Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई : दूषित मध्यान्ह भोजन करने से स्कूली बच्चे हुए फूड पाइजनिंग के शिकार▪️स्व- सहायता समूह तत्काल प्रभाव से निलंबित▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए समुचित इलाज के निर्देश

खुरई : दूषित मध्यान्ह भोजन करने से स्कूली बच्चे हुए फूड पाइजनिंग के शिकार
▪️स्व- सहायता समूह  तत्काल प्रभाव से निलंबित
▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए समुचित इलाज के निर्देश


सागर, 20 जनवरी 2033.।सागर जिले के  खुरई के ग्राम गोलनी के माध्यमिक विद्यालय में दूषित मध्यान्ह भोजन खाने से  से बच्चों के फ़ूड पाइजनिंग का शिकार हो गए।  खबर मिलते ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया और उनका इलाज शुरू हुआ। इस घटना की जानकारी लगते ही मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर से चर्चा कर समुचित इलाज के निर्देश दिए 
बच्चो की हालत स्वस्थ्य बताई जा यू रही है। 
नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल खुरई पहुंचे। श्री सिंघल  ने गोलनी ग्राम  पहुंचकर स्कूली छात्र- छात्राओं का इलाज प्रारंभ कराया एवं लगातार डॉक्टरों से परामर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए।   प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने अस्पताल में इलाजरत बच्चों के परिजनों से चर्चा की । उनके  उचित इलाज के लिए डॉक्टरों के संपर्क में रहकर पूरे समय मानीटरिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ममता तिमोरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक  जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश  मिश्रा भी इस मौके पर मौजूद थे।

मध्यान्ह भोजन की सैंपलिंग हुई

प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला, गोलनी के बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदान किया गया था। कुछ बच्चों को मध्यान्ह भोजन के पश्चात स्वास्थ्य खराब हुआ, स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देश के तत्काल पश्चात अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया द्वारा  एंबुलेंस भेजकर समस्त बच्चों को खुरई अस्पताल लाया गया।

प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि मध्यान्ह भोजन का खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लिया गया है। साथ ही मध्यान्ह भोजन में उपयोग में होने वाले आटे का भी सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले समूह को हटाकर पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । बताया जाता है कि घुन लगे गेंहू की रोटियां  परोसी गई थी। उनसे बदबू भी आ रही थी। 

श्री सिंघल ने बताया कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है ,चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित बच्चों को उपचार हेतु खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला चिकित्सालय, बीना सिविल अस्पताल से भी अतिरिक्त मेडिकल टीम को खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया है। इस अवसर पर एसडीएम  श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्री असरार खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कुल 36 बच्चों ने खाया था खाना
मध्याह्न भोजन प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला गोलनी में कुल 75 विद्यार्थी दर्ज हैं। जिनमें शुक्रवार को 42 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। इसमें से 36 बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया था। इसके बाद बच्चों को सिर दर्द, उल्टी और पेट दर्द होने की शिकायत होने लगी तो सभी बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। मध्याह्न भोजन देने का कार्य करने वाले रानी स्व सहायता समूह ने बच्चों को भोजन वितरित किया था। 


बच्चों में फुड पाइजनिंग की खबर मिलते ही मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह पृथ्वीपुर से खुरई सिविल अस्पताल रवाना हुए


खुरई के ग्राम गोलनी के विद्यालय में बच्चों के फुड पाइजनिंग से अस्वस्थ होने की खबर मिलते ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह पृथ्वीपुर से खुरई सिविल अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कलेक्टर सागर दीपक आर्य से दूरभाष पर चर्चा कर स्कूली बच्चों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। 
सभी प्रभावित बच्चों को उपचार हेतु खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके इलाज के लिए सागर जिला चिकित्सालय से भी अतिरिक्त मेडिकल टीम को खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह अपने सभी कार्यक्रम छोड़कर गोलनी और खुरई सिविल अस्पताल पहुंचे। मौके पर जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नरयावली खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ सांसद और विधायक ने किया

नरयावली खेल महोत्सव 2023 का  शुभारंभ सांसद और  विधायक ने किया


सागर: खेल से भी युवाओं को आस है इसमें उनको कैरियर की तलाश है के मंत्र के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक  इंजीनियर प्रदीप लारिया द्वारा खेल महोत्सव 2023 का दो दिवसीय आयोजन नंगना स्टेडियम में किया जा रहा है । जिसमे प्रथम दिन खेल महोत्सव के शुभारंभ में  सागर संसद क्षेत्र के सांसद श्री राज बहादुर सिंह , विधायक श्री इंजी.प्रदीप लारिया  भाजपा प्रदेश के मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल  एवं सभी अतिथियों ने सरस्वती जी की पूजा वंदना दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन के साथ राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेश गीत के साथ खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया । खेल महोत्सव में आई हुई क्षेत्र भर की लगभग 50 स्कूलों  के खिलाड़ियों ने अपने स्कूल के झंडे के साथ मार्च पास्ट करते हुए खिलाड़ियों सभी अतिथियों खेल महोत्सव में शामिल होने स्वागत अभिनंदन किया ।खेल महोत्सव में स्कूल के छात्र छात्राएं प्राचार्य गण अधिकारी कर्मचारी गण भाजपा कार्यकर्ता आसपास के ग्रामों से आयी हुई जनता जनार्दन सभी खेल महोत्सव मे शामिल होकर खेल महोत्सव को सफल बनाया।


 इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी गणमान्य नागरिकों का विधायक जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। खेल महोत्सव का समापन कल दिनांक 21 जनवरी दिन शनिवार को होगा। खेल महोत्सव में क्षेत्र की लगभग 50 से अधिक स्कूल के लगभग 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राऐं भाग लेगी। विधायक श्री लारिया ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से कल समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Share:

Sagar: कंटीले तारो में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बचाई तेंदुए की जान

Sagar: कंटीले तारो में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बचाई तेंदुए की जान


सागर।20 जनवरी 2023. - तेंदुए की जान बचाने पूरे संभाग की वन विभाग की टीम को करना पड़ी कड़ी मेहनत वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बचाई तार के फंदे में फंसे हुए तेंदुए की जान देर रात्रि खेत के पास लगाए गये तार फेंसिंग एवं जानवरों को फसाने के लिए लगाए गए फंदे में वन्य प्राणी तेंदुआ गंभीर स्थिति में फंस गया था ।वन समिति के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी तत्काल डीएफओ डी एफ डोडवे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तहसील एवं जिले के सभी अधिकारी ग्राम भरतपुर के पास जंगल में खेत में बने हुए घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ थी ।लोगों को समझाइश देकर तेंदुए के पास से दूर किया गया और वन विभाग की टीम ने जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम और नौरादेही अभ्यारण की टीम और जिले के समस्त उत्तर बन मंडल के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को कंट्रोल किया और सुरक्षित बचा कर निकाला। 

संयुक्त अमले ने बचाई जान

इस संयुक्त कार्यवाही में एमएस चौहान, आरके द्विवेदी ,सिद्धार्थ परिहार जिला रेंज ऑफिसर, डॉ मनोज गुप्ता और वन विभाग की पूरी टीम शामिल रही और सभी ने कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए की जान बचाई । जानकारी देते हुए डीएफओ ने मीडिया को बताया कि जानवरों को फसाने के लिए तार का फंदा लगाया गया था ।जिसमें तेंदुआ गंभीर स्थिति में उलझ गया था अब वन विभाग की टीम यह जांच करेगी कि जानवरों को फसाने के लिए तार का फंदा लगाया था ।किंतु गनीमत यह रही कि वन समिति के कार्यकर्ताओं की सतर्कता की वजह से एक प्राणी की जान बच पाई।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गणतंत्र दिवस : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे जबलपुर में ध्वजारोहण ,सूची जारी▪️सागर में गोपाल भार्गव करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे जबलपुर में ध्वजारोहण ,सूची जारी
▪️सागर में गोपाल भार्गव करेंगे ध्वजारोहण


भोपाल, 20 जनवरी 2023.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले वार ध्वजारोहण संबंधी सूची जारी की है।
प्रदेश के मंत्री गण अलग-अलग जिलों में झंडा फहराएंगे। दतिया में  ग्रंत्री नरोत्तम मिश्रा, सागर में लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, इंदौर में तुलसीराम सिलावट, दमोह में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत में झंडावंदन करेंगे। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। यहां राज्यपाल मंगू भाई ध्वजारोहण करेंगे।

सूची इस प्रकार है: 





Share:

MP: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में चलेंगी 20 ट्रेन▪️दो माह में 20 हजार तीर्थ यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों का करेंगे दर्शन

MP: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में चलेंगी 20 ट्रेन

▪️दो माह में 20 हजार तीर्थ यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों का करेंगे दर्शन


योजना में पहली ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर महू से 21 जनवरी को रामेश्वरम धाम के लिये रवाना होगी। इसमें इंदौर जिले के 398, बड़वानी के 250 और शाजापुर के 325 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। यह ट्रेन 26 जनवरी को लौटेगी। दूसरी ट्रेन रीवा से द्वारका के लिये 24 जनवरी को रवाना होकर 29 जनवरी वापस आएगी। इसमें रीवा के 273, पन्ना के 200 और सतना एवं नरसिंहपुर के 250-250 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। तीसरी ट्रेन बुरहानपुर से रामेश्वरम के लिये 27 जनवरी को रवाना होकर 1 फरवरी को लौटेगी। इसमें बुरहानपुर के 348, हरदा के 300 और बैतूल के 325 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। चौथी ट्रेन अनुपपुर से कामाख्या जी के लिये 30 जनवरी को रवाना होगी और 4 फरवरी को वापस आएगी। इसमें उमरिया से 300, अनुपपुर से 323 और शहडोल के 350 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। पाँचवी ट्रेन छतरपुर से शिर्डी के लिये 2 फरवरी को रवाना होगी और 5 फरवरी को लौटेगी। इसमें विदिशा के 300, टीकमगढ़ के 325 और छतरपुर के 348 श्रद्धालु दर्शन के लिये जाएंगे।


sagar: रिश्वत के आरोपी पंचायत सचिव को चार साल की सजा


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 6 फरवरी को छटवीं ट्रेन एक बार फिर डॉ. अम्बेडकर नगर से जगन्नाथ पुरी लिये रवाना होगी और 11 फरवरी को लौटेगी। इसमें धार के 200, सीहोर के 375 और इंदौर के 398 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। सातवीं ट्रेन 8 फरवरी को रेलवे स्टेशन सरईग्राम से जगन्नाथ पुरी के लिये कटनी के 225, सिंगरौली के 248, सीधी और दमोह के 250-250 और श्रद्धालु को लेकर रवाना होगी और 13 फरवरी को लौटेगी। आठवीं ट्रेन बैतूल से अयोध्या के लिये 11 फरवरी को रवाना होगी और 14 फरवरी को लौटेगी। इसमें बैतूल के 298, नर्मदापुरम के 325 और भोपाल 350 यात्री दर्शन के लिये जायेंगे। नौवीं ट्रेन बालाघाट से काशी (वाराणसी) के लिये 14 फरवरी को रवाना होगी। इसमें मण्डला के 200, बालाघाट के 223, सिवनी के 250 और जबलपुर के 300 यात्री दर्शन कर 17 फरवरी को लौटेंगे। दसवीं ट्रेन 16 फरवरी को भिण्ड से जगन्नाथपुरी के लिये जाएगी। इसमें भिण्ड के 298, दतिया के 325 और ग्वालियर के 350 श्रद्धालु दर्शन कर 21 फरवरी को लौटेंगे। ग्यारहवीं ट्रेन 19 फरवरी को डॉ. अम्बेडकर नगर महू से 19 फरवरी को काशी (वाराणसी) के लिये रवाना होगी। इसमें बड़वानी के 200, सीहोर के 375 और इंदौर के 398 श्रद्धालु यात्रा कर 22 फरवरी को लौटेंगे। बारहवीं ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से 23 फरवरी को राजगढ़ से 223, आगर-मालवा के 200, शाजापुर के 250 और भोपाल के 300 श्रद्धालुओं को जगन्नाथपुरी के दर्शन करा कर 28 फरवरी को लौटेगी। तेरहवीं ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन भोपाल के रामेश्वरम् के लिये 25 फरवरी को रवाना होगी। इसमें मुरैना के 298, दतिया के 325 और भोपाल के 350 श्रद्धालु 2 मार्च को यात्रा कर वापस लौटेंगे। चौदहवीं ट्रेन खंडवा से 28 फरवरी को अयोध्या के लिये रवाना होगी। इसमें खंडवा के 298, खरगौन के 200, हरदा के 225, सीहोर के 250 श्रद्धालु 3 मार्च को यात्रा करके वापस लौटेंगे। पंद्रहवीं ट्रेन सरईग्राम से द्वारका के लिये 13 मार्च को रवाना होगी। सिंगरौली के 248, सीधी के 250, कटनी के 225 और जबलपुर के 250 श्रद्धालु यात्रा कर 18 मार्च को लौटेंगे।


MP: धान खरीदी घोटाला, मंडी सचिव सहित छह लोगो को सात साल की सजा▪️ 5 करोड 76 लाख का किया था घोटाला

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 16 मार्च को सोलहवीं ट्रेन खंडवा से कामाख्या के लिये रवाना होगी। इसमें खण्डवा के 323, रायसेन के 300 और भोपाल के 350 श्रद्धालु दर्शन कर 21 मार्च को लौटेंगे। सत्रहवीं ट्रेन शिवपुरी से 21 मार्च को काशी (वाराणसी) के लिये रवाना होगी। इसमें शिवपुरी के 348, गुना के 325 और अशोकनगर 300 श्रद्धालु दर्शन कर 24 मार्च को लौटेंगे। अठारहवीं ट्रेन छतरपुर से द्वारका जी के लिये 24 मार्च को रवाना होगी। इमें छतरपुर के 323, टीकमगढ़ के 300 और विदिशा के 350 श्रद्धालु दर्शन कर 29 मार्च को लौटेंगे। उन्नसवीं ट्रेन नीमच से 25 मार्च को रामेश्वरम् के लिये रवाना होगी। इसमें नीमच के 348, रतलाम के 375 और झाबुआ के 250 श्रद्धालु दर्शन कर 30 मार्च को लौटेंगे। बीसवीं ट्रेन 29 मार्च को जगन्नाथपुरी के लिये रवाना होगी। इसमें शिवपुरी के 248, गुना के 225, शाजापुर और आगर-मालवा के 250-250 श्रद्धालु दर्शन कर 3 अप्रैल 2023 को लौटेंगे।


_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: खेल परिसर मैदान में खेल सुविधाओं का विकास कार्य 90 फीसदी हुआ पूरा

Sagar: खेल परिसर मैदान में खेल सुविधाओं का विकास कार्य 90 फीसदी हुआ पूरा 



सागर , 19 जनवरी 2023. सागर के युवाओं, खेल प्रेमियों व खिलाडियों में खेल भावनाओं को विकसित करते हुए खेलों से जोड़ने के साथ जीवन गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से विभिन्न वार्डों में स्थान की उपलब्धता अनुसार बने पार्क एंड प्ले एरिया के माध्यम से बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि के मैदानों सहित बुनियादी खेल सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराई जा रहीं हैं। इसके साथ ही सागर के खिलाडियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत खेल परिसर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों अनुसार विभिन्न खेलों हेतु सुविधाओं का विकासकार्य गति से किया जा रहा है।


 खेल परिसर में खिलाडियों को इन खेल सुविधाओं का मिलेगा लाभ

हॉकी टर्फ मैदान, नेचुरल सिलेक्शन वन ग्रास फुटबॉल मैदान, 8 लेन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक, लॉन्ग जम्प एंड हाई जम्प, बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, मल्टीपर्पस कोर्ट,डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, शॉटपुट, पोलवॉल्ट एवं जेवलिन थ्रो आदि खेल सुविधाएं विकसित की जा रहीं हैं।


 90 प्रतिशत तक निर्माण कार्य हुए पूर्ण

लगभग 6000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल का अंतरर्राष्ट्रीय हॉकी टर्फ मैदान बनकर तैयार है। खेल मानकों अनुसार इसके सभी आवश्यक परीक्षण आदि किए जा चुके हैं। फुटबॉल मैदान में नेचुरल सिलेक्शन वन ग्रास लगाने हेतु फर्टीलाइजर आदि डालकर ग्राउंड तैयार किया जा चुका है। अगले सप्ताह से घास लगाकर फ़ाइनल आकर देने का कार्य किया जाएगा। 8 लेन एथेलेटिक ट्रेक में बिटुमिन्स लेयर कार्य सील कोट सहित पूर्ण किया जा चुका है। अब सिंथेटिक लेयर बिछाने का कार्य किया जाएगा। लॉन्ग जम्प एंड हाई जम्प का रन-वे बनकर तैयार है एवं इसके जम्पिंग पिट का निर्माण किया जा रहा है। रनिंग ट्रेक के डी-एरिया में विभिन्न खेल सुविधाओं जैसे डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, शॉटपुट, पोलवॉल्ट एवं जेवलिन थ्रो आदि हेतु उपकरण लगाए गए हैं। बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, एवं मल्टीपर्पस कोर्ट तैयार करने हेतु डब्लू बीएम लेयर बिछाई जा चुकी हैं और बिटूमिन लेयर का कार्य किया जा रहा है इसके बाद सिंथेटिक लेयर बिछाने का कार्य किया जाएगा। सभी खेल मैदानों में आवश्यक मार्किंग सहित विभिन्न खेल उपकरणों को लगाने का कार्य शीघ्रता से करते हुए खेल परिसर मैदान को जल्दी ही फाइनल आकर दिया जाएगा।
इन सुविधाओं के मिलने से सागर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के खिलाडियों के खेल में निपुणता आएगी और ओलम्पिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में सागर के खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा। इन सभी परियोजनाओं के पूरे होने के बाद सागर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के साथ ही शहर में स्पोर्टस ईकोसिस्टम का निर्माण होगा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: जिला अस्पताल की मर्चुरी में शव की आंख गायब ,15 दिन में दूसरा मामला

Sagar: जिला अस्पताल की मर्चुरी में शव की आंख गायब  ,15 दिन में दूसरा मामला


सागर ,19 जनवरी 2023. जिला अस्पताल की मर्चुरी में शव की आंख गायब हो गई है। 15 दिन के भीतर यह दूसरा मामला है, जब पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की आंख गायब हुई हो। इसके पहले 4 जनवरी को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें पीएम के लिए शव को टेबल पर रखा गया था। बुधवार रात्रि मर्चुरी में डीप फ्रीजर के अंदर रखे शव की आंख गायब हो गई है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चूहे ने शव की आंख निकाल ली है। 

जिला अस्पताल व पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तहत किशोर न्यायालय के पीछे रहने वाला रमेश अहिरवार 15 जनवरी को घर से गायब हो गया था। पुलिस को 16 जनवरी को रमेश घायल अवस्‍था में मिला था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 17 को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उसका शव मर्चुरी में डीप फ्रीजर में रखा गया था। डाक्टरों के अनुसार रमेश को मिर्गी की बीमारी थी। 17 तक उनकी पहचान नहीं हुई थी। इसीलिए डीप फ्रीजर में शव को रखा गया था।  रात में फ्रीजर के अंदर रखे शव की आंख गायब हो गई। डाक्टरों के मुताबिक यह आंख चूहों ने कुतरी है।

आमेट गांव के मोतीलाल की भी चूहे खा गए थे आंख 

करीब 15 दिन पहले 4 जनवरी 2023 को आमेट गांव निवासी 32 वर्षीय मोती पिता बारेलाल गौंड के शव की आंख चूहों ने कुतर ली थी। मीडिया में खबर आने के बाद मप्र मानव अधिकार आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी को नोटिस दिया था। मामले में सीएमएचओ ने एक जांच कमेटी बनाई थी। हालांकि इस मामले में अभी तक सिर्फ कागज ही दौड़ रहे थे, कार्रवाई कुछ नहीं की गई। इधर चूहे दोबारा अपना काम कर गए। 

वीडियो फुटेज खंगाल रहे हैं, पड़ताल की जा रही 

जिला अस्पताल के शव को फ्रीजर के अंदर रखा था। शुरूआती तौर पर तो शव की आंख को चूहे के द्वारा कुतरते जाने का ही अंदेशाा है। हालांकि मर्चुरी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है। उससे सही जानकारी लग सकेगी।
डॉ. अभिषेक ठाकुर, आरएमओ, जिला अस्पताल सागर



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: धान खरीदी घोटाला, मंडी सचिव सहित छह लोगो को सात साल की सजा▪️ 5 करोड 76 लाख का किया था घोटाला

MP:  धान खरीदी घोटाला, मंडी सचिव सहित छह लोगो को सात साल की सजा

▪️ 5 करोड 76 लाख का किया था घोटाला



भोपाल। भोपाल की एक अदालत ने धान खरीदी में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपियों को सात सात साल की सजा सुनाई है। 
जनसम्‍पर्क अधिकारी भोपाल संभाग श्री मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आज गुरुवार को  विशेष न्‍यायालय (भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम) श्री संदीप कुमार श्रीवास्‍तव, के द्वारा आरोपीगण  आशीष गुप्‍ता (धान व्‍यपारी) निवासी - ए75, सत्‍यज्ञान नगर, छोलामंदिर, भोपाल , विनय प्रकाश पटेरिया (मण्‍डी सचिव) निवासी म.न. 35, कादम्‍बनी परिसर बागमुगालिया भोपाल ,राजेश राय, निवासी 105 चौपडा मोहल्‍ला जिला रायसेन ,रामस्‍वरूप राय, निवासी - ग्राम खरबई थाना उमरावगंज जिला रायसेन , महेश अग्रवाल, निवासी - मंदाकिनी शिर्डीपुरम कोलार रोड, भोपाल . सुनील गुप्‍ता को  धारा 420, 120बी भादवि में प्रत्‍येक आरोपीगण को 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं प्रत्‍येक को 25-25 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया । उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्री आशीष त्‍यागी एवं श्री डी के आर्य द्वारा पैरवी की गई है। 

▪️

ये है मामला

अनाज मण्‍डी करोंद के व्‍यापारी आशीष गुप्‍ता मेसर्स सियाराम ट्रेडर्स द्वारा मण्‍डी क्षेत्र एवं गांव में जाकर किसानों से धान की खरीदी की एवं उनसे खरीदी गई धान का भुगतान न करते हुऐ उन्‍हें चेक दिये । जो कि बाउंस हो गये। किसानों द्वारा भुगतान न होने की शिकायत करोंद मण्‍डी में तथा थाना निशातपुरा में की गई। थाना निशातपुरा द्वारा मण्‍डी सचिव प्रदीप मलिक की शिकायत पर अपराध क्रमांक 411/19 धारा 406, 420, में आशीष गुप्‍ता के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवचेना की गई। विवेचना के दौरान प्रकरण में अन्‍य आरोपीगण विनय प्रकाश पटेरिया (मण्‍डी सचिव), राजेश राय, रामस्‍वरूप राय, महेश अग्रवाल, सुनील गुप्‍ता, अरविंद परिहार, जीवन सिंह राजपूत, नारायण प्रसाद राजौरिया, रंजीत गौस्‍वामी, धमेन्‍द्र गुप्‍ता की अपराध में संलिप्‍त्ता पाये जाने से एवं शासकीय कर्मचारी द्वारा भ्रष्‍टाचार संबंधी साक्ष्‍य आने से कुल 11 आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र धारा 420, 406, 409, 120बी भादवि एवं धारा 7, 13(1)बी, 13(2) भ्र.नि.अ. एवं धारा 49 म.प्र. कृषि उपज मण्‍डी अधिनियम 1972 के अपराध के लिए प्रस्‍तुत किया गया। 


▪️


उक्‍त प्रकरण में आरोपीगण ने किसानों के साथ छल करके कुल 5 करोड 76 लाख का घोटाला करके अपराध कारित किया था । न्‍यायालय ने विचारण के दौरान कुल 121 साक्षियों का परीक्षण कराया गया, जिसमें से 95 किसानों के द्वारा साक्ष्‍य दी गई। उपरोक्‍त साक्ष्‍य के आधार पर माननीय न्‍यायालय द्वारा प्रकरण के आरोपीगण आशीष गुप्‍ता (व्‍यापारी), विनय प्रकाश पटेरिया (मण्‍डी सचिव), राजेश राय, रामस्‍वरूप राय, महेश अग्रवाल, सुनील गुप्‍ता को दोषसिद्ध कर सजा सुनाई गई। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive