MP: तीन हजार की रिश्वत लेते सर्जन डॉक्टर गिरफ्तार, कोर्ट में गवाही बदलने के एवज में मांगे थे रुपये

MP: तीन हजार की रिश्वत लेते सर्जन डॉक्टर गिरफ्तार, कोर्ट में गवाही बदलने के एवज में मांगे थे  रुपये


ग्वालियर, 21 जनवरी 2023. भिंड जिला अस्पताल के सर्जन डा. जीआर शाक्य को लोकायुक्त ने तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ग्वालियर में रंगेहाथ पकड़ा है। वह झोलाछाप डाक्टर से रिश्वत मांग रहा था। झोलाछाप डाक्टर को अवैध रूप से क्लीनिक चलाते हुए तीन साल पहले पकड़ा गया था। इस मामले में सर्जन गवाह था, इस मामले में झोलाछाप डाक्टर के पक्ष में गवाही देने के लिए उसने रुपये मांगे और रुपये लेते ही पकड़ा गया।

ग्वालियर के मुरार स्थित अशोक कालोनी में रहने वाला डा. जीआर शाक्य भिंड जिला अस्पताल में सर्जन हैं। 2019 में झोलाछाप डाक्टर मुन्नालाल कुशवाह को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करते हुए पकड़ा था। इस टीम में डा. जीआर शाक्य भी शामिल थे। 

▪️

उन्हें इस प्रकरण में गवाह बनाया गया। इस मामले में डा. शाक्य की गवाही होनी है। मुन्नालाल कुशवाह के पक्ष में गवाही देने के लिए उसने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। एसपी लोकायुक्त रामेश्वर यादव ने बताया कि दो हजार रुपये वह ले चुका था। मुन्नालाल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस के कार्यालय आकर की। शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू करवाई गई। लोकायुक्त निरीक्षक रानी लता और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया। टीम ने मुन्नालाल को वाइस रिकार्डर दिया। जिसमें उसकी बातचीत रिकार्ड हो गई, इसमें उसने दो हजार रुपये लेने की बात स्वीकार की। बातचीत रिकार्ड होने के बाद मुन्नालाल को तीन हजार रुपये लेकर डा. शाक्य के घर भेजा। शुक्रवार शाम को जैसे ही मुन्नालाल घर पहुंचा तो उसने पहले रुपये हाथ में लिए, फिर उसे कुछ शक हुआ तो रुपये खिड़की में रखने के लिए कहा। जैसे ही कमरे की खिड़की पर रुपये रखे तो लोकायुक्त पुलिस की टीम पहुंच गई और रुपये बरामद कर लिये। इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में भी खलबली मच गई। अब रिश्वतखोर डाक्टर पर विभागीय कार्रवाई भी होगी  





लोकायुक्त पुलिस के सामने बोला- मैंने नहीं लिए रुपये: जब लोकायुक्त पुलिस यहां पहुंच गई और रुपये बरामद कर लिए तो डा. शाक्य घबरा गया। वह बोला उसे फंसाने के लिए मुन्नालाल ने यह रुपये रखे हैं। उसने रुपये नहीं मांगे न ही हाथ में लिये।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस की सरकार बनते ही बुंदेलखंड के विकास को प्राथमिकता देना मेरा दायित्व : कमलनाथ

कांग्रेस की सरकार बनते ही बुंदेलखंड के विकास को प्राथमिकता देना मेरा दायित्व : कमलनाथ

भोपाल/ टीकमगढ़/ निवाड़ी , 20 जनवरी 2023 . आप सबका धन्यवाद, जो इतनी ठंड में बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए, आपने मुझे बल और शक्ति दी, टीकमगढ़ आकर मुझे बहुत खुशी हुई, परंतु साथ-साथ दुख भी होता है कि टीकमगढ़ की पेयजल समस्या, पलायन की समस्या, टीकमगढ़ की और भी विभिन्न समस्याएं 18 वर्षों के भाजपा शासनकाल के बाद भी बनी हुई हैं। टीकमगढ़ जो कि बुंदेलखंड के लिए बड़ा महत्व रखता है, उसके बावजूद टीकमगढ़ इतना उपेक्षित क्यों रहा है? इस बात का जवाब शिवराज सिंह जी को देना चाहिए। बुंदेलखंड और टीकमगढ़ 18 वर्षों की भाजपा सरकार के बावजूद विकास में पीछे रह गया है, कांग्रेस की सरकार बनते ही प्राथमिकता से बुंदेलखंड का विकास किया जायेगा। शिवराज सिंह जी से कहूंगा कि आ जाइए मंच पर उस तरफ आप खड़े हो जाएं इस तरफ मैं खड़ा हो जाता हूं आप अपने 18 वर्षों का हिसाब जनता को दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब देता हूं। कांग्रेस सरकार बनते ही टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज पहली प्राथमिकता होगी, कर्मचारियों के लिए पेंशन बहाली की बात तो मैं पहले ही कह चुका हूं। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज टीकमगढ़ जिले की जनता को बुंदेली लहजे में ‘‘दोई हाथ जोड़कर सबको राम राम’’ करते हुये सभा को संबोधित करते हुये  कही। 


वहीं निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि मैं यहां महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय अमर सिंह राठौर जी को नमन करने और प्रणाम करने के लिए आज पृथ्वीपुर आया हूं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि जो खेल आयोजन उनके नाम पर 41 साल से चल रहा था, उसे आज भाजपा ने साजिशन होने नही दिया, यह केवल स्वर्गीय अमर सिंह राठौर जी का अपमान नहीं यह प्रदेश के सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है।
श्री नाथ ने कहा कि हमारा बुंदेलखंड, टीकमगढ़ और निवाड़ी जो भारत की  संस्कृति का प्रतीक है, हमारी हजारों सालों की संस्कृति दिल, संबंध और रिश्ते जोड़ने की संस्कृति है। कितने समाज निवास करते हैं, हमारे बुंदेलखंड में, हमारे टीकमगढ़ में, हर गांव में विभिन्न समाज के लोग मिलजुल कर रहते हैं, भाईचारे के साथ रहते हैं। इसी संस्कृति के कारण पूरा भारत एक झंडे़ के नीचे खड़ा है, लेकिन हमारी संस्कृति और संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश में चुनाव आते हैं और हर चुनाव में अपना महत्व होता है, हमारे पंचायत के चुनाव, नगरी निकाय के चुनाव, जनपद, जिला पंचायत के चुनाव हो और अब 8 महीने बाद विधानसभा के चुनाव हैं और यह चुनाव हमारे भविष्य का चुनाव है, प्रदेश के विकास का चुनाव है और साथ-साथ हमारी संस्कृति को जीवित रखने का चुनाव है, क्यांकि आज हमारी संस्कृति की नींव को हिलाया जा रहा है। 

श्री नाथ ने कहा कि आप सबको हमारी संस्कृति और हमारे संविधान का रक्षक बनना पड़ेगा। यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसा कोई चुनाव नहीं हुआ आजादी के बाद से, जहां हमारी संस्कृति और हमारा संविधान खतरे में हो। आप सबको चुनना है कि आप किस रास्ते पर चलना चाहते हैं, देश को तोड़ने की मोदी के रास्ते पर या संविधान और संस्कृति के रास्ते पर, वह संस्कृति जो भारत को जोड़ने की संस्कृति है, लोगों को जोड़ने की, रिश्ते, संबंध जोड़ने की संस्कृति है और जो भारत की संस्कृति है, वहीं कांग्रेस की संस्कृति है।
 
श्री नाथ ने कहा कि सत्ता में बैठे लोंगों द्वारा आज धर्म और जाति के नाम पर देश को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है, नफरत के बीज बोए जा रहे हैं। समाज में सभी चाहते हैं कि हम शांति से अपना जीवन यापन कर सके हमारे मोहल्लों में कस्बों में लोग शांति से जीना चाहते हैं, यही चुनौती नौजवानों और आप सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि 15 सालों बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, कौन सी चुनौती हमारे सामने नहीं थी? ऐसा प्रदेश सौंपा था शिवराज सिंह ने जो बेरोजगारी में नंबर वन, किसानों की आत्महत्या में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन था। कांग्रेस सरकार बनते ही हमने शुरुआत की थी कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने की, किसान को बीज के लिए खाद के लिए नहीं भटकना न पड़े, टीकमगढ़ जिसकी 90 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर निर्भर है, टीकमगढ़ का बाजार कैसे चलेगा, यदि किसान की जेब में पैसा नहीं होगा? किसानों के बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिलेगी? किसानों की कर्ज माफी की, 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ, विधानसभा में भी यह आंकड़े पेश किए गए हैं। टीकमगढ़ में हमने 59 हजार किसानों का कर्जा पहली लिस्ट में माफ किया था, यह एक शुरुआत थी, यह तो पहले किश्त थी, मैंने वचन दिया था की हम कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएंगे, किसानों को फसलों के उचित मूल्य दिलवाएंगे, किसानों के साथ अन्याय न हो, यही हमारा दृष्टिकोण था, यही हमारा लक्ष्य था और हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया। अगर बिजली की बात करें तो हमने 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी, आज बिजली का क्या हाल है? विधवा पेंशन की बात हो, गौशाला की बात हो, मध्य प्रदेश के इतिहास में इतनी गौशाला नहीं बनी, जितनी 13 महीने में हमने बनायी। 
श्री नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह जी केवल घोषणाओं की मशीन है, भाषण और  झूठ बोलने की मशीन हैं। शिवराज सरकार ने महंगाई दी, बेरोजगारी दी, घर-घर में शराब दी, भ्रष्टाचार दिया, महिलाओं पर अत्याचार, शोषण और किसानों को लाठियां दी। आज प्रदेश में भाजपा नेताओं को खुली छूट है, जो चाहो वह कर लो। सबसे बड़ी चिंता मुझे नौजवानों की है, जो मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेंगे, जब इनका ही भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसे निर्माण होगा हमारे बुंदेलखंड का, हमारे प्रदेश का। 

श्री नाथ ने आगे कहा कि शिवराज जी तो हर चुनाव में घोषणा करते हैं एक लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा, मैं तो कहता हूं यह सब छोड़िए जो सरकारी विभागों में रिक्त पद हैं, पहले उनको तो भर दीजिए, हमारे अतिथि शिक्षक, संविदाकर्मी, ठेका श्रमिकां, को पहले इनको नियमित कीजिए फिर बड़ी-बड़ी बातें कीजिएगा।
श्री नाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था और उद्योगपतियों से बात करता था तो मुझे बताते थे कि हम पिछले 3 साल से तो जमीन आवंटन का इंतजार कर रहे हैं, कदम-कदम पर पैसे दो तो कोई निवेश के लिए कैसे आएगा। मैंने प्रदेश की एक नई पहचान बनाने की शुरुआत की थी, हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया, प्रदेश की पहचान माफिया से नहीं हो सकती, मिलावट से नहीं हो सकती, इसके लिए शुद्व का युद्ध अभियान की शुरुआत की गई थी, माफिया के खिलाफ मूवमेंट चलाया, ताकि प्रदेश में लोगों को विश्वास जागे। क्यों नहीं लग सके उद्योग हमारे प्रदेश में, हमारे बुंदेलखंड में, क्योंकि भाजपा सरकार में हमारे प्रदेश पर निवेशकों को विश्वास नहीं है?  
श्री नाथ ने कहा कि मैं तो इतना ही कहता हूं कि प्रदेश की वर्तमान तस्वीर आपके सामने हैं, आज प्रश्न किसी पार्टी के भविष्य का नहीं आज प्रश्न किसी उम्मीदवार के भविष्य का नहीं आज प्रश्न हमारे मध्य प्रदेश के भविष्य का है, नौजवानों के भविष्य का है, किसानों के भविष्य का है। यह तस्वीर अपने सामने रखकर सच्चाई का साथ अवश्य दीजिएगा, इसी से ही हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। माताओं और बहनों से कहना चाहता हूं कि आप सबने बड़े प्यार से अपने बच्चों को पाला है, आपकी जिम्मेदारी है कि इनका भविष्य कैसे सुरक्षित रखें, सच्चाई का साथ दें और इस बार मुझे पूरा विश्वास है यदि आप सब ने हमारा साथ दिया तो हम बुंदेलखंड और टीकमगढ़ के विकास का एक नया इतिहास बनाएंगे। 
         
Share:

फुड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मिले मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सभी बच्चे स्वस्थ हैं, कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

 फुड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मिले मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️सभी बच्चे स्वस्थ हैं, कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए


खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह खुरई सिविल अस्पताल पहुंच कर गोलनी ग्राम के फुड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मिले और उनके उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देकर इस घटना की जांच कर, पूरे साक्ष्य जुटाने और तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री सिंह ने बच्चों के परिजनों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि सभी 37 बच्चे स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह इस घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर का दौरा अधूरा छोड़ कर खुरई सिविल अस्पताल रवाना हो गए थे। यहां पहुंकर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी और चिकित्सकों से बात की और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। एसडीओपी सुमीत केरकट्टा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सागर से फुड सिक्योरिटी आफीसर ने उपयोग किए गए भोजन से जुड़े तथ्यों की जांच आरंभ कर दी है।


 उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर प्रभारी कलेक्टर सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।



Share:

Vidisha: बारातियों से भरी बस घुसी मकान में, बीना से होशंगाबाद जा रही थी बस, तीन की मौत ,छह घायल

Vidisha: बारातियों से भरी बस घुसी मकान में, बीना से होशंगाबाद जा रही थी बस, तीन की मौत ,छह घायल

विदिशा,20 जनवरी,2023।  विदिशा. सागर  हाइवे   के  ग्राम चक पाटनी  तिराहे पर  एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें बारातियों से भरी चार्टर्ड बस एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी  जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। इसमें गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर की इलाज के दौरान,विदिशा जिला  चिकित्सालय में  मौत हो गई है। दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार पिता पुत्र की भी मौत हो गई है। जिसे बस चालक बचाने के चक्कर में एक मकान में बस जा घुसी । बीना से होशंगाबाद बरात को लेकर बस जा रही थी घायलों का ,विदिशा जिला अस्पताल में इलाज जारी है । सभी नर्मदापुरम जिले के डोलरिया गांव से बीना शादी में गए थे। बीना से वापस आते वक्त ये हादसा हुआ
बस मैं  लगभग 55 यात्री बीना से बारात में वापस आ रहे थे और होशंगाबाद नर्मदा पुरम जा रहे थे इतने में सामने से आते एक ही, बाइक पर बैठे दो बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी ।जिसमें दोनों बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है वही बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई है लगभग आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं ।जिनका इलाज विदिशा जिला अस्पताल में किया जा रहा है।


 दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी समीर यादव, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, टीआई सहित पुलिस अमला घटनास्थल पर पहुंचा फौरन ही 108 से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया घटनास्थल पर फौरन ही क्रेन को भी भेजा गया।

घटनास्थल पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे एडिशनल एसपी के मुताबिक 55 लोगों से भरी बारात किया बस बीना से होशंगाबाद वापस जा रही थी और बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा के मुताबिक कुल 6 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं , जीवन का एक बडा कर्तव्य है : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं , जीवन का एक बडा कर्तव्य है : केन्द्रीय मंत्री  प्रहलाद पटेल  

जबलपुर, 20 जनवरी 2023.  केन्द्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले की श्रंखला में 20 जनवरी  को जबलपुर में एक तृतीय रोजगार मेले का आयोजन केन्द्रीय जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, जबलपुर के तत्वावधान में किया गया । प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकारी पदों पर चयनित 71000 युवाओं के रोजगार मेले के अंर्तगत नियुक्ति पत्र पूरे देष में सौंपे जा रहे हैं । इसी अनुक्रम में रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय परिसर में आयोजित त्तीय रोजगार मेले में केन्द्रीय जलषक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा सरकारी पदो ंके कुल 146 नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए ।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हमें इस माइंड संट से बाहर आना पडेगा । कि नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं है, वह जीवन का एक बडा कर्तव्य है । युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि देष की आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं, अगले 25 सालों की यात्रा जब वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगें, उसके कर्णधार आप होंगें । मंत्री ने नवनियुक्त अभ्यिर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपने के साथ शुभकामनाऐं दी, एवं सफल आयोजन के लिए सी.जी.एस.टी.को बधाई दी ।

केन्द्रीय  जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय जबलपुर म.प्र. द्वारा आयोजित तृतीय रोजगार मेले में मुख्य आयुक्त जी.एस.टी. भोपाल जोन श्री नवनीत गोयल व आयुक्त जबलपुर श्री दिनेष पी. पांगरकर उपस्थित रहे ।
    रोजगार मेला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति एवं संबोधन के साथ देष में एक साथ कुल 45 स्थानों पर आयोजित किया गया । जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कपिलदेव मिश्र विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ हीं जबलपुर स्थित केन्द्रीय कार्यालयों, बैंकों व सेना के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।     


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
           
Share:

महाशिवरात्रि : शिव पार्वती विवाह की रस्म की शुरुआत

महाशिवरात्रि : शिव पार्वती विवाह की रस्म की शुरुआत

सागर।  महाशिवरात्रि पर्व, महाकाली मंदिर चमेली चौक पर रविशंकर वार्ड में शिव पार्वती विवाह की आयोजित किया जाता है. । जिसकी पहली रश्म महाकाली कमेटी के सदस्यों द्वारा आज  शुक्रवार शिव चर्तुदशी को धनेश्वर मंदिर बड़ाबाबार में विवाह पक्का किया गया। विवाह की दूसरी रश्म धनेश्वर मंदिर के द्वारा माता पार्वती जी की गोद भराई महाकाली मंदिर चमेली चौक में रविवार को की जावेगी।
आज के कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता, मिश्रा, पं लक्ष्मी नारायण पं. संजय अवस्थी, बिहारीलाल ताम्रकार, गौतम ताम्रकार पंकज पंडा, संतोष पटैल, दीपचंद जैन, राजकिशोर दुबे, शरद बोहरे, शुभम सोनी अनंत राजपूत, प्रियांश पंडा, शुभ तिवारी, शैलेन्द्र साहू, अभय उके महेश नामदेव आदि मोजूद रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मर्चुरी में चूहों द्वारा शव की आंख नोचने का मामला: सिविल सर्जन सहित 4 डाक्टरों कोकारण बताओ नोटिस

मर्चुरी में चूहों द्वारा शव की आंख नोचने का मामला: सिविल सर्जन सहित 4 डाक्टरों कोकारण बताओ नोटिस




 
सागर, 20 जनवरी 2023:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी ने जिला चिकित्सालय मर्चुरी में देर रात बिजली गुल होने के कारण चूहों द्वारा शव की आंख नोचने की घटना को गंभीरता से लेकर सिविल सर्जन , जिला क्षय अधिकारी डा सुनील जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डा. अचला जैन, तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मर्चुरी कक्ष को कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए निर्देषों की अवेहलना के मदेदनजर कारण बताओ नोटिस जारी किए है। उक्त सभी चिकित्सकों को अपना स्पष्टीकरण 48 घंटे में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि 48 घंटे के भीतर समक्ष में जबाव प्रस्तुत करें।  जबाव अप्राप्त रहने या समाधान कारक न होने की स्थिति में  कार्यवाही की जाएगी।  

पहली घटना के बाद भी नही चेता प्रशासन, सीएमएचओ ने जताया खेद

सिविल सर्जन को जारी नोटिस में कहा गया है कि पूर्व में 5 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा गया था तथा घटना की पुनवृत्ति न हो इस संबंध में ठोस कदम उठाते हुए सुधार किये जाने हेतु मौखिक रूप से स्पष्ट निर्देश दिये गये थे। किंतु बड़े ही खेद का विषय है कि उक्त घटना घटित होने के उपरांत भी आपके द्वारा आज दिनांक तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया न ही कोई सुधार संबंधी कार्यवाही की गयी। जिस कारण 20 जनवरी को घटना की पुनरावृत्ति हुयी एवं स्थानीय समाचार पत्र में घटना प्रकाशित हुई। जिस कारण संस्था की छवि धूमिल हुयी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई  है। उक्त कृत्य से आपकी कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए निर्देशों की अवहेलना किया जाना सिद्ध होता है। क्यों न उक्त संबंध में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए आपका प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया जावे।
इसी तरह जिला क्षय अधिकारी , जिला स्वास्थ्य अधिरकारी-1 और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मर्चुरी कक्ष को लापरवाही के संबंध में जारी नोटिस कर 48 घंटे में जबाव मांगा गया है। 

पहली घटना के बाद सुधारी गई थी व्यवस्थाएं : सिविल सर्जन डा ज्योति चौहान

मर्चुरी में चूहा द्वारा शव के आंख नोचने की  दूसरी घटना  के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। इस मामले में सिविल सर्जन डा ज्योति चौहान ने बताया कि जब पहली घटना हुई थी तो उसके बाद मर्चुरी की व्यवस्थाएं सुधारी गई थी। घटना के बाद शव को  फ्रिजर में रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। चूहों  को रोकने दो दफा मेडिकल ट्रीटमेंट किया गया । मर्चुरी में  दवा का छिड़काव भी हुआ। चूहों को घुसने से रोकने के लिए कुछ अन्य उपाय भी किए गए थे। 
उन्होंने कहा कि इस घटना में फ्रिजर के  भीतर चूहा दिख रहा है। इसके मद्देनजर अब फ्रिजर को भी चेक कराया जा रहा। 

जांच होने तक मेडिकल में होंगे पीएम

मामले की पूरी जांच होने तक अब जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम नही होंगे । उनको मेडिकल कालेज में कराया जाएगा। बताया जाता है कि पहली घटना में जांच रिपोर्ट कयो नही सौंपी गई। यह  चर्चा का विषय है। जबकि इस मामले में स्मबंधितो के बयान लिए जा चुके है । तत्कालीन प्रभारी सिविल सर्जन डा सुधीर जैन थे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई : दूषित मध्यान्ह भोजन करने से स्कूली बच्चे हुए फूड पाइजनिंग के शिकार▪️स्व- सहायता समूह तत्काल प्रभाव से निलंबित▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए समुचित इलाज के निर्देश

खुरई : दूषित मध्यान्ह भोजन करने से स्कूली बच्चे हुए फूड पाइजनिंग के शिकार
▪️स्व- सहायता समूह  तत्काल प्रभाव से निलंबित
▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए समुचित इलाज के निर्देश


सागर, 20 जनवरी 2033.।सागर जिले के  खुरई के ग्राम गोलनी के माध्यमिक विद्यालय में दूषित मध्यान्ह भोजन खाने से  से बच्चों के फ़ूड पाइजनिंग का शिकार हो गए।  खबर मिलते ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया और उनका इलाज शुरू हुआ। इस घटना की जानकारी लगते ही मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर से चर्चा कर समुचित इलाज के निर्देश दिए 
बच्चो की हालत स्वस्थ्य बताई जा यू रही है। 
नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल खुरई पहुंचे। श्री सिंघल  ने गोलनी ग्राम  पहुंचकर स्कूली छात्र- छात्राओं का इलाज प्रारंभ कराया एवं लगातार डॉक्टरों से परामर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए।   प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने अस्पताल में इलाजरत बच्चों के परिजनों से चर्चा की । उनके  उचित इलाज के लिए डॉक्टरों के संपर्क में रहकर पूरे समय मानीटरिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ममता तिमोरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक  जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश  मिश्रा भी इस मौके पर मौजूद थे।

मध्यान्ह भोजन की सैंपलिंग हुई

प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला, गोलनी के बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदान किया गया था। कुछ बच्चों को मध्यान्ह भोजन के पश्चात स्वास्थ्य खराब हुआ, स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देश के तत्काल पश्चात अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया द्वारा  एंबुलेंस भेजकर समस्त बच्चों को खुरई अस्पताल लाया गया।

प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि मध्यान्ह भोजन का खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लिया गया है। साथ ही मध्यान्ह भोजन में उपयोग में होने वाले आटे का भी सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले समूह को हटाकर पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । बताया जाता है कि घुन लगे गेंहू की रोटियां  परोसी गई थी। उनसे बदबू भी आ रही थी। 

श्री सिंघल ने बताया कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है ,चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित बच्चों को उपचार हेतु खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला चिकित्सालय, बीना सिविल अस्पताल से भी अतिरिक्त मेडिकल टीम को खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया है। इस अवसर पर एसडीएम  श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्री असरार खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कुल 36 बच्चों ने खाया था खाना
मध्याह्न भोजन प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला गोलनी में कुल 75 विद्यार्थी दर्ज हैं। जिनमें शुक्रवार को 42 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। इसमें से 36 बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया था। इसके बाद बच्चों को सिर दर्द, उल्टी और पेट दर्द होने की शिकायत होने लगी तो सभी बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। मध्याह्न भोजन देने का कार्य करने वाले रानी स्व सहायता समूह ने बच्चों को भोजन वितरित किया था। 


बच्चों में फुड पाइजनिंग की खबर मिलते ही मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह पृथ्वीपुर से खुरई सिविल अस्पताल रवाना हुए


खुरई के ग्राम गोलनी के विद्यालय में बच्चों के फुड पाइजनिंग से अस्वस्थ होने की खबर मिलते ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह पृथ्वीपुर से खुरई सिविल अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कलेक्टर सागर दीपक आर्य से दूरभाष पर चर्चा कर स्कूली बच्चों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। 
सभी प्रभावित बच्चों को उपचार हेतु खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके इलाज के लिए सागर जिला चिकित्सालय से भी अतिरिक्त मेडिकल टीम को खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह अपने सभी कार्यक्रम छोड़कर गोलनी और खुरई सिविल अस्पताल पहुंचे। मौके पर जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive