
सागर के आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में मिला दूसरा स्थान , उत्तराखंड के सीएम ने किया सम्मानित
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बाघराज वार्ड निवासी आनंद पटेल को आईटीवीपी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सिल्वर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।विगत 2 वर्षों से पंडापुरा बाघराज वार्ड सागर निवासी सीताराम (कक्का) पटेल के छोटे पुत्र आनंद पटेल जो आई.टी. वी....