Sagar: पार्षद क्रिकेट ट्राफी का हुआ समापन

Sagar:  पार्षद क्रिकेट ट्राफी का  हुआ समापन


सागर। विट्ठल नगर पार्षद  देवेंद्र अहिरवार द्वारा आयोजित किये गए क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मुकाबला बुधवार को फ्रेंच इलेवन एवं पटकुई इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें फ्रेंच इलेबन की 37 रन से जीत हुई। 
 महापौर प्रतिनिधि डॉ श्री सुशील तिवारी,,नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार , नगर निगम सभापति  शैलेश केशरवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता टीम को ₹11000 की राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। साथ ही उपविजेता टीम को 5100 रुपये की राशि एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उपस्थित महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक मेहनत भी हो जाती है। स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है। नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि पहली बार देखा गया है किसी पार्षद द्वारा इतने बड़े लेवल पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। मैं देवेंद्र जी को इस शानदार टूर्नामेंट की शुभकामनाएं देता हूं।  सभापति  शैलेश केशरवानी ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश मैं काफी लोकप्रिय है। पार्षद श्री देवेंद्र अहिरवार द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाते हुए काफी अच्छा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। पार्षद श्री देवेंद्र अहिरवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक केसरवानी,श्री अमित कछवाहा, श्रीकांत जाटव,हरीश कोरी, जावेद उस्मानी,सुनील पटेल,प्रीतम पटेल, प्यारे लाल पटेल, राकेश जाटव,लखन पटेल आयोजक समिति से श्री कमलेश अहिरवार,आकाश पटेल, रानू दीवान,देवेंद्र पटेल,रंजीत अहिरवार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।





Share:

Sagar: राहतगढ़ बस स्टेंड पर एक बस ने कुचला बुजुर्ग को

Sagar: राहतगढ़ बस स्टेंड पर एक बस ने कुचला बुजुर्ग को


सागर  । सागर नगर के राहतगढ़ बस स्टैंड पर तेज रफ्तार बस ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को रौंद दिया। दुर्घटना में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। बस जब्त कर थाने में खड़ी कराई गई।
पुलिस के अनुसार जयंती भाई पटेल उम्र 70 साल निवासी वार्ड क्रमांक - 3 राहतगढ़ बुधवार को राहतगढ़ बस स्टैंड चौरसिया दुकान के पास रोड पर खड़े थे। तभी सागर की ओर से अ रही तेज रफ्तार बस ने जंयतीभाई को टक्कर मार दी। बस की टक्कर में बुजुर्ग सड़क पर गिरा और बस के नीचे आ गया। घटना में बस के पीछे का पहिया जंयती भाई के सिर से निकल गया।
जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं बस जब्त कर थाने में खड़ी कराई गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस क्रमांक एमपी 42 पी 0181 के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Share:

राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के लिए सागर के शिक्षक अमित दुबे हुए चयनित

राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के लिए सागर के शिक्षक अमित दुबे हुए चयनित


सागर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के लिए छतरपुर में आयोजित संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में जीतने के बाद सीएम राईज विद्यालय एमएलबी क्रमांक 01 में पदस्थ अंग्रेजी विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक अमित दुबे का चयन भोपाल में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट के लिए हुआ है। श्री दुबे के चयन पर विद्यालय के प्राचार्य,उप प्राचार्य शिक्षकों और शुभचिंतको ने बधाई दी है। गौरवतल हैं कि सकूल शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा विभाग के शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए टेबिल टेनिस टूर्नामेंट की राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा आयोजित होना जिसके लिए विभाग द्वारा ज़िला स्तर संभाग स्तर पर ओपन कांपीटिशन करवाए गए हैं। ज़िला व संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में सफल होने वाले राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में खेलेंगे।


                                                     
Share:

भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की सागर शाखा ने निर्धन 5 बच्चियों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली

भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की सागर शाखा ने निर्धन 5 बच्चियों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली

सागर,18 जनवरी 2023. भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की सागर शाखा द्वारा निर्धन बालिकाओं की शिक्षा एवं गोद लेने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में लगभग 60  बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम गीत के साथ हुआ । स्वागत गीत नृत्य करते भवानी प्रसाद आश्रम के बच्चों ने प्रस्तुति दी ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री आकांक्षा मलैया रीजनल मंत्री, महिला बाल विकास भारत विकास परिषद् की ओर से  उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद का महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत बेटियों को गोद लेने का प्रकल्प है। इस प्रकल्प में जिस भी बेटी को गोद लेते हैं उसकी संपूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी संस्था लेती है। इस कार्यक्रम के अवसर पर परिषद की सागर शाखा ने 5 बच्चियों को गोद लिया है जिसका संचालन विचार समिति द्वारा भवानी प्रसाद आश्रम में कक्षाओं के माध्यम से किया जाता है।


कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया था। प्रथम सत्र  में मुख्य अतिथि  डॉ. गौरी शंकर चौबे विभाग संघ चालक सागर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  ने बच्चों की मोटिवेशनल कक्षा ली एवं उन्होंने जीवन जीने की कला के साथ सफल व्यक्तियों के गुरु मंत्र बताए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने डॉ. चौबे से  उनके चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र  में उनकी कठिनाई व संघर्ष पूर्ण रहस्य भी जाने। 

कार्यक्रम अध्यक्ष पं. आलोक मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत जबलपुर ने बताया कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अनुशांगिक संगठन है ।
स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष अखिलेश समैया ने दिया। उन्होंने  अपने संबोधन में भारत विकास परिषद् शाखा के आगामी कार्यक्रम एवं भारत को जानों कार्यक्रम का उद्देश्य, भारत के गौरवशाली इतिहास को समस्त विद्यार्थियों तक पहुंचाना इस हेतु प्रतिवर्ष भारत को जानों प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बीच आयोजित की जाती है जो शाखा से जिलों एवम जिलों से प्रांत स्तर फिर क्षेत्रीय एवम राष्ट्रीय स्तर पर होती है ।


द्वितीय सत्र में बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला, प्रेरक कार्ड का अवलोकन मंचाशीन अतिथियों द्वारा किया गया एवम सांत्वना पुरुष्कार भी समस्त बच्चों को मंच से ही दिया  गया ।
तृतीय सत्र में भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी डॉ. संजीव कठल सहित सभी पदाधिकारियों ने लर्निंग इनिशिएटिव फॉर इंडिया की मुहिम लीफी चेंजमेकर्स फैलोशिप एवं विचार समिति के अंतर्गत बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जा रहा है। इसी तारतम्य में परिषद के पदाधिकारियों ने दस हजार रुपये की नगद राशि  का लिफाफा सौंपा।
संचालन शाखा सचिव संजय अग्रवाल एवं आभार श्रीनाथ नेमा जी ने माना । पदाधिकारियों का स्वागत आशुतोष नेमा ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में इंद्रजीत दुबे, जुगल किशोर उपाध्याय, सरिता गुरु, पूजा ठाकुर, प्रशांत सहित भवानी प्रसाद आश्रम टीम, सनाध्य धर्मशाला के पदाधिकारी एवं भारत विकास परिषद शाखा सागर के सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

संत रविदास जयंती से आरंभ होंगी विकास यात्राएँ : सीएम शिवराज सिंह▪️सीएम ने विकास यात्रा के संबंध में की मंत्रीगण से चर्चा

संत रविदास जयंती से आरंभ होंगी विकास यात्राएँ : सीएम शिवराज सिंह

▪️सीएम ने विकास यात्रा के संबंध में की मंत्रीगण से चर्चा


भोपाल,18 जनवरी 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से प्रदेश में विकास यात्राओं का क्रम आरंभ होगा। संत रविदास को नमन कर विकास यात्राएँ शुरू की जाएंगी। विकास यात्रा में पूर्ण निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा जो निर्माण कार्य शुरू करने हैं उनका प्रभारी मंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। विकास यात्रा में हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करने के साथ उनसे संवाद के लिए गाँव या ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राही सम्मेलन होंगे। विकास यात्रा का रूट प्रभारी मंत्री तय करेंगे। मंत्रीगण विकास यात्रा के पहले दो दिन सघन दौरा अवश्य करें। शासन की विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी कार्यों का लाभ जनता को निश्चित समय-सीमा में बिना किसी परेशानी के मिले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। विकास यात्रा में हितग्राहियों से इन विषयों पर संवाद अवश्य किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मंत्रीगण के साथ बैठक कर संबोधित कर रहे थे। सभी संभागायुक्त तथा जिला कलेक्टर बैठक में वर्चुअली सम्मिलित हुए।



मंत्री हितग्राहियों से संवाद आवश्यक करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्रीगण के दौरे और विकास यात्रा प्रभावी हों, यह हमारी प्राथमिकता है। विकास यात्रा 5 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेगी, आवश्यकता होने पर विकास यात्रा की अवधि को प्रभारी मंत्री अधिकतम 25 फरवरी तक बढ़ा सकते हैं। विकास यात्रा में मंत्रीगण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पूर्ण होने की समय-सीमा, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और संतुष्टि स्तर के लिये हितग्राहियों से संवाद अवश्य करें। विकास यात्रा में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध जन से भी चर्चा की जाए। विकास यात्रा में जिला मुख्यालय के साथ विकासखंड स्तर तक दौरे होंगे और सभी मंत्री लौटने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


खेलो इण्डिया यूथ गेम्स से प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान▪️मुख्यमंत्री खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की तैयारियों की समीक्षा की

जिला प्रशासन को दिए गए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास यात्रा के संबंध में जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था तथा समन्वय संबंधी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में राज्य स्तर पर जिले के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से समाधान कराया जाए। जिले के उत्कृष्ट कार्यों के प्रचार तथा अन्य स्थानों पर उनके अनुकरण को प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षण संस्थाओं, छात्रावासों, आँगनवाड़ी, विद्युत और पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के रेस्टोरेशन के कार्यों का निरीक्षण भी विकास यात्रा में होगा।

सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को गणतंत्र दिवस उत्सव से जोड़ा जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, जन-उत्सव के रूप में मनाया जाए। गणतंत्र दिवस उत्सव में शिक्षण संस्थाओं के साथ जिलों में सक्रिय सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं और विभिन्न समाजों के प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उत्सव के लिए 25 जनवरी से गतिविधियाँ आरंभ की जाएँ। इसके लिए स्वच्छता अभियान तथा जागरूकता संबंधी गतिविधियों का संचालन भी हो।

ये मंत्री रहे मोजूद

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, वन मंत्री डाँ.कुंवर विजय शाह, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार, पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, जल-संसाधन एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम किशोर कांवरे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया उपस्थित थे।

सागर से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी



मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मंत्रीगण के साथ बैठक कर संबोधित कर रहे थे। सागर के संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला तथा जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी बैठक में वर्चुअली सम्मिलित हुए।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स से प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान▪️ सीएम ने खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की तैयारियों की समीक्षा की

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स से प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

▪️सीएम ने खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की तैयारियों की समीक्षा की


भोपाल,18 जनवरी 2023.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। भोपाल सहित इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, महेश्वर और बालाघाट में होने वाले आयोजनों से प्रदेश के सभी जिलों के युवाओं और विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर्स को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान समत्व भवन में बैठक में 30 जनवरी से शुरू होने वाले खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की तैयारियों की जानकारी ले रहे थे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ती गौड़ मुखर्जी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



30 जनवरी को भोपाल  में शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में 30 जनवरी को शाम 7 बजे करेंगे। केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में लगभग 21 हजार लोग सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के खेलों के प्रति दृष्टिकोण पर प्रस्तुतिकरण भी होगा। साथ ही तिरंगा लाइट शो, महाकाल और नर्मदा नदी पर विशेष प्रस्तुति होगी। सुप्रसिद्ध कलाकार अभिलिप्सा पांडा द्वारा हर-हर शंभु तथा नटराज ग्रुप द्वारा तांडव नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदेश के विभिन्न अंचलों के नृत्य और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' थीम पर नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक शान, नीति मोहन तथा बैनीदयाल, देशभक्ति और खेलों पर आधारित गीत प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जी-20 देशों के ध्वजों के साथ “वसुधैव कुटुम्बकम’’ की थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और भव्य आतिशबाजी भी होगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: बहू को जलाकर मारने वाले ससुर को आजीवन कारावास

MP: बहू को जलाकर मारने वाले ससुर को आजीवन कारावास


शाजापुर, 18 जनवरी 2023. न्यायालय  द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर  द्वारा आरोपी हिम्मतसिंह  पिता नन्नुुलाल  मेवाडा उम्र 52 वर्ष निवासी बंजारी को धारा 302  भादवि मे आजीवन  कारावास एवं 2000 रूपयें के अर्थदण्ड‍ से दण्डित किया गया । 
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 30.05.2020 को जश अस्पताल शुजालपुर मंडी से एक तेहरिर रीना पति आनंद  मेवाडा उम्र 24 वर्ष निवासी बंजारी को जली हुई अवस्था में ईलाज के लिए भर्ती कराये जाने के संबंध मे प्राप्त हुई थी । जांच के दौरान रीना की मृत्यु पूर्व  कथन कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा लेख किए गये। ईलाज के दौरान रीना की मृत्यु दिनांक 08/06/2020 को जश अस्पताल शुजालपुर मंडी पर हुई । मृतिका ने अपने मृत्युकालिन कथन में बताया की उसे, उसके ससुर हिम्मतसिंह ने घासलेट डालकर जला दिया है । मृतिका ने ईलाज के दौरान जश अस्पताल शुजालपुर मंडी में उक्त बाते अपनी माता एवं भाईयो को बताई थी । उक्त प्रारंभिक जांच  पश्चात आरोपी के विरूद्व थाना शुजालपुर  सिटी पर असल अपराध पंजीबद्व कर संपूर्ण अनुसंधान उपरांत सक्षम न्यायालय मे चालान प्रस्तुत किया गया। 
अभिलेख पर आई साक्ष्य एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्व पाते हुये आजीवन कारावास से दण्डित किया गया । 
उक्त  प्रकरण में अभियोजन की ओर से माननीय उपसंचालक ‘’अभियोजन’’  शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी  के मार्गदर्शन में पैरवी श्री संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई।


Share:

" भाभी जी घर पर हैं " सीरियल में गिल्ली के लीड रोल में नजर आएंगी सागर की दीक्षा

 " भाभी जी घर पर हैं " सीरियल में  गिल्ली के लीड रोल में नजर आएंगी सागर की दीक्षा

______________________________
______________________________
सागर,18 जनवरी 2023. बालीवुड में बुंदेलखंड अंचल के कलाकारों को लगातार उपस्थिति बनी है। छोटे – बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखा रहे है। अब
छोटे और बड़े पर्दे पर दिखने वाले सागर के कलाकारों की सूची में एक और नाम शामिल हो गया है। सागर की दीक्षा साहू एंड टीवी के सीरियल "भाभाजी घर पर हैं "  में नजर आ रही हैं। सीरियल में इन दिनों नया एपिसोड गिल्ली डंडा चल रहा है, जिसमें दीक्षा लीड रोड गिल्ली की भूमिका में हैं। यह एपिसोड एक सप्ताह तक टेलीकॉस्ट होगा। दीक्षा सीरियल के कैरेक्टर विभूति नारायण की चचेरी बहन बनी हुईं हैं। सागर की बेटी को छोटे पर्दे पर देखकर परिवार के लोगों समेत शहरवासियों में खासा उत्साह है। 


दीक्षा वृंदावन वार्ड के अहमद नगर की निवासी हैं। दीक्षा के पिता स्व. गोकुल प्रसाद साहू सेना में थे। वहीं मां दया साहू हैं। दीक्षा एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है। दीक्षा के एक्टिंग करियर की शुरुआत सागर में नुक्कड़ नाटक से हुई थी।


बहन के साथ कदम से कदम मिलाकर सीखे एक्टिंग के गुर

दीक्षा साहू बतातीं हैं कि एक्सीलेंस स्कूल से 12वीं और सागर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्हें 2012 में एक नुक्कड़ नाटक करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने अभिनेता गोविंद नामदेव द्वारा आयोजित एनएसडी वर्कशॉप में हिस्सा लिया और अन्वेषण (अर्थव) ग्रुप के साथ थिएटर की बारीकियां सीखीं। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कैरियर बनाने की ठान ली। मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय से थिएटर एंड आर्ट्स में मास्टर्स किया और फिर उन्हें दयाबाई नाम की फिल्म में पहला रोल मिला। यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए भारत से भेजी गई थीं। इसके बाद दो फीचर फिल्म और तीन वेबसीरिज में मुख्य भूमिका अदा की। करीब 10 साल के संघर्ष के बाद उन्हें भाभाजी घर पर हैं जैसे बड़े सीरियल में रोल मिला है। दीक्षा की बड़ी बहन दीपजी साहू भी मुंबई में उनके साथ रहती हैं और एक्टिंग के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।


 परिवार और गुरू के सपोर्ट से मिली सफलता 

दीक्षा बतातीं हैं कि उनके करियर में सबसे बड़ा सपोर्ट परिवार का रहा है। मिडिल क्लास फैमली को बेटी के लिए मुंबई भेजना आसान नहीं होता। लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था। वहीं थिएटर के करियर में मुझे जो गुरू मिले उन्होंने मेरी मेहनत को देखते हुए मुझे आगे बढ़ने का अवसर दिया, जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर हूं। मेरी सफलता का श्रेय इन दोनों को ही जाता है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive