पं .दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट: सागर टाइटन क्लब और . विदिशा क्लब के बीच होगा फाइनल मैच

पं .दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट:  सागर टाइटन क्लब और . विदिशा क्लब के बीच होगा फाइनल मैच


सागर, 15 जनवरी 2023. पं . दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट के सातवें दिन पहले सेमीफाइनल मैच में विदिशा वि . आजाद क्लब काल्पी के बीच खेला गया । यह मैच अत्यधिक रोमांचकारी रहा । पहले हाफ के 15 वें मिनट में विदिशा के खिलाड़ी आयुष ने मैदान गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । दूसरे हाफ में काल्पी की टीम ने गोल मारने के अच्छे मूहमेट बनाए परन्तु गोल करने में नाकाम रही । अंतिम क्षणों में काल्पी टीम के खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया परन्तु कोई गोल न कर सके । अंतिम सीटी बजने तक विदिशा टीम ने 1-0 गोल से बढ़त बनाये रखते हुए विजयी हुई ।


 दूसरे सेमीफाइनल में टाइटन क्लब विरूद्ध सागर एफ.सी. के बीच खेला गया । पहले हाफ के 10 वें मिनट में टाइटन क्लब को पेनाल्टी शूट मिला । परिणाम स्वरूप टाइटन क्लब के खिलाड़ी गोल ने पेनाल्टी शूट में गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली । दूसरे हाफ के 15 वें मिनट में सागर एफ.सी. के खिलाड़ी विवेक को रफ खेलने पर चलो कार्ड दिया । टाइटन क्लब के शहबाज खान ने 17 वें मिनट में अपनी टीम को मैदानी दूसरा दाग कर 2-0 की बढ़त बना ली । सागर एफ.सी. के खिलाड़ी सिद्दान के रफ खेलने के के कारण चलो कार्ड दिया गया । दूसरे हाफ के 25 वें मिनट में टाइटन टीम के खिलाड़ी गोलू ने गोल कर 3-0 से अजेय गोल की बढ़त ले ली ।
टाइटन टीम को लगातार दबदबा बनाये रखा परिणाम स्वरूप 32 वें मिनट में में अपनी जगह पक्की पुनः टाइटन क्लब के खिलाड़ी गौरव ने मैदानी गोल कर 4-0 से गोल कर फाइनल बना ली ।


आज के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी , पार्षद विवेक सक्सेना समिति अध्यक्ष पंकज मुखारया , सचिव बलवंत सिंह राठौर मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी , यशवंत सिंह राठौर गुड्डा श्रीवास्तव , हमीद मकरानी , यूसिफ सिद्धिकी , राम प्रसाद विश्वकर्मा राजेश खटीक राजू जाटव सहित अनेक कार्यकर्ता व खेल प्रेमी उपस्थित थे । मैच मुख्य निर्णायक पिंका दादा , अरविंद तिवारी सहा निर्णय सावन खान गोल खान फोर्थ एम्पायर कय्यूम खान थे ।


 समिति सचिव बलवंत सिंह राठौर ने बताया कि  सोमवार  को अपरांह 2 . 30 बजे से खेला जावेगा । जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राजबहादुर सिंह , आयोजक एवं अध्यक्षता इंजी 0 प्रदीप लारिया , श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ( उपा . खनिज विकास निगम ) , श्री गौरव सीरोठिया ( जिलाध्यक्ष ) श्री हीरासिंह राजपूत ( अध्यक्ष जिला पंचायत ) श्री लक्ष्मीनारायण यादव ( पूर्व सांसद ) श्री प्रभुदयाल कुशवाहा ( प्रदेश मंत्री भाजपा ) श्रीमती लता वानखेड़े , श्री हरवंश सिंह राठौर , श्री अनिल तिवारी , श्री मिहीलाल अहिरवार , श्रीमती सविता / पृथ्वी सिंह बामोरा , श्रीमती मीना / राजू आदिवासी ( अध्यक्ष जन.पं. राहतगठ ) श्री अनुराग प्यासी ( प्रदेश संयोजक बुद्धिजीवी ) श्री चैनसिंह ठाकुर , श्रीमती पूनम / वीरेन्द्र श्री महेश साहू , श्रीमती जयंति मौर्य उपस्थित रहेंगे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी  नासिर मकरानी ने दी।
Share:

परिचय सम्मेलन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर : मेयर संगीता तिवारी ▪️अग्रवाल समाज का तीन दिवसीय परिचय का समापन, मंगल भवन निर्माण के लिए आए लोग


परिचय सम्मेलन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर : मेयर संगीता तिवारी 

▪️अग्रवाल समाज का  तीन दिवसीय परिचय  का  समापन, मंगल भवन निर्माण के लिए आए लोग

 


सागर .15 जनवरी 2023 .अग्रवाल समाज के तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन सह संगीतमय अग्र भागवत कथा हुआ भक्तिमय समापन | आयोजन के तृतीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित सागर नगर निगम महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहां कि अग्रवाल समाज धर्म और परमार्थ के लिए हमेशा आगे रहता है, मै सागर नगर के विकास के साथ अग्रवाल समाज के कुल पिता अग्रसेन जी के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय सिद्धात और उनकी राज्य की प्रजा के लिए आदर्श शासन प्रणाली का अनुशरण करते हुए महापौर के रूप नगर की जनता की खुशहाली के लिए कार्य कर रही हूं। अग्रवाल समाज का यह आयोजन समाज के परिवारो को जोड़ने मे मील का पत्थर साबित होगा |
महापौर संगीता सुशील तिवारी द्वारा अनाथ बेसहारा बेटियों परवरिश कर रही शोभा देवी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष नौगांव की दीदी माँ सुश्री तृप्ति अग्रवाल,पॉवर लिफ्टिंग मे राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली आयुषि अग्रवाल सहित राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित समाज की बाल प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ जन का शाल श्रीफल से अमृत सम्मान किया गया | 



देर शाम तक चला परिचय सम्मेलन

अग्रवाल समाज के सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन अंतिम दिन मंच से परिचय का दौर देर शाम तक चला जिसमे लगभग सवा सौ युवक युवतियों के परिचय कराये गए एवं संपर्क मिलन समिति की महिला सदस्यों द्वारा विवाह के इच्छुक परिवार का आपस मे मेल मिलाप कराया गया। आयोजन स्थल पर ही ज्योतिषाचार्य डॉ.प्रमोद शास्त्री जी ने कुंडली मिलान भी किया गया | मोहन अग्रवाल ने बताया कि आयोजन समिति को अभी तक आपसी सहमति से पांच संबध तय होने की जानकारी प्राप्त हुयी है |


महाराजा अग्रसेन की आर्दश रहा शासन

भागवत कथा के अंतिम दिन कथा वाचिका कमलेश गर्ग जी ने महाराजा अग्रसेन जी आदर्श शासन व्यवस्था, धर्म अहिंसा के साथ समाजवाद में उनके योगदान महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रों के जन्म एवं उनके पुत्रों के नाम से अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के नामकरण एवं महाराजा अग्रसेन जी की मोक्ष मार्ग का संगीतमय वृतांत सुनाया गया | 

अग्र भागवत कथा में श्रीमती सरला-शिव कुमार भीमसरिया मुख्य यजमान एवं श्रीमति लता-सीताराम अग्रवाल,श्रीमति मीना-अशोक अग्रवाल,श्रीमति ऊषा-कमल अग्रवाल,श्रीमति सीमा-मनोज अग्रवाल,श्रीमति मोनिका-गीतेश अग्रवाल,श्रीमति राजकुमारी-राकेश गर्ग,श्रीमति मंजू-वीरेन्द्र अग्रवाल,श्रीमति ममता-शैलेन्द्र अग्रवाल यजमान रहे |



मंगल भवन के निर्माण में समाज के लोग आए सामने

सागर नगर मे अग्रवाल समाज के मांगलिक भवन के निर्माण मे महाराजा अग्रसेन जी के एक रूपये एक ईट के सहयोग के नारे से प्रभावित होकर सागर नगर में अग्रवाल समाज की मांगलिक भवन की आधारशिला हेतु श्रीमती शशिकांत अग्रवाल एवं उनके पुत्र पुत्रवधुओ द्वारा 111000 रू., समाजसेवी स्वर्गीय घनश्याम अग्रवाल की स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमती शरद अग्रवाल एवं उनके पुत्र गीतेश अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल ने 251000 रू, डिफेंस सप्लायर श्री जी एल अग्रवाल ने 151000 रूपये, श्री किशन अग्रवाल ने 51000 रूपये एवं अग्रवाल समाज नौगांव द्वारा 11000 रूपये की राशि भेंट की गई |


सफल आयोजन पर जताया आभार

परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन पर समाज के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सभी सहयोगी एवं बाहर से आये समाज जन का आभार व्यक्त किया |
राष्ट्रीय कथावाचिका कमलेश गर्ग जी एवं अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने आयोजन व्यवस्था मे लगी आवास समिति,अग्र भागवत समिति,भोजन समिति,संपर्क मिलन समिति,पंजीयन समिति मंच संचालन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया |


ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में रवि अग्रवाल,द्वारका अग्रवाल,ओपी पोद्दार,डॉ.आर के गर्ग,बालकृष्ण अग्रवाल, रज्जन अग्रवाल, संदीप गुप्ता,शरद अग्रवाल,कैलाश पोद्दार,ओ पी अग्रवाल,अशोक अग्रवाल अप्सरा ज्वैलर्स,राजेन्द्र अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल,कमल अग्रवाल पंक्षी डालचंद अग्रवाल,अंशुमन अग्रवाल,पर्व अग्रवाल,मिन्टू अग्रवाल,शरध पोद्दार, विकास अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल, किशन अग्रवाल,बीएम अग्रवाल,बंशीधर अग्रवाल,रामेश्वर अग्रवाल,करोड़ीलाल अग्रवाल,देवेश गर्ग,मनोज अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,रामशंकर अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,जगदीश अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,पियूष अग्रवाल,हरिकिशन अग्रवाल,आदित्य अग्रवाल,श्याम अग्रवाल ,हिमांशु अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,श्रीमति चित्रा अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,मधु अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल,लता अग्रवाल,मुकुल अग्रवाल,विभाशा शाह, दीपा अग्रवाल,रीति अग्रवाल,रितु अग्रवाल, सुरुचि अग्रवाल,प्रज्ञा अग्रवाल, ममता अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,सुचिता अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल ,रोशनी अग्रवाल,मोना अग्रवाल,समीक्षा अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,नेहा अग्रवाल, सुरुचि अग्रवाल,मयूरी पोद्दार सहित बड़ी संख्या मे समाज जन उपस्थित रहे |
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक ▪️ पंडित अनिल पाण्डेय


साप्ताहिक राशिफल : 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक 
▪️ पंडित अनिल पाण्डेय


संस्कृत भाषा का यह कथन बिल्कुल सही है ।
 यथा हि एकेन चक्रेण न रथस्य गतिर्भवेत्। 
 एवं   दैवं विना  पुरूषकारेण न सिध्यति ।।
 इसका अर्थ है कि :-
 जिस प्रकार एक पहिये वाले रथ की गति संभव नहीं है, उसी प्रकार भाग्य  के बिना केवल  पुरुषार्थ  से कार्य सिद्ध नहीं होते हैं। 
मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को 16 जनवरी से 22 जनवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के माघ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी से माघ मास के शुक्ल पक्ष की परिवार  तक के सप्ताह के समयावधि में  आपके भाग्य के बारे में आपको बताऊंगा । इस राशिफल का उपयोग कर आप  अपने पुरुषार्थ से  अपने कार्यों को आसानी से सिद्ध कर सकें। 
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा उसके उपरांत वृश्चिक और धनु राशि से गोचर करता हुआ 21 तारीख को 2: 51 दिन से मकर राशि में प्रवेश करेगा । अन्य ग्रहों में सूर्य मकर राशि में रहेंगे मंगल वृष राशि में गुरु मीन राशि में तथा राहु कुंभ राशि में पूरे सप्ताह भ्रमण करेंगे । बुध ग्रह में धनु राशि में वक्री रहेंगे और 18 तारीख को 6:45 पर मार्गी हो जाएंगे । शनि ग्रह प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तो 17 तारीख को 1:40 से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे । इन दोनों के अलावा शुक्र ग्रह प्रारंभ में रहेंगे और 22 तारीख को 2:10 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे ।
आइए अब हम इस सप्ताह के राशिफल की चर्चा करते हैं। 

मेष राशि
इस सप्ताह आपको गलत रास्ते से धन मिल सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । धन आने के मार्ग में बाधाएं भी हैं । शासन से आपको परेशानी हो सकती है । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपका अधिकारी आपको परेशान कर सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी उत्तम और लाभप्रद है । 17 और 18 जनवरी को भी आपको कुछ लाभ मिल सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपको अपने पिताजी या अधिकारियों से  कुछ परेशानी हो सकती है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह कचहरी के मामले में ना  उलझें । आपके लिए  इस सप्ताह 17 और 18 तारीख लाभप्रद है । आपके जीवन साथी को इन दोनों तारीखों में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं पर विजय मिलने की पूरी उम्मीद है । कचहरी के मामलों में इस सप्ताह टालने का प्रयास करें ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से बचना चाहिए । इस सप्ताह धन आने के पूरे योग हैं । व्यापार ठीक ठाक चलेगा । माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 जनवरी के सायंकाल  तक का समय लाभप्रद है । आपको चाहिए कि आपने कठिन कार्यों को इन तारीखों में करने का प्रयास करें । आपके कार्य आसानी से हो जाएंगे । 17 अट्ठारह और 22 जनवरी को सावधानीपूर्वक कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से पूरे सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य  उत्तम है । शत्रुओं को हराने में आपको सफलता प्राप्त होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में लाभ होगा । आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी उत्तम तथा लाभप्रद है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें और शिव जी का अभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को लाभ की प्राप्ति होगी । कार्यालय के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए । भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । 17 और 18 तारीख को आपको कई कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  22 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपके लिए सफलता का थोड़ा बहुत योग है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । आपके सुख में बाधा पड़ेगी ।  अगर आप के   दो संतान हैं तो एक संतान आपको मदद करेगी । दूसरे संतान का सहयोग आपको इस सप्ताह प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  19  , 20 और 21 जनवरी लाभदायक है ।  इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसका आपको उत्तम परिणाम मिलेगा । 17 और 18 तारीख को भी आपके कुछ कार्य सिद्ध हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश  अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


तुला राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । धन आने का योग है । आपके खर्चे में वृद्धि जारी रहेगी जो धन आएगा वह खर्च हो जाएगा ।  अविवाहित जातकों के विवाह में बाधा आ सकती है । प्रेम संबंधों में गिरावट हो सकती है । दुर्घटना भी हो सकती है । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी लाभकारी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें ।  पूरे माह हर शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन करें एवं कम से कम 3 बार वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी को कष्ट संभव है । कार्यालय में आपको परेशानी आ सकती है । धन आने का योग है । भाइयों से टकराव हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जनवरी परिणाम दायक है । किए गए कार्यों का परिणाम आपको प्राप्त हो सकता है । 16 जनवरी को किये गए कार्यों में आपको कम सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । तथा रामचंद्र जी के मंदिर में जाकर रामचंद्र जी का दर्शन करें ।सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपको अपने व्यापार में काफी फायदा होगा । व्यापार में गति आएगी । शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे । भाग्य सामान्य है ।संतान से आपको मदद नहीं मिलेगी । धन आएगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 , 20 और 21 की शाम तक का समय , किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।  17 और 18 जनवरी को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी से करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनि देव का पूजन करें और गरीबों को दान दें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा । कचहरी के कार्यों में कम फंसे । माताजी को कष्ट हो सकता है । भाइयों से स्नेह बना रहेगा । पुत्र सहयोग कम करेगा । अविवाहित जातकों के विवाह संबंध बनने के योग हैं । प्रेम संबंधों में भी वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 22 जनवरी   फलदायक है ।  16 और 22 जनवरी को किए गए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  । 17 और 18 जनवरी को आपको लाभ होगा । 19 , 20 और 21 जनवरी को आपको सोच समझकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आप का स्वास्थ अच्छा रहेगा । अगर आपके ऊपर कुछ उधारी है तो वह कम हो सकती है । धन आने की  उम्मीद है । आपका व्यापार अच्छा चलेगा । व्यापार में  शासन की तरफ से कुछ बाधा आ सकती है । भाग्य ठीक है । माताजी का स्वास्थ खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 जनवरी उत्तम और किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 22 जनवरी को आपके कुछ कार्य असफल  हो सकते हैं । अतः सावधान रहें । इस सप्ताह आप को चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह  का शुभ दिन बुधवार है।


 मीन राशि 
 वर्तमान में आपके लग्न में लग्नेश स्वयं विराजमान है । इस कारण आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई उत्तम चलेगी । भाइयों से आपका तकरार हो सकता है । भाग्य उत्तम है ।धन आएगा । खराब रास्ते और अच्छे रास्ते दोनों रास्तों से धन आएगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 जनवरी की शाम तक का समय उत्तम है ।  इस समय आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे । 16 तारीख को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
 आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुझे जेल में गुनाह खाने में रखा गया जैसे कालापानी की सजा हो.....भ्रष्टाचार उजागर कर रहा हू इसलिए मुझे दबाया जा रहा है▪️शिवराज सिंह आदिवासियों के विरोधी▪️सागर जेल से छूटने पर बोले व्हिसलब्लोअर डा आनंद राय.

मुझे जेल में गुनाह खाने में रखा गया जैसे कालापानी की सजा हो.....भ्रष्टाचार उजागर कर रहा हू इसलिए मुझे दबाया जा रहा है

▪️शिवराज सिंह आदिवासियों के विरोधी

▪️सागर जेल से छूटने पर बोले व्हिसलब्लोअर डा आनंद राय.


सागर.15 जनवरी 2023. व्यापमं घोटाले में व्हिसलब्लोअर और जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के नेता डॉ. आनंद राय को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन पर सांसद डामोर एवं अन्य अधिकारियों पर हमले का आरोप था।
शनिवार की रात्रि में डा राय सागर केंद्रीय जेल से रिहा हुए। उनका कांग्रेस विधायक तरबर लोधी ,रामकुमार पचोरी, रमाकांत यादव, रवि सोनी और असरफ खान सहित अनेक लोगो ने स्वागत किया।


रिहा होने के बाद मिडिया  से कहा कि मेने कोई अपराध नहीं किया है। एक झूठे मामले में मुझे जेल में जिस तरह से रखा वह सही नही है। जेल में प्रताड़ित किया गया। मुझे जेल में गुनाह खाना में रखा गया। जिसमे दुर्दांत अपराधियों को रखा जाता है। डॉ. राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल के अंदर गुनाहखाने में रखा गया जहां खुंखार अपराधियों को रखा जाता है। नियमविरुद्ध तरीके से उन्हें रतलाम जेल से सागर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि एट्रो सिटी एक्ट का आदिवासियों और दलितों के खिलाफ ही उपयोग किया गया है।


मैं क्या देश-प्रदेश का शत्रु हूं, मेरे खिलाफ सॉलीसिटर जनरल को खड़ा किया

डॉ. आनंद राय ने कहा कि शिवराज सरकार ने उनकी जमानत निरस्त करवाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाया है। सुप्रीम कोर्ट तक सॉलीसिटर जनरल को मेरी जमानत याचिक निरस्त करवाने खड़ा किया गया। एक करोड़ रुपए खर्च किए गए। मैं क्या देश, राष्ट्र या प्रदेश का शत्रु हूं? उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आदिवासी विरोधी हैं, आदिवासियों पर जुल्म कर रहे हैं। रतलाम में हम सांसद से मिलने जा रहे थे, 19 पर केस दर्ज किया गया, इनमें से 18 आदिवासियों पर ही एट्रो सिटी एक्ट लगा दिया।


मंत्री गोविंद राजपूत पर भी लगाए आरोप

डॉ. आनंद राय ने कहा कि प्रदेश राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ज्ञानवीर कॉलेज में पेपर​ लीक हुआ था, मैने सीबीआई जांच की मांग की थी, इस कारण मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया। हम तो विरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासियों द्वारा चंदे करके बनवाई गई मूर्ति लगवाने जा रहे थे। हम पर एट्रोसिटी एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया। डॉ. राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि गंभीर अपराधी की तरह मुझे नियम विरुद्ध तरीके से हथकड़ी डालकर सागर लाए थे।



आदिवासियों की सारी सीटें हारेंगे शिवराज

डॉ. राय ने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ा गया ​तो प्रदेश में एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सारी सीटों पर करारी हार होगी। एससी, एसटी की सारी सीटों पर करारी हार मिलने वाली है। 70 सीटों पर सिमट जाएगी भाजपा। ऐसा नहीं हुआ तो मेरा नाम बदल देना। बोले बीते 12 साल से मेरी लड़ाई शिवराज सिंह से चल रही है।

15 नवंबर से थे जेल में 
यहाँ बता दे सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय को जमानत दे दी है। उन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत आरोप थे। मामला रतलाम-झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर के वाहन पर हमले से जुड़ा है। इस सिलसिले में डॉ. आनंद राय 15 नवंबर से जेल में बंद थे। इनको रतलाम से सागर केंद्रीय जेल में रिफर किया गया था। सागर जेल में पिछले महीने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी डा आनंद राय से मुलाकात करने आए थे। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर में 11 करोड़ की लागत से दिव्यांग पार्क बनना प्रस्तावित: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार

सागर में 11 करोड़ की लागत से दिव्यांग पार्क बनना प्रस्तावित: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार


सागर .15 जनवरी 2023.डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए सौ 100 सीटर के दो छात्रावास स्वीकृत किए गए हैं ।यह जानकारी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सागर प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सागर विश्वविद्यालय में एक उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किया जाएगा जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को पीएससी और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ।


इस केंद्र के लिए प्रतिवर्ष केंद्र सरकार की ओर से 7500000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सागर में दिव्यांगों के लिए एक पार्क बनाना भी प्रस्तावित है जिसके लिए ₹110000000 की राशि स्वीकृत की जा रही है। पार्क के लिए उचित जगह उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा जा रहा है।

मंत्रिमंडल में बदलाव समय और परिस्थिति। के मुताबिक

एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि समय और परिस्थिति के अनुसार केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाता है। इस तरह के बदलाव का निर्णय सरकार व संगठन में बैठे उच्च स्तर के लोग लेते हैं इससे ज्यादा और कोई जानकारी मुझे इस संबंध में नहीं है।



रविवार की सुबह स्थानीय सर्किट हाउस में अपने विभाग की ओर से उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की। वीरेंद्र कुमार डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित एलुमनाई मीट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव संतोष सहगोरा ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेता जिनेश साहू यूबीएस गौर हरगोविंद विश्व ,मुकेश साहू सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

ब्रह्मवर्त तीर्थ परिसर बरमान घाट पर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया MLA शैलेंद्र जैन ने

ब्रह्मवर्त तीर्थ परिसर बरमान घाट पर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया MLA शैलेंद्र जैन ने


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने मकर संक्रांति की पूर्व बेला पर मां नर्मदा के तट पर स्थित बरमान में ब्रह्मवर्त तीर्थ मोरी शारदा आश्रम परिसर में ₹5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
उल्लेखनीय है कि सागर एवं आसपास से अनेकों श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं श्रद्धालु गुजरते हैं इसके लिए ब्रह्मवर्त  तीर्थ स्थान मां नर्मदा के तट पर विकसित किया गया है।


 विधायक शैलेंद्र जैन इस स्थान को विकसित करने के उद्देश्य और लोगों को रुकने एवं समय बताने के उद्देश्य ₹5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया है। शनिवार को उन्होंने पहुंचकर सभी साथियों के साथ इस भवन का शिलान्यास किया और अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।


 इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ईश्वर चंद्र साहू अशोक साहू नितिन साहू श्री राम साहू लखन लाल साहू राजकुमार साहू साकेत पटेल शिवम साहू खेमचंद साहू उपस्थित रहे।
Share:

सड़क हादसा: सागर के भाजपा पार्षद के बेटे की मौत, आधा दर्जन घायल

सड़क हादसा: सागर के भाजपा पार्षद के बेटे की मौत, आधा दर्जन घायल


सागर। मकर संक्रांति पर  सागर से उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए दोस्तों के साथ उज्जैन के लिए निकले पार्षद के बेटे की सड़क हादसे मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना में 7 युवक घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार संत कवीर वार्ड से भाजपा पार्षद धर्मेंद्र खटीक का बेटा निहाल खटीक उम्र 22 साल अपने 7 दोस्तों के साथ महाकाल के दर्शन करने के लिए कार क्रमांक एमपी 04 एसएच 8888 में सवार होकर सागर से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे।


 इस दौरान शनिवार सुबह करीब 5 बजे भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित आष्टा डोडी के पास कार अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार युवक घायल हुए। गंभीर अवस्था में घायल निहाल को सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद निहाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के परिवार वालों को घटनाक्रम की सूचना दी। खबर मिलते ही सागर से मृतक के परिवार वाले आष्टा पहुंचे हैं। परिचितों के अनुसार निहाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। 

MP: सागर के एक बीजेपी विधायक ने कार्यक्रम से भगाया गांववासी को, गांववासी ने पूछ लिया था पानी की टंकी में पानी कब आएगा....


सड़क दुर्घटना में ये हुए घायल मृतक के निहाल के साथ कार में सवार अभी पुत्र अनिल साहू 30 वर्ष, नवीन कोष्ठी 28 वर्ष, आकाश पुत्र राजवर सेन 22 वर्ष, शुभम पुत्र नन्नूलाल 26 वर्ष,रीतिक पुत्र वीरेंद्र साहू 21 वर्ष, सत्यम पुत्र राकेश खटीक 26 वर्ष, मुकेश पुत्र नन्नूलाल साहु 25 वर्ष सभी निवासी संत कवीर वार्ड सागर घायल हुए हैं। जिन्हें आष्टा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Share:

डोहेला महोत्सव देश भर में खुरई की पहचान बना: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️तीन पार्कों का हुआ लोकार्पण▪️खुरई का गौरव दिवस 15 जनवरी को

डोहेला महोत्सव देश भर में खुरई की पहचान बना: मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️तीन पार्कों का हुआ लोकार्पण

▪️खुरई का गौरव दिवस 15 जनवरी को

खुरई.14 जनवरी 2023.  डोहेला मंदिर में विराजे भगवान बद्रीनाथ के पूजन और मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव का विधि विधान पूर्वक शुभारंभ हो गया। मंत्री श्री सिंह ने अपना प्रेरक उद्बोधन दिया और डोहेला महोत्सव के आरंभ की घोषणा करते ही भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम हुआ। मंत्री श्री सिंह ने प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर सांस्कृतिक संध्या को शुरू कराया। मोहित चौहान ने अपने प्रसिद्ध गीत ...," जो भी मैं कहना चाहूं" से प्रस्तुति आरंभ की।


अपने उद्बोधन में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि  खुरई का डोहेला महोत्सव पूरे प्रदेश के साथ पूरे देश में अपना नाम स्थापित कर रहा है जिससे कि आप सागर के साथ-साथ खुरई को भी पूरे देश में अपने डोहेला महोत्सव ही नाम से पहचाना जाने लगा है।


उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन की नगरी विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने तीन दिवसीय मेला महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए ।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मकर सक्रांति 15 जनवरी के अवसर पर खुरई का गौरव दिवस मनाया जाएगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं । इस दिन विख्यात सिने गायक सोनू निगम की प्रस्तुति होगी।

MP: सागर के एक बीजेपी विधायक ने कार्यक्रम से भगाया गांववासी को, गांववासी ने पूछ लिया था पानी की टंकी में पानी कब आएगा....

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मनसा अनुसार समस्त नगरी निकायों का गौरव दिवस मनाए जाने की निर्देशानुसार मध्य प्रदेश नगरी निकाय विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गौरव दिवस मनाया जा रहा है इसी परिपेक्ष में 15 जनवरी को खुरई का गौरव दिवस मनाया जाएगा जिसमें खुरई के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।




 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई का डोहेला महोत्सव में मुंबई के जाने-माने प्लेबैक सिंगर अपनी प्रस्तुति देंगे .
उन्होंने कहा कि मुंबई के प्लेबैक सिंगर खुरई के नाम पर एक फोन कॉल पर तैयार हो जाते हैं उन्होंने कहा कि आप सभी का प्यार स्नेह इसी प्रकार बना रहे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और हमेशा प्रयास किए जाते रहेंगे.
 उन्होंने कहा कि खुरई का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है जिससे कि खुरई का नाम पूरे मध्यप्रदेश के विकास पटल पर दर्ज हो सके।


कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, सागर,महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, नगरपालिका खुरई अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, नेवी जैन, हेमचंद्र बजाज, रामनिवास माहेश्वरी, जिनेन्द्र गुरहा, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, विजय जैन बट्टी, डा सुखदेव मिश्रा , विश्वनाथ सिंह लोधी, खुरई नपा के समस्त पार्षद शामिल थे।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 2.90 करोड़ लागत के तीन पार्कों सहित विकास कार्यों का लोकार्पण किया


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 2.90 करोड़ की लागत से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण किया। लोकार्पित कार्यों में तीन पार्क, चौराहा व एक सीटी रोड शामिल हैं।
मंत्री श्री सिंह ने नवनिर्मित सागर नाका चौराहे से सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार तक लंबाई की बीटी रोड  का लोकार्पण किया। यह रोड 50 लाख की लागत से निर्मित की गई है। छत्रपति शिवाजी वार्ड में डोहेला किले के सामने 40 लाख की लागत से निर्मित  पार्क का मंत्री श्री सिंह ने लोकार्पण किया। इस नवनिर्मित पार्क के स्थान पर पूर्व में पुराना थाना की जर्जर इमारत थी जिसे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  स्थानांतरित करा कर  फव्वारा, बाउंड्री वॉल सहित भव्य पार्क का निर्माण कराया है। इस पार्क से किले के प्रवेश द्वार वाले परिसर की सुंदरता और सुविधा में वृद्धि हुई है।


खुरई के अमर फैक्ट्री चौराहे पर मंत्री श्री सिंह की पहल पर एक करोड़ की लागत से लवकुश पार्क और चौराहा विकास कार्य कराया गया जिसका लोकार्पण आज उन्होंने किया। शिवाजी वार्ड स्थित धानक मोहल्ला में एक करोड़ की लागत से निर्मित पार्क, घाट निर्माण, सीसी रोड और नाली निर्माण के कार्य का मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। मंत्री श्री सिंह ने भगवान लवकुश चौराहा स्थित कुशवाहा समाज के माता जानकी मंदिर पहुंच कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर भगवान लवकुश का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा,साहू समाज का सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा, टीहर रोड भी बनेगी। इन विकास कार्यों के शुभारंभ स्वरूप मंत्री श्री सिंह ने नारियल फोड़ा और कहा कि आप सभी विकास के काम बताते चलें सभी कार्य किए जाएंगे।

सड़क हादसा: सागर के भाजपा पार्षद के बेटे मौत, आधा दर्जन घायल

इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई की सुंदरता के आगे महानगरों का सौंदर्यीकरण भी फेल है। किले के सामने जाने को हटाना जटिल कार्य था लेकिन संकल्प से वह हुआ और आज उसके स्थान पर बने उद्यान ने एक और सुविधा नगर वासियों के लिए जोड़ दी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और जनसुविधाओं की वृद्धि की दिशा में निरंतर कार्य किया जाता रहेगा।


लोकार्पण समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, नेवी जैन,बांदरी नगर परिषद प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन,नपा उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, पार्षद राजेंद्र यादव, मनोज दुबे, बलराम यादव, देशराज यादव , मनोज राय, लछमन चंदेल, अजीतसिंह अजमानी, रवि नायक, नवीन भट्ट, लाखन यादव,  नीति राज पटेल, श्रीकांत कौशिक, अमन रंधावा, गनेश पटेल, संदीप रोकड़िया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।




Share:

Archive