Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दो दर्जन लोगों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष ली भाजपा सदस्यता

 दो दर्जन लोगों ने मंत्री  भूपेंद्र सिंह के समक्ष ली भाजपा  सदस्यता


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष मालथौन विकासखंड के भैलैंया ग्राम के दो दर्जन ग्रामजनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ये सभी ग्रामजन सागर स्थित मंत्री कार्यालय आए जहां सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बलराम सिंह और बरोदियां कलां पार्षद गोविंद सिंह परसोन के नेतृत्व में आए भैलेंया के इन नवागत कार्यकर्ताओं ने बड़े पुष्पहार से मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया। मंत्री श्री सिंह ने भाजपा में शामिल हुए नवागत कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया और सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करने का संदेश दिया। 


भाजपा में शामिल होने वालों में भेलैंया ग्राम से श्रीमती रीना सुखपाल सिंह लोधी, सुखपाल सिंह लोधी, रोशन सिंह लोधी, अनंत सिंह लोधी, मुन्नालाल अहिरवार,, रामगोपाल अहिरवार, जहीर खान, दशरथ राजपूत, छोटेलाल  काशीराम अहिरवार, गुलाब अहिरवार, भीकम अहिरवार, प्रहलाद  अहिरवार, जाहर सिंह, परमानंद, मोहन सिंह, श्यामलाल, शोभाराम, भगोले सहित अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। 



Share:

Sagar: 51 प्रतिशत वोट पाना हमारा लक्ष्य, इसके अनुरूप बूथ और शक्ति केंद्रों को तैयार करें : हितानंद शर्मा▪️भाजपा की संभागीय बैठक संपन्न

Sagar: 51 प्रतिशत वोट पाना हमारा लक्ष्य, इसके अनुरूप बूथ और शक्ति केंद्रों को तैयार करें : हितानंद शर्मा

▪️भाजपा की संभागीय बैठक संपन्न


*सागर।* प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है। इसे ध्यान में रखते हुए हमें संभाग के प्रत्येक बूथ और शक्ति केंद्र को तैयार करना है। इसके लिए नियमित कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर योजना बनाई जाए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ने सागर में आयोजित संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में सागर संभाग के प्रभारी श्री चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी केबिनेट मंत्री, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए।

बैठक में संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे खिलते कमल एवं खेलेगा मध्यप्रदेश जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिभावान युवाओं को आगे लाना है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर सुना जाये, इसकी व्यवस्था करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ में बूथ समिति की बैठक,शक्ति केन्द्र की बैठक,मण्डल की बैठक निर्धारित समयानुसार आयोजित होनी चाहिए। प्रत्येक बूथ में पन्ना प्रमुख तथा पन्ना समिति का गठन कर उनको सक्रिय करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि हमें प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात विधानसभा चुनाव में आये परिणामों को दोहराना है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर शासन की जनहितैषी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाएंे।

श्री हितानंद शर्मा ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं है जिनसे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से कार्यकर्ता सतत संपर्क स्थापित कर उन्हें पार्टी से जोड़ें।
श्री हितानंद शर्मा जी ने कहा कि पार्टी संगठन ने बूथ विस्तारक योजना के तहत संगठन एप के माध्यम से काम किया। जिसमें गुजरात के बाद मध्यप्रदेश संगठन दूसरे नंबर पर रहा। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव की जीत में सबसे बडी भूमिका पन्ना प्रभारियों की रही। पन्ना प्रभारियों के माध्यम से 150 सीट पर भाजपा विजयी हुई। इसलिए हमें अपने बूथ को मजबूत करना है। हर वोटर्स से आपका सीधे संपर्क रहे और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार के काम को मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिए नवाचारों का उपयोग करें।  
बैठक का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने किया एवं आभार निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची ने व्यक्त किया।
बैठक में प्रदेश मंत्री ललिता यादव, प्रभुदयाल पटेल, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, अभिलाष पांडे, अवधेश नायक, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, रामबिहारी चौरसिया, मलखान सिंह, अमित नूना, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय, प्रद्युम्न सिंह लोधी, अनिल जैन, शिशुपाल यादव, राहुल लोधी राकेश गिरी, पी.एल.तंतुवाय, धर्मेद्र सिंह लोधी, राजेश प्रजापति उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

स्वास्थ्य सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं :: मंत्री गोपाल भार्गव▪️निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पांच हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार

स्वास्थ्य सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं :: मंत्री गोपाल भार्गव

▪️निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पांच हजार से ज्यादा मरीजों का उपचार




सागर 6 जनवरी 2023
सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित बागवान वृद्धाश्रम में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिरायु अस्पताल भोपाल के 250 डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ की टीम ने शिविर में मरीजों का उपचार किया।
अस्पताल के संचालक डा. अजय गोयनका ने कहा कि हर कंप्लीट ट्रीटमेंट की व्यवस्था लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा कराई गई है।  यहां से भोपाल रेफर होने वाले हर मरीज़ को ले जाने और वापस छोड़ने की  निःशुल्क व्यवस्था मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कराई है। चिरायु मेडिकल कॉलेज की ओर से वायदा करता हूं कि जो यहां से पहुंचेगा, उसका निशुल्क इलाज किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर को लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा से बड़ी कोई चीज नहीं होती। चिकित्सा प्राण दान है । इस सेवा से बड़ी कोई चीज नहीं होती। मैं कन्यादान करता हूं, अर्थदान करता हूं, जरूरतमंद को बच्चों की फीस, दवा अन्य चीजें देता हूं। अनेकों प्रकार के दान बताए गये हैं, उनमें गौदान, कन्यादान जैसा महत्व प्राणदान का भी है। उसका माध्यम चिरायु अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ बने है।


मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि जब तक वे जिंदा हैं, लोगों के जीवन और जिंदगी की रक्षा करेंगे। भोपाल स्थित निवास  पर भी बीमारों के लिए पलंग की व्यवस्था की  गई है। मैंने इस बात की सौगंध ली है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का आदमी पैसों के अभाव में न तो अपने जेवर गिरवी रखेगा, न ही जमीन बेचेगा, न ही कोई व्यक्ति बंधक के रूप में काम करेगा। हम उसके इलाज के खर्च को उठाएंगे ।यदि उसका इलाज दस लाख रुपए का  होता है तो  करवाएंगे ।उसे किसी प्रकार से दीवालिया  नहीं होने देंगे।
श्री भार्गव ने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे बड़ी सेवा स्वास्थ्य  सेवा है। इसलिए स्वास्थ्य का दान मानव योनि में सबसे बड़ी सेवा है।
 मानव सेवा में कोई सेवा है तो वह आदमी को निरोगी रखने की है ।इस शिविर में जो लोग लाभार्थी होंगे, भगवान से प्रार्थना है ,उन्हें स्वस्थ और निरोगी रखे।


  श्री भार्गव ने बताया कि उनके क्षेत्र में मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अधिक दूर न जाना पड़े ।लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार सुगमता रूप से उपलब्ध कराना  सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं, संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है।  अब जल्द ही अस्पताल का उन्नयन होकर स्वास्थ्य सुविधाओं में भी इजाफा होगा। इसका सीधा लाभ गढ़ाकोटा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों को मिलेगा।
    उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भार्गव के द्वारा क्षेत्र के मरीजों का इलाज सागर, भोपाल में करवाया जाता हैं ताकि कोई मरीज इलाज के अभाव में बीमारी से परेशान न रहे । दो एंबुलेंस निजी तौर पर निःशुल्क संचालित कर मरीजों का इलाज करवाने सागर, भोपाल के लिए उपलब्ध हैं।
    शिविर में हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित इलाज दिया। महिलाओं के स्त्री रोग से संबंधित इलाज महिला चिकित्सको ने  किया और दवाइयां भी बांटी। दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी श्री अभिषेक भार्गव ’ दीपू’ ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिन 5,210 व्यक्तियों द्वारा पंजीयन कराया गया ,जिनकी जांच की गई। जांच के उपरांत 4,232 व्यक्तियों की खून की जांच की गई। 291 व्यक्तियों के एक्स-रे भी लिए गए। उन्होंने बताया कि  डॉक्टरों की सलाह पर 433 व्यक्तियों की सोनोग्राफी कराई गई। अत्याधिक गंभीर बीमारियों से 184 पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से चिरायु अस्पताल भोपाल रेफर किया गया, जहां उनका निःशुल्क इलाज किया जाएगा। श्री भार्गव ने बताया कि शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का अंतिम दिन है, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की जांच निशुल्क कराएंगे।
डॉ. अजय गोयनका को स्मृति चिन्ह भेंटकर श्री अभिषेक भार्गव ने अभिवादन किया।कार्यक्रम में डॉ. नीलम गोयनका, डॉ. आकृति गोयनका, डॉ. एम.पी. सिंह, सीएमएचओ डा .ममता तिमोरी, एसडीएम गोविंद दुबे, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, सीएमओ धनंजय गुमाश्ता मौजूद थे एवं संचालन विक्की जैन ने किया।
                             
Share:

Sagar: निगम परिषद का सम्मेलन ▪️टाटा कंपनी एवं सीवरेज के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर नाराजगी▪️ डेयरी व्यवस्थापन 20 जनवरी तक पूरा होगा▪️पालतू कुत्तों पर लगेगा टैक्स

Sagar: निगम परिषद का सम्मेलन 

▪️टाटा कंपनी एवं सीवरेज के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर नाराजगी

▪️ डेयरी व्यवस्थापन 20 जनवरी तक पूरा होगा

▪️पालतू कुत्तों पर लगेगा टैक्स


सागर।  निगम परिषद का साधारण सम्मेलन निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला, सांसद प्रतिनिधि सुषील तिवारी एवं समस्त पार्शदगणांे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर विकास के विषयों पर विस्तृत चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में टाटा पेयजल योजना और लीकेज को लेकर पार्षदों ने जमकर क्लास लगाई। अधिकारियों को जबाव नहीं सूझा। 
 बैठक की कार्यवाही वंदे मातरम के उपरांत प्रारंभ की गई। निगम परिषद साधारण सम्मेलन की कार्यवृत्त पुस्तिका पुष्टि की गई एवं निगम सचिव  द्वारा महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार के संबंध में जानकारी दी गई।  निगम परिषद प्रस्ताव क्रमांक 3 दिनांक 06.10.2022 के निर्णय अनुसार टाटा कंपनी एवं सीवरेज प्रोजेक्ट द्वारा शहर में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

टाटा कंपनी एवं सीवरेज के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर नाराजगी

इस विषय पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि पिछली बैठक में तय हुआ था कि टाटा और सीवर की अलग से बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी जो अभी तक नहीं की गई।  पार्षद सुश्री याकृति जड़िया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की समय सीमा वर्श 2022 तक थी तो अधिकारी बताएं कि अभी तक क्या काम किया है पिछली बैठक में अधिकारियों ने कहा था कि 2 महीने में कार्य पूर्ण कर देंगे। इसलिए अधिकारी बताए कि कितना काम शेष रह गया है। यकृति जाडिया ने टाटा के कामों से पाए लाईन फटने और उसका कार्य का खर्चा  निगम द्वारा उठाने पर आपत्ति जताई।
इस संबंध में चर्चा के दौरान विभिन्न वार्डो के पार्षदों ने टाटा कंपनी एवं सीवरेज के द्वारा किये जा रहे कार्यो पर नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी एल.एल.तिवारी ने परिषद को जानकारी दी ।

निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि टाटा कंपनी एवं सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न वार्डो में कराये जा रहे कार्यो की विस्तृत कार्य योजना बनाकर पार्शदों को दें और इस संबंध में प्रत्येक जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो की बैठक आयोजित करें जिससे पार्शदों को कार्यो की जानकारी हो सकें।
मंगलभ्व निर्माण के टेंडर की मंजूरी

नगर पालिक निगम सागर के 48 वार्डो मंे मंगल भवन निर्माण हेतु अरजीत कंसट्रक्षन की न्यूनतम दर को स्वीकृति प्रदान की गई। नगर निमम औशधालय कटरा वार्ड सागर के स्थान पर निर्मित की गई दुकानों के समिति के प्रतिवेदन अनुसार किया गया आरक्षण एवं तकनीकी षाखा के इंजीनियर द्वारा निर्धारित की गई आफसेट कीमत को स्वीकृति प्रदान की गई।
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा षौचालयों के साथ निर्मित दुकानों के अंतरण के लिये ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई जिसमें खेल परिसर के पास कृश्णगंज प्रथम तल दुकान नं.ं 2 के लिये उच्चतम आफर जय ट्रेवल्स को स्वीकृति प्रदान की गई।


प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत क्रास सब्सिडी एकत्रित करने हेतु मेनपानी स्थल के प्राप्त 25 एवं राजीवनगर कालोनी के 7 प्रस्तावों की स्वीकृति की अनुषंसा महापौर परिशद द्वारा की गई जिसकी परिशद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
पीएम आवास कब मिलेगा
इस संबंध में पार्शद याकृति जड़िया एवं मेघा दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत जो आवास बनाये गये है तथा जिन लोगों ने रू. 2 लाख जमा कर दिये है उनको आवास की चाबी कब देगें। इस संबंध में कंसल्टेंट श्री अनुराग सोनी ने परिशद को जानकारी दी कि जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में जिनके द्वारा रू. 2 लाख दे दिये गये है तथा जिनके बैंक से ऋण स्वीकृत हो चुका है उन्हें आवास की चाबी दी जायेगी।


सांसद प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि जिन लोगों के रू. 20 हजार जमा है और उनके द्वारा राषि वापिस करने हेतु आवेदन आये है उनकी राषि तत्काल वापिस करवायें।
महापौर परिशद प्रस्ताव क्रं 1 दिनिांक 04.11.2022 के निर्णय अनुसार डेयरी व्यवस्थापन हेतु रू. 20/- प्रति वर्गफुट की दर से प्रथम आओ प्रथम पाओ के तहत् प्लाट आवंटन की पुश्टि की गई।
इस संबंध में चर्चा के दौरान पार्शद श्री षिवषंकर यादव ने कहा कि वहॉ पर मूलभूतम सुविधायें उपलब्ध करवायें। पार्शद मेघा दुबे ने कहा कि इतवारी वार्ड की सूची सही बनायी गई है। इस संबंध में निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने कहा कि पिछली परिशद में तय हुआ था कि पार्शद के सहयोग से वार्ड में डेयरी का सर्वे कराया जायेगा। इस संबंध में निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार एवं सांसद प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि.मंत्री जी, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की इच्छा है कि डेयरी व्यवस्थापन का कार्य षीघ्र पूर्ण किया जाय। इस संबंध में कंसल्टेंट श्री अनुराग सोनी ने कहा कि 20 जनवरी तक डेयरी प्रोजेक्ट का आवष्यक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। पार्शदों को सभी वार्डो में स्थित डेयरियों की सूची उपलब्ध करायें।
निगम स्टेडियम में स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा सिटी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। स्टेडियम के सामने उचित पार्किग की व्यवस्था हेतु पार्क को हटाने के संबंध में महापौर परिशद के प्रस्ताव की पुश्टि की गई।
टेªचिंग ग्राउण्ड हफसिली के पास रिक्त पड़ी भूमि को पट्टे पर दिये जाने के संबंध में महापौर परिशद प्रस्ताव की पुश्टि की गई। इसके साथ ही महापौर परिशद की कार्यवृत पुस्तिका की पुश्टि की गई।

पालतू कुत्तों को पालने पर लगेगा टैक्स

षहर में आवारा एवं पालतू कुत्तों तथा षहर में आवारा रूप से घूम रहे सांड आदि के संबंध में चर्चा की गई।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने बताया कि पालतू कुत्तों के लिये कर निर्धारण के संबंध में परिशद निर्णय लें। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि पालतू कुत्तों के लिये कर लगाने हेतु कार्ययोजना तैयार की जाय।
शहर में सांडों को पकड़कर डेयरी व्यवस्थापन स्थल पर व्यवस्था की जायेगी । 

सुअरो में अफ्रीकन फ्लू की पुष्टि

परिषद  में जानकारी दी गई कि सुअरों में आफ्रीकन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है उस पर कार्य किया जा रहा है। पार्शद श्री षैलेश केषरवानी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण प्रांरभ हो चुका है इसलिये नगर निगम परिसर में थंूकने वालों के विरूद्व रू. 1000/- का जुर्माना किया जाय एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्व भी जुर्माने की कार्यवाही की जाय।  जिस पर परिशद ने सहमति प्रदान की।
बैठक के दौरान चर्चा में श्री विनोद तिवारी, श्री षैलेश केषरवानी, श्री धर्मेन्द्र खटीक, याकृति जड़िया, मेघा दुबे, षैलेन्द्र ठाकुर, षिवषंकर यादव, ताहिर खान, रानी चौधरी, रूबी पटैल, मनोज चौरसिया, सूरज घोशी, अषोक साहू, रोमा हसानी, सुलेखा राय, वैदेही पुरोहित, देवेन्द्र अहिरवार सहित अन्य पार्शदों ने भी भाग लिया।   
Share:

SAGAR: नर्सरी से पांचवीं तक की अब 6 एवं 7 जनवरी को भी छुट्टी, आदेश जारी

SAGAR: नर्सरी से पांचवीं तक की अब 6 एवं 7 जनवरी को भी छुट्टी, आदेश जारी




सागर जिले में लगातार तापमान में गिरावट और  सर्दी बढ़ने के कारण जिले में  संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नर्सरी, प्राथमिक कक्षाएं 4 और 5 जनवरी 2023 तक  छुट्टी की गई थी। जिला श8कहा अधिकारी  ने मौसम को देखते हुए दो दिन 6 और 7 जनवरी की भी छुट्टी घोषित कर दी है। इस  आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। 
कक्षा 6 से लेकर 12 तक की समस्त कक्षाएं 9ः30 के बाद संचालित की जाएगी एवं अर्धवार्षिक परीक्षाएं अपने समय रणी के अनुसार आयोजित होगी। उक्त आदेश जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक को  दिए गए निर्देश के बाद जारी किया गया है।      
Share:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023; जनभागी सुनिष्चित करने निगम आयुक्त ,महापौर प्रतिनिधि ने की सफाई अभियान की शुरुआत

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023;  जनभागी सुनिष्चित करने निगम आयुक्त ,महापौर प्रतिनिधि ने की सफाई अभियान की शुरुआत


सागर/न.नि./दिनांक 4 जनवरी 2023/  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने तथा शहर को अच्छी रैंकिंग दिलाने हेतु नगर निगम आयुक्त चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ,एमआईसी सदस्य श्री रुपेश यादव ,श्रीमती संगीता शैलेश जैन सहित निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्य बस स्टैंड के दुकानदारों  के साथ बस स्टेण्ड पर विशेष सफाई अभियान चलार्या और सांकेतिक रूप से स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की तथा जनता को स्वच्छता का संदेश दिया कि जिस प्रकार हमारे जीवन में स्वच्छता का महत्व है ,उसी प्रकार हमारे घर, मोहल्ला ,गली ,वार्ड और शहर की स्वच्छता का भी महत्व है इसलिये स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में हर शहरवासी की सहभागिता जरूरी है तभी हम अपने शहर को पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार देश के टॉप 5 शहरों की सूची में स्थान बनाएंगे।


          नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी और पार्षदों ने नागरिकों को समझाया कि हम छोटी छोटी सी बातों का ध्यान रखकर स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे नंबर दिलाने में अपना सहयोग कर सकते हैं ,जैसे हम अपने घरों में कचरे का उत्सर्जन कम करने के लिए अमानक पॉलीथिन का उपयोग ना करें और उसके स्थान पर कपड़े से बने  थैलो का इस्तेमाल करें , घर में गीले और सूखे कचरे का संग्रहण अलग-अलग डस्टबिन में कर कचरा गाड़ी में बने सूखे और गीले कचरे के बाक्सों में डाले। घर से निकलने वाले गीले कचरे से मटका खाद बनाकर घरों की छत पर लगे पौधों में डाले। बड़े-बड़े होटल और शादी घर मालिक जहॉ अधिक मात्रा में गीला कचरा निकलता है वह परिसर में ही नाडेप पिट बनाकर उसमें डालकर खाद बनाएं और परिसर में लगे पौधों में उसका उपयोग करें सार्वजनिक स्थानों पर कचरा ना फेंके और कोई फेंकता है तो उसे अवष्य टोकें।
दुकानदार दुकान से निकलने वाला कचरा कचरा गाड़ी में ही डाले और गाड़ी निकलने जाने पर उसे डस्टबिन में एकत्रित कर रखें और कचरा गाडी आने पर ही उसमें डाले, डिस्पोजल सामग्री के स्थान पर वर्तनों का उपयोग करें इस प्रकार हर नगरवासी इन बातों का ध्यान रखकर षहर को अच्छी रैकिंग दिलाने में सहयोग करें।
प्रत्येक वार्ड में चलाया जायेगा जागरूकता अभियान:

महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि वार्ड पार्षद अन्य जनप्रतिनिधि वार्ड समिति के सदस्य और निगम कर्मचारियांे के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान से जोड़कर उनकी सहभागिता सुनिष्चित की जाय।
इस मौके पर सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजपूत, सहायक स्वच्छता अधिकारी श्री आनंद मंगल गुरू, श्री अमोल सिंह राजपूत सहित सफाई दरोगा नदीम खान, कमल घारू, भूपेन्द्र कोरी, नरेष, सुरेष, अमन, सुरेन्द्र, सुदीप, निषांत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।


Share:

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकला नगर संकीर्तन

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकला नगर संकीर्तन



सागर। श्री गुरुसिंघ सभा गुरु अमरदास नगर भैंसा सागर में 5  जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व मनाते हुए गुरु अमरदास नगर भैंसा विशाल नगर कीर्तन निकाला। जिसमें पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पालकी में विराजमान होकर संगत को दर्शन देने के लिये चल रहे।  शब्द कीर्तन जत्था कीर्तन करते हुए चल रहा था ।फिर  पंज प्यारे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पलिकी साहिब के पीछे सिख महिलाओं कीर्तन करते हुए चल रही थीं। ।


पूरे गुरु अमरदास नगर भैंसा में होकर वापस श्री गुरुद्वारा अमरदास नगर पहुंच कर संपन्न हुआ ।उपरांत कीर्तन दरबार के बाद अरदास हुई फिर गुरु का लंगर अटूट वरता  नगर कीर्तन में भारी संख्या में सिख समाज और धरमालंबी शामिल हुए।




Share:

सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर मिलेंगे 5 लाख रूपये मंत्री भूपेंद्र सिंह

सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर मिलेंगे 5 लाख रूपये मंत्री भूपेंद्र सिंह


भोपाल : 5 जनवरी, 2023।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की दुर्घटना में मृत्यु पर अब उनके परिजन को 5 लाख रूपये की बीमा राशि मिलेगी। अभी इन्हें 2 लाख रूपये मिलते हैं।
गौरतलब है कि नगरीय निकायों में नियमित वेतनमान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वर्तमान में सामान्य मृत्यु पर एक लाख रूपये और दुर्घटनाजनित मृत्यु पर 2 लाख रूपये की बीमा राशि मिलती है।

मिलेगा राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ

मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में एक जनवरी, 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों को शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की तरह राष्ट्रीय पेंशन योजना में मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) के लाभ मिलेंगे। श्री सिंह ने अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।


Share:

Archive