BJP: केंद्र और राज्य सरकारों की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं मीडिया कार्यकर्ता▪️सागर मे संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

BJP: केंद्र और राज्य सरकारों की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं मीडिया कार्यकर्ता

▪️सागर मे संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग आयोजित


सागर। हमारी केंद्र और राज्य सरकारें अपनी जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से जनता का जीवनस्तर उठाने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है, तो मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनसे समाज के हर वर्ग में खुशहाली आई है। मीडिया के विभिन्न आयामों का उपयोग करते हुए हमें इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। यह बात सागर में गुरुवार को आयोजित पार्टी के संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न सत्रों में वक्ताओं ने कही।

अपने काम की ब्रांडिंग करके जन-जन तक पहुंचाएंः गोविंद सिंह

प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गोविंदसिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार विकास की सरकार है और इस विकास को जन-जन तक पहुंचाने का काम आप सभी मीडिया कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने कहा कि ब्रांडिंग से ही पहचान मिलती है। हमें भाजपा सरकारों के काम की ब्रांडिंग करना चाहिए और उसे जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। इसमें आप सभी मीडिया कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। श्री राजपूत ने कहा कि मीडिया कार्यकर्ताओं में एक राजनीतिक समझ होती है, उसी की ताकत पर वह पार्टी के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में आए सागर संभाग के सभी मीडिया कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से आह्वान करता हूं कि अपने संभाग में पार्टी की, सरकारों की उपलब्धियों और काम को जन-जन तक पहुंचाएं।

देश और प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही भाजपा की सरकारेंः भूपेंद्र सिंह


प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में ‘ बढ़ता भारत, बढ़ता मध्यप्रदेश’ विषय पर संबाधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेत्तृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण हो रहा है। भारत विश्व में सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व और उनकी विश्व कल्याण की भावना के कारण ही देश को जी 20 समूह की अध्यक्षता का बड़ा अवसर मिला है। हमारी केंद्र सरकार ने 8 साल में भ्रष्टाचार की संस्कृति का अंत किया और लेन देन के डिजिटल तरीके को लागू किया। 


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य बन गया था। लेकिन 2003 में हमारी सरकार आने के साथ ही विकास को गति मिली और आज प्रदेश देश में गुड गवर्नेंस में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाला राज्य बन गया है। प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

हमने अपने संकल्प छोड़े नहीं, सभी को पूरा कियाः रजनीश अग्रवाल

प्रशिक्षण वर्ग के पंचम सत्र में संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि परिस्थितियां कैसी भी रहे, भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्पों पर अडिग रही है। कश्मीर में हमने मेहबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाई,  लेकिन धारा 370 हटाने के अपने संकल्प को नहीं छोड़ा। राम मंदिर का निर्माण हमारा संकल्प था, उसे भी हमने न्यायालय के माध्यम से पूरा किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारी पार्टी, हमारे नेता जो भी निर्णय लेते हैं, उनके दूरगामी परिणाम होते हैं तथा यही निर्णय अंत में वरदान साबित होते हैं। ऐसे ही निर्णयों के सहारे हमारी केंद्र और राज्य सरकारें अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही हैं।


मीडिया कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंचती है पार्टी की विचारधाराः लोकेंद्र पाराशर

प्रशिक्षण वर्ग के चतुर्थ सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि मीडिया विभाग की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस विभाग के माध्यम से ही पार्टी की विचारधारा, गतिविधियां और काम जनता तक पहुंच पाते हैं। मीडिया विभाग पार्टी की सरकारों द्वारा जनहित में  चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाता है, उन योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करता है। श्री पाराशर ने कहा कि अपनी क्षमता को निखारने के लिए तथा विरोधियों को निरुत्तर करने के लिए यह आवश्यक है कि मीडिया विभाग के कार्यकर्ता अधिक से अधिक अध्ययन करें। श्री पाराशर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। वह हर समय और परिस्थितियों में अपने विचारों व उद्देश्यों पर अडिग रही। जिसके चलते आज देश में ही नहीं,  अपितु पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरी है। पार्टी की इस विकासयात्रा को समझने के लिए मीडिया कार्यकर्ताओं को उसकी विचारधारा और इतिहास का अध्ययन करना चाहिए।

सोशल मीडिया पर पार्टी की विचारधारा का प्रयोग करें : नेहा बग्गा


प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। आज मीडिया ओर सोशल मीडिया के दम पर सरकारें अपनी नीतियां निर्धारित करती हैं। उन्होंने कहा कि बिना सोशल मीडिया के राजनीति संभव नहीं है। इसलिए सभी मीडिया कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा के प्रसार के लिए सोशल मीडिया का पूरा उपयोग करें। हम सभी मीडिया प्रभारी को चाहिए कि सोशल मीडिया पर एक विचारधारा का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करें।


 उन्होंने कहा कि हर मीडिया कार्यकर्ता को सोशल मीडिया में फॉलोअर्स बनाना चाहिए। इसकी शुरुआत अपने गांव से करें और फिर अपने दायरे को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाएं।

प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप तिवारी ने मीडिया कार्यकर्ताओं को समाचार निर्माण की बारीकियां समझाईं।

 प्रशिक्षण वर्ग में विदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े,प्रभु दयाल पटेल,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र ठाकुर ने क्रमशः वर्गो की अध्यक्षता की प्रशिक्षण वर्ग में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगरनिगम परिषद अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, श्री देवाशीष तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी एवं संभाग के सभी मंडल एवं जिला मीडिया प्रभारी सह प्रभारी उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भक्ति, ज्ञान ,वैराग्य और त्याग का मिश्रण है श्रीमद् भागवत कथा : पंडित श्री रसराज दास महाराज

भक्ति, ज्ञान ,वैराग्य और त्याग का मिश्रण है श्रीमद् भागवत कथा : पंडित श्री रसराज दास महाराज


सागर। पुलिस लाइन स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में मुख्य यजमान सत्यवती संगम लाल पांडे सहित बड़ी संख्या में सिर पर कलश धारण किए हुए महिलाएं चल रही थी। प्रथम दिवस मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज के शिष्य कथा व्यास पंडित रसराज दास जी महाराज ने भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भक्ति ज्ञान वैराग्य और त्याग का मिश्रण है श्रीमद् भागवत कथा। उन्होंने  प्रथम स्कंध के श्लोक का वर्णन करते हुए श्री भागवत कथा का महत्व बताया और कहा कि 
भगवान शांतचित्त आनंद स्वरुप है जो पहले भी थे  आज भी है और आगे भी रहेंगे जिनका कभी विनाश नहीं होगा। मनुष्य का शरीर नाशवान है जो पल पल बदलता रहता है 15 बर्ष  पहले हम जैसे थे लेकिन आज वैसे नहीं रहे और जो आज है आगे वैसे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन में भगवान् और गुरु के प्रति शरणागति होना बहुत  जरुरी है बिना शरणागति के भगवान् और गुरु की कृपा प्राप्त नहीं होती। 

यदि हमें शांति चाहिए तो सत्संग करना होगा। सत्संग के आलावा संसार में कहीं शांति नहीं मिलेगी। शुक्रवार को कथा दोपहर 1 बजे से होगी। पत्रकार देवदत्त दुबे, दिनेश दुबे ने श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
Share:

ये बाल दिवस नहीं वीर बाल दिवस है जो समाज को एक नई दिशा देगा : शैलेन्द्र जैन

ये बाल दिवस नहीं वीर बाल दिवस है जो समाज को एक नई दिशा देगा : शैलेन्द्र जैन


सागर। आप कल्पना कर सकते हैं एक 5 वर्ष 10 माह का बालक और एक 7 वर्ष 11 माह का बालक दीवार मे ज़िंदा चुनवाये जाने के लिए राजी था लेकिन धर्म बदलने के लिए नहीं। यह बाल दिवस नहीं है वीर बाल दिवस है यह आयोजन समाज की नई पीढ़ी को एक नई दिशा देगा। यह बात नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के दो बेटों एवं माता गुजरी जी के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के चलते शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक शैलेन्द्र जैन ने विद्यार्थियों को इस घटनाक्रम के इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि आज़ादी हमारा धर्म है, धर्म स्वभाव की तरह है जैसे अग्नि जलाती है जल शीतलता देता है ऐसे ही समाज में भी सबका अपना अपना धर्म है। ऐसे ही हिन्दू सनातन धर्म के बीच से एक समूह अपने पगड़ी, कड़ा व अन्य नियमों के साथ बना। जिसका उद्देश्य लोगों की धर्म की रक्षा करना था इसी उद्देश्य से सिक्ख धर्म अस्तित्व में आया। 
सागर में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि यह पहली बार है कि देश वीर बाल दिवस मना रहा है।  यह शौर्य की गाथा यह वीरों की गाथा है जिस दिव्य और भव्य रूप से देश मना रहा है।

इस अवसर पर वीर बाल दिवस के ऊपर रचित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

युवाओं ने देखी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 

गर्ल्स कॉलेज सभागार में सिक्ख गुरु गोविंद सिंह साहिब के पुत्रों - साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह   की शहादत को याद किया गया। उनकी शहादत को दर्शाती एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म प्रदर्शित की गई। फ़िल्म में विस्तार से सारी कहानी को दिखाए जाने के दौरान माहौल गमगीन हो गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेंद्र जैन विधायक सागर, विशिष्ट अतिथि संगीता सुशील तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन,नेहा बग्गा प्रदेश प्रवक्ता, डॉ इला तिवारी प्राचार्य, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह, मेघा दुबे, प्रतिभा रामेश्वर चौबे, प्रासुख जैन, अंजना चतुर्वेदी, रश्मि दुबे, अंसारी, गब्बर अजमानी, विकास केशरवानी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बने : मंत्री गोविंद राजपूत▪️राहतगढ़ में विशाल रोजगार मेला संपन्न▪️9 करोड़ से लागत से बनने वाले बस स्टेंड का किया भूमि पूजन

रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बने : मंत्री गोविंद राजपूत
▪️राहतगढ़ में  विशाल रोजगार मेला संपन्न
▪️9 करोड़ से लागत से बनने वाले  बस स्टेंड का किया भूमि पूजन


सागर 29 दिसंबर 2022।
परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार  देने वाले बने । श्री गोविंद सिंह राजपूत आज सुरखी  विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में आयोजित विशाल रोजगार मेला के शुभारंभ अवसर को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर  विनोद कपूर, नीरज शर्मा , गोलू राय, गोविंद सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, रोजगार अधिकारी श्री एमके नागवंशी, श्रीमती अंगूरी सिंह, जिला उद्योग प्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं युवक-युवतियां मौजूद थे ।
विशाल रोजगार मेला  में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सभी  सभी युवा अपनी योग्यता को पहचाने एवं चुनौतियों का सामना करते हुए  स्वरोजगार प्रारंभ करें, जिससे कि वे रोजगार के साथ स्वरोजगार देने वाले भी बन सके ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बेरोजगार  युवक- युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 3 लाख से अधिक भर्तियां की जा रही है ।वही मध्य प्रदेश शासन के द्वारा एक लाख सरकारी नौकरियां के माध्यम से रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है । मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी कंपनी रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, इसकी विशेष व्यवस्था की करें। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कक्षा 10वीं ,12वीं, स्नातक एवं आईटीआई वाले व्यक्तियों को पहली प्राथमिकता दें और उनको रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आज का नौजवान बहुत ही स्वाभिमानी है और  अपने स्वाभिमान के हिसाब से कार्य करता है । सभी नौजवान अपनी  उपयोगिता को पहचाने एवं आगे बढ़े ।

। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है, जिसके ग्रामीण युवक - युवती पढ़े- लिखे हैं, उनको  रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है .आगे भी इसी प्रकार का रोजगार मेला और भी आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि अपने भाग्य की लकीरें खुद तैयार करें और आगे बढ़े। मध्यप्रदेश शासन आपके साथ है। रोजगार मेला में मंत्री श्री राजपूत ने चयनित युवाओं को जॉइनिंग लेटर प्रदान किए एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।    

महानगरों की तर्ज पर अत्याधुनिक तैयार होगा राहतगढ़ का बस स्टैंड

                                      
राहतगढ़ में महानगरों की तर्ज पर सर्व सुविधा युक्त अत्याधुनिक बस स्टैंड तैयार होगा। यह जानकारी राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ विकासखंड में बस स्टैंड के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर दी।
इस अवसर पर श्री अरविंद सिंह राजपूत, श्री नीरज शर्मा, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री गोलू राय, श्री विनोद कपूर, श्री आकाश सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे ।


बस स्टैंड के भूमि पूजन के अवसर पर मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ के विकास में पैसे की कमी बाधा नहीं बनेंगी। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा । बस स्टैंड से इसकी शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ में नौ करोंड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड तैयार किया जा रहा है, जिसमें  न केवल यात्रियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय व्यवस्था काम्प्लेक्स तैयार होगा बल्कि जो भी दुकानदार बस स्टैंड से विस्थापित होंगे उनको प्राथमिकता के साथ व्यवसाय कांप्लेक्स में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राहतगढ़ रेस्ट हाउस को भी यहां से स्थानांतरित कर सर्व सुविधा युक्त अन्यत्र तैयार किया जा रहा है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ विदिशा चौराहे से रेस्ट हाउस बस स्टैंड तक आधुनिक सड़क बनाई जा रही है, जिसमें अत्याधुनिक लाइटिंग की जा रही है और पौधरोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस रोड को देखने के लिए सागर नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोग आएंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ में बन रहे खेल परिसर स्टेडियम का नाम लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल होगा।
  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बस स्टैंड का नाम भी सभी की सहमति से लोकार्पण के समय किया जाएगा। मंत्री श्री राजपूत ने समस्त राहतगढ़ वासियों से कहा कि आप सभी उस जगह को चिन्हित करें ,जहां  आई लव राहतगढ़ लिखा जा सके । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राहतगढ़ वाटरफॉल को भी अत्याधुनिक रूप से तैयार किया जा रहा है, जिसके तैयार होने से राहतगढ़ वाटरफॉल पर्यटन के क्षेत्र में पूरे मध्यप्रदेश में अपना नाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर ने किया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                              
Share:

गौ सेवा संघ पैदल रैली निकालेगा, निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने

गौ सेवा संघ पैदल रैली निकालेगा, निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने


सागर। गौ सेवा संघ की उसकी निजी भूमि पर सरस्वती शिशु मंदिर एवं अन्य द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने को लेकर प्रथम चरण में नगर के 48 वार्डो में पैदल रैली निकालेगी।
गौ सेवा संघ की निजी भूमि पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मोतीनगर भगतसिंह वार्ड ने अवैध निर्माण कर लिया है  बिना नक्शा पास किये जबरन बिल्डिंग बना ली है । नगर निगम की कर संधारण पंजी भगतसिंह वार्ड में पृष्ठ क्रमांक 1008 ग्रह संख्या 230/1/226/अ मंे मकान मालिक गौ सेवा संघ ट्रस्ट है एवं किरायेदार के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर दर्ज है । वर्ष 14.11.2006 में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल संचालित करने के लिए दो कमरे एवं खुली जगह किराये पर 6500/- प्रतिमाह की दर से 11 माह की अवधि के लिए किराये पर लिये थे लिखित किरायेदारी की शर्तो का उल्लंघन करने पर गौ सेवा संघ ने उसकी किरायेदारी समाप्त कर दी । वर्ष 10.8.2007 में  सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ने पक्का निर्माण चालू कर दिया इस कारण नगर निगम सागर ने उन्हें निर्माण कार्य तत्काल रोक देने का नोटिस दिया एवं स्वामित्व के कागज पेश करने को कहा । किन्तु वह स्वामित्व संबंधी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया । पुनः वर्ष 24.12.2008 में सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव ज्ञानचंद जैन ने नगर निगम सागर में एक आवेदन दिया कि वह अपनी मालकियत एवं कब्जे वाली भूमि पर निर्माण करेगी और इस संबंध में एक शपथ पत्र भी नगर निगम सागर में दिनांक 29.12.2008 में दिया था । जबकि उसकी निजी भूमि एक इंच भी है नगर निगम सीमा भगतसिंह वार्ड में नहीं है । उसकी निजी भूमि पगारा में 4.76 एकड़ है । पगारा की भूमि के कागजों पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मोतीनगर ने मान्यता नवीनीकरण करवा ली है शिक्षा विभाग से । इस संबंध में थाना मोतीनगर कोे दिनांक 21.9.2020 में उनके इस कृत्य के लिए एफ.आई.आर. दर्ज करने के लिये एक गौ सेवा संघ ने एक आवेदन दिया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक को कई स्मरण पत्र लिखे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । कोरोनाकाल में सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर ने गौ सेवा संघ की भूमि पर उसकी बिना परमीशन के लक्ष्मी वाटिका बना ली है । गौ सेवा संघ के इन आवेदनों पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है क्योंकि इन्हें सरकार और भाजपा का.का संरक्षण है । इसके चलते
 प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । इस कारण गौ सेवा संघ के 9 सूत्री आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर प्रथम चरण में 48 वार्डो में पैदल रैली निकाली जा रही है । यह रैली एक दिन में 3 वार्डों में निकाली जावेगी । रैली का समापन 11.1.2023 को होगा । रैली में गौ सेवा संघ के अध्यक्ष लालचंद घोषी, संरक्षक सुरेश सोनी, सचिव रूपकिशोर अग्रवाल, सह सचिव सचिन पटैल, सदस्य संतोष नामदेव, राजा ठाकुर, प्यारेलाल अहिरवार, एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रिंकू नामदेव, सौरभ घोषी, कौशल घोषी, आकाश ठाकुर, नरेन्द्र यादव, फूलसिंह ठाकुर, सहित अनेक  गौभक्त शामिल थे ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

कांग्रेस विकास विरोधी इसीलिए उसकी दुर्गति हुई - मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️बंडा नगर पालिका और बरा नगर परिषद बनेगी, जल्द होगा नोटिफिकेशन


कांग्रेस विकास विरोधी इसीलिए उसकी दुर्गति हुई - मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️बंडा नगर पालिका और  बरा  नगर परिषद बनेगी, जल्द होगा नोटिफिकेशन



बंडा। कांग्रेस और विकास का आपस में कोई संबंध नहीं, उनकी राजनीति झूठे भावनात्मक मुद्दों और जातिगत विभाजन करके फूट डालो राज करो पर आधारित है जिसे जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। इसीलिए कांग्रेस की देश भर में दुर्गति हो रही है। कांग्रेस पर यह टिप्पणी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां प्रतिमा अनावरण और हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए की है। इस भव्य समारोह में मंत्री श्री सिंह ने बंडा नगर परिषद को शीघ्र नगरपालिका बनाए जाने, बरा को नगर परिषद बनाने,  अमृत मिशन के तहत बंडा की पेयजल समस्या के हल हेतु 18 करोड़ 14 लाख रु, नगर में अन्य विकास कार्यों के लिए 6 करोड़ रुपए, सब्जी मंडी की जमीन सहित निर्माण कार्य स्वीकृत किए हैं।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह में उपस्थित बड़े जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता आज भी विकास की बात नहीं करते। देश कौन सा टूट गया जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश को जोड़ने की यात्रा पर निकल गये। ये लोग विकास की बातें नहीं करेंगे इनके मुंह से हिंदुओं का विरोध, भगवान राम का विरोध, भाजपा पर सांप्रदायिक होने के आरोप जैसे विषय ही निकलते हैं। यही कारण है कि देश भर में इनकी दुर्गति हो रही है और कांग्रेस खात्मे की ओर जा रही है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी इतिहास देखिए, उनके लिए गरीबी हटाओ, नेताओं की हत्या से उपजी सहानुभूति जैसे विषय चुनावी मुद्दे रहे लेकिन विकास कभी उनका मुद्दा नहीं रहा। जब से भाजपा की सरकारें आईं हैं देश में राजनीति की परिभाषा बदल गई और विकास केंद्रीय मुद्दा हो गया है।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 2018 में भी कमलनाथ दादा की सरकार झूठ बोल कर बनाई गई। दस दिन में दो लाख का कर्जा माफ करने और बेरोजगारों को 4000 रुपए महीना भत्ता देने का झूठ बोल कर वोट लिया और सत्ता में आ गए। यहां एक भी किसान ऐसा नहीं जिसका दो लाख रुपए कर्ज माफ हुआ हो। किसी बेरोजगार को चवन्नी भी बेरोजगारी भत्ता कमलनाथ सरकार ने दिया हो तो इस सभा में बताए।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सवा साल कांग्रेस की सरकार रही है,बंडा की जनता उनका कोई एक भी विकास कार्य बता सकती है? जबकि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की भाजपा सरकार ने बंडा को 2600 करोड़ रुपए लागत की उल्दन सिंचाई परियोजना दी जिससे बंडा, शाहगढ़ की समृद्धि का द्वार खुल जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार नहीं आई होती तो अब तक उल्दन बांध का पानी किसानों को एक खेतों में पहुंच चुका होता। इस परियोजना से 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसमें 47 हजार एकड़ भूमि बंडा, शाहगढ़ क्षेत्र की, 12 हजार हेक्टेयर बक्सवाहा की और 14 हजार 6 सौ एकड़ मालथौन क्षेत्र की कृषि भूमि सिंचित होगी। पूरे इलाके के जलस्तर में वृद्धि होगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि आगामी जून महीने में इस परियोजना का 50 प्रतिशत काम शुरू हो जाएगा, अगली गर्मियों में बांध में पानी भरा जाएगा और 2024 तक किसानों के खेतों में पाइपलाइन से पानी पहुंच जाएगा। पाइपलाइन डाले जाने का काम शुरू हो चुका है। इससे इतने प्रेशर से सीधे खेत में पानी आएगा कि बिना मोटर पंप के स्प्रिंकलर चल सकेंगे।



मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बंडा के 141 गांवों में घर घर नल की टोंटी से पानी पहुंचाने की जलजीवन मिशन योजना पर काम शुरू हो चुका है। 200 करोड़ रुपए लागत की इस योजना की टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। इसके लिए फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है आप देख सकते हैं। उल्दन बांध का पानी 141 गांवों के घर घर पहुंचेगा जिससे हमारी माताओं बहिनों के लिए दूर से पानी लाने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बंडा नगर परिषद में अभी तक 24 करोड़ की लागत से 989 प्रधानमंत्री आवास बन कर तैयार हो चुके हैं। एक हजार और स्वीकृत कर रहे हैं। जितने भी पात्रों की सूची हो वह अविलंब नगर परिषद भेजें ताकि सभी के आवास तुरंत स्वीकृत किए जा सकें। मंत्री श्री सिंह ने मंच पर एसडीएम और तहसीलदार को बुला कर ऐसे आवासीय कब्जेधारियों की सूची बना कर पट्टे जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जिनके कब्जे 31 दिसम्बर 2020 से पूर्व के हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी आवेदकों को पट्टे मिलेंगे और उन्हीं पर पीएम आवास भी स्वीकृत होगा।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में इतने लंबे समय तक कांग्रेस का राज रहा कांग्रेस को कभी यह सुन नहीं आई कि गरीब का पक्का मकान हो सके। आज हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने गांवों और शहरों में ढाई और दो लाख रुपए खातों में डाल कर गरीब के मकान पक्के बनवाने का काम शुरू किया। मंत्री श्री सिंह ने गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख कर कहा कि ऐसी योजनाएं कांग्रेसियों के दिमाग में नहीं आतीं उनके दिमागों में चौबीसों घंटे सत्ता हथियाने की साजिशें बनती रहती हैं।


स्व हरनामसिंह राठौर का किया स्मरण

मंत्री श्री सिंह ने बंडा में स्व हरनाम सिंह जी के पहले चुनाव अभियान का स्मरण करते हुए कहा कि मैं स्वयं तब बंडा में डेढ़ महीने रहा और यहां के गांव गांव में काम किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासन में एक बार बंडा में चक्काजाम के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता को बचाते समय मुझे पुलिस की लाठियां झेलना पड़ीं। मंत्री श्री सिंह का सागर से बंडा जाते हुए साथ स्थानों पर स्वागत द्वारों और पंडाल लगा कर भव्य स्वागत किया गया। मंत्री श्री सिंह ने बरा चौराहे के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया, हितग्राहियों को अनुदान राशि वितरित की।

समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक हरबंस सिंह राठौर, नप अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले, जाहर सिंह, विजय जैन, हरिराम सिंह, शिवराजसिंह छापरी, जनपद अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, महेंद्र जैन भूसा, रंजोर सिंह बुंदेला, देवपाल सिंह ठाकुर, अजीत सिंह चील पहाड़ी, सुनील जैन,  भैया राम लोधी , राजकुमार जैन ब्रा, अर्जुन सिंह लंबरदार, राघवेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह गुमाना, लक्ष्मण सिंह लोधी, श्रीमती ऊषा ठाकुर, शीला ठाकुर, शाहगढ़ जनपद अध्यक्ष मनीष यादव, उमेश यादव, राजा भैया, नवीन भट्ट, अनुराग प्यासी, अजय जैन लंबरदार, युवा मोर्चा अध्यक्ष सतेंद्र यादव, सभी पार्षद गण रेखा शंकर पटेल, पीढ़ी राठौर, नारायण खान, श्रीमती अंजना रफीक सिद्दीकी, ऊषा बाई अहिरवार, श्रीमती नीतू मनोहर सिंह, कमला अंतू भैया, राजेश जैन महावीर, शालू अनिल यादव, महेंद्र सिंह लोधी, द्रौपदी प्रेमसिंह, अनिरुद्ध सिंह, किरण मोहन अहिरवार,सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

नवीन विधियां एवं चुनौतियां विषय पर पुलिस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

 नवीन विधियां एवं चुनौतियां विषय पर पुलिस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सागर। पुलिस कंट्रोल रूम सागर में " New Laws and Challenges" विषय पर सागर जोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री अनुराग (आईपीएस) उपस्थित रहे। एमएम


प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो Technical Sessions रहे जिनमें श्री शिवबालक साहू, द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वारा जांच में नैतिक जिम्मेदारी और दायित्व विषय पर, श्री आलोक मिश्रा प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम विषय पर, श्रीमती उमा भालेराव FSL वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा आपराधिक अनुसंधान में FSL की भूमिका विषय पर तथा श्री मनोज कुमार पटेल एडीपीओ द्वारा पॉक्सो एक्ट विषय पर व्याख्यान दिया गया। श्री अमित कुमार जैन एडीपीओ द्वारा उद्घाटन सत्र को संबोधित कर सभी अधिकारीगण का स्वागत कर स्वागत भाषण दिया गया व सफल मंच संचालन किया गया।


Share:

समय सीमा और गुणवत्ता से बनायें कॉलेज भवन- लखन सिंह


समय सीमा और गुणवत्ता से बनायें कॉलेज भवन- लखन सिंह



बांदरी। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बांदरी शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करके अधिकारियों व निर्माण एजेंसी से समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री प्रतिनिधि ने बाउंड्री वॉल के कार्य में त्रुटि को सुधारने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस सत्र से कालेज नये भवन में ही संचालित किया जाना है। इस अनिवार्यता को देखते हुए कार्य को गति से करें।
इसके पश्चात मंत्री प्रतिनिधि ने रजवांस में बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां श्री लखन सिंह ने निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को सीसी रोड, नाली निर्माण सहित सभी कार्यों को समयसीमा में गुणवत्ता के साथ निर्मित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विलंब और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान हरचंद पटेल, मोहन पटेल, नन्हीबाई अहिरवार नगर पालिका अध्यक्ष, इमरत पटेल, सोमत पटेल, काशीराम अहिरवार, सोमत पटेल, हरिशंकर कुशवाहा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे।

स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

रजवांस। खुरई विधानसभा के नगर परिषद बरोदिया कलां के नगर रजवांस में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने निर्माणधीन स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया नगर में चल रहे विभिन्न कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने का संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को आदेशित किया एवं श्री सिंह ने नगरवासियों की समस्याओं सुनकर तत्काल परिषद के  अधिकारियों को निराकरण के आदेश दिए। इसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता प्रदीप दुबे, पार्षद केशरी सिंह, दिलीप अहिरवार, दयाराम चौरसिया, विकास जैन, कैलाश सिंह, सुरेंद्र दुबे, संदीप बैध, किशोर सिंह बिसराहा, भूपेंद्र टपरा, माखन घोषी, रहीसराम बिसराहा एवं नगर परिषद अधिकारी एवं कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

भाजपा की सदस्यता ली


जरवांस। मत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों से प्रेरित होकर युवाओं ने मंत्री प्रतिनिघि लखन सिंह के समक्ष  भाजपा की सदस्यता ली। श्री सिंह ने सभी को भाजपा का दुपट्टा पहना कर का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पार्टी की जनकल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। सदस्यता लेने वालो में माखन अहिरवार, सुरेन्द्र अहिरवार, सुरेश अहिरवार, लक्ष्मी अहिरवार, राजकिशोर अहिरवार, प्रदीप अहिरवार,  विक्रम अहिरवार, मनोज अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, जगदीश अहिरवार, अरविंद अहिरवार, अमित अहिरवार, कपिल अहिरवार, जयराम अहिरवार, चरण अहिरवार, करन अहिरवार, हेमंत अहिरवार, रवि अहिरवार, बीरबल अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, लक्ष्मीनारायण अहिरवार, मुकेश अहिरवार, रूपेश अहिरवार, नीलेश अहिरवार, सतीष अहिरवार, मनीष अहिरवार, मेहरवार अहिरवार, गोपी अहिरवार, नीरज अहिरवार, धीरेन्द्र अहिरवार, सूरज अहिरवार, आलम अहिरवार, गोविन्द अहिरवार, अजम अहिरवार, आशीष अहिरवार, आशीष अहिरवार, भारत अहिरवार, भैयाराम अहिरवार, रजनीश अहिरवार, छोटू अहिरवार, दीपेश अहिरवार, सोनू अहिरवार, बादल अहिरवार, सच्चू अहिरवार, संदीप अहिरवार, संतोष अहिरवार, जशवंत अहिरवार, प्रीतम अहिरवार, शंकर अहिरवार, आकाश अहिरवार, मोती अहिरवार, परषोत्तम अहिरवार, विवेक अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, फहीम अंसारी, नहीम अंसारी, कुल्लू खान, सलमान खान, केप खान, अदनान खान, जागेश्वर पटेल, जगदीश पटेल, अंकित पटेल, अनिल पटेल, रोशन पटेल, गोलू पटेल, राजेश पटेल, रोहित पटेल, रामकिशन पटेल, गौरव पटेल, राहुल पटेल, सोनू पटेल, भूपेन्द्र पटेल, सचिन पटेल, सचिन पटेल, गोवन्द पटेल, राजाराम पटेल, सुरेश पटेल, मनोज पटेल, कुल्लू पटेल, अजय पटेल, जगतसींग पटेल, दयाराम पटेल, मनोहर पटेल, रामसेवक पटेल, नीलेश पटेल, हरिओम पटेल, आकाश पटेल, पवन पटेल, पवन पटेल, रोहित पटेल, भारत अहिरवार, सीमाराम अहिरवार, राजा अहिरवार, रीना रजक, क्रीर्ति कुशवाहा, रागिनी कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, स्वाति कुशवाहा, खुशी कुशवाहा, रक्षा कुशवाहा, प्रियंका कुशवाहा शामिल हैं।



Share:

Archive