जिला अस्पताल में सरकारी सामग्री को क्षति पहुंचाने या चोरी करने पर होगी एफआईआर : कलेक्टर

जिला अस्पताल में सरकारी सामग्री को क्षति पहुंचाने या चोरी करने पर होगी एफआईआर : कलेक्टर


सागर। 10 जनवरी 2023।अस्पताल में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) व इन पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) दो अलग-अलग भाग होते हैं। जिला अस्पताल में ओपीडी व आईपीडी की व्यवस्थाओं को अलग-अलग हॉस्पिटल के मानक अनुसार व्यवस्थित करें। ताकि जिला हॉस्पिटल के अंदर भीड़-भाड़ को नियंत्रित कर मैनेजमेंट को दुरुस्त किया जा सके। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने मंगलवार को दिए। वे कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ जिला अस्पताल रेट्रोफिटिंग परियोजना कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में आने वाले रोगी को अधिकांश भर्ती करने की आवश्यकता नहीं होती है और यहाँ मरीजों का आना-जाना लगातार लगा रहता है, जिससे इस क्षेत्र में भीड़-भाड़ लगातार बनी रहती है। जबकि आईपीडी में मरीज एक बार भर्ती होने के पश्चात अधिकतर ठीक होने पर छुट्टी मिलने के बाद ही बाहर आता है और यहाँ भीड़ का कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा हॉस्पिटल भवन के मुख्य गेट के पास ही कैजुअल्टी विभाग को तैयार करें। जिला हॉस्पिटल में ओपीडी व आईपीडी व्यवस्थाओं को अलग-अलग स्थलों पर व्यवस्थित करें। इससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा और ओपीडी को शाम को बंद भी किया जा सकता है, जिससे अस्पताल का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा। साथ ही इससे मरीजों व उनके परिजनों को उपयुक्त व बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधकों को भी सहूलियत होगी। उन्होंने जिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स की ड्यूटी आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर्स को भी बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि वे स्ट्रेस फ्री होकर पूरे मनोयोग से मरीजों का उपचार करें। इसके लिए डॉक्टर्स चैंबर व रूम्स को भी सुव्यवस्थित तरीके से पुनर्विकसित करें। टॉयलेट व ड्रेनेज़ सिस्टम को दुरुस्त करें व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री आर्य ने जिला अस्पताल में चल रहे कायाकल्प के कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर कहा कि इस परिसर में लगे सभी अनावश्यक झाड़-झाड़ियां आदि तत्काल हटाएं ताकि आसानी से साफ-सफाई की जा सके और परिसर को स्वच्छ रखा जा सके। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में नल आदि वस्तुओं की चोरी व तोड़-फोड़ की जानकारी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। यदि कोई व्यक्ति उक्त सुविधाओं का दुरूपयोग करते हुए सरकारी सामग्री को तोड़-फोड़कर नुकसान पहुँचाता है या चोरी करता है तो तत्काल उसकी एफआईआर कराकर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही कराएं।

उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर से अनावश्यक निर्माण को हटाएं व व्यवस्थित पार्किंग आदि तैयार करें। सीवर सिस्टम आदि सहित हॉस्पिटल परिसर को प्रत्येक ओर से सुव्यवस्थित करें। जिन वार्डों में रेट्रोफिटिंग कार्य किया जा रहा है, वहाँ टॉयलेट व्यवस्था, वॉटर सप्लाई, खिड़कियों पर मच्छर जाली, पेंट आदि को विशेष ध्यान से दुरुस्त करें। हॉस्पिटल किचिन को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए प्लान करें। हॉस्पिटल कॉरिडोर को स्वच्छ व आवागमन के लिए फ्री बनाएं ताकि मरीजों को व्हीलचेयर व स्ट्रेचर आदि से लाने ले-जाने में आसानी रहे। 
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में दूर-दूर से मरीज व उनके परिजन इलाज के लिए आते हैं। हमें उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अस्पताल का कायाकल्प करना हैं। जिससे उन्हें यहां इलाज के दौरान आसानी से सुविधाओं का लाभ मिल सके। अस्पताल में सभी जगह आवश्यकता अनुसार साइनेजेस लगाने का भी कार्य प्रारम्भ करें ताकि आगंतुकों को अनावश्यक भटकना न पड़े, वे अपनी जरूरत के हिसाब से अस्पताल के उपयुक्त स्थल तक आसानी से पहुंच सकें और सुविधाओं का लाभ पा सकें।निरीक्षण व समीक्षा बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर्स व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

संत वर्णी जी के जीवन पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण▪️विधायक ने दिए गौर पीठ को 5 लाख

संत वर्णी जी के जीवन पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण

▪️विधायक ने दिए गौर पीठ को  5 लाख 

सागर । 10 जनवरी 2023। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि वर्णी जी विराट व्यक्तित्व के धनी थे. उनके अवदान  उचित का मूल्यांकन हो सके इसके लिए वर्णी जी पर  विश्वविद्यालय में एक शोध पीठ स्थापित होने की जरूरत है. वो एक  ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर  जैन धर्म के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. देश भर में संस्कृत की अनेक पाठशालाएं खोलीं, अनगिनत यात्राएं कीं और ढेर सारे साहित्य का सृजन किया.बनारस में बना  स्याद्ववाद महाविद्यालय उनके ही प्रयास का प्रतिफल है.  वो न सिर्फ संत थे बल्कि समाज सुधारक भी थे जो तत्कालीन कुरीतियों और  वैमनस्यता  के विरुद्ध संघर्षरत रहे. विधायक जैन डाक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में संत गणेश प्रसाद वर्णी के जीवन पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।


अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा  कि आज मल्टीमीडिया का दौर है. बुंदेलखंड के इस महानायक के व्यक्तित्व को राष्ट्रीय क्षितिज पर ले जाने की आवश्यकता है.इस डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दूरदर्शन और राष्ट्रीय स्तर  के चैनल्स में प्रसारित किए जाने से नई  पीढ़ी तक एक संदेश जाएगा.  राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ऐसे महापुरुषों पर शोध किया जाना है.वर्णी जी का कृतित्व उन्हें एक लोकोपकारी संत बनाता है. ई एम आर सी ने इस डाक्यूमेंट्री से उनके जीवन के सभी पहलुओं को उकेरा है इस पर और भी काम किया जाएगा. 

विशिष्ट अतिथि प्रो. अभय सिंघई ने कहा कि वर्णी जी ने उत्तर भारत में संस्कृत की अनेक पाठशालाएं खोलीं. सागर के वर्णी भवन से लेकर बनारस तक जैन अध्ययन के केंद्र उन्हीं की देन हैं. उनकी आत्मकथा  ' मेरी जीवनगाथा ' को पढ़कर वर्णी जी का संपूर्ण व्यक्तित्व और संघर्ष को समझा जा सकता है. 

ई एम आर सी के निदेशक डा. पंकज तिवारी ने कहा कि वर्णी जी पर यह फिल्म एक लघु प्रयास है. उनके जीवन के अनेक अध्यायों पर काम शेष है.  वर्णी जी सागर ही नहीं समूचे राष्ट्र की धरोहर हैं.

 इस दौरान समाज के प्रो. सुबोध जैन,डॉ आशा जैन, ब्र0 राकेश जैन, अरविंद रवि,ने भी वर्णी जी पर अपने विचार रखे. संचालन उप पुस्तकालय अध्यक्ष डा. संजीव सराफ ने आभार प्रो. संजय जैन ने माना. इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुलसचिव संतोष सोहगौरा, संतोष जैन घड़ी, प्रमोद वारदाना, शुकदेव प्रसाद तिवारी,  प्रो. अमर कुमार जैन, समीर जैन, डा. आशीष द्विवेदी, रशिम रितु  जैन, संतोष पटना, डॉ अरुण सिंघई  समर्थ दीक्षित,संजू कंट्रोल, सुकमाल जैन, दीपक सिंघई, निधि जैन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 : विभिन्न 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओ हुई सम्मानित

Sagar: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 : विभिन्न 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों एवं  संस्थाओ हुई सम्मानित

सागर : 10 जनवरी 20 23।   स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बिभिन्न वार्डों में स्वच्छता के क्षेत्र में संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर  उनकी रैंकिंग कर उन्हें नगर निगम सभाकक्ष में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,  निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,  नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के सभापति शैलेश केसरवानी एवं सहायक आयुक्त  राजेश सिंह ठाकुर ने सम्मानित किया l
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य से भी संबंध है इसलिए स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना है ।इसके लिए जरूरी है कि इस कार्य में हर नागरिक की जनभागीदारी सुनिश्चित हो l

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने 2014 की याद करते हुए कहा कि जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से देश को खुले में शौच मुक्त बनाने की बात कही थी तो सब ने आश्चर्य व्यक्त किया था लेकिन अब पूरा देश ओडीएफ हो गया है उसके बाद स्वच्छता जिसमें जनता की जागरूकता की बड़ी भूमिका है और उसमें विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया जा रहा है उनकी इस कार्य में अहम भूमिका है जिनकी योगदान से हम शहर  को  स्वच्छता में नंबर वन बना सकते हैंl

नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सर्वेक्षण तो सभी शहरों का होता है पर उसमें सभी नंबर वन नहीं आ पाते उसका कारण नागरिक सहभागिता का अभाव होता है। वैसे यह संस्थाओं का सम्मान प्रतीकात्मक है प्रशासनिक स्तर पर तो स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन बनाने के लिए सीमित संसाधनों के बावजूद  महापौर अध्यक्ष परिषद और निगम प्रशासन द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं परंतु शहर के हर नागरिक की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण है नगर निगम सागर इंदौर भोपाल नगर निगम की भांति आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं है परंतु यदि जनता यह ठान ले कि हमें देश में टॉप 5 शहरों की श्रेणी में आना है तो कोई रोक नहीं सकता क्योंकि जनता की जागरूकता ही इसकी सफलता हैl

महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने कहा कि पहले सफाई की बात करते थे तो उसका संबंध गरीबी से जोड़ दिया जाता था परंतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो वैचारिक क्रांति शुरू कि उसकी ज्योति पूरे देश में फैल रही है इसलिए हम नगर की जनता की आशाएं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लें और हर नगरवासी को यह समझना चाहिए कि हमारा शहर स्वछ और नंबर वन बने इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना हैlउन्होंने कहा कि अगले माह तक  डेरी विस्थापन का कार्य पूर्ण हो जाएगा पालतू कुत्तों पर निगम द्वारा कर लगाए जाने को उन्होंने निगम अध्यक्ष और नगर निगम आयुक्त को इस नवाचार पर बधाई दी नालों के ऊपर के अतिक्रमण हटाए जाएंगे ताकि आगामी बरसात में जलभराव की स्थिति ना बनेl


स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्वच्छता एक संस्कार है और हम सबको इसे धारण करना चाहिए और हम यह माने कि मेरा घर साफ रहे मेरी दुकान साफ रहे और मेरा शहर साफ रहे इस भावना को लेकर हम सब काम करें उन्होंने बड़े शहरों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कोई खुले में कचरा नहीं सकता बल्कि डस्टबिन में ही कचरा डालते हैं और अगर कोई खुले में कचरा फेकता है तो उसे बाजू वाले टोकते हैं इस प्रकार की भावना अच्छी है इसलिए हम सब को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर सर्वेक्षण में अपनी सहभागिता निभानी है ताकि हमारा शहर पूरे देश में नंबर वन आ सकेl

ये प्रतिष्ठान हुए सम्मानित
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग के विभिन्न घटकों में स्वच्छ वार्ड रैंकिंग भी महत्वपूर्ण घटक है ।जिसमें वार्ड में स्थित 6 प्रकार के प्रतिष्ठान जैसे --स्कूल ,कार्यालय ,बाजार, कॉलोनी ,अस्पताल और होटल इनमें से जो भी वार्ड में स्थित हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत उनकी स्वच्छता का मूल्यांकन किया गया ,जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छह श्रेणियों की रैंकिंग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाली संस्थाओं  को सम्मानित किया गयाl

स्कूल श्रेणी : प्रथम स्थान पर कैंब्रिज हाईट स्कूल,  द्वितीय स्थान पर पारस विद्या विहार तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  एवं सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर सागर  को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्राप्त किए l
होटल श्रेणी: प्रथम पुरस्कार, होटल वरदान , होटल हेरीटेज कन्वेंशन और होटल R1 इन को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार एवं  तृतीय पुरस्कार होटल सागर इन  और होटल हंड्रेड ब्लू  को संयुक्त रूप से दिया गयाl
अस्पताल श्रेणी :  प्रथम पुरस्कार भाग्योदय तीर्थ अस्पताल को प्रदान किया गया,  द्वितीय पुरस्कार सूर्या लाइफ केयर  मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल  जबकि तृतीय पुरस्कार श्री चैतन्य महाप्रभु चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को दिया गया l
शासकीय कार्यालय :  जिला कलेक्ट्रेट सागर को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि स्मार्ट सिटी कार्यालय सागर को द्वितीय पुरस्कार  तृतीय पुरस्कार वन मंडल कार्यालय को दिया गया l
 रहवासी  संघ :  प्रथम पुरस्कार सनराइज मेगा सिटी को , द्वितीय पुरस्कार देसाई रेसीडेंसी जबकि तृतीय स्थान आचरण इको सिटी ने प्राप्त कियाl
बाजार संघ : प्रथम पुरस्कार अटल पार्क चौपाटी 13 दुकान को प्रदान किया गया। जबकि सिविल लाइन मार्केट को द्वितीय पुरस्कार दिया गया , तृतीय पुरस्कार कटरा मार्केट को प्रदान  किया गया ।
  सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुरूस्कार स्वरुप स्मरति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए.  कार्यक्रम का संचालन एम आई एस विशेषज्ञ श्री गौरव सिंह राजपूत एवं  आभार सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्रीमती आदर्श रानी जैन पंचतत्व में विलीन, मंत्री भूपेंद्रसिंह ने जताया शोक

श्रीमती आदर्श रानी जैन पंचतत्व में विलीन, मंत्री भूपेंद्रसिंह ने जताया शोक

सागर ,10 जनवरी  2023। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया की मातेश्वरी श्रीमती आदर्श रानी जैन जी पंचतत्व में विलीन, श्रीमती जैन स्वर्गीय श्री मंत सेठ हुकुमचंद जैन की धर्मपत्नी थी, एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय नरेश चंद जैन की माताजी, बायो भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई।अंतिम यात्रा दोपहर निज निवास शोभा शांतिकुंज (बंगला) से नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंची।
यात्रा में परिवार के अशोक जैन (काका जी), पुत्र स्वदेश जैन गुड्डू भैया प्रकाश चंद जैन, भतीजे नवीन सुरेश चंद प्रवीण उदय चंद अमित अनूप विक्रमादित्य, पौत्र प्रिंस हर्ष (हैप्पी ) पर्व मानस(ऋषि) पूरा परिवार मौजूद था यात्रा में समाज के वरिष्ठ जन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यात्रा में प्रमुख रूप से सागर विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सागर हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक सुनील जैन, त्रिलोकीनाथ कटारे, जगदीश यादव, भोलेश्वर तिवारी,सुखदेव मिश्रा,अंकलेश्वर दुबे ,विनोद तिवारी,पुष्पेंद्र सिंह मोकलपुर, विनोद गुरु, माधव कटारे, कृष्णा सिंह महुआ खेड़ा, विजय साहू, राजा सेन, राजकुमार सुमरेड़ी,मोहनलाल सौम्या, पंकज सिघई,आनंद तोमर, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, विनोद यादव, बाबू सिंह लोधी, मन्ना चौधरी,नंद किशोर भारती, दीपक दुबे, राकेश सरवैया, अनिल सोनी,मनोज पवार, देवेंद्र तोमर, अमित राम जी दुबे, महेश जाटव, रमाकांत यादव, दीपक सिंघई, शिवराज लड़िया, बिल्ली रजक, जितेंद्र रोहण राजीव हजारी, विनीत ताले वाले आशीष ज्योतिषी,मुन्ना विश्वकर्मा, राकेश राय,सुधीर जैन, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, पप्पू तिवारी,सिंटू कटारे,वसीम खान,धन सिंह अहिरवार, सुरेंद्र यादव, असू शेयद,सागर साहू,सोमेश जढ़िया छोटू सिलाकारी, रवि सोनी, राम शर्मा, राजू राठौर, मुकेश खटीक ओंकार साहू, निकिल चौकसे, ठाकुर दास कोरी,प्रफुल्ल तिवारी जितेंद्र चावला, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, शरद पुरोहित, योगराज कोरी, डीपी रिछारिया, महेंद्र दुबे सुधीर गुरहा,तोता यादव,अनिल कोठारी, जाहिद ठेकेदार, अमित वैसाखिया, पप्पू गुप्ता,अतुल नेमा, शहवाज हुसैन ,फ़िरदौस कुरैशी,जुनैद खान, अभिषेक पाठक,महेश पड़ेले, भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

निज निवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, निधि जैन, जिला पंचायत की सदस्य शारदा खटीक, पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया, 
मुकेश जैन ढाना, आनंद स्टील,सुनील सराफ, दिनेश बिलहरा, कोमल जैन, गुड्डू जैन, सौरभ घड़ी, डॉक्टर अरुण सराफ, डॉक्टर संजय पाराशर, राजकुमार समैया विकास समैया, सुरेंद्र चौबे, रवि यादव, गगन गंगेले, राम शर्मा, प्रमोद जैन,अनूप वर्षा , पराग जैन लाल दुकान, संजय जैन टढ़ा, नरेंद्र मामा देवेंद्र मामा राजेंद्र मामा राकेश भैया  प्रमुख रूप से थे। 

मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने श्रीमती आदर्शरानी जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया, श्रद्धांजलि दी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री स्वदेश जैन की पूज्य माता जी एवं स्वर्गीय सेठ हुकुमचंद जी जैन की धर्मपत्नी श्रीमती आदर्शरानी जैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। मंत्री श्री सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे, इस दुख की घड़ी में हम सभी सेठ परिवार के साथ हैं।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

अजा-अजा का प्रभाव 150 सीटों पर , छोटी-छोटी जातियों का योगदान ही कांग्रेस सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा: कमलनाथ

अजा-अजा का प्रभाव 150 सीटों पर , छोटी-छोटी जातियों का योगदान ही कांग्रेस सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा: कमलनाथ

भोपाल, 10 जनवरी 2023। आजादी के बाद स्वतंत्र भारत में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने देश का संविधान बनाने की जिम्मेदारी उठाई, बाबा साहब अंबेडकर के सामने बहुत बड़ी चुनौती थी, कि इतनी भाषाएं, इतनी जातियां इतने धर्म, इतने वर्ग इस देश में हैं, सबको कैसे संविधान में समाहित करें, वहीं अजा-अजजा वर्ग को समान अधिकार कैसे मिल सकें। लेकिन उन्होंने बड़ी ही सूझबूझ से देश का संविधान बनाया और सभी को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। बाबा साहेब का संविधान भारत का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का संविधान है और कई देशों ने हमारे देश के संविधान की नकल की। जब हम संविधान बात करते हैं तो बाबा साहब ने तो एक अच्छा संविधान तो बना दिया, परंतु यह संविधान अगर गलत हाथों में चला गया तब देश का भविष्य क्या होग? हम संविधान की रक्षा कैसे रक्षा करेंगे? हमें संविधान ही नहीं, बल्कि संस्कृति का भी रक्षक बनना है, क्योंकि जो हमारे देश का संविधान है, वहीं देश की संस्कृति है। आप आने वाली पीढ़ी को कैसा भारत सौंपना चाहते हैं, यह बड़ी चुनौती सबसे सामने है। अनुसूचित जाति और आदिवासी वर्ग का प्रभाव 150 सीटों पर होता है, जिससे सरकार बनती है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ आज मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग के विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
श्री नाथ ने कहा कि हमें यह तय करना है कि देश मोदी के रास्ते पर चले या देश की संस्कृति के रास्ते पर। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है, रबर स्टांप की राजनीति से परहेज करना होगा। अजा-अजजा वर्ग की छोटी-छोटी जातियों का योगदान कांग्रेस सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा, हमें उनको एकजुट कर घरों और मोहल्लों तक पहुंचकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बताना होगा। कैसे संविधान की हत्या कर अजा-अजजा वर्ग के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है, यह बड़ा प्रश्न हम सबके सामने है। इससे हमें कैसे निपटना है, आपको समझना होगा? 
श्री नाथ ने कहा कि हमें सच्चाई जानने की बहुत जरुरत है। मोदी जी ने 2014 रोजगार की बात की थी, 2019 में किसानों की बात की और क्या हुआ, किसको रोजगार मिला, किस किसान का फायदा हुआ? अब वे राष्ट्रवाद, धर्म, भाषा और जाति के आधार पर सबको आपस में लड़ाना चाहते है। और जनता में भ्रम फैलाकर देश को लूटने का काम कर रहे हैं। वहीं प्रदेश में शिवराज सिंह ने लोकतंत्र की हत्या कर पीछे के दरवाजे से सरकार बना ली। आज यह ध्यान मोड़ने में माहिर हो गए हैं, आज मैं मोदी जी से एक बात पूछना चाहता हूं कि वह एक नाम बता दें जो आपके पार्टी से स्वतंत्रता  संग्राम सेनानी में जुड़ा हो वह सबका ध्यान मोड़ने में माहिर हो गए है। हमें संविधान और संस्कृति का रक्षक बनकर देश के भविष्य की रक्षा करना होगी।

अभा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया ने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी हमेशा कहते थे जो समाज अपने आप में जानकारी नहीं रखता, वह इतिहास मैं कभी तरक्की नहीं कर सकता। अनुसूचित जाति के अंदर बहुत सारी उप जातियां है, जिनसे हमें बहुत उम्मीद होती है, उनको साथ लेकर चलना हमारी पहली प्राथमिकता है। भारतीय जनता पार्टी ने संविधान को तोड़-मरोड़, भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त करके सरकार गिरा दी, आज संविधान की रक्षा करने की आवश्यकता है और उसी संविधान की रक्षा के लिए श्री राहुल गांधी जी भारत जोड़ यात्रा कर रहे हैं, जिसमें सभी लोगों ने जो सहयोग दिया, उन सभी को बधाई देता हूं। 
मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश भर से आये कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुये कहा कि अजा वर्ग पूरी जिम्मेदारी के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार बैठा है, बस इस वर्ग को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के हिम्मत और साहस की जरूरत है। प्रदेश की भाजपा सरकार से यह वर्ग पूरी तरह त्रस्त और परेशान है, क्योंकि भाजपा सरकार में इन वर्गों के साथ कुठाराघात हो रहा है। गरीब तबके से ताल्लुक रखने वाला यह वर्ग महंगाई, बरोजगारी और अन्य परेशानियांे से जूझ रहा है। 
वरिष्ठ नेता फूलसिंह बरैया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाना हमारे लिए बड़ी बात नहीं है, बस हमें पॉजिटिव थिंकिंग रखनी होगी, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास जो वोट है, वह कुदरती वोट है। भाजपा के पास गुमराह किये हुये, नकली और खरीदे हुए वोट है। पूरे प्रदेश में एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक के 2 करोड़ 40 लाख वोट हैं यदि इस वर्ग के एक करोड़ 95 लाख वोट मिल गये तो कोई नहीं रोक सकता कांग्रेस की सरकार बनने से और जो पक्का अंबेडकरवादी होगा वह कांग्रेसी ही होगा। यदि हमें वोट लेना है तो संविधान की बात कीजिए। 
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज हर वर्ग के मुंह से एक ही बात निलती है कि संविधान खतरे में है। देश में बैठे चंद लोग बाबा साहब के संविधान को मिटाना चाहते हैं, हमें उनके खिलाफ आवाज उठानी है, हमें लोकतंत्र बचाने, संविधान बचाने की आवश्यकता है। कांग्रेस की सरकार को बनाना है और संविधान को बचाना है तो अजा वर्ग के हितों की रक्षा करना जरूरी है यह जिम्मेदारी अनुसूचित जाति के लोगांे की जिम्मेदारी है। 

पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में 15 महीने की सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किए, वचन पत्र में जितने वचनों जोड़ा था 365 दिन में 365 वचनों को पूरा किया। लूट की बनी भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहे हैं। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान खतरे में है, सबसे बड़ा खतरा निजीकरण से है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए रुकावट बनेगी। बाबा साहब ने जो संविधान में लिखा उसको भारतीय जनता पार्टी बदल रही है और अपनी मनमानी कर रही है। बेरोजगारी का आलम सबके सामने है, भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। शेर की खाल पहन कर भेड़िये बैठे हैं, लेकिन भेड़िये-भेड़िये ही रहेंगे। 
 पूर्व मंत्री एवं विधायक विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि संविधान की हत्या करके भाजपा ने सरकार बना ली लेकिन जनता ने तो कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया था, वे आज भी हमारे लिए मुख्यमंत्री हैं। संविधान के ऊपर जो खतरा मंडरा रहा है और इस खतरे से सबसे ज्यादा अगर कोई परेशानी में आएगा तो वह दलित वर्ग होगा। बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान विश्व का एक अनूठा संविधान है, जिसका कई देश उसका अनुसरण करते हैं। आजादी के पूर्व अंग्रेजों ने जो नीति अपनायी थी, भाजपा का एजंेड़ा भी उसी नीति पर काम कर रहा है।

ये रहे मोजुद 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, राजीव सिंह, अशोक सिंह, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, कांग्रेस पदाधिकारी, अजा वर्ग के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन विभाग के उपाध्यक्ष हेमंत नरवरिया ने किया तथा प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जे.पी. धनोपिया नेउपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar:: खुरई कोर्ट के रीडर से लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, रीडर से मारपीट कर 15 हजार और कार लूटकर भागे थे आरोपी

Sagar:: खुरई कोर्ट के रीडर से लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, रीडर से मारपीट कर 15 हजार और कार लूटकर भागे थे आरोपी


सागर। (तीनबत्ती न्यूज.कॉम )।सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में रजाखेड़ी इलाके में कार से जा रहे खुरई कोर्ट के रीडर के साथ मारपीट कर लूट करने वाले चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार को भी बरामद किया गया है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ये रहा घटनाक्रम 

पुलिस के अनुसार फरियादी हरिओम पुत्र बसंत दुबे निवासी पामाखेड़ी खुरई कोर्ट में रीडर के पद पर पदस्थ है। वे सात जनवरी को अपनी कार क्रमांक 63 जे 3480 से खुरई से सागर अपने सहकर्मी ब्रजेश सेन, राघवेंद्र सिंह चौहान और एक अन्य के साथ पहुंचे। सहकर्मियों को उनके घरों पर छोड़कर हरिओम अपने गांव पामाखेड़ी जा रहे थे। तभी रात करीब 11.20 बजे रजाखेड़ी शराब दुकान के पास किसी ने पीछे से कार पर पत्थर मारा। पत्थर लगने से कार का कांच टूट गया। थोड़ी आगे जाकर हरिओम ने कार रोकी तो बदमाश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रीडर हरिओम के साथ मारपीट शुरू कर दी। चाकू अड़ाकर जेब में पर्स में रखे 15 हजार रुपए, मोबाइल और कार लेकर भाग गए। मामले में फरियादी हरिओम ने मकरोनिया थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।


CCTV फुटेज के आधार पर पकड़ाए आरोपी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों की तलाश की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल लिया। उनके कब्जे से लूट में गई कार और मोबाइल जब्त किया गया है। मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे ने बताया कि लूट के मामले में आरोपी नीरज अहिरवार, नितिन, संदीप और रीतेश अहिरवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: जुआ के मामले दो आरक्षक निलंबित, होगी विभागीय जांच

SAGAR: जुआ के मामले दो आरक्षक निलंबित, होगी विभागीय जांच 5

सागर । सगर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में पुलिस आरक्षकों के किराए के मकान में जुआ फड़ पकड़ाए जाने के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है। साथ ही आरक्षकों पर विभागीय जांच बैठाई गई है। बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बंडा की संजय कॉलोनी में अनिल राय के मकान में जुआ फड़ संचालित होने की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात मकान पर दबिश दी थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से 10 जुआरियों को ताश पत्तों पर हार-जीत का दाव लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ा था।

मामले की जांच में खुली मिलीभगत

मामले की जांच के दौरान सामने आया कि उक्त मकान में किराए से बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह रहते हैं। लेकिन दोनों आरक्षकों ने कभी भी जुआ फड़ के संबंध में सूचना नहीं दी और न ही कार्रवाई की। आरक्षकों की मिलीभगत से जुआ फड़ संचालित होने के संदेह पर थाना प्रभारी आर्य ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच किया गया था। मामले में अब जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसपी तरुण नायक ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। 

बंडा एसडीओपी करेंगी मामले की जांच

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि जिस मकान में जुआ फड़ पकड़ा गया था। उसमें ही आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह किराए से रहते थे। मामले में उनकी संलिप्तता के संदेह में दोनों आरक्षकों को निलंबित किया गया है। दोनों आरक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। जांच बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को सौंपी गई है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: जब ....दुम दबाकर भागे हथियार बंद सागौन चोर● हथियारों से लैस वन अमले की मुस्तेदी से सागौन चोरों में हड़कंप

SAGAR: जब ....दुम दबाकर भागे हथियार बंद सागौन चोर
● हथियारों से लैस वन अमले की मुस्तेदी से सागौन चोरों में हड़कंप


▪️आदर्श अग्निहोत्री

रहली ।नोरादेही अभ्यारण्य में शेरों की मौजूदगी के बाद भी सागौन तस्कर बगैर किसी डर के जान जोखिम में डालकर सागौन की चोरी को अंजाम दे रहे है।रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण के परिक्षेत्र सिंगपुर की पीपला बीट के जंगल में 10-11 लोग हथियार के साथ  शिकार या लकड़ी चुराने के इरादे से घुसे है और इनमें से 6 दिसम्बर को परिक्षेत्र अधिकारी व अन्य कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 3 लोग भी शामिल है।मुखबिर की सूचना के आधार पर परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ जैन के नेतृत्व में गुप्त टीम गठित की गयी।टीम ने संभावित स्थान पर घेरावंदी की और 2 घंटे के इंतजार के बाद अपराधियों में से 4-5 लोग साइकिल से लकड़ी लाते हुए आते सुनाई दिए जो घुप अँधेरे में बिना किसी टॉर्च के उजाले के चले आ रहे थे। लेकिन घेराबंदी के क्षेत्र से 100 मीटर दूरी से अपराधियों ने रास्ता बदल लिया। फिर भी टीम द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ लगाई गई।लेकिन अंधेरा होने और मैदानी क्षेत्र होने का फायदा उठाकर अपराधी लकड़ी व साइकिल छोड़कर भाग गए। साथ ही आवाज सुनकर अपराधियों के अन्य साथी भी भाग गए।इस मौके पर 3-4 राउंड हवाई फायर भी किये गए।वन अमले की इस कार्यवाही के बाद से अपराधियों में भय व्याप्त है।सभी अपराधी कनकनटोला ग्राम के होने की संभावना है।बीटगार्ड पीपला द्वारा वन अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।इस कार्यवाही में सिंगपुर परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ जैन, डिप्टी रेंजर परमलाल,राजेंद्र रोहित, बीटगार्ड धीरसिंह, अनिल, शैलेन्द्र, हुकूमसिंह,जगदीश व सभी सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।
Share:

Archive