साधारण लोग रासलीला देखने के अधिकारी नहीं- पं रसराजदास महाराज

साधारण लोग रासलीला देखने के अधिकारी नहीं- पं रसराजदास महाराज


सागर. पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छटवें दिवस कथा व्यास पं रसराज दास जी महाराज ने कहा कि हमारे ऋषि मुनि इतने सामर्थ्य वाले हैं कि अगस्त्य मुनि ने एक ही आचमन में पूरा समुद्र पी लिया था।  भगवान कहते हैं कि जो भी व्यक्ति हमारे सामने भक्तों को एकत्रित करके मेरा गुणगान करते है ऐसे भक्त मुझे अत्यंत प्रिय लगते हैं। भागवत कथा करवाने वाले व्यक्ति से भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं।  
मंगलवार काे कथा में भगवान् कृष्ण की ब्रज की गोपिकाओं के साथ रासलीला का वृतांत सुनाते हुए महाराज ने कहा कि रासलीला देखने के अधिकारी साधारण लोग नहीं होते।  जिनके अंदर की सारी वासनाएं मिट जाएं वही रासलीला देखने के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा की भगवान के भजन में भी नियमानुसार पांच बातेें निषेध हैं विषयभोग,निद्रा,हंसी,जगत से प्रेम और अधिक बातचीत l

महाराज ने कहा कि सभी को गले में तुलसी अवश्य धारण करना चाहिए। जो भी गले में तुलसी धारण करता है उसे हजारों तीर्थों में स्नान करने का फल मिलता है।  तुलसी भगवान् को अत्यंत प्रिय है जो लोग तुलसी धारण नहीं करते, भगवान उनके हाथों से सेवा ग्रहण नहीं करते।  बिना तुलसी के भगवान् भोग ग्रहण नहीं करते।  उन्हाेंने गोपी गीत का वर्णन करते हुए कहा कि जो भी गोपी गीत का पाठ करता है, उसे गोपियों की तरह भगवान से प्रेम हो जाता है। सभी को गोपी गीत अवश्य गाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो संसार के लिए रोता है बह बेसुरा है और जो कृष्ण के लिए रोता है वह सुंदर रोना है। संसार के लिए कितना भी रो लो, संसार कभी आपका नहीं होगा। एक बार भगवान् के लिए प्रेम से रो के देखो तो भगवान् आपके हो जाएंगे। भगवान को प्राप्त करने के लिए रोना पड़ता है वह भी गोपियों की तरह। महाराज ने कहा कि जिसको माला, पुष्पों
Share:

निष्कासित भाजपा नेता और हत्या के आरोपीयो की होटल को हुई जमींदोज▪️कार से कुचलकर की थी चुनावी रंजिश के चलते हत्या▪️आठ आरोपियों में 3 अभी भी फरार,सभी एक ही परिवार के

निष्कासित भाजपा नेता और हत्या के आरोपीयो की होटल को हुई जमींदोज
▪️कार से कुचलकर की थी चुनावी रंजिश के चलते हत्या
▪️आठ आरोपियों में 3 अभी भी फरार,सभी एक ही परिवार के




सागर । संभागीय मुख्यालय सागर के उपनगर  मकरोनिया में जगदीश यादव की कार से  तालिबानी तरीके से कुचलकर जघन्य हत्या के आरोपियों की  5 मंजिला होटल को आज प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। हत्या के बाद  बीजेपी से निष्कासित किए गए नेता मिश्री गुप्ता की यह होटल थी। इस हत्याकांड को लेकर लगातार आंदोलन भी हुए थे। आज सुबह से ही  भारी पुलिस बल मौके पर  तैनात कर दिया गया था।  विशेषज्ञ लोगो की निगरानी में कंट्रोल ब्लास्टिंग से होटल जयराम को जमीदोज करने की योजना प्रशासन ने बनाई। दोपहर में पहले राउंड में सफलता नहीं मिली। पूरी तैयारियों के साथ प्रशासन ने रात में इसे जमींदोज कर दिया गया। मौके पर कलेक्टर दीपक आर्य और  डीआईजी तरुण नायक और प्रशासनिक अमला मोजूद रहा। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मिश्री चंद गुप्ता ने अवेध तरीके से 5 मंजिला होटल बना लिया था । जिसको प्रशासन ने जमींदोज कर दिया।





सागर में निर्दलीय पार्षद के भतीजे की हत्या में आरोपी निष्कासित भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता (45) का 5 मंजिला होटल प्रशासन ने ढहा दिया। टीम ने मंगलवार रात करीब 7:30 बजे कार्रवाई की। टीम ने 60 डायनामाइट लगाकर ब्लास्ट किया। पलभर में इमारत धराशायी हो गई। मामले में मिश्रीचंद गुप्ता समेत तीन आरोपी फरार हैं।



सागर के मकरोनिया में चुनावी रंजिश में जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एक अन्य आरोपी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

हत्याकांड को लेकर राजनेतिक सरगर्मी रही 

जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर 23 दिसंबर  के बाद तेजी से राजनेतिक घटनाक्रम भी चला। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और वरिष्ठ नेताओं और प्रशासन को जमकर घेरा और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन भी हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव एक दिन पहले धरना में शामिल हुए और पीड़ितों से मुलाकात की। 

हत्या के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  मिश्री गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक प्रदीप लारिया पीड़ित परिवार से मिलने गए। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी तरफ से 2 लाख की राशि का चेक दिया। वही प्रशासन से 3 लाख की रास स्वीकृत कराए। मौके पर  मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा की घटना निद्नीय है। आरोपि माफिया है इन की अवैध संपत्तियां गिराई जाएगी। 

ये है घटनाक्रम

 23 दिसंबर की देर रात जगदीश पिता पूरन यादव 30 वर्ष निवासी कोरेगांव जो कि एक डेयरी फार्म में काम करता है. वह रात में सोनू यादव की डेयरी पर कार उठाने गया था. बताया जाता है कि इसी दौरान जगदीश उर्फ जग्गू का भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि मिश्रीचंद गुप्ता के परिजनों के साथ उसका विवाद हो गया. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई. इस दौरान भाजपा नेता श्री गुप्ता के पक्ष के लोगों द्वारा जग्गू यादव के साथ लॉठी व हथियारों के साथ मारपीट की गई. इस दौरान वहां सूचना मिलने पर  पार्षद सोनू यादव भी पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई. बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा थॉर जीप से उनपर हमला किया गया जिसमें जीप की चपेट में आकर जग्गू गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल जग्गू को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
            घटना का सीसीटीवी 




इन पर हुआ मामला दर्ज

मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र जगेत के अनुसार सोनू यादव की रिपोर्ट पर आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता एवं आशीष मालवीय के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं  302,323, 294, 506, 147, 148,  के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी के अनुसार एक आरोपी वकील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सीएम शिवराज सिंह से मिले विधायक शैलेंद्र जैन▪️सी एम राइस स्कूल एवं अधिवक्ता संघ भवन हेतु चर्चा की▪️पथरिया पंचकल्याणक के लिए दी आमंत्रण पत्रिका

सीएम शिवराज सिंह  से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

▪️सी एम राइस स्कूल एवं अधिवक्ता संघ भवन हेतु चर्चा की

▪️पथरिया पंचकल्याणक के लिए दी आमंत्रण पत्रिका


सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सागर के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को सीएम राइस स्कूल से मुक्त करने के संबंध में स्मरण दिलाते हुए कहा कि पूर्व में आपके द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को सीएम राइस स्कूल से मुक्त करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे परंतु उसके संबंध में अभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है ।यह विद्यालय एकमात्र कन्या विद्यालय हैं जिसमें बच्चियां स्वतंत्र रूप से पढ़ती हैं और अभिभावक बच्चियों का एडमिशन प्राथमिकता के आधार पर इस विद्यालय में कराते हैं उन्होंने कहा कि आपसे निवेदन है कि अविलंब इसका आदेश जारी करें,इसके अलावा अधिवक्ता संघ के भवन निर्माण हेतु भी मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति विधायक जैन को विगत माह दी गई थी उसके लिए भी राशि जारी करने की मांग विधायक शैलेंद्र जैन ने की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल अधिकारियों को बुलाकर दोनों प्रकरणों में अविलंब आदेश जारी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त दमोह जिले में पथरिया में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी और विरागोदय पथरिया आने हेतु निमंत्रित किया। सागर विधायक शैलेंद्र जैन के साथ संतोष घड़ी, संतोष पटना, सागर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, महामंत्री कपिल मलैया, प्रमोद बारदाना, आलोक चौधरी, राजेश जैन, सत्यपाल जैन आदि लोग उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया ।
Share:

सभी को एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए- पं रसराजदास महाराज

सभी को एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए- पं रसराजदास महाराज


सागर. पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस सोमवार को प्रवचन करते हुए मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज के शिष्य पं रसराजदास महाराज ने कहा कि आज एकादशी है। सभी को एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए। एकादशी के दिन फलाहार ही करें तो अच्छा है। संत नामदेव जी निष्ठा पूर्वक एकादशी व्रत करते थे।  



 महाराज ने कहा कि तिल दान को महादान कहा गया है।  तिल दान की शास्त्रों में बहुत महिमा बताई है। तिल दान से अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है। उन्होंने कथा में भगवान् श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना, शकटासुर, कृणावर्त असुरों के वध का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा भगवान् के जितने भी नाम भक्तों द्वारा प्रेम पूर्वक लिए जाते हैं, भगवान् उसे स्वीकार कर लेते हैं । उन्होंने कहा कि हमें वैष्णव भक्तों का जीवन देखना चाहिए। वैष्णवों का जीवन अलग ही होता है।  उनके जीवन में बहुत सदाचार होता है।  न ही उनको सुख होता है न ही दुःख होता है क्योंकि उनका मन सदैव भगवान् की भक्ति व सेवा में लगा रहता है।  अगर हम भी भगवान् की भक्ति में अपना मन  लगाए रखें तो हमें भी संसार के सुख दुःख का आभास कम होगा। इस मौके पर रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ दिवाकर मिश्रा, प्राचार्य एमडी त्रिपाठी, पार्षद शिवशंकर यादव, दिनेश दुबे ने महाराज को पुष्पहार पहनाकर आशीर्वाद लिया। 
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

उच्च शिक्षा में रामायण, महाभारत के साथ अध्यात्म की शिक्षा भी दी जाएगी : मंत्री डॉ. मोहन यादव▪️रोजगार मूलक शिक्षा युवा नीति का मुख्य विषय : मंत्री गोपाल भार्गव ▪️युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न

उच्च शिक्षा में रामायण, महाभारत के साथ अध्यात्म की शिक्षा भी दी जाएगी : मंत्री डॉ. मोहन यादव

▪️रोजगार मूलक शिक्षा युवा नीति का मुख्य विषय : मंत्री गोपाल भार्गव 

 ▪️युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न



सागर 02 जनवरी 2023
युवा नीति में विद्यार्थियों के साथ श्रमिक, किसान, व्यवसायी सभी शामिल होंगे। उच्च शिक्षा में रामायण, महाभारत के साथ अध्यात्म की शिक्षा भी दी जाएगी। उक्त विचार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित युवा नीति निर्माण पर केंद्रित युवा संवाद कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी.आर. थापक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

युवा संवाद कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने कहा कि समय सदैव चलायमान होता है, इसीलिए समय के साथ चलने के लिए हमें अपने आपको परिवर्तनशील करना होगा। इसके हिसाब से हमें अपने आपको बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत के लोग, भारत की सभ्यता अपने आप में अनोखी है। यहां सभी लोग अपनी सभ्यता को ध्यान में रखते हुए कार्य करते हैं।
श्री यादव ने कहा कि कोरोना काल के समय हमारे देश ने पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया और इतनी बड़ी महामारी को जीता। यह सब संभव हो पाया हमारे युवाओं के कारण। आज भारत में 35 प्रतिषत से अधिक युवा निवास कर रहे हैं, जिससे अब भारत विश्व में शक्तिशाली देश बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी पहचान पूरे विश्व में स्थापित की है। इसका एहसास जब होगा जब यूक्रेन, रूस युद्ध में हमारे तिरंगे झंडे ने 20 हजार बच्चों को देश तक सुरक्षित पहुंचाया ।
डॉ. यादव ने कहा कि एनसीसी, एनएसएस का विषय समस्त महाविद्यालयों में प्रारंभ किया गया है। एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शासकीय नौकरी में प्राथमिकता एवं कोचिंग देने का प्रावधान किया जा रहा है। डॉ. यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं को अध्यात्म से जुड़ने के लिए रामायण, महाभारत सहित अन्य ग्रंथ का अध्ययन कराया जाएगा। इसी प्रकार डॉ. हरिसिंह गौर सहित अन्य महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन भी कराया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की युवा नीति में विद्यार्थियों के साथ किसान, श्रमिक, व्यवसायी सहित अन्य को शामिल कर उनके विचार लिए जाएंगे एवं उस पर अध्ययन कर उनको अच्छे से अच्छे रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।


मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि युवा नीति के मंथन से युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रोजगारमूलक शिक्षा देने का कार्य उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जा रहा है, जो कि युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। जिसके तहत एक लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा नीति के माध्यम से रोजगारमूलक के साथ-साथ स्व रोजगार देने वाली नीति भी तैयार होगी, जिससे हमारे युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही बल्कि वह रोजगार देने वाले भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं की योग्यता एवं उनके कौशल से पूरी दुनिया में भारत का नाम हो रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि प्रभावी युवा नीति के माध्यम से मध्यप्रदेश के युवाओं को उनकी इच्छा अनुसार रोजगार मिले, ऐसा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2023 के मध्यांतर तक हमारा देश जनसंख्या के मामले में नंबर 1 होगा, जहां युवा भी पूरे विश्व में भारत के सर्वाधिक होंगे।


विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि युवा नीति युवाओं की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की युवा नीति से युवाओं को नई दिशा प्राप्त होगी, जिससे कि वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जो नूतन प्रयोग किया जा रहा है, वह अवश्य ही युवाओं को ऊंचाइयों प्रदान करेगा। श्री जैन ने कहा कि शासन की युवा नीति को प्रासंगिक, व्यावहारिक बनाने के लिए समस्त प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की मांग पर ही मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रत्येक जिले में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है । श्री जैन ने कहा कि नए वर्ष में सभी युवा मध्य प्रदेश को गौरवशाली समृद्ध बनाएं ।


जिला पंचायत की अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कौशल विकास योजना प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से हमारे युवाओं को नए कौशल के माध्यम से अनेक रोजगार प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार मध्यप्रदेश में युवा नीति बनाने का कार्य चल रहा है। इसके माध्यम से अवश्य ही हमारे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।
संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि युवाओं के हौसलों की उड़ान के लिए युवा नीति मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह अभिनव योजना है, जिससे युवाओं का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की सहभागिता से युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। इस अवसर पर महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री टीआर थापक ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा तैयार की जा रही युवा नीति के माध्यम से 2 लाख  छात्र-छात्र छात्राओं को नई ऊर्जा के साथ नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के कारण ही आज महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय का भवन ₹40 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है ।


महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जी.पी. मिश्रा, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. अजय तिवारी, श्री सुधीर यादव, श्री पप्पू फुसकेले, श्री नितिन शर्मा, सुश्री आकृति जड़िया, श्री अजय श्रीवास्तव, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. जी.एस. रोहित, डॉ. अमर जैन, डॉ. संजीव दुबे, डॉ. नीरज दुबे, डॉ. अमर चंद जैन, डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, डॉ. संदीप सबलोक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया, जबकि आभार डॉ. भावना यादव ने माना। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में मौजूद महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय से संबंधित प्राप्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से मौके पर ही सुझाव आमंत्रित किए। विभिन्न महाविद्यालयों में पन्ना महाविद्यालय के श्री जयदीप सिंह, ज्ञान सागर महाविद्यालय के अंजलि प्रजापति, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के ऋषिकेश जामोदर, शासकीय नरयावली महाविद्यालय से श्री आदर्श चौरसिया, मकरोनिया महाविद्यालय से कुमारी कल्पना पटेल, श्री अभिनव गौतम श्री विकास सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने अपने सुझाव दिए।




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस का जगदीश यादव हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन▪️विधायक स्पष्ट करें आरोपियों से उनके क्या संबंध है.: अरूण यादव ▪️पत्रकार वार्ता: दोषियों पर सख्त कार्यवाई हो,डीजीपी से मिलेंगे

कांग्रेस का जगदीश यादव हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन

▪️विधायक स्पष्ट करें आरोपियों से उनके क्या संबंध है.: अरूण यादव 

▪️पत्रकार वार्ता: दोषियों पर सख्त कार्यवाई हो,डीजीपी से मिलेंगे

सागर।  जिलें की बिगडती कानून व्यवस्था, बढते अपराधों तथा विगत दिवस भाजपा नेता एवं उसके परिवार के द्वारा स्व जग्गू उर्फ जगदीश यादव की गाडी से रौंदकर की गई हत्या के विरोध में तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ ही पीढितों को न्याय व संरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के द्वारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वावधान में स्थानीय मकरोनिया चौराहें पर विशाल धरना प्रदर्शन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव   ( ARUN YADAV )के मुख्य आतिथ्य में किया गया। स्व. जग्गू हत्याकांड को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहोने, जिला कांग्रेस के महामंत्री रामकुमार पचौरी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, आदि कांग्रेस जनों के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के पूर्व श्री अरूण यादव ने कांग्रेस की जांच कमेटी के साथ साथ कोरे गॉव स्थित स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव के पीढित परिजनों के बीच पहुॅचकर शोक संवेदनाऐं व्यक्त कर उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस दुख भरी घडी में उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खडी रहेंगी।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया व भाजपा के नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि वे यह स्पष्ट करें कि स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव के हत्या के आरोपियों से उनका क्या संबंध है ? उन्होने कहा कि समूचे म.प्र. में अगर सबसे ज्यादा गुडागर्दी और आपराधिक घटनाऐं कही घटित हो रही है तो वह सागर जिले में घटित हो रही है।


 श्री यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा घटित जांच कामेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा किये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन व पीढितों को न्याय दिलाने के लिए उठाई जा रही आवाज का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी घटना के दाषियों पर सख्त संे सख्त कार्यवाही और पीढितों को न्याय व संरक्षण दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी। 
म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिले की बिगडती कानून व्यवस्था बढतें अपराधों के खिलाफ तथा स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव की हत्या के आरापियों को पर सख्त से सख्त कार्यवाही तथा पीढितों को न्याय व संरक्षण दिलाने के लिए वचनबद्ध है और तब तक आंदोलनरत रहेगी जब तक पीढितों को न्याय व घटना के सभी आरोपी जेल में नहीं पहुॅच जाते। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इस क्षेत्र में जुआ सटटा शराब, गंजा आदि के अवैध कारोबार करने वाले फल फूल रहे है जिनकी ओर शासन प्रशासन के नुमाईदों का जरा भी ध्यान नहीं है जिसकी कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों मंे निंदा करती है। 

जांच कमेटी के सदस्य एवं बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि सुचिता एवं सुशासन की बात करने वाली भाजपा सरकार में अपराधियों एवं अवैध कारोबारियों का इस कदर बोल बाला है कि आज मकरोनिया कारे गॉव निवासी नवयुवक स्व. जग्गू उर्फ जगदीश यादव को अपनी जान गवाना पडी है। कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में अपराधियों और अवैध कारोबारियांे के मनसूबे पूरे नहीं होने देगी। 
धरना प्रदर्शन का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष असरफ खान, रामकुमार पचौरी ने किया अंत में आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी ने माना। 

ये रहे शामिल

धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, वरिष्ठ कांगेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, जांच कमेटी के सदस्य, सुरेन्द्र सुहाने, रामकुमार पर्चारी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, वीर सिंह यादव, श्रीमति रेखा चौधरी, विकास शर्मा, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, सुरेन्द्र सिंह चावडा, दुलारे यादव, जितेन्द्र रोहण, राकेश राय, देवेन्द्र पटैल, शिवपाल यादव, श्रीमति भावना रोहण, संभगीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, अमित यादव, विजय साहू, कमलेश साहू, अमोल सिंह, एड. महजबीन अली, सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे, आशीष ज्योत्सी यासीन खान, मनोज पवार, फिरदोस कुरैशी, प्रदीप पाण्डेय, उत्तम तायडे, आर.आर. पाराशर, शरद राजा सेन, आशीष चौबे, राहुल चौबे, जितेन्द्र चौधरी, दीपक कुर्मी, संदीप चौधरी आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ मुकेश खटीक जमकर हल्ला बोला धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह चावला, जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक,कांग्रेस नेत्री माधवी चौधरी चक्रेश सिंघई, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र तोमर, एड. धन सिंह अहिरवार, आनंद यादव, तिलक यादव, शैलेन्द्र यादव, इल्ले सरदार, संदीप यादव, मोनू यादव देव कुमार यादव,  राजेश उपाध्याय, बृजेन्द्र नगरिया, विक्रम चौधरी, दिनेश कुर्मी, सूर्यकांत शुक्ला विनोद यादव, अजय अहिरवार, अजीत सिंह, सुदीप पटैरिया, हीरालाल चौधरी, रजिया खान, संध्या राजपूत, सुरेन्द्र करोसिया मार्शल खान, बी.डी पटेल, गौतम चंद, शरद पुरोहित, हेमराज रजक, रवि सोनी, सुधीर तिवारी, इम्तयाज हुसैन, दीनदयाल तिवारी, डॉ संदीप सबलोक, ठाकुर दास कोरी, शैलू गुरू राकेश सरवैया, मुल्ले चौधरी, रीतेश तिवारी, सुभाष अहिरवार, अफजल खान, कपूर दाउ, सुनील लारिया, प्रेम लाल संजय रोहितास, राहुल जैन, पवन जाटव, गब्बर पठान, सुनील पावा, हर्षवर्धान कुर्मी, महेन्द्र चौहान, वीरेन्द्र चौधरी, गजराज सेन, शुभम लडिया, कल्याण सिंह, जैद खान, नीलेश अहिरवार, देवराज तिवारी, वसीम खान, सुनील सिंह, गुडडू यादव, साजिद राईन, आदिल राईन, समीर मकरानी, विजय पाराशर, अक्षत कोठारी, मजर हासमी, सागर साहू, शहजाद निहारिया, अभिषेक पाठक, जाहिद ठेकेदार वीरेन्द्र राजे, मुकेश सूर्यवंशी, विक्की चौधरी, राजा राय, पंचमलाल राजेश श्रीवास, गंगाराम केमले, बृजेश सिंह, हल्लू भाई, देवेन्द्र चौधरी, पार्षद मोहन अहिरवार, कदम सिंह, सहेन्द्र राठौर, शहबाज कुरैशी, तुलसीराम मिश्रा रमाकांत चौबे सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
___________________
 पत्रकार वार्ता
__________________

सागर जिले में गुंडाराज , मिलेंगे डीजीपी से

 पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने है  कहा कि  जगदीश यादव हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग को लेकर कांग्रेस डीजीपी से चर्चा करेगी और वारदात की  बर्बरता से अवगत कराएगी। उन्होंने आज मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की सागर जिले में गुंडाराज चल रहा है। पिछले पांच सालो में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। पत्रकारों तक पर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे है। 
उन्होंने कहा कि जगदीश यादव की हत्या के आरोपी मिश्री गुप्ता के परिवार को  भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और वरिष्ठ नेताओं का खुला सरक्षण मिला है। हत्यारे गुप्ता परिवार पर दर्जनों अपराधिक मामले है। इसके कारण ठोस कार्यवाई नही हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम ने गुंडाराज से मुक्ति का अभियान चला रखा है। यह अच्छी सोच है। लेकिन सागर के गुंडाराज के खिलाफ कोई कार्यवाई नही हो पा रही है। वारदात के एक हफ्ते बाद भी मकान नही तोड़े गए। मेने जाकर देखा है। उसकी होटल को थोड़ा सा खरोंचा भर गया है। राहत राशि की सिर्फ चर्चा  ही है। राशि पीड़ितों को नही मिली है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। कलेक्टर और एसपी मूक दर्शक बने है। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलो को लेकर डीजीपी से मिलेंगे और सख्त कार्यवाई को लेकर चर्चा की जाएगी। पूर्व मंत्री अरुण यादव ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी घटना के दाषियों पर सख्त संे सख्त कार्यवाही और पीढितों को न्याय व संरक्षण दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी

कांग्रेस नेताओं ने की  मुलाकात और किया स्वागत

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के सागर आगमन पर  जिले के विभिन्न नेताओं ने उनका स्वागत किया और चर्चा की




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : शीत लहर के चलते बदला स्कूलों का समय, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए थे निर्देश , कलेक्टर द्वारा आदेश जारी

SAGAR : शीत लहर के चलते बदला स्कूलों का समय, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए थे निर्देश , कलेक्टर द्वारा आदेश जारी


सागर 02 जनवरी 2023।
 सागर जिले में लगातार तापमान में गिरावट के कारण सर्दी बढ़ने से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानी आ रही है। शीत लहर को देखते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर को स्कूल में समय के बदलाव के निर्देश दिए । 

शीतलहर को लेकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर को निर्देश दिए

सागर में शीतलहर को देखते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर सागर को दूरभाष पर निर्देशित किया है कि स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाए या अवकाश घोषित किया जाए। मंत्री श्री सिंह ने इस विषय पर अविलंब निर्णय लेने को कहा है।

स्कूलों का बदला समय

कलेक्टर दीपक आर्य ने इसके मद्देनजर 
सागर जिलांतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नर्सरी, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हॉयर सेकेण्डरी विद्यालय 3 जनवरी से आगामी आदेश तक प्रातः 9.30 बजे के पहले संचालित नहीं किये जाने संबंधी निर्देश जारी किए। इसके मुताबिक  परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जायेंगी। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जारी उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।



_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

5 और 6 जनवरी को भोपाल में होगा अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का प्रथम वार्षिक सम्मेलनः केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल

5 और 6 जनवरी को भोपाल में होगा अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का प्रथम वार्षिक सम्मेलनः  केंद्रीय र्राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल


जलशक्ति मंत्रालय जल विजन @2047 विषय के साथ जल के संबंध में अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का प्रथम वार्षिक सम्मेलन 5 जनवरी और 06 जनवरी 2023 को भोपाल में आयोजित कर रहा है। सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य राज्य के हितधारकों से इस विजन के लिए इनपुट प्राप्त करना है। यह बात केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भोपाल में आयोजित प्रेस ब्रिफिंग को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों को एक मंच पर लाने वाले जल विषय पर यह पहला सम्मेलन है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। श्री पटेल ने कहा कि देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के जलसंसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई के राज्य मंत्रियों को विजन@2047 का ब्लू प्रिंट तैयार करने और देश की जल समस्याओं को दूर करने के लिए एक रोड मैप तैयार करने के लिए आमंत्रित किया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्तों के साथ-साथ सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई  के वरिष्ठ सचिव भी सम्मेलन में भाग लेंगे। 


केंद्रीय राज्य मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सम्मेलन में एक पूर्ण सत्र होगा जो ‘वॉटर विजन @2047’ पर फोकस के साथ सम्मेलन का एजेंडा तय करेगा। सम्मेलन में पांच विषय क्षेत्र संबंधी सत्र (थिमेटिक सेशन) हैं अर्थात् i) जल की कमी, अधिशेष जल और पहाड़ी क्षेत्रों में जल सुरक्षा अपशिष्ट ii)जल/ ग्रे जल के पुनः उपयोग सहित जल उपयोग दक्षता में बढ़ोतरी iii) वॉटर गवर्नेंस iv)जलवायु परिवर्तन अनुकूल जल अवसंरचना और v) जल गुणवत्ता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सत्र के लिए विषय को विषय के भीतर समग्र रूप से जल क्षेत्र में सभी मौजूदा समस्याओं को संबोधित करने की दृष्टि से चुना गया है। 


श्री पटेल ने कहा कि ये विषयगत सत्र इसलिए तैयार किए गए हैं ताकि हम  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के बड़े दृष्टिकोण की दिशा में मिलकर काम कर सकें और यह केवल सभी हितधारकों के समर्थन से ही हो सकता है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive