
Sagar: स्कूल से कंप्यूटर चुराने वाला गिरफ्तार, 9 कंप्यूटर बरामद
सागर । सागर जिले की खिमलासा पुलिस ने एक स्कूल में कंप्यूटर के मनिटर चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर उससे 9 कंप्यूटर बरामद कर लिए है। इनकी कीमत 2 लाख से अधिक है। पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर 22 को हायर सेकेन्डी स्कूल के कर्मचारी खेमचंद ने थाना पर रिपोर्ट कि यह सुबह जब स्कूल पहुँचा तो देखा कि कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ है। तथा कम्प्यूटर रूम से 09 कम्प्यूटर...