झील में पानी के बीच दिखने लगा एलीवेटेड कॉरिडोर का आकार▪️कॉरिडोर के नीचे से आसानी से निकल सकेंगी नावें व डोंगी

झील में पानी के बीच दिखने लगा एलीवेटेड कॉरिडोर का आकार

▪️कॉरिडोर के नीचे से आसानी से निकल सकेंगी नावें व डोंगी

▪️एलीवेटेड कॉरिडोर में 125 गर्डर लांच के साथ लगभग 395 मीटर डेक स्लैब का कार्य हुआ पूरा 


सागर.16 जनवरी 2023. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महत्वपूर्ण परियोजना चकराघाट से दीनदयाल चौराहा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का झील में पानी के बीच वृहद आकार अब दिखने लगा है। कुल 1.264 किलोमीटर लम्बे एवं दोनों ओर 1.2 मीटर पाथ-वे सहित 14 मीटर चौड़े बनाए जा रहे इस एलीवेटेड कॉरिडोर के पाइल व पिलर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है और अब इन पिलरों पर गर्डर लांच व डेक स्लैब डालकर एलीवेटेड कॉरिडोर की सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। दीनदयाल चौराहे की ओर से एलीवेटेड कॉरिडोर के लांच किए जा चुके गर्डरों पर डेक स्लैब डालकर ऊपरी सतह का निर्माण कार्य 395 मीटर तक पूर्ण किया जा चुका है।

कॉरिडोर की मजबूती का रखा गया विशेष ध्यान

झील के बीच दलदली क्षेत्र में एलीवेटेड कॉरिडोर मजबूती के साथ निर्मित करने हेतु कई परीक्षण किए गए और विभिन्न स्थलों पर तकनिकी कुशलता के साथ 5 मीटर से 27 मीटर गहराई तक पाइल बोर किए गए। इन पाइल बोर में मानक अनुसार लोहा, सीमेंट, गिट्टी, रेत एवं अन्य निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए कुल 348 पाइल निर्मित किए गए। 6-8 पाइलों पर सीसी पाइल कैप तैयार कर कुल 46 पीयर(पिलर) तैयार किए गए हैं इन 46 पीयर में से 43 पर पेडस्ट्रल सहित पीयर कैप तैयर किए जा चुके हैं। इसके ऊपर गर्डर रख कर डेक स्लैब डालने का कार्य किया जा रहा है। कुल 180 गर्डर में से 145 कास्ट किए जा चुके हैं और 125 गर्डर लांच किए गए हैं। कुल 1050 मीटर डेक स्लैब तैयार किया जाना है जिसमें से 395 मीटर डेक स्लैब तैयार किया जा चुका है। कुल 1.264 किलोमीटर एलीवेटेड कॉरिडोर में 1050 मीटर डेक स्लैब के बाद शेष हिस्से में कॉरिडोर के दोनो छोर तक लगभग 280 मीटर रिटेनिंग वॉल बना कर अप्रोच रोड तैयार की जा रही है।




निर्माण के विभिन्न स्तरों पर ये किए गए परीक्षण
सब साइल इन्वेस्टीगेशन, डायनामिक लेटरल पाइल लोड टैस्ट, वर्टिकल लोड टैस्ट, पाइल सोनिक इंटीग्रीटी टैस्ट, आरसीसी क्यूब कंप्रेशन टैस्ट, सीब ऐनालिसीस टैस्ट, फ़ाईन एग्रीगेट टैस्ट, क्रशिंग वेल्यू टैस्ट, इक्पेक्ट वेल्यू टैस्ट, सिल्ट कंटेंट टैस्ट, स्टील का केमिकल एवं फिजिकल टैस्ट, अल्ट्रासोनिक पल्स वेलोसिटी टैस्ट आदि अन्य टैस्ट गवर्नमेंट इंजीनियारिंग कॉलेज लैब एवं एनएबीएल मान्यता प्राप्त संस्थानों से किए गए हैं।

 ऐसी होगी सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था
14 मीटर कुल चौड़ाई के इस एलीवेटेड कॉरिडोर के दोनों किनारों पर 1100 एमएम ऊचाई के आरसीसी क्रेस बैरियर तैयार किए जायेंगे। कॉरिडोर में पैदल यात्रियों को सुरक्षित आने-जाने हेतु दोनों ओर 1.2 मीटर के पाथ-वे का निर्माण किया जाएगा। 3.75 - 3.75मीटर चौड़ाई की दो लेन सड़क कैरिज-वे निर्माण से वाहन सुगमता से आवागमन कर सकेंगे। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कॉरिडोर पर लगभग 20-20 मीटर दूरी पर दोनों ओर पोल लगाकर स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी। जिन्हें इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कंट्रोल किया जाएगा।आवश्यकतानुसार जेब्रा  क्रॉसिंग, केट आई, रोड स्टडस आदि लगाकर सुव्यवस्थित रोड-मार्किंग की जाएगी। साइनेजेस लगाएं जायेंगे।

कॉरिडोर के नीचे से आसानी से निकल सकेंगी नावें व डोंगी

झील के फुल टैक वॉटर लेवल से एलीवेटेड कॉरिडोर की ऊंचाई पीयर 4 से लेकर पीयर 33 तक लगभग 3 मीटर है। और दोनों छोरो की ओर क्रमशः ऊचाई घटती गई है। क्योंकि शहर के सड़क लेवल से रोटरी निर्माण कर एलीवेटेड को जोड़ा जाना है। एलीवेटेड कॉरिडोर निर्माण हेतु मुरम डाल कर एप्रोच रोड बनाई गई है  ताकि बड़े वाहन एवं मशीनों को आसानी से कार्यस्थल तक पहुंचा कर कार्य पूर्ण किया जा सके।एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही झील से मुरम निकाल कर एप्रोच रोड को हटाया जाएगा। जिसके बाद झील के पूरी तरह भरे होने पर भी आसानी से नाव और डोंगी आदि कॉरिडोर के नीचे से गुजर सकेंगी। 

एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से ये होगा लाभ

इस एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से शहर के एक छोर पर बसे वार्ड- बड़ा बाजार, पुरव्याउ, बरिया घाट, लक्ष्मीपुरा, काकागंज आदि को सीधे दीनदयाल चौराहे से जोड़कर दूरी को कम किया जा सकेगा। साथ ही परकोटा सड़क आदि पर पड़ने वाले ट्रैफिक दबाव को 40-60 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा। इस एलीवेटेड कॉरिडोर पर ट्रैफिक का एक बड़ा हिस्सा डायवर्ट होने से परकोटा सड़क पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। लोग कम समय में जिला हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य इमरजेंसी वाले स्थानों तक पहुंच सकेंगे। इस एलीवेटेड कॉरिडोर पर पैदल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे पाथ-वे पर घूमते हुए झील के सुंदर नजारे का भी पथिक आनंद ले सकेंगे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: हत्या के मामले में आजीवन कारावास

Sagar: हत्या के मामले में आजीवन कारावास 

सागर। न्यायालय श्रीमान अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान अबदुल्लाह अहमद सागर की अदालत ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

अभियोजन के अनुसार थाना मोतीनगर के अपराध क्र.1051/2020 धारा 302/34 के मामले में आरोपी हरिशंकर वल्द शोभा राम पटैल व अनिल पिता शंकरलाल अहिरवार  दोनों को अजय पटेल की मृत्यु  कारित करने के आशय से चाकुओं से मारपीट कर हत्या  करने के आरोप में  अभियोजन साक्ष्य व चिकित्सकीय साक्ष्य के आधार पर दोषी पाते हुए  आरोपीगण को धारा 302/34 भा.द.वि.में आजीवन कारावास एवं 1000- 1000 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया ।
।उक्त अपराध की विवेचना निरीक्षक सतीश सिंह ने की थी। मामले की पैरवी अभियोजन की ओर से रामबाबू रावत अपर लोक अभियोजक द्वारा की गई।
Share:

सोनू निगम के लाइव कांसर्ट पर झूमे उठा खुरई का किला मैदान▪️खुरई के गौरव दिवस पर 20 हस्तियों को सम्मानित किया ▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के विकास कार्यों के लिए 310 करोड़ स्वीकृत किए

सोनू निगम के लाइव कांसर्ट पर झूमे उठा खुरई का किला मैदान

▪️खुरई के गौरव दिवस पर 20 हस्तियों को सम्मानित किया 

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के विकास कार्यों के लिए 310 करोड़ स्वीकृत किए

खुरई ,15 जनवरी 2023. डोहेला महोत्सव के दूसरे दिन खुरई नगर का पहला गौरव दिवस मनाया गया और देश के विख्यात गायक सोनू निगम का लाइव कांसर्ट ने इस गौरवशाली दिवस को यादगार बना दिया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने गौरव दिवस पर खुरई की 20 ऐसी हस्तियों का नागरिक अभिनंदन और सम्मान किया जिन्होंने लीक से हट कर खुरई के सांस्कृतिक सामाजिक निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया है। गौरव दिवस पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर की 8 सड़कों, सीवर लाइन प्रोजेक्ट सहित अन्य विकास कार्यों के लिए 310 करोड़ रु स्वीकृत करने की घोषणा मंच से की।


गायक सोनू निगम ने अपने लोकप्रिय गीत " जुबी डुबी डूबी और ऐसा पहली बार हुआ है सत्रह अठरा सालों में " से कांसर्ट की शुरुआत की और लाखों दर्शकों से भरे किला मैदान को झूमने, नाचने और गाने को मजबूर कर दिया। गौरव दिवस पर खुरई के नागरिकों की ओर से विकासपुरुष की उपाधि देते हुए आधुनिक खुरई के निर्माता के रूप में मंत्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस मौके पर अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि गायक सोनू निगम को सागर के गौरव दिवस के लिए बुलाने की हमारी कोशिश थी पर वे नहीं आ सके। डोहेला महोत्सव पर खुरई के लिए उन्होंने समय दिया। मंत्री श्री सिंह ने खुरई के नागरिकों के लिए जानकारी देते हुए बधाई दी है कि डोहेला महोत्सव की पहली शाम का लाइव कांसर्ट गूगल पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था और यह कुछ देर के लिए पहले और दूसरे नंबर पर भी ट्रेंड हुआ। मंत्री श्री सिंह ने कहा खुरई का गौरव दिवस वर्ष में एक दिन हमें अपने नगर की माटी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और अपनी जन्मभूमि के प्रति समर्पण का संकल्प लेने का अवसर देगा।  यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा है कि हर नगर और गांव का गौरव दिवस मनाया जाए।  

मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर खुरई नगर के भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए होने वाले बड़े संरचनात्मक विकास के लिए 310 करोड़ रु की स्वीकृति दी। इन विकास कार्यों में 8 बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए 70 करोड़ रुपए, अंडर ग्राउंड सीवरेज सिस्टम, ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 160 करोड़ रुपए, नगर में 5 स्थानों पर पार्क, मिडवे रिट्रीट होटल, सभी खेल सुविधाओं वाले स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए 50 करोड़ रुपए, गोदामों को शहर से बाहर विकसित कर उनके स्थान पर युवा केंद्र बनाने जैसे कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। 

खुरई के निर्माण में विभिन्न क्षेत्रों की जिन 20 हस्तियों को उनके योगदान के लिए गौरव दिवस पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सम्मानित किया उनमें सीताचरण शर्मा, संजय समैया, प्रियंक गुरहा, पं अनंतराम रिछारिया, नाथूराम यादव, श्रीमती कमला नायक, कुलवंत सिंह, वसुधा माहेश्वरी, गोवर्धन अहिरवार माथे, एडव्होकेट दिनेश श्रीवास्तव, बीड़ी लखेरा, विजय कुमार जैन, महेश प्रसाद शर्मा, कु साक्षी प्रजापति, श्यामलाल साहू, महेंद्र सिंह ठाकुर, महेश चंद्र सक्सेना, लक्ष्मणशंकर वाल्मीकि, राजू होरा, मुस्कान कुर्मी, महक नेमा को शामिल हैं।


डोहेला महोत्सव और खुरई के गौरव दिवस के द्वितीय दिवस पर हेमचंद्र बजाज, रामनिवास माहेश्वरी,  विधायक महेश राय, लखन सिंह, अभिराज सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, बलराम यादव, प्रकाश चंद सराफ, नगरपालिका अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, प्रवीण जैन, सभी पार्षद सहित एक लाख से अधिक दर्शक शामिल थे।

Share:

डॉ. गौर का शिक्षा प्रदान करने का सपना निरंतर जारी है : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार▪️डा गौर विश्वविद्यालय में पहली बार हुआ मेगा एलुमनी का आयोजन

डॉ. गौर का शिक्षा प्रदान करने का सपना निरंतर जारी है : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार

▪️डा गौर विश्वविद्यालय में पहली बार हुआ मेगा एलुमनी का आयोजन

सागर,15 जनवरी ,2023 . (तीनबत्ती न्यूज )।  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर मेगा अलुमनी का आयोजन किया गया. इस आयोजन के उदघाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री  डॉ वीरेंद्र कुमार  थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,  महापौर संगीता तिवारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील तिवारी, बंडा विधानसभा  विधायक तरवर सिंह लोधी, विधायक शैलेन्द्र जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 

डॉ. गौर का शिक्षा प्रदान करने का सपना निरंतर जारी है- डॉ. वीरेंद्र कुमार
 
मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह आयोजन एलुमिनी विद्यार्थियों एवं सदस्यों का संगम है। उन्होंने अपने गुरुजनों से एवं विश्वविद्यालय से मिली सीख की यादें ताजा की और कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र  विविध क्षेत्रों में स्थापित हैं। डॉ गौर का शिक्षा प्रदान करने का जीवन का लक्ष्य निरंतरता के साथ जारी है।  उन्होंने कहा कि डॉ गौर वृक्ष रोपित करके गए  हैं,  जो वट वृक्ष की भांति अपनी छाया हर तरफ फैला रहा है।  हमें उनसे सीखना चाहिए कि कैसे हम समाज को कुछ देकर उसका ऋण चुकाने का प्रयास कर सकते हैं।
अपनी स्मृतियों को ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि इमरजेंसी के दौरान  दीक्षांत समारोह हुआ था और उसके बाद लंबे समय तक दीक्षांत समारोह नहीं हुआ। उनके स्वयं के प्रयास से विवि के अगले दीक्षांत समारोह में माननीय राष्ट्रपति स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र की तरह, एलुमिनी के नाते उपस्थित विद्वतजनों को वे सुनना चाहते है। इस आयोजन की शुरुआत के लिए सभी को बधाई दी एवं कहा कि यह शून्य से शुरुआत हुई है जो शिखर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि हम इस संकल्प के साथ जाएँ कि अगली एलुमिनी मीट और अधिक सफल हो।  उन्होंने कहा कि हम सभी अपने पदों एवं क्षेत्र में रहते हुए विश्वविद्यालय के लिए जो योगदान हो वो करने का संकल्प लें। अपनी क्षमता के अनुसार मैं डॉ गौर को भारतरत्न दिलाने के लिए प्रयास करूंगा। 


विश्वविद्यालय के एलुमनी अनमोल खजाने की तरह हैं- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

अध्यक्षीय वक्तव्य में कुलपति नीलिमा गुप्ता ने उपस्थित सभी एलुमिनी का स्वागत करते हुए कहा कि इस विवि को 75 साल हो चुके हैं. विश्वविद्यालय के अलुमनी की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। विश्वविद्यालय को अपने सभी एलुमनी के लिए गर्व है। उन्होंने कहा कि डॉ गौर के सपने के कारण ही हम सभी को आज एलुमिनी होने का भी सौभाग्य मिला है । गौर साहब के योगदान को नमन करते हुए अब हम सभी इसके उन्नयन के लिए प्रयास करें। सागर को गौर सिटी बनायें। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के वचन ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के अनुरूप इस शहर को बनाने का लक्ष्य रखे। इस शहर में वह सब हो जो इसको मिनी स्विट्जरलैंड बनाए। उन्होंने कहा कि एल्युमिनी एक छाते की तरह रहते हैं जो हर मौसम में विवि को बचा कर रखते हैं। उन्होंने कहा कि किसी संस्था के एलुमनी एक नायाब हीरे की तरह होते हैं. हमारी कोशिश हो कि हम एक संपन्न एसोसिएशन बना सकें और अगले वर्ष साप्ताहिक आयोजन के लिए प्रयास करें. 
विशिष्ट अतिथि सुशील तिवारी ने कहा कि डॉ गौर के प्रेरणादायी किस्से सुनते हुए हमने यहाँ पढ़ाई की है। अपने जीवन में अभिव्यक्ति, शिक्षा, मर्यादा, संस्कार और अनुशासन अपने कार्य में आज जो भी प्रदर्शन कर रहे हैं, जो कुछ भी सीखा है, वो विश्वविद्यालय की देन है। हम सभी विवि के छात्र भावनात्मक रूप से आज भी विवि से जुड़े हुए हैं। हमारे पास विवि से जुड़ी अनगिनत यादें है एवं इसकी उन्नति के लिए छात्र जीवन से हमेशा आगे रहे और आगे भी रहेंगे। देश की राजनीति में सागर विवि के छात्र अपना योगदान दे रहे हैं जो गर्व की बात है। उन्होंने कुलपति को इस आयोजन के लिए ह्रदय से साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न से गौर साहब का गौरव बढ़ने के साथ-साथ सभी एलुमिनी एवं सागर का गौरव भी बढ़ेगा।


विशिष्ट अतिथि गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस गौरव और अतीत के पन्ने पलटने वाले कार्यक्रम जो पूर्व छात्रों के मिलने का पहला प्रयास है एक स्वागत योग्य पहल है। यह कार्यक्रम आगे जाकर हम सभी के सामूहिक प्रयासों से और सफल होगा। उन्होंने कहा कि ‘आईने वहीं रहते हैं, चेहरे बदल जाते हैं. सभी को अपने पुराने साथियों से मिलने की ललक रहती है। विवि के सभी एल्युमिनी अगर मिल जाएँ तो संख्या बहुत अधिक है जो इस प्रांगण में समा नहीं पायेगी। उन्होंने कहा कि मंच पर बोलने से ज्यादा मिल कर बात करने में ज्यादा अच्छा संवाद होगा। सभी आज के दिन अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गुजारें एवं फिर से अपने युवावस्था के दिन को जीवंत करें। उन्होंने इस मीट के लिए कुलपति एवं समस्त टीम का आभार माना एवं इस आयोजन के लिए बधाई दी।  उन्होंने कहा कि डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने  के लिए जब आवश्यकता हो तब वे उपस्थित रहेंगे। 

विशिष्ट अतिथि तरवर सिंह लोधी ने कहा कि इस विश्वद्यालय से उन्होंने प्राइवेट बीए किया है। इस विवि के संस्थापक डॉ गौर का बचपन उनके कार्यक्षेत्र में बीता है जो उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई पद नहीं है जिस पर विवि के एलुमिनी पदस्थ न हों। देश विदेश में यहा के एलुमिनी हैं। उन्होंने सभी एलुमनी से अनुरोध किया कि वे डॉ गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए अग्रसर हों।  

एलुमनी एसोशियेशन के अध्यक्ष प्रो. के एस पित्रे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस तरह के मिलन का यह प्रयास अगले वर्ष और व्यापक स्तर पर किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अलुमनी की संख्या बढाए जाने की जरूरत को रेखांकित किया. अलुमनी एसोशियेशन के सचिव प्रो. जी एल पुणतांबेकर ने कहा कि मीट के माध्यम से संपर्क एवम संबंध बढ़ते है। विभिन्न पदों एवं क्षेत्र के लोग एक साथ बराबरी से एलुमिनी के रूप उपस्थित हैं।

उपस्थित सभी अतिथियों का शाल, श्री फल एवं मेमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। संचालन डॉ. शालिनी चोइथरानी एवं फार्मेसी विभाग की अतिथि शिक्षक ने किया. प्रो. ओ पी अग्रवाल ने आभार ज्ञापन देते हुए कहा कि अगली बार का सम्मेलन और बेहतर रहेगा । यह सपना एक दिन में नहीं पर एक दिन जरूर पूरा होगा. 

एलुमनी मीट की स्मारिका का विमोच

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकों का भी विमोचन भी अतिथियों द्वारा सम्पन्न हुआ।


गौर समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि


कैबिनेट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गौर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया. 

विश्वविद्यालय के नवीन सभागार का हुआ लोकार्पण


विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर एलुमनी असोशिएशन के अध्यक्ष प्रो. के एस पित्रे, कुलसचिव संतोष सोहगौरा एवं एलुमनी असोशिएशन के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.

कैबिनेट मंत्री डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर की पुरा छात्रों एवं शिक्षकों से भेंट


विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. भूपेन्द्र सिंह आयोजन में पहुचकर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों से मुलाक़ात की और अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को ताजा किया. 

उन्होंने कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के साथ भी संवाद किया और कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में अपना हर संभव योगदान एवं सहयोग देंगे.इस अवसर पर एलुमनी असोशिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं कई छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे.

एलुमनी मीट के अवसर पर पधारे विवि के पूर्व छात्र एवं मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सम राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को भी शॉल श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।  इस मौके पर सुखदेव मिश्रा, नेवी जैन आदि मोजू रहे।

मातृभाषा में शिक्षा मौलिक सोच को बढ़ाता है- प्रो. राधा वल्लभ त्रिपाठी
 
▪️केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन


डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर भाषा, राजनीति और हमारी शिक्षा नीति विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. आयोजन में विशिष्ट अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के पूर्व कुलपति प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. 

प्रो. राधा वल्लभ त्रिपाठी ने कहा कि शोध में भाषा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। शब्द से भाषा ही नहीं बल्कि दुनिया प्रकाशित होती है, इसमें शोध होना चाहिए। उन्होंने पौराणिक कथाओं के उदाहरण के साथ बहुभाषा की परम्परा को बताया, जो इस देश की समृद्धि का सूचक है। औपनिवेशिक काल के समय हमारे देश में एक भाषा की सोच आई. यह एक तंत्री एवं आधिपत्य की सोच थी जिससे विभिन्न भाषा की विचार परम्परा को क्षति पहुंची एवं यहीं से भाषा की राजनीति की शुरुआत हुई। अब हम हमारी शिक्षा नीति के द्वारा बहुभाषिता की फिर से शुरुआत कर रहे हैं । 127 भाषाएं आज  संविधान की सूची में आने के लिए प्रयासरत हैं, जिसमें अवधी, भोजपुरी, ब्रज आदि शामिल हैं जो मुख्य भाषा बनना चाहती हैं। बोली, भाषा एवं उपबोली जैसे विभाजन पहले नहीं थी। श्रेष्ठ साहित्य बोलियों में लिखी गई है। मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करना मौलिक सोच को बढ़ाता है जो शिक्षा नीति के माध्यम से लागू होने वाला है। उन्होंने राज्यपाल, कुलपति, योजना, नीति आदि शब्दों की विवेचना करते हुए बताया कि यह शब्द अंग्रेजों द्वारा दिए गए हैं, इनका अर्थ और इनका कार्य नहीं अलग है। यह भाषा और सोच का अंतर दर्शाता है। इसी के कारण हमारी राजनीति एवं शिक्षा प्रभावित होती है। 


अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति नीलिमा गुप्ता ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि समय के साथ विश्विद्यालय की प्रगति भी सतत चल रही है। 2009 में आज के ही दिन यह केंद्रीय विश्वविद्यालय बनी। इस वर्ष सीयूसीईटी के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। विश्विद्यालय इसके साथ अब अपनी राष्ट्रीय छवि बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है। हम इसी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को क्रियान्वयन में ले आए हैं। उन्होंने कहा कि भाषा की उपयोगिता अभियक्ति के समय महत्वपूर्ण होती है। एक नवजात बालक सिर्फ रोना, हंसना और इशारे से बात करता है, अगर भाषा का ज्ञान न हो तो अभिव्यक्ति विकसित नहीं हो पाती है।
संचालन डॉ शालिनी ने किया। डॉ. मिथिलेश चौबे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के पास एलुमनी के रूप में अमूल्य संपदा है कि हर विषय के व्याख्यान किए जा सकते हैं। कार्यक्रम में ‘अनुवाद की संस्कृति’ अभिषेक दीक्षित एवं ‘कहकशा हूं मैं’ द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर एलुमनी असोशिएशन के पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षक, अधिकारी एवं कई छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे.


पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियां को पुनः जिया

एल्युमिनी मीट के तृतीय सत्र में एल्युमिनी ने अपने छात्र जीवन के संस्मरणों को पुनः जीया। सभी उपस्थित एल्युमिनी ने अपने अपने छात्र जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से सभी से परिचय सत्र के दौरान साझा किए। इस सत्र की अध्यक्षता आई ए एस अरुण भट्ट ने की एवं कार्यक्रम के दौरान एल्युमिनी प्रो आही, प्रो नवीन कांगो, प्रो जी एल पुणतांबेकर, सलीम अहमद खान, दीपक कुमार, प्रताप सिंह, प्रत्युष शुक्ला, संजय वर्मा, डॉ पंकज तिवारी, डॉ अलीम अहमद खान, राकेश सोनी, देवेंद्र सिंह, आलोक चौबे, भानु राणा, प्रदीप पांडेय, आदि ने अपने छात्र जीवन की यादों को सभा में उपस्थित सभी एल्युमिनी के साथ साझा किया। सभी ने अपने पढ़ाई, प्राध्यापक एवं गुरु जनों के साथ निरंतर होने वाले संपर्क को फिर से उनकी यादों के माध्यम से जीया। इस सत्र का संचालन अमर जैन द्वारा किया गया।

कहना गलत गलत तो छुपाना सही सही सही" कौव्वाली और 'करोगे याद तो हर बात याद आएगी' गजल के साथ एलुमनी मीट की शाम हुई गुलज़ार


डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में पुरा छात्र सम्मेलन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें संगीत विभाग के विद्यार्थी अपूर्वा भदौरिया शुभनशिता ठाकुर द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।  संगतकार में हारमोनियम पर अतुल पथरोल तथा तबले पर आशुतोष श्रीवास्तव रहे । द्वितीय प्रस्तुति सिद्धार्थ शंकर शुक्ला के सितार वादन की हुई जिसमें तबले पर केशव प्रजापति ने संगत दी। स्तुति खंपरिया ने गजल की प्रस्तुति दी। तबले पर आशुतोष श्रीवास्तव हारमोनियम पर यशगोपाल श्रीवास्तव रहे। श्रीमती संध्या सरवटे द्वारा काव्य पाठ किया गया।

 संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा कव्वाली प्रस्तुत की गई जिसमें यशगोपाल श्रीवास्तव ,पार्थो घोष, अतुल पथरोल,आलोक मिश्रा, आकाश,निखिल ,गोलू कुशवाहा,आदित्य प्रकाश, पंकज खरारे, आशुतोष श्रीवास्तव , मैकलीन, संगत कलाकरों में  ओम भट्ट, गगन राज,
बुंदेलखंड के लोक वाद्यों का आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति हुई जिसमें गगन राज, पंकज खरारे, ओम भट्, मेकलिन, शुभम पटेल, देवेंद्र रजक, रिया सेन, यशस्वी गौंड, अंशुल ने प्रस्तुति दी । विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रो नवीन कांगो ने करोगे याद तो हर बात याद आएगी ग़ज़ल प्रस्तुत की।

अंत में रोहित रजक के मार्गदर्शन में शुभम पटेल,  रितिका सेन , अमन ठाकुर, संजू आठिया, अखलेश तिवारी, भूमि बाथरी, अपर्णा सोनी ने बधाई प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर के साथ डॉ राहुल स्वर्णकार ने किया। सांस्कृतिक परिषद से डॉ राकेश सोनी के विशेष सहयोग के साथ माउथ ऑर्गन एक गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ अवधेश तोमर ने किया। समस्त संयोजन एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव प्रो पुणतांबेकर के मार्गदर्शन में हुआ। सांस्कृतिक संध्या में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी  एवं शिक्षकों की उपस्थिति के साथ सागर एवं पूरे देश से पधारे पुरा छात्र समूह ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

पं .दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट: सागर टाइटन क्लब और . विदिशा क्लब के बीच होगा फाइनल मैच

पं .दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट:  सागर टाइटन क्लब और . विदिशा क्लब के बीच होगा फाइनल मैच


सागर, 15 जनवरी 2023. पं . दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट के सातवें दिन पहले सेमीफाइनल मैच में विदिशा वि . आजाद क्लब काल्पी के बीच खेला गया । यह मैच अत्यधिक रोमांचकारी रहा । पहले हाफ के 15 वें मिनट में विदिशा के खिलाड़ी आयुष ने मैदान गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । दूसरे हाफ में काल्पी की टीम ने गोल मारने के अच्छे मूहमेट बनाए परन्तु गोल करने में नाकाम रही । अंतिम क्षणों में काल्पी टीम के खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया परन्तु कोई गोल न कर सके । अंतिम सीटी बजने तक विदिशा टीम ने 1-0 गोल से बढ़त बनाये रखते हुए विजयी हुई ।


 दूसरे सेमीफाइनल में टाइटन क्लब विरूद्ध सागर एफ.सी. के बीच खेला गया । पहले हाफ के 10 वें मिनट में टाइटन क्लब को पेनाल्टी शूट मिला । परिणाम स्वरूप टाइटन क्लब के खिलाड़ी गोल ने पेनाल्टी शूट में गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली । दूसरे हाफ के 15 वें मिनट में सागर एफ.सी. के खिलाड़ी विवेक को रफ खेलने पर चलो कार्ड दिया । टाइटन क्लब के शहबाज खान ने 17 वें मिनट में अपनी टीम को मैदानी दूसरा दाग कर 2-0 की बढ़त बना ली । सागर एफ.सी. के खिलाड़ी सिद्दान के रफ खेलने के के कारण चलो कार्ड दिया गया । दूसरे हाफ के 25 वें मिनट में टाइटन टीम के खिलाड़ी गोलू ने गोल कर 3-0 से अजेय गोल की बढ़त ले ली ।
टाइटन टीम को लगातार दबदबा बनाये रखा परिणाम स्वरूप 32 वें मिनट में में अपनी जगह पक्की पुनः टाइटन क्लब के खिलाड़ी गौरव ने मैदानी गोल कर 4-0 से गोल कर फाइनल बना ली ।


आज के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी , पार्षद विवेक सक्सेना समिति अध्यक्ष पंकज मुखारया , सचिव बलवंत सिंह राठौर मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी , यशवंत सिंह राठौर गुड्डा श्रीवास्तव , हमीद मकरानी , यूसिफ सिद्धिकी , राम प्रसाद विश्वकर्मा राजेश खटीक राजू जाटव सहित अनेक कार्यकर्ता व खेल प्रेमी उपस्थित थे । मैच मुख्य निर्णायक पिंका दादा , अरविंद तिवारी सहा निर्णय सावन खान गोल खान फोर्थ एम्पायर कय्यूम खान थे ।


 समिति सचिव बलवंत सिंह राठौर ने बताया कि  सोमवार  को अपरांह 2 . 30 बजे से खेला जावेगा । जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राजबहादुर सिंह , आयोजक एवं अध्यक्षता इंजी 0 प्रदीप लारिया , श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ( उपा . खनिज विकास निगम ) , श्री गौरव सीरोठिया ( जिलाध्यक्ष ) श्री हीरासिंह राजपूत ( अध्यक्ष जिला पंचायत ) श्री लक्ष्मीनारायण यादव ( पूर्व सांसद ) श्री प्रभुदयाल कुशवाहा ( प्रदेश मंत्री भाजपा ) श्रीमती लता वानखेड़े , श्री हरवंश सिंह राठौर , श्री अनिल तिवारी , श्री मिहीलाल अहिरवार , श्रीमती सविता / पृथ्वी सिंह बामोरा , श्रीमती मीना / राजू आदिवासी ( अध्यक्ष जन.पं. राहतगठ ) श्री अनुराग प्यासी ( प्रदेश संयोजक बुद्धिजीवी ) श्री चैनसिंह ठाकुर , श्रीमती पूनम / वीरेन्द्र श्री महेश साहू , श्रीमती जयंति मौर्य उपस्थित रहेंगे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी  नासिर मकरानी ने दी।
Share:

परिचय सम्मेलन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर : मेयर संगीता तिवारी ▪️अग्रवाल समाज का तीन दिवसीय परिचय का समापन, मंगल भवन निर्माण के लिए आए लोग


परिचय सम्मेलन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर : मेयर संगीता तिवारी 

▪️अग्रवाल समाज का  तीन दिवसीय परिचय  का  समापन, मंगल भवन निर्माण के लिए आए लोग

 


सागर .15 जनवरी 2023 .अग्रवाल समाज के तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन सह संगीतमय अग्र भागवत कथा हुआ भक्तिमय समापन | आयोजन के तृतीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित सागर नगर निगम महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहां कि अग्रवाल समाज धर्म और परमार्थ के लिए हमेशा आगे रहता है, मै सागर नगर के विकास के साथ अग्रवाल समाज के कुल पिता अग्रसेन जी के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सिद्धात और उनकी राज्य की प्रजा के लिए आदर्श शासन प्रणाली का अनुशरण करते हुए महापौर के रूप नगर की जनता की खुशहाली के लिए कार्य कर रही हूं। अग्रवाल समाज का यह आयोजन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर साबित होगा |
महापौर संगीता सुशील तिवारी द्वारा अनाथ बेसहारा बेटियों परवरिश कर रही शोभा देवी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष नौगांव की दीदी माँ सुश्री तृप्ति अग्रवाल,पॉवर लिफ्टिंग मे राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली आयुषि अग्रवाल सहित राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित समाज की बाल प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ जन का शाल श्रीफल से अमृत सम्मान किया गया | 



देर शाम तक चला परिचय सम्मेलन

अग्रवाल समाज के सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन अंतिम दिन मंच से परिचय का दौर देर शाम तक चला जिसमे लगभग सवा सौ युवक युवतियों के परिचय कराये गए एवं संपर्क मिलन समिति की महिला सदस्यों द्वारा विवाह के इच्छुक परिवार का आपस मे मेल मिलाप कराया गया। आयोजन स्थल पर ही ज्योतिषाचार्य डॉ.प्रमोद शास्त्री जी ने कुंडली मिलान भी किया गया | मोहन अग्रवाल ने बताया कि आयोजन समिति को अभी तक आपसी सहमति से पांच संबध तय होने की जानकारी प्राप्त हुयी है |


महाराजा अग्रसेन की आर्दश रहा शासन

भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाचिका कमलेश गर्ग जी ने महाराजा अग्रसेन जी आदर्श शासन व्यवस्था, धर्म अहिंसा के साथ समाजवाद में उनके योगदान महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रों के जन्म एवं उनके पुत्रों के नाम से अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के नामकरण एवं महाराजा अग्रसेन जी की मोक्ष मार्ग का संगीतमय वृतांत सुनाया गया | 

अग्र भागवत कथा में श्रीमती सरला-शिव कुमार भीमसरिया मुख्य यजमान एवं श्रीमति लता-सीताराम अग्रवाल,श्रीमति मीना-अशोक अग्रवाल,श्रीमति ऊषा-कमल अग्रवाल,श्रीमति सीमा-मनोज अग्रवाल,श्रीमति मोनिका-गीतेश अग्रवाल,श्रीमति राजकुमारी-राकेश गर्ग,श्रीमति मंजू-वीरेन्द्र अग्रवाल,श्रीमति ममता-शैलेन्द्र अग्रवाल यजमान रहे |



मंगल भवन के निर्माण में समाज के लोग आए सामने

सागर नगर मे अग्रवाल समाज के मांगलिक भवन के निर्माण मे महाराजा अग्रसेन जी के एक रूपये एक ईट के सहयोग के नारे से प्रभावित होकर सागर नगर में अग्रवाल समाज की मांगलिक भवन की आधारशिला हेतु श्रीमती शशिकांत अग्रवाल एवं उनके पुत्र पुत्रवधुओ द्वारा 111000 रू., समाजसेवी स्वर्गीय घनश्याम अग्रवाल की स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमती शरद अग्रवाल एवं उनके पुत्र गीतेश अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल ने 251000 रू, डिफेंस सप्लायर श्री जी एल अग्रवाल ने 151000 रूपये, श्री किशन अग्रवाल ने 51000 रूपये एवं अग्रवाल समाज नौगांव द्वारा 11000 रूपये की राशि भेंट की गई |


सफल आयोजन पर जताया आभार

परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन पर समाज के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सभी सहयोगी एवं बाहर से आये समाज जन का आभार व्यक्त किया |
राष्ट्रीय कथावाचिका कमलेश गर्ग जी एवं अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने आयोजन व्यवस्था मे लगी आवास समिति,अग्र भागवत समिति,भोजन समिति,संपर्क मिलन समिति,पंजीयन समिति मंच संचालन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया |


ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में रवि अग्रवाल,द्वारका अग्रवाल,ओपी पोद्दार,डॉ.आर के गर्ग,बालकृष्ण अग्रवाल, रज्जन अग्रवाल, संदीप गुप्ता,शरद अग्रवाल,कैलाश पोद्दार,ओ पी अग्रवाल,अशोक अग्रवाल अप्सरा ज्वैलर्स,राजेन्द्र अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल,कमल अग्रवाल पंक्षी डालचंद अग्रवाल,अंशुमन अग्रवाल,पर्व अग्रवाल,मिन्टू अग्रवाल,शरध पोद्दार, विकास अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल, किशन अग्रवाल,बीएम अग्रवाल,बंशीधर अग्रवाल,रामेश्वर अग्रवाल,करोड़ीलाल अग्रवाल,देवेश गर्ग,मनोज अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,रामशंकर अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,जगदीश अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,पियूष अग्रवाल,हरिकिशन अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल,श्याम अग्रवाल ,हिमांशु अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,श्रीमति चित्रा अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,मधु अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल,लता अग्रवाल,मुकुल अग्रवाल,विभाशा शाह, दीपा अग्रवाल,रीति अग्रवाल,रितु अग्रवाल, सुरुचि अग्रवाल,प्रज्ञा अग्रवाल, ममता अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,सुचिता अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल ,रोशनी अग्रवाल,मोना अग्रवाल,समीक्षा अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,नेहा अग्रवाल, सुरुचि अग्रवाल,मयूरी पोद्दार सहित बड़ी संख्या मे समाज जन उपस्थित रहे |
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक ▪️ पंडित अनिल पाण्डेय


साप्ताहिक राशिफल : 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक 
▪️ पंडित अनिल पाण्डेय


संस्कृत भाषा का यह कथन बिल्कुल सही है ।
 यथा हि एकेन चक्रेण न रथस्य गतिर्भवेत्। 
 एवं   दैवं विना  पुरूषकारेण न सिध्यति ।।
 इसका अर्थ है कि :-
 जिस प्रकार एक पहिये वाले रथ की गति संभव नहीं है, उसी प्रकार भाग्य  के बिना केवल  पुरुषार्थ  से कार्य सिद्ध नहीं होते हैं। 
मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के माघ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी से माघ मास के शुक्ल पक्ष की परिवार  तक के सप्ताह के समयावधि में  आपके भाग्य के बारे में आपको बताऊंगा । इस राशिफल का उपयोग कर आप  अपने पुरुषार्थ से  अपने कार्यों को आसानी से सिद्ध कर सकें। 
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा उसके उपरांत वृश्चिक और धनु राशि से गोचर करता हुआ 21 तारीख को 2: 51 दिन से मकर राशि में प्रवेश करेगा । अन्य ग्रहों में सूर्य मकर राशि में रहेंगे मंगल वृष राशि में गुरु मीन राशि में तथा राहु कुंभ राशि में पूरे सप्ताह भ्रमण करेंगे । बुध ग्रह में धनु राशि में वक्री रहेंगे और 18 तारीख को 6:45 पर मार्गी हो जाएंगे । शनि ग्रह प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तो 17 तारीख को 1:40 से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे । इन दोनों के अलावा शुक्र ग्रह प्रारंभ में रहेंगे और 22 तारीख को 2:10 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे ।
आइए अब हम इस सप्ताह के राशिफल की चर्चा करते हैं। 

मेष राशि
इस सप्ताह आपको गलत रास्ते से धन मिल सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । धन आने के मार्ग में बाधाएं भी हैं । शासन से आपको परेशानी हो सकती है । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपका अधिकारी आपको परेशान कर सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी उत्तम और लाभप्रद है । 17 और 18 जनवरी को भी आपको कुछ लाभ मिल सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपको अपने पिताजी या अधिकारियों से  कुछ परेशानी हो सकती है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह कचहरी के मामले में ना  उलझें । आपके लिए  इस सप्ताह 17 और 18 तारीख लाभप्रद है । आपके जीवन साथी को इन दोनों तारीखों में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं पर विजय मिलने की पूरी उम्मीद है । कचहरी के मामलों में इस सप्ताह टालने का प्रयास करें ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से बचना चाहिए । इस सप्ताह धन आने के पूरे योग हैं । व्यापार ठीक ठाक चलेगा । माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 जनवरी के सायंकाल  तक का समय लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आपने कठिन कार्यों को इन तारीखों में करने का प्रयास करें । आपके कार्य आसानी से हो जाएंगे । 17 अट्ठारह और 22 जनवरी को सावधानीपूर्वक कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य  उत्तम है । शत्रुओं को हराने में आपको सफलता प्राप्त होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में लाभ होगा । आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी उत्तम तथा लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें और शिव जी का अभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को लाभ की प्राप्ति होगी । कार्यालय के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए । भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । 17 और 18 तारीख को आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  22 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपके लिए सफलता का थोड़ा बहुत योग है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । आपके सुख में बाधा पड़ेगी ।  अगर आप के   दो संतान हैं तो एक संतान आपको मदद करेगी । दूसरे संतान का सहयोग आपको इस सप्ताह प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  19  , 20 और 21 जनवरी लाभदायक है ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसका आपको उत्तम परिणाम मिलेगा । 17 और 18 तारीख को भी आपके कुछ कार्य सिद्ध हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश  अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । धन आने का योग है । आपके खर्चे में वृद्धि जारी रहेगी जो धन आएगा वह खर्च हो जाएगा ।  अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आ सकती है । प्रेम संबंधों में गिरावट हो सकती है । दुर्घटना भी हो सकती है । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी लाभकारी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें ।  पूरे माह हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन करें एवं कम से कम 3 बार वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी को कष्ट संभव है । कार्यालय में आपको परेशानी आ सकती है । धन आने का योग है । भाइयों से टकराव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जनवरी परिणाम दायक है । किए गए कार्यों का परिणाम आपको प्राप्त हो सकता है । 16 जनवरी को किये गए कार्यों में आपको कम सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । तथा रामचंद्र जी के मंदिर में जाकर रामचंद्र जी का दर्शन करें ।सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपको अपने व्यापार में काफी फायदा होगा । व्यापार में गति आएगी । शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे । भाग्य सामान्य है ।संतान से आपको मदद नहीं मिलेगी । धन आएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 , 20 और 21 की शाम तक का समय , किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।  17 और 18 जनवरी को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि देव का पूजन करें और गरीबों को दान दें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा । कचहरी के कार्यों में कम फंसे । माताजी को कष्ट हो सकता है । भाइयों से स्नेह बना रहेगा । पुत्र सहयोग कम करेगा । अविवाहित जातकों के विवाह संबंध बनने के योग हैं । प्रेम संबंधों में भी वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी   फलदायक है ।  16 और 22 जनवरी को किए गए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  । 17 और 18 जनवरी को आपको लाभ होगा । 19 , 20 और 21 जनवरी को आपको सोच समझकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आप का स्वास्थ अच्छा रहेगा । अगर आपके ऊपर कुछ उधारी है तो वह कम हो सकती है । धन आने की  उम्मीद है । आपका व्यापार अच्छा चलेगा । व्यापार में  शासन की तरफ से कुछ बाधा आ सकती है । भाग्य ठीक है । माताजी का स्वास्थ खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जनवरी उत्तम और किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 22 जनवरी को आपके कुछ कार्य असफल  हो सकते हैं । अतः सावधान रहें । इस सप्ताह आप को चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह  का शुभ दिन बुधवार है।


 मीन राशि 
 वर्तमान में आपके लग्न में लग्नेश स्वयं विराजमान है । इस कारण आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई उत्तम चलेगी । भाइयों से आपका तकरार हो सकता है । भाग्य उत्तम है ।धन आएगा । खराब रास्ते और अच्छे रास्ते दोनों रास्तों से धन आएगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 जनवरी की शाम तक का समय उत्तम है ।  इस समय आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे । 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
 आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुझे जेल में गुनाह खाने में रखा गया जैसे कालापानी की सजा हो.....भ्रष्टाचार उजागर कर रहा हू इसलिए मुझे दबाया जा रहा है▪️शिवराज सिंह आदिवासियों के विरोधी▪️सागर जेल से छूटने पर बोले व्हिसलब्लोअर डा आनंद राय.

मुझे जेल में गुनाह खाने में रखा गया जैसे कालापानी की सजा हो.....भ्रष्टाचार उजागर कर रहा हू इसलिए मुझे दबाया जा रहा है

▪️शिवराज सिंह आदिवासियों के विरोधी

▪️सागर जेल से छूटने पर बोले व्हिसलब्लोअर डा आनंद राय.


सागर.15 जनवरी 2023. व्यापमं घोटाले में व्हिसलब्लोअर और जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के नेता डॉ. आनंद राय को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन पर सांसद डामोर एवं अन्य अधिकारियों पर हमले का आरोप था।
शनिवार की रात्रि में डा राय सागर केंद्रीय जेल से रिहा हुए। उनका कांग्रेस विधायक तरबर लोधी ,रामकुमार पचोरी, रमाकांत यादव, रवि सोनी और असरफ खान सहित अनेक लोगो ने स्वागत किया।


रिहा होने के बाद मिडिया  से कहा कि मेने कोई अपराध नहीं किया है। एक झूठे मामले में मुझे जेल में जिस तरह से रखा वह सही नही है। जेल में प्रताड़ित किया गया। मुझे जेल में गुनाह खाना में रखा गया। जिसमे दुर्दांत अपराधियों को रखा जाता है। डॉ. राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल के अंदर गुनाहखाने में रखा गया जहां खुंखार अपराधियों को रखा जाता है। नियमविरुद्ध तरीके से उन्हें रतलाम जेल से सागर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि एट्रो सिटी एक्ट का आदिवासियों और दलितों के खिलाफ ही उपयोग किया गया है।


मैं क्या देश-प्रदेश का शत्रु हूं, मेरे खिलाफ सॉलीसिटर जनरल को खड़ा किया

डॉ. आनंद राय ने कहा कि शिवराज सरकार ने उनकी जमानत निरस्त करवाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाया है। सुप्रीम कोर्ट तक सॉलीसिटर जनरल को मेरी जमानत याचिक निरस्त करवाने खड़ा किया गया। एक करोड़ रुपए खर्च किए गए। मैं क्या देश, राष्ट्र या प्रदेश का शत्रु हूं? उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आदिवासी विरोधी हैं, आदिवासियों पर जुल्म कर रहे हैं। रतलाम में हम सांसद से मिलने जा रहे थे, 19 पर केस दर्ज किया गया, इनमें से 18 आदिवासियों पर ही एट्रो सिटी एक्ट लगा दिया।


मंत्री गोविंद राजपूत पर भी लगाए आरोप

डॉ. आनंद राय ने कहा कि प्रदेश राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ज्ञानवीर कॉलेज में पेपर​ लीक हुआ था, मैने सीबीआई जांच की मांग की थी, इस कारण मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया। हम तो विरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासियों द्वारा चंदे करके बनवाई गई मूर्ति लगवाने जा रहे थे। हम पर एट्रोसिटी एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया। डॉ. राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि गंभीर अपराधी की तरह मुझे नियम विरुद्ध तरीके से हथकड़ी डालकर सागर लाए थे।



आदिवासियों की सारी सीटें हारेंगे शिवराज

डॉ. राय ने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ा गया ​तो प्रदेश में एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सारी सीटों पर करारी हार होगी। एससी, एसटी की सारी सीटों पर करारी हार मिलने वाली है। 70 सीटों पर सिमट जाएगी भाजपा। ऐसा नहीं हुआ तो मेरा नाम बदल देना। बोले बीते 12 साल से मेरी लड़ाई शिवराज सिंह से चल रही है।

15 नवंबर से थे जेल में 
यहाँ बता दे सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय को जमानत दे दी है। उन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत आरोप थे। मामला रतलाम-झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर के वाहन पर हमले से जुड़ा है। इस सिलसिले में डॉ. आनंद राय 15 नवंबर से जेल में बंद थे। इनको रतलाम से सागर केंद्रीय जेल में रिफर किया गया था। सागर जेल में पिछले महीने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी डा आनंद राय से मुलाकात करने आए थे। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive