Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

सागर । म.प्र. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल के आह्वान पर कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबींन अली के नेतृत्व में तीन मढिया पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और महिलाये शामिल हुई।
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबींन अली ने कहा कि भाजपा के राज में मंहगाई आसमान छू रही है पर भाजपा सरकार मंहगाई जैसे मुद्दों पर से ध्यान भटका कर संवेदनशील मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान भटका रही है।
वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने सौरभ और सांची दूध की बढ़ती कीमत को तुरंत वापस लेने की सरकार से अपील की।
शहर सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि भारत में महंगाई चिंता का सबब बनती जा रही है। लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। भावना रोहण ने कहा कि हर माह किसी न किसी खाद्य पदार्थ के दाम तेजी से बढ़ जाते हैं। पेट्रोल डीजल के बाद अब खाद्य पदार्थों में भी महंगाई बढ़ती जा रही है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र सिंह चावला,पूर्व पार्षद महेश जाटव,शरद पुरोहित और इम्तियाज हुसैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ज़ैद खान और आभार पार्षदश्रीमति शशि जाटव ने माना।
कार्यक्रम में एड.अंकलेश्वर दुबे,रिचा सिंह,नीलोफर अंसारी,सुरेखा राय,रोशनी खान,ताहिर खान,सागर साहू,रजिया खान,अर्चना कन्नोजिया,संध्या राजपूत, सुनील पावा,गब्बर आर्य,हीरालाल चौधरी,मीना विश्वकर्मा,रजनी,राधिका,
साजिदा,खुर्शीदा,आशा,उमाबाई,कुसुम बाई,मीरा यादव,सना प्रदीप जैन नरेन्द्र मिश्रा लाल्ला यादव अकुर यादव अनिल दक्ष तज्जु खान वसीम खानआदि उपस्थित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओ का उप संचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण, कमियां मिली

Sagar: अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओ का उप संचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण, कमियां मिली


सागर, 4 जनवरी 2023
जिले में अर्ध्दवार्षिक परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन हां रहा है। उपसंचालक लोकषिक्षण प्राचीष जैन द्वारा विभिन्न हाई स्कूलों का निरीक्षण किया गया। उपसंचालक ने शास. हाईस्कूल बहेरिया गदगद, शास. हाईस्कूल बड़कुवा एवं शास. एकीकृत उ.मा.वि. बरारू का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पाई गई। 


शास. हाईस्कूल बहेरिया गदगद में कक्षा 9 वी एवं 10 वी में कुल दर्ज 88 में से 86 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। शास. हाईस्कूल बड़कुवा में 145 में से 142 तथा शास. एकीकृत उ.मा.वि. बरारू में 590 में से 472 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजी का संधारण नियमानुसार नहीं पाया गया जिसपर उपसंचालक श्री जैन ने अप्रशन्नता व्यक्त की साथ ही रेमेडियल कक्षाओं का संचालन एवं अद्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का समय-सीमा में मूल्यांकन कर विमर्श पोर्टल पर एन्ट्री करने के निर्देश दिए।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: राशन दुकानदार अब दिखेंगे ड्रेस कोड में ,एप्रन पहनकर नेम प्लेट भी लगायेंगे

Sagar: राशन दुकानदार  अब दिखेंगे ड्रेस कोड में ,एप्रन पहनकर नेम प्लेट भी लगायेंगे

               फाइल फोटो 

सागर, 4 जनवरी 2023।सागर जिले में संचालित 918 उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले में उचित मूल्य दुकानदारों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित  ग्रे कलर की एप्रन पहनेंगे और अपनी पहचान के लिये नेम प्लेट भी लगायेंगे।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री राजेंद्र वायकर ने बताया कि जिले में संचालित समस्त 918 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के लिए ग्रे कलर का एप्रन और नेम प्लेट बनवाये गये हैं। इससे राशन वितरण करने वाले विक्रेता की पृथक पहचान हो सकेगी। सभी विक्रेताओं को यह निर्देश भी दिए गए है कि निर्धारित दिवस एवं समय में उचित मूल्य दुकान खोलकर राशन वितरण के दौरान एप्रन पहनकर एवं नेम प्लेट लगाकर ही वितरण करें। उचित मूल्य दुकान के बाहर दृश्य गोचर स्थल पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन नंबर 181 भी सभी दुकानों पर लिखवाए गए है। राशन प्राप्त नहीं होने या दुकान बंद होने पर उक्त निःशुल्क नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
Share:

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा की निकली भव्य कलश यात्रा

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा की  निकली भव्य कलश यात्रा  


सागर।  गायत्री प्रज्ञा मंडल पंडित दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर द्वारा आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा तथा पुस्तक मेला आयोजन की दिनांक 4 जनवरी 2023 को अपराह्न भव्य कलश यात्रा निकाली गई महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखकर दो दो   वव्यवस्थित लाइन में यज्ञ स्थल शतानंद बख्शी पार्क से होकरश्री  राम दरबार मंदिर पहुंचकर     कलशो में जल भरा गया तत्पश्चात पंडित दीनदयाल नगर एवं डॉ हरिसिंह गौर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई । विधि विधान के साथ कलश स्थापना एवं पीठ पूजन पंडित केशव महाराज जी के मुखारविंद से संपन्न किया गया प्रज्ञा मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह जी ने बताया कि कलश यात्रा में सैकड़ों की तादाद में माताएं बहने सम्मिलित हुई और जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया पुष्प वर्षा की गई कलश यात्रा में जन जागृति हेतु नारी जागरण एवं नशा उन्मूलन के नारे सहित मंगल गीत गाए गए। जिससे लोगों में  जन जागृति सहित धर्ममय दिव्य  वातावरण बन गया। 


आर डी शर्मा और  डॉ राजेंद्र यादव जी ने बताया कि कल दिनांक 5 जनवरी से प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे महायज्ञ में देव स्थापना पूजन यज्ञ तथा निशुल्क  विभिन्न संस्कार हेतु पंजीयन किया जाएगा किया जाएगा।
 कार्यक्रम मे आयोजित पुस्तक मेला मे पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित लगभग तीन हजार पुस्तकों में उपयोगी अधिकांश पुस्तक मेले में है,जिसका आज भव्य शुभारंभ हुआ।
 इस विराटआयोजनों में जिले की विभिन्न शक्तिपीठों एवं प्रज्ञा पीठ, प्रज्ञा मंडल , महिला मंडल एवं युवा मंडल सहित पंडित दीनदयाल नगर  मकरोनिया एवं सागर के नैष्ठिक गायत्री सदस्य सहित, अभिषेक गौर , प्रशांत सिंह ठाकुर,
 राजा रिछारिया , पार्षद विवेक सक्सेना,ठा.रणधीर सिंह, प्रशांत मिश्रा, आदि कॉलोनी वासियों सहित
 उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।                   
Share:

Sagar: शीतलहर के चलते कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 वी तक की 5 जनवरी तक की छुट्टी

Sagar: शीतलहर  के चलते कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 वी तक की  5 जनवरी तक की छुट्टी



सागर, 3 जनवरी 2023। जिले में लगातार तापमान में गिरावट और  सर्दी बढ़ने के कारण जिले में  संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नर्सरी, प्राथमिक कक्षाएं 4 और 5 जनवरी 2023 तक बंद रहेगी । कक्षा 6 से लेकर 12 तक की समस्त कक्षाएं 9ः30 के बाद संचालित की जाएगी एवं अर्धवार्षिक परीक्षाएं अपने समय रणी के अनुसार आयोजित होगी। उक्त आदेश आज जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक को  दिए गए निर्देश के बाद जारी किया गया है।             क्र्रमांक 55/55/2023
Share:

साधारण लोग रासलीला देखने के अधिकारी नहीं- पं रसराजदास महाराज

साधारण लोग रासलीला देखने के अधिकारी नहीं- पं रसराजदास महाराज


सागर. पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छटवें दिवस कथा व्यास पं रसराज दास जी महाराज ने कहा कि हमारे ऋषि मुनि इतने सामर्थ्य वाले हैं कि अगस्त्य मुनि ने एक ही आचमन में पूरा समुद्र पी लिया था।  भगवान कहते हैं कि जो भी व्यक्ति हमारे सामने भक्तों को एकत्रित करके मेरा गुणगान करते है ऐसे भक्त मुझे अत्यंत प्रिय लगते हैं। भागवत कथा करवाने वाले व्यक्ति से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं।  
मंगलवार काे कथा में भगवान् कृष्ण की ब्रज की गोपिकाओं के साथ रासलीला का वृतांत सुनाते हुए महाराज ने कहा कि रासलीला देखने के अधिकारी साधारण लोग नहीं होते।  जिनके अंदर की सारी वासनाएं मिट जाएं वही रासलीला देखने के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा की भगवान के भजन में भी नियमानुसार पांच बातेें निषेध हैं विषयभोग,निद्रा,हंसी,जगत से प्रेम और अधिक बातचीत l

महाराज ने कहा कि सभी को गले में तुलसी अवश्य धारण करना चाहिए। जो भी गले में तुलसी धारण करता है उसे हजारों तीर्थों में स्नान करने का फल मिलता है।  तुलसी भगवान् को अत्यंत प्रिय है जो लोग तुलसी धारण नहीं करते, भगवान उनके हाथों से सेवा ग्रहण नहीं करते।  बिना तुलसी के भगवान् भोग ग्रहण नहीं करते।  उन्हाेंने गोपी गीत का वर्णन करते हुए कहा कि जो भी गोपी गीत का पाठ करता है, उसे गोपियों की तरह भगवान से प्रेम हो जाता है। सभी को गोपी गीत अवश्य गाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो संसार के लिए रोता है बह बेसुरा है और जो कृष्ण के लिए रोता है वह सुंदर रोना है। संसार के लिए कितना भी रो लो, संसार कभी आपका नहीं होगा। एक बार भगवान् के लिए प्रेम से रो के देखो तो भगवान् आपके हो जाएंगे। भगवान को प्राप्त करने के लिए रोना पड़ता है वह भी गोपियों की तरह। महाराज ने कहा कि जिसको माला, पुष्पों
Share:

निष्कासित भाजपा नेता और हत्या के आरोपीयो की होटल को हुई जमींदोज▪️कार से कुचलकर की थी चुनावी रंजिश के चलते हत्या▪️आठ आरोपियों में 3 अभी भी फरार,सभी एक ही परिवार के

निष्कासित भाजपा नेता और हत्या के आरोपीयो की होटल को हुई जमींदोज
▪️कार से कुचलकर की थी चुनावी रंजिश के चलते हत्या
▪️आठ आरोपियों में 3 अभी भी फरार,सभी एक ही परिवार के




सागर । संभागीय मुख्यालय सागर के उपनगर  मकरोनिया में जगदीश यादव की कार से  तालिबानी तरीके से कुचलकर जघन्य हत्या के आरोपियों की  5 मंजिला होटल को आज प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। हत्या के बाद  बीजेपी से निष्कासित किए गए नेता मिश्री गुप्ता की यह होटल थी। इस हत्याकांड को लेकर लगातार आंदोलन भी हुए थे। आज सुबह से ही  भारी पुलिस बल मौके पर  तैनात कर दिया गया था।  विशेषज्ञ लोगो की निगरानी में कंट्रोल ब्लास्टिंग से होटल जयराम को जमीदोज करने की योजना प्रशासन ने बनाई। दोपहर में पहले राउंड में सफलता नहीं मिली। पूरी तैयारियों के साथ प्रशासन ने रात में इसे जमींदोज कर दिया गया। मौके पर कलेक्टर दीपक आर्य और  डीआईजी तरुण नायक और प्रशासनिक अमला मोजूद रहा। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मिश्री चंद गुप्ता ने अवेध तरीके से 5 मंजिला होटल बना लिया था । जिसको प्रशासन ने जमींदोज कर दिया।





सागर में निर्दलीय पार्षद के भतीजे की हत्या में आरोपी निष्कासित भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता (45) का 5 मंजिला होटल प्रशासन ने ढहा दिया। टीम ने मंगलवार रात करीब 7:30 बजे कार्रवाई की। टीम ने 60 डायनामाइट लगाकर ब्लास्ट किया। पलभर में इमारत धराशायी हो गई। मामले में मिश्रीचंद गुप्ता समेत तीन आरोपी फरार हैं।



सागर के मकरोनिया में चुनावी रंजिश में जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एक अन्य आरोपी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

हत्याकांड को लेकर राजनेतिक सरगर्मी रही 

जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर 23 दिसंबर  के बाद तेजी से राजनेतिक घटनाक्रम भी चला। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और वरिष्ठ नेताओं और प्रशासन को जमकर घेरा और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन भी हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव एक दिन पहले धरना में शामिल हुए और पीड़ितों से मुलाकात की। 

हत्या के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  मिश्री गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक प्रदीप लारिया पीड़ित परिवार से मिलने गए। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी तरफ से 2 लाख की राशि का चेक दिया। वही प्रशासन से 3 लाख की रास स्वीकृत कराए। मौके पर  मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा की घटना निद्नीय है। आरोपि माफिया है इन की अवैध संपत्तियां गिराई जाएगी। 

ये है घटनाक्रम

 23 दिसंबर की देर रात जगदीश पिता पूरन यादव 30 वर्ष निवासी कोरेगांव जो कि एक डेयरी फार्म में काम करता है. वह रात में सोनू यादव की डेयरी पर कार उठाने गया था. बताया जाता है कि इसी दौरान जगदीश उर्फ जग्गू का भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि मिश्रीचंद गुप्ता के परिजनों के साथ उसका विवाद हो गया. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई. इस दौरान भाजपा नेता श्री गुप्ता के पक्ष के लोगों द्वारा जग्गू यादव के साथ लॉठी व हथियारों के साथ मारपीट की गई. इस दौरान वहां सूचना मिलने पर  पार्षद सोनू यादव भी पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई. बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा थॉर जीप से उनपर हमला किया गया जिसमें जीप की चपेट में आकर जग्गू गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल जग्गू को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
            घटना का सीसीटीवी 




इन पर हुआ मामला दर्ज

मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र जगेत के अनुसार सोनू यादव की रिपोर्ट पर आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता एवं आशीष मालवीय के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं  302,323, 294, 506, 147, 148,  के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी के अनुसार एक आरोपी वकील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सीएम शिवराज सिंह से मिले विधायक शैलेंद्र जैन▪️सी एम राइस स्कूल एवं अधिवक्ता संघ भवन हेतु चर्चा की▪️पथरिया पंचकल्याणक के लिए दी आमंत्रण पत्रिका

सीएम शिवराज सिंह  से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

▪️सी एम राइस स्कूल एवं अधिवक्ता संघ भवन हेतु चर्चा की

▪️पथरिया पंचकल्याणक के लिए दी आमंत्रण पत्रिका


सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सागर के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को सीएम राइस स्कूल से मुक्त करने के संबंध में स्मरण दिलाते हुए कहा कि पूर्व में आपके द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को सीएम राइस स्कूल से मुक्त करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे परंतु उसके संबंध में अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है ।यह विद्यालय एकमात्र कन्या विद्यालय हैं जिसमें बच्चियां स्वतंत्र रूप से पढ़ती हैं और अभिभावक बच्चियों का एडमिशन प्राथमिकता के आधार पर इस विद्यालय में कराते हैं उन्होंने कहा कि आपसे निवेदन है कि अविलंब इसका आदेश जारी करें,इसके अलावा अधिवक्ता संघ के भवन निर्माण हेतु भी मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति विधायक जैन को विगत माह दी गई थी उसके लिए भी राशि जारी करने की मांग विधायक शैलेंद्र जैन ने की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल अधिकारियों को बुलाकर दोनों प्रकरणों में अविलंब आदेश जारी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त दमोह जिले में पथरिया में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी और विरागोदय पथरिया आने हेतु निमंत्रित किया। सागर विधायक शैलेंद्र जैन के साथ संतोष घड़ी, संतोष पटना, सागर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, महामंत्री कपिल मलैया, प्रमोद बारदाना, आलोक चौधरी, राजेश जैन, सत्यपाल जैन आदि लोग उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया ।
Share:

Archive