जग्गू हत्याकांड : पीड़ितों के साथ कांग्रेस का जांच दल आई जी और कमिश्नर से मिला।
▪️कांग्रेस का मशाल जुलूस रजाखेड़ी बजरिया से शनिवार को
सागर। विगत दिवस भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा कोरेगांव मकरोनिया निवासी स्व. जगदीश यादव की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या के मामलें में म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, जांच कमेटी के सदस्य बण्डा विधायक तरबर सिंह लोधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने,जिला कांग्रेस के महामंत्री राम कुमार पचौरी,ननि.नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव आदि कांग्रेसजनों ने मृतक स्व. जगदीश यादव के परिजनों के साथ सम्भाग कमिश्नर मुकेश शुक्ला एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग से मुलाकात कर हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारित चर्चा की। इस दौरान जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व जांच कमेटी के सदस्यों ने कहा कि स्व.जगदीश यादव की हत्या के आरोपीयों का सम्बन्ध सत्ताधारी दल भाजपा से होने तथा आरोपियों को भाजपा नेताओं का खुला संरक्षण होने के कारण पुलिस आज तक सभी आरोपियों को नही पकड़ पाई हैं। कांग्रेसजनों ने कहा कि घटना उपरान्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीड़ितों परिवार को आर्थिक सहायता दिये जानें का आश्वाशन दिया गया था किन्तु आज दिनाँक तक उक्त आर्थिक सहायता राशि उन्हें नही मिली हैं और पुलिस व प्रशासनिक अमला सत्ता पक्ष के दबाब में काम कर रहा हैं नतीजन आरोपियों पर ठोस कार्यवाही के बजाय मामलें को रफादफा करने के अवसर दिये जा रहें हैं जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती हैं और मांग करती हैं पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपियों की भाजपा नेताओं से हो रही बातचीत की सूक्ष्म जांच व आरोपियों पर कठोर कार्यवाही के साथ ही पीड़ितों को न्याय,संरक्षण व तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जावें अन्यथा कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही हैं।
मृतक स्व. जगदीश यादव की माँ श्रीमति विस्सो बाई यादव, कमला बाई, रेखा यादव, रूपो बाई,उषा यादव, मीना यादव आदि परिजनों ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। वहीं उक्त घटना के विरोध में तथा दोषियों पर सख्त कार्यवाही के साथ ही पीड़ितों को न्याय, संरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर आज दिनाँक 31 दिसम्बर शनिवार शाम 5.30 बजे रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटैल की प्रतिमा से मकरोनिया चौराहे स्थित वीरांगना रानी अवन्ति बाई की प्रतिमा तक मशाल जुलूस निकाला जावेंगा। जांच कमेटी के साथ सम्भाग कमिश्नर व पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,दुलारे यादव, राकेश राय,मुकुल पुरोहित,रमाकांत यादव, जितेन्द्र रोहण,रामदयाल चौबे,अभिषेक गौर, देवेंन्द्र कुर्मी,सिंटू कटारे, अशरफ खान, अमित यादव, आनंद पहलवान, मुकेश खटीक शिवराज लड़िया,पार्षद रिचा सिंह,बसीम खान,भैय्यन पटेल, अबरार सौदागर, रवि सोनी,गोपाल तिवारी, पीतम यादव, देवकुमार यादव, लल्ला यादव, अक्षत कोठारी, रोहित वर्मा, सुनील सिंह,दीपक कुर्मी,कल्लू पटैल, सहजाद निहारिया, शिवा ठाकुर, सुरेश यादव,आदिल राइन, राकेश यादव, दीपक यादव,लक्ष्मण यादव, बबलू यादव, विक्की चौधरी आदि मौजूद थे।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________