संविदा स्वास्थ कर्मचारियों की मांगो पर सरकार का सकारात्मक निर्णय होगा : मंत्री भूपेंद्र सिंह

संविदा स्वास्थ कर्मचारियों की मांगो पर  सरकार का सकारात्मक निर्णय होगा : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल के अठारहवें दिन की जारी रही, स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन वा नारेबाजी जारी रही संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतीय जंयोजक अमिताभ चौबे के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट की।
 इस दौरान मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कर्मचारियों को बताया कि प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता पूर्वक मांगों पर कार्यवाही कर रही है तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों के पक्ष में सकारात्मक शीघ्र ही निर्णय लिये जायेंगे देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सी समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति सहृदयता व सहानुभूति रखते है तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का समस्त प्रकरण मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है। 
मुलाकात के बाद संघ के प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे ने कहा कि हमें प्रदेश के समस्त 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी को यह पूर्ण विश्वास है कि इस बार प्रदेश सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के पक्ष में नियमितिकरण के आदेश जारी करेंगे साथ ही संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि नियमितीकरण के आदेश होते ही प्रदेश के समस्त 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भोपाल में एकत्रित होकर माननीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री जी का रक्त से तुला दान करेंगे जिला अध्यक्ष विनोद सैनी ने अवगत कराया की संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त 52 जिलों में 32000 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसके चलते प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही है शासन द्वारा कर्मचारी हितों की अनदेखी लंबे समय से की जा रही है इसी उदासीनता के कारण हमें मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा। 
इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे अनुज सैनी ब्रजेश तिवारी, चंद्रशेखर कोरी, मनीष बोहरे, योगेंद्र गौर, ज्योति पांडे ज्योति पांडे मंजू रैकवार मंजू रैकवार रितु पटेल कपिल रजक गीता पटेल विनीता पियासी दिलीप रजक भरत भंडारी प्रमोद सोनी आदित्य विजय उपाध्याय भगवानदास अहिरवार भारती अहिरवार आरके तोमर वंदना चौरसिया विजेता राजपूत सीमा रोहित नीलम दुबे सुनीता मिश्रा शिल्पी तिवारी प्रतिभा कोर सतीश वैद्य रविकांत मिश्रा रविकांत मिश्रा फारुख खान अंजलि विश्वकर्मा मनोज कुमार पटेल रिजवान अंसारी ललित विश्वकर्मा राजकुमार पांडे अनुराग मलैया श्री राम पटेल सहित बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 2 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 2 जनवरी से 8 जनवरी 2023 तक
▪️ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय


जय श्री राम
हश्र कुछ यूँ हुआ जिन्दगी की किताब का ,
मैं जिल्द संवारता रहा और पन्ने बिखरते गये !।
आपकी जिंदगी में ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप उसको संभालने का प्रयास करें और वह निरंतर खराब होती जाए । आपकी जिंदगी को संवारने के लिए मैं पंडित अनिल कुमार पाण्डेय आपके पास 2 जनवरी से 8 जनवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 ई शक संवत 1944 के पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी से माघ कृष्ण पक्ष की  द्वितीया तक के सप्ताह का सप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए हुआ हूं।
इस सप्ताह चंद्रमा पहले मेष राशि का रहेगा ।  2 तारीख को 11:02 रात से  वृष राशि में प्रवेश करेगा । 5 तारीख को 8:23 दिन से मिथुन राशि में गोचर करेगा । अंत में 7 तारीख को 7:30 रात्रि से कर्क राशि का हो जाएगा ।
इस सप्ताह सूर्य धनु राशि में, मंगल वृष राशि में वक्री , बुध धनु राशि में वक्री , गुरु  मीन राशि में ,शनि और शुक्र मकर राशि में , और राहु मेष राशि में रहेंगे।
आइए अब हम राशिफल की चर्चा करते हैं

मेष राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा  । आपके कई कार्य केवल भाग्य की वजह से हो जाएंगे । शासकीय कार्यालयों में आपको सफलता प्राप्त होगी । अगर आप चाहेंगे तो आप कोई बड़ा कार्य भी कर सकते हैं । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपका व्यय विशेष रूप से बढ़ेगा । सुख के सामानों की खरीदी हो सकती है ।   धन आने का योग है।  इस सप्ताह आप के लिए 2 और 8 जनवरी उत्तम है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । धन आने का उत्तम योग है । भाग्य अच्छी तरह से आपका साथ देगा। । आपके कई कार्य केवल भाग्य की वजह से हो जाएंगे । आपको अपने कार्यों को संपन्न कराने में कम परिश्रम करना पड़ेगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जनवरी सफलता दायक है । 2 जनवरी को आपको कई कार्यों में असफलता प्राप्त हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान के उपरांत एक तांबे के पात्र में जल अक्षत और  लाल पुष्प लेकर भगवान  सूर्य को मंत्रों के साथ जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । व्यापार में उन्नति होगी । गलत रास्ते से धन हानि का योग है । कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त होगी । आपके  प्रयासों के कारण आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं  ।  छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 5, 6 और 7 जनवरी लाभदायक हैं ।  3 और 4 जनवरी को आपको कोई भी कार्य  सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत रखें एवं  शनिवार को शनि देव का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि
कर्क राशि के अविवाहित जातकों के विवाह की उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । मामूली धन आने का योग है । कार्यालय में आपकी अपने अधिकारी से लड़ाई हो सकती है । कृपया सावधान रहें। । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा ।आपके प्रयासों से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं । आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 8 जनवरी लाभप्रद हैं । 2 और 8 जनवरी को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । 5, 6 और 7 जनवरी को आपको सभी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । अगर आप सावधानीपूर्वक कार्य नहीं करेंगे तो कार्य सफल नहीं हो पाएगा। आपको चाहिए क्या आप इस सकता शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

सिंह राशि
आपको अपने संतान से इस सप्ताह पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा । आपके संतान की उन्नति हो सकती है । उनके और आपके बीच में अच्छा प्रेम संबंध रहेगा ।आपका और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य मैं थोड़ा परेशानी आ सकती है ।  इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना चाहिए । भाग्य पर नहीं । भाग्य  इस सप्ताह कम साथ देगा । भाइयों से भी संबंध खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जनवरी उत्तम और फलदायक हैं। । 8 जनवरी को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए। । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार के दिन मंगलवार का व्रत रखें और हनुमान जी तथा मंगल देव की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप अगर अविवाहित हैं तो  इस वर्ष विवाह हेतु अच्छे प्रस्ताव आएंगे । इस वर्ष आपका विवाह हो जाना चाहिए । प्रेम संबंधों में लाभ होगा । भाग्य आपका साथ देगा । संतान के साथ उत्तम संबंध रहेंगे। । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 5  ,6 और 7 जनवरी उत्तम और लाभदायक है । 5 ,  6 और 7 जनवरी को आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे । 2 जनवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ  करवाएं ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई और बहनों से बहुत अच्छे संबंध रहेंगे ।  भाई और बहनों का आपको सहयोग प्राप्त होगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप  सुख की सामग्री खरीद सकते हैं ।  घर में कोई अच्छा कार्य भी हो सकता है ।जिसमें काफी धनराशि व्यय होगी ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में गिरावट आ सकती है ।  भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 8 जनवरी शुभ परिणामदायक हैं ।  3 और 4 जनवरी को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं ।आपको चाहिए कि  पिताजी के स्वास्थ्य के लिए तथा कार्यालय में अपनी प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें ।  इस अभिषेक के कार्य में किसी विद्वान ब्राह्मण से ही  मदद लें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।भाई बहनों से आपके अच्छे संबंध रहेंगे । धन आने का अच्छा योग है। । व्यापार में लाभ होगा । आप अपने शत्रुओं को अपने प्रयास से समाप्त कर सकते हैं । संतान आपके साथ सहयोग करेंगी । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपके कार्य आपके परिश्रम के कारण आराम से हो जाएंगे ।छोटी मोटी दुर्घटना का भी योग है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जनवरी अति उत्तम है ।  3 और 4 जनवरी को आपके सभी कार्य अच्छे ढंग से हो जाएंगे ।  2 , 5 ,6 और 7 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
आपके प्रयासों से इस सप्ताह आपके सभी शत्रु परास्त हो सकते हैं । शत्रु को परास्त करने के लिए यह आपको अच्छा समय प्राप्त हुआ है ।  माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।  धन आने का अच्छा योग है ।  आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  व्यापार में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 5 ,6 और 7 जनवरी उत्तम और फलदायक है । इन तारीखों में आपके कार्य सफल होंगे । 3 , 4 और 8 जनवरी को आपके कम कार्य सफल  होंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
यह सप्ताह आपके लिए  उत्तम है । मुकदमों में आपको सफलता मिलेगी । व्यापार बढ़ेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी । संतान के साथ अच्छे संबंध रहेंगे । भाई बहन के साथ अच्छे संबंध रहेंगे ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 2 और 8 जनवरी श्रेष्ठ और लाभदायक है ।  5 , 6 और 7 जनवरी को  कार्य को करने के पूर्व कार्य के बारे में आपको विचार करना चाहिए और सावधानीपूर्वक कोई भी कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।
सप्ताह का शुभ दिन बुध है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह  कचहरी के कार्यों में सफलता का उत्तम योग है । धन प्राप्ति का भी अच्छा योग है । व्यापार में सफलता प्राप्त होगी । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।   अपनी संतान के साथ आपका अच्छा संबंध रहेगा । संतान आपकी मदद करेंगे इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 जनवरी अत्यंत उत्तम है 3 और 4 जनवरी को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे 8 जनवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह व्यापार में आपकी अच्छी उन्नति हो सकती है । अगर आप नौकरी में हैं तो आपको अच्छी पदस्थापना मिल सकती है।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अगर आप  अविवाहित हैं तो इस वर्ष विवाह होने के अच्छे अवसर आएंगे ।आपका विवाह इस वर्ष हो भी सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माताजी के स्वास्थ्य थोड़ी तकलीफ आ सकती है । भाग्य कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 5 ,6 और 7 जनवरी उत्तम और लाभदायक है ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400




_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपना जीवन देखकर सुधार सकते हैं- पं रसराजदास महाराज


भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपना जीवन देखकर सुधार सकते हैं- पं रसराजदास महाराज


सागर.  पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस  कथा व्यास श्री रसराज दास महाराज ने कहा कि भगवान की सभी कथायें मंगलमय होती हैं।  कथा एक दर्पण है और दर्पण में झूठ नहीं दिखता, जो होता है वही दिखता है। उन्होंने कहा कि भागवत जी भी एक दर्पण है जिसमें हम अपने जीवन को देखकर इसमें जो भी गड़बड़ है, उसे सुधार सकते हैं। शनिवार को कथा में सागर विधायक शैलेंद्र जैन पहुंचे और व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया। विधायक ने कहा कि संतों के कारण नई पीढ़ी संस्कृति से जुड़ रही है। यह अच्छी बात है। विधायक ने हनुमानजी मंदिर के लिए 3.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर पार्षद शिवशंकर यादव व दिनेश दुबे ने उनका स्वागत किया।
 संगीतमय कथा में महाराज ने कहा कि दो बातों को जीवन में नहीं भूलना चाहिए।  एक मौत और दूसरा भगवान को। मनुष्य तन केवल खाने पीने और सोने के लिए नहीं मिला है।  भगवान् के भजन के लिए मिला है l हम सभी को जिज्ञासु होना चाहिए,आज जिज्ञासु लोग कम हैं । कोई भी संत मिल जाए तो हमें उनसे अपने कल्याण के बारे में पूछना चाहिए।  
उन्होंने कहा कि भागवत में शुकदेव जी महाराज कहते हैं कि आज लोगों को अपने कल्याण की चिंता नहीं है। उनका ज्यादातर समय खाने और सोने में जा रहा है।  भगवान् के भजन के लिए समय नहीं निकाल पा रहे । अगर हम सभी को पता हो जाए कि हमारी मौत कुछ ही पल में होनी है तो हम भयभीत हो जायेंगे और मौत के भय से भजन करने लग जायेंगे। भय से भजन नहीं होता है।  भजन की कुछ मर्यादा है। उन्होंने कहा कि  हमारी संगति अच्छी होनी चाहिए।  हमारा भोजन और पहनावा सात्विक तथा वेशभूषा अच्छी होनी चाहिए।  अपनी इन्द्रियों को जीत लो। इन्द्रियों को भोग में न लगाकर भगवान् के भजन में लगाओ तभी जीवन की सार्थकता है।


Share:

राहुल गांधी सपने अच्छे से देख लेते है......कोई बुराई नही है लेकिन कांग्रेस की हालत एमपी में बुरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

राहुल गांधी सपने अच्छे  से देख लेते है......कोई बुराई नही है लेकिन कांग्रेस की हालत एमपी में बुरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में  कांग्रेस की एमपी में जीत का दावा किया किया है।  इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह एक बयान में कहा है कि  कि राहुल गांधी सपने अच्छे से देख लेते है। राहुल को यह पता होना चाहिए की अभी जो सर्वे हुआ है उसमे कांग्रेस को मात्र 54 सीटे मिल रही है।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने बयान में कांग्रेस की ऐसी ही बुरी हालत की ओर इशारा किया है। लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की हालत खराब है। उन्होंने कहा की  राहुल गांधी के नेतृत्व में जैसी पराजय देश भर में कांग्रेस की हुई है वैसी ही बुरी पराजय 2023 के चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की होगी।सर्वे से यह साफ पता चलता है। 




उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सपने अच्छे देख लेते हैं और सपने देखने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन एमपी में कांग्रेस की बुरी हालत होगी। 
यहा बता दे राहुल गांधी ने कहा है कि एमपी में कांग्रेस स्वीप करेगी। भाजपा कही दिख नही रही है। आप लिख लो गारंटी से कहता हूं।


_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की सागर में हेल्प डेस्क बनी,विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ

छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की सागर में हेल्प डेस्क बनी,विधायक शैलेंद्र जैन ने किया शुभारंभ



सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय की हेल्थ सेंटर का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में किया गया है। इस हेल्प डेस्क का काम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना रहेगा जिसमें माइग्रेशन, परीक्षा फाॅर्म की लिंक ओपन करवाना, अंकसूची में किसी भी प्रकार की त्रृटि को दूर करना, खेल प्रमाण-पत्र प्राप्त करना, विथहेल्ड परिणामों को सुधरवाना एवं महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड वि.वि. से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करवाना रहेगा। यहां बता दें कि सागर जिले के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए छतरपुर जाना पड़ता था। अनेकों बार वे वहां रुककर समस्या समाधान करते थे। इस बड़ी समस्या जिससे विद्यार्थियों को धन और समय का नुकसान उठाना पड़ रहा था।
 हेल्प डेस्क के शुभारंभ अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने याद दिलाते हुए कहा किमुझे याद है उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के सागर प्रवास के दौरान विद्यार्थियों द्वारा यह मांग उठाई गई थी। मेरा भी सुझाव था कि सागर में विश्वविद्यालय का हेल्प सेंटर बनाया जाए। विभागीय मंत्री मोहन यादव ने भी घोषणा की थी इसके लिए मैनें उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति से चर्चा कर हेल्प सेंटर अविलंभ शुरू करने के लिए प्रयास किए थे। आज सुबह ही विधायक जैन  ने हेल्प सेंटर के शुभारंभ के पूर्व महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति टीआर थापक से चर्चा कर हेल्थ सेंटर में स्टाफ संबंधी समस्या पर चर्चा की,जिसके लिए उन्होंने अविलंब स्टाफ नियुक्त करने की सहमति दी और उसका निराकरण होने के बाद  हेल्प सेंटर का शुभारंभ किया गया। 
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप अतिरिक्त संचालक डॉक्टर जी एस रोहित, प्राचार्य प्रवीण शर्मा, संजीव दुबे, प्रासुख जैन, श्रीकांत जैन, अमर जैन, शालीन सिंह, भावना यादव, मनीष चौबे, रितेश तिवारी, कमल जैन, विकास केशरवानी, अमित तिवारी, पुरुषोत्तम चौरसिया, उमाकांत स्वर्णकार, राकेश लारिया, अभिषेक नामदेव, शैलेंद्र नामदेव, अमन गौतम, नीरज यादव, सुमित यादव, चंद्र प्रकाश पांडे, नितिन साहू उपस्थित रहे।



_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: नाबालिग के अंधे कत्ल और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास▪️प्रकरण में कोई चश्‍दीद साक्षी नहीं था, डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा

SAGAR: नाबालिग के अंधे कत्ल और दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
▪️प्रकरण में कोई चश्‍दीद साक्षी नहीं था, डी.एन.ए. रिपोर्ट एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हुई सजा

सागर । अंधे कत्ल के जघन्य सनसनीखेज प्रकरण में नाबालिग की नृशंष हत्या करने वाले आरोपी अमान पिता घनश्याम पटैल थाना-सुरखी को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की घारा-376,(1), 302, भादवि एवं 5 क्यू /6 , 5 आर /6 पाक्सों एक्ट एवं अनु.जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा-3(2)(अ)  के तहत आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की । 
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी मृतिका के पिता ने थाना चौकी बिलहरा में रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी लड़की को काई व्यक्ति बहला फुसलाकर  ले गया है एवं अमान पटैल नामक व्यक्ति द्वारा उसकी लड़की को भगा ले जाने का संदेह व्यक्त किया। अपहर्ता लड़की के विस्तर के नीचे से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमे उसकी लड़की द्वारा आरोपी अमान पटैल के साथ घर जाने के संबंध में लेख किया था । आरोपी अमान पटैल को दस्तयाब कर पूछताछ पर अपहर्ता लड़की को भगा ले जाना एवं अपने साथी प्रीतम पटैल के साथ मिलकर बारी-बारी से बलात्कार करना एवं कुल्हाड़ी मारकर लड़की की हत्या करना एवं उसके शव को पहाड़ी पर छिपा देना बताया। आरोपी की निशानदेही पर मृतिका का शव बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कराया गया। थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर चौकी-बिलहरा जिला-सागर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा-452, 354, 294, 323(दो शीर्ष), 506(भाग-2), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 9(उ)/10 (दो शीर्ष) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। प्रकरण में कोई चश्मदीद साक्षी नहीं था एवं प्रकरण परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर आधारित था विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा परिस्थतियों की श्रंखला को जोड़  एवं वैज्ञानिक साक्ष्य डी.एन.ए. रिपोर्ट के आधार पर विधिवत रूप से अभियोजन मामले को संदेह से परे प्रमाणित किया । यहॉ उल्लेखनीय है कि मृतिका 05 माह से गर्भ से थी और आरोपी द्वारा मृतिका के साथ बलात्कार कर बर्बरतापूर्वक पीड़िता का चेहरा कुचलकर हत्या कारित की गई थी एवं उसके कपड़ों को जलाकर  साक्ष्य छुपाया गया था । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने अभियोजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्त अमान पटैल को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है। प्रकरण की विवेचना तत्‍कालीन थाना प्रभारी सुर्खी आर.पी.कुसमाकर एवं सी.एस.पी रवि चौहान के द्वारा की गई एवं प्रकरण के निराकरण में आरक्षक क्र. 1791 पवन पटैल एवं आर.क्र. 252 रामरमन कुर्मी द्वारा विचारण के दौरान विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

        
_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar. रेडियो को विस्फोटक बम बनाकर पार्सल के द्वारा डॉक्टर रीतेश दीक्षित की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Sagar. रेडियो को विस्फोटक बम बनाकर पार्सल के द्वारा डॉक्टर रीतेश दीक्षित की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास 

।      ▪️डा रितेश दीक्षित
    

सागर । सागर के बहुचर्चित मामले में आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू द्वारा अन्य आरोपियो के साथ मिलकर षड़यंत्रपूर्वक जिलेटिन राड डेटोनेटर पटाखा की बारूद से एफ.एम.रेडियो को विस्फोटक बनाकर उसे पार्सल के द्वारा फरियादी के घर उसे जान से मारने की नियत से भेजकर उसके पुत्र डाक्टर की हत्या एवं अन्य 02 आहतगण को गंभीर उपहति कारित करने वाले आरोपीगण को न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर श्री शिवबालक साहू की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू को 302 भा.दं.सं. के तहत आजीवन कारावास कारावास तथा 10,000/-रू. अर्थदण्ड, धारा-307 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा  10,000/-रू. अर्थदण्ड ,धारा 436 भादवि में 05 का वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5000/- रू. अर्थदण्ड एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा- 03 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10,000/-रूपये अर्थदण्ड एवं आरोपी मूलचंद, सुनील एवं राजकुमार को भादवि की धारा-302 में आजीवन कारावास तथा 5,000/- रूप्ये अर्थदण्ड तथा धारा-307 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5,000/-रू. अर्थदण्ड ,धारा 436 भादवि में 02 का वर्ष का सश्रम कारावास तथा 2000/- रू. अर्थदण्ड एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा- 06 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5,000/-रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया गया एवं एक अन्य आरोपी राजेश पटैल को संदेह का लाभ देते हुये दोषमुक्त किया गया। मामले की पैरवी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की। 

ये रहा घटनाक्रम
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 25.01.2018 को फरियादी पोस्ट आफिस सागर के अधीक्षक के.के.दीक्षित द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनॉक 24.01.2018 को मेरे सहायक अधीक्षक ने मेरे नाम का एक पार्सल प्राप्त कर ड्राइवर के माध्यम से मेरे घर भेजा था जो करीब सुबह 11ः00 बजे भेजा था पार्सल 23.01.2018 को बुक किया गया था जिसे खोलकर देखने पर उसमे एक नीले रंग का एफ.एम.रेडिया था जिसे घर पर रख दिया था और शासकीय कार्य से बाहर चला गया था 25.01.2018 को प्रातः 9ः30 बजे मै अपने मकान की तीसरी मंजिल पर था दूसरी मंजिल पर मेरा पुत्र रीतेश और रिश्तेदार विजय और देवसिंह थे पुत्र द्वारा एफ.एम.रेडियो को चालू करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से कनेक्ट किया तभी एम.एम.रेडियो में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया जिससे मेरा पुत्र रीतेश और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको मै पड़ोसियो की मदद से इलाज के लिये सागर श्री अस्पताल ले गया आवेदन पत्र पर से अस्पताल मे देहाती नालसी लेख कराई गई जिस पर से ंथाना पदमाकर द्वारा अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध धारा-307 भादिव एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम लेख अपराध पंजीबद्ध किया गया, थाना पदमाकर में असल अपराध 30/18 पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया । घटना स्थल से गत्ते के टुकड़े पार्सल पैकिंग का पता लिखा कपड़ा ,पार्सल पैंकिंग जिसमें पता एवं चार मिनिट सुनकर स्नेह आर्शीवाद प्रदान करे लिखा था एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । घटना स्थल से एफएसएल की टीम और फिंगर प्रिंट टीम द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित की गई । फरियादी के घर भेजा गया पार्सल सिटी पोस्ट ऑफिस नमक मंडी से भेजा था जहॉ से पोस्ट ऑफिस का रिकार्ड जब्त किया गया वहॉ लगे सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर संदेही बबलू लुहार से पूछताछ की गई तथा उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू एवं राजेश से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान हेमंत ने बताया कि उसको गबन के मामले में फसाये जाने की बुराई के कारण के.के.दीक्षित को जान से मारने की नियत से बाजार से एफ.एम.रेडियो, बारूद, छर्रे खरीद कर राजकुमार लोधी के माध्यम से सुनील साहू से डेटोनेटर एवं जिलेटिन राड प्राप्त कर रेडियों का मटीरियल अलग कर उसमेे उक्त सभी सामग्री रख उसे बम बनाकर पार्सल के द्वारा राजेश एवं बबलू के माध्यम से सिटी पोस्ट ऑफिस से बुक कराकर फरियादी के घर भेजा गया था विवेचना के दौरान सभी आरोपीगण से पूछताछ की गई । हेमंत से एफ.एम.रेडियो मोबाइल फोन और गूगल में सर्च कर बम बनाने हेतु सर्किट डायग्राम जप्त किया गया अन्य आरोपियों से मेमोरेण्डम जब्ती की कार्यवाही की गई एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर विवेचना उपरांत  थाना-पदमाकर ने धारा -302, 120बी, 201, 436, 307 भा.दं.सं. एव ंविस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा-06 व 3/4 के तहत आरोपीगण के अभियोग पत्र तैयार कर माननीय के समक्ष पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा 45 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया व करीब 125 दस्तावेजो को प्रदर्शित कराया गया एवं अन्य सामग्री व संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। बहस के दौरान महत्वपूर्ण तर्क एवं  न्यायिक दृष्टांत प्रस्तु किये गये जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर श्री शिवबालक साहू की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपीगण को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


        

Share:

सागर के आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित

सागर के  आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित


सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बाघराज वार्ड निवासी आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सिल्वर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
विगत 2 वर्षों से पंडापुरा बाघराज वार्ड सागर निवासी सीताराम (कक्का) पटेल के छोटे पुत्र आनंद पटेल जो आई.टी. वी. पी. में सैनिक के पद पर पदस्य है।

 इनकी पदस्थापना उत्तराखंड में स्पोर्ट कोटा 1 इन्हें हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्वर मेडल से सम्मानित किया । 


आनंद पटैल सिल्वर मेडल प्रदान किये जाने पर मा. विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल,अमन चौरसिया पुरव्याऊ, विशाल खटीक पार्षद,शिवराज शुक्ला, गोलू रिहारिया, गोलू कोरी पार्षद,लक्ष्मण पटेल ,गोकल पटेल,मुन्नी पटेल, राकेश पटेल,संतोष (कलू) पटेल,गब्बर पटेल,रामचरण पटेल,मोनू पटेल,जित्तू सभी वार्डवासियों सहित परिवार के सभी लोगों ने आनंद पटेल के घर पहुँच कर सीताराम पटेल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive