स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है मंत्री गोपाल भार्गव
’गढ़ाकोटा में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ समापन’
सागर, 7 जनवरी 2023
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर गढ़ाकोटा के बागवान वृद्दाश्रम में आयोजित किया गया।
समापन अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और मैं हमेशा मानव सेवा करता रहूंगा। भगवान मुझे इस प्रकार की शक्ति दे कि कोई भी व्यक्ति इसी प्रकार से परेशान न हो और मैं उनकी परेशानियों को दूर करता रहू । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए हम सबको स्वस्थ रहना चाहिए । इस स्वास्थ्य शिविर के पीछे मेरा यही उद्देश्य था कि मेरे क्षेत्र के सभी व्यक्ति स्वस्थ रहें और स्वस्थ मन से अपना जीवन यापन करें।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में जो भी गंभीर व्यक्ति डॉक्टर द्वारा चिन्हित किए गए हैं, उनको एंबुलेंस एवं बसों के माध्यम से चिरायु अस्पताल भोपाल अच्छे से अच्छे इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मैं कल से ही भोपाल में इनकी लगातार स्वास्थ्य के बारे में मानीटरिंग करूंगा।
उन्होंने कहा कि हमइसी प्रकार से मानव सेवा करते रहे ,लोगों की मदद करते रहे । उन्होंने कहा कि कई प्रकार के दान होते हैं, कन्यादान और स्वास्थ्य दान बड़ा होता है। आप सभी लोग मानव सेवा करते रहे ।
स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, कैंसर ,हड्डी रोग ,स्त्री रोग, छाती एवं क्षय रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, ह््रदय रोग, टेस्ट ट्यूब विधि द्वारा बच्चा ,नाक ,कान ,गला, सर्जरी ,चर्म रोग ,मानसिक रोग के मरीजों की जांच करते हुए मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया।
शिविर में डिजिटल एक्स-रे ,सोनोग्राफी, इको, ईसीजी, पीएफटी, डायबिटीज की जांच, सभी प्रकार के खून की जांच ,निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज मुफ्त किया गया।
चिन्हित करते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा भोपाल में अच्छे से अच्छे निशुल्क इलाज के लिए 780 व्यक्तियों को जांच के उपरांत बसों द्वारा गढ़ाकोटा से भोपाल भेजा गया। शिविर में 12,500 मरीजों को दवाइयां वितरित की गई ।750 एक्सरे, 750 सोनोग्राफी ,500 ईसीजी ,10,200 खून की जांच सहित 12,500 लोगों को दवाई वितरित की गई।
स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, कैंसर ,हड्डी रोग ,स्त्री रोग, छाती एवं क्षय रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, ह््रदय रोग, टेस्ट ट्यूब विधि द्वारा बच्चा ,नाक ,कान ,गला, सर्जरी ,चर्म रोग ,मानसिक रोग के मरीजों की जांच करते हुए मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया।
शिविर में डिजिटल एक्स-रे ,सोनोग्राफी, इको, ईसीजी, पीएफटी, डायबिटीज की जांच, सभी प्रकार के खून की जांच ,निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज मुफ्त किया गया।
चिन्हित करते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा भोपाल में अच्छे से अच्छे निशुल्क इलाज के लिए 780 व्यक्तियों को जांच के उपरांत बसों द्वारा गढ़ाकोटा से भोपाल भेजा गया। शिविर में 12,500 मरीजों को दवाइयां वितरित की गई ।750 एक्सरे, 750 सोनोग्राफी ,500 ईसीजी ,10,200 खून की जांच सहित 12,500 लोगों को दवाई वितरित की गई।
दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में भारत सरकार और राज्य सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का भी काम हुआ । जिसमे 593 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए।
मंत्री श्री भार्गव ने श्री अभिषेक भार्गव एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी इसी प्रकार मानव सेवा का काम बगैर किसी निस्वार्थ भाव से करते रहे। श्री भार्गव ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की और कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए, क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।
जिले का अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य व उपचार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं दी। चिकित्सीय टीम को अभिषेक भार्गव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बुजुर्ग महिला व पुरुषों ने अपना पंजीयन कराते हुए स्वास्थ्य लाभ उठाया ।
शिविर में अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे तहसीलदार कुलदीप पाराशर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी डॉ सुयश सिंघई, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या ,शाहपुर नपा अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, लघु वनोपज संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश कोरी, संजय दुबे, रहली नपा अध्यक्ष देवराज सोनी, सीएमओ धनंजय गुमास्ता,संजू तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल , पार्षदगण , चिकित्सीय टीम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मंच संचालन विक्की जैन ने किया एवं आभार श्री अभिषेक भार्गव ने व्यक्त किया।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________