www.richhariyagroup.com

Sagar: साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित, सामाजिक कार्यक्रम होंगे भव्य

Sagar: साहू समाज का मिलन समारोह आयोजित, सामाजिक कार्यक्रम होंगे भव्य

सागर।  साहू समाज का मिलन समारोह सरस्वती मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया।  जिसमें समाज के करीब 4-5 हजार व्यक्ति शामिल हुए और अपनी एकता और शक्ति का परिचय दिया। मिलन समारोह का शुभारंभ  सागर नगर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी  और पूर्व विधायक पारुल साहू सहित समाज के प्रमुख लोगो ने दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना कर किया। इस मौके पर सभी लोगो ने समाज की एकता से कार्य करने का संकल्प लिया। 

उद्योगपतिराहुल साहू  क्रॉउन होटल उद्योगपति धर्मवीर साहू , उद्योगपति श्री महेश साहू , महेश दाल मिल सहित अनेक साहू  समाज की विभूतियो ने  समाज की एकता और अखंडता के लिए आज अपना समय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक  पारुल साहू  ने बताया कि साहू समाज में कोरोनावायरस की बीमारी से जिस परिवार मैं क्षति हुई माता-पिता नहीं है उनकी शिक्षा का जिम्मा उनके द्वारा  अपने पिता पूर्व विधायक  संतोष साहू  के नाम पर छात्रवृत्ति के नाम पर किया है। समाज के लोग इसका फायदा उठा सकते है। 

इस मौके पर नगर निगम महापौर  प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने समाज की एकता और इतनी संख्या में समाज के परिवार इकट्ठे हुए को देखते हुए कहा की साहू समाज ने हमें बहुत सहयोग दिया जिनकी बदौलत आज मैं इस पद पर हूं। अगर वह कभी भी किसी भी कार्य को कहेंगे तो मैं अपनी पूरी ताकत के साथ इनके साथ खड़ा रहूंगा साहू समाज का कभी भी नगर निगम में कोई काम होता है तो मैं पूरा साथ दूंगा। साहू समाज का सागर शहर के विकास में हमेशा योगदान रहा है। 

इस मौके पर  युवा नेता  राहुल साहू क्राउन पैलेस वालों ने कहा कि साहू समाज  मां कर्मा देवी जयंती पर जो मंदिर के सामने कार्यक्रम आयोजित करता है। उसको और अधिक गरिमामय और भव्य तरीके से मनाना चाहिए । जैसे  महिलाएं कार्यक्रम के दौरान जमीन में  बैठतीं हैं । वह कार्यक्रम किसी खुली जगह में कुर्सियों लगाकर सुसज्जित तरीके से करें। इसके  लिए उन्होंने अपनी तरफ से ₹100000 रुपए कर्मा जयंती पर कार्यक्रम में देने की घोषणा की। इसके अलावा ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष साहू ने जो साहू मिलन कार्यक्रम किया है जिसने समाज की एकता को बढ़ाया है उसके लिए इस कार्यक्रम में ₹50000 की राशि इस कार्यक्रम के लिए देने की घोषणा की। जिससे समाज में एकता और अखंडता बनी रहे ।

कार्यक्रम में सुशील साहू ने कहा कि समाज के कुछ व्यक्ति जो अभी भी पूर्व होने के बाद ट्रस्ट की संपत्ति को नहीं छोड़ रहे हैं वह समाज के लिए बड़ी ही शर्मनाक बात है। समाज एक रहनी चाहिए पद महत्वपूर्ण नहीं होता ।भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी और युवा मंडल ने जो सिविल में केस लड़ा उसमें भगवान की हार हुई और समाज के युवा मंडल की जीत हुई यह बड़ी शर्मनाक बात है।

 इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक श्री हुलासी रामजी साहू ,श्री गिरधारी लाल  साहू महेश दाल मिल, प्रकाश साहू  प्रकाश दाल मिल ,सुशील साहू ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष साहू ,शैलेंद्र साहू ,मुकेश साहू ,राजू बाबा  सेलू वेल्डिंग, संजय साहू संदीप साहू युवा मंडल कैलाश साहू राजेश साहू , संदीप साहू ,संजीव साहू संदीप साहू विजेंद्र साहू संदीप एलआईसी अशोक साहू पार्षद , दिनेश साहू जी महिला शक्ति में संध्या साहू  सुमन साहू  जवाहरगंज पार्षद, मनोहर साहू और हजारों की संख्या में समस्त साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: क्वायला के समीप सड़क दुर्घटना मे तीन की मौत, एक घायल

Sagar: क्वायला के समीप सड़क दुर्घटना मे तीन की मौत, एक घायल 

सागर 8 जनवरी।  मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा थाना अंतर्गत क्वायला के समीप दो मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत मे तीन की मौके पर मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य को जिला चिकित्सालय सागर रैफर किया गया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की दोपहर बाद सागर बंडा मार्ग पर क्वायला के समीप दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना मे सभी घायलो को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।  जहा ड्यूटी डाक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया।  जिनमे रोहित पिता वीर सिंह, पिकेश पिता रमेश, वसंत पिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।  जिसे बण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सागर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023▪️निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023

▪️निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार करेगी पूरी मदद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


#पधारो_म्हारे_घर
#PBD2023  #PBDindore 
#IndoreWelcomeNRIs
#NRISummit2023
#NRISummitIndore

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन व्यक्तिगत भेंट और चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार भरपूर मदद करेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी नवीन निवेश का स्वागत है। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को पर्याप्त बढ़ावा दिया गया है। प्रदेश में इस क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर में 600 मेगावाट के फ्लोटिंग संयंत्र की स्थापना का कार्य हो रहा है। साथ ही शाजापुर, नीमच, छतरपुर और मुरैना आदि स्थानों में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रयास किए जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए राज्य की नीति के अनुसार पूरी सहायता दी जाएगी। पूर्व वर्षों में रीवा में सौर ऊर्जा परियोजना से लाभ लिया गया है। मध्यप्रदेश शरबती गेहूँ और बासमती चावल के साथ मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहता है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के प्रथम दिन मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में विभिन्न प्रवासी भारतीय और उद्योगपतियों से कहा कि आज से करीब 20 वर्ष पहले मध्यप्रदेश में बिजली, पानी और सड़कों से जुड़ी समस्याएँ देखी जाती थी। दो दशक में इन क्षेत्रों में व्यवस्थाएँ मजबूत की गईं। आवश्यक अधो-संरचना के विकास और विभिन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने से निवेश आने लगा। योग्य युवाओं को काम मिलने लगा। प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ और मध्यप्रदेश अनेक क्षेत्र में अग्रणी हो गया है। अब नवीन क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्युटिकल, कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, खाद्य प्र-संस्करण और टेक्सटाईल उद्योगों के विकास के ठोस कदम उठाये गये। प्रदेश में निवेश के लिये प्रवासी भारतीयों की भी रूचि बढ़ रही है। इस सम्मेलन में प्राप्त सुझावों और इसके पश्चात प्राप्त प्रस्तावों का संबंधित विभागों से परीक्षण करवा कर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की नवीन कोशिशें की जायेंगी।


मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज जिन क्षेत्रों में निवेश के लिए इच्छुक प्रवासी भारतीय और निवेशकों ने भेंट की, उनमें शिक्षा और कौशल विकास, आईटी, साइंस लेब स्थापना, नवकरणीय ऊर्जा, जैविक उत्पादों को बाजार दिलवाने, पर्यटन और मिश्रित मार्शल आर्टस एवं फिटनेस केन्द्रों को प्रारंभ किए जाने से संबंधित क्षेत्र शामिल हैं।

__________

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023भारत की प्रगति में प्रवासी भारतीय विश्वसनीय भागीदार : सीएम शिवराज सिंह ▪️देश को प्रवासी भारतीयों से प्रेम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व :केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर▪️केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार▪️इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

__________

 आज भेंट करने वाले प्रमुख प्रवासी भारतीय और उद्योगपति

मुख्यमंत्री श्री चौहान से यूएई सहित खाड़ी के देशों में सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी के श्री साजन लतीफ ने भेंट की। श्री साजन 20 व्यवसायी बंधुओं के समूह के साथ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने चिकित्सा पर्यटन और कार्गोशिपिंग में निवेश की पहल की है। आज यूएई के ही डॉ. सिद्दीक अहमद ग्रुप ने भी भेंट कर निवेश की मंशा से अवगत करवाया। पोलोस थेपेला समूह (कतर) के साथ ही वहीं के श्री अमान हैदर ने भेंट की।


मुख्यमंत्री श्री चौहान से मूलत: दतिया के निवासी और वर्तमान में यू.के. में निवासरत अंकित बोहरे ने भेंट कर जिला स्तर पर इनक्यूबेशन नेटवर्क बनाने की भावना से अवगत करवाया है। उन्होंने जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री अश्वजीत गर्ग ने देवास जिले में गैर वन क्षेत्र में पर्यटन रिसोर्ट के प्रस्ताव से अवगत कराया। वर्तमान में इंदौर जिले में महू के निकट 25 एकड़ क्षेत्र में वनोपज उत्पादन और वनोपज के प्र-संस्करण के कार्य के बाद देवास में ऐसी ही इकाई प्रारंभ करने की मंशा से अवगत कराया।



मुख्यमंत्री श्री चौहान से राजस्थान के मूल निवासी और कुवैत में रहने वाले श्री धनराज पांचाल ने कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई।

मुख्यमत्री श्री चौहान से यू.के. निवासी फुटबॉल फेन के फाउंडर और सीईओ श्री अमित सिंह राठौर ने वेब-3 से जुड़ी नवीनतम जानकारियों को साझा करते हुए आई.टी. के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में कार्य करने की मंशा से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से बहवान इंटरप्राइजेस के फाइनेंशियल एडवाइजर श्री अनिल नाहर ने बहरीन में संचालित मिश्रित (मिक्सड) मार्शल आर्टस और फिटनेस के अपने व्यवसाय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश में कार्य का अवसर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।



डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि वे गल्फ इंडिया कंसल्टेंट के माध्यम से कार्यरत हैं। सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी उनकी विशेषज्ञता है। मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में सोलर मैन्युफैक्चरिंग और इंटीग्रेशन हब स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अल रामा इंटरनरेशन ट्रेडर्स के श्री राजेश रामसिंघानी ने भवन निर्माण क्षेत्र में कार्य की मंशा बताई। मुख्यमंत्री श्री चौहान से पी. उन्नीकृष्णन और श्री अब्दुल जलील ने भेंट कर अपने शुगर और पेपर इंडस्ट्री के कार्य अनुभव की जानकारी दी और मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री श्री चौहान से श्री धनंजय बालपांडे ने भेंट कर साइंस लेब स्थापना में रूचि प्रदर्शित की।

सभी एकजुट होकर विकास के प्रयासों को साकार करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भेंट करने वाले प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस और जीआईएस से मध्यप्रदेश की विशेषताएँ अनेक देशों के सामने आएंगी। विशेषकर स्टार्टअप क्षेत्र में मध्यप्रदेश में 2500 से अधिक स्टार्टअप की उपलब्धि प्रामाणिक बनी है। मध्यप्रदेश के युवा लंबी उड़ान भरना चाहते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश में स्वच्छता को लेकर समन्वित विकास के अनेक कार्य हुए हैं। सरकार, प्रशासन और जनता एकजुट होकर विकास के नए प्रयासों को साकार करेंगे।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: भूमाफिया से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि की शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

Sagar: भूमाफिया से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि की शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त


सागर 8 जनवरी 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा जिले में भू माफियाओं सहित अन्य माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में बंडा विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक एवं तहसीलदार श्री गोपाल शरण पटेल के द्वारा कार्रवाई की गई ।


तहसीलदार श्री गोपाल शरण पटेल ने बताया कि तहसील बंडा अंतर्गत नगर बंडा के वार्ड क्रमांक 6 में भू माफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही की गई। ग्राम बंडा का पटवारी हल्का नंबर 43 की शासकीय भूमि खसरा नंबर 823 /1 कुल रकबा 6.58 हे मैं से  कुल 20000 वर्गफुट में मनोज पिता कंछेदी लाल  द्वारा किया गया अतिक्रमण जेसीबी की सहायता से तोड़ा गया। इस भूमि की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में नगर पालिका अधिकारी श्री पी डी पाठक सहित राजस्व ,नगरीय निकाय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                              

Share:

रेलवे लाइन पर पुलिया निर्माण के दौरान गिरा सरियों का जाल, अब तक दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

रेलवे लाइन पर पुलिया निर्माण के दौरान गिरा सरियों का जाल, अब तक दो मजदूरों की मौत, तीन घायल 


सागर। एमपी के सागर में जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास बीना-कटनी थर्ड रेल लाइन पर निर्माणाधीन पुलिया पर लगाया जा रहा सरियों का जाल गिरने से घायल हुए एक और मजदूर की आज  मौत हो गई है। हादसे में अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 मजदूर घायल हैं।

मोतीनगर पुलिस के अनुसार रेलवे पुलिया हुए हादसे में घायल सुनील पुत्र जगदीश उम्र 30 साल निवासी झारखंड को गंभीर अवस्था में सागर के भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह करीब 5 बजे सुनील ने दमतोड़ दिया। सूचना पर मोतीनगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इससे पहले हादसे में भारत अहिरवार की मौत हो चुकी है।


घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

रेलवे की पुलिया पर हुए हादसे में खुरई के बनहट गांव निवासी मजदूर रामदास पिता हरजू अहिरवार (30), अनिल पिता भागीरथ अहिरवार (18 ), वृंदावन पिता भरत कुर्मी (20) घायल हैं। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मंडल स्तर से घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।

सरिया का जाल गिरने से हुआ था हादसा 

जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास बीना-कटनी थर्ड रेल लाइन पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा है। कल  शनिवार की शाम को  मजदूर पुलिया क्रमांक- 1016 पर सरियों का जाल बांध रहे थे। तभी अचानक सरियों का जाल गिर गया। जिसके नीचे 6 मजदूर दब गए। घटना देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तबाड़तोड़ सरियों को अलग कर मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार को ही घायल भारत अहिरवार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल 4 मजदूरों का इलाज चल रहा था। जिनमें से सुनील ने रविवार की सुबह दमतोड़ दिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: सरकारी डॉक्टर ने स्टाफ नर्स से की अभद्रता,आडियो वायरल ▪️हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सरकारी डाक्टर ने बकी गालियां....▪️पुलिस ने जांच शुरू की

Sagar: सरकारी डॉक्टर ने स्टाफ नर्स से की अभद्रता,आडियो वायरल 

▪️हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सरकारी डाक्टर ने बकी गालियां....

▪️पुलिस ने जांच शुरू की 
 
सागर । सागर शहर के संत रविदास वार्ड की संजीवनी क्लीनिक में पदस्थ डॉ अभिमन्यु अहिरवार का ऑडियो वायरल हुआ है।  जिसमें उन्होंने पहले नर्सिंग स्टाफ से रिपोर्ट मांगी और फिर धौस बताते हुए नर्सिंग स्टाफ नर्स से अभद्रता करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों को गालियां भी दे डाली। ऑडियो में डॉक्टर स्टाफ नर्स से डेली रिपोर्ट की मांग कर रहा है जब स्टाफ नर्स ने 10 मिनट में रिपोर्ट देने की बात कही तो डॉक्टर भड़क गए पहले तो उन्होंने कहा की जिन्होंने रिपोर्ट नहीं भेजी है, उनका नाम बताओ मैं सरकार से बाहर निकलवा दूंगा ।इसके बाद नर्सिंग स्टाफ को भी हटाने की धमकी देते हुए कहा की तुम ड्यूटी पर आओ यह परिवार वालों को बुला लो सबको औकात दिखा दूंगा। क्या मिला हड़ताल करके मेरा जो नुकसान किया है तुम लोगों को बताता हूं। बहुत चल रहे हो इसके बाद डॉक्टर ने संविदा के अध्यक्ष को भी गाली दे डाली ।। मामला सामने आते ही संविदा कर्मचारी आक्रोशित हैं उनका कहना है कि डॉ अभिमन्यु  का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार मारपीट और हितग्राहियों से अभद्रता करने का मामला सामने आ चुका है । लेकिन विभाग द्वारा औपचारिक कार्रवाई करके डॉक्टर की अभद्रता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस मामले में आक्रोशित नर्सिंग स्टाफ और एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने मोतीनगर थाने  पहुंचे और आवेदन दिया।


डा अभिमन्यु पर कारवाई नही हुई तो आंदोलन पर करेंगे: अमिताभ चौबे




संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक अमिताभ चोबे बताया कि डा अभिमन्यु पहले भी कर्मियो के साथ अभद्र व्यवहार कर चुके है। इस दफा उन्होंने  स्टाफ नर्स मंजू रैकवार अभद्रता के साथ  बात की और अपने अधिकारियों और संगठन के लोगो को भी गलियां बकी ।यह निंदनीय है। हम लोग थाने में एफआईआर लिखाने आए है। यदि डा अभमन्यु के खिलाफ कार्यवाई नही की गई तो पूरे जिले में आंदोलन होगा और प्रदेश स्तर पीआर लड़ाई  लड़ी जायेगी। प्रदेश संयोजक अमिताभ चोबे और नर्स ने आज दूसरे दिन भी थाने में पहुंचे और साक्ष्य मुहैया कराए। इस घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी बनी है। 

पुलिस ने जांच शुरू की




मोतीनगर थाना प्रभारी  मानस दिवेदी के अनुसार स्टाफ नर्स ने डा  अभिमन्यु के खिलाफ आवेदन दिया है। इसकी  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

साप्ताहिक राशिफल : 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक

▪️पंडित अनिल पाण्डेय

जय श्री राम
महाकवि जयशंकर प्रसाद जी की कविता है
सब जीवन बीत जाता है
धूप छांव के खेल से  सदृश
सब जीवन बीत जाता है ।।
जीवन में कभी दुख के क्षण आते हैं और कभी सुख के । हमें यह मालूम नहीं होता कि  हमारे  जीवन की गाड़ी कब खराब रास्ते पर होगी और कब अच्छे रास्ते पर  । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार ।  आज मैं आप सभी के सामने 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के माघ कृष्ण पक्ष की द्वितीया से माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के  सप्ताह में आपकी गाड़ी कब अच्छे रास्ते पर होगी और कब खराब रास्ते पर बताने के लिए प्रस्तुत हूं।
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा कर्क राशि में रहेंगे । सिंह और कन्या राशि से होते हुए 14 तारीख को 2:15 रात्रि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे । सूर्य प्रारंभ में धनु राशि में रहेंगे अगर 14 तारीख को 3:10 रात्रि से मकर राशि में गमन करेंगे । मंगल प्रारंभ में विश्वास में बकरी रहेंगे और 13 तारीख के 3:12 दिन से वृष राशि में ही मार्गी हो जाएंगे । पूरे सप्ताह वक्री बुध  धनु राशि में  ,गुरु मीन राशि में शनि और शुक्र  मकर राशि में तथा राहु मेष राशि में रहेंगे ।
आइए अब हम राशिफल राशिफल की चर्चा करते हैं

मेष राशि
इस सप्ताह भी  भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । कार्यालय में आपकी स्थिति उत्तम रहेगी ।  धन आने की योग है ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे ।  आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । व्यापार ठीक ठाक चलेगा । इस सप्ताह आप के लिए 9 और 15 जनवरी अनुकूल तथा उपयुक्त है । 13 और 14 जनवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है ।मुकदमे में आपको सफलता मिलेगी । भाग्य आपका साथ देगा । आपके स्वयं का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी उत्तम एवं अनुकूल है । 15 जनवरी को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल ,अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को सूर्य मंत्र के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता नहीं मिल पाएगी । धन कम आने का योग है । रोगों से मुक्ति पाना संभव है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 जनवरी उत्तम और लाभप्रद हैं  । 9 जनवरी को आपको धन लाभ हो सकता है । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं।  आज का शुभ दिन शुक्रवार है।


कर्क राशि
अविवाहित जातकों के लिए बहुत सुंदर अवसर है । आपके विवाह की बात अच्छे रूप से चलेगी । प्रेम संबंधों में  भी वृद्धि होगी  । जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपके संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा । भाइयों से आपका संबंध खराब हो सकता है । अगर आप कर्मचारी हैं तो अधिकारी से बहस में उलझने से बचें। । थोड़ा बहुत धन आने का योग है ।  शत्रु परास्त होंगे । 9 और 15 जनवरी आपके लिए उपयुक्त हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी और मंगल देव की आराधना करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि
आपका आपके जीवन साथी का और आपके माताजी का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में परेशानी आ सकती है । भाग्य  आपका बहुत कम साथ देगा । नये शत्रु बन सकते हैं । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान के संबंध आपसे खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी अनुकूल और लाभदायक हैं । 9 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


कन्या राशि
कन्या राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह वर्ष  अच्छा है । आपके प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।आपके संतान के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा ।संतान से आपके संबंध भी अच्छे होंगे ।  संतान की उन्नति भी होगी ।  मुकदमों में मामूली सफलता मिल सकती है ।  माताजी को मामूली कष्ट हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का अच्छा योग है । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 जनवरी उत्तम और लाभप्रद है । 10, 11 और 12 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे सप्ताह पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह  लोगों के बीच में आप को सम्मान प्राप्त होगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । सुख की कोई सामग्री आप खरीद सकते हैं । भाइयों से संबंध अच्छा रहेगा । एक बहन या एक भाई से संबंध खराब हो सकता है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा बहुत खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 15 जनवरी उत्तम और  कार्य योग्य है। 13 और 14 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और पानी से अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक हो  सकता है । आपके जीवनसाथी , माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके पास  धन आने का अच्छा योग है । भाई बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे । संतान की उन्नति हो सकती है ।  संतान से आपको सहयोग भी प्राप्त होगा। । खर्चे बढ़ेंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 ,11 और 12 जनवरी उत्तम और परिणाम दायक है । 15 जनवरी को आपको सचेत रहकर  कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें और शिवजी का जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि 
यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है । आपके पास धन आने का अच्छा योग है । आपके सुख में वृद्धि होगी । आप सुख संबंधी कोई सामान क्रय कर सकते हैं ।  आपके घर में कोई शुभ कार्य होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 जनवरी उत्तम फलदायक है । 9 जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
मकर राशि के अविवाहित जातकों के विवाह तय होने का संबंध निकट आ रहा है । इस सप्ताह आपके पास उत्तम प्रस्ताव आएंगे । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । मुकदमे में आप जीत सकते हैं । आपके माताजी और पिताजी को कष्ट हो सकता है । भाइयों से संबंध अच्छे रहेंगे । भाइयों की उन्नति होगी । इस सप्ताह आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 15 जनवरी शुभ लाभदायक है ।  10 ,11 और 12 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य है । धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । व्यापार में उन्नति होगी । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । दूर देश की यात्रा भी हो सकती है । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी को थोड़ी परेशानी हो सकती है । आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं । इस सप्ताह आपके लिए 10, 11 और 12 जनवरी उन्नतिदायक हैं । 9, 13 और 14 जनवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं ।  9, 13 और 14 जनवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा मिलेगी । आपको अच्छी सीट भी मिल सकती है । धन आने का अच्छा योग है ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी के पेट में कोई समस्या हो सकती है । भाइयों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । आपके प्रेम संबंधों को बल मिलेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 जनवरी फलदाई है ।  10, 11 ,12 और 15 जनवरी को आपको सावधान रहना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन▪️राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर-कमलों से होगा समापन▪️तीन दिवसीय सम्मेलन में विश्व के प्रवासी भारतीयों का होगा समागम #NRISummit2023


    
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन

▪️राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर-कमलों से होगा समापन

▪️तीन दिवसीय सम्मेलन में विश्व के प्रवासी भारतीयों का होगा समागम


#PBD2023
#NRISummit2023
भोपाल  शनिवार, जनवरी 7 जनवरी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का 9 जनवरी को शुभारंभ करेंगे और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु समापन करेंगी। पीबीडी में विश्व में रह रहे हजारों प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक होगा। पीबीडी सम्मेलन में संपूर्ण विश्व के प्रवासी भारतीय विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे। प्रवासी भारतीयों को देश और प्रदेश की उपलब्धिओं और क्षमताओं से रू-ब-रू कराया जायेगा। सांस्कृतिक गतिविधियाँ होगी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर-कमलों से तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन पर प्रवासी भारतीयों का सम्मान होगा।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के प्रथम दिवस 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर गुयाना के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी तथा ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य सुश्री ज़ेनेटा मैस्करेनहास शामिल होंगी। पीबीडी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

युवा प्रवासी भारतीय दिवस


पीबीडी सम्मेलन के प्रथम दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन, सचिव (सीपीवी, ओआईए) विदेश मंत्रालय डॉ. औसाफ सईद का स्वागत भाषण, केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर का उद्बोधन, गेस्ट ऑफ ऑनर सुश्री ज़ेनेटा मैस्करेनहास संसद सदस्य ऑस्ट्रेलिया का विशेष संबोधन होगा। केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संबोधित करेंगे। सचिव युवा मामले और खेल सुश्री मीता राजीवलोचन आभार व्यक्त करेंगी।

पहले दिन केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्लेनरी सेशन में नवाचारों और नई प्रौद्योगिकी में प्रवासी युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी। इसके बाद प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं से संबंधित 3 सेक्टर्स, टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट्स : वीविंग द ग्रोथ स्टोरी ऑफ एम.पी., सूचना प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेक्टर में मध्यप्रदेश में होने वाले परिवर्तनों की कहानियाँ, हेल्थ केयर एण्ड फार्मास्यूटिकल्स इन्वेस्टमेंट : रिशेपिंग द ग्लोबल हेल्थ वेल्यू चेन पर सत्र होंगे। इसके बाद 3 महत्वपूर्ण सत्र में इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश- द फूड बास्केट, स्टार्टअप ईको सिस्टम-अनलीशिंग द एन्ट्रेप्रेन्योरियल स्ट्रेंथ ऑफ मध्यप्रदेश एवं टूरिज्म अपॉर्चुनिटी इन द हॉर्ट ऑफ इन्क्रेडिबल इण्डिया, विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा होंगी। शाम को मध्यप्रदेश की अनूठी सांस्कृतिक विशेषताओं पर आधारित सांस्कृतिक सम्मेलन होंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी 9 जनवरी को करेंगे प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर स्वागत उद्बोधन देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान, विशिष्ट अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली का उद्बोधन होगा। मंचासीन अतिथियों द्वारा विशेष डाक टिकिट "सुरक्षित जायें, प्रशिक्षित जायें’’ जारी किया जायेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसके बाद भारतीय प्रवासी दिवस प्रदर्शनी "आजादी का अमृत महोत्सव-भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतियों का योगदान’’ का उद्घाटन होगा। गुयाना के साथ समझौता ज्ञापन एवं समझौतों का आदान-प्रदान होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चन्द्रिका प्रसाद संतोखी के साथ बैठक होगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में लंच के बाद "अमृत काल में भारतीय हेल्थ केयर ईको सिस्टम को बढ़ावा देने में भारतीय डायस्पोरा की भूमिका : विजन @ 2047’’ विषय पर प्लेनरी सेशन होगा। शाम को केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन की अध्यक्षता में भारत की सॉफ्ट पॉवर का लाभ उठाना-शिल्प व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सद्भावना’’ विषय पर सत्र होगा। इसके बाद सांस्कृतिक सम्मेलन एवं रात्रि भोज होगा।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु पीबीडी के समापन सत्र में प्रवासीय भारतीयों को सम्मानित करेंगी

पीबीडी के तीसरे दिन 10 जनवरी को प्रथम सत्र में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में "भारतीय कार्य-बल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम बनाना – भारतीय डायस्पोरा की भूमिका’’ विषय पर सत्र होगा। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में "राष्ट्र निर्माण के लिये एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का उपयोग करना’’ विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा भोज का आयोजन किया गया है। इसके बाद राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुँचेंगी और सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भेंट करेंगी। केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर स्वागत भाषण देंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु प्रवासी भारतीयों को पुरस्कार प्रदान करेंगी और सम्मेलन को संबोधित करेंगी। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ 17वें पीबीडी सम्मेलन का समापन होगा।

 पीबीडी का इतिहास

प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) प्रतिवर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की घोषणा की थी। यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है। गांधी जी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे।

पहला प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2003 में मनाया गया था। यह दिन भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान का प्रतीक है। वर्ष 2015 से पीबीडी का द्विवार्षिक आयोजन हो रहा है।

इस विषय पर भारतीय प्रवासी समुदायों के योगदान को पहचानने के लिए विशेष सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। पीबीडी सम्मेलन विश्व के 110 देश के भारतीय प्रवासी समुदायों को परस्पर मेलजोल और वैचारिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है, जिससे विश्व में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में विश्वास और सद्भावना का वातावरण बनता है। हर साल पीबीडी सम्मेलन पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है।

अतीत में इस सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर अनेक राष्ट्र के राष्ट्रध्यक्षों और दुनिया भर से आए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया है। विभिन्न राष्ट्रों से आए सैकड़ों एनआरआई और पीआईओ की उत्साही भागीदारी इस सम्मेलन की सफलता का प्रतीक है।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मान

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार (पीबीएसए) भी प्रदान किए जाते हैं। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार अनिवासी भारतीय, भारतीय मूल के व्यक्ति को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। यह पुरस्कार अनिवासी भारतीय द्वारा स्थापित और संचालित किसी संगठन या संस्था को भी दिया जाता है। यह पुरस्कार विदेश में भारत के बारे में बेहतर समझ बनाने, भारत के कारणों का समर्थन करने और स्थानीय भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए काम करने के लिए भारतीय डायस्पोरा के योगदान को याद करने के लिए प्रदान किया जाता है। अब तक 269 प्रवासी सदस्यों को पीबीएसए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसमें व्यक्तिगत और साथ ही संगठन दोनों शामिल हैं। वर्ष 2021 के लिए, दुनिया के 26 देश में कार्य कर रहे 15 भारतीय राज्य से संबंधित व्यक्तियों और संगठनों को कुल 30 पुरस्कार प्रदान किए गए थे। ये पुरस्कार व्यवसाय, सार्वजनिक/सामुदायिक सेवाओं, चिकित्सा, भारतीय संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में प्रदान किए गए।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive