नगर निगम सागर की 10 दुकानों का किराया जमा न होने पर आवंटन निरस्त

नगर निगम सागर  की 10 दुकानों का किराया जमा न होने पर आवंटन निरस्त 


सागर । नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार मकरोनिया स्थित अवंतीबाई शॉपिंग कांप्लेक्स की 2 दुकानों एवं अन्य 8 दुकानों के आवंटन को  निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।
 प्रभारी सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरु ने बताया कि मकरोनिया स्थित अवंतीबाई शॉपिंग कंपलेक्स की दुकान क्रमांक 1 शादाब अली को आवंटित है उनके द्वारा दुकान का किराया जमा नहीं किया जा रहा है इसके साथ ही दुकान क्रमांक 28 श्री राकेश चंदेल को आवंटित की गई है उनके द्वारा अपनी दुकान किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर दे दी गई है। इसके अलावा 8 अन्य दुकानदारों द्वारा किराया जमा न करने के कारण उक्त दुकानों का आवंटन निरस्त कर 1 सप्ताह के अंदर दुकान खाली कराने की कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में नगर निगम की अतिक्रमण शाखा को कबजा लेने हेतु पत्र भेजा गया है।
प्रभारी सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री गुरु ने बताया कि  14 दुकानदारों को किराया जमा न करने पर नोटिस जारी किए गए हैं इसके अलावा नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का जिन व्यक्तियों द्वारा अभी तक किराया जमा नहीं किया गया है उनको नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है उसके बाद नगर निगम द्वारा उनके आवंटन को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए दुकानदार स्वयं जवाबदार होंगे।



Share:

SAGAR : सी.सी.रोड निर्माण में गबन करने वाले आरोपियों को 10-10 साल की सजा▪️ उपयंत्री, सचिव,सरपंच सहित चार को सजा

SAGAR : सी.सी.रोड निर्माण में गबन करने वाले आरोपियों को 10-10 साल की सजा
▪️ उपयंत्री, सचिव,सरपंच सहित चार को सजा


सागर । सी.सी.रोड निर्माण में गबन करने वाले सभी आरोपियो ततकालीन सरपंच रामाधार चढ़ार एवं  ग्यानबाई एवं सचिव रोहित कुर्मी, उप-यंत्री प्रवीण असाटी थाना-भानगढ़ को प्रथम अपर-सत्र न्यायाधीश,बीना जिला सागर ,श्री हेमंत कुमार अग्रवाल की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की घारा- 405,420,467,468,471 के तहत 10-10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 10,000-10,000/- रू. अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक/वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री श्यामसुंदर गुप्ता ने की ।


घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि थाना भानगढ़ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीना के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि ग्राम पंचायत  भानगढ़ में वर्ष 2009-10 में विधायक विकास निधि से सी.सी. रोड मनोज जैन के मकान से बहादुर सेन के मकान तक 1,99,000/-रू.की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। कार्यालयीन अभिलेख अनुसार कार्य प्रारंभ करने हेतु दिनॉक04.08.09 को प्रवीण असाटी उपयंत्री द्वारा ले-आउट प्रदान करने पर एक लाख प्रथम किस्त के रूप में रामाधार एवं रोहित कुर्मी केा प्रदान किये गये उसके पश्चात द्वितीय किस्त तत्कालीन सरंपच ग्यानवार्ड एवं रोहित कुर्मी को 75,000/- और अंतिम किस्त 24,000 रू. प्रदान किये गये। कार्य का मूल्यांकन उपयंत्री प्रवीण असाटी द्वारा किया गय । दैनिक भास्कर अखबार के माध्यम से उक्त कार्य नहीं होने की जानकारी अनुसार प्रकरण की जॉच कराई गयी जिससे उक्त कार्यस्थल पर सी.सी.रोड निर्माण कार्य नहीं होना पाया गया, बाद में ज्ञानबाई सरपंच द्वारा 1,99,000/-की राशि जमा कर दी गयी। उक्त प्रकरण में कलेक्टर  द्वारा दोषियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिये गये थे उपरोक्तानुसार जॉच में सी.सी. रोड निर्माण वर्ष 2009-2010 हेतु प्रदाय राशि 1,99,000/- कार्य निर्माण ऐजेंसी द्वारानहीं कराना पाया गया तथा आहरित कर फर्जी दस्तावेज बिल बाउचर आदि तैयार कर 1,99,00/- का गबन किया। 


उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-भानगढ़ में धारा -405,420,467,468,471 भा.दं.सं. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय प्रथम अपर-सत्र न्यायाधीश,बीना जिला सागर ,श्री हेमंत कुमार अग्रवाल की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

एसपी तरुण नायक पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत


एसपी  तरुण नायक पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत


सागर,30 दिसंबर 2022 ।सागर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक को मध्यप्रदेश शासन ने  उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है । श्री नायक पदस्थापना होने  तक पुलिस अधीक्षक सागर भी बने रहेंगे। श्री नायक की पदोन्नति पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी सागर संभाग श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

इन अधिकारियों की हुई पदोन्नति



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लोकायुक्त पुलिस ने जिला पंचायत के डाटा आपरेटर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने जिला पंचायत के डाटा आपरेटर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


रायसेन।  जिला पंचायत रायसेन में पदस्थ लिपिक / डाटा आपरेटर आशीष श्रीवास्तव को भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने आज बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। लिपिक ने रोजगार सहायक को पंचायत सचिव का कार्यभार देने के एवज में रिश्वत ली थी। जिला पंचायत कार्यालय में हुई इस कार्यवायी से हड़कंप मचा हुआ है। इस कांड में जिला पंचायत सीईओ का नाम  भी आया है। 


रायसेन  जिला के गैरतगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेहरी मुरपार में सरपंच प्रतिनिधि हरनाम सिंह लोधी आत्मज गुलाब सिंह लोधी ने 28 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को शिकायत की थी कि उसकी मां प्रभा बाई ग्राम पंचायत टेहरीमुरपार की सरपंच हैं और वह सरपंच प्रतिनिधि का कार्य करता है।



 उसकी ग्राम पंचायत में सचिव की पदस्थापना नहीं होने से ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित होता है। जिस पंचायत में सचिव नहीं होता, वहां नियमअनुसार कार्य ग्राम रोज़गार सहायक को दिया जा सकता है। इसी सम्बन्ध में पंचायत का कार्यभार ग्राम रोज़गार सहायक मनोज यादव को सचिव का प्रभार दिलाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रायसेन के कार्यालय में पदस्थ लिपिक आशीष श्रीवास्तव से मिलने पर उसके द्वारा 25 हज़ार रुपये सचिव का प्रभार दिलाने के एवज़ में रिश्वत मांग की गई। उक्त शिकायत का सत्यापन के दौरान आशीष श्रीवास्तव ने 29 दिसम्बर को 20 हज़ार रुपये रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आज धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) का प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपित आशीष श्रीवास्तव आत्मज ओपी श्रीवास्तव डाटा ऑपरेटर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रायसेन को रंगे हाथों पकड़ा गया। करवाई जारी है।



लोकायुक्त डीएसपी एसके शुक्ला ने बताया कि आरोपित के बयान को रिकार्ड किया गया है। जिसमें आरोपित ने कहा है कि उन्होंने रिश्वत की मांग जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा के कहने पर की थी। विवेचना के बाद ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

रिटायर्ड डीएसपी से रिश्वत लेते निगम का टैक्स कलेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

रिटायर्ड डीएसपी से रिश्वत लेते निगम का टैक्स कलेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही



ग्वालियर।  ग्वालियर नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्टर  को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा है। टैक्स इंस्पेक्टर ने मकान नामांतरण के एवज में  रिटायर्ड डीएसपी सेरिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने ग्वालियर नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय-3 में टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ गोपाल सक्सेना को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।



 रिश्वतखोर टैक्स इंस्पेक्टर गोपाल सक्सेना ने शहर के दीनदयाल नगर में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी भगवान दास से उनके मकान का नामांतरण करने के बदले 2 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर फरियादी भगवान दास को रिश्वत के रुपए देने के लिए टैक्स इंस्पेक्टर गोपाल सक्सेना के पास भेजा। जैसे ही गोपाल सक्सेना ने रिश्वत ली तो उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

BJP: केंद्र और राज्य सरकारों की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं मीडिया कार्यकर्ता▪️सागर मे संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

BJP: केंद्र और राज्य सरकारों की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं मीडिया कार्यकर्ता

▪️सागर मे संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग आयोजित


सागर। हमारी केंद्र और राज्य सरकारें अपनी जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से जनता का जीवनस्तर उठाने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है, तो मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनसे समाज के हर वर्ग में खुशहाली आई है। मीडिया के विभिन्न आयामों का उपयोग करते हुए हमें इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। यह बात सागर में गुरुवार को आयोजित पार्टी के संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न सत्रों में वक्ताओं ने कही।

अपने काम की ब्रांडिंग करके जन-जन तक पहुंचाएंः गोविंद सिंह

प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गोविंदसिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार विकास की सरकार है और इस विकास को जन-जन तक पहुंचाने का काम आप सभी मीडिया कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने कहा कि ब्रांडिंग से ही पहचान मिलती है। हमें भाजपा सरकारों के काम की ब्रांडिंग करना चाहिए और उसे जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। इसमें आप सभी मीडिया कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। श्री राजपूत ने कहा कि मीडिया कार्यकर्ताओं में एक राजनीतिक समझ होती है, उसी की ताकत पर वह पार्टी के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में आए सागर संभाग के सभी मीडिया कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से आह्वान करता हूं कि अपने संभाग में पार्टी की, सरकारों की उपलब्धियों और काम को जन-जन तक पहुंचाएं।

देश और प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही भाजपा की सरकारेंः भूपेंद्र सिंह


प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में ‘ बढ़ता भारत, बढ़ता मध्यप्रदेश’ विषय पर संबाधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेत्तृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण हो रहा है। भारत विश्व में सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व और उनकी विश्व कल्याण की भावना के कारण ही देश को जी 20 समूह की अध्यक्षता का बड़ा अवसर मिला है। हमारी केंद्र सरकार ने 8 साल में भ्रष्टाचार की संस्कृति का अंत किया और लेन देन के डिजिटल तरीके को लागू किया। 


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य बन गया था। लेकिन 2003 में हमारी सरकार आने के साथ ही विकास को गति मिली और आज प्रदेश देश में गुड गवर्नेंस में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाला राज्य बन गया है। प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

हमने अपने संकल्प छोड़े नहीं, सभी को पूरा कियाः रजनीश अग्रवाल

प्रशिक्षण वर्ग के पंचम सत्र में संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि परिस्थितियां कैसी भी रहे, भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्पों पर अडिग रही है। कश्मीर में हमने मेहबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाई,  लेकिन धारा 370 हटाने के अपने संकल्प को नहीं छोड़ा। राम मंदिर का निर्माण हमारा संकल्प था, उसे भी हमने न्यायालय के माध्यम से पूरा किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारी पार्टी, हमारे नेता जो भी निर्णय लेते हैं, उनके दूरगामी परिणाम होते हैं तथा यही निर्णय अंत में वरदान साबित होते हैं। ऐसे ही निर्णयों के सहारे हमारी केंद्र और राज्य सरकारें अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही हैं।


मीडिया कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंचती है पार्टी की विचारधाराः लोकेंद्र पाराशर

प्रशिक्षण वर्ग के चतुर्थ सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि मीडिया विभाग की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस विभाग के माध्यम से ही पार्टी की विचारधारा, गतिविधियां और काम जनता तक पहुंच पाते हैं। मीडिया विभाग पार्टी की सरकारों द्वारा जनहित में  चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाता है, उन योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करता है। श्री पाराशर ने कहा कि अपनी क्षमता को निखारने के लिए तथा विरोधियों को निरुत्तर करने के लिए यह आवश्यक है कि मीडिया विभाग के कार्यकर्ता अधिक से अधिक अध्ययन करें। श्री पाराशर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। वह हर समय और परिस्थितियों में अपने विचारों व उद्देश्यों पर अडिग रही। जिसके चलते आज देश में ही नहीं,  अपितु पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरी है। पार्टी की इस विकासयात्रा को समझने के लिए मीडिया कार्यकर्ताओं को उसकी विचारधारा और इतिहास का अध्ययन करना चाहिए।

सोशल मीडिया पर पार्टी की विचारधारा का प्रयोग करें : नेहा बग्गा


प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। आज मीडिया ओर सोशल मीडिया के दम पर सरकारें अपनी नीतियां निर्धारित करती हैं। उन्होंने कहा कि बिना सोशल मीडिया के राजनीति संभव नहीं है। इसलिए सभी मीडिया कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा के प्रसार के लिए सोशल मीडिया का पूरा उपयोग करें। हम सभी मीडिया प्रभारी को चाहिए कि सोशल मीडिया पर एक विचारधारा का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करें।


 उन्होंने कहा कि हर मीडिया कार्यकर्ता को सोशल मीडिया में फॉलोअर्स बनाना चाहिए। इसकी शुरुआत अपने गांव से करें और फिर अपने दायरे को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाएं।

प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप तिवारी ने मीडिया कार्यकर्ताओं को समाचार निर्माण की बारीकियां समझाईं।

 प्रशिक्षण वर्ग में विदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े,प्रभु दयाल पटेल,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र ठाकुर ने क्रमशः वर्गो की अध्यक्षता की प्रशिक्षण वर्ग में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगरनिगम परिषद अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, श्री देवाशीष तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी एवं संभाग के सभी मंडल एवं जिला मीडिया प्रभारी सह प्रभारी उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भक्ति, ज्ञान ,वैराग्य और त्याग का मिश्रण है श्रीमद् भागवत कथा : पंडित श्री रसराज दास महाराज

भक्ति, ज्ञान ,वैराग्य और त्याग का मिश्रण है श्रीमद् भागवत कथा : पंडित श्री रसराज दास महाराज


सागर। पुलिस लाइन स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में मुख्य यजमान सत्यवती संगम लाल पांडे सहित बड़ी संख्या में सिर पर कलश धारण किए हुए महिलाएं चल रही थी। प्रथम दिवस मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज के शिष्य कथा व्यास पंडित रसराज दास जी महाराज ने भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भक्ति ज्ञान वैराग्य और त्याग का मिश्रण है श्रीमद् भागवत कथा। उन्होंने  प्रथम स्कंध के श्लोक का वर्णन करते हुए श्री भागवत कथा का महत्व बताया और कहा कि 
भगवान शांतचित्त आनंद स्वरुप है जो पहले भी थे  आज भी है और आगे भी रहेंगे जिनका कभी विनाश नहीं होगा। मनुष्य का शरीर नाशवान है जो पल पल बदलता रहता है 15 बर्ष  पहले हम जैसे थे लेकिन आज वैसे नहीं रहे और जो आज है आगे वैसे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में भगवान् और गुरु के प्रति शरणागति होना बहुत  जरुरी है बिना शरणागति के भगवान् और गुरु की कृपा प्राप्त नहीं होती। 

यदि हमें शांति चाहिए तो सत्संग करना होगा। सत्संग के आलावा संसार में कहीं शांति नहीं मिलेगी। शुक्रवार को कथा दोपहर 1 बजे से होगी। पत्रकार देवदत्त दुबे, दिनेश दुबे ने श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
Share:

ये बाल दिवस नहीं वीर बाल दिवस है जो समाज को एक नई दिशा देगा : शैलेन्द्र जैन

ये बाल दिवस नहीं वीर बाल दिवस है जो समाज को एक नई दिशा देगा : शैलेन्द्र जैन


सागर। आप कल्पना कर सकते हैं एक 5 वर्ष 10 माह का बालक और एक 7 वर्ष 11 माह का बालक दीवार मे ज़िंदा चुनवाये जाने के लिए राजी था लेकिन धर्म बदलने के लिए नहीं। यह बाल दिवस नहीं है वीर बाल दिवस है यह आयोजन समाज की नई पीढ़ी को एक नई दिशा देगा। यह बात नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के दो बेटों एवं माता गुजरी जी के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के चलते शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन ने विद्यार्थियों को इस घटनाक्रम के इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि आज़ादी हमारा धर्म है, धर्म स्वभाव की तरह है जैसे अग्नि जलाती है जल शीतलता देता है ऐसे ही समाज में भी सबका अपना अपना धर्म है। ऐसे ही हिन्दू सनातन धर्म के बीच से एक समूह अपने पगड़ी, कड़ा व अन्य नियमों के साथ बना। जिसका उद्देश्य लोगों की धर्म की रक्षा करना था इसी उद्देश्य से सिक्ख धर्म अस्तित्व में आया। 
सागर में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि यह पहली बार है कि देश वीर बाल दिवस मना रहा है।  यह शौर्य की गाथा यह वीरों की गाथा है जिस दिव्य और भव्य रूप से देश मना रहा है।

इस अवसर पर वीर बाल दिवस के ऊपर रचित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

युवाओं ने देखी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 

गर्ल्स कॉलेज सभागार में सिक्ख गुरु गोविंद सिंह साहिब के पुत्रों - साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह   की शहादत को याद किया गया। उनकी शहादत को दर्शाती एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म प्रदर्शित की गई। फ़िल्म में विस्तार से सारी कहानी को दिखाए जाने के दौरान माहौल गमगीन हो गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेंद्र जैन विधायक सागर, विशिष्ट अतिथि संगीता सुशील तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन,नेहा बग्गा प्रदेश प्रवक्ता, डॉ इला तिवारी प्राचार्य, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह, मेघा दुबे, प्रतिभा रामेश्वर चौबे, प्रासुख जैन, अंजना चतुर्वेदी, रश्मि दुबे, अंसारी, गब्बर अजमानी, विकास केशरवानी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive