Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आध्यात्म से औद्योगिक प्रगति तक को दर्शाती प्रदर्शनी का किया शुभारंभ


मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आध्यात्म से औद्योगिक प्रगति तक को दर्शाती प्रदर्शनी का किया शुभारंभ



#पधारो_म्हारे_घर
#PBD2023  #PBDindore 
#IndoreWelcomeNRIs
#NRISummit2023
#NRISummitIndore

इंदौर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश पेवेलियन और एग्जीबिशन का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश पेवेलियन में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रस्तुत किया गया है। पेवेलियन में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के भाव को अभिव्यक्त करते प्रदेश में आरंभ स्टार्टअप के स्टॉल लगे हैं। साथ ही विभिन्न औद्योगिक समूहों द्वारा प्रदेश में निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया है।

पेवेलियन में अनूठा है एकात्म धाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश पवेलियन में ओंकारेश्वर में निर्मित हो रहे अद्वैत वेदांत संस्थान और आचार्य शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के प्रकल्प पर बनाए गए एकात्म धाम मंडप का अवलोकन किया। पेवेलियन स्थल पर इस मंडप का निर्माण भारतीय वास्तुकला की नागर शैली के अनुसार श्रीयंत्र की रचना के आधार पर किया गया है। बिन्दु से सृजन की उत्पत्ति, स्थिति और लय को दर्शाते इस मंडप में ओंकारेश्वर में निर्मित होने वाले संस्थान के डिजाइन, अद्वैत दर्शन तथा संस्थान की विकास प्रक्रिया को सुरूचिपूर्ण तरीके से प्रदर्शित किया गया। ओंकारेश्वर में स्थापित होने वाली आचार्य शंकर की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का संक्षिप्त स्वरूप तथा प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामथ की पेंटिंग भी एकात्म धाम में प्रदर्शित है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया मिलेट स्टॉल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा लगाए गए मिलेट स्टॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मिलेट मिशन में मध्यप्रदेश के लोगो की लाँचिंग भी की गई। स्टाल में मण्डला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर, सिंगरौली, खरगोन, मुरैना एवं जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के मिलेट उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मिलेट स्टॉल के उत्पादों की सराहना की। उन्होंने उत्पादों को पोषण में उपयोगी बताया और उनका स्वाद भी लिया। स्टॉल में कोदो-कुटकी, रागी, कँगनी, ज्वार-बाजरा आदि मिलेट के उत्पादों जैसे बिस्किट कुकीज़, चावल पास्ता आदि का प्रदर्शन किया गया है।


प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023▪️निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चाय सुट्टा बार के स्टॉल पर पी चाय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश पेवेलियन में लगाए गए चाय सुट्टा बार स्टार्टअप के स्टॉल पर बैठ कर चाय पी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्टार्टअप किमिरिका, पता, डायरेक्ट शॉप किराना, कार्बन न्यूट्रल कम्पनी इकाई, नीव क्लाउड, ग्राम-ओ-फोन, लकड़ी पर केन्द्रित नवाचार सिग्नीफाय के स्टॉल पर स्टार्टअप आरंभ करने वाले युवाओं से चर्चा की।

प्रदर्शनी स्थल पर जापान, मालदीव, मॉरीशस, यूरोपियन चेम्बर्स, थाईलैंड, कनाडा, गुयाना, रिपब्लिक ऑफ पनामा, इंडिया-बांग्लादेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, सिंगापुर-इंडिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर प्रदेश में संचालित विभिन्न उद्योग समूहों जैसे मराल ओवरसीज, प्रतिभा सिंटेक्स, ट्राइडेंट ग्रुप, वर्धमान ग्रुप, पोरवाल ऑटो कम्पोनेंट, आदिनाथ पॉली प्लास्ट, फोर्स, आयशर आदि ने भी स्टॉल लगा कर प्रदेश में बन रहे उत्पादों को प्रदर्शित किया है।

ट्रेफिक सिग्नल रोबोट बना आकर्षण का केन्द्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पेवेलियन में लगे माता रानी अहिल्या बाई होलकर और सोमनाथ के स्टॉल, भोपाल के जूट क्राफ्ट तथा ज़री जरदोज़ी, झाबुआ के डॉल मेकिंग, देवास के बैम्बू ऑर्ट, डिण्डौरी की गोंड पेंटिंग तथा महेश्वरी वीविंग पर केन्द्रित स्टॉल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्रेफिक सिग्नल रोबोट की कार्य-प्रणाली को भी देखा तथा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस पर लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य आनंद संस्थान, आयुष, जैव-विविधता, सुशासन, जनजातीय कल्याण, सिंचाई और विद्युत उत्पादन में प्रगति, जल जीवन मिशन, आजीविका मिशन, सी.एम. राइज स्कूल, विज्ञान-तकनीक, नवाचार-नीति और स्मार्ट सिटी विज़न पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश पेवेलियन में नगर पालिका इंदौर द्वारा लगाए गए स्टॉल को भी देखा। इस स्टॉल में इनोवेटिव फाइनेंसिंग, स्‍वच्छ इंदौर, स्मार्ट सिटी इंदौर, डायवर्स इंदौर विषयों पर बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की गई है।

Share:

SAGAR: बिजली सुधारने वाले को लगा करंट, खिड़की पर तड़फता रहा ,दर्दनाक हुई मौत

SAGAR: बिजली सुधारने वाले को लगा करंट, खिड़की पर तड़फता रहा ,दर्दनाक हुई मौत


सागर। सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बिजली सुधारने गया एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। दिन में हुई इस घटना से इलाके दहशत फेल गई।अनेक लोगो ने उसे खिड़की पर करंट से तड़फते हुए देखा। घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। 

कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह के मुताबिक विजय टाकीज के पास राहुल जैन के मकान में डालचंद सेन नामक व्यक्ति रहता है। डालचंद को  मकान  खाली कर रहा था। इसकी बिजली संबंधी कार्य को लेकर चंद्र शेखर वार्ड निवासी शैलेश पिता सालिग्राम विश्वकर्मा को बुलाया। इस दौरान शैलेश ने खिड़की खोली और झांकने लगा इसी दौरान बाहर से निकले बिजली के तार से  चिपक गया। उसकी करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार : सीएम शिवराज सिंह ▪️देश को प्रवासी भारतीयों से प्रेम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व :केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर▪️केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार▪️इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार :  सीएम शिवराज सिंह 


▪️देश को प्रवासी भारतीयों से प्रेम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व :केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर


▪️केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार

▪️इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023

#पधारो_म्हारे_घर
#PBD2023  #PBDindore 
#IndoreWelcomeNRIs
#NRISummit2023
#NRISummitIndore

इंदौर। 8 जनवरी 2023 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने इंदौर आए अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि इंदौरवासियों ने आपके भावभीने स्वागत के लिए पूरे शहर को रंगोली और विद्युत साज-सज्जा से जगमगाया है। इंदौर ने आपके लिए पलक पावड़े बिछाएँ हैं। मैं प्रदेश की ओर से आपका स्वागत करता हूँ। मध्यप्रदेश, देश का दिल है और आप हमारे दिल के टुकड़े हैं। अतिथि देवो भव की भावना के साथ मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सारी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं। आजादी के अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार हैं। प्रवासी भारतीयों ने अपनी गतिशीलता, कड़ी मेहनत और व्यवहार से पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है, अलग विलक्षण पहचान दी है, इसीलिए मैं आपका सम्मान करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान, आज इंदौर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, आस्ट्रेलिया की सांसद सुश्री जेनेटा मेस्करैनस ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दीप प्रज्ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वच्छता, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया के क्षेत्र में गतिविधियों से विश्व में विशेष स्थान बनाया है। ज्ञान-शक्ति और अर्थ-शक्ति के साथ आत्म-निर्भर भारत का निर्माण जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को नवाचार और तकनीक के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि निश्चित लक्ष्य, कठोर परिश्रम, धैर्य के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का साहस रखने से ही सफलता मिलती है। गूगल, मास्टर कार्ड, एबोड, माइक्रोसॉफ्ट जैसी तकनीक प्रधान संस्थाओं का संचालन भारतीय युवाओं के हाथों में है। सुंदर पिचाई, इंदिरा नूई जैसे लोगों ने सफलता का नया इतिहास रचा है। भारतीय युवाओं ने तकनीक और नवाचार के दम पर दुनिया में अपना लोहा मनवाया है।


प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023▪️निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश 19.76 प्रतिशत की विकास दर के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। हम शीघ्र ही युवा नीति ला रहे हैं। शिक्षा के साथ उद्यमिता के विकास के लिए ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जा रही है। केवल इंदौर में ही पंद्रह सौ से अधिक स्टार्टअप आरंभ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रवासी भारतीय युवाओं को अपने नवाचार के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश आमंत्रित करते हुए कहा कि आपका कोई भी ऐसा नवाचार हो, जिसे आप क्रियान्वित करने के इच्छुक हो तो मध्यप्रदेश सरकार आपको हरसंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कहे गए वाक्य "हमारा तो खून का रिश्ता है - पासपोर्ट का नहीं"। इस विचार ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के विचार को बल दिया। हम हर 2 साल में एक परिवार की तरह मिलते हैं। आजादी के अमृत काल में हो रहे इस सम्मेलन में हम स्वतंत्रता के 100 वर्ष अर्थात वर्ष 2047 तक के रोड मैप पर विचार करें। केंद्रीय मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए आभार माना। केन्द्रीय मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा कि विश्व में सर्वाधिक प्रवासी भारत के हैं। कोविड के कठिन काल में भारत ने वैक्सीन मैत्री और वंदे भारत मिशन से संपूर्ण विश्व में सद्भावना का विस्तार किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ी डिजिटल डिलीवरी और अधो-संरचना गतिविधियों के विस्तार ने भारतीयों के आत्म-विश्वास में वृद्धि की है। देश में सकारात्मकता का वातावरण है। भारत रहने, कार्य करने और पर्यटन के लिए बेहतर देश के रूप में उभर रहा है। डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश मंत्रालय द्वारा प्रवासी भारतीयों को दी जा रही सुविधाओं और उनसे संबंधित कार्यों की प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।

आस्ट्रेलिया से आयी सांसद सुश्री जेनेटा मेस्करैनस ने इंदौर के खान-पान और देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन की दृष्टि से रूचिकर स्थानों और विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत उद्योग और तकनीक के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। सुश्री ज़ेनिटा ने जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता बतायी।

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित करने की सहमति देने और सहयोग के लिए आभार माना। केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने "एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य" का विचार दिया है। पूरा देश प्रवासी भारतीयों से प्रेम करता है, उनका सम्मान करता है और उनकी उपलब्धियों पर देश को गर्व है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार को स्थापित करने का कार्य जारी है। जिन्होंने हम पर 200 साल राज किया उन्हें पछाड़ कर हम दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था में शामिल हुए हैं। भारतीय युवाओं ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप नेशन बनाया है। केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि युवा प्रवासी भारतीय अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं, पर उनके दिल में भारत बसता है। उन्होंने युवाओं को नवाचार करने और अपने विचारों और नवाचारों को भारत में क्रियान्वित करने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए अतिथियों के साथ पौध-रोपण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर पधारे अतिथियों को इंदौर के सराफा, छप्पन दुकान के भ्रमण तथा श्री महाकाल महालोक और ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के पर्यटन-स्थलों का भ्रमण करने के लिए भी अतिथियों को आमंत्रित किया।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

देवरीकला धान उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं, कलेक्टर मीडिया बंद करने का आदेश

देवरीकला धान उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं, कलेक्टर मीडिया बंद करने का आदेश


सागर 8 जनवरी 2023
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर प्राथमिक साख सहकारी समिति देवरीकला उपार्जन कोड 59010019 द्वारा  संचालित धान उपार्जन केन्द्र की 7 जनवरी को जांच की गई । जांच में धान उपार्जन केन्द्र पर खरीदी मात्रा से कम धान पाई जाना, किसान के भौतिक रूप से लाये बिना धान की पोर्टल पर प्रविष्टि किया जाना, अमानक स्तर की धान की खरीदी किया जाना, केन्द्र पर रखी धान में सिलाई एवं टेग नहीं लगे होना, शासन द्वारा निर्धारित माप के अनुसार वजन नहीं पाया जाना एवं बारदाने की गणना का मिलान सही नहीं पाया जाना आदि अनियमितताएं पाई गई।
उक्तानुसार प्राथमिक साख सहकारी समिति देवरीकला उपार्जन कोड 59010019 द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र पर पाई गई अनियमितताओं के कारण केन्द्र को तत्काल बंद किया गया है। साथ ही उसे  भविष्य में उपार्जन कार्य से ब्लेक लिस्टेड किया कर दिया गया है। किसान भाइयों को धान उपार्जन करने हेतु नए उपार्जन केंद्र में  संबद्ध किया गया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित, सामाजिक कार्यक्रम होंगे भव्य

Sagar: साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित, सामाजिक कार्यक्रम होंगे भव्य

सागर।  साहू समाज का मिलन समारोह सरस्वती मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया।  जिसमें समाज के करीब 4-5 हजार व्यक्ति शामिल हुए और अपनी एकता और शक्ति का परिचय दिया। मिलन समारोह का शुभारंभ  सागर नगर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी  और पूर्व विधायक पारुल साहू सहित समाज के प्रमुख लोगो ने दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना कर किया। इस मौके पर सभी लोगो ने समाज की एकता से कार्य करने का संकल्प लिया। 

उद्योगपतिराहुल साहू  क्रॉउन होटल उद्योगपति धर्मवीर साहू , उद्योगपति श्री महेश साहू , महेश दाल मिल सहित अनेक साहू  समाज की विभूतियो ने  समाज की एकता और अखंडता के लिए आज अपना समय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक  पारुल साहू  ने बताया कि साहू समाज में कोरोनावायरस की बीमारी से जिस परिवार मैं क्षति हुई माता-पिता नहीं है उनकी शिक्षा का जिम्मा उनके द्वारा  अपने पिता पूर्व विधायक  संतोष साहू  के नाम पर छात्रवृत्ति के नाम पर किया है। समाज के लोग इसका फायदा उठा सकते है। 

इस मौके पर नगर निगम महापौर  प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने समाज की एकता और इतनी संख्या में समाज के परिवार इकट्ठे हुए को देखते हुए कहा की साहू समाज ने हमें बहुत सहयोग दिया जिनकी बदौलत आज मैं इस पद पर हूं। अगर वह कभी भी किसी भी कार्य को कहेंगे तो मैं अपनी पूरी ताकत के साथ इनके साथ खड़ा रहूंगा साहू समाज का कभी भी नगर निगम में कोई काम होता है तो मैं पूरा साथ दूंगा। साहू समाज का सागर शहर के विकास में हमेशा योगदान रहा है। 

इस मौके पर  युवा नेता  राहुल साहू क्राउन पैलेस वालों ने कहा कि साहू समाज  मां कर्मा देवी जयंती पर जो मंदिर के सामने कार्यक्रम आयोजित करता है। उसको और अधिक गरिमामय और भव्य तरीके से मनाना चाहिए । जैसे  महिलाएं कार्यक्रम के दौरान जमीन में  बैठतीं हैं । वह कार्यक्रम किसी खुली जगह में कुर्सियों लगाकर सुसज्जित तरीके से करें। इसके  लिए उन्होंने अपनी तरफ से ₹100000 रुपए कर्मा जयंती पर कार्यक्रम में देने की घोषणा की। इसके अलावा ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष साहू ने जो साहू मिलन कार्यक्रम किया है जिसने समाज की एकता को बढ़ाया है उसके लिए इस कार्यक्रम में ₹50000 की राशि इस कार्यक्रम के लिए देने की घोषणा की। जिससे समाज में एकता और अखंडता बनी रहे ।

कार्यक्रम में सुशील साहू ने कहा कि समाज के कुछ व्यक्ति जो अभी भी पूर्व होने के बाद ट्रस्ट की संपत्ति को नहीं छोड़ रहे हैं वह समाज के लिए बड़ी ही शर्मनाक बात है। समाज एक रहनी चाहिए पद महत्वपूर्ण नहीं होता ।भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी और युवा मंडल ने जो सिविल में केस लड़ा उसमें भगवान की हार हुई और समाज के युवा मंडल की जीत हुई यह बड़ी शर्मनाक बात है।

 इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक श्री हुलासी रामजी साहू ,श्री गिरधारी लाल  साहू महेश दाल मिल, प्रकाश साहू  प्रकाश दाल मिल ,सुशील साहू ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष साहू ,शैलेंद्र साहू ,मुकेश साहू ,राजू बाबा  सेलू वेल्डिंग, संजय साहू संदीप साहू युवा मंडल कैलाश साहू राजेश साहू , संदीप साहू ,संजीव साहू संदीप साहू विजेंद्र साहू संदीप एलआईसी अशोक साहू पार्षद , दिनेश साहू जी महिला शक्ति में संध्या साहू  सुमन साहू  जवाहरगंज पार्षद, मनोहर साहू और हजारों की संख्या में समस्त साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: क्वायला के समीप सड़क दुर्घटना मे तीन की मौत, एक घायल

Sagar: क्वायला के समीप सड़क दुर्घटना मे तीन की मौत, एक घायल 

सागर 8 जनवरी।  मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत क्वायला के समीप दो मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत मे तीन की मौके पर मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य को जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की दोपहर बाद सागर बंडा मार्ग पर क्वायला के समीप दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना मे सभी घायलो को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।  जहा ड्यूटी डाक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया।  जिनमे रोहित पिता वीर सिंह, पिकेश पिता रमेश, वसंत पिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।  जिसे बण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सागर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023▪️निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023

▪️निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


#पधारो_म्हारे_घर
#PBD2023  #PBDindore 
#IndoreWelcomeNRIs
#NRISummit2023
#NRISummitIndore

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन व्यक्तिगत भेंट और चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार भरपूर मदद करेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी नवीन निवेश का स्वागत है। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को पर्याप्त बढ़ावा दिया गया है। प्रदेश में इस क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर में 600 मेगावाट के फ्लोटिंग संयंत्र की स्थापना का कार्य हो रहा है। साथ ही शाजापुर, नीमच, छतरपुर और मुरैना आदि स्थानों में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रयास किए जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए राज्य की नीति के अनुसार पूरी सहायता दी जाएगी। पूर्व वर्षों में रीवा में सौर ऊर्जा परियोजना से लाभ लिया गया है। मध्यप्रदेश शरबती गेहूँ और बासमती चावल के साथ मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहता है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के प्रथम दिन मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में विभिन्न प्रवासी भारतीय और उद्योगपतियों से कहा कि आज से करीब 20 वर्ष पहले मध्यप्रदेश में बिजली, पानी और सड़कों से जुड़ी समस्याएँ देखी जाती थी। दो दशक में इन क्षेत्रों में व्यवस्थाएँ मजबूत की गईं। आवश्यक अधो-संरचना के विकास और विभिन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने से निवेश आने लगा। योग्य युवाओं को काम मिलने लगा। प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ और मध्यप्रदेश अनेक क्षेत्र में अग्रणी हो गया है। अब नवीन क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्युटिकल, कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, खाद्य प्र-संस्करण और टेक्सटाईल उद्योगों के विकास के ठोस कदम उठाये गये। प्रदेश में निवेश के लिये प्रवासी भारतीयों की भी रूचि बढ़ रही है। इस सम्मेलन में प्राप्त सुझावों और इसके पश्चात प्राप्त प्रस्तावों का संबंधित विभागों से परीक्षण करवा कर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की नवीन कोशिशें की जायेंगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज जिन क्षेत्रों में निवेश के लिए इच्छुक प्रवासी भारतीय और निवेशकों ने भेंट की, उनमें शिक्षा और कौशल विकास, आईटी, साइंस लेब स्थापना, नवकरणीय ऊर्जा, जैविक उत्पादों को बाजार दिलवाने, पर्यटन और मिश्रित मार्शल आर्टस एवं फिटनेस केन्द्रों को प्रारंभ किए जाने से संबंधित क्षेत्र शामिल हैं।

__________

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार : सीएम शिवराज सिंह ▪️देश को प्रवासी भारतीयों से प्रेम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व :केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर▪️केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार▪️इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

__________

 आज भेंट करने वाले प्रमुख प्रवासी भारतीय और उद्योगपति

मुख्यमंत्री श्री चौहान से यूएई सहित खाड़ी के देशों में सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी के श्री साजन लतीफ ने भेंट की। श्री साजन 20 व्यवसायी बंधुओं के समूह के साथ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने चिकित्सा पर्यटन और कार्गोशिपिंग में निवेश की पहल की है। आज यूएई के ही डॉ. सिद्दीक अहमद ग्रुप ने भी भेंट कर निवेश की मंशा से अवगत करवाया। पोलोस थेपेला समूह (कतर) के साथ ही वहीं के श्री अमान हैदर ने भेंट की।


मुख्यमंत्री श्री चौहान से मूलत: दतिया के निवासी और वर्तमान में यू.के. में निवासरत अंकित बोहरे ने भेंट कर जिला स्तर पर इनक्यूबेशन नेटवर्क बनाने की भावना से अवगत करवाया है। उन्होंने जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री अश्वजीत गर्ग ने देवास जिले में गैर वन क्षेत्र में पर्यटन रिसोर्ट के प्रस्ताव से अवगत कराया। वर्तमान में इंदौर जिले में महू के निकट 25 एकड़ क्षेत्र में वनोपज उत्पादन और वनोपज के प्र-संस्करण के कार्य के बाद देवास में ऐसी ही इकाई प्रारंभ करने की मंशा से अवगत कराया।



मुख्यमंत्री श्री चौहान से राजस्थान के मूल निवासी और कुवैत में रहने वाले श्री धनराज पांचाल ने कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई।

मुख्यमत्री श्री चौहान से यू.के. निवासी फुटबॉल फेन के फाउंडर और सीईओ श्री अमित सिंह राठौर ने वेब-3 से जुड़ी नवीनतम जानकारियों को साझा करते हुए आई.टी. के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में कार्य करने की मंशा से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से बहवान इंटरप्राइजेस के फाइनेंशियल एडवाइजर श्री अनिल नाहर ने बहरीन में संचालित मिश्रित (मिक्सड) मार्शल आर्टस और फिटनेस के अपने व्यवसाय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश में कार्य का अवसर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।



डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि वे गल्फ इंडिया कंसल्टेंट के माध्यम से कार्यरत हैं। सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी उनकी विशेषज्ञता है। मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में सोलर मैन्युफैक्चरिंग और इंटीग्रेशन हब स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अल रामा इंटरनरेशन ट्रेडर्स के श्री राजेश रामसिंघानी ने भवन निर्माण क्षेत्र में कार्य की मंशा बताई। मुख्यमंत्री श्री चौहान से पी. उन्नीकृष्णन और श्री अब्दुल जलील ने भेंट कर अपने शुगर और पेपर इंडस्ट्री के कार्य अनुभव की जानकारी दी और मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री श्री चौहान से श्री धनंजय बालपांडे ने भेंट कर साइंस लेब स्थापना में रूचि प्रदर्शित की।

सभी एकजुट होकर विकास के प्रयासों को साकार करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भेंट करने वाले प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस और जीआईएस से मध्यप्रदेश की विशेषताएँ अनेक देशों के सामने आएंगी। विशेषकर स्टार्टअप क्षेत्र में मध्यप्रदेश में 2500 से अधिक स्टार्टअप की उपलब्धि प्रामाणिक बनी है। मध्यप्रदेश के युवा लंबी उड़ान भरना चाहते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश में स्वच्छता को लेकर समन्वित विकास के अनेक कार्य हुए हैं। सरकार, प्रशासन और जनता एकजुट होकर विकास के नए प्रयासों को साकार करेंगे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: भूमाफिया से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि की शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

Sagar: भूमाफिया से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि की शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त


सागर 8 जनवरी 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा जिले में भू माफियाओं सहित अन्य माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में बंडा विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक एवं तहसीलदार श्री गोपाल शरण पटेल के द्वारा कार्रवाई की गई ।


तहसीलदार श्री गोपाल शरण पटेल ने बताया कि तहसील बंडा अंतर्गत नगर बंडा के वार्ड क्रमांक 6 में भू माफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही की गई। ग्राम बंडा का पटवारी हल्का नंबर 43 की शासकीय भूमि खसरा नंबर 823 /1 कुल रकबा 6.58 हे मैं से  कुल 20000 वर्गफुट में मनोज पिता कंछेदी लाल  द्वारा किया गया अतिक्रमण जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया। इस भूमि की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में नगर पालिका अधिकारी श्री पी डी पाठक सहित राजस्व ,नगरीय निकाय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                              

Share:

Archive