में स्टेडियम, सुंदर पार्क, हाई स्कूल भवन, आदिवासी मुहल्ला में सड़क छोटी मढ़िया में शिवलिंग की स्थापना कराने की बात कही उधर बांदरी में शव वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की। श्री सिंह ने कहा कि दो साल कोरोना में और सवा साल कमलनाथ की सरकार में बर्वाद हो गया। इस बार मुझे सवा साल ही कार्य करने का मौका मिल पाया है। जिसमें 5 साल की भरपाई की है। अगर 10 साल का समय और मिला तो खुरई विधानसभा क्षेत्र मध्यप्रदेश में नंबर वन पर आकर रहेगा। 


बांदरी, पहरगुवा और इमलिया के कार्यक्रम में पप्पू मुकद्दम, श्रीमती सुधा सिंह, विश्वनाथ सिंह, चंद्रिकाप्रसाद पाराशर, मुकेश जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, अभय सिंह, समर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, बंटी पिठोरिया, अशोक जैन, मन्नू सिंह, राजेश राय, महेश पाराशर, देशराज सिंह नेतना, महेश पाराशर, दुरग सिंह, देवी दयाल पटैल, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, श्रीमती शारदा लोधी, लक्ष्मीकांत मुड़ोतिया, राजेश पाठकर, राजेन्द्र लोधी, सुल्तान सिंह, उदयपाल जी, दिलीप सिंह, सुदीप जैन, सनत साहू, सुरेन्द्र लोधी, डीआर रोहित, राजा राजपूत, नरेश जैन, रामकिशन अहिरवार, संतोष कुशवाहा, दम्मू पार्षद, पप्पू साहू, महेन्द्र ठाकुर, राहुल राजपूत सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, नगर परिषद बांदरी के अधिकारीगण, शासन के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मं आमजन उपस्थित थे। 


Share:

एमपी में चुनाव लडेगी शिवसेना, संगठनात्मक तैयारी जारी : अशोक तिवारी, राष्ट्रीय संगठक शिवसेना

एमपी में चुनाव लडेगी शिवसेना, संगठनात्मक तैयारी जारी : अशोक तिवारी, राष्ट्रीय संगठक शिवसेना



सागर,21 जनवरी 2023.  शिवसेना ( उद्धव ठाकरे गुट) के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी ने कहा है कि शिवसेना महाराष्ट्र के बाहर दूसरे  राज्यों में  भी संगठन का  तेजी से विस्तार कर रही है। इसी के  तहत वे एमपी के 5 दिन को दौरे पर है। इस दौरान शिवसेना की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराया जा रहा है। 
अशोक तिवारी ने आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कहा कि  32 साल शिवसेना का बीजेपी से गठबंधन रहा। हमने दूसरे राज्यों में विस्तार उस तरह से नही किया।  बदली  दौर में संगठन को मजबूत करने का काम चल रहा है। 
उन्होंने कहा कि  एमपी सहित जिन  राज्यों में चुनाव होने वाले है। वहा पर संगठन ने  गतिविधियां बढ़ा दी है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में शिवसेना मजबूत होगी । उन क्षेत्रों में चुनाव लडेगी। 
राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी ने कहा कि  पार्टी महंगाई, रोजगार और किसानों के मुद्दे पर जनता के बीच जाएगी। प्रदेश में हालात खराब है। युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। किसान खाद बीज के लिए परेशान है।संविदा कर्मचारियों की हालत बदतर  बनी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास नहीं विनाश कर रही है। सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगी है। सिर्फ नितिन गडकरी ही कुछ कर रहे है। उन्होंने बागेश्वर धाम के  मामले  पर कहा कि  हम बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ है। वे हिंदू धर्म की बात करते है। उन पर नागपुर की जिस संस्था नेआरोप लगाए है। वह संस्था सिरफिरे लोगो की है। इस मौके पर उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी सही अन्य नेता मोजूद थे।
Share:

Damoh: मालगाड़ी के डिब्बे उतरे पटरी से, बीना –कटनी रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित


Damoh: मालगाड़ी के डिब्बे उतरे पटरी से, बीना –कटनी रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित


दमोह,21 जनवरी ,2023. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंर्तगत बीना-कटनी रेलखंड के  दमोह-करहिया भदेली के बीच एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद इस रेलमार्ग पर दोनों ओर से यातायात ठप हो गया। केदमोह रेलवे स्टेशन पर सागर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के चार पहियों का एक सेट अचानक मालगाड़ी के एक डिब्बे के नीचे से निकलकर दूसरे रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया। इस हादसे में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कई घंटो के लिए  रेल यातायात बंद हो गया है। घटना सुबह 8 बजे कि है । अचानक ही मालगाड़ी के चार पहिए गाड़ी से निकलकर दूसरे ट्रैक पर पहुंच गए।इस हादसे में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। 




रेल अधिकारी पहुंचे
रेल विभाग के अधिकारियों को खबर मिली तो सभी मौके पर पहुंचे हैं अब मालगाड़ी के उस डिब्बे को पहिए लगाकर ट्रैक पर लाने का काम चल रहा है। इस हादसे के बाद सभी यात्री ट्रेनों को भी रोक दिया गया है। फिलहाल रेलवे ट्रैफिक पूरी तरह बंद है। 2 घंटे का समय बीत गया है। अधिकारी कह रहे हैं कि करीब 2 घंटे और लगेंगे। 


सहायक स्टेशन मास्टर जीडी अग्रवाल ने

बताया कि सुबह अचानक मालगाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतर गया और पहिए निकल गए, जिन्हें जेसीबी की मदद से वापस लगाया जा रहा है। फिलहाल रेलवे ट्रैफिक बंद है। कुछ ही घंटों में सब ठीक हो जाएगा।
मालगाड़ी के ट्रैक पर एक मवेशी मृत पड़ा है, जिसे लेकर यह माना जा रहा था कि मवेशी की टक्कर के कारण डिब्बे डिस्टर्ब हुए हैं, लेकिन सहायक स्टेशन मास्टर अग्रवाल का कहना है कि मवेशी के टकराने से ऐसा नहीं हुआ है। अचानक डिब्बे पटरी से बाहर निकले हैं, जिससे हादसा हुआ है।

Share:

Archive