भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपना जीवन देखकर सुधार सकते हैं- पं रसराजदास महाराज


भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपना जीवन देखकर सुधार सकते हैं- पं रसराजदास महाराज


सागर.  पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस  कथा व्यास श्री रसराज दास महाराज ने कहा कि भगवान की सभी कथायें मंगलमय होती हैं।  कथा एक दर्पण है और दर्पण में झूठ नहीं दिखता, जो होता है वही दिखता है। उन्होंने कहा कि भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपने जीवन को देखकर इसमें जो भी गड़बड़ है, उसे सुधार सकते हैं। शनिवार को कथा में सागर विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे और व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया। विधायक ने कहा कि संतों के कारण नई पीढ़ी संस्कृति से जुड़ रही है। यह अच्छी बात है। विधायक ने हनुमानजी मंदिर के लिए 3.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर पार्षद शिवशंकर यादव व दिनेश दुबे ने उनका स्वागत किया।
 संगीतमय कथा में महाराज ने कहा कि दो बातों को जीवन में नहीं भूलना चाहिए।  एक मौत और दूसरा भगवान को। मनुष्य तन केवल खाने पीने और सोने के लिए नहीं मिला है।  भगवान् के भजन के लिए मिला है l हम सभी को जिज्ञासु होना चाहिए,आज जिज्ञासु लोग कम हैं । कोई भी संत मिल जाए तो हमें उनसे अपने कल्याण के बारे में पूछना चाहिए।  
उन्होंने कहा कि भागवत में शुकदेव जी महाराज कहते हैं कि आज लोगों को अपने कल्याण की चिंता नहीं है। उनका ज्यादातर समय खाने और सोने में जा रहा है।  भगवान् के भजन के लिए समय नहीं निकाल पा रहे । अगर हम सभी को पता हो जाए कि हमारी मौत कुछ ही पल में होनी है तो हम भयभीत हो जायेंगे और मौत के भय से भजन करने लग जायेंगे। भय से भजन नहीं होता है।  भजन की कुछ मर्यादा है। उन्होंने कहा कि  हमारी संगति अच्छी होनी चाहिए।  हमारा भोजन और पहनावा सात्विक तथा वेशभूषा अच्छी होनी चाहिए।  अपनी इन्द्रियों को जीत लो। इन्द्रियों को भोग में न लगाकर भगवान् के भजन में लगाओ तभी जीवन की सार्थकता है।


Share:

राहुल गांधी सपने अच्छे से देख लेते है......कोई बुराई नही है लेकिन कांग्रेस की हालत एमपी में बुरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

राहुल गांधी सपने अच्छे  से देख लेते है......कोई बुराई नही है लेकिन कांग्रेस की हालत एमपी में बुरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में  कांग्रेस की एमपी में जीत का दावा किया किया है।  इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह एक बयान में कहा है कि  कि राहुल गांधी सपने अच्छे से देख लेते है। राहुल को यह पता होना चाहिए की अभी जो सर्वे हुआ है उसमे कांग्रेस को मात्र 54 सीटे मिल रही है।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने बयान में कांग्रेस की ऐसी ही बुरी हालत की ओर इशारा किया है। लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की हालत खराब है। उन्होंने कहा की  राहुल गांधी के नेतृत्व में जैसी पराजय देश भर में कांग्रेस की हुई है वैसी ही बुरी पराजय 2023 के चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की होगी।सर्वे से यह साफ पता चलता है। 




उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सपने अच्छे देख लेते हैं और सपने देखने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन एमपी में कांग्रेस की बुरी हालत होगी। 
यहा बता दे राहुल गांधी ने कहा है कि एमपी में कांग्रेस स्वीप करेगी। भाजपा कही दिख नही रही है। आप लिख लो गारंटी से कहता हूं।


_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की सागर में हेल्प डेस्क बनी,विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की सागर में हेल्प डेस्क बनी,विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ



सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय की हेल्थ सेंटर का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में किया गया है। इस हेल्प डेस्क का काम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना रहेगा जिसमें माइग्रेशन, परीक्षा फाॅर्म की लिंक ओपन करवाना, अंकसूची में किसी भी प्रकार की त्रृटि को दूर करना, खेल प्रमाण-पत्र प्राप्त करना, विथहेल्ड परिणामों को सुधरवाना एवं महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड वि.वि. से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करवाना रहेगा। यहां बता दें कि सागर जिले के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए छतरपुर जाना पड़ता था। अनेकों बार वे वहां रुककर समस्या समाधान करते थे। इस बड़ी समस्या जिससे विद्यार्थियों को धन और समय का नुकसान उठाना पड़ रहा था।
 हेल्प डेस्क के शुभारंभ अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने याद दिलाते हुए कहा किमुझे याद है उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के सागर प्रवास के दौरान विद्यार्थियों द्वारा यह मांग उठाई गई थी। मेरा भी सुझाव था कि सागर में विश्वविद्यालय का हेल्प सेंटर बनाया जाए। विभागीय मंत्री मोहन यादव ने भी घोषणा की थी इसके लिए मैनें उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति से चर्चा कर हेल्प सेंटर अविलंभ शुरू करने के लिए प्रयास किए थे। आज सुबह ही विधायक जैन  ने हेल्प सेंटर के शुभारंभ के पूर्व महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति टीआर थापक से चर्चा कर हेल्थ सेंटर में स्टाफ संबंधी समस्या पर चर्चा की,जिसके लिए उन्होंने अविलंब स्टाफ नियुक्त करने की सहमति दी और उसका निराकरण होने के बाद  हेल्प सेंटर का शुभारंभ किया गया। 
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप अतिरिक्त संचालक डॉक्टर जी एस रोहित, प्राचार्य प्रवीण शर्मा, संजीव दुबे, प्रासुख जैन, श्रीकांत जैन, अमर जैन, शालीन सिंह, भावना यादव, मनीष चौबे, रितेश तिवारी, कमल जैन, विकास केशरवानी, अमित तिवारी, पुरुषोत्तम चौरसिया, उमाकांत स्वर्णकार, राकेश लारिया, अभिषेक नामदेव, शैलेंद्र नामदेव, अमन गौतम, नीरज यादव, सुमित यादव, चंद्र प्रकाश पांडे, नितिन साहू उपस्थित रहे।



_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: नाबालिग के अंधे कत्ल और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास▪️प्रकरण में कोई चश्‍दीद साक्षी नहीं था, डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा

SAGAR: नाबालिग के अंधे कत्ल और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
▪️प्रकरण में कोई चश्‍दीद साक्षी नहीं था, डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा

सागर । अंधे कत्ल के जघन्य सनसनीखेज प्रकरण में नाबालिग की नृशंष हत्या करने वाले आरोपी अमान पिता घनश्याम पटैल थाना-सुरखी को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की घारा-376,(1), 302, भादवि एवं 5 क्यू /6 , 5 आर /6 पाक्सों एक्ट एवं अनु.जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा-3(2)(अ)  के तहत आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की । 
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी मृतिका के पिता ने थाना चौकी बिलहरा में रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी लड़की को काई व्यक्ति बहला फुसलाकर  ले गया है एवं अमान पटैल नामक व्यक्ति द्वारा उसकी लड़की को भगा ले जाने का संदेह व्यक्त किया। अपहर्ता लड़की के विस्तर के नीचे से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमे उसकी लड़की द्वारा आरोपी अमान पटैल के साथ घर जाने के संबंध में लेख किया था । आरोपी अमान पटैल को दस्तयाब कर पूछताछ पर अपहर्ता लड़की को भगा ले जाना एवं अपने साथी प्रीतम पटैल के साथ मिलकर बारी-बारी से बलात्कार करना एवं कुल्हाड़ी मारकर लड़की की हत्या करना एवं उसके शव को पहाड़ी पर छिपा देना बताया। आरोपी की निशानदेही पर मृतिका का शव बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कराया गया। थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर चौकी-बिलहरा जिला-सागर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा-452, 354, 294, 323(दो शीर्ष), 506(भाग-2), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 9(उ)/10 (दो शीर्ष) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। प्रकरण में कोई चश्मदीद साक्षी नहीं था एवं प्रकरण परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर आधारित था विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा परिस्थतियों की श्रंखला को जोड़  एवं वैज्ञानिक साक्ष्य डी.एन.ए. रिपोर्ट के आधार पर विधिवत रूप से अभियोजन मामले को संदेह से परे प्रमाणित किया । यहॉ उल्लेखनीय है कि मृतिका 05 माह से गर्भ से थी और आरोपी द्वारा मृतिका के साथ बलात्कार कर बर्बरतापूर्वक पीड़िता का चेहरा कुचलकर हत्या कारित की गई थी एवं उसके कपड़ों को जलाकर  साक्ष्य छुपाया गया था । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने अभियोजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्त अमान पटैल को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है। प्रकरण की विवेचना तत्‍कालीन थाना प्रभारी सुर्खी आर.पी.कुसमाकर एवं सी.एस.पी रवि चौहान के द्वारा की गई एवं प्रकरण के निराकरण में आरक्षक क्र. 1791 पवन पटैल एवं आर.क्र. 252 रामरमन कुर्मी द्वारा विचारण के दौरान विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

        
_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar. रेडियो को विस्फोटक बम बनाकर पार्सल के द्वारा डॉक्टर रीतेश दीक्षित की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Sagar. रेडियो को विस्फोटक बम बनाकर पार्सल के द्वारा डॉक्टर रीतेश दीक्षित की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास 

।      ▪️डा रितेश दीक्षित
    

सागर । सागर के बहुचर्चित मामले में आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू द्वारा अन्य आरोपियो के साथ मिलकर षड़यंत्रपूर्वक जिलेटिन राड डेटोनेटर पटाखा की बारूद से एफ.एम.रेडियो को विस्फोटक बनाकर उसे पार्सल के द्वारा फरियादी के घर उसे जान से मारने की नियत से भेजकर उसके पुत्र डाक्टर की हत्या एवं अन्य 02 आहतगण को गंभीर उपहति कारित करने वाले आरोपीगण को न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर श्री शिवबालक साहू की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू को 302 भा.दं.सं. के तहत आजीवन कारावास कारावास तथा 10,000/-रू. अर्थदण्ड, धारा-307 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा  10,000/-रू. अर्थदण्ड ,धारा 436 भादवि में 05 का वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5000/- रू. अर्थदण्ड एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा- 03 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10,000/-रूपये अर्थदण्ड एवं आरोपी मूलचंद, सुनील एवं राजकुमार को भादवि की धारा-302 में आजीवन कारावास तथा 5,000/- रूप्ये अर्थदण्ड तथा धारा-307 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5,000/-रू. अर्थदण्ड ,धारा 436 भादवि में 02 का वर्ष का सश्रम कारावास तथा 2000/- रू. अर्थदण्ड एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा- 06 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5,000/-रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया गया एवं एक अन्य आरोपी राजेश पटैल को संदेह का लाभ देते हुये दोषमुक्त किया गया। मामले की पैरवी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की। 

ये रहा घटनाक्रम
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 25.01.2018 को फरियादी पोस्ट आफिस सागर के अधीक्षक के.के.दीक्षित द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनॉक 24.01.2018 को मेरे सहायक अधीक्षक ने मेरे नाम का एक पार्सल प्राप्त कर ड्राइवर के माध्यम से मेरे घर भेजा था जो करीब सुबह 11ः00 बजे भेजा था पार्सल 23.01.2018 को बुक किया गया था जिसे खोलकर देखने पर उसमे एक नीले रंग का एफ.एम.रेडिया था जिसे घर पर रख दिया था और शासकीय कार्य से बाहर चला गया था 25.01.2018 को प्रातः 9ः30 बजे मै अपने मकान की तीसरी मंजिल पर था दूसरी मंजिल पर मेरा पुत्र रीतेश और रिश्तेदार विजय और देवसिंह थे पुत्र द्वारा एफ.एम.रेडियो को चालू करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से कनेक्ट किया तभी एम.एम.रेडियो में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया जिससे मेरा पुत्र रीतेश और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको मै पड़ोसियो की मदद से इलाज के लिये सागर श्री अस्पताल ले गया आवेदन पत्र पर से अस्पताल मे देहाती नालसी लेख कराई गई जिस पर से ंथाना पदमाकर द्वारा अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध धारा-307 भादिव एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम लेख अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना पदमाकर में असल अपराध 30/18 पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया । घटना स्थल से गत्ते के टुकड़े पार्सल पैकिंग का पता लिखा कपड़ा ,पार्सल पैंकिंग जिसमें पता एवं चार मिनिट सुनकर स्नेह आर्शीवाद प्रदान करे लिखा था एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । घटना स्थल से एफएसएल की टीम और फिंगर प्रिंट टीम द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित की गई । फरियादी के घर भेजा गया पार्सल सिटी पोस्ट ऑफिस नमक मंडी से भेजा था जहॉ से पोस्ट ऑफिस का रिकार्ड जब्त किया गया वहॉ लगे सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर संदेही बबलू लुहार से पूछताछ की गई तथा उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू एवं राजेश से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान हेमंत ने बताया कि उसको गबन के मामले में फसाये जाने की बुराई के कारण के.के.दीक्षित को जान से मारने की नियत से बाजार से एफ.एम.रेडियो, बारूद, छर्रे खरीद कर राजकुमार लोधी के माध्यम से सुनील साहू से डेटोनेटर एवं जिलेटिन राड प्राप्त कर रेडियों का मटीरियल अलग कर उसमेे उक्त सभी सामग्री रख उसे बम बनाकर पार्सल के द्वारा राजेश एवं बबलू के माध्यम से सिटी पोस्ट ऑफिस से बुक कराकर फरियादी के घर भेजा गया था विवेचना के दौरान सभी आरोपीगण से पूछताछ की गई । हेमंत से एफ.एम.रेडियो मोबाइल फोन और गूगल में सर्च कर बम बनाने हेतु सर्किट डायग्राम जप्त किया गया अन्य आरोपियों से मेमोरेण्डम जब्ती की कार्यवाही की गई एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर विवेचना उपरांत  थाना-पदमाकर ने धारा -302, 120बी, 201, 436, 307 भा.दं.सं. एव ंविस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा-06 व 3/4 के तहत आरोपीगण के अभियोग पत्र तैयार कर माननीय के समक्ष पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा 45 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया व करीब 125 दस्तावेजो को प्रदर्शित कराया गया एवं अन्य सामग्री व संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। बहस के दौरान महत्वपूर्ण तर्क एवं  न्यायिक दृष्टांत प्रस्तु किये गये जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर श्री शिवबालक साहू की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपीगण को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


        

Share:

सागर के आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित

सागर के  आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित


सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बाघराज वार्ड निवासी आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सिल्वर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
विगत 2 वर्षों से पंडापुरा बाघराज वार्ड सागर निवासी सीताराम (कक्का) पटेल के छोटे पुत्र आनंद पटेल जो आई.टी. वी. पी. में सैनिक के पद पर पदस्य है।

 इनकी पदस्थापना उत्तराखंड में स्पोर्ट कोटा 1 इन्हें हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्वर मेडल से सम्मानित किया । 


आनंद पटैल सिल्वर मेडल प्रदान किये जाने पर मा. विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल,अमन चौरसिया पुरव्याऊ, विशाल खटीक पार्षद,शिवराज शुक्ला, गोलू रिहारिया, गोलू कोरी पार्षद,लक्ष्मण पटेल ,गोकल पटेल,मुन्नी पटेल, राकेश पटेल,संतोष (कलू) पटेल,गब्बर पटेल,रामचरण पटेल,मोनू पटेल,जित्तू सभी वार्डवासियों सहित परिवार के सभी लोगों ने आनंद पटेल के घर पहुँच कर सीताराम पटेल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : राशन दुकान के विक्रेता व सहायक विक्रेता पर FIR दर्ज

SAGAR : राशन दुकान के विक्रेता व सहायक विक्रेता पर FIR दर्ज


सागर 31 दिसंबर 2022।सार्वजानिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर  श्री दीपक आर्य के आदेश पर अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविन्द दुबे के निर्देशन में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की लगातार सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रहली चारू जैन के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान चांदपुर की जांच 26 दिसंबर को की गई, जिसमें पाया गया कि विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में हितग्राहियों के आधार सत्यापन कराकर उन्हें राशन नहीं दिया गया। दुकान के भौतिक सत्यापन में गेहूं 138.08 क्विंटल कम, चावल 24.01 क्विंटल कम, शक्कर 27.80 किलो अधिक, नमक 13.38 क्विंटल कम व मोटा अनाज (ज्वार) 0.75 क्विंटल अधिक पाया गया। जिसका बाजार मूल्य कुल 526831 रूपये है उनकी इन अनियमितताओं के कारण कलेक्टर श्री आर्य की अनुशंसा पर शासकीय उचित मूल्य दुकान चांदपुर के विक्रेता रमेश तिवारी व सहायक विक्रेता विवके नारायण तिवारी के विरूद्ध थाना रहली में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406, 409, 420, 34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह का हुआ समापन


कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह का हुआ समापन


सागर।31.12.2022। कांग्रेस सेवादल का दल दिवस सप्ताह जो कि 25 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था आज उसका साल के अंतिम दिन समापन हुआ जिसमें सुभाषनगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर सभी सेवादल के परिजनों ने वृद्धों के बीच पहुंच कर मिष्ठान खिलाकर और कंबल वितरित करके उन सबका आर्शीवाद लिया।
तत्पश्चात नागेश्वर मंदिर और ढूंढा बली मंदिर के करीब बैठे निसहाय और बेसहारा वृद्धजनों को कंबल वितरण कर उनका इस कड़ाके की ठंड में कष्ट दूर करने का छोटा सा प्रयास किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का प्रमुख मोर्चा संगठन है सही मायने मे यह कांग्रेस की रीढ़ है,ऐसे निस्वार्थ कार्यों से,जो राजनीति से परे है, उससे गर्व और आत्मसंतुष्टि का अहसास होता है।



पूर्व पार्षद महेश जाटव ने कहा कि सेवादल का यह दिवस बुजुर्ग सम्मानित लोगों की सेवा कर जो कांग्रेस की परिपाटी रही है उसको आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के आयोजक और शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता,बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय, लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी,आनंद हैला,कल्लू पटेल,दीपांश बिल्थरे,मुकुल शर्मा,दानिश तिवारी,अंकुर यादव,शौर्य जडिया,लल्ला यादव,अमित लडिया आदि उपस्थित रहे।



_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive