नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं , जीवन का एक बडा कर्तव्य है : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं , जीवन का एक बडा कर्तव्य है : केन्द्रीय मंत्री  प्रहलाद पटेल  

जबलपुर, 20 जनवरी 2023.  केन्द्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले की श्रंखला में 20 जनवरी  को जबलपुर में एक तृतीय रोजगार मेले का आयोजन केन्द्रीय जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, जबलपुर के तत्वावधान में किया गया । प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकारी पदों पर चयनित 71000 युवाओं के रोजगार मेले के अंर्तगत नियुक्ति पत्र पूरे देष में सौंपे जा रहे हैं । इसी अनुक्रम में रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय परिसर में आयोजित त्तीय रोजगार मेले में केन्द्रीय जलषक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा सरकारी पदो ंके कुल 146 नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए ।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हमें इस माइंड संट से बाहर आना पडेगा । कि नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं है, वह जीवन का एक बडा कर्तव्य है । युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि देष की आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं, अगले 25 सालों की यात्रा जब वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगें, उसके कर्णधार आप होंगें । मंत्री ने नवनियुक्त अभ्यिर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपने के साथ शुभकामनाऐं दी, एवं सफल आयोजन के लिए सी.जी.एस.टी.को बधाई दी ।

केन्द्रीय  जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय जबलपुर म.प्र. द्वारा आयोजित तृतीय रोजगार मेले में मुख्य आयुक्त जी.एस.टी. भोपाल जोन श्री नवनीत गोयल व आयुक्त जबलपुर श्री दिनेष पी. पांगरकर उपस्थित रहे ।
    रोजगार मेला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति एवं संबोधन के साथ देष में एक साथ कुल 45 स्थानों पर आयोजित किया गया । जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कपिलदेव मिश्र विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ हीं जबलपुर स्थित केन्द्रीय कार्यालयों, बैंकों व सेना के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।     


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
           
Share:

महाशिवरात्रि : शिव पार्वती विवाह की रस्म की शुरुआत

महाशिवरात्रि : शिव पार्वती विवाह की रस्म की शुरुआत

सागर।  महाशिवरात्रि पर्व, महाकाली मंदिर चमेली चौक पर रविशंकर वार्ड में शिव पार्वती विवाह की आयोजित किया जाता है. । जिसकी पहली रश्म महाकाली कमेटी के सदस्यों द्वारा आज  शुक्रवार शिव चर्तुदशी को धनेश्वर मंदिर बड़ाबाबार में विवाह पक्का किया गया। विवाह की दूसरी रश्म धनेश्वर मंदिर के द्वारा माता पार्वती जी की गोद भराई महाकाली मंदिर चमेली चौक में रविवार को की जावेगी।
आज के कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता, मिश्रा, पं लक्ष्मी नारायण पं. संजय अवस्थी, बिहारीलाल ताम्रकार, गौतम ताम्रकार पंकज पंडा, संतोष पटैल, दीपचंद जैन, राजकिशोर दुबे, शरद बोहरे, शुभम सोनी अनंत राजपूत, प्रियांश पंडा, शुभ तिवारी, शैलेन्द्र साहू, अभय उके महेश नामदेव आदि मोजूद रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मर्चुरी में चूहों द्वारा शव की आंख नोचने का मामला: सिविल सर्जन सहित 4 डाक्टरों कोकारण बताओ नोटिस

मर्चुरी में चूहों द्वारा शव की आंख नोचने का मामला: सिविल सर्जन सहित 4 डाक्टरों कोकारण बताओ नोटिस




 
सागर, 20 जनवरी 2023:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी ने जिला चिकित्सालय मर्चुरी में देर रात बिजली गुल होने के कारण चूहों द्वारा शव की आंख नोचने की घटना को गंभीरता से लेकर सिविल सर्जन , जिला क्षय अधिकारी डा सुनील जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डा. अचला जैन, तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मर्चुरी कक्ष को कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए निर्देषों की अवेहलना के मदेदनजर कारण बताओ नोटिस जारी किए है। उक्त सभी चिकित्सकों को अपना स्पष्टीकरण 48 घंटे में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि 48 घंटे के भीतर समक्ष में जबाव प्रस्तुत करें।  जबाव अप्राप्त रहने या समाधान कारक न होने की स्थिति में  कार्यवाही की जाएगी।  

पहली घटना के बाद भी नही चेता प्रशासन, सीएमएचओ ने जताया खेद

सिविल सर्जन को जारी नोटिस में कहा गया है कि पूर्व में 5 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा गया था तथा घटना की पुनवृत्ति न हो इस संबंध में ठोस कदम उठाते हुए सुधार किये जाने हेतु मौखिक रूप से स्पष्ट निर्देश दिये गये थे। किंतु बड़े ही खेद का विषय है कि उक्त घटना घटित होने के उपरांत भी आपके द्वारा आज दिनांक तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया न ही कोई सुधार संबंधी कार्यवाही की गयी। जिस कारण 20 जनवरी को घटना की पुनरावृत्ति हुयी एवं स्थानीय समाचार पत्र में घटना प्रकाशित हुई। जिस कारण संस्था की छवि धूमिल हुयी एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई  है। उक्त कृत्य से आपकी कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए निर्देशों की अवहेलना किया जाना सिद्ध होता है। क्यों न उक्त संबंध में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए आपका प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया जावे।
इसी तरह जिला क्षय अधिकारी , जिला स्वास्थ्य अधिरकारी-1 और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मर्चुरी कक्ष को लापरवाही के संबंध में जारी नोटिस कर 48 घंटे में जबाव मांगा गया है। 

पहली घटना के बाद सुधारी गई थी व्यवस्थाएं : सिविल सर्जन डा ज्योति चौहान

मर्चुरी में चूहा द्वारा शव के आंख नोचने की  दूसरी घटना  के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। इस मामले में सिविल सर्जन डा ज्योति चौहान ने बताया कि जब पहली घटना हुई थी तो उसके बाद मर्चुरी की व्यवस्थाएं सुधारी गई थी। घटना के बाद शव को  फ्रिजर में रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। चूहों  को रोकने दो दफा मेडिकल ट्रीटमेंट किया गया । मर्चुरी में  दवा का छिड़काव भी हुआ। चूहों को घुसने से रोकने के लिए कुछ अन्य उपाय भी किए गए थे। 
उन्होंने कहा कि इस घटना में फ्रिजर के  भीतर चूहा दिख रहा है। इसके मद्देनजर अब फ्रिजर को भी चेक कराया जा रहा। 

जांच होने तक मेडिकल में होंगे पीएम

मामले की पूरी जांच होने तक अब जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम नही होंगे । उनको मेडिकल कालेज में कराया जाएगा। बताया जाता है कि पहली घटना में जांच रिपोर्ट कयो नही सौंपी गई। यह  चर्चा का विषय है। जबकि इस मामले में स्मबंधितो के बयान लिए जा चुके है । तत्कालीन प्रभारी सिविल सर्जन डा सुधीर जैन थे।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई : दूषित मध्यान्ह भोजन करने से स्कूली बच्चे हुए फूड पाइजनिंग के शिकार▪️स्व- सहायता समूह तत्काल प्रभाव से निलंबित▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए समुचित इलाज के निर्देश

खुरई : दूषित मध्यान्ह भोजन करने से स्कूली बच्चे हुए फूड पाइजनिंग के शिकार
▪️स्व- सहायता समूह  तत्काल प्रभाव से निलंबित
▪️ मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए समुचित इलाज के निर्देश


सागर, 20 जनवरी 2033.।सागर जिले के  खुरई के ग्राम गोलनी के माध्यमिक विद्यालय में दूषित मध्यान्ह भोजन खाने से  से बच्चों के फ़ूड पाइजनिंग का शिकार हो गए।  खबर मिलते ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया और उनका इलाज शुरू हुआ। इस घटना की जानकारी लगते ही मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर से चर्चा कर समुचित इलाज के निर्देश दिए 
बच्चो की हालत स्वस्थ्य बताई जा यू रही है। 
नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल खुरई पहुंचे। श्री सिंघल  ने गोलनी ग्राम  पहुंचकर स्कूली छात्र- छात्राओं का इलाज प्रारंभ कराया एवं लगातार डॉक्टरों से परामर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए।   प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने अस्पताल में इलाजरत बच्चों के परिजनों से चर्चा की । उनके  उचित इलाज के लिए डॉक्टरों के संपर्क में रहकर पूरे समय मानीटरिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ममता तिमोरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक  जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश  मिश्रा भी इस मौके पर मौजूद थे।

मध्यान्ह भोजन की सैंपलिंग हुई

प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला, गोलनी के बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदान किया गया था। कुछ बच्चों को मध्यान्ह भोजन के पश्चात स्वास्थ्य खराब हुआ, स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल के निर्देश के तत्काल पश्चात अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया द्वारा  एंबुलेंस भेजकर समस्त बच्चों को खुरई अस्पताल लाया गया।

प्रभारी कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि मध्यान्ह भोजन का खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लिया गया है। साथ ही मध्यान्ह भोजन में उपयोग में होने वाले आटे का भी सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले समूह को हटाकर पालक शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । बताया जाता है कि घुन लगे गेंहू की रोटियां  परोसी गई थी। उनसे बदबू भी आ रही थी। 

श्री सिंघल ने बताया कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है ,चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित बच्चों को उपचार हेतु खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला चिकित्सालय, बीना सिविल अस्पताल से भी अतिरिक्त मेडिकल टीम को खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया है। इस अवसर पर एसडीएम  श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्री असरार खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कुल 36 बच्चों ने खाया था खाना
मध्याह्न भोजन प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला गोलनी में कुल 75 विद्यार्थी दर्ज हैं। जिनमें शुक्रवार को 42 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। इसमें से 36 बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया था। इसके बाद बच्चों को सिर दर्द, उल्टी और पेट दर्द होने की शिकायत होने लगी तो सभी बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। मध्याह्न भोजन देने का कार्य करने वाले रानी स्व सहायता समूह ने बच्चों को भोजन वितरित किया था। 


बच्चों में फुड पाइजनिंग की खबर मिलते ही मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह पृथ्वीपुर से खुरई सिविल अस्पताल रवाना हुए


खुरई के ग्राम गोलनी के विद्यालय में बच्चों के फुड पाइजनिंग से अस्वस्थ होने की खबर मिलते ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह पृथ्वीपुर से खुरई सिविल अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कलेक्टर सागर दीपक आर्य से दूरभाष पर चर्चा कर स्कूली बच्चों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। 
सभी प्रभावित बच्चों को उपचार हेतु खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके इलाज के लिए सागर जिला चिकित्सालय से भी अतिरिक्त मेडिकल टीम को खुरई सिविल अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह अपने सभी कार्यक्रम छोड़कर गोलनी और खुरई सिविल अस्पताल पहुंचे। मौके पर जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नरयावली खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ सांसद और विधायक ने किया

नरयावली खेल महोत्सव 2023 का  शुभारंभ सांसद और  विधायक ने किया


सागर: खेल से भी युवाओं को आस है इसमें उनको कैरियर की तलाश है के मंत्र के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक  इंजीनियर प्रदीप लारिया द्वारा खेल महोत्सव 2023 का दो दिवसीय आयोजन नंगना स्टेडियम में किया जा रहा है । जिसमे प्रथम दिन खेल महोत्सव के शुभारंभ में  सागर संसद क्षेत्र के सांसद श्री राज बहादुर सिंह , विधायक श्री इंजी.प्रदीप लारिया  भाजपा प्रदेश के मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल  एवं सभी अतिथियों ने सरस्वती जी की पूजा वंदना दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन के साथ राष्ट्रीय गीत एवं मध्यप्रदेश गीत के साथ खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया । खेल महोत्सव में आई हुई क्षेत्र भर की लगभग 50 स्कूलों  के खिलाड़ियों ने अपने स्कूल के झंडे के साथ मार्च पास्ट करते हुए खिलाड़ियों सभी अतिथियों खेल महोत्सव में शामिल होने स्वागत अभिनंदन किया ।खेल महोत्सव में स्कूल के छात्र छात्राएं प्राचार्य गण अधिकारी कर्मचारी गण भाजपा कार्यकर्ता आसपास के ग्रामों से आयी हुई जनता जनार्दन सभी खेल महोत्सव मे शामिल होकर खेल महोत्सव को सफल बनाया।


 इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी गणमान्य नागरिकों का विधायक जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। खेल महोत्सव का समापन कल दिनांक 21 जनवरी दिन शनिवार को होगा। खेल महोत्सव में क्षेत्र की लगभग 50 से अधिक स्कूल के लगभग 2 हजार से अधिक छात्र-छात्राऐं भाग लेगी। विधायक श्री लारिया ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से कल समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Share:

Sagar: कंटीले तारो में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बचाई तेंदुए की जान

Sagar: कंटीले तारो में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बचाई तेंदुए की जान


सागर।20 जनवरी 2023. - तेंदुए की जान बचाने पूरे संभाग की वन विभाग की टीम को करना पड़ी कड़ी मेहनत वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बचाई तार के फंदे में फंसे हुए तेंदुए की जान देर रात्रि खेत के पास लगाए गये तार फेंसिंग एवं जानवरों को फसाने के लिए लगाए गए फंदे में वन्य प्राणी तेंदुआ गंभीर स्थिति में फंस गया था ।वन समिति के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी तत्काल डीएफओ डी एफ डोडवे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तहसील एवं जिले के सभी अधिकारी ग्राम भरतपुर के पास जंगल में खेत में बने हुए घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ थी ।लोगों को समझाइश देकर तेंदुए के पास से दूर किया गया और वन विभाग की टीम ने जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम और नौरादेही अभ्यारण की टीम और जिले के समस्त उत्तर बन मंडल के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को कंट्रोल किया और सुरक्षित बचा कर निकाला। 

संयुक्त अमले ने बचाई जान

इस संयुक्त कार्यवाही में एमएस चौहान, आरके द्विवेदी ,सिद्धार्थ परिहार जिला रेंज ऑफिसर, डॉ मनोज गुप्ता और वन विभाग की पूरी टीम शामिल रही और सभी ने कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए की जान बचाई । जानकारी देते हुए डीएफओ ने मीडिया को बताया कि जानवरों को फसाने के लिए तार का फंदा लगाया गया था ।जिसमें तेंदुआ गंभीर स्थिति में उलझ गया था अब वन विभाग की टीम यह जांच करेगी कि जानवरों को फसाने के लिए तार का फंदा लगाया था ।किंतु गनीमत यह रही कि वन समिति के कार्यकर्ताओं की सतर्कता की वजह से एक प्राणी की जान बच पाई।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गणतंत्र दिवस : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे जबलपुर में ध्वजारोहण ,सूची जारी▪️सागर में गोपाल भार्गव करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे जबलपुर में ध्वजारोहण ,सूची जारी
▪️सागर में गोपाल भार्गव करेंगे ध्वजारोहण


भोपाल, 20 जनवरी 2023.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले वार ध्वजारोहण संबंधी सूची जारी की है।
प्रदेश के मंत्री गण अलग-अलग जिलों में झंडा फहराएंगे। दतिया में  ग्रंत्री नरोत्तम मिश्रा, सागर में लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, इंदौर में तुलसीराम सिलावट, दमोह में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत में झंडावंदन करेंगे। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। यहां राज्यपाल मंगू भाई ध्वजारोहण करेंगे।

सूची इस प्रकार है: 





Share:

MP: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में चलेंगी 20 ट्रेन▪️दो माह में 20 हजार तीर्थ यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों का करेंगे दर्शन

MP: मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में चलेंगी 20 ट्रेन

▪️दो माह में 20 हजार तीर्थ यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों का करेंगे दर्शन


योजना में पहली ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर महू से 21 जनवरी को रामेश्वरम धाम के लिये रवाना होगी। इसमें इंदौर जिले के 398, बड़वानी के 250 और शाजापुर के 325 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। यह ट्रेन 26 जनवरी को लौटेगी। दूसरी ट्रेन रीवा से द्वारका के लिये 24 जनवरी को रवाना होकर 29 जनवरी वापस आएगी। इसमें रीवा के 273, पन्ना के 200 और सतना एवं नरसिंहपुर के 250-250 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। तीसरी ट्रेन बुरहानपुर से रामेश्वरम के लिये 27 जनवरी को रवाना होकर 1 फरवरी को लौटेगी। इसमें बुरहानपुर के 348, हरदा के 300 और बैतूल के 325 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। चौथी ट्रेन अनुपपुर से कामाख्या जी के लिये 30 जनवरी को रवाना होगी और 4 फरवरी को वापस आएगी। इसमें उमरिया से 300, अनुपपुर से 323 और शहडोल के 350 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। पाँचवी ट्रेन छतरपुर से शिर्डी के लिये 2 फरवरी को रवाना होगी और 5 फरवरी को लौटेगी। इसमें विदिशा के 300, टीकमगढ़ के 325 और छतरपुर के 348 श्रद्धालु दर्शन के लिये जाएंगे।


sagar: रिश्वत के आरोपी पंचायत सचिव को चार साल की सजा


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 6 फरवरी को छटवीं ट्रेन एक बार फिर डॉ. अम्बेडकर नगर से जगन्नाथ पुरी लिये रवाना होगी और 11 फरवरी को लौटेगी। इसमें धार के 200, सीहोर के 375 और इंदौर के 398 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। सातवीं ट्रेन 8 फरवरी को रेलवे स्टेशन सरईग्राम से जगन्नाथ पुरी के लिये कटनी के 225, सिंगरौली के 248, सीधी और दमोह के 250-250 और श्रद्धालु को लेकर रवाना होगी और 13 फरवरी को लौटेगी। आठवीं ट्रेन बैतूल से अयोध्या के लिये 11 फरवरी को रवाना होगी और 14 फरवरी को लौटेगी। इसमें बैतूल के 298, नर्मदापुरम के 325 और भोपाल 350 यात्री दर्शन के लिये जायेंगे। नौवीं ट्रेन बालाघाट से काशी (वाराणसी) के लिये 14 फरवरी को रवाना होगी। इसमें मण्डला के 200, बालाघाट के 223, सिवनी के 250 और जबलपुर के 300 यात्री दर्शन कर 17 फरवरी को लौटेंगे। दसवीं ट्रेन 16 फरवरी को भिण्ड से जगन्नाथपुरी के लिये जाएगी। इसमें भिण्ड के 298, दतिया के 325 और ग्वालियर के 350 श्रद्धालु दर्शन कर 21 फरवरी को लौटेंगे। ग्यारहवीं ट्रेन 19 फरवरी को डॉ. अम्बेडकर नगर महू से 19 फरवरी को काशी (वाराणसी) के लिये रवाना होगी। इसमें बड़वानी के 200, सीहोर के 375 और इंदौर के 398 श्रद्धालु यात्रा कर 22 फरवरी को लौटेंगे। बारहवीं ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से 23 फरवरी को राजगढ़ से 223, आगर-मालवा के 200, शाजापुर के 250 और भोपाल के 300 श्रद्धालुओं को जगन्नाथपुरी के दर्शन करा कर 28 फरवरी को लौटेगी। तेरहवीं ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन भोपाल के रामेश्वरम् के लिये 25 फरवरी को रवाना होगी। इसमें मुरैना के 298, दतिया के 325 और भोपाल के 350 श्रद्धालु 2 मार्च को यात्रा कर वापस लौटेंगे। चौदहवीं ट्रेन खंडवा से 28 फरवरी को अयोध्या के लिये रवाना होगी। इसमें खंडवा के 298, खरगौन के 200, हरदा के 225, सीहोर के 250 श्रद्धालु 3 मार्च को यात्रा करके वापस लौटेंगे। पंद्रहवीं ट्रेन सरईग्राम से द्वारका के लिये 13 मार्च को रवाना होगी। सिंगरौली के 248, सीधी के 250, कटनी के 225 और जबलपुर के 250 श्रद्धालु यात्रा कर 18 मार्च को लौटेंगे।


MP: धान खरीदी घोटाला, मंडी सचिव सहित छह लोगो को सात साल की सजा▪️ 5 करोड 76 लाख का किया था घोटाला

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 16 मार्च को सोलहवीं ट्रेन खंडवा से कामाख्या के लिये रवाना होगी। इसमें खण्डवा के 323, रायसेन के 300 और भोपाल के 350 श्रद्धालु दर्शन कर 21 मार्च को लौटेंगे। सत्रहवीं ट्रेन शिवपुरी से 21 मार्च को काशी (वाराणसी) के लिये रवाना होगी। इसमें शिवपुरी के 348, गुना के 325 और अशोकनगर 300 श्रद्धालु दर्शन कर 24 मार्च को लौटेंगे। अठारहवीं ट्रेन छतरपुर से द्वारका जी के लिये 24 मार्च को रवाना होगी। इमें छतरपुर के 323, टीकमगढ़ के 300 और विदिशा के 350 श्रद्धालु दर्शन कर 29 मार्च को लौटेंगे। उन्नसवीं ट्रेन नीमच से 25 मार्च को रामेश्वरम् के लिये रवाना होगी। इसमें नीमच के 348, रतलाम के 375 और झाबुआ के 250 श्रद्धालु दर्शन कर 30 मार्च को लौटेंगे। बीसवीं ट्रेन 29 मार्च को जगन्नाथपुरी के लिये रवाना होगी। इसमें शिवपुरी के 248, गुना के 225, शाजापुर और आगर-मालवा के 250-250 श्रद्धालु दर्शन कर 3 अप्रैल 2023 को लौटेंगे।


_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive