MP: सागर के एक बीजेपी विधायक ने कार्यक्रम से भगाया गांववासी को, गांववासी ने पूछ लिया था पानी की टंकी में पानी कब आएगा....

MP: सागर के एक बीजेपी विधायक ने कार्यक्रम से भगाया गांववासी को, गांववासी ने पूछ लिया था पानी की टंकी में पानी कब आएगा....



सागर.14 जनवरी 2023. मध्यप्रदेश में चुनावी साल में क्षेत्रवासी विकास कामों का हिसाब किताब भी पूछने लगे है। परंतु इसका खामियाजा भी पूछने वालो को भुगतना पड़ता है। ऐसा नजारा सागर जिले की बीना विधानसभा में देखने मिला। बीना के गौहर गांव में आयोजित हुए एक भूमि पूजन कार्यक्रम में लगातार दूसरा चुनाव जीतने वाले विधायक महेश राय शामिल हुए थे। विधायक जब मंच से ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक ग्रामीण ने गांव के विकास को लेकर बात कह दी। इस दौरान दोनों के बीच हुई थोड़ी सी बहस हो गई। विधायक मंच से ही ग्रामीण से बहस करने लगे। गांववाले ने यह पूछ लिया कि पानी की टंकी तो बनवा दी पानी कब आएगा...।इसका जवाब देते नही बना एमएलए पर। उसको मंच से ही दुत्कार दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जमकर वायरल हो रहा है। 

ट्वीट....




विधायक ने ग्रामीण से कहा- तुम घर जाओ

सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। इसमें बीना ब्लॉक के गोहर पंचायत में विधायक महेश राय भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर ग्रामवासी एकत्रित हुए। जब विधायक महेश राय मंच से पोलिंग की तारीफ कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर मौजूद गोकुल अहिरवार नाम के व्यक्ति ने कहा कि आप चले जाओगे फिर विकास कौन देखेगा?




       
             ▪️ एमएलए महेश राय


यही लोग पोलिंग बिगाड़ते है....

इस पर विधायक बोले कि सरपंच तो है तब गोकुल बोला कि आपने गांव का विकास देखा है क्या? विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि गांव में सड़क हमने बनवाई, पानी की टंकी हमने बनवाई, तब वह फिर बोला कि पानी की टंकी में पानी कहां है ? इस पर विधायक ने जवाब दिया कि पानी आ जाएगा फिर उसने सवाल किया कि कब आ जाएगा। इस पर से विधायक उखड़ गए और कहने लगे कि अब रहने दो घर जाओ, तुम इधर से घर जाओ तुम जैसे ही लोग पोलिंग बिगड़ते हैं। अब विधायक का यह वीडियो क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खदान बंद करने के बाद मलबे के ढेर ने उगल दिया 20 लाख का हीरा जरुआपुर में बंद खदान की मिट्टी ने बदल दी तकदीर, एक रात में बन गया लखपति

खदान बंद करने के बाद मलबे के ढेर ने उगल दिया 17 लाख का हीरा 

▪️ बंद खदान की मिट्टी ने बदल दी तकदीर, एक रात में बन गया लखपति 

तीनबत्ती न्यूज.कॉम
Panna, Diamond .   दुनियाभर में  हीरो के लिए मशहूर मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल  का पन्ना लोगो की तकदीर बदलता रहता है। अब राह चलते भी किस्मत चमकती है। पन्ना के इंद्रजीत सरकार की यही कहानी है।  यह युवक जरुआपुर में खदान का पट्टा लेकर हीरे की तलाश करता रहा, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। खदान बंद हो गई, फिर अचानक बीते रोज उस पर किस्मत मेहरबान हो उठी। बंद खदान के पास मासूस टहलते हुए इंद्रजीत को एक चमकीला पत्थर दिखा तो वे उसे उठा लाए। परिजन संग जब हीरा कार्यालय पहुंचे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वह चमकीला पत्थर करीब 17 लाख कीमत का उज्जवल किस्म का हीरा निकला। 


पन्ना की धरती फकीर को अमीर बनाने के लिए पहचानी जाती है। इसे रतनगर्भा और हीरों की धरती कहा जाता है। निराश, मायूस लोगों की झोली में कब यह हीरे डाल दे कहा नहीं जा सकता। शुक्रवार को एक और युवक इंद्रजीत सरकार टहलते—टहलते लखपति बन गए हैं। दरअसल पन्ना जिले के निवासी इंद्रजीत सरकार सुबह जब घूमने निकले तो उन्हें बंदर हीरा खदान में पुराने मिट्टी के ढेर के पास कुछ चमकता हुआ दिखा तो उन्होंने उसे उठाकर देखा तो लगा कि यह हीरा हो सकता है। वे उसे घर ले आए। परिजन ने देखा तो लगा की यह हीरा ही है, जिसे लेकर वह सरकारी हीरा कार्यालय जांच कराने पहुंचे थे। यहां पारखी ने देख तो बताया कि यह हीरा ही है, पारखी ने जब बारीकि से जांच की तो वह उज्जवल किस्म का हीरा जिसका वजन   4.38 कैरेट था, उसकी अनुमानित कीमत 17 से 20 लाख रुपए बताई है। अब इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। 



पैसे से आधुनिक खेती करने की इच्छा है, उसी में लगाएगा पैसा 

इंद्रजीत सरकार पेशे से किसान है। वह गरीब परिवार से आता है। किस्मत को आजमाने के लिए हीरा खदान का पट्टा लिया था, लेकिन साल भर खुदाई कर मिट्टी में समय गुजारा, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। खदान का पट्टा समाप्त हो गया और खदान बंद कर दी थी। उसी खदान की मिट्टी में अचानक किस्मत पलट गई। अब हीरा की नीलामी में जो पैसा मिलेगा, उससे वह आधुनिक खेती करने की इच्छा जता रहा है। 

हीरा कार्यालय में 10 हीरे जमा, जो चलते—फिरते मिले हैं 
हीरा कार्यालय से दी गई जानकारी अनुसार बीते साल 2022 में 10 ऐसे लोग हीरा जमा कराने सामने आए हैं, जिन्होंने हीरा खदान का पट्टा नहीं लिया था, लेकिन उन्हें रास्ते, पगडंडी पर चलते—चलते, जंगल में लकड़ी बीनते हुए हीरे मिले हैं। हीरा कार्यालय के ​रिकॉर्ड के अनुसार समीर सिंह को 1.41 कैरेट, गेंदा बाई को 4.39 कैरेट, नंदलाल को 2.83 कैरेट, छोटे लाल को 0.85 कैरेट, निरूपाल को 1.30 कैरेट, पन्नालाल कुशवाहा को 2.00 कैरेट, भवानी दीन रैकवार को 2.85 कैरेट, राजकिशोर सिंगरौल को 1.36 कैरेट और वृन्दावन रैकवार को 4.86 कैरेट का हीरे मिल चुके हैं।

Share:

अच्छे वर वधु के चयन में परिचय सम्मेलन सबसे उपयुक्त मंच : कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ▪️अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन

अच्छे वर वधु के चयन में परिचय सम्मेलन सबसे उपयुक्त मंच :कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता 

▪️अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन


सागर। 13 जनवरी 2023. सागर में चल रहे अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन सह अग्र भागवत कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता उपस्थित रहे | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं महालक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमें गर्व है कि हम उस समाज के सदस्य हैं जिसे सेवाभावी समाज कहा जाता है  हमारे समाज के पितामह ने आज से लगभग पाच हजार वर्ष पहले एक रूपया एक ईट  का नारा देकर ना केवल एक नगर बसाया बल्कि हर व्यक्तियों को व्यापारिक रूप से सक्षम बनाया उसी सिद्धांत पर चलते हुए हम आज भी सेवा कार्य में तत्पर हैं उन्होंने परिचय सम्मेलन आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे जीवनसाथी के चयन में परिचय सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका है पर अब हमें आधुनिक परिवेश के साथ सोच को बदलना होगा और परिचय सम्मेलन आयोजन में मल्टीमीडिया और सोशल मीडिया के माध्यमों को भी शामिल करना होगा उन्होंने अग्रोहा धाम जैसे ही सागर में भी महाराजा अग्रसेन जी का विशाल भवन निर्माण करने का  समाज से आव्हान किया |

आज परिचय सम्मेलन मे परिचय का दौर निरंतर जारी रहा जिसमें समाज के विवाह योग्य युवतियों ने आगे आकर परिचय दिया एवं जीवन साथी के बारे में अपने विचार रखें ।

अग्र भागवत कथा आयोजन में कथा वाचिका द्वारा आज महाराजा अग्रसेन जी के नाग वंशी कन्या माॕ माधुरी जी से विवाह के प्रसंग एवं महाराज अग्रसेन जी के आदर्श शासन व्यवस्था का वृतांत सुनाते हुए कुलदेवी महालक्ष्मी जी के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी को उनके वंशजों को समृद्धि एवं वैभव का

आशीर्वाद देने महालक्ष्मी वरदान का वृत्तांत सुनाया गया संगीतमय  कथा में कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं महाराज अग्रसेन जी एवं अगर माधवी देवी की के स्वरूप के भव्य झांकी स्वरूप में दर्शन कराए गए कथा के दौरान उपस्थित मातृशक्ति एवं समाज जन ने अग्रसेन जी के विवाहोत्सव पर उल्लास से नृत्य किया |

सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया है कि परिचय सम्मेलन के अंतिम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी एवं सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी उपस्थित रहेंगे |
आयोजन में भोपाल से मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल श्रीमती रश्मि अग्रवाल युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित प्रदेश भर से आए समाज जन उपस्थित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

क्षेत्रीय रेल्वे परामर्शदात्री समिति की बैठक में समिति के सदस्य अनुराग प्यासी ने रखे सुझाव

क्षेत्रीय रेल्वे परामर्शदात्री समिति की बैठक में  समिति के सदस्य अनुराग प्यासी ने रखे सुझाव


जबलपुर. 13 जनवरी 2023.
 19 वी क्षेत्रीय रेल्वे परामर्शदात्री समिति की बैठक जबलपुर मैं  पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में जेडआरयूसीसी के कुल 25 सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में सदस्यों ने कोरोना काल में बंद की गईं ट्रेनों के पुन: शुरू करने की मांग की गई. साथ ही अपने क्षेत्रो में  यात्री सुविधाओं में इजाफा करने की मांग रखी गई। इस मौके पर   पमरे के महाप्रबंधक ने पमरे की उपलब्धियां बताई और इस दौरान रेल सुविधाओं में की गई बढ़ोत्तरी से सदस्यों को अवगत कराया गया । बैठक में बताया गया कि 
पश्चिम मध्य रेल के बीना स्थित 1.7 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पॉवर प्लांट को 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम को सीधे फीड करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) द्वारा 01 जून 2022 को बर्लिन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सस्टेनेबल रेलवे अवार्ड प्राप्त हुआ है जो कि पश्चिम मध्य रेल के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल के लिए अत्यंत गौरव की बात है। 

रेलवे की ओर से इस बैठक में अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेश पाठक, प्रमुख मुख्य इंजीनियर अनिल कुमार पांडेय, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त पी.के. गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर डॉ. राकेश गुप्ता, महाप्रबंधक के सचिव राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव एवं अन्य प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

25 सदस्यो ने लिया हिस्सा

बैठक में कुल 25 सदस्यों ने भाग लिया. इन सदस्यों में सतना से श्री ऋषि अग्रवाल, जबलपुर से डॉ. राजेश धीरवाणी, भरतपुर से श्री शिवदत्त शर्मा, श्रीधाम से हाकम सिंह चढ़ार, रीवा से श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, कटनी से शशांक श्रीवास्तव, जबलपुर से डॉ. सुनील मिश्रा, मैहर से संजय राय, शिवपुरी से धैर्यवर्धन शर्मा, जबलपुर से बलदीप सिंह मैनी, बारां से हेमराज मीणा, नरसिंहपुर से नवीन अग्रवाल, चित्रकूट से हरिगोपाल मिश्रा, अंता  से विक्रम सिंह चौहान, रीवा से श्रीमती माया सिंह पटेल, छिंदवाड़ा से अंशुल शुक्ला, इटारसी से  राजा तिवारी, सागर से अनुराग प्यासी, गुना से सुनील आचार्य, करौली धौलपुर से प्रह्लाद सिंहल, भोपाल से नितेश लाल, सतना से योगेश ताम्रकार एवं माननीय सांसद, राज्यसभा श्री राजमणि पटेल के प्रतिनिधि रमेश पटेल, माननीय सांसद, राज्यसभा अजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि सुधीर शुक्ला, सांसद, लोकसभा श्रीमती रीती पाठक के प्रतिनिधि पुष्पराज सिंह चौहान सदस्य शामिल रहे. सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव जैसे नई रेलगाडिय़ां चलाने, रेलगाडिय़ों के फेरे बढ़ाने, कोरोना काल में बन्द हुई ट्रेनों को पुन: शुरू करने, रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देेने सहित यात्रियों सुविधाओं में विकास एवं उन्नयन के बारे में रेल प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी सदस्य ने सामूहिक पोधरोपण भी किया। 
सागर से सदस्य अनुराग प्यासी ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय सांसद राजबहादुर सिंह ने भोपाल में कुछ मांगो को रखा था। इनको रखा जैसे शताब्दी ट्रेन का स्टॉपेज बीना में करने, क्षिप्रा एक्सप्रेस नियमित करने, राज्य रानी एक्सप्रेस को कमलापति स्टेशन तक बढ़ाने आदि प्रस्ताव रखे।  बैठक में रेवांचल और गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज मकरोनिया स्टेशन पर करने की मांग रखी। साथ ही पुलो पर लाइटिंग व्यवस्था करने की मांग की। 


Share:

निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने

निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने 
सागर। सागर में बनने वाले हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य निरंतर जारी है पूर्व में इसकी पूर्ण होने की समय सीमा दिसंबर तक थी इसके अंतर्गत इसका निर्माण चकरा घाट से तीन मडिया तक किया जाना था परंतु लोगों की मांग पर इसे बढ़ाकर दीनदयाल चौक तक किया गया है इसके लिए इसकी समय सीमा 4 माह  बढ़ाई गई है, विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार और इंजीनियर के साथ एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया और ठेकेदार को अप्रैल माह तक किसी भी परिस्थिति में इसको पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक जैन ने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर में निर्माण में सारे कॉलम पूर्ण कर दिए गए हैं इसके अंतर्गत फुटिंग, पाइल और कैप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इसका 72% कार्य हो गया है शेष कार्य को तीव्र गति से करने के निर्देश विधायक जैन द्वारा दिए गए हैं इसके दोनों और बिजली के आकर्षक लैंपोस्ट लगाए जाना है जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ाएगा यह कॉरिडोर 1260 मीटर लंबा है इसमें 10.76 मीटर का कैरिज वे,1.2 मीटर का दोनो ओर पाथवे है इसका उपयोग साइकिल के लिए भी किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर राजबाबू सिंह, अमित बैसाखिया,और निर्माण एजेंसी के लोग उपस्थित थे।
Share:

Sagar: नगर निगम में सड़कें बनाने और मरम्मत के लिए, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए 7 करोड़ रूपये , महापौर ने जताया आभार

Sagar:  नगर निगम में सड़कें बनाने और मरम्मत के लिए, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए 7 करोड़ रूपये  , महापौर ने जताया आभार


सागर।  प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी ने सागर नगर निगम क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 7 करोड़ रुपए राशि का प्रबंध किया है।
इस संबंध में उन्होंने महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी को पत्र लिखकर बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगरीय क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत तथा निर्माण के लिए की गई घोषणा के क्रम में विभाग द्वारा कायाकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के लिए नगर निगम सागर को 7 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा रहा है। इस राशि से नगर निगम में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण एवं खराब सड़कों के डामरीकरण,  सीमेंटीकरण की कार्यवाही की जाना है। इसके लिए प्रस्ताव एवं डीपीआर युद्ध स्तर पर तैयार किए जाना है। कायाकल्प अभियान में नगरीय क्षेत्र की प्रमुख सड़कें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि के पहुंच मार्ग शामिल किए जा सकेंगे। लिहाजा व्यक्तिगत रुचि लेकर, कायाकल्प अभियान के क्रियान्वयन के लिए उल्लेखित राशि के अंतर्गत सड़कों का चयन कर, डीपीआर तैयार कर 26 जनवरी तक संभागीय कार्यालय में उपलब्ध कराएं। ताकि लक्ष्य के अनुसार निगम के प्रमुख मार्ग गुणवत्तायुक्त नवनिर्मित एवं सुधार होकर नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए उपलब्ध हो सकें। महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने माननीय मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मंत्री  सागर नगर के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। मंत्री जी के निर्देश के अनुसार डी.पी.आर तैयार करने के निर्देश निगम मंे भी दिए जा चुके हैं। नगर मंे जहां सड़क निर्माण की जरूरत है वहां नई सड़कें बनेंगी। 
Share:

कांग्रेस ने विगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों के खिलाफ खोला मोर्चाशव यात्रा को लेकर पुलिस व कांग्रेसियों में हुई तीखी झड़प।

कांग्रेस ने विगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों के खिलाफ खोला मोर्चा

शव यात्रा को लेकर पुलिस व कांग्रेसियों में हुई तीखी झड़प।



सागर , 13 जनवरी 2023. जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों तथा लगातार घटित हो रहीं हत्या,लूट,चोरी,नकबजनी की घटनाओं के साथ ही अवैध शराब,जुआ, सट्टा के फल फूल रहें अवैध कारोबारों के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया हैं।जहां शुक्रवार को म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एड. राहुल खरे, एन. एस. यू. आई जिला महासचिव अक्षत कोठारी, एन. एस. यू.आई वि.स.अध्यक्ष सन्दीप चौधरी आदि कांग्रेस के जनों ने सिविल लाइन स्थित शहीद कालीचरण चौराहे पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन करते हुए शव निकालकर चरण वध्य आन्दोलन की शुरूआत की। कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही शव यात्रा लेकर आगे बढ़े तो मौके पर मौजूद पुलिस बल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हो गई ।



 विगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों को लेकर आक्रोशित कांग्रेसियो ने जमकर प्रदर्शन करते हुए भारी पुलिस बल के साथ मौजूद एडिशनल एस.पी विक्रम सिंह कुशवाहा, नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह को शव को यात्रा और डी.जी.पी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर विगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों को रोकने की ठोस कार्यवाही के साथ ही दोषियों पर कठोर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई।
 कार्यक्रम को संवोधित करते हुये पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सागर जिलें में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही रह गई हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्या काण्ड,मान सिंह पटैल प्रकरण सहित अनेकों प्रकरणों में सत्तारूढ़ दल भाजपा के लोगों के शामिल रहने और पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्यवाही में बरती गई नरमी के परिणाम स्वरूप जिलें में


 अपराधियों के होसले इस कदर बुलन्द हुए हैं कि थाना गौरझामर के ए. एस. आई रामलाल को ही बंधक बनाने की घटना को अंजाम दिया गया हैं।श्री चौधरी ने कहा कि स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव हत्याकाण्ड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार बढ़ रहे अपराधों तथा अवैध कारोबारों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब चुप बैठने वाली नही हैं।

 पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधीयों के हौसले इस कदर बुलन्द हुये कि वह बेखोफ होकर हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी आदि आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि सागर में भाजपा सरकार में आपराधिक घटनाओं में लगातार व्रद्धि हुई हैं जिन्हें रोकने में पुलिस का अमला नाकाम साबित हुआ है। 

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुरेन्द्र चौबे, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, ननि.नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एड. मेहजबीन अली, प्रमिला सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एड. राहुल खरे, एन. एस. यू. आई जिला महासचिव अक्षत कोठारी, एन. एस. यू.आई वि.स.अध्यक्ष सन्दीप चौधरी आदि ने विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र रोहण, अवदेश सिंह,विजय साहू, शरद राजा सेन,देवेंन्द्र पटेल,ओमकार साहू,लक्ष्मी नारायण सोनकिया, महेश जाटव,राजेश उपाध्याय, मुन्ना विश्वकर्मा,बलराम साहू,रवि उमाहिया, मुकेश खटीक,चैतन्य पांडेय, सौरभ खटीक,बसीम खान,मोनू भाईजान, सुदीप पटेरिया,दीपक कुर्मी,प्रियंकर तिवारी, रोहित वर्मा, एड.सुनील सिन्हा, एड.सुनील सिंह, एड. रितेश देशमुख रोहित,एड. लोकेंद्र ठाकुर,एड, संदीप कोरी,एड.नरेश पवार, एड. ब्रजभान पवार,एड.भगवान दास रजक,एड.मोहित ठाकुर,एड. सूरज कुर्मी,हर्ष सेन,सन्दीप सोनी,पार्षद मोहन अहिरवार, सहजाद निहारिया,चंदन सुहाने, संद्गर्भ कठल,अनिल दक्ष,बासु यादव, अम्बर खत्री, अमित यादव, सुभाष यादव, गौतम चन्द,एम.आई खान, सुरेन्द्र करोसिया, संजय रोहिदास, धर्मेन्द्र तोमर,पवन केशरवानी,हर्ष कुर्मी, नीलेश अहिरवार,मदन सेन, शहनशाह खान,दुर्गेश अहिरवार, कल्याण सिंह, देवराज तिवारी, प्रेम लाल, तुलसीराम मिश्रा,सहेन्द्र राठोर, दीपांशु लोधी, बंटी कोरी, निहाल पांडेय,
अजय बमदेले, संजय शर्मा, देवेंन्द्र चौधरी, अफजल खान,मुकेश सूर्यवंशी, समर अहमद, अक्षय रजक, देव मौर्य, राहुल, श्रेयांश कनोजिया, सत्यम खटीक, फैज खान, अयान अली खान ,हरिश खान, मोहिन खान, मयंक ठाकुर, शिवांशु वैद्य, ओम सोनी,विक्की चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

Share:

विद्युत नियामक आयोग के समक्ष विचाराधीन टैरिफ याचिका में सागर के विद्युत पेंशनरों की ओर से सेवांत लाभों और पेंशन को लेकर आपत्ति पत्र भेजा

विद्युत नियामक आयोग के समक्ष विचाराधीन टैरिफ याचिका में सागर के विद्युत पेंशनरों की ओर से सेवांत लाभों और पेंशन को लेकर आपत्ति पत्र भेजा ।
 
सागर, 13 जनवरी, प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों की ओर से मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के समक्ष विचाराधीन टैरिफ याचिका क्रमांक 84/2022 में बतौर हितग्राही म. प्र.विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन,सागर की ओर से आपत्ति पत्र भेजकर सुनवाई का अवसर मांगा गया है । उक्त  याचिका  वित्तीय वर्ष  2023- 24 की समग्र राजस्व आवश्यकता , खुदरा विद्युत प्रदाय दरों, व्यय  प्आरावधानों  आदि  को लेकर प्रस्तुत और विचाराधीन  है । आयोग द्वारा इसके लिए सभी संबंधितों पक्षों  से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं ।


उक्ताशय की जानकारी देते हुए विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन,सागर के कार्यवाहक अध्यक्ष के.सी.जैन और सचिव के.एल.कटारिया ने संयुक्त बयान में बताया है कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत सुधार प्रथम अंतरण नियम 2003 एवं संशोधन दिनांक 13.06.2005  के अंतर्गत पूर्ववर्ती विद्युत मंडल के   कर्मियों की पेंशन और सेवांत लाभों के लिए " म.प्र. विद्युत नियामक आयोग  (मंडल तथा उत्तराधिकारी इकाईयों के कार्मिकों को पेंशन तथा सेवान्त प्रसुविधा दायित्वों की स्वीकृति हेतु निबंधन तथा शर्तें) विनियम, 2012 (जी-38,वर्ष 2012) " बनाए गए थे । इन प्रावधानों का राज्य की बिजली कंपनियों द्वारा विगत 10 वर्षों से समुचित  पर्याप्त पालन  नहीं किया जा रहा है । प्रावधानों के अनार्गत  बनाए गए पेंशन एवं सेवांत प्रसुविधा न्यास (टी.बी.टी.फंड) में बिजली कंपनियों द्वारा अंशदान में अनियमितता की जा रही है । इसमें तय राशि जमा नहीं कराई गई है , कमजोर और बिल्कुल अस्थाई  व्यवस्था से काम चलाया जा रहा है । 


गत सितंबर माह में फंड की कमी बता कर पेंशन भुगतान रोका गया । बिजली पेंशनरों को पेंशन के साथ देय महंगाई राहत स्वीकृति और भुगतान में भी विलंब किया जाता रहा है । याचिका में पारित आदेश के अनुसार पेंशनर्स एसोसिएशन, सागर बिजली पेंशनर्स के अधिकारों के लिए राजकोष से पेंशन भुगतान पाने के लिए आगामी रणनीति तय करेगा  ।










Share:

Archive