Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समय सीमा और गुणवत्ता से बनायें कॉलेज भवन- लखन सिंह


समय सीमा और गुणवत्ता से बनायें कॉलेज भवन- लखन सिंह



बांदरी। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बांदरी शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करके अधिकारियों व निर्माण एजेंसी से समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री प्रतिनिधि ने बाउंड्री वॉल के कार्य में त्रुटि को सुधारने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस सत्र से कालेज नये भवन में ही संचालित किया जाना है। इस अनिवार्यता को देखते हुए कार्य को गति से करें।
इसके पश्चात मंत्री प्रतिनिधि ने रजवांस में बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां श्री लखन सिंह ने निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को सीसी रोड, नाली निर्माण सहित सभी कार्यों को समयसीमा में गुणवत्ता के साथ निर्मित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विलंब और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान हरचंद पटेल, मोहन पटेल, नन्हीबाई अहिरवार नगर पालिका अध्यक्ष, इमरत पटेल, सोमत पटेल, काशीराम अहिरवार, सोमत पटेल, हरिशंकर कुशवाहा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे।

स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

रजवांस। खुरई विधानसभा के नगर परिषद बरोदिया कलां के नगर रजवांस में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने निर्माणधीन स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया नगर में चल रहे विभिन्न कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने का संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को आदेशित किया एवं श्री सिंह ने नगरवासियों की समस्याओं सुनकर तत्काल परिषद के  अधिकारियों को निराकरण के आदेश दिए। इसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता प्रदीप दुबे, पार्षद केशरी सिंह, दिलीप अहिरवार, दयाराम चौरसिया, विकास जैन, कैलाश सिंह, सुरेंद्र दुबे, संदीप बैध, किशोर सिंह बिसराहा, भूपेंद्र टपरा, माखन घोषी, रहीसराम बिसराहा एवं नगर परिषद अधिकारी एवं कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

भाजपा की सदस्यता ली


जरवांस। मत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों से प्रेरित होकर युवाओं ने मंत्री प्रतिनिघि लखन सिंह के समक्ष  भाजपा की सदस्यता ली। श्री सिंह ने सभी को भाजपा का दुपट्टा पहना कर का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पार्टी की जनकल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। सदस्यता लेने वालो में माखन अहिरवार, सुरेन्द्र अहिरवार, सुरेश अहिरवार, लक्ष्मी अहिरवार, राजकिशोर अहिरवार, प्रदीप अहिरवार,  विक्रम अहिरवार, मनोज अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, जगदीश अहिरवार, अरविंद अहिरवार, अमित अहिरवार, कपिल अहिरवार, जयराम अहिरवार, चरण अहिरवार, करन अहिरवार, हेमंत अहिरवार, रवि अहिरवार, बीरबल अहिरवार, अर्जुन अहिरवार, लक्ष्मीनारायण अहिरवार, मुकेश अहिरवार, रूपेश अहिरवार, नीलेश अहिरवार, सतीष अहिरवार, मनीष अहिरवार, मेहरवार अहिरवार, गोपी अहिरवार, नीरज अहिरवार, धीरेन्द्र अहिरवार, सूरज अहिरवार, आलम अहिरवार, गोविन्द अहिरवार, अजम अहिरवार, आशीष अहिरवार, आशीष अहिरवार, भारत अहिरवार, भैयाराम अहिरवार, रजनीश अहिरवार, छोटू अहिरवार, दीपेश अहिरवार, सोनू अहिरवार, बादल अहिरवार, सच्चू अहिरवार, संदीप अहिरवार, संतोष अहिरवार, जशवंत अहिरवार, प्रीतम अहिरवार, शंकर अहिरवार, आकाश अहिरवार, मोती अहिरवार, परषोत्तम अहिरवार, विवेक अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, फहीम अंसारी, नहीम अंसारी, कुल्लू खान, सलमान खान, केप खान, अदनान खान, जागेश्वर पटेल, जगदीश पटेल, अंकित पटेल, अनिल पटेल, रोशन पटेल, गोलू पटेल, राजेश पटेल, रोहित पटेल, रामकिशन पटेल, गौरव पटेल, राहुल पटेल, सोनू पटेल, भूपेन्द्र पटेल, सचिन पटेल, सचिन पटेल, गोवन्द पटेल, राजाराम पटेल, सुरेश पटेल, मनोज पटेल, कुल्लू पटेल, अजय पटेल, जगतसींग पटेल, दयाराम पटेल, मनोहर पटेल, रामसेवक पटेल, नीलेश पटेल, हरिओम पटेल, आकाश पटेल, पवन पटेल, पवन पटेल, रोहित पटेल, भारत अहिरवार, सीमाराम अहिरवार, राजा अहिरवार, रीना रजक, क्रीर्ति कुशवाहा, रागिनी कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, स्वाति कुशवाहा, खुशी कुशवाहा, रक्षा कुशवाहा, प्रियंका कुशवाहा शामिल हैं।



Share:

घटिया सड़क बनाने की खबर पर पत्रकार को धमकाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

घटिया सड़क बनाने की खबर पर पत्रकार को  धमकाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज


सागर। सागर जिले के देवरी के बिजौरा में बन रही सडक में हुए घटिया निर्माण का वीडियो कुछ दिन पहले एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया था। जो बेहद वायरल हुआ। जिसे क्षेत्रीय विधायक  हर्ष यादव ने भी संज्ञान लिया। वही स्थानीय पत्रकार राकेश यादव ने समाचार प्रकाशन किया।
वीडियो वायरल होने से बौखलाए सडक ठेकेदार अजय जैन पारस और एसडीओ ने युवक व स्थानीय पत्रकार राकेश यादव को धमकी दे डाली और झूठे केश में फसाने के साथ गाली गलौच कर दी। 
युवक व स्थानीय पत्रकार राकेश यादव ने इसकी शिकायत पुलिस की जिस पर ठेकेदार अजय जैन पारस के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है।
 दरअसल मामला बिजौरा में बनने वाली सडक का है जिसे वही के रहने वाले युवक विक्रम सूर्यवंशी ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया। वीडियो में युवक सडक को हाथो से उधेड़ता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ठेकेदार अजय जैन पारस द्वारा रातोरात सडक को फिर से बनाया गया और वीडियो वायरल करने वालो को फोन पर धमकी देने का भी काम किया।
इस मामले में पूर्व मंत्री हर्ष यादव का कहना है कि बिजोरा सड़क के घटिया निर्माण की जानकारी क्षेत्र के लोगो से मिली। इसके वीडियो भी सामने आए है। यह गलत है। निर्माण एजेंसी  पर कार्यवाही होना चाहिए। इसके लिए में चर्चा करूंगा। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सरस्वती वाचनालय ने गौर पीठ को दान दिये दो लाख 51 हजार रुपये का चैक, कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को सौंपा

सरस्वती वाचनालय ने गौर पीठ को दान दिये दो लाख 51 हजार रुपये का चैक, कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को सौंपा

सागर। श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट सागर द्वारा डाॅ गौर पीठ डाॅ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के लिए दो  लाख इंक्यावन हजार रूपया का चेक समर्पित किया। ट्रस्ट अध्यक्ष अधिवक्ता के के सिलाकारी, सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी, प्रो सुरेश आचार्य, डाॅ लक्ष्मी पाण्डेय ने विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को चेक सौंपा, इस अवसर पर गौर पीठ के समन्वयक प्रो दिवाकर राजपूत उपस्थित थे,। विगत दिनों गौर जयंती समारोह तीनबत्ती पर श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट द्वारा गौर पीठ के लिए  दो  लाख इंक्यावन हजार रूपया राशि समर्पित करने की घोषणा की थी




Share:

पैसे से मन और स्वादिष्ट भोजन से आत्मा तृप्ति होती है : आशुतोष राणा

 पैसे से मन और स्वादिष्ट  भोजन से आत्मा तृप्ति होती है : आशुतोष राणा
       
 

सागर।  फिल्म अभिनेता अष्टोष राणा सागर प्रवास के दौरान  मकरोनिया मे नवनिर्मित रेस्टो पर पहुंचे। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया।  दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र शुक्ला के पुत्र अंजुल शुक्ला ,अक्षय शुक्ला ने विशेष साज-सज्जा के साथ रेस्टोरेंट को  तैयार किया है।  श्री अशुतोष राना ने विभिन्न व्यंजन का लुफ्त लिया। इस लोक पर  आशुतोष राणा ने भोजन के जायका लेते हुए कहा  कि पैसे से मन और भोजन से आत्मा तृप्ति होती है और जब आत्मा की तृप्ति हो जाती है तो फिर किसी चीज की आवश्यकता नही होती ।श्री राणा ने रेस्टोरेंट के व्यंजन की बहुत प्रशंसा की।  

इस अवसर पर दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र सुहाने सुखदेव मिश्रा शैलेन्द्र सिंह अखिलेश गौर अभिषेक गौर रीतेश तिवारी नितिन राठौर हेमंत रैकवार अजय तिवारी विवेक सक्सेना राजा रिछारिया अंकित तिवारी प्रमोद उपाध्याय लोकेश तिवारी   रिंकू सुर्यश संतोष श्रीवास्तव मुकेश वैश्य बृजेंद्र रजक अतुल तिवारी शशांक शर्मा अंकित जैन अर्पित समैया अनुरुद्ध गौर मोहित ठाकुर उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सीएम शिवराज सिंह ने शिकायतों पर निवाड़ी कलेक्टर को हटाया, ओरछा तहसीलदार को भी हटाने की घोषणा

सीएम शिवराज सिंह ने शिकायतों पर निवाड़ी कलेक्टर को हटाया, ओरछा तहसीलदार को भी हटाने की घोषणा


सागर, 28 दिसम्बर 2022। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर संभाग के निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में आयोजित समारोह में जनता की शिकायतों पर निवाड़ी जिला कलेक्टर श्री तरुण भटनागर को हटाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जनता से शिकायत मिलने पर ओरछा के तहसीलदार श्री संदीप शर्मा को भी हटाने की मंच से घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा और गड़बड़ी करने वालो को बक्शा नहीं जायेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की बेहतर सेवा और विकास करना ही हमारा धर्म है।  उन्होंने कहा कि खंगार समाज को  आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर  शेष नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामुदायिक भवन का निर्माण कराये जाने की घोषणा भी की  तथा कहा कि इस स्थल का समग्र विकास कराया जाएगा।इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगीस मुख्यमंत्री ने खंगार जयंती पर समाज के अधिकारियों - कर्मचारियों के लिए ऐच्छिक अवकाश की घोषणा भी की।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा यह वीरों की भूमि है, जिसे मैं बार-बार प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा गढ़कुंडार महोत्सव लगातार चलेगा। खंगार समाज ने आज  जो पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया है तो मैं  भी समाज के मान और सम्मान का पूरा ध्यान रखूंगा। समाज ने जो मांगे  की है, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा समाज के लोगों ने जो मुझे मुकुट पहनाया है,उसके लिए मैं उनका सम्मान करता हूं तथा यह मुकुट समाज को भेंट करता हूं। बेटियों की शादी पर पैर के बिछोड़ी बनवाकर भेंट की जाए।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्थानीय विधायक श्री अनिल जैन ने जो मांगे रखी है, उनपर जल्दी ही निवाड़ी जिले में कार्यक्रम कर विस्तार से बात की जाएगी। निवाड़ी जिला बनाया गया है, जो मुझे प्राणों से ज्यादा प्यारा है। इसका बेहतर विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खंगार समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कन्या पूजन से हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा खेत सिंह की स्मृति में यह महोत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाएगा।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री और  लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा  कि गढ़कुंडार क्षेत्र में प्राथमिकता से मांगो को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा राजा खेत सिंह वीर पुरुष है, उनका गौरव पूरे देश में हैं। उनके वंशज देशभक्ति भाव से अपना काम करते रहें। श्री भार्गव ने कहा कि खंगार समाज आगे बढ़े, सरकार  आपके साथ है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यह सम्मेलन और बेहतर और शानदार रहेगा।


कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल जैन ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री  का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन 2006 से मनाया जा रहा है। श्री जैन ने महोत्सव स्थल पर सामुदायिक भवन बनाए जाने सहित अन्य मांगों को विस्तार से रखा तथा उन्हें  प्राथमिकता से पूरा कराये जाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, निवाड़ी विधायक अनिल जैन, पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय, खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश खंगार, श्री अखिलेश अयाची, श्री कप्तान सिंह, पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह,सागर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी सागर श्री अनुराग, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, देश भर से  आए समाज के सदस्य,  अधिकारी  और  नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जग्गू यादव हत्याकांड : कांग्रेस की जांच कमेटी ने लगाए बीजेपी विधायक और नेताओं पर अपराधियों के संरक्षण के आरोप

जग्गू यादव हत्याकांड : कांग्रेस की जांच कमेटी ने लगाए बीजेपी विधायक और नेताओं पर अपराधियों के  संरक्षण के आरोप 



सागर। विगत दिवस भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा कोरेगांव मकरोनिया निवासी स्व.  जगदीश उर्फ जग्गू यादव की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या के मामलें में म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, म.प्र.कांग्रेस अत्याचार निवारण समिति के सदस्य पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर,पूर्व विधायक श्री सुनील जैन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश यादव, कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित एवं जांच कमेटी के सदस्य जिला कांग्रेस के महामंत्री श्री राम कुमार पचौरी, ननि. नेता प्रतिपक्ष श्री बाबू सिंह यादव की संयुक्त पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और भाजपा नेताओं पर आरोपियों के  सरक्षण के आरोप लगे। 

 जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी एवं कांग्रेस नेताओं व जांच कमेटी के सदस्यों ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जांच कमेटी ने कोरेगांव स्थित स्व.जगदीश यादव के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटनास्थल का जायजा लिया देखने में सुनने में आया है कि नव युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने  वाले गुप्ता परिवार के अपराधों की शुरुआत तत्कालीन महापौर और वर्तमान विधायक श्री प्रदीप लारिया के कार्यकाल में चोरी की गई नगर निगम की पाइप लाइन के मामलें में आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता के होने से हुई और दर्जनों अपराध लगातार चले आए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नरयावली विधायक लारिया एवं भाजपा के नेताओं ने मिश्री चंद गुप्ता को पदाधिकारी बनाकर संरक्षण प्रदान किया है । जिस प्रकार पुलिस व जिला प्रशासन उन पर हाथ डालने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर प्रदेश से अपराधियों का खत्मा करने का ढिंढोरा पीटते हैं वहीं दूसरी ओर स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव की हत्या के कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिन्हें पकड़ने के लिये शासन / प्रशासन आज तक कोई इनाम घोषित नहीं किया गया हैं। 

सरकारी जमीन पर आरोपियों का कब्जा

कांग्रेस नेताओं ने  पत्रकार वार्ता में आगे कहा कि गुप्ता परिवार कि अवैध कालोनियां, संपत्ति व नाले पर बने आटा मिल, मकान के साथ ही सिरोंजा सांची दुग्ध संघ के बाजू में धर्मेंद्र गुप्ता और साथियों के द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर किया गया निर्माण इत्यादि पर प्रशासन ने अभी तक न ही उक्त भूमि को अपने कब्जे में लिया और न ही उन्हें तोड़ा है । जबकि अनेकों उदाहरण हैं कि जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मकान, दुकान व  संपत्तियों को चिन्हित कर तोड़े गए हैं जो कि पक्षपात कार्यवाही का उदाहरण हैं। शासन / प्रशासन की अमानवीयता इस प्रकार है कि मृतक स्व.जग्गू, जगदीश यादव के परिजनों को शासन / प्रशासन द्वारा अभी तक सहायता राशि देने की बजाय सिर्फ जूठा आश्वासन मिला है। उक्त घटनाक्रम पुलिस चौकी के सामने घटित हुआ। पुलिस व राजस्व विभाग, नगर पालिका प्रशासन की साठ गांठ के चलते अवैधानिक संपत्ति अर्जित की गई है इसके लिए दोषी नगर पालिका प्रशासन राजस्व, पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से शिकायत कि जाएगी पीड़ित को न्याय की मांग करने वालों पर झूठे प्रकरण का खत्मा लगे। राजस्व, पुलिस, आर.टी.ओ.आदि विभागो पर आवश्यक कार्यवाही के लिए भी उच्चाधिकारियों से कांग्रेस पार्टी शिकायत करेगी। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी व प्रदेश व राष्ट्रीय नेताओं को भी बुलाकर आंदोलित होकर न्याय दिलाने का काम करेगी। जांच कमेटी सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ  एवं म.प्र.कांग्रेस अत्याचार निवारण समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह  को सौंपेगी। पत्रकार वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,एड. जगदेव सिंह,महेश जाटव,सुदीप पटैरिया, सन्दीप चौधरी, बलराम साहू,दीपक कुर्मी, लल्ला यादव आदि कांग्रेस जन मौजूद थे

Share:

कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारम्भ 29 दिसंबर से


कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारम्भ 29 दिसंबर से 


 सागर । श्रीराम मंदिर प्रांगण, पुलिस लाइन, सागर  में कल से वृन्दावन धाम के मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज के कृपापात्र शिस्य, कथा व्यास श्री रसराज दास महाराजी जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जो कल दिनांक 29 दिसम्बर सुबह 11 बजे कलश यात्रा से प्रारम्भ होके दिनांक 4 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5-30 बजे तक कथा होगी l
कथा यजमान श्रीमती सत्यवती संगमलाल पाण्डे  ने सभी नगर वासियो को कलश यात्रा और कथा में अधिक से अधिक संख्या में सादर आमंत्रित किया है l पत्रकार देवदत्त दुबे और दिनेश दुबे ने सभी से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है। 


--
Govind Sirvya

Share:

गांधी चौपाल में हुई मकरोनिया हत्याकांड को लेकर रणनीति तैयार



गांधी चौपाल में हुई मकरोनिया हत्याकांड को लेकर रणनीति तैयार


सागर।  पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ  के आह्वान पर और गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश में गांधी चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में शहर समन्वयक अमित दुबे रामजी के नेतृत्व में अंबेडकर मूर्ति के समीप भगवानगंज वार्ड में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी जी के भजनों को गाया गया और उनके विचारों को एवं उनके दिखाये मार्ग पर अग्रसर होने की परिचर्चा हुई।
तालीबानी तरीके कुछ दिनों पूर्व मकरोनिया में हुये हत्याकांड को लेकर समस्त कांग्रेसियों ने रणनीति तैयार की जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
चौपाल को पूर्व विधायक प्रभू सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार जिले और प्रदेश में दमन नीति चल रही है उसके लिये गांधी के दिखाये रास्ते पर चलकर ही विजय प्राप्त की जा सकती है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जग्गू यादव हत्याकांड में जब तक न्याय नहीं होता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।


पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि खुरई,सुरखी,रहली में जिस प्रकार कांग्रेसियों को मंत्रियों के इशारे पर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है यह सब जनता देख रही है और आने वाले समय में जनता ही इन्हें जबाव देगी।
श्रीमति रेखा चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा आरक्षण पर अंगुली उठा रही है,
और आरक्षण खत्म करने के लिये काम कर रही है। चौपाल को पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचौरी, रमाकांत यादव,राहुल चौबे, जितेन्द्र चौधरी, डा.संदीप सबलोक आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार पचौरी ने की।चौपाल का संचालन पूर्व पार्षद महेश जाटव और आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना।
चौपाल में जितेन्द्र सिंह चावला,पप्पू गुप्ता,राकेश राय, जितेन्द्र रोहण,बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय,राजा सेन,असरफ खान,सागर साहू,लल्ला यादव,आनंद हैरान,कल्लू पटैल,नितिन पचौरी, लंइम्तियाज हुसैन,गोपाल खटीक,दीनदयाल तिवारी,आनंद तोमर,शैलेंद्र तोमर,हीरालाल चौधरी,पार्षद सुलेखा राय,मीरा यादव,संध्या जैन,साजिद राईन,राजकुमार कोरी,दिनेश पटैरिया,नरेश सनकत,शिवा राजपूत,हरिश्चंद्र सोनवार,भैय्यन पटैल, अभिषेक तिवारी,अभिषेक पाठक,वीरू चौधरी,सोनू वाल्मीकि,महेन्द्र दुबे,जयदीप यादव,अंकुर यादव,संदीप चौधरी,नैतिक चौधरी आदि उपस्थित रहे


Share:

Archive