www.richhariyagroup.com

5 और 6 जनवरी को भोपाल में होगा अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का प्रथम वार्षिक सम्मेलनः केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल

5 और 6 जनवरी को भोपाल में होगा अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का प्रथम वार्षिक सम्मेलनः  केंद्रीय र्राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल


जलशक्ति मंत्रालय जल विजन @2047 विषय के साथ जल के संबंध में अखिल भारतीय राज्य मंत्रियों का प्रथम वार्षिक सम्मेलन 5 जनवरी और 06 जनवरी 2023 को भोपाल में आयोजित कर रहा है। सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य राज्य के हितधारकों से इस विजन के लिए इनपुट प्राप्त करना है। यह बात केंद्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भोपाल में आयोजित प्रेस ब्रिफिंग को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों को एक मंच पर लाने वाले जल विषय पर यह पहला सम्मेलन है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। श्री पटेल ने कहा कि देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के जलसंसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई के राज्य मंत्रियों को विजन@2047 का ब्लू प्रिंट तैयार करने और देश की जल समस्याओं को दूर करने के लिए एक रोड मैप तैयार करने के लिए आमंत्रित किया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्तों के साथ-साथ सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सिंचाई  के वरिष्ठ सचिव भी सम्मेलन में भाग लेंगे। 


केंद्रीय राज्य मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सम्मेलन में एक पूर्ण सत्र होगा जो ‘वॉटर विजन @2047’ पर फोकस के साथ सम्मेलन का एजेंडा तय करेगा। सम्मेलन में पांच विषय क्षेत्र संबंधी सत्र (थिमेटिक सेशन) हैं अर्थात् i) जल की कमी, अधिशेष जल और पहाड़ी क्षेत्रों में जल सुरक्षा अपशिष्ट ii)जल/ ग्रे जल के पुनः उपयोग सहित जल उपयोग दक्षता में बढ़ोतरी iii) वॉटर गवर्नेंस iv)जलवायु परिवर्तन अनुकूल जल अवसंरचना और v) जल गुणवत्ता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सत्र के लिए विषय को विषय के भीतर समग्र रूप से जल क्षेत्र में सभी मौजूदा समस्याओं को संबोधित करने की दृष्टि से चुना गया है। 


श्री पटेल ने कहा कि ये विषयगत सत्र इसलिए तैयार किए गए हैं ताकि हम  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के बड़े दृष्टिकोण की दिशा में मिलकर काम कर सकें और यह केवल सभी हितधारकों के समर्थन से ही हो सकता है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Panna: सागर लोकायुक्त पुलिस ने महिला टीआई—हवलदार को रिश्वत लेते पकड़ा, थाने में लोकायुक्त टीम पर हमला , टीआई और आरक्षक फरार

Panna: सागर लोकायुक्त पुलिस ने महिला टीआई—हवलदार को रिश्वत लेते पकड़ा, थाने में लोकायुक्त टीम पर हमला , टीआई और आरक्षक फरार



पन्ना । जिले के देवेंद्र नगर थाना प्रभारी पर लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान थाना पुलिस और लोकायुक्त पुलिस में विवाद और नौबत मारपीट तक पहुंचने का मामला सामने आया हैं। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।

सागर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रविवार देर रात पन्ना के देवेंद्र नगर थाना प्रभारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने का मामला सामने आया है। उन्हें सरकारी आवास से थाने ले जाने को लेकर लोकायुक्त पुलिस और थाना पुलिस में विवाद, झगड़ा और मारपीट की बात भी सामने आ रही है। इस मामले में बहसबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामले के बाद रिश्वत लेने की आरोपी थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार व प्रधान आरक्षक अमर सिंह मौके का फायदा उठाकर गायब हो गए।

 पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर थाना में पदस्थ महिला टीआई ज्योति सिकरवार और प्रधान आरक्षक अमर सिंह को सागर लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रूपए के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं।
लोकायुक्त ने यह कार्रवाई महिला थाना प्रभारी के शासकीय आवास में की महिला थाना प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक को रिश्वत में पकड़े जाने के बाद थाने ले जाने के बात पर महिला टीआई एवं लोकायुक्त की टीम के बीच में विवाद हो गया।

विवाद इतना बड़ा की लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने महिला टीआई ज्योति सिंह सिकरवार को एक चांटा मार दिया के बाद जैसे ही जानकारी थाने में पदस्थ कर्मचारियों को लगी तो लोकायुक्त टीम देवेंद्र नगर थाने में पदस्थ कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हो गयाइतने में मौका पाते ही थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार एवं प्रधान आरक्षक अमर सिंह मौके से फरार हो गए।



क्या था मामला

बता दें कि पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाऊन टोला में परिवार के बीच में गोली चलने की घटना हुई थी।
जिसको लेकर विजय यादव नाम के युवक का नाम f.i.r. में दर्ज करने की बात कहकर थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार एवं प्रधान आरक्षक अमर सिंह ने ₹100000 रिश्वत की मांग की थी 50000 में मामला तय हो जाने के बाद शिकायतकर्ता विजय यादव ने सागर लोकायुक्त को मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।


मामले का सत्यापन कराने के उपरांत लोकायुक्त सागर की टीम ने देवेंद्र नगर थाने में पदस्थ महिला टीआई ज्योति सिंह सिकरवार के सरकारी आवास में शिकायतकर्ता से ₹50000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।
पकड़े जाने की बाद लोकायुक्त टीम ने थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक को थाने चलने की बात कही इसी बात को लेकर थाना प्रभारी देवेंद्र नगर एवं लोकायुक्त टीम के बीच में विवाद हो गया
इतने में लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने ज्योति सिंह सिकरवार एक थप्पड़ रसीद दिए थाने पहुंचते ही पन्ना में पदस्थ कर्मचारियों ने हंगामा मचा दी है।
मौका देखते ही महिला टीआई ज्योति सिंह सिकरवार एवं आरक्षक अमर सिंह मौके से फरार हो गए। मामला बढ़ने के बाद पन्ना एडिशनल एसपी आरती सिंह एसडीओपी मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया । लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया आई। इसके साथ ही फरार आरोपियों की शिकायत भी की गई है। देर रा तक मामला चला।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भगवान अवतार लेते हैं तो अपने भक्तों से मिलने व लीलायें करने के लिए- रसराजदास महाराज


भगवान अवतार लेते हैं तो अपने भक्तों से मिलने व  लीलायें करने के लिए- रसराजदास महाराज


सागर. पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस रविवार को कथा व्यास रसराज दास जी महाराज ने कहा कि भगवान अवतार लेते हैं तो अपने भक्तों से मिलने के लिए।  अपनी लीलायें करने के लिए। कथा में आज भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। भगवान का जन्मोत्सव श्रध्दा व भक्तिभाव से मनाया गया। महाराज श्री ने इसके पहले वामन अवतार सहित भगवान के विभिन्न अवतारों की चर्चा की। वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म की झांकी सजाई गई। इस मौके पर श्रध्दालु भाव विभोर होकर झूमने लगे।


 अपने प्रवचन में महाराज ने कहा कि हमें आज जो कुछ भी प्राप्त है वह गाय माता से ही प्राप्त है।  अगर हमें सुखी रहना है तो गायों की रक्षा करनी होगी।  सभी को प्रयास करना चाहिए की हमारे मोहल्ले या कॉलोनी में एक स्थान गौशाला के लिए भी हो।  उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत यज्ञ हो रहे है लेकिन सब व्यर्थ हो रहे है क्योकि यज्ञ के लिए शुद्ध घी और दूध नहीं मिल पा रहे है l


ji
उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है की जो पुरुष भगवान् और संतो की सेवा में लगे हैं वही श्रेष्ठ है बाकि जो काम वासनाओ व कुसंग में लगे हुए है उनका जीवन बेकार है। संसार में जब तक आप काम के रहोगे तभी तक आपको पूछेंगे और जब कोई काम के नहीं रहोगे तो घर वाले भी बाहर कर देंगे l महाराज ने कहा कि अपने बच्चों का नाम भगवानों के नाम पर रखना चाहिए जैसे कृष्ण, राम, नारायण, सीता, गायत्री, बैदेही। अजामिल ने अपने बालक का नाम नारायण रखा था इसलिए मृत्यु के समय अपने बेटे को नारायण नाम से पुकारने पर मुक्ति को प्राप्त कर भगवान् के धाम को गए। उन्होंने कहा कि हम सबको निष्काम होकर भक्ति करनी चाहिए जिस दिन हम निष्काम हो गए तो भगवान् प्रकट हो जायेंगे l निष्काम होना ही ईश्वर की सर्वोपरि भक्ति है और भागवत जी में निष्काम भक्ति का ही वर्णन किया गया है l रविवार को कथा में महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे, भाजपा नेता नैवी जैन, पार्षद शिवशंकर यादव, बाटू दुबे, श्यामजी दुबे, राकेश चौबे आदि ने पहुंचकर महाराजश्री से आशीर्वाद लिया।


Share:

Sagar: स्कूल से कंप्यूटर चुराने वाला गिरफ्तार, 9 कंप्यूटर बरामद

Sagar: स्कूल से कंप्यूटर चुराने वाला गिरफ्तार, 9 कंप्यूटर बरामद


सागर । सागर जिले की   खिमलासा पुलिस ने एक स्कूल में कंप्यूटर के मनिटर चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर उससे 9 कंप्यूटर बरामद कर लिए है। इनकी कीमत 2 लाख से अधिक है।  पुलिस के मुताबिक  31 दिसंबर 22 को हायर सेकेन्डी स्कूल के कर्मचारी खेमचंद ने थाना पर रिपोर्ट कि यह सुबह जब स्कूल पहुँचा तो देखा कि कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ है। तथा कम्प्यूटर रूम से 09 कम्प्यूटर मानीटर नही है। इसके बाद स्कूल स्टाफ को सूचना दी। प्राचार्य राजपूत  के साथ स्कूल एवं आसपास चारों तरफ देखा जो कम्प्यूटर मानीटर कही नही मिले । सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी व सामान की तलाश हेतु थाना पुलिस को सक्रिय कर पतासाजी के प्रयास किये गये। मुखबिर सूचना पर आरोपी संदीप अहिरवार बल्कू अहिरवार व रामरानी अहिरवार के कब्जे से सभी कम्प्यूटर मानीटर 09 नग कीमती करीब 207000 के जप्त किये गये । आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । जहाँ से खुरई जेला भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना खिमलासा पुलिस स्टाफ के थाना प्रभारी प्रशांत सेन सउनि मोहन सिंह प्रआर, विनोद प्रेमनारायण आर0 राहुल व सचिन की सराहनीय भूमिका रही ।



_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जग्गू यादव हत्याकांड :दुख की घड़ी में कांग्रेस कर रही राजनीति : विधायक प्रदीप लारिया

जग्गू यादव हत्याकांड :दुख की घड़ी में कांग्रेस कर रही राजनीति : विधायक प्रदीप लारिया

सागर। मकरोनिया के जगदीश यादव की  हत्या को लेकर कांग्रेस

नरयावली विधायक माननीय इंजी प्रदीप लारिया  ने कहा है कि  मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके द्वारा  पीड़ित परिवार को मदद हर संभव मदद करने का प्रयास किया है । वही आरोपियों पर पुलिस कारवाई जारी है। कांग्रेस इस मामले में ओछी राजनीति कर रही है। पीड़ित यादव  परिवार  ने भी इस बात को कहा है।कांग्रेस और  दूसरी पार्टियां भड़काने का काम न करें । 
नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के निवेदन पर  केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी जग्गू यादव हत्याकांड में पीड़ित यादव परिवार के घर पहुचें थे और  पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इसके साथ ही  एवं  मंत्री  भूपेंद्र सिंह द्वारा तत्काल 02 लाख रू. की नगद राशि पीड़ित परिवार को सौंपी।इस मौके पर  पीड़ित परिवार के घर मौजूद समाज के अध्यक्ष गुड्डू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सोनू यादव, मुकेश यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को नरयावली विधायक श्री लारिया द्वारा एवं शासन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। नरयावली विधायक श्री लारिया ने  कहा कि काग्रेंस इस दुख की घड़ी में भ्रामक राजनीति न करे। श्री लारिया ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने का काम नहीं करते। मेरे द्वारा पीड़ित परिवार को शासन स्तर से 03 लाख की राहत राशि स्वीकृत कराई। काग्रेंस सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करती है।  पीड़ित पक्षकार को कुछ सहानुभूति प्रदान करने का कोई प्रयास काग्रेंस के नेताओं द्वारा नहीं किया गया। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 2 जनवरी को मकरोनिया में ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव में होंगे शामिल

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 2 जनवरी को  मकरोनिया में ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव में होंगे शामिल


सागर। जिलें की विगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ तथा विगत दिवस भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा कोरेगांव मकरोनिया निवासी स्व. जगदीश उर्फ जग्गू यादव की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या के विरोध में तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ ही पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित जांच कमेटी के द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में आज 02 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 02 बजे से स्थान- मकरोनिया चौराहा स्थित वीरांगना रानी अवन्ति बाई की प्रतिमा के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया हैं। उक्त धरना प्रदर्शन में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव मुख्य रूप से शामिल होंगे। समस्त कांग्रेसजनों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई हैं ।


_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

पांच दिवसीय किड्स पेंटिंग वर्कशॉप ऑन कैनवास का समापन▪️बच्चों के विकास के लिए इस तरह के आयोजन ज़रूरी हैं : सुशील तिवारी ▪️"चित्रकला बच्चों में संवेदना का विकास करती है : डॉ.सुश्री शरद सिंह

पांच दिवसीय किड्स पेंटिंग वर्कशॉप ऑन कैनवास का समापन
▪️बच्चों के विकास के लिए इस तरह के आयोजन ज़रूरी हैं : सुशील तिवारी 
▪️"चित्रकला बच्चों में संवेदना का विकास करती है : डॉ.सुश्री शरद सिंह 


सागर। ‌‌ "बच्चों को चित्रकला सिखाने वालों के साथ वे अभिभावक भी प्रशंसा के पात्र हैं जो बच्चों को कला की विधिवत शिक्षा लेने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। इस तरह का वातावरण बच्चों के समुचित विकास के लिए ज़रूरी है।"
यह बात डॉ. सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि ने रंग आर्ट इंस्टीट्यूट द्वारा चंद्रा पार्क में नव वर्ष के प्रथम दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।
उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक गौरवशाली आयोजन है जिसे भविष्य में बड़े स्तर पर करने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  श्यामलम् अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने कहा कि "रंग के साथी ने सागर नगर में चित्रकला को विशेष ख्याति दिलाई है। यह संस्था आज के बच्चों को चित्रकला सिखाकर भावी कलाकारों को जन्म दे रही है।"  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में  वरिष्ठ साहित्यकार एवं कला समीक्षक डॉ (सुश्री) शरद सिंह ने कहा कि "चित्रकला बच्चों में संवेदना का विकास करती है और संवेदनशील बच्चे बड़े होकर श्रेष्ठ नागरिक बनते हैं। रंग आर्ट इंस्टीट्यूट इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।" इसके साथ ही उन्होंने नववर्ष पर अपनी एक कविता भी सुनाई।

इस अवसर पर उन सभी 32 बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र एवं पेंटिंग किट प्रदान किए गए जिन्होंने पांच दिन चले किड्स पेंटिंग वर्कशॉप ऑन कैनवास में शामिल हो कर पेंटिंग करना सीखा तथा अपनी बनाई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई। चंद्रा पार्क में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
  कार्यक्रम का संचालन किया महिला काव्य मंच सागर की अध्यक्ष डॉ. अंजना चतुर्वेदी तिवारी ने तथा आभार प्रदर्शन किया रंग के साथी ग्रुप के संचालक सचिव असरार अहमद और अध्यक्ष अंशिता बजाज वर्मा ने। उन्होंने सभी सम्मानीय अतिथियों का आभार माना और आगे इसी तरह के सहयोग  की अपेझा की । डॉ. सुजाता मिश्र, रंगकर्मी डॉ. अतुल श्रीवास्तव, दीपाली गुरू, मनीषा पटेरिया, सुमन झुड़ेले, ज्योति विश्वकर्मा, एडवोकेट अमित तिवारी, मनीष वर्मा, डॉ. अभिषेक जैन, विकास तिवारी सहित प्रतिभागी बालक- बालिकाओं के परिजनों आदि  की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

              
Share:

एक्सीलेंस स्कूल में 9 वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन

 एक्सीलेंस स्कूल में 9 वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन 

सागर 01 जनवरी 2023। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा चयन परीक्षा 2023- 24 के आवेदन फार्म मप्र सरकार के  ूwww.mpsos.mponline.gov.in 
पोर्टल पर निर्धारित शुल्क 100 रुपये सहित आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र- छात्रायें अपने निकटतम एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर कक्षा 7 वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र एवं आरक्षण श्रेणी एससी, एसटी, ओबीसी प्रमाण पत्र तथा विकलांग श्रेणी के छात्र- छात्रायें अपनी श्रेणी से चयन के लिए आवेदन दर्ज करा सकते हैं।
      छात्र को पासपोर्ट साइज कलर फोटो, जिसमें छात्र का नाम, फोटो खिचवाने की दिनांक अंकित होना चाहिये। आवेदन के लिए जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा का केन्द्र जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय होगा तथा आवेदन संख्या अधिक होने पर परीक्षा कैम्प विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय बनाये जायेंगे। परीक्षा रविवार को 26 फरवरी को प्रातः 9.45 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की जायेगी। आरक्षित श्रेणी से चयन होने पर सक्षम अधिकारी का मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive