Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: अग्रवाल समाज का 12 13 और 14 जनवरी को होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं अग्र भागवत कथा

Sagar: अग्रवाल समाज का 12 13 और 14 जनवरी को होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं अग्र भागवत कथा

सागर :- दिनांक 12,13 एवं 14 जनवरी को सागर के मकरोनिया स्थित वृन्दावन मैरिज गार्डन मे अग्रवाल समाज सागर द्वारा तीन दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं अग्र भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है | अग्रवाल विकास सभा के सचिव मोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिचय सम्मेलन हेतु  म.प्र.सहित दिल्ली ,उ.प्र.महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ से भी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती प्रत्याशियो के बायोडाटा प्राप्त हुए है | परिचय सम्मेलन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि द्वारा स्मारिका का विमोचन किया जायेगा साथ ही राष्ट्रीय कथा वाचिका श्रीमती कमलेश गर्ग द्वारा शाम के समय तीन दिवसीय संगीतमय अग्र भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा |
अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे आने वाले लोगों के ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है साथ ही 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समाज के वरिष्ठ लोगों का अमृत सम्मान किया जायेगा | महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिवस प्रातः महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी |
आयोजन को लेकर अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता मे आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक मे कार्यक्रम हेतु गठित संपर्क मिलन समिति,भोजन व्यवस्था समिति,आवास समिति,पंजीयन समिति,पत्रिका प्रकाशन समिति, प्रशासनिक समन्वय समिति,मंच संचालन समिति,स्वागत समिति एवं अग्र भागवत व्यवस्था समिति के कार्यो की समीक्षा की गई |
बैठक मे विनोद अग्रवाल,बालकृष्ण अग्रवाल, कमल अग्रवाल पंक्षी,राजेन्द्र अग्रवाल,शिव कुमार भीमसरिया, रूप किशोर अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता,विवेक अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल,शरद अग्रवाल मिन्टू,मनीष अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,अंशुमन अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,श्याम अग्रवाल,पर्व अग्रवाल, आकाश अग्रवाल,शरद पोद्दार, सौरभ अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,आदित्य गर्ग, श्रीमती सुनीता अग्रवाल,सीमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,सुचिता अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल,मधु अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,रीति अग्रवाल,पूजा अग्रवाल, समीक्षा अग्रवाल,रोशनी अग्रवाल,नेहा अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल,नेहा अग्रवाल आदि समिति सदस्य गण उपस्थित रहे |
Share:

Sagar: आयोजनों के लिए बनेगा सामुदायिक भवन, विधायक ने किया शिलान्यास

Sagar:  आयोजनों के लिए बनेगा सामुदायिक भवन, विधायक ने किया शिलान्यास



सागर। शहर के लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित पुरानी पुलिस लाइन परिसर में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया  इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में भोलेनाथ के मंदिर में पूजन किया इसके बाद सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। यहां विधायक शैलेंद्र जैन ने नागरिकों को संबोधित करते है कहा कि इस क्षेत्र की यह लंबे समय से आवश्यकता थी। जिसकी लोगों ने भी मांग की इसी के चलते यह कार्य किया जाना है। हालांकि हम यहां पर दो सामुदायिक भवनों का निर्माण कर चुके हैं परंतु क्षेत्र बड़ा होने के कारण इतना पर्याप्त था।  मध्यमवर्गीय परिवार यहां बड़ी संख्या में निवास करते हैं। लोगों का कहना था कि वे अपने पारिवारिक सुख दुख के समजिम आयोजनों को  बड़े-बड़े मैरिज हॉल और होटल गार्डनों में करने का व्यय नहीं उठा सकते।
 बार बार ऐसी बात नागरिकों ने मुझसे कहीं हैं उनको देखते हुए हमने इस तरह के सामुदायिक भवनों का निर्माण किया है। आज शहर में 100 से ऊपर समुदाय भवन का निर्माण हो चुका है। लेकिन अब हमने तय किया है कि प्रत्येक वार्ड में सर्व सुविधा युक्त एक शादी घर का निर्माण करेंगे। जो लोगों के लिए बहुत सहायक होगा। 

इनको जनता की ज़रूरत मालूम है :  जिलाध्यक्ष

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सरोटिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अनेकों जनप्रतिनिधियों को देखा है परंतु अपनी जनता के प्रति विधायक शैलेंद्र जैन जी जैसा समर्पण और भाव विरले ही देखने को मिलता है। जो सदैव आपकी किसी भी मांग पर दौड़े चले आते हैं।  किसी भी संकट में वह संकटमोचक की तरह खड़े होकर उस समस्या का हल करते हैं। वहीं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि जनता की अपेक्षा होती है कि उसकी जरूरतों को उसके जनप्रतिनिधि समझें और उस हिसाब से उन्हें सुविधाएं मुहैया कराएं और इस परिपाटी पर विधायक जैन पूरी तरह से खरे उतरते हैं। इन्हें। जनता की ज़रूरतें मालूम हैं। 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद आशा रानी जैन मंजू ठाकुर पराग जैन नरेंद्र नामदेव अंशुल परिहार अंशुल हर्षित चक्रेश अहिरवार अशोक नामदेव उषा नामदेव उभय मिश्रा मौजूद रहे।
Share:

Sagar: सरस्वती विद्यालय सूबेदार वार्ड में सिलाई केंद्र का शुभारंभ

Sagar: सरस्वती विद्यालय सूबेदार वार्ड  में सिलाई केंद्र का शुभारंभ



सागर। सरस्वती विद्यालय सूबेदार वार्ड सागर में सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर श्री जितेंद्र जी तिवारी द्वारा शाला को दो सिलाई मशीनें भेंट की गई।,पूर्व तहसीलदार श्री डी एन तिवारी ,श्रीमती प्रेमलता तिवारी, श्री राजकुमार जी पड़ेले, श्री विजय जी दुबे द्वारा प्रेरक मार्गदर्शन दिया गया। शाला के प्राचार्य श्री रामकृष्ण शर्मा जी द्वारा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया गया।शाला के अध्यक्ष श्री अरुण जी जैन ने सभी का आभार माना। इस अवसर पर शाला परिवार सहित श्री अरविंद जी दीक्षित, श्री बी डी  चौरासिया जी, एवं श्रीमती पुष्पलता तिवारी, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, श्रीमती आभा शर्मा उपस्थित रही। कार्यक्रम में शाला की छात्रायें एवं उनके अभिभावक थे।
Share:

राज्य स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्वर जुबली फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

राज्य स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्वर जुबली फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ


सागर, 9 जनवरी 2023।
विगत 25 वर्षों से लगातार राज्य स्तरीय दीनदयाल उपाध्याय  राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर स्थित कजली वन मैदान में किया गया ।
इस अवसर पर श्री प्रभु दयाल पटेल, श्री राजकुमार केसरवानी, वीरेंद्र पटेल, श्री पंकज मखारिया, श्री बलवंत राठौर, श्री सुनील देव,महाकोशल प्रांत के कार्यवाह ,श्री शेखर चौधरी, श्री श्याम सुंदर मिश्रा, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री हरिओम केसरवानी, श्री चेन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए की गई, प्रारंभिक मैच आष्टा एवं बड़ोदरा राजस्थान के बीच हुआ, सभी प्रतियोगियों का परिचय मुख्य अतिथियों द्वारा लिया गया एवं उनको शुभकामनाएं दी गई।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 वर्षों से यह फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्वर जुबली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता प्रतिदिन दोपहर 12 से सायं 4 तक बजे तक 16 जनवरी तक चलेगी, प्रतियोगिता में जीतने वाले को 51000 रू. की राशि प्रदान की जाएगी ,जबकि उपविजेता को 31000 रू. की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल सागर के बल्कि पूरे राज्यों के फुटबॉल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन एमडी त्रिपाठी ने किया।

आष्टा क्लब ने ५-१ से उद्घाटन मैच जीता 

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में आष्ट क्लब ने 5-1 से जीत दर्ज की । खेल के 12 वें मिनट में आष्टा क्लब को पेनाल्टी किक मिली जिसमें बिट्टू ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी । आक्रमण करते हुए खेल के 16 वें मिनट में फहदान ने मैदानी गोल कर 2-0 की बढ़त दिला दी । पलटवार करते हुए 22 वें मिनट में छीपर बढ़ोटा राजस्थान के खिलाड़ी ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया । पहले हाफ में दोनों टीमें 2-1 की बढ़त के साथ खेल रहे थे । खेल के दूसरे हाफ में छीपर बढ़ोदा राजस्थान ने कई आक्रमण किए पर वह मजबूत रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे । आष्टा क्लब के साकिब ने 19 वें मिनट में गोल कर 3-1 की बढ़त दिला दी । लगातार आक्रमण करते हुए 24 वें एवं 28 वें मिनट में अल्केज और मुस्तिकीन ने कमशः गोल कर 5-1 से अपनी टीम को जीत दी । आज के मुख्य निर्णायक डी . एस . भाटिया सहायक राजेश यादव सावन खान तथा फोर्थ एम्पायल गोल खान थे । 
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पूर्व पार्षद वीरेंद्र पटेल जी , अध्यक्ष श्री मिहीलाल बंटी राठौर जी पूर्व पार्षद हरिओम केशरवानी , राजकमल केशरवानी , विमल यादव , शेखर चौधरी मुबीन मकरानी , रविन्द्र अवस्थी , आलोक केशरवानी , विक्रम केशरवानी , राम प्रसाद विश्वकर्मा शिवम मथुरिया, मधु मौर्य , हमीद मकरानी , यूफिस सिद्धिकी , हेदर मकरानी नासिर मकरानी राजेश खटीक जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे । 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में 11000 श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन 10 जनवरी को

श्री पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में 11000 श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन 10 जनवरी को 

सागर। श्री पीपलेश्वर हनुमान मंदिर होटल वरदान में चल रहे 11000 (ग्यारह हजार) श्री हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का समापन हवन प्रसादी सहित मंगलवार 10 जनवरी 2023 को 12बजे होगा। 
 


 उल्लेखनीय है कि बागेश्वर पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रेरणा से 31 दिसम्बर 2022 को वरदान होटल स्थित श्री पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में यह अनुष्ठान प्रारंभ हुआ था। पं. नीरज वैद्य ने जानकरी देते हुए कहा कि भक्तवृंदों ने ग्यारह दिनों में प्रभु सेवा में बारह हजार से अधिक चालीसा पाठ समर्पित कर कार्यक्रम सफल बनाया। अनुष्ठान संकल्पकर्त्ता सबलोक परिवार ने हवन-पूजन में शामिल होने व प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित करने का निवेदन किया है।

Share:

श्रीमती आदर्श रानी जैन का दुखद निधन , बी एस जैन परिवार में शोक

स्वर्गीय सेठ श्रीमंत हुकुमचंद जैन की पत्नी श्रीमती आदर्श रानी जैन का दुखद निधन ,बी एस जैन परिवार में शोक

 
सागर।  स्वर्गीय सेठ श्रीमंत हुकुमचंद जैन की पत्नी श्रीमती आदर्श रानी जैन  और  स्वर्गीय नरेश चंद जैन,
 स्वदेश चंद जैन गुड्डू भैया अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण ,प्रकाश चंद जैन छोटे गुड्डू भैया की माताजी का आज सोमवार को दुखद निधन हो गया उनकी  अंतिम यात्रा कल  दिनांक 10/01/2023 दिन मंगलवार दोपहर 1:00 बजे निज निवास शोभा शांतिकुंज बंगला से नरयावली नाका मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल परिवार::स्वदेश चंद जैन गुड्डू भैया अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण प्रकाश चंद जैन छोटे गुड्डू भैया, पौत्र प्रिंस जैन, हर्ष जैन, पर्व जैन, मानस जैन । अशोक कुमार जैन काका जी, भतीजे नवीन जैन, सुरेश चंद जैन, प्रवीण जैन, उदय चंद, अमित जैन, uअनूप जैन, विक्रमादित्य जैन एवं समस्त समाज भूषण श्रीमंत परिवार ।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : निगमायुक्त▪️ क्षतिग्रस्तर मकानों और नालों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर

Sagar: सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : निगमायुक्त

▪️ क्षतिग्रस्तर मकानों और नालों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर 



सागर 09 जनवरी 2023। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त इंजीनियरों को निर्देश दिए है कि वह प्रतिदिन उन्हें सोपे गए वार्ड में जाकर सर्वेक्षण कार्य हेतु जो भी सुधार कार्य या मरम्मत कार्य कराए जाना है उन्हे शीघ्र पूर्ण कर जानकारी दें अन्यथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त ना करते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन अधिकारी वार्ड में जाकर अपनी लाईव लोकेसन सेंड करेंगे।
बैठक में निगमायुक्त श्री शुक्ला ने तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन इंजीनियरों को जिस वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह वहां के जोन प्रभारियों से समन्वय बनाकर कराए जाने वाले कार्यों की चेक लिस्ट बनाकर तत्काल कार्य कराना प्रारंभ करें और प्रतिदिन वार्डों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेते रहें ताकि कोई आवश्यक कार्य शेष ना रहे।
     बैठक में शौचालयों में जो भी मरम्मत या सुधार कार्य कराना है उन्हें भी तत्काल कराएं और उनमें जो सामग्री की आवश्यकता हो तो उसे भी तुरंत उपलब्ध कराई जाये। वार्डों की ऐसी सार्वजनिक दीवारें जहां लेखन या ब्यूटीफिकेशन का कार्य कराना है उसे 2 दिन में पूर्ण करें और किए जाने वाले कार्यों की फोटो भी ग्रुप में आवश्यक रूप से भेजे तथा वार्ड में भ्रमण के दौरान स्वयं की लाइव लोकेशन भी दें ताकि ज्ञात हो कि किस स्थान पर क्या कार्य हो रहा है।

उन्होंने सहायक यंत्री को भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र अंतर्गत  कार्य करने वाले उपयंत्रीओं के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते रहें समीक्षा के दौरान उपयंत्री महादेव सोनी को  लगातार  कार्यों में लापरवाही भर्ती पाए जाने पर उन्होंनें चेतावनी दी कि सौपें गये कार्य पूर्ण कराये नही तो अनुशासनात्मतक कार्यवाही की जायेगी । बैठक में संपूर्ण कार्यो की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त, श्री राजेश सिंह राजपूत को सौपी गई है।
बैठक में अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश सिंह राजपूत को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के लिये खतरनाक बने क्षतिग्रस्ति मकानों एवं नालों में किये गये अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाये। यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर चलती रहें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, प्र.कार्य.यंत्री श्री लखन साहू, श्री पूरनलाल अहिरवार, श्री रमेश चौधरी, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, श्री सुधीर मिश्रा, प्रभारी सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरु, उपयंत्री श्री रामाधार तिवारी, श्री दिनकर शर्मा, श्री राजकुमार साहू, श्री संयम चतुर्वेदी, आशिमा तिरकी, सृष्टि चौबे, कार्यालय अधीक्षक श्री आर.बी.जोशी, जोन प्रभारी शशांक रावत, विकास गुरु, अनिरुद्ध चाचौदिया सहित  अन्य, अधिकारी उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रवासी भारतीय विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर है, वे विश्व की भारत के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को शांत करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवससम्मेलन 2023 का शुभारंभ किया▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका बनाई है : मुख्यमंत्री श्री चौहान▪️सम्मेलन के स्मारक डाक टिकट “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं“का विमोचन भी किया▪️गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए

प्रवासी भारतीय विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर है, वे विश्व की भारत के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को शांत करें  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी

▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस
सम्मेलन 2023 का शुभारंभ किया

▪️प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका बनाई है : मुख्यमंत्री श्री चौहान
▪️सम्मेलन के स्मारक डाक टिकट “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं“
का विमोचन भी किया

▪️गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति  चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए


#PBDIndore #PM_at_PBDIndore

इंदौर। , 9 जनवरी 2023।
  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सदियों से विश्व को भारत को जानने की उत्सुकता रही है। भारतीय दर्शन, संस्कृति हमारे जीवन मूल्य, हमारी वैश्विक दृष्टि, हमारी गौरवशाली परंपराएं और आज के युग में भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था, विज्ञान, तकनीकी, प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं अंतरिक्ष विज्ञान सभी विशिष्ट है और विश्व के आकर्षण का केंद्र है। आज वैश्विक मंच पर भारत की अपनी एक अलग आवाज, अपनी एक अलग पहचान है, जो कि आने वाले समय में और मजबूत होगी। भारत के प्रति विश्व की जिज्ञासा बढ़ेगी।  प्रवासी भारतीयों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि विश्व की भारत के प्रति इस बढ़ती हुई जिज्ञासा को शांत करें। वे भारत के “सस्टेनेबल फ्यूचर“ के मॉडल को विश्व भर में प्रचारित करें।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत न केवल विश्व के ज्ञान का केंद्र है, बल्कि इसमें विश्व की दक्षता राजधानी बनने का सामर्थ्य है। भारत दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है। प्रवासी भारतीय, मेक इन इंडिया, योग, आयुर्वेद, कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प, मोटे अनाज को विश्व में प्रचारित करने में अपना अमूल्य योगदान दें।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और   विशिष्ट अतिथि सुरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी  का स्वागत किया। इस अवसर पर सम्मेलन का स्मारक डाक टिकट “सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं“ भी जारी किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत का ह््रदय प्रदेश मध्य प्रदेश अपनी विशेष पहचान रखता है। यहां का नर्मदा जल, यहां के वन, आदिवासी परंपराएं, यहां का अध्यात्म सब कुछ विशिष्ट और अविस्मरणीय है। उज्जैन में श्री महाकाल महालोक दिव्य और भव्य है। वहां जाकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन अवश्य करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है। इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है, फिर भी अपनी विरासत को समेटे रहता है। उन्होंने इंदौरी लहजे में कहा कि “अपन का इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है।“ यहां के नमकीन, पोहा, साबूदाना खिचड़ी, कचोरी, समोसे मुंह में पानी लाते हैं। यह भारत का स्वच्छतम शहर तो है ही, स्वाद की राजधानी भी है। यहां का अनुभव आप भुला नहीं पाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता का गौरव प्राप्त हुआ है। ऐसे समय में प्रवासी भारतीयों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। यह दुनिया को भारत के विषय में बताने का मौका है। अतिथि देवो की परंपरा को निभाते हुए इस अवसर को ऐतिहासिक बनाएं। जब प्रतिभागी अपने देश लौट के जाएं, तो वहां रहने वाले भारतीय उन्हें बुलाएं, उनके साथ संवाद करें।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज प्रवासी भारतीयों का पूरे विश्व में श्रेष्ठ योगदान है। वे समर्थ और सशक्त भारत के निर्माण में संलग्न हैं। वे जहां रहते हैं भारत को अपने साथ, अपने दिल में रखते हैं। भारत के प्रति उनका कमिटमेंट है। वे भारत के हित में हमेशा कार्य करते रहते हैं। प्रवासी भारतीयों द्वारा पूरे विश्व में किये गए श्रेष्ठ कार्यों का दस्तावेजीकरण किया जाए। उनके कार्यों को ऑडियो वीडियो माध्यम से प्रचारित किया जाए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारतीय मूल के जो व्यक्ति विदेशों में जन्मे हैं, उन्हें भी उनके माता-पिता के देश के बारे में जानने की उत्सुकता है। उन्हें भारत दिखाएं, भारत की परंपराओं से परिचित कराएं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सुरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताई गई बातें बहुत उपयोगी है। मोदी ने गले मिलकर दोनों का अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्व में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका बनाई है : मुख्यमंत्री श्री चौहान


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज सत्रहवें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन  के अवसर पर मध्यप्रदेश में हर्ष का वातावरण है। आजादी के अमृत काल में इंदौर में तो अमृत वर्षा हो रही है। इंदौर वासियों ने दिल के और घरों के द्वार प्रवासी भारतीयों के स्वागत में खोल दिए हैं। अनेक नागरिक अपने घरों में अतिथियों को ठहराने के लिए खुले दिल से आगे आए। मेहमानों का यादगार सत्कार किया गया है। प्रवासी भारतीय दिवस को यादगार बनाने इंदौर के ग्लोबल उद्यान में 66 राष्ट्रों के लोग पौधे लगाने आए। यह सराहनीय कार्य हुआ है।

पढ़े : प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार : सीएम शिवराज सिंह ▪️देश को प्रवासी भारतीयों से प्रेम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व :केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर▪️केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार▪️इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सशक्त और संपन्न भारत के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने आत्मनिर्भरता, स्वच्छता और मजबूत अर्थव्यवस्था के मंत्र दिए हैं। मध्यप्रदेश में उनके मंत्र को जमीन पर उतारा जा रहा है। उनके स्वच्छता के आह्वान को तो इंदौर ने ऐसा स्वीकारा है कि स्वच्छता के लिए एक-एक नागरिक ने झाड़ू उठा ली। इंदौर एक-दो बार नहीं, पूरे छह बार देश का सबसे साफ सुथरा शहर बना है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ज्ञान, आत्मनिर्भरता को समझा और लागू किया है। नागरिक होने के नाते इसमें सभी सहयोगी बनें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद के शब्द याद आते हैं, जब उन्होंने सौ साल पहले कहा था कि महानिशा का अंत निकट है। अब भारत माता अंगड़ाई लेकर विश्व को नेतृत्व देने आगे बढ़ रही है। एक नरेंद्र जी (स्वामी विवेकानंद) के शब्दों को दूसरे नरेंद्र (प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी) चरितार्थ कर रहे। वे दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देने की बात करते हैं। ऐसा कार्य मोदी जी ही कर सकते हैं। जब रूस और यूक्रेन का युद्ध हुआ तो भारतीय विद्यार्थी तिरंगा थामे बढ़ गए, मोदी जी ने राह निकाली। विद्यार्थी सुरक्षित रहे। मोदी जी सभी के सुख-समृद्धि की राह भी निकाली है। भारत विश्व में नेतृत्वकारी भूमिका में आगे आया है। वे दिलों पर राज करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रारंभ में मंच पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी और अन्य अतिथियों का अभिवादन कर स्वागत किया।


सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने कहा कि मां और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर हैं, भारत के स्वच्छतम शहर और स्मार्ट सिटी इंदौर में मिले प्रेम, सम्मान और सत्कार ने इस अनुभूति को साकार कर दिया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन दोनों देशों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा। राष्ट्रपति श्री संतोखी ने प्रवासी भारतीयों के लिए कैरेबियन देशों सहित अन्य देशों में हिंदी, योग, आयुर्वेद, अध्यात्म आदि पर प्रशिक्षण की व्यवस्था स्थापित करने की आवश्यकता बताई। इससे धर्म संस्कृति और हमारी परंपराओं को प्रवासी भारतीय समुदायों में भी सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी। राष्ट्रपति श्री संतोखी ने भारतीय उद्यमों और बैंकों को अपनी गतिविधियों का विस्तार कैरेबियन देशों सहित प्रवासी भारतीयों के बाहुल्य वाले देशों में करने संबंधी सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और उनकी वसुधैव कुटुंबकम के अनुरूप संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानने की दृष्टि से उपकृत हैं।


गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने अपने पूर्वजों की धरती भारत को प्रणाम तथा महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि आज का दिन भारत और गुयाना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति श्री इरफान अली ने कहा कि कोविड-19 काल में जब वैश्वीकरण की संपूर्ण व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशों की सहायता कर दुनिया को प्रेम और सहयोग का संदेश दिया। भारत विश्व में प्रतिभा और टेक्नोलॉजी के विकास में अन्य देशों की तुलना में कहीं आगे है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ देश आज दुनिया को नेतृत्व प्रदान कर रहा है। राष्ट्रपति श्री इरफान अली ने भारत और गुयाना की सामाजिक और सांस्कृतिक समानताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भौगोलिक दूरी की दृष्टि से भले ही दोनों देश दूर हो पर भावनात्मक रूप से निकटता बहुत अधिक है और भविष्य में हमारे संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे।


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, सुरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अवसर पर “सुरक्षित जाएं-प्रशिक्षित जाएं” की थीम पर जारी डाक टिकट का विमोचन किया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आरंभ में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी सहित बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी उपस्थित थीं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive