परिवार में एक व्यक्ति का रोजगार पीढ़ियां सुधार देता है: गोविंद सिंह राजपूत▪️जैसीनगर में रोजगार मेला संपन्न
संत श्री रावतपुरा सरकार 12 जनवरी को मालथौन के गौधाम आएंगे▪️3.36 करोड़ के झील संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का होगा लोकार्पण
▪️3.36 करोड़ के झील संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का होगा लोकार्पण
मालथौन। गुरूवार को अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) मालथौन के गऊधा धाम में किए गए झील संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से गऊधा धाम में नगर परिषद मालथौन द्वारा 3.36 करोड़ की लागत से झील संरक्षण योजना अंतर्गत गौधाम झील का संरक्षण और सौन्दर्यीकरण कार्य कराया गया है, जिसका दिनांक 12 जनवरी 2023, गुरूवार को लोकार्पण होना है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से कार्यक्रम में पधारने का आव्हान किया है।
Sagar: : मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन ▪️सड़क, पानी, बिजली, मकान के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना संपूर्ण विकास:- महापौर
सागर .11 जनवरी 2023. महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में चकराघाट वार्ड में लगभग 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ।तत्पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी.घटक के तहत् द्वितीय किस्त के 78 हितग्राहियों को 1--1 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की ।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की संपूर्ण विकास की सोच का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में संजीवनी क्लिनिक का निर्माण किया जा रहा है और सागर में नगरीय प्रशासन मंत्री मान. श्री भूपेंद्र सिंह जी के प्रयासों से नगर में छह संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाना है जिसमें एक डॉक्टर, एक पैथोलॉजिस्ट, एक नर्स सहित 72 प्रकार के रोगों की निशुल्क जांच और निशुल्क दवाएं मिलेंगी इस प्रकार मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक संजीवनी बूटी की तरह काम करेगी!
निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि नगर में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को आस-पास ही निशुल्क स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराने महापौर द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेदन किया था और मुख्यमंत्री ने शहर को छह संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत किए हैं इसके अलावा स्मार्ट सिटी के माध्यम से तेज गति से रोडो का निर्माण कार्य चल रहा है और लगभग एक साल के भीतर 22 और नई सड़को के बन जाने से सागर नगर की नई पहचान बनेगी!
स्वास्थ्य समिति सभापति श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले इसके प्रयास में महापौर,. अध्यक्ष और संपूर्ण परिषद और निगम प्रशासन प्रयासरत है। उन्हीं प्रयासों में नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोतरी हेतु नगर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है। पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ने कहा कि इस संजीवनी क्लीनिक के बन जाने से चकराघाट वार्ड और इसके आसपास के वार्ड वासियों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना. मुख्यमंत्री की ड्रीम योजना है जिसके तहत सागर में 6 क्लीनक का निर्माण किया जाना है ताकि पूरे 48 वार्डो के नागरिकों को इस क्लीनिक का लाभ प्राप्त हो सकें।
वार्ड पार्षद श्रीमती डाली जयकुमार जैन ने वार्ड में इस संजीवनी क्लीनिक निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह महापौर मान.श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष. श्री वृंदावन अहिरवार और पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम जीरो इवेंट पर आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान कही भी डिस्पोजल सामग्री का उपयोग नहीं किया गया और फूलमालाओं को कार्यक्रम पष्चात् उनसे मटका खाद बनाने हेतु उपयोग में लिया गया ताकि उससे कमपोस्ट खाद बनायी जा सकें । कार्यक्रम में पार्षद श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री अशोक साहू, श्रीमती रानी अहिरवार, भरत अहिरवार माते, श्री शैलेश जैन, जय कुमार सोनी ,अमन चौरसिया, श्रीमति सोना कनई पटेल, कैलाष हसानी, सोमेष जड़िया, कुलदीप खटीक, बसंत, मनीष, श्री षिब्बू नामदेव, सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
कोटवार समाज संघ ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
आजादी की शताब्दी तक भारत आत्म-निर्भर और विश्व गुरु होगा : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मुप्रवासी भारतीय, विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ : सीएम शिवराज सिंह
प्रवासी भारतीय, विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ : सीएम शिवराज सिंह
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में तीन दिवसीय 17 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन दिवस का समापन किया। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 27 प्रवासी भारतीयों को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष रूप से शामिल हुए। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि विश्व में प्रवासी भारतीयों का विशिष्ट और महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से कला, साहित्य, राजनीति, खेल, व्यापार, लोक कल्याण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी आदि हर क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की है। आप की उपलब्धियाँ हमारे लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मान प्रवासी भारतीयों को दिए जाने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान है। यह उनके भारत और अन्य देशों के लिए किए गए कार्यों और योगदान को प्रदर्शित करता है। विश्व में भारत का झंडा ऊँचा करने के लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि गत दो दशक में प्रवासी भारतीय सम्मेलन ने भारत की तरक्की में अहम भूमिका निभाई है। यह सरकार और प्रवासी भारतीय के बीच संवाद और सहयोग का महत्वपूर्ण मंच बन गया है। कोरोना के कारण 2 वर्ष पहले यह सम्मेलन वर्चुअली आयोजित किया गया था। आज आप सभी से मिल कर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। यह सम्मेलन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 9 जनवरी 2015 को अफ्रीका से भारत लौटने की गौरवमयी याद में मनाया जाता है।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भारत सरकार प्रवासी भारतीयों के कल्याण के लिए हर संभव कार्य कर रही है। उन्हें सहायता और सहयोग देने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है। ऑपरेशन गंगा के माध्यम से यूक्रेन से भारतीय विद्यार्थियों को सम्मान पूर्वक वापस लाया गया।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सभी सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं। इनमें प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। सम्मेलन में विशेष रूप से महिला उद्यमियों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही है। यह हमारी अर्थ-व्यवस्था को मजबूत करेगी। सम्मेलन में युवा प्रवासी भारतीयों की भूमिका भी सराहनीय है। वे नई तकनीकी के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। विश्व के समक्ष वर्तमान समय में आ रही आर्थिक और अन्य चुनौतियों का भी हल निकलेगा। सभी देशों के साथ भारत के बेहतर संबंध बनेंगे।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि इस वर्ष भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसकी थीम "एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य" हमारी वैश्विक परिवार की परिकल्पना पर आधारित है। भारत पूरे विश्व में सबके लिए समान विकास के द्वार खोलेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन अवसर पर मन भावुक है। पिछले तीन दिन में इंदौर एक रूप हो गया था। इंदौर में बेटी के विवाह की तरह, इस सम्मेलन की तैयारियाँ की गई। जिस तरह बेटी की विदाई पर तकलीफ होती है वैसी ही तकलीफ आज अनुभव हो रही है। इंदौर में मेहमान और मेजबान दोनों भाव-विभोर हैं। प्रत्येक घर में भारत की चर्चा हो रही है। यहाँ की जनता अतिथियों के स्वागत में जी-जान से जुट गई।
जन-भागीदारी की राजधानी भी है इंदौर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंदौर को स्वच्छता और स्वाद की राजधानी कहा है, इंदौर तो जन-भागीदारी की राजधानी भी है। यहाँ प्रवासी भारतीयों ने नमो ग्लोबल पार्क में पौधे भी लगाए हैं और वे प्रेम के साथ अब पेड़ के बंधन से भी बंध चुके हैं। अतिथियों को क्यू आर कोड दिए गए हैं, जिसमें वे रोपे पौधे की देख-रेख जान सकेंगे। उन्हें यह वृक्ष इंदौर का स्मरण कराते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत की संस्कृति है ,धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,प्राणी में सद्भावना हो और विश्व में सभी का कल्याण हो। जब पर्यावरण बचेगा तो सभी का कल्याण भी होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पंचामृत का सिद्धांत दिया है। भारत का यह संदेश पूरे विश्व में पहुँचाने का कार्य प्रवासी भारतीय कर सकते हैं।
अद्भुत है लाड़ली लक्ष्मी योजना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना अद्भुत है। जब प्रदेश में लिंगानुपात गड़बड़ हो रहा था तो यह योजना प्रारंभ की गई। बालिकाओं को शिक्षा सहित करियर निर्माण के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। अब योजना के नए स्वरूप में लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों की फीस राज्य सरकार भरेगी।
मध्यप्रदेश की विकास दर सर्वाधिक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर 19.76 प्रतिशत है जो देश में सर्वाधिक है। देश की अर्थ-व्यवस्था में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6 प्रतिशत से बढ़ कर 4.6 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश भारत का फूड बॉस्केट बन गया है। गेहूँ उत्पादन में मध्यप्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है। गुणवत्ता में भी प्रदेश का गेहूँ बहुत अच्छा है और चावल सहित मध्यप्रदेश के अन्य उत्पाद भी पहचान बना रहे हैं। सुशासन और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश आगे है।
प्रवासी भारतीय भारत और मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह भी अपील की कि प्रवासी भारतीय जिन देशों में रह रहे हैं वहाँ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ, जिससे बच्चों को सुविधा दी जा सके।
निवेश भी करें, साल में एक बार भारत जरूर आएँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रवासी भारतीयों से आह्वान किया कि मध्यप्रदेश को न भूलें। अगले 2 दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है, इसमें भी निवेश के उद्देश्य से हिस्सेदारी करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि फ्रेंडस ऑफ एमपी पोर्टल से जुड़ कर प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश के दोस्त बन सकते हैं। भले ही मध्यप्रदेश में निवेश करें अथवा न करें पर वर्ष में एक बार जरूर भारत आएँ। मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीय प्रदेश के नगरों एवं ग्रामों के गौरव दिवस के अवसर पर अवश्य पधारें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भावुक होकर कहा "जब तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे.."
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश की पर्यटन सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कूनो पालपुर में फरवरी माह से चीता देखने की सुविधा, प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व और प्रदेश के से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी प्रवासी भारतीय इंदौर की यादों को लेकर विदा हो रहे हैं। ऐसे में मन कहता है कि "जब तुम चले जाओगे, तो याद बहुत आओगे"। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगे जोड़ा "तुम बिन लगेगा राजवाड़ा सूना और सराफा सूना, सूना तुम बिन लगेगा ये हृदयघट सूना"।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रख्यात शायर डॉ. बशीर बद्र के इस शेर के साथ संबोधन का समापन किया -
“मुसाफिर हैं हम भी
मुसाफिर हो तुम भी
किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी”
केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने स्वागत भाषण में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने तथा सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार माना तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारतीय प्रतिभा और भारतीय उत्पादों की संपूर्ण विश्व में मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विश्व के विभिन्न देशों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए केन्द्र शासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अतीत के बलिदान को स्मरण करते हुए भविष्य के सपनों को साकार करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का अवसर है।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रवासी भारतीयों को एल.ई.आर. लर्न-अर्न एंड डू रिटर्न का संदेश देते हुए कहा कि आपका भविष्य यहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य की अवधारणा पर कार्य करते हुए संपूर्ण विश्व में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर रहा है। मातृभूमि की माटी हर व्यक्ति की वास्तविक पहचान होती है। भारत का कोई भी पुत्र-पुत्री भारतीयता से जुदा नहीं हो सकता, इसी सोच के आधार पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन आरंभ किया। यह सम्मेलन अतुल्य संगम की अनुभूति प्रदान कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने अपनी प्रतिभा की छाप सभी क्षेत्रों में छोड़ी है। सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान और तकनीक, चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार आदि क्षेत्रों में प्रवासी भारतीयों ने विश्व को उबारने का सामर्थ्य प्रदर्शित किया है। भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सुरक्षा, सहूलियत और समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड काल में प्रवासी भारतीयों सहित विश्व के कई देशों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की। यूक्रेन युद्ध के समय भारत के विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालना प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रभाव और प्रयासों से ही संभव हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह विचार कि “भारत के बिना विश्व आगे नहीं बढ़ सकता” पूर्णत: सत्य सिद्ध हो रहा है। “वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड” के समान ही भारत ने विश्व को वन मोदी की सौगात प्रदान की है।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने सत्र में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किए। इसके अंतर्गत गुयाना के राष्ट्रपति श्री डॉ. मोहम्मद इरफान अली को सामुदायिक कल्याण, आस्ट्रेलिया के प्रोफेसर श्री जगदीश चंद्रपति को विज्ञान, तकनीक और शिक्षा, भूटान के श्री संजीव मेहता को शिक्षा, ब्राजील के श्री दिलीप लुंडो को कला-संस्कृति, ब्रुनेई के डॉ. एलेक्सज़ेंडर जॉन को मेडिसिन, कनाडा के डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणम और क्रोएशिया के डॉ. जुगेन्नदर सिंह निज़र को कला-संस्कृति, डेनमार्क के प्रोफेसर रामजी प्रसाद को सूचना प्रौद्योगिकी, इथोपिया के डॉ. कन्नन अम्बलम को सामुदायिक कल्याण, जर्मनी के डॉ. अमल कुमार मुखोपाध्याय को सामुदायिक कल्याण तथा मेडिसिन, इज़राइल की सुश्री रीना विनोद पुष्करना को सामुदायिक कल्याण, जापान की सुश्री मक्सूदा सर्फी श्योटानी को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने मेक्सिको के डॉ. राजागोपाल को शिक्षा, पोलैंड के श्री अमित कैलाशचंद्र लाथ को सामुदायिक कल्याण तथा व्यापार, कांगो के श्री परमानंद सुखमल दासवानी को सामुदायिक कल्याण, सिंगापुर के श्री पीयूष गुप्ता को व्यापार, दक्षिण अफ्रीका के श्री मोहनलाल हीरा को सामुदायिक कल्याण, दक्षिण सूडान के श्री संजय कुमार शिव भाई पटेल को सामुदायिक कल्याण तथा व्यापार, श्रीलंका के श्री सिवकुमार नादेसन को सामुदायिक कल्याण, सूरीनाम के डॉ. देवचंद्रभोस शर्मा को सामुदायिक कल्याण, स्विटजरलैंड की डॉ. अर्चना शर्मा को विज्ञान एवं तकनीक, यूनाइटेड किंगडम के श्री चंद्रकांत पटेल को मीडिया, अमेरिका के डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल को व्यापार तथा सामुदायिक कल्याण, उज्बेकिस्तान के श्री अशोक तिवारी को व्यापार, संयुक्त अरब अमीरात के श्री सिद्धार्थ बालचन्द्रन को व्यापार और सामुदायिक कल्याण तथा त्रिनिदाद और टोबेगो के जस्टिस श्री फ्रैंक ऑर्थर सीपरसाद को शिक्षा तथा सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के साथ पुरस्कार प्राप्त प्रवासी भारतीयों का ग्रुप फोटो हुआ। कार्यक्रम में सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया तथा बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उपस्थित थे। विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने आभार व्यक्त किया। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों की ओर से स्विटजरलैंड की डॉ. अर्चना शर्मा ने भी आयोजन तथा प्रवासी भारतीयों की प्रतिभा और उनके योगदान को पहचान देने तथा सम्मान प्रदान करने के लिए आयोजकों का आभार माना।
11000 श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन
जिला अस्पताल में सरकारी सामग्री को क्षति पहुंचाने या चोरी करने पर होगी एफआईआर : कलेक्टर
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
संत वर्णी जी के जीवन पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण▪️विधायक ने दिए गौर पीठ को 5 लाख
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे