राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने बच्चों के साथ किया योगाभ्यास

राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने बच्चों के साथ किया योगाभ्यास



सागर 12  जनवरी 2023।
जिले में स्वामी विवेकानंद की जंयती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर पीटीसी ग्राउंड में स्कूली बच्चों का सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, योगाचार्य  श्री विष्णु आर्य, श्री भगत सिंह, श्री संजय यादव, मोंटी कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, ने बच्चों के साथ योगाभ्यास किया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, उप संचालक श्री प्राची जैन, श्री अरविंद्र जैन, डॉ आशुतोष गोस्वामी, डॉ गिरीश मिश्रा, डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, श्री सीजी फिलप, जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर, श्री आनंद गुप्ता, सीएम राइस स्कूल की छात्राएं उत्कृष्ट विद्यालय सहित सागर नगर की विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्राचार्य शिक्षक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि योग करने से शरीर और मन दोनों स्वास्थ्य रहते हैं। यदि आप प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करते है तो अन्य किसी एक्ससाईज की आवष्यकता नहीं होगी। आप स्वस्थ्य और निरोग रहेगें। उन्होंने बताया कि 1997 में जब वे जापान गये थें तो उन्होंने जापान में  लोगों को योगाभ्यास करते हुए देखा। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था, कि उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक आपका लक्ष्य प्राप्त न हो जाये।
कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र जैन ने विवेकानंद जंयती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग को आज भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में योग के महत्व को अंगीकार किया गया है। यह व्यक्ति को स्वास्थ्य की दृष्टि से अदभुत लाभ प्रदान करता है।


कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम से हुआ। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद के षिकागों में दिए गए भाषण के अंष, मध्यप्रदेष गान, मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के संदेष का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सामूहिक रूप सूर्य नमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास और प्राणायाम किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला षिक्षा अधिकारी श्री अखिलेष पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Share:

न्यायिक अधिकारीगण जिला न्यायपालिका के गुमनाम नायक हैं: मुख्य न्यायाधिपति ▪️न्यायपालिका के इतिहास में यह पहला अवसर जब दिवंगत हुए सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों को श्रद्धांजली

न्यायिक अधिकारीगण जिला न्यायपालिका के गुमनाम नायक हैं: मुख्य न्यायाधिपति

 ▪️न्यायपालिका के इतिहास में यह पहला अवसर जब दिवंगत हुए सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों को श्रद्धांजली


जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय मुख्यन्यायाधीश श्री रवि मलिमठ की पहल पर न्यायपालिका के इतिहास में यह पहला अवसर है जब जिला न्यायपालिका के विगत वर्ष में दिवंगत सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों को फूल कोर्ट रिफ्रेन्स में श्रद्धांजली ज्ञापित करने की नयी परिपाटी शुरू की गई है। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों के माननीय न्यायाधिपतियों एवं अविभाषक गणों के निधन पर फुल कोर्ट रिफेस के माध्यम से श्रद्धांजली देने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है परंतु ऐसी कोई परंपरा जिला न्यायालय के न्यायधीशगण के देहावसान पर चलन में नहीं है।
 मुख्य न्यायाधिपति का यह सुविचार है कि जिला न्यायपालिका न्यायिक व्यवस्था की आधारशिला है तथा जिला न्यायपालिका के न्यायाधीशगण इस बिरादरी का अभिन्न अंग है। इसलिए यह जरूरी है कि उनकी सेवाओं को पहचान मिलें। इसी उददेश्य से जिला न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारियों के द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिये आभार ज्ञापित करने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष जनवरी माह में फुल कोर्ट रिफेन्स के माध्यम से विगत वर्ष में दिवंगत न्यायिक अधिकारियों को श्रद्वांजली दी जायेगी जो कि माननीय मुख्य न्यायधिपति महोदय का एक बेमिसाल प्रयास है।

फुल कोर्ट रिफेन्स श्रद्धांजली ज्ञापित

इस परिपाटी में आज  12 जनवरी  को अपराह 3:30 बजे न्यायालय कक्ष क्रमांक 1, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर में फुल कोर्ट रिफेन्स संपन्न हुआ जिसमें इंदौर एवं ग्वालियर
खण्डपीठ के माननीय न्यायमूर्तिगण जिला न्यायालय जबलपुर एवं राज्य के सभी जिलों के न्यायधीशगण भी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुये। इस दौरान वर्ष 2021 एवं 2022 में दिवंगत 23 वर्तमान एवं भूतपूर्व न्यायिक अधिकारियों को श्रद्धांजली दी गई जो कि जिला न्यायपालिका में विभिन्न पदों पर सेवारत रहे थे एवं इनमें से कुछ न्यायधीशगण तो वर्ष 1990 के दशक अर्थात् 25 वर्षों से भी अधिक समय पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके थे परंतु संस्थान ने उनके योगदान को याद रखा। उक्त कार्यक्रम में शोकसंतप्त परिवारजन भी ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित हुये।

जिला न्यायपालिका के न्यायधीशों का मनोबल बढ़ाया

माननीय मुख्य न्यायधिपति  के मार्गदर्शन में संस्थान में उत्कृष्टता के नये पैमाने नवाचार के द्वारा स्थापित किये जा रहे हैं जिसमें से कुछ ने तो इतिहास रच दिया है। यह परिवर्तन इस आशय से किये जा रहे हैं कि पुरातनवादी सोच को पीछे छोड़ते हुये जिला न्यायपालिका के न्यायधीशों का मनोबल बढ़ाया जाये और निश्चित रूप से ऐसे सकारात्मक नवाचारों के कारण जिला न्यायपालिका में समभाव बढ़ता जा रहा है। सभी न्यायाधीश एक न्यायिक परिवार का हिस्सा है यह कहना एक बात है और उसे कर के दिखाना और बात है क्योकि परिवर्तन मात्र शब्दों से नहीं आचरण से आते हैं।


मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के अध्यक्ष और इंदौर के प्रिंसिपल जज श्री सुबोध कुमार जैन ने आभार जताते हुए कहा कि माननीय  मुख्य न्यायाधिपति। जी ने एक सकारात्मक परंपरा की मानवीय शुरुआत की है। हम सभी कृतज्ञ है।*

एक अभिनव आरंभ ' जिला न्यायपालिका के इतिहास में एक नया अध्याय

सेवा निवृत्त प्रिंसिपल जिला जज भोपाल  श्री देवेंद्र जैन ने  अपनी प्रतिक्रिया में  कहा कि ' म . प्र उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय श्रीमान रवि मलिमठ ने एक ऐसी परंपरा की नींव रख दी है जिस पर जिला न्यायपालिका के सेवा निवृत्त और सेवारत न्यायाधीशों के दिवंगत होने पर उन्हें प्रदेश के उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के न्याय बंधुओं द्वारा उनकी सेवा के स्मरण का भवन खड़ा किया जायेगा '
कहते हैं ' बड़े सोच का नतीजा भी बड़ा होता है ' यह सोच और तदनुरूप आज की यह श्रद्धांजलि - सभा ने संवेदना के भाव जागृत करक एक वार फिर सामूहिक अश्रुपूर्ण नेत्रों से अपने बंधुओं को स्मरण करने का अवसर प्रदान किया.
सेवा निवृत्ति बाद इस तरह का सम्मान दिवंगतों के प्रति समादर का भाव और परिवाजन को आत्मिक संबल देने का सगहनीय उपक्रम है ' अब हम निम्न या अधीनस्थ न्यायपालिका नहीं हैं अपितु संविधान प्रदत्त सम्मानित जिला न्यायपालिका हैं जहां से न्याय की पवित्र गंगा का अवतरण होता है '
राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की जीवन - गाथा के संदर्भ से उनकी ही कविता की एक पंक्ति - कि याद जो करे कोई - नाम से गतवर्ष मेरे स्वर्गीय सहपाठी की बेटी रजनी गुप्ता ' लखनऊ ने एक उपन्यास ही रच दिया ' वे हिन्दी की प्रख्यात उपन्यासकार और लेखिका हैं ' आज किसी ने दिवंगत न्यायाधीशों को याद करके सिद्ध कर दिया कि सचमुच यादों के चिनार सदा हरे रहते हैं।
विश्वास है कि भविष्य में माननीय उच्च न्यायालय इस परंपरा को स्थायी बनायेगा - जिला न्यायपालिका के मान को बरकरार रखेगा ताकि न्यायाधीश पूर्ण निष्ठा ' समर्पण ' श्रम और सुबुद्धि से पीड़ित जन को यथासंभव सच्चा कानून सम्मत और मानवीय भावना से भरा न्याय दे सकें ताकि उनका अवदान स्मरणीय रहे।  हम अस्सी पार न्यायाधीश भी एक दिन इसी तरह याद किये जायेंगे ' यदि परंपरा जारी रखी जायेगी।
सभी दिवंगत बंधुओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि .




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर बीजेपी को जिताए : सुशील तिवारी

बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर बीजेपी को जिताए : सुशील तिवारी


पथरिया। 
बीजेपी के कार्यक्रमो के तहत आकांक्षी विधानसभा पथरिया के मंडल सदगुवा की बैठक आज  मंडल मुख्यालय सदगुवा मे दोपहर में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि आकांक्षी विधानसभा प्रभारी सुशील तिवारी सागर,पूर्व मंत्री डा रामकृष्ण कुसमरिया  ,पूर्व विधायक लखन पटेल , पूर्व जिलापंचायतअध्यक्ष शिवचरण पटेल   , विधानसभा प्रभारी रामेश्वर चौधरी ने संगठनात्मक चर्चा और आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा की गई।
मंडल अध्यक्ष महेश पटेल  द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।

मुख्य अतिथि सुशील तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता  बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर आने वाले विधानसभा चुनाव मे कमल के निशान को अपना प्रत्याशी मानकर  बीजेपी को वजीयी बनाए। यही हमारा आकांक्षी विधानसभाका लक्ष्य है। मंच संचालन महामंत्री केदार चौधरी व आभार भूषण पटेल ने किया।कार्यक्रम मे मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यो की विशेष उपस्थिति रही
Share:

जबलपुरः कमिश्नर कार्यालय का लिपिक 64 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जबलपुरः कमिश्नर कार्यालय का लिपिक 64 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जबलपुर। जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है। लोकायुक्त ने जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित को 64 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे पकड़ा है। चंद्र कुमार दीक्षित कमिश्नर कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ हैं। फरियादी से किसी केस के एवज में न्याय दिलाने के लिए 64 हजार की रिश्वत मांग रहे थे।


जानकारी के मुताबिक आयुक्‍त कार्यालय में कार्यरत चंद्र कुमार दीक्षित को 64 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि चन्‍द्रकुमार दीक्षित आयुक्‍त कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत है। सूत्रों के अनुसार दीक्षित ने फ‍र‍ियादी से किसी प्रकरण के निराकरण के लिए यह राशि मांगी थी। जानकारी मिली कि लिपिक चन्द्रकुमार दीक्षित ने कमिश्नर कोर्ट के अपील प्रकरण में पक्ष में फैसला दिलाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।


जानकारी के मुताबिक ग्राम पाली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी निवासी आवेदक टीकाराम चंद्रवंशी ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके पिताजी की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर भूमि स्थित है जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकॉर्ड में किसी अन्य के नाम दर्ज हो गई है जिसका अपील प्रकरण 1001 / 21 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में चल रहा है, अपील प्रकरण को आवेदक के पक्ष में कराने के एवज मे आवेदक से आरोपी चंद्र कुमार दीक्षित सहायक ग्रेड 3 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर द्वारा 65000/ रुपये  की रिश्वत की मांग की गई थी।

शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच की और सत्यापन के बाद आज गुरुवार 12 जनवरी को क्लर्क चंद्र कुमार दीक्षित को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया जब वो 65000/- रुपये की रिश्वत राशि अपने कार्यालय टेबल की दराज में रखवा रहा था।शकायत सत्यापन के बाद आरोपी चंद्र कुमार दीक्षित को कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में 64000 रुपए रिश्वत की राशि अपने कार्यालय टेबल की दराज में रखे हुए पकड़ा गया। इसमें उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे

पढ़े :अजा-अजा का प्रभाव 150 सीटों पर , छोटी-छोटी जातियों का योगदान ही कांग्रेस सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा: कमलनाथ


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: BJP नेता के भाई ने ASI का किया अपहरण , आरोपी फरार

Sagar: BJP नेता के भाई ने ASI का किया अपहरण , आरोपी फरार

सागर। बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह बरकोटी के भाई द्वारा एक पुलिस ASI का अपहरण  कर और उसके  मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ।आरोपी अभी फरार है।
पुलिस ने बीजेपी नेता बारकोटी के भाई हल्लु सिंह को  सायरन बजाते हुए रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था। ASI कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे। इतने में आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार आगे बढ़ा दी।


 रास्ते में ASI को पीटा। धमकाया कि 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। गोदाम में बंद कर कोड़े मारने की भी धमकी दी। पुलिस की अलग-अलग टीम ने कार का जब पीछा किया, तो आरोपी ASI को छोड़कर फरार हो गया।

घटना गौरझामर थाना इलाके में 10 जनवरी की रात हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकीय कार्य में बाधा डालने, SC/ST समेत अन्य धाराओं के तहत केस किया है। आरोपी की कार बरामद कर ली गई है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस की अलग-अलग टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 11 जनवरी को उसके गांव बरकोटी और सागर शहर में दबिश दी है। आरोपी भाजपा नेता 'राजकुमार • बरकोटी का भाई है। बीजेपी के पूर्व महामंत्री राजकुमार बरकोटी 2000 में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इनकी पत्नी केसली से जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं।


बीजेपी नेता  राजकुमार सिंह बरकोटी

गौरझामर पुलिस के अनुसार 10 जनवरी की रात 8.15 बजे हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह दांगी निवासी बरकोटी थाने में अपनी गाड़ी लेकर आया था। उसकी कार (एमपी 15 सीबी 1044) में पुलिस का सायरन लगा था। वह सायरन बजाते हुए तेजी से बस स्टैंड की ओर चला गया। इसके बाद सड़कों पर सायरन बजाते हुए कार लहरा रहा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गौरझामर थाने में पदस्थ ASI रामलाल अहिरवार कार थाने ले जाने के लिए उसमें सवार हुए, तो हल्लू तेजी से कार आगे बढ़ाकर ले गया। रास्ते में उसने ASI से मारपीट भी की। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी कार रास्ते में छोड़कर भाग गया। देवरी SDOP पूजा शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


सायरन बजाते हुए सड़कों पर दौड़ा रहा था कार

ASI रामलाल अहिरवार ने बताया कि हल्लू उर्फ चंद्रहास दांगी थाने अपनी कार से आया। वापस जाते समय कार पर लगा सायरन बजाते हुए बस स्टैंड की ओर चला गया। वहां से लौटकर फिर थाने के सामने से सायरन बजाते हुए निकला। थाना प्रभारी ने देखने के लिए कहा। इस पर मैं साथी ASI चंद्रभान पांडेय, आरक्षक प्रवेश और प्राइवेट ड्राइवर पुष्पेंद्र के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा, तो अतिशय ढाबे के पास कार खड़ी मिली। कार में सवार हल्लू से सायरन के संबंध में पूछताछ करने लगा। उसने कहा- मैं कार थाने में खड़ी कर देता हूं। मुझे धक्का देकर गाड़ी में बैठाया और कार लेकर थाने की ओर बढ़ा, लेकिन उसने कार थाने में नहीं रोकी और सीधे चरगुवां तिगड्डा होते हुए कार लेकर भागा। इस दौरान रास्ते में आरोपी ने मुझे धमकाया। बोला कि थाने के स्टाफ को देख लूंगा। कल एक भी नहीं रहेगा तुझे गोदाम में बंद करके कोड़े मारूंगा और 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। बरकोटी में आरोपी ने मारपीट की और मुझे गाड़ी से उतारकर भाग गया। इतने में पुलिस की गाड़ियां मौके पर आ गईं।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई

पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई


सागर.11.01.2023 .कांग्रेस कमेटी के जिला शहर मुख्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती पर भारत देश के द्वितीय प्रधानमंत्री और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पं.लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया।
शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दो मिनिट का मौन रखकर तत्पश्चात जय-जयकार के नारे लगाये गये।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री जी की सादगी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। शास्त्री जी किसानों से लेकर देश की रक्षा करने वाले जवानों के प्रेरणास्रोत हमेशा रहे हैं और रहेंगे।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष चक्रेश सिंघई ने कहा कि पंडित जी ने राजनीति में रहकर कई आदर्श प्रस्तुत किये। उनका पूरा जीवन ही संघर्षमय रहा।
प्रदेश सचिव सुरेंद्र चौबे  शास्त्री जी ने एक बयान,जो शासन करते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशासन पर किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं,अंतत: जनता ही मुखिया होती है,का उल्लेख करते हुये शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें जितेन्द्र सिंह चावला, शरद पुरोहित,प्रदीप गुप्ता,राकेश राय,महेश जाटव,जितेन्द्र रोहण,दीनदयाल तिवारी,बृजेन्द्र नगरिया,इम्तियाज हुसैन सागर साहू,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,जाहिद ठेकेदार,श्रीदास रैकवार,शफीक खान,फहीम,लल्ला यादव,पवन घोषी,अंकुर यादव,निक्की यादव,अन्नू घोषी,आकाश आदि उपस्थित रहे।
Share:

विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी: प्रधानमंत्री श्री मोदी▪️उद्योगों के लिये 24 घंटे में आवंटित करेंगे भूमि : सीएम शिवराज चौहान▪️प्रधानमंत्री ने किया इंदौर में सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअल शुभारंभ

▪️प्रधानमंत्री  ने किया इंदौर में सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअल शुभारंभ


इंदौर,11 जनवरी 2023 बीबी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की आजादी का अमृत काल शुरू हो चुका है। सभी पूरी गति से विकसित भारत के निर्माण में जुटे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश का सामर्थ्य और संकल्प निर्णायक भूमिका निभाएगा। आस्था, अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक और कृषि, शिक्षा से लेकर दक्षता संवर्धन तक मध्यप्रदेश अजब भी है, गजब भी है और सजग भी। विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअल शुभारंभ किया। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से शामिल हुए और संबोधन दिया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने न्यूयॉर्क से वर्चुअल संबोधन दिया। प्रमुख निवेशकों ने भी मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में अपने विचार रखे।



प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हर भारतीय ही नहीं, दुनिया की हर संस्था, दुनिया का हर विशेषज्ञ भारत की मजबूत होती अर्थ-व्यवस्था को वैश्विक अर्थ-व्यवस्था में चमकते सितारे की तरह देख रहा है। हमारे मजबूत मेक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। आज भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थ-व्यवस्था है। आगामी चार-पाँच वर्ष में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था होगी। यह वैश्विक पटल पर भारत का दशक नहीं, बल्कि भारत की शताब्दी है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज विश्व भर के निवेशकों के लिए भारत आकर्षण का केंद्र है। इसका कारण है उनका भारत में अदम्य विश्वास। भारत में सशक्त प्रजातंत्र है, युवा शक्ति है, राजनैतिक स्थिरता है, तेजी से निर्णय लेने की क्षमता है, ईज ऑफ लिविंग है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस है। भारत रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के मार्ग पर चल रहा है। भारत में विकास की अभूतपूर्व गति है। वर्ष 2014 से हम तेज गति से आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।


यह भी पढ़े ::आजादी की शताब्दी तक भारत आत्म-निर्भर और विश्व गुरु होगा : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मुप्रवासी भारतीय, विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ : सीएम शिवराज सिंह

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत में निवेश के लिए हर आवश्यक सुविधा है, नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम है, श्रम कानूनों को सरल किया गया है, विभिन्न पाबंदी हटाई गई है, आधुनिक और मल्टी मॉडल अधो-संरचना है, दुनिया का सबसे प्रतिस्पर्धी लॉजिस्टिक मार्केट है, नई लॉजिस्टिक नीति लागू है, गाँव-गाँव में ऑप्टिकल फाइबर है, 5G नेटवर्क है, बीते 8 वर्षों में हमारे राष्ट्रीय राजमार्गों की गति दोगुना हो गई है, ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या भी दोगुनी हो चुकी है, हमारे पास डेडीकेटेड इंडस्ट्रियल कॉरिडोर है, एक्सप्रेस-वे हैं, लॉजिस्टिक पार्क हैं, हमारी पोर्ट क्षमता भी बढ़ी है। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान अधो-संरचना विकास का राष्ट्रीय प्लेटफार्म है। बैंकिंग सेक्टर का री-केपिटलाइजेशन किया गया है, वन नेशन-वन टैक्स है, कई क्षेत्रों में शत-प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि नया भारत प्राइवेट सेक्टर की ताकत पर भी पूरा भरोसा करता है। अब निजी क्षेत्र के दरवाजे रक्षा, खनिज, अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्रों के लिए भी खोल दिए गए हैं। ये सब हमारी विकास की गति को तेज करेंगे और मेक इन इंडिया को नई ताकत प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत में निवेशकों के लिए प्रमोशन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) लागू की गई है, जो अत्यधिक लोकप्रिय हो रही है। इस योजना में अभी तक ढ़ाई लाख करोड़ इंसेंटिव्स की घोषणा की गई है, चार लाख करोड़ का उत्पादन हुआ है। मध्यप्रदेश में भी इस योजना का लाभ लेते हुए सैकड़ों करोड़ का निवेश हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों से कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।

यह भी पढ़े : प्रवासी भारतीय विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर है, वे विश्व की भारत के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को शांत करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवससम्मेलन 2023 का शुभारंभ किया▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका बनाई है : मुख्यमंत्री श्री चौहान▪️सम्मेलन के स्मारक डाक टिकट “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं“का विमोचन भी किया▪️गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी को लेकर भी भारत में तेज गति से कार्य हो रहा है। हाल ही में ग्रीन हाइड्रोजन मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसमें 8 लाख करोड़ रूपये निवेश की संभावना है। यह अत्यंत महत्वाकांक्षी मिशन है, जो ऊर्जा की वैश्विक आवश्यकता को पूरा करेगा। इससे जुड़ कर हजारों करोड़ रूपये के इंसेंटिव्स का लाभ लें। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने निवेशकों से कहा कि निवेश के क्षेत्र में कई नई संभावनाएँ आपका इंतजार कर रही हैं। यह भारत के साथ नई ग्लोबल सप्लाई चेन के निर्माण का समय है। भारत में अधिक से अधिक निवेश करें।


सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी वसुधैव कुटुम्बकम के भाव से कार्य कर रहे है। अर्थ-व्यवस्था में सुधार के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्य हो रहा है। भारत नेतृत्व कर रहा है। सूरीनाम भारत के साथ विभिन्न क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग करेगा।

गुयाना के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद इरफान अली ने कहा कि वे मध्यप्रदेश आकर और मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात कर प्रसन्न है। मध्यप्रदेश में सुशासन और अच्छी नीतियों के कारण विकास की गति बढ़ी है। इंदौर शहर की स्वच्छता और सुंदरता का उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव हुआ। इन विशेषताओं के कारण मध्यप्रदेश में अनेक उद्योग आ रहे हैं। गुयाना भी औद्योगिक विकास में भागीदार बनेगा। राष्ट्रपति श्री अली ने गुयाना के क्रिकेट के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभरने का उल्लेख किया।

उद्योगों के लिये 24 घंटे में आवंटित करेंगे भूमि



सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में हो रही यह समिट सही अर्थ में वैश्विक है। इस समिट में जहाँ दो देश सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति आये हैं, वही समिट में मारीशस के वित्त मंत्री, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, जिंबॉब्वे के खनिज मंत्री भी आए हैं। विश्व के 33 देश के प्रतिनिधि आए हैं। कुल 84 देश के 431 डेलिगेट्स आए हैं। आज मध्यप्रदेश की विशेषताओं की विशेष चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए तैयार वातावरण से उद्योगपति परिचित हुए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक समय मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था। जब इंदौर के सुपर कॉरीडोर और सड़कों की चर्चा होती थी तो मैं अमेरिका से तुलना करता था। आज विश्व के अनेक देशों के प्रतिनिधि स्वच्छता सहित बुनियादी क्षेत्रों में हुए कार्य को देख रहे हैं। हरियाली और पर्यावरण-संरक्षण के लिये निरंतर कार्य हो रहा है। अब गेहूँ सहित मध्यप्रदेश के अन्य उत्पाद निर्यात हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2026 तक 5 ट्रिलियन डालर की अर्थ-व्यवस्था बनाने की बात कही है। इसमें मध्यप्रदेश का योगदान 550 बिलियन डालर से कम नहीं होगा। प्रदेश में 300 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं। अनेक फूड पार्क, प्लास्टिक पार्क हैं और अब मेडिकल डिवाइसेस पार्क भी विकसित हो रहे हैं। निवेशक खुद यह मानने लगे हैं कि मध्यप्रदेश निवेश की दृष्टि से अनुकूल है। फार्मा सेक्टर बधाई का पात्र है, जिसने कोविड के संकट के समय निरंतर कार्य कर लोगों के हित में भूमिका निभाई। प्रदेश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा क्षेत्र, नवकरणीय ऊर्जा में लगातार कार्य किया गया है। रेडीमेड उद्योग में मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर है, शीघ्र ही पहले स्थान पर आने का लक्ष्य है। हमारी बहने और बेटियाँ परिश्रमी हैं। वे तीन शिफ्ट में भी कार्य करती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब ओंकारेश्वर में बांधों की जलराशि की सतह पर तैरते हुए ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का कार्य प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज पैकेज देने का कार्य भी राज्य सरकार करेगी।



मैं मध्यप्रदेश में सीईओ के रूप में सदैव उपलब्ध हूँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में सदैव उपलब्ध हैं। प्रति सोमवार उद्योगपतियों से भेंट के लिये समय तय किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्य है और इंदौर देश का स्वच्छतम शहर है। आज प्रदेश विकास की तरफ तेजी से बढ़ा है। प्रदेश की विकास दर देश में सर्वाधिक है. हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। भारत की जीडीपी में मध्यप्रदेश का विशेष स्थान है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 37 हजार हो गई है, लेकिन हमें चैन नहीं है इसलिए मध्यप्रदेश में निरंतर कार्य हो रहा है। प्रदेश को और आगे ले जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जमीन की माँग 24 घंटे में पूरी करेंगे। प्रदेश में जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है। इसे प्राथमिकता से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिये प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए बनाये गये लैंड बैंक में लगभग 2 लाख एकड़ भूमि की उपलब्धता है। प्रदेश में अनेक खनिज हैं। जहाँ तक ऊर्जा उत्पादन की बात है 25 हजार मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। दिल्ली की मेट्रो रेल भी मध्यप्रदेश की बिजली के सहयोग से चलती है। पानी की कमी नहीं है। औद्योगिक शांति है। प्रदेश से दस्युओं का आतंक समाप्त किया गया है। सुशासन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है। ब्यूरोक्रेसी सहयोगी है। उद्योग लगाने जो भी आयेंगे उन्हें मंत्रीगण भी सहयोग करेंगे। मध्यप्रदेश में 11 जलवायु क्षेत्र हैं। प्रदेश देश की खाद्य राजधानी के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में अनेक संभावनाओं को हम देख रहे हैं। फिर चाहे वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, हैरिटेज टूरिज्म हो या धार्मिक पर्यटन हो। मध्यप्रदेश के अनेक पर्यटन-स्थलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कूनों पालपुर में चीतों को बसाने का कार्य सफल हुआ है। फरवरी माह से पर्यटक इन्हें देख सकेंगे। मध्यप्रदेश चीता राज्य बनने के पहले टाइगर, लेपर्ड और क्रोकोडाइल राज्य भी बन चुका है। उज्जैन में श्री महाकाल महालोक और शिव सृष्टि के दर्शन के लिये पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। समिट में आये अतिथि उज्जैन का भ्रमण अवश्य करें।



केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अमेरिका से समिट में वर्चुअली जुड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकास के लिए अर्थ-व्यवस्था की गति को तेज करने का कार्य किया है। मध्यप्रदेश में औद्योगीकीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। मध्यप्रदेश में भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के सुशासन के साथ विकास के विजन को लागू किया गया है। गत साढ़े 8 वर्ष विकास के रहे हैं। आज हमारे पास सरप्लस पावर है। एक राष्ट्र एक ग्रिड के साथ ही वन-नेशन-वन ला और वन नेशन-वन टैक्स की व्यवस्था की पहल हुई है। मुझे आशा है मध्यप्रदेश देश की अर्थ-व्यवस्था को गति प्रदान करेगा। श्री गोयल ने कहा कि मध्यप्रदेश ने इज ऑफ डूइंग और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया है। मध्यप्रदेश की केंद्रीय भौगोलिक स्थिति है। प्रदेश में देश का एक चौथाई ऑर्गेनिक कॉटन होता है। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश का योगदान 20% है। अब ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में भी कार्य हो रहा है। मध्यप्रदेश वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के क्षेत्र में भी पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को पर्यटन, फार्मास्यूटिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि और टेक्सटाईल क्षेत्र में संभावनाओं को साकार करने वाला प्रदेश माना है। श्री गोयल ने उद्योगपतियों और निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश का आहवान भी किया।

आदित्य बिरला ग्रुप के श्री कुमार मंगलम ने कहा कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति प्रदेश को निवेश की दृष्टि से सभी रूप से उपयुक्त बनाती है। हमारे समूह के प्रदेश से ऐतिहासिक संबंध है। समूह का 60 हजार करोड़ रूपये का निवेश प्रदेश में है। औद्योगिक नीति तथा स्टार्टअप भविष्य में निवेश की दृष्टि से उपयुक्त हैं।

एक्ससेंचर की सुश्री रीता मेनन ने कहा कि कौशल उन्नयन के क्षेत्र में प्रदेश की पहल सराहनीय है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षेत्र में उपयुक्त वातावरण विकसित करने की आवश्यकता है।

जेएसडब्ल्यू ग्रुप के श्री पार्थ मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमें प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित किया है। हमारे समूह की प्रदेश में 4500 करोड़ रूपये के निवेश की योजना है। इसके अंतर्गत पन्ना में सीमेंट प्लांट और पीथमपुर में 1500 करोड़ की लागत से पेंट की इकाई लगाई जा रही है।

रिलायंस ग्रुप के श्री निखिल आर. मेसवानी ने कहा कि दिसम्बर 2023 तक प्रदेश की सभी तहसीलों में 5जी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। किफायती डिजिटल सुविधाओं से छात्रों, किसानों और आम आदमी को लाभ होगा। रिलायंस ग्रुप राज्य में अब तक 22 हजार 500 करोड़ का निवेश कर चुका है तथा 40 हजार करोड़ के निवेश की योजना है।



बजाज फिनसर्व के श्री संजीव बजाज ने कहा कि बजाज समूह का भविष्य मध्यप्रदेश के भविष्य से जुड़ा है। हम प्रदेश के सामान्य व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए समर्पित हैं।

अवादा ग्रुप के श्री विनीत मित्तल ने कहा कि प्रदेश में टेलेंट पुल की सुविधा उपयुक्त है। देश के सभी भागों से आवागमन की सुविधा के परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे तकनीकी रूप से दक्ष व्यक्तियों के लिए प्रदेश में निवास सुगम रहता है। प्रदेश का वातावरण भी लोगों को आकर्षित करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की राज्य को 550 बिलियन डॉलर की अर्थ-व्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता को देखते हुए हमारे समूह ने यहाँ निवेश का निर्णय लिया है।



अडानी ग्रुप के श्री प्रणव अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में विभिन्न राज्यों में प्रतिस्पर्धी वातावरण निर्मित किया है। मध्यप्रदेश इसमें अग्रणी राज्यों में है। अडानी समूह 60 हजार करोड़ रूपये का निवेश करने जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। समूह द्वारा धार, गुना, दमोह, उज्जैन और इंदौर में फूड पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। श्री अडानी ने सीमेंट और ऊर्जा के क्षेत्र में समूह योजनाओं की जानकारी दी। श्री अडानी ने कहा कि सद्भावना के साथ विकास के सिद्धांत के अनुरूप समूह शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के क्षेत्र में भी सक्रिय है।

गोदरेज समूह के श्री नादिर गोदरेज ने मध्यप्रदेश में गोदरेज समूह की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। फोर्स ग्रुप के श्री फिरोदिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आभार व्यक्त किया।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

यातायात सुरक्षा सप्ताह:जागरूकता वाहन को कलेक्टर और एसपी ने दिखाई हरी झंडी

यातायात सुरक्षा सप्ताह:जागरूकता वाहन को कलेक्टर और एसपी ने दिखाई हरी झंडी


सागर 11 जनवरी 2023
यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात शिक्षा जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार वाहन तथा एलईडी वाहन एवं एक सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों एवं रक्षा समिति के सदस्यों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा रवाना किया गया।
बाइक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर सिविल लाइन चौराहा, मकरोनिया चौराहा वापस सिविल लाइन चौराहा, गोपालगंज, बस स्टैंड ,परकोटा, तीनबत्ती, कटरा, राधा तिराहा होते हुए वापस कटरा पर समाप्त हुई। यातायात जागरूकता वाहन एवं एलईडी युक्त जागरूकता वाहन सागर जिले के प्रमुख कस्बों पर आगामी 7 दिनों के अंदर भ्रमण करेगा जिसके माध्यम से जिले की जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जाएगा। रैली के माध्यम से आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने एवं दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की गई है।


  रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात  श्री अखिलेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री के पी सिंह एवं  श्री शेखर दुबे तथा थाना प्रभारी मोती नगर, गोपालगंज ,कोतवाली ,कैंट, महिला थाना उपस्थित रहे ।रैली का आयोजन यातायात पुलिस सागर द्वारा किया गया।  
                             
Share:

Archive