www.richhariyagroup.com

विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी: प्रधानमंत्री श्री मोदी▪️उद्योगों के लिये 24 घंटे में आवंटित करेंगे भूमि : सीएम शिवराज चौहान▪️प्रधानमंत्री ने किया इंदौर में सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअल शुभारंभ

▪️प्रधानमंत्री  ने किया इंदौर में सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअल शुभारंभ


इंदौर,11 जनवरी 2023 बीबी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की आजादी का अमृत काल शुरू हो चुका है। सभी पूरी गति से विकसित भारत के निर्माण में जुटे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश का सामर्थ्य और संकल्प निर्णायक भूमिका निभाएगा। आस्था, अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक और कृषि, शिक्षा से लेकर दक्षता संवर्धन तक मध्यप्रदेश अजब भी है, गजब भी है और सजग भी। विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में सातवीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअल शुभारंभ किया। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से शामिल हुए और संबोधन दिया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने न्यूयॉर्क से वर्चुअल संबोधन दिया। प्रमुख निवेशकों ने भी मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में अपने विचार रखे।



प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हर भारतीय ही नहीं, दुनिया की हर संस्था, दुनिया का हर विशेषज्ञ भारत की मजबूत होती अर्थ-व्यवस्था को वैश्विक अर्थ-व्यवस्था में चमकते सितारे की तरह देख रहा है। हमारे मजबूत मेक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। आज भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थ-व्यवस्था है। आगामी चार-पाँच वर्ष में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था होगी। यह वैश्विक पटल पर भारत का दशक नहीं, बल्कि भारत की शताब्दी है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज विश्व भर के निवेशकों के लिए भारत आकर्षण का केंद्र है। इसका कारण है उनका भारत में अदम्य विश्वास। भारत में सशक्त प्रजातंत्र है, युवा शक्ति है, राजनैतिक स्थिरता है, तेजी से निर्णय लेने की क्षमता है, ईज ऑफ लिविंग है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस है। भारत रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के मार्ग पर चल रहा है। भारत में विकास की अभूतपूर्व गति है। वर्ष 2014 से हम तेज गति से आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।


यह भी पढ़े ::आजादी की शताब्दी तक भारत आत्म-निर्भर और विश्व गुरु होगा : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मुप्रवासी भारतीय, विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ : सीएम शिवराज सिंह

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत में निवेश के लिए हर आवश्यक सुविधा है, नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम है, श्रम कानूनों को सरल किया गया है, विभिन्न पाबंदी हटाई गई है, आधुनिक और मल्टी मॉडल अधो-संरचना है, दुनिया का सबसे प्रतिस्पर्धी लॉजिस्टिक मार्केट है, नई लॉजिस्टिक नीति लागू है, गाँव-गाँव में ऑप्टिकल फाइबर है, 5G नेटवर्क है, बीते 8 वर्षों में हमारे राष्ट्रीय राजमार्गों की गति दोगुना हो गई है, ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या भी दोगुनी हो चुकी है, हमारे पास डेडीकेटेड इंडस्ट्रियल कॉरिडोर है, एक्सप्रेस-वे हैं, लॉजिस्टिक पार्क हैं, हमारी पोर्ट क्षमता भी बढ़ी है। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान अधो-संरचना विकास का राष्ट्रीय प्लेटफार्म है। बैंकिंग सेक्टर का री-केपिटलाइजेशन किया गया है, वन नेशन-वन टैक्स है, कई क्षेत्रों में शत-प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि नया भारत प्राइवेट सेक्टर की ताकत पर भी पूरा भरोसा करता है। अब निजी क्षेत्र के दरवाजे रक्षा, खनिज, अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्रों के लिए भी खोल दिए गए हैं। ये सब हमारी विकास की गति को तेज करेंगे और मेक इन इंडिया को नई ताकत प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत में निवेशकों के लिए प्रमोशन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) लागू की गई है, जो अत्यधिक लोकप्रिय हो रही है। इस योजना में अभी तक ढ़ाई लाख करोड़ इंसेंटिव्स की घोषणा की गई है, चार लाख करोड़ का उत्पादन हुआ है। मध्यप्रदेश में भी इस योजना का लाभ लेते हुए सैकड़ों करोड़ का निवेश हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों से कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।

यह भी पढ़े : प्रवासी भारतीय विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर है, वे विश्व की भारत के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को शांत करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवससम्मेलन 2023 का शुभारंभ किया▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका बनाई है : मुख्यमंत्री श्री चौहान▪️सम्मेलन के स्मारक डाक टिकट “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं“का विमोचन भी किया▪️गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी को लेकर भी भारत में तेज गति से कार्य हो रहा है। हाल ही में ग्रीन हाइड्रोजन मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसमें 8 लाख करोड़ रूपये निवेश की संभावना है। यह अत्यंत महत्वाकांक्षी मिशन है, जो ऊर्जा की वैश्विक आवश्यकता को पूरा करेगा। इससे जुड़ कर हजारों करोड़ रूपये के इंसेंटिव्स का लाभ लें। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने निवेशकों से कहा कि निवेश के क्षेत्र में कई नई संभावनाएँ आपका इंतजार कर रही हैं। यह भारत के साथ नई ग्लोबल सप्लाई चेन के निर्माण का समय है। भारत में अधिक से अधिक निवेश करें।


सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी वसुधैव कुटुम्बकम के भाव से कार्य कर रहे है। अर्थ-व्यवस्था में सुधार के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्य हो रहा है। भारत नेतृत्व कर रहा है। सूरीनाम भारत के साथ विभिन्न क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग करेगा।

गुयाना के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद इरफान अली ने कहा कि वे मध्यप्रदेश आकर और मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुलाकात कर प्रसन्न है। मध्यप्रदेश में सुशासन और अच्छी नीतियों के कारण विकास की गति बढ़ी है। इंदौर शहर की स्वच्छता और सुंदरता का उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव हुआ। इन विशेषताओं के कारण मध्यप्रदेश में अनेक उद्योग आ रहे हैं। गुयाना भी औद्योगिक विकास में भागीदार बनेगा। राष्ट्रपति श्री अली ने गुयाना के क्रिकेट के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभरने का उल्लेख किया।

उद्योगों के लिये 24 घंटे में आवंटित करेंगे भूमि



सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में हो रही यह समिट सही अर्थ में वैश्विक है। इस समिट में जहाँ दो देश सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति आये हैं, वही समिट में मारीशस के वित्त मंत्री, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, जिंबॉब्वे के खनिज मंत्री भी आए हैं। विश्व के 33 देश के प्रतिनिधि आए हैं। कुल 84 देश के 431 डेलिगेट्स आए हैं। आज मध्यप्रदेश की विशेषताओं की विशेष चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए तैयार वातावरण से उद्योगपति परिचित हुए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक समय मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था। जब इंदौर के सुपर कॉरीडोर और सड़कों की चर्चा होती थी तो मैं अमेरिका से तुलना करता था। आज विश्व के अनेक देशों के प्रतिनिधि स्वच्छता सहित बुनियादी क्षेत्रों में हुए कार्य को देख रहे हैं। हरियाली और पर्यावरण-संरक्षण के लिये निरंतर कार्य हो रहा है। अब गेहूँ सहित मध्यप्रदेश के अन्य उत्पाद निर्यात हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2026 तक 5 ट्रिलियन डालर की अर्थ-व्यवस्था बनाने की बात कही है। इसमें मध्यप्रदेश का योगदान 550 बिलियन डालर से कम नहीं होगा। प्रदेश में 300 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं। अनेक फूड पार्क, प्लास्टिक पार्क हैं और अब मेडिकल डिवाइसेस पार्क भी विकसित हो रहे हैं। निवेशक खुद यह मानने लगे हैं कि मध्यप्रदेश निवेश की दृष्टि से अनुकूल है। फार्मा सेक्टर बधाई का पात्र है, जिसने कोविड के संकट के समय निरंतर कार्य कर लोगों के हित में भूमिका निभाई। प्रदेश में ऑटोमोबाइल क्षेत्र, कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा क्षेत्र, नवकरणीय ऊर्जा में लगातार कार्य किया गया है। रेडीमेड उद्योग में मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर है, शीघ्र ही पहले स्थान पर आने का लक्ष्य है। हमारी बहने और बेटियाँ परिश्रमी हैं। वे तीन शिफ्ट में भी कार्य करती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब ओंकारेश्वर में बांधों की जलराशि की सतह पर तैरते हुए ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का कार्य प्रारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज पैकेज देने का कार्य भी राज्य सरकार करेगी।



मैं मध्यप्रदेश में सीईओ के रूप में सदैव उपलब्ध हूँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में सदैव उपलब्ध हैं। प्रति सोमवार उद्योगपतियों से भेंट के लिये समय तय किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्य है और इंदौर देश का स्वच्छतम शहर है। आज प्रदेश विकास की तरफ तेजी से बढ़ा है। प्रदेश की विकास दर देश में सर्वाधिक है. हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। भारत की जीडीपी में मध्यप्रदेश का विशेष स्थान है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 37 हजार हो गई है, लेकिन हमें चैन नहीं है इसलिए मध्यप्रदेश में निरंतर कार्य हो रहा है। प्रदेश को और आगे ले जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जमीन की माँग 24 घंटे में पूरी करेंगे। प्रदेश में जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है। इसे प्राथमिकता से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिये प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए बनाये गये लैंड बैंक में लगभग 2 लाख एकड़ भूमि की उपलब्धता है। प्रदेश में अनेक खनिज हैं। जहाँ तक ऊर्जा उत्पादन की बात है 25 हजार मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। दिल्ली की मेट्रो रेल भी मध्यप्रदेश की बिजली के सहयोग से चलती है। पानी की कमी नहीं है। औद्योगिक शांति है। प्रदेश से दस्युओं का आतंक समाप्त किया गया है। सुशासन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है। ब्यूरोक्रेसी सहयोगी है। उद्योग लगाने जो भी आयेंगे उन्हें मंत्रीगण भी सहयोग करेंगे। मध्यप्रदेश में 11 जलवायु क्षेत्र हैं। प्रदेश देश की खाद्य राजधानी के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में अनेक संभावनाओं को हम देख रहे हैं। फिर चाहे वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, हैरिटेज टूरिज्म हो या धार्मिक पर्यटन हो। मध्यप्रदेश के अनेक पर्यटन-स्थलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कूनों पालपुर में चीतों को बसाने का कार्य सफल हुआ है। फरवरी माह से पर्यटक इन्हें देख सकेंगे। मध्यप्रदेश चीता राज्य बनने के पहले टाइगर, लेपर्ड और क्रोकोडाइल राज्य भी बन चुका है। उज्जैन में श्री महाकाल महालोक और शिव सृष्टि के दर्शन के लिये पर्यटकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। समिट में आये अतिथि उज्जैन का भ्रमण अवश्य करें।



केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अमेरिका से समिट में वर्चुअली जुड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकास के लिए अर्थ-व्यवस्था की गति को तेज करने का कार्य किया है। मध्यप्रदेश में औद्योगीकीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। मध्यप्रदेश में भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के सुशासन के साथ विकास के विजन को लागू किया गया है। गत साढ़े 8 वर्ष विकास के रहे हैं। आज हमारे पास सरप्लस पावर है। एक राष्ट्र एक ग्रिड के साथ ही वन-नेशन-वन ला और वन नेशन-वन टैक्स की व्यवस्था की पहल हुई है। मुझे आशा है मध्यप्रदेश देश की अर्थ-व्यवस्था को गति प्रदान करेगा। श्री गोयल ने कहा कि मध्यप्रदेश ने इज ऑफ डूइंग और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया है। मध्यप्रदेश की केंद्रीय भौगोलिक स्थिति है। प्रदेश में देश का एक चौथाई ऑर्गेनिक कॉटन होता है। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश का योगदान 20% है। अब ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में भी कार्य हो रहा है। मध्यप्रदेश वाइल्ड लाइफ टूरिज्म के क्षेत्र में भी पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को पर्यटन, फार्मास्यूटिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि और टेक्सटाईल क्षेत्र में संभावनाओं को साकार करने वाला प्रदेश माना है। श्री गोयल ने उद्योगपतियों और निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश का आहवान भी किया।

आदित्य बिरला ग्रुप के श्री कुमार मंगलम ने कहा कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति प्रदेश को निवेश की दृष्टि से सभी रूप से उपयुक्त बनाती है। हमारे समूह के प्रदेश से ऐतिहासिक संबंध है। समूह का 60 हजार करोड़ रूपये का निवेश प्रदेश में है। औद्योगिक नीति तथा स्टार्टअप भविष्य में निवेश की दृष्टि से उपयुक्त हैं।

एक्ससेंचर की सुश्री रीता मेनन ने कहा कि कौशल उन्नयन के क्षेत्र में प्रदेश की पहल सराहनीय है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षेत्र में उपयुक्त वातावरण विकसित करने की आवश्यकता है।

जेएसडब्ल्यू ग्रुप के श्री पार्थ मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमें प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित किया है। हमारे समूह की प्रदेश में 4500 करोड़ रूपये के निवेश की योजना है। इसके अंतर्गत पन्ना में सीमेंट प्लांट और पीथमपुर में 1500 करोड़ की लागत से पेंट की इकाई लगाई जा रही है।

रिलायंस ग्रुप के श्री निखिल आर. मेसवानी ने कहा कि दिसम्बर 2023 तक प्रदेश की सभी तहसीलों में 5जी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। किफायती डिजिटल सुविधाओं से छात्रों, किसानों और आम आदमी को लाभ होगा। रिलायंस ग्रुप राज्य में अब तक 22 हजार 500 करोड़ का निवेश कर चुका है तथा 40 हजार करोड़ के निवेश की योजना है।



बजाज फिनसर्व के श्री संजीव बजाज ने कहा कि बजाज समूह का भविष्य मध्यप्रदेश के भविष्य से जुड़ा है। हम प्रदेश के सामान्य व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए समर्पित हैं।

अवादा ग्रुप के श्री विनीत मित्तल ने कहा कि प्रदेश में टेलेंट पुल की सुविधा उपयुक्त है। देश के सभी भागों से आवागमन की सुविधा के परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे तकनीकी रूप से दक्ष व्यक्तियों के लिए प्रदेश में निवास सुगम रहता है। प्रदेश का वातावरण भी लोगों को आकर्षित करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की राज्य को 550 बिलियन डॉलर की अर्थ-व्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता को देखते हुए हमारे समूह ने यहाँ निवेश का निर्णय लिया है।



अडानी ग्रुप के श्री प्रणव अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में विभिन्न राज्यों में प्रतिस्पर्धी वातावरण निर्मित किया है। मध्यप्रदेश इसमें अग्रणी राज्यों में है। अडानी समूह 60 हजार करोड़ रूपये का निवेश करने जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। समूह द्वारा धार, गुना, दमोह, उज्जैन और इंदौर में फूड पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। श्री अडानी ने सीमेंट और ऊर्जा के क्षेत्र में समूह योजनाओं की जानकारी दी। श्री अडानी ने कहा कि सद्भावना के साथ विकास के सिद्धांत के अनुरूप समूह शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के क्षेत्र में भी सक्रिय है।

गोदरेज समूह के श्री नादिर गोदरेज ने मध्यप्रदेश में गोदरेज समूह की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। फोर्स ग्रुप के श्री फिरोदिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आभार व्यक्त किया।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

यातायात सुरक्षा सप्ताह:जागरूकता वाहन को कलेक्टर और एसपी ने दिखाई हरी झंडी

यातायात सुरक्षा सप्ताह:जागरूकता वाहन को कलेक्टर और एसपी ने दिखाई हरी झंडी


सागर 11 जनवरी 2023
यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात शिक्षा जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार वाहन तथा एलईडी वाहन एवं एक सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों एवं रक्षा समिति के सदस्यों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा रवाना किया गया।
बाइक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर सिविल लाइन चौराहा, मकरोनिया चौराहा वापस सिविल लाइन चौराहा, गोपालगंज, बस स्टैंड ,परकोटा, तीनबत्ती, कटरा, राधा तिराहा होते हुए वापस कटरा पर समाप्त हुई। यातायात जागरूकता वाहन एवं एलईडी युक्त जागरूकता वाहन सागर जिले के प्रमुख कस्बों पर आगामी 7 दिनों के अंदर भ्रमण करेगा जिसके माध्यम से जिले की जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जाएगा। रैली के माध्यम से आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने एवं दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की गई है।


  रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात  श्री अखिलेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री के पी सिंह एवं  श्री शेखर दुबे तथा थाना प्रभारी मोती नगर, गोपालगंज ,कोतवाली ,कैंट, महिला थाना उपस्थित रहे ।रैली का आयोजन यातायात पुलिस सागर द्वारा किया गया।  
                             
Share:

परिवार में एक व्यक्ति का रोजगार पीढ़ियां सुधार देता है: गोविंद सिंह राजपूत▪️जैसीनगर में रोजगार मेला संपन्न

परिवार में एक व्यक्ति का रोजगार पीढ़ियां सुधार देता है: गोविंद सिंह राजपूत
▪️जैसीनगर में रोजगार मेला संपन्न

सागर दिनांक 11 जनवरी 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में आयोजित रोजगार मेले में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा उनकी योग्यता के आधार पर काम दिया गया कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहुंचकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा अपने संबोधन में कहा कि परिवार में अगर एक व्यक्ति को रोजगार मिल जाता है तो पीढ़ियां सुधर जाती हैं क्योंकि वह व्यक्ति अपनी नौकरी और रोजगार के जरिए पूरे परिवार को आगे बढ़ाता है आज के समय में सबसे बड़ी समस्या नौकरी और रोजगार की ही है जिसको लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है ताकि हमारे क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवक युवतियां रोजगार प्राप्त कर सके। उन्हें रोजगार के लिए बाहर ना जाना पड़े इस लिए उन्हीं के क्षेत्र में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आकर उन्हें नौकरी तथा रोजगार देगी इस उद्देश्य से जैसीनगर में यह रोजगार मेला आयोजित किया गया था। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं तथा कार्यक्रम चला रही है जिसमें युवा पढ़ाई के साथ रोजगार के हुनर सीख रहे हैं तथा बड़े-बड़े शहरों में अच्छी सैलरी के साथ काम कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगार मेला एक ऐसा माध्यम है जहां नौकरियां, कंपनियां, रोजगार आपके द्वार आए हैं इसमें हिस्सा लें और अपनी योग्यता अनुसार नौकरियों में जाएं युवा नेता आकाश सिंह राजपूत अपने उद्बोधन में कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है आपके पास आपके क्षेत्र में रोजगार मेला जैसा अवसर है।

जिसके माध्यम से आप अपना भविष्य तय कर सकते हैं अगर काम बाहर भी मिले तो अपने सुनहरे भविष्य के लिए बाहर जाए आराम और आलस्य को त्यागें। इस अवसर पर बड़ी-बड़ी कंपनियों में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के काम कर रहे युवक-युवतियों ने अपने अपने अनुभव मंच से क्षेत्रवासियों के साथ सांझा किए।

युवक-युवतियों का किया सम्मान
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा मंच से ऐसे युवक-युवतियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं खासतौर से क्षेत्र की युवतियों को उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं और उनके लिए आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार से मदद कर रहा हूं श्री राजपूत द्वारा सुरखी के गौरव के नाम से इन सभी युवक-युवतियों को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दी।

जैसीनगर से भोपाल के लिए चलेगी बस
कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा जैसीनगर से भोपाल के लिए चलने वाली एक और बस की सुविधा क्षेत्रवासियों को दी जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाते हुए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी यह बस जैसीनगर से भोपाल के लिए चलेगी ताकि क्षेत्र वासियों के लिए भोपाल आने जाने में कोई असुविधा ना हो। 

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जैसीनगर बृजेंद्र सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह, हरनाम सिंह, अरविन्द सिंग टिंकू राजा, अशोक मिश्रा, राजू बडोनिया, लखन चौबे, डब्बू आठिया, रमेश चढ़ार, राकेश तिवारी, हेमंत, छतर सिंह, सानिल सिंग, प्रहलाद सिंह, मुन्ना पंड्या तथा एसडीएम, तहसीलदार, रोजगार अधिकारी सहित शासकीय कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

संत श्री रावतपुरा सरकार 12 जनवरी को मालथौन के गौधाम आएंगे▪️3.36 करोड़ के झील संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का होगा लोकार्पण


संत श्री रावतपुरा सरकार 12 जनवरी को मालथौन के गौधाम आएंगे
▪️3.36 करोड़ के झील संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का होगा लोकार्पण



 मालथौन। गुरूवार को अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) मालथौन के गऊधा धाम में किए गए झील संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे।

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से गऊधा धाम में नगर परिषद मालथौन द्वारा 3.36 करोड़ की लागत से झील संरक्षण योजना अंतर्गत गौधाम झील का संरक्षण और सौन्दर्यीकरण कार्य कराया गया है, जिसका दिनांक 12 जनवरी 2023, गुरूवार को लोकार्पण होना है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से कार्यक्रम में पधारने का आव्हान किया है।



Share:

Sagar: : मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन ▪️सड़क, पानी, बिजली, मकान के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना संपूर्ण विकास:- महापौर

Sagar: : मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन 

▪️सड़क, पानी, बिजली, मकान के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना संपूर्ण विकास:- महापौर


सागर .11 जनवरी 2023.  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में चकराघाट वार्ड में लगभग 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ।तत्पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी.घटक के तहत् द्वितीय किस्त के 78 हितग्राहियों को 1--1 लाख की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की ।
 इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण के भूमि पूजन पर समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सड़क, बिजली , मकान, पानी और सफाई के साथ-साथ नागरिकों को उनके निवास के आसपास स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाए तभी संपूर्ण विकास कहलाता है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  की संपूर्ण विकास की सोच का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में संजीवनी क्लिनिक का निर्माण किया जा रहा है और सागर में नगरीय प्रशासन मंत्री मान. श्री भूपेंद्र सिंह जी के प्रयासों से नगर में छह संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाना है जिसमें एक डॉक्टर, एक पैथोलॉजिस्ट, एक नर्स सहित 72 प्रकार के रोगों की निशुल्क जांच और निशुल्क दवाएं मिलेंगी इस प्रकार  मुख्यमंत्री  संजीवनी क्लीनिक संजीवनी बूटी की तरह काम करेगी!


 निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि नगर में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को आस-पास ही निशुल्क स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराने  महापौर द्वारा  मुख्यमंत्री  से मुलाकात कर निवेदन किया था और  मुख्यमंत्री  ने शहर को छह संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत किए हैं इसके अलावा स्मार्ट सिटी के माध्यम से तेज गति से रोडो का निर्माण कार्य चल रहा है और लगभग एक साल के भीतर 22 और नई सड़को के बन जाने से सागर नगर की नई पहचान बनेगी!
  स्वास्थ्य समिति सभापति श्री शैलेश केशरवानी ने  कहा कि नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले इसके प्रयास में  महापौर,. अध्यक्ष और संपूर्ण परिषद और निगम प्रशासन प्रयासरत है। उन्हीं प्रयासों में नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधा में बढ़ोतरी हेतु नगर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है।  पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव ने कहा कि इस संजीवनी क्लीनिक के बन जाने से चकराघाट वार्ड और इसके आसपास के वार्ड वासियों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक योजना. मुख्यमंत्री की ड्रीम योजना है जिसके तहत सागर में 6 क्लीनक का निर्माण किया जाना है ताकि पूरे 48 वार्डो के नागरिकों को इस क्लीनिक का लाभ प्राप्त हो सकें।
 वार्ड पार्षद श्रीमती डाली जयकुमार जैन ने वार्ड में इस संजीवनी क्लीनिक निर्माण के लिए  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह  महापौर मान.श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,  निगम अध्यक्ष. श्री वृंदावन अहिरवार और पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम जीरो इवेंट पर आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान कही भी डिस्पोजल सामग्री का उपयोग नहीं किया गया और फूलमालाओं को कार्यक्रम पष्चात् उनसे मटका खाद बनाने हेतु उपयोग में लिया गया ताकि उससे कमपोस्ट खाद बनायी जा सकें ।   कार्यक्रम में पार्षद श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री अशोक साहू, श्रीमती रानी अहिरवार, भरत अहिरवार माते, श्री शैलेश जैन, जय कुमार सोनी ,अमन चौरसिया, श्रीमति सोना कनई पटेल, कैलाष हसानी, सोमेष जड़िया, कुलदीप खटीक, बसंत, मनीष, श्री षिब्बू नामदेव, सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
Share:

कोटवार समाज संघ ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कोटवार समाज संघ ने कलेक्ट्रेट पर  जमकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

सागर। विगत माह अप्रैल में जैसीनगर तहसील अन्तर्गत कोटवार समाज की नाबालिक युवती के साथ घटित दुष्कर्म की घटना के प्रकरण में आरोपियों से राजीनामा करने का दबाब बनाने तथा राजीनामा न करने पर पीड़ित परिवार की महिला कोटवार को बिना किसी जांच के पद से पृथक किये जानें के मामलें में कोटवार वेलफेयर सोसायटी संघ के तत्वाधान में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कोटवार समाज के सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन की सौंपा। जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि विगत माह 24 अप्रैल 2022 को जैसीनगर तहसील अन्तर्गत कोटवार समाज की नाबालिक युवती के साथ घटित दुष्कर्म की घटना के प्रकरण आरोपियों से मिलकर जैसीनगर तहसीलदार द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों से कहा गया कि प्रकरण में राजीनामा कर लो नही तो तुम्हारे परिवार की महिला कोटवार को पद से हटा दूंगा और तहसीलदार के कहे अनुसार आरोपियों से राजीनामा नही किया तो उन्होंने महिला कोटवार को बिना किसी जांच के कोटवार पद से हटा दिया हैं जो न्यायोचित नही है। 


ज्ञापन में मांग की गई हैं कि दुष्कर्म के मामलें में राजीनामा करने का दबाब बनाने वाले तहसीलदार जैसीनगर को सह आरोपी बनाया जाकर कठोर कार्यवाही की जाये साथ ही बिना किसी जांच के पद से हटाई गई महिला कोटवार को पुनः यथावत पदस्थ किया जाये,पीड़ित परिवार को शासकीय आर्थिक सहायता के साथ ही न्याय व संरक्षण दिया जावें अन्यथा कोटवार संघ उग्र आंदोलन को वाध्य होगा।ज्ञापन सौंपने वालों को मुख्य रूप से कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष बहादुर चढ़ार, हरिकिशन, श्रीराम चढ़ार,जगदीश चढ़ार, प्रदीप चढ़ार, राम सिंग चढ़ार, शरद राजा सेन, अशरफ खान, कोमल सिंग, बलराम साहू,राहुल सिंह,भगवान सिंह, कोटवार,धरम दास कोटवार, सोहन कोटवार,निकेश चढ़ार,मुन्ना कोटवार, अनिता कोटवार,उमेश चढ़ार,बाल किशन, रामरतन कोटवार, हजारी कोटवार, बलराम कोटवार, भगवान दास कोटवार, लक्ष्मण सिंह, राम सिंह, राजकुमार चढ़ार, राम गोपाल, प्रताप चढ़ार, राम नारायण,नीलेश चढ़ार, नेतराम चढ़ार, प्रेम नारायण, राजेंद्र चढ़ार, अमोल सिंह, खुमान सिंह, प्रवीण कुमार, बालकिशन, दौलत सिंह चढ़ार, सरदार सिंह,आशीष चढ़ार,भगवान दास, अबरार सौदागर, दीपक कुर्मी, सुनील कुमार, ऋषिराज यादव सहित बड़ी संख्या में कोटवार समाज को लोग मौजूद थे।

Share:

आजादी की शताब्दी तक भारत आत्म-निर्भर और विश्व गुरु होगा : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मुप्रवासी भारतीय, विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ : सीएम शिवराज सिंह

प्रवासी भारतीय, विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ : सीएम शिवराज सिंह


इंदौर।10 जनवरी2023। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि आने वाले 25 वर्ष भारत के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। भारत निरंतर विश्व गुरु बनने की महत्वाकांक्षी यात्रा पर है। वर्ष 2047 में जब हमारा देश आजादी की शताब्दी मना रहा होगा, तब तक हमारा देश आत्म-निर्भर और विश्व गुरु बन चुका होगा। भारत की विकास यात्रा में पूरी दुनिया के कोने-कोने में बसे प्रवासी भारतीयों की अहम भूमिका है।राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि भारत का संकल्प है कि विश्व में सभी का समान और न्यायोचित विकास हो। हमारा दर्शन वसुधैव कुटुंबकम का है। सारा विश्व हमारे लिए एक परिवार है। प्रवासी भारतीय, भारत के विकास के विश्वसनीय भागीदार है। हम आपको पूरी तरह भागीदार बनाना चाहते हैं। आपकी सामूहिक ताकत, इनोवेटिव आइडियाज, तकनीकी दक्षता, क्षमता भारत को आत्म-निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में तीन दिवसीय 17 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन दिवस का समापन किया। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 27 प्रवासी भारतीयों को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष रूप से शामिल हुए। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल भी उपस्थित थे।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि विश्व में प्रवासी भारतीयों का विशिष्ट और महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से कला, साहित्य, राजनीति, खेल, व्यापार, लोक कल्याण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी आदि हर क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की है। आप की उपलब्धियाँ हमारे लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मान प्रवासी भारतीयों को दिए जाने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान है। यह उनके भारत और अन्य देशों के लिए किए गए कार्यों और योगदान को प्रदर्शित करता है। विश्व में भारत का झंडा ऊँचा करने के लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि गत दो दशक में प्रवासी भारतीय सम्मेलन ने भारत की तरक्की में अहम भूमिका निभाई है। यह सरकार और प्रवासी भारतीय के बीच संवाद और सहयोग का महत्वपूर्ण मंच बन गया है। कोरोना के कारण 2 वर्ष पहले यह सम्मेलन वर्चुअली आयोजित किया गया था। आज आप सभी से मिल कर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। यह सम्मेलन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 9 जनवरी 2015 को अफ्रीका से भारत लौटने की गौरवमयी याद में मनाया जाता है।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भारत सरकार प्रवासी भारतीयों के कल्याण के लिए हर संभव कार्य कर रही है। उन्हें सहायता और सहयोग देने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है। ऑपरेशन गंगा के माध्यम से यूक्रेन से भारतीय विद्यार्थियों को सम्मान पूर्वक वापस लाया गया।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सभी सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं। इनमें प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। सम्मेलन में विशेष रूप से महिला उद्यमियों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही है। यह हमारी अर्थ-व्यवस्था को मजबूत करेगी। सम्मेलन में युवा प्रवासी भारतीयों की भूमिका भी सराहनीय है। वे नई तकनीकी के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। विश्व के समक्ष वर्तमान समय में आ रही आर्थिक और अन्य चुनौतियों का भी हल निकलेगा। सभी देशों के साथ भारत के बेहतर संबंध बनेंगे।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि इस वर्ष भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसकी थीम "एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य" हमारी वैश्विक परिवार की परिकल्पना पर आधारित है। भारत पूरे विश्व में सबके लिए समान विकास के द्वार खोलेगा।



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन अवसर पर मन भावुक है। पिछले तीन दिन में इंदौर एक रूप हो गया था। इंदौर में बेटी के विवाह की तरह, इस सम्मेलन की तैयारियाँ की गई। जिस तरह बेटी की विदाई पर तकलीफ होती है वैसी ही तकलीफ आज अनुभव हो रही है। इंदौर में मेहमान और मेजबान दोनों भाव-विभोर हैं। प्रत्येक घर में भारत की चर्चा हो रही है। यहाँ की जनता अतिथियों के स्वागत में जी-जान से जुट गई।

जन-भागीदारी की राजधानी भी है इंदौर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंदौर को स्वच्छता और स्वाद की राजधानी कहा है, इंदौर तो जन-भागीदारी की राजधानी भी है। यहाँ प्रवासी भारतीयों ने नमो ग्लोबल पार्क में पौधे भी लगाए हैं और वे प्रेम के साथ अब पेड़ के बंधन से भी बंध चुके हैं। अतिथियों को क्यू आर कोड दिए गए हैं, जिसमें वे रोपे पौधे की देख-रेख जान सकेंगे। उन्हें यह वृक्ष इंदौर का स्मरण कराते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत की संस्कृति है ,धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,प्राणी में सद्भावना हो और विश्व में सभी का कल्याण हो। जब पर्यावरण बचेगा तो सभी का कल्याण भी होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पंचामृत का सिद्धांत दिया है। भारत का यह संदेश पूरे विश्व में पहुँचाने का कार्य प्रवासी भारतीय कर सकते हैं।

अद्भुत है लाड़ली लक्ष्मी योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना अद्भुत है। जब प्रदेश में लिंगानुपात गड़बड़ हो रहा था तो यह योजना प्रारंभ की गई। बालिकाओं को शिक्षा सहित करियर निर्माण के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। अब योजना के नए स्वरूप में लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों की फीस राज्य सरकार भरेगी।

मध्यप्रदेश की विकास दर सर्वाधिक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर 19.76 प्रतिशत है जो देश में सर्वाधिक है। देश की अर्थ-व्यवस्था में मध्यप्रदेश का योगदान 3.6 प्रतिशत से बढ़ कर 4.6 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश भारत का फूड बॉस्केट बन गया है। गेहूँ उत्पादन में मध्यप्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है। गुणवत्ता में भी प्रदेश का गेहूँ बहुत अच्छा है और चावल सहित मध्यप्रदेश के अन्य उत्पाद भी पहचान बना रहे हैं। सुशासन और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश आगे है।



प्रवासी भारतीय भारत और मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह भी अपील की कि प्रवासी भारतीय जिन देशों में रह रहे हैं वहाँ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए हेल्प डेस्क बनाएँ, जिससे बच्चों को सुविधा दी जा सके।

निवेश भी करें, साल में एक बार भारत जरूर आएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रवासी भारतीयों से आह्वान किया कि मध्यप्रदेश को न भूलें। अगले 2 दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है, इसमें भी निवेश के उद्देश्य से हिस्सेदारी करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि फ्रेंडस ऑफ एमपी पोर्टल से जुड़ कर प्रवासी भारतीय मध्यप्रदेश के दोस्त बन सकते हैं। भले ही मध्यप्रदेश में निवेश करें अथवा न करें पर वर्ष में एक बार जरूर भारत आएँ। मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीय प्रदेश के नगरों एवं ग्रामों के गौरव दिवस के अवसर पर अवश्य पधारें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भावुक होकर कहा "जब तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे.."

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश की पर्यटन सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कूनो पालपुर में फरवरी माह से चीता देखने की सुविधा, प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व और प्रदेश के से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी प्रवासी भारतीय इंदौर की यादों को लेकर विदा हो रहे हैं। ऐसे में मन कहता है कि "जब तुम चले जाओगे, तो याद बहुत आओगे"। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगे जोड़ा "तुम बिन लगेगा राजवाड़ा सूना और सराफा सूना, सूना तुम बिन लगेगा ये हृदयघट सूना"।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रख्यात शायर डॉ. बशीर बद्र के इस शेर के साथ संबोधन का समापन किया -

“मुसाफिर हैं हम भी

मुसाफिर हो तुम भी

किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी”



केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने स्वागत भाषण में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने तथा सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार माना तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारतीय प्रतिभा और भारतीय उत्पादों की संपूर्ण विश्व में मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विश्व के विभिन्न देशों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए केन्द्र शासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अतीत के बलिदान को स्मरण करते हुए भविष्य के सपनों को साकार करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का अवसर है।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रवासी भारतीयों को एल.ई.आर. लर्न-अर्न एंड डू रिटर्न का संदेश देते हुए कहा कि आपका भविष्य यहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य की अवधारणा पर कार्य करते हुए संपूर्ण विश्व में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर रहा है। मातृभूमि की माटी हर व्यक्ति की वास्तविक पहचान होती है। भारत का कोई भी पुत्र-पुत्री भारतीयता से जुदा नहीं हो सकता, इसी सोच के आधार पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन आरंभ किया। यह सम्मेलन अतुल्य संगम की अनुभूति प्रदान कर रहा है।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने अपनी प्रतिभा की छाप सभी क्षेत्रों में छोड़ी है। सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान और तकनीक, चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार आदि क्षेत्रों में प्रवासी भारतीयों ने विश्व को उबारने का सामर्थ्य प्रदर्शित किया है। भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सुरक्षा, सहूलियत और समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड काल में प्रवासी भारतीयों सहित विश्व के कई देशों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की। यूक्रेन युद्ध के समय भारत के विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालना प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रभाव और प्रयासों से ही संभव हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह विचार कि “भारत के बिना विश्व आगे नहीं बढ़ सकता” पूर्णत: सत्य सिद्ध हो रहा है। “वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड” के समान ही भारत ने विश्व को वन मोदी की सौगात प्रदान की है।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने सत्र में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किए। इसके अंतर्गत गुयाना के राष्ट्रपति श्री डॉ. मोहम्मद इरफान अली को सामुदायिक कल्याण, आस्ट्रेलिया के प्रोफेसर श्री जगदीश चंद्रपति को विज्ञान, तकनीक और शिक्षा, भूटान के श्री संजीव मेहता को शिक्षा, ब्राजील के श्री दिलीप लुंडो को कला-संस्कृति, ब्रुनेई के डॉ. एलेक्सज़ेंडर जॉन को मेडिसिन, कनाडा के डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणम और क्रोएशिया के डॉ. जुगेन्नदर सिंह निज़र को कला-संस्कृति, डेनमार्क के प्रोफेसर रामजी प्रसाद को सूचना प्रौद्योगिकी, इथोपिया के डॉ. कन्नन अम्बलम को सामुदायिक कल्याण, जर्मनी के डॉ. अमल कुमार मुखोपाध्याय को सामुदायिक कल्याण तथा मेडिसिन, इज़राइल की सुश्री रीना विनोद पुष्करना को सामुदायिक कल्याण, जापान की सुश्री मक्सूदा सर्फी श्योटानी को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने मेक्सिको के डॉ. राजागोपाल को शिक्षा, पोलैंड के श्री अमित कैलाशचंद्र लाथ को सामुदायिक कल्याण तथा व्यापार, कांगो के श्री परमानंद सुखमल दासवानी को सामुदायिक कल्याण, सिंगापुर के श्री पीयूष गुप्ता को व्यापार, दक्षिण अफ्रीका के श्री मोहनलाल हीरा को सामुदायिक कल्याण, दक्षिण सूडान के श्री संजय कुमार शिव भाई पटेल को सामुदायिक कल्याण तथा व्यापार, श्रीलंका के श्री सिवकुमार नादेसन को सामुदायिक कल्याण, सूरीनाम के डॉ. देवचंद्रभोस शर्मा को सामुदायिक कल्याण, स्विटजरलैंड की डॉ. अर्चना शर्मा को विज्ञान एवं तकनीक, यूनाइटेड किंगडम के श्री चंद्रकांत पटेल को मीडिया, अमेरिका के डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल को व्यापार तथा सामुदायिक कल्याण, उज्बेकिस्तान के श्री अशोक तिवारी को व्यापार, संयुक्त अरब अमीरात के श्री सिद्धार्थ बालचन्द्रन को व्यापार और सामुदायिक कल्याण तथा त्रिनिदाद और टोबेगो के जस्टिस श्री फ्रैंक ऑर्थर सीपरसाद को शिक्षा तथा सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए।


राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के साथ पुरस्कार प्राप्त प्रवासी भारतीयों का ग्रुप फोटो हुआ। कार्यक्रम में सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया तथा बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय उपस्थित थे। विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने आभार व्यक्त किया। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों की ओर से स्विटजरलैंड की डॉ. अर्चना शर्मा ने भी आयोजन तथा प्रवासी भारतीयों की प्रतिभा और उनके योगदान को पहचान देने तथा सम्मान प्रदान करने के लिए आयोजकों का आभार माना।

Share:

11000 श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन

11000 श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन


सागर। वरदान होटल में श्री पिपलेश्वर हनुमान जी के संरक्षण तथा बागेश्वर धाम महाराज की कृपा से सबलोक परिवार द्वारा आयोजित 11000 श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान के समापन अवसर पर  सबलोक परिवार के श्री विजय सबलोक, विनय सबलोक व डॉ संदीप सबलोक के साथ संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का गायन कर सभी नागरिकों की सुख व समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,  डॉ नितिन कोरपाल, पूर्व विधायक भानु राणा, राकेश गर्ग, ब्रजेश ठाकुर, राकेश शुक्ला, महेश पांडे, समेत बड़ी संख्या में भक्तों, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं, ने शामिल होकर कामना की।इसके बाद  प्रसादी ग्रहण की। 
Share:

Archive